बंद एप्पल वॉच (Dead Apple Watch) को कैसे ढूंढें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप से आपकी एप्पल वॉच खो गई है? अगर आपके पास एप्पल का Find My एप सक्षम किया हुआ है और वॉच चालू है, तो आप अपनी एप्पल वॉच को मैप पर लोकेट करके आसानी से ढूंढ सकते हैं। लेकिन अगर आपकी वॉच बंद हो गई है या उसकी बैटरी खत्म हो गई है, तो उसे ढूँढने के आपके विकल्प काफी सीमित हो जाते हैं—एप्पल वॉच को अपनी लोकेशन भेजने के लिए Wi-Fi या मोबाइल इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, ऐसे कुछ सुरक्षा उपाय (safety measures) हैं जिन्हें आप आपकी घड़ी के आपको वापिस मिलने की संभावना को बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको अपनी बंद हुई एप्पल वॉच के लिए Find My के जरिए Lost Mode को चालू करना सिखाएगी।

जानने योग्य आवश्यक बातें

  • यदि वॉच चालू है और Find My फीचर सक्षम है, तो आप केवल आपकी Apple वॉच की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
  • Find My ऐप का उपयोग करके आप अपने Apple वॉच पर Lost Mode को सक्रिय करके एक मृत बैटरी वाली घड़ी का उपयोग करना बंद कर सकते हैं।
  • यदि कोई आपकी Apple वॉच को चालू करता है, तो Lost Mode फीचर आपकी संपर्क की जानकारी को दिखाएगा ताकि वो आपकी घड़ी को आपके पास वापस पहुंचा सके।
विधि 1
विधि 1 का 2:

क्या आप मृत बैटरी वाली Apple वॉच को ढूंढ सकते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपकी Apple...
    यदि आपकी Apple वॉच की बैटरी खत्म हो गई है, तो इसे ढूंढना मुश्किल हो सकता है: Find My ऐप के काम करने के लिए आपकी ऐप्पल वॉच चालू होनी चाहिए और आपके फोन, सेलुलर डेटा या वाई-फाई से जुड़ी होनी चाहिए। नहीं तो, आपकी Apple वॉच अपनी लोकेशन की जानकारी को नहीं पहुंचा पाएगी।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि संभावना है...
    यदि संभावना है कि आपकी Apple वॉच की बैटरी समाप्त नहीं हुई है, तो Find My ऐप मैप पर इसे लोकेट करने में मदद करेगा: https://www.icloud.com/find पर जाएँ या Find My एप यूज करें या अपने iPhone या iPad पर Find My ऐप का उपयोग करके अपने Apple ID से जुड़े डिवाइस का स्थान ढूँढ सकते हैं।[२]
    • Find My ऐप में साइन इन करने के बाद, Devices या All Devices चुनें, फिर यदि मैप पर आपकी Apple वॉच दिखाई दे, तो उसे टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपकी एप्पल...
    अगर आपकी एप्पल वॉच की बैटरी खत्म हो गई है या ऑफलाइन है, तो Find My एप घड़ी के बंद होने से पहले की उसकी आखिरी लोकेशन को रिपोर्ट करेगा: हालांकि, वॉच की लोकेशन बहुत कम समय के लिए ही दिखाई देगी। अगर आप समय की इस छोटी सीमा से चूक जाते हैं, तो आपको मैप पर एप्पल वॉच की नहीं, केवल उस डिवाइस की लोकेशन ही दिखाई देगी, जिसके साथ आपकी एप्पल वॉच पेयर थी।[३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

Lost मोड यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी डिवाइस पर Find My एप ओपन करें:
    अगर आपकी एप्पल वॉच पर Find My एनेबल किया है, तो आप अपनी खोई हुई वॉच को Lost Mode में डाल सकते हैं, जो तुरंत इसे लॉक कर देता है। ऐसा आपके iPhone या iPad पर Find My एप के जरिए या फिर आपके कंप्यूटर पर https://www.icloud.com पर जाकर किया जा सकता है।
    • जब आपकी Apple वॉच Lost Mode में होती है, आपका डेटा सुरक्षित हो जाता है। अगर फिर किसी को आपकी एप्पल वॉच मिलती है वो उसे चार्ज करता है, तो वो आपके पासकोड के बिना आपकी वॉच को किसी और फोन के साथ में पेयर नहीं कर सकता है।
    • वो व्यक्ति, जो आपकी एप्पल वॉच को चार्ज पर लगाता है, उसे स्क्रीन पर फोन नंबर दिखाई देगा। फिर वॉच को पाने वाला व्यक्ति आप से संपर्क करके आपकी एप्पल वॉच को सुरक्षित रूप से आपके पास लौटाने का इंतजाम कर सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपकी एप्पल वॉच...
    आपकी एप्पल वॉच के साथ में जुड़ी एप्पल आईडी के साथ लॉगिन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीन पर सबसे नीचे Devices पर क्लिक करें:
    ये आपको आपके iCloud के साथ में जुड़ी हुई सभी डिवाइस की एक लिस्ट को दिखाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी एप्पल वॉच को क्लिक करें:
    इस पर आपके द्वारा इसे दिया गया नाम होगा।
    • अगर आपकी वॉच पर एक एक्टिव सेलुलर या Wi-Fi कनैक्शन उपलब्ध है, तो इसकी लोकेशन मैप पर दिखाई देगी। नहीं तो, ये खाली रहेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 और ज्यादा जानकारी देखने के लिए ऊपर स्वाइप करें:
    ये आपके एप्पल वॉच के विकल्पों को सामने ले आएगा।
    • आपको Directions और Notifications, और Mark As Lost मैनेज करने का ऑप्शन दिखेगा।
    • यदि आपको लगता है कि ये एक्टिव है और आपके पास में ही कहीं है, तो यही वो जगह है, जहां से आप अपनी एप्पल वॉच को पिंग कर सकते हैं।
  6. Step 6 "Mark as Lost" के नीचे Activate क्लिक करें:
    ये आपकी एप्पल वॉच को लॉक कर देगा और उसे Lost Mode में डाल देगा।
    • Lost Mode डिटेल्स के साथ में एक पेज सामने आएगा।
    • अगर वॉच मैसेज पा सकती है, तो आप वॉच को पाने वाले व्यक्ति के लिए वॉच फेस पर दिखाई देने के लिए एक मैसेज छोड़ सकते हैं।
    • वॉच पाने वाले को एप्पल वॉच को चार्ज करना और चालू करना होगा, ताकि उसे डिस्प्ले होता मैसेज दिख जाए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नीचे तक स्क्रॉल करें और Continue क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपना फोन नंबर एंटर करें:
    तो इस तरह से अगर किसी व्यक्ति को आपकी एप्पल वॉच मिल जाए, तो आप से संपर्क किया जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Next
    क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक मैसेज एंटर करें:
    ये वो मैसेज है, जो आपकी एप्पल वॉच के किसी को मिलने पर आपकी वॉच पर दिखाई देगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Lost Mode एक्टिवेट करें:
    आप से आपकी डिटेल्स वेरिफ़ाई करने के लिए बोला जाएगा।
    • सुनिश्चित करें कि Notify When Found को एक्टिवेट करते हैं, क्योंकि ये आपकी वॉच के दोबारा चालू होने पर एक नोटिफिकेशन भेजता है।
    • आपकी डिटेल्स के कन्फ़र्म होने पर Activate दबाएँ।
    • आपकी वॉच अब लॉक हो गई होगी। जब ये वापिस पॉवर ऑन होगी, तो ये वॉच पाने वाले को आपका कस्टम मैसेज और फोन नंबर डिस्प्ले करेगी।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gonzalo Martinez
सहयोगी लेखक द्वारा:
एप्पल रिपेयर स्पेशलिस्ट और प्रेसिडेंट, CleverTech
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gonzalo Martinez. गोंजालो मार्टिनेज, CleverTech के अध्यक्ष हैं, जो एक टेक रिपेयर बिज़नेस है जिसकी स्थापना उन्होंने 5 साल पहले की थी। CleverTech LLC iPhones, iPads, Macbooks और iMacs जैसे Apple ब्रांडेड उपकरणों की मरम्मत करने में माहिर है। पर्यावरणीय जिम्मेदारी में एक लीडर, वे भविष्य में मरम्मत में पुन: उपयोग करने के लिए मदरबोर्ड पर सूक्ष्म घटकों को प्रदर्शित करते हैं, एल्युमिनाइज़, रीसायकल और सभी तरीके से पुनरावृत्ति करते हैं। औसत मरम्मत की दुकान पर औसतन वे 2lbs - 3lbs इलेक्ट्रॉनिक कचरे को बचाते हैं। यह आर्टिकल २,८१९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?