कैसे पता करें कि क्या कोई लड़की किसी रिलेशनशिप में है (Do You Know if a Girl Is in a Relationship)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो आगे कदम बढ़ाने से पहले आप उसके रिलेशनशिप स्टेटस को जरूर जानना चाहेंगे। लगभग हर कोई इस बात को जानता है कि किसी के ऊपर क्रश होना और बाद में पता चलना कि वो तो पहले से ही एक रिश्ते में है, कैसा महसूस होता है। इसलिए किसी लड़की के प्यार में पड़ने से पहले ये पता लगाना सबसे अच्छा होता है कि कहीं वो किसी और को डेट तो नहीं कर रही है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कई सारे तरीके मौजूद हैं, जिनसे आप इस बात का पता लगा सकते हैं। सीधे उससे पूछने से लेकर बिना उसे पता लगने तक, कुछ टिप्स पाने के लिए पढ़ते जाएँ। (9 Easy Ways to Tell if She’s Single)

विधि 1
विधि 1 का 9:

उसकी लाइफ के बारे में सवाल पूछें (Ask questions about her life)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर उसका पार्टनर...
    अगर उसका पार्टनर है, तो बहुत जल्दी ही बातचीत में उसका नाम सामने आ जाएगा: उससे सवाल पूछें कि उसे क्या करना पसंद है और वह अपने खाली समय में क्या करती है। यदि वह अपने साथी के बारे में कुछ नहीं कहती है, तो उस तरफ तक बात घुमाने वाले सवाल पूछें। उसके छुट्टियों के प्लान के बारे में पूछें या फिर क्या वो रूममेट के साथ रहती है, पूछें।[1]
    • कोई भी व्यक्ति, जो एक खुशहाल प्रतिबद्ध रिश्ते (committed relationship) में है, वो इन सवालों के जवाब देने पर अपने साथी का नाम जरूर शामिल करेगा, खासकर अगर वो उनके साथ में रहता है या फिर अपने साथी के साथ छुट्टी पर जाने की प्लानिंग कर रहा है।
    • अगर वह कहती है कि वह अपने दोस्तों के साथ समय बिताती है या फिर हॉलिडेज में वो अकेले अपने परिवार से मिलने जाती है, तो काफी पॉसिबल है की वो सिंगल है।
विधि 2
विधि 2 का 9:

उससे उसके भविष्य के बारे में बात करें (Talk to her about the future)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह एक अप्रत्यक्ष...
    यह एक अप्रत्यक्ष बात छेड़ने की तरह लग सकता है, लेकिन यह आपको जल्दी पता लगाने में मदद कर सकता है: उससे भविष्य के लिए उसके लक्ष्यों के बारे में पूछें, जैसे कि क्या वह उसी शहर में रहना चाहती है जहाँ आप रहते हैं या किसी दिन कहीं और जाने की योजना है। यदि वह पहले से ही किसी रिश्ते में है, तो वह अपनी योजनाओं के बारे में बात करते समय शायद अपने साथी के बारे में कुछ कहेगी।[2]
    • उससे कुछ इस तरह पूछें "अगले पाँच साल में आप अपने आप को कहाँ रहते हुए देखती हैं?" या 'क्या आपको लगता है कि भविष्य में आप कभी यात्रा करना चाहेंगे?'
    • यदि वह भविष्य के बारे में बात करते समय अपने साथी के बारे में कुछ नहीं कहती है, तो यह इस बात का संकेत है कि वह अभी किसी रिश्ते में नहीं है। हालाँकि, यह भी संभव है कि वो और उसका साथी स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 9:

ध्यान दें, जब वो अपने शेड्यूल के बारे में बताए (Pay attention when she mentions her schedule)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान दें अगर...
    ध्यान दें अगर वो कहे कि वीकेंड के लिए उसका कोई प्लान नहीं है: यदि वो हमेशा अपने फ्री शेड्यूल के बारे में बात करती है, तो ये एक संकेत है कि वो किसी रिश्ते में नहीं है (और हो सकता है कि वो आपके साथ समय बिताना चाहती है)। आपको किसी ऐसी चीज के होने की कल्पना नहीं करना है, जो असल में है ही नहीं, लेकिन अगर वो कभी डेटिंग के बारे में कोई बात नहीं करती है और उसके पास काफी फ्री टाइम रहता है, तो ये इस बात का एक अच्छा संकेत है कि वो किसी रिलेशनशिप में नहीं है।[3]
    • अगर वो हमेशा किसी दूसरे व्यक्ति के साथ समय बिताया करती है और अक्सर उनके बारे में बात करती है, तो शायद वो एक रिश्ते में हो सकती है।
विधि 4
विधि 4 का 9:

उसके सोशल मीडिया अकाउंट को देखें (Take a look at her social media presence)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इन्स्टाग्राम आपको आपकी...
    इन्स्टाग्राम आपको आपकी ज़रूरत के सभी सुराग दे सकता है: उसके सोशल मीडिया पेज को चेक करें, जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शायद आपको उसके पार्टनर की पिक्चर मिल जाए। अगर एक ही व्यक्ति के साथ उसकी कई तस्वीरें हैं (हार्ट इमोटिकॉन्स और "My forever love" जैसा एक कैप्शन लिखा हुआ) के साथ, यह संभव है कि उसका साथी हो।[4]
    • इसे अब उस तरह इस्तेमाल नहीं किया जाता, जैसे पहले किया जाता था, लेकिन फेसबुक पर किसी का रिलेशनशिप स्टेटस भी एक अच्छा इंडिकेटर है। चेक करके देखें कि क्या वो रिलेशनशिप में, इंगेज है या फिर मैरिड है।
    • एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें या फिर यदि आप पहले से उसे नहीं जानते हैं, तो सोशल मीडिया पर उस लड़की को फॉलो करें। फिर चाहे वो एक रिश्ते में भी हो, लेकिन फ्रेंड्स बनकर रहने में कोई घाटा भी नहीं है!
विधि 5
विधि 5 का 9:

उसकी बॉडी लेंग्वेज पढ़ें (Read her body language)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओपन, कम्फ़र्टेबल बॉडी...
    ओपन, कम्फ़र्टेबल बॉडी लेंग्वेज भी उसके सिंगल होने का एक संकेत हो सकती है: अगर वो आप से बात करते समय दूरी रखती है या फिर फिजिकल टच (जैसे कि गले लगाकर या हाथ मिलाकर मिलने की बजाय वो केवल हाथ हिलाकर ग्रीटिंग देती है) को लेकर थोड़ा ज्यादा सचेत रहती है, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो शायद किसी को डेट कर रही है। इसका मतलब ये भी निकल सकता है कि वो केवल शर्मीली है या उसे कोई इन्टरेस्ट नहीं है।[5]
    • यदि वो आपकी ओर झुकती है, आप से सीधे आइ कांटैक्ट बनाती है या फिर एक-दूसरे से बात करते समय आपको टच करती है, तो ये इस बात का एक संकेत हो सकता है कि शायद अभी वो किसी रिश्ते में नहीं है (और संभावित रूप से आप में इन्टरेस्ट ले रही है)।
विधि 6
विधि 6 का 9:

यदि वो आपकी ओर आकर्षण दिखाती है, तो अस्पष्ट रूप से उससे फ़्लर्ट करें (Flirt with her subtly if she shows attraction towards you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसके किसी...
    ये उसके किसी और के साथ रिश्ते में होने के बारे में पता लगाने का एक अच्छा, अस्पष्ट तरीका हो सकता है: उसके साथ मजाक करने की कोशिश करें, उसकी तारीफ करें या उसे अपने बीच का कोई जोक बताएं, जो आप दोनों जानते हैं। यदि वह आपके चुटकुलों का जवाब देती है, आपकी तारीफों पर शरमाती है और मुस्कुराती है, या आपके साथ हंसती है, तो शायद वह सिंगल हो सकती है। अगर उसकी प्रतिक्रिया केवल विनम्र और फ्लैट है, तो शायद वो एक रिश्ते में हो सकती है या फिर उसे आप में दिलचस्पी नहीं है। शायद वो आपको यह भी बता सकती है कि वो किसी को डेट कर रही है।[6]
    • कोशिश करें कि इसे ज़्यादा भी न करें। अगर आपको लगता है कि वह एक रिश्ते में है, तो फिर कोई बहुत बड़ी पिक-अप लाइन आजमाने की कोशिश न करें। "आज तुम बहुत अच्छी दिख रही हो" या "उस दिन मैंने क्लास में तुम्हें मिस किया", जैसे हल्के कॉम्प्लिमेंट इस्तेमाल करें।
    • कुछ बहुत ज्यादा भी न करें, क्योंकि हो सकता है कि वो आप में दिलचस्पी ही न ले रही हो।
विधि 7
विधि 7 का 9:

देखें अगर उसने शादी या सगाई की अंगूठी पहन रखी हो (Check if she's wearing a wedding ring)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसके रिलेशनशिप...
    ये उसके रिलेशनशिप में होने की पुष्टि करने का एक आसान तरीका होता है: अगर आपकी उम्र शादी के बंधन में बंधने योग्य हो चुकी है, तो अगली बार उससे बात करते समय उसकी सगाई की अंगूठी, या शादी की दूसरी निशानियों पर ध्यान देने की कोशिश करें। इस तरह की निशानियाँ उसके रिलेशनशिप में होने का और संभावित रूप से काफी समय के रिश्ते का पक्का संकेत होती हैं।
    • अगर वो अंगूठी नहीं पहनी है, तो इसका मतलब ये भी नहीं निकल जाता कि वो सिंगल ही है या शादीशुदा नहीं है। कुछ लोग इन सब चीजों को नहीं पहनना पसंद करते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 9:

उसके फ्रेंड्स से बात करें (Talk to her friends)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके म्यूचुअल...
    अगर आपके म्यूचुअल फ्रेंड्स हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है: अगली बार जब आप अपनी पसंद की उस लड़की के फ्रेंड्स साथ बात करें, तो नॉर्मली उसके किसी के साथ रिश्ते में होने के बारे में पूछ लें। यदि आप कम्फ़र्टेबल नहीं हैं, तो आपको इस बात का पता लगाने के पीछे की वजह बताने की जरूरत नहीं है। उन्हें बताएं कि आप केवल जानना चाहते थे।[7]
    • ऐसा कुछ कहकर देखें, "मैंने देखा कि अनु लास्ट वीक किसी के साथ भी पार्टी में नहीं गई थी। क्या वो अभी किसी को डेट कर रही है?"
    • इस बात का ध्यान रखें कि उसके फ्रेंड शायद उसे इसके बारे में बता देंगे। अगर वो सिंगल है, तो इससे शायद आपको उसके साथ आने में मदद मिल सकती है।
विधि 9
विधि 9 का 9:

सीधे उसी से पूछ लें (Ask her directly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये पता लगाने का सबसे आसान तरीका हो सकता है:
    अगर आप बोल्ड फील कर रहे हैं, तो आगे बढ़ें और उसी से पूछ लें कि क्या वो किसी को डेट कर रही है। हालांकि, ये शायद पूछने में बहुत मुश्किल सवाल हो सकता है, लेकिन खुद को शांत रखने की कोशिश करें। उसे आपकी डाइरैक्ट स्प्रोच शायद ज्यादा पसंद आएगी (बशर्ते आप उससे रिस्पेक्ट के साथ पूछ रहे हैं) और साथ ही उसके जवाब देते ही आपका डाउट भी तुरंत क्लियर हो जाएगा।[8]
    • कुछ सिम्पल और एकदम पॉइंट की बात कहें, जैसे, "क्या तुम अभी किसी को डेट कर रही हो?" या "क्या अभी तुम किसी रिश्ते में हो?"
    • अगर वो एक रिश्ते में हैं, तो कुछ भी नेगेटिव न बोलें या न ही उसे इसके बारे में बुरा महसूस कराएं। केवल विनम्र रहें और विषय को किसी और तरफ मोड़ दें, जैसे कि वीकेंड के प्लान या फिर आप दोनों की समान दिलचस्पी की बात करें।
    • इस सवाल को कब नहीं पूछना चाहिए, ये भी जान लें। जैसे, अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति के ऑफिस के दौरान उसके रिलेशनशिप के बारे में न पूछें। उसके आपको बताने का इंतज़ार करें या फिर उसे सबके ध्यान का केंद्र बनाने से रोकने या उसे अनकम्फ़र्टेबल करने से बचने के लिए कोई अस्पष्ट तरीके का इस्तेमाल करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Imad Jbara
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Imad Jbara. इमाद ज्बरा न्यू यॉर्क सिटी स्थित एक रेलेशनशिप कोचिंग सर्विस NYC Wingwoman LLC, में एक डेटिंग कोच हैं। 'NYC Wingwoman' मैचमेकिंग, विंगवुमन सर्विसेस, 1-on-1 कोचिंग, और ईंटेंसिव वीकेंड बूटकैंप सेवायें प्रदान करती है। इमाद 100+ क्लाइंट्स, पुरुष और महिलायें, को अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल द्वारा अपनी डेटिंग जीवन को सुधारने के लिए सेवाएँ देते हैं। उनके पास University of Massachusetts, Dartmouth से साइकोलोजी में BA है। यह आर्टिकल ४,८१० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?