कैसे पता करें कि क्या आपका क्रश जानता है कि आप उसे पसंद करते हैं (Know if Your Crush Knows You Like Them)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी अपने फ्रेंड को अपने क्रश के बारे में बताया है, लेकिन आपको डर है कि कहीं वो उस व्यक्ति को इस बारे में न बता दे, जिसे आप पसंद करते हैं? भले ही यदि आपके क्रश को आपकी फीलिंग का पता चलना आपको जरा डरावना लग सकता है, लेकिन यदि वो भी आपके बारे में ऐसा ही फील करता होगा, तो इससे आपको मदद मिल सकती है। आपके क्रश को आपकी फीलिंग के बारे में पता चलते ही आप पाएंगे कि वो आपके आसपास अलग तरह से बर्ताव करने लगेगा। इस गाइड में आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि आप जिसे पसंद करते हैं, उसके मन में आपके लिए रोमांटिक भावनाएं हैं, वो आपको पसंद करता है और साथ ही अगर वो आपमें जरा भी इंटरेस्टेड नहीं हैं, तो वो इसे आप को कैसे दिखाएगा। (How to Know if Your Crush Knows You Like Them in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

वो आपके साथ में ज्यादा आइ कांटैक्ट करता है (They make eye contact with you more often)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी आँखों में...
    आपकी आँखों में देखना दर्शाता है कि आपका क्रश आप से जुड़ना चाहता है: अगर आप हॉल में एक-दूसरे के सामने से गुजरते हैं या फिर एक-साथ एक ही कमरे में हैं, तो अपने क्रश की तरफ देखने की कोशिश करें। अगर आपका क्रश जानता है कि आप उसे पसंद करते हैं, तो वो आमतौर पर आपके साथ में नजरें मिलाएगा और कुछ सेकंड के लिए नजरों के संपर्क को बनाए रखेगा। यदि वो आप में रोमांटिक रूप से दिलचस्पी रखता होगा, तो वो आपके सिर और सीने की ओर भी बार-बार देखेगा।[1]
    • यदि आपका क्रश आपके चेहरे की बजाय, आपके पैरों को या पंजों को बार-बार देखता है, तो संभावित रूप से वो आपको अपने संभावित पार्टनर के रूप में नहीं, बल्कि केवल एक फ्रेंड के रूप में देखता है या फिर हो सकता है कि वो अभी अपनी फीलिंग को लेकर श्योर नहीं है।[2]
    • अपने क्रश को देखते समय हल्का सा स्माइल करने की कोशिश करें। दांतों को दिखाए बिना और अपनी आँखों को छोटा रखकर स्माइल करें। यदि वो भी आप ही की तरह स्माइल करता है ये फिर कुछ करना शुरू कर देता है, जैसे कि अपने बालों के साथ खेलना, तो ये एक संकेत हो सकता है, वो आपको और ज्यादा जानना चाहता है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

आप से सामना होने पर आपका क्रश नर्वस हो जाता है (They seem nervous when you run into them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपका क्रश शायद...
    आपका क्रश शायद अपनी भावनाओं को बताने को लेकर थोड़ा सा डर महसूस कर सकता है: यदि आपका क्रश जानता है कि आप उसे पसंद करते हैं, तो संभावित रूप से वो अब, पहले के मुक़ाबले ज्यादा नर्वस दिखाई देगा। आपके आस-पास होने पर आपके क्रश को थोड़ा नर्वस दिखाने वाले संकेतों की तलाश करें, उदाहरण के लिए, बात करते समय शांति को रोकने के लिए बहुत ज्यादा बात करना, संकोच या घबराहट के मारे एकदम चुप हो जाना, या बेचैन होना।[3]
    • जिस व्यक्ति को आप पसंद करते हैं, यदि वह भी आपको पसंद करता है या यदि वह आपके लिए अपनी भावनाओं के बारे में निश्चित नहीं है, तो वह नर्वस हो सकता है।
    • याद रखें कि जिस व्यक्ति को आप पसंद करते हैं, संभावित रूप से आप से बात करते समय वो और भी अधिक संवेदनशील और चिंतित हो सकता है, इसलिए यदि वे घबराए हुए लग रहे हैं, तो आप उन्हें यह न बताएं।
विधि 3
विधि 3 का 10:

वो अक्सर आप से बात करते हैं (They communicate with you more frequently)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप जिस...
    यदि आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, वह आप से चैट करना चाहता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वे आपको पसंद करते हैं या आपके बारे में अधिक जानना चाहते हैं: आपके क्रश को आपके मन में उसके लिए फीलिंग होने की बात का पता चलने के बाद, हो सकता है कि वो भी अगर आपकी ही तरह फील करता होगा या आपके बारे में और भी अधिक जानना चाहता होगा, तो आप से बात करने की कोशिश करेगा। यह देखने की कोशिश करें कि आप दोनों के बीच कौन बातचीत शुरू कर रहा है और कितनी बार वे आपसे चैट करने के लिए संपर्क करते हैं। वह आपसे संपर्क करने के लिए बहाने के साथ आ सकता है, जैसे कि आपसे सलाह या मदद मांगना, भले ही उसे वास्तव में इसकी आवश्यकता न हो।[4]
    • यदि आप हाल ही में अपने क्रश के साथ में अधिक चैट कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह आपको बेहतर तरीके से जानने की योजना बना रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हो जाता है कि उसे यकीन है कि वह तुरंत एक रिश्ता चाहता है। हो सकता है कि वह अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हो कि वह आपके बारे में कैसा महसूस करता है।
    • चेक करने की कोशिश करें कि वह दिन में आपसे कितनी बार संपर्क करता है। यदि वह दिन में कई बार ऐसा करता है, तो ये उसके आपमें वास्तव में दिलचस्पी को दर्शा सकता है। हालाँकि, अगर वह आप से केवल लेट नाइट चैट करता है, तो संभावना है कि वो सीरियस नहीं, केवल केजुअल रिलेशनशिप रखना चाहता है।
विधि 4
विधि 4 का 10:

आपके आसपास होने पर उसके फ्रेंड्स अलग तरीके से व्यवहार करते हैं (Their friends act differently when you’re around)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस बात की...
    इस बात की बहुत संभावना है कि उस व्यक्ति ने अपने फ्रेंड्स को आपके बारे में बताया हो: जब आपके क्रश को आपके बारे में पता चलता है, तब हो सकता है कि वो अपने किसी फ्रेंड से इस बारे में सलाह मांगने की कोशिश करेगा। जब आप आपके क्रश के आसपास हों या फिर उसके साथ में बात करते हैं, चेक करके देखें अगर उसके फ्रेंड अलग तरीके से व्यवहार करें। अगर वो आपके उस पर क्रश होने को लेकर बहुत ही उत्साहित लगते हैं, तो समझ जाएँ कि आपके क्रश को शायद आपकी भावनाओं के बारे में जानकारी है। हो सकता है कि यदि आपने इसके पहले उनसे कभी बात न की हो, तो वो आपको बेहतर तरीके से जानना चाहता हो या फिर वो आपको शायद वापिस पसंद करे।[5]
    • उसके फ्रेंड्स आपको शायद उसके साथ में सेट करने की भी कोशिश कर सकते हैं या फिर आपके क्रश के साथ आपकी बात करा सकते हैं, खासतौर से यदि आपका क्रश नर्वस है।
विधि 5
विधि 5 का 10:

उन्हें कन्वर्जेशन के बीच की छोटी-छोटी डिटेल याद होगी (They remember little details from conversations)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब आपका क्रश...
    जब आपका क्रश आपके द्वारा बोली हुई बातों पर ध्यान देता है, तब उसका आप में सच्चा इन्टरेस्ट होता है: हो सकता है कि आपका क्रश शायद आपको बेहतर तरीके से जानना चाहता है ताकि वह जान सके कि वो आपके बारे में कैसा महसूस करता है, इसलिए आप उसे जो कुछ भी बताते हैं उसे याद रखने की कोशिश करें। उसके साथ में बात करते समय, उन विषयों पर ध्यान दें जिनके बारे में उसने आपको बताया है। यदि वो ऐसा कुछ कहता है, जिसके बारे में आपने उससे पहले बात की है और आपके द्वारा बताई गई हर छोटी से छोटी डिटेल का उल्लेख करता है, तो इसका मतलब वह शायद आपके साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करना चाहता है।[6]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि वो बहुत छोटी बातचीत करने की बजाय, आपके उन दोस्तों या परिवार के सदस्यों का नाम ले सकता है जिनके बारे में आपने उन्हें बताया था।
विधि 6
विधि 6 का 10:

वो आपकी बहुत तारीफ करते हैं (They give you lots of compliments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपका क्रश...
    यदि आपका क्रश भी आपको पसंद करता है, तो वो आपको अच्छा महसूस कराना चाहेगा: जैसे ही आपके क्रश को पता चलेगा कि आप उसे पसंद करते हैं, तो वह आपके बारे में अच्छी बातें कहने में अधिक सहज महसूस करेगा। उसके साथ में बात करते समय, ध्यान से सुने यदि वो ऐसा कुछ कहता है, जिससे आपको अंदर से खुशी मिलती है और अपने बारे में अच्छा महसूस होता है। अगर आपका क्रश लगातार आपको कॉम्प्लिमेंट देता है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि उसे उसके लिए आपकी भावनाओं के बारे में पता है और वो भी आप में इन्टरेस्टेड है।
    • उसे भी अच्छा महसूस कराने के लिए उसे कुछ तारीफ देने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, आप उसके द्वारा पहनी गई किसी चीज़ का या फिर उसके बारे में आपको जो पसंद हो, उसके बारे में कोई अच्छी बात कर सकते हैं जिसकी आप विशेष रूप से सराहना करते हैं।[7]
विधि 7
विधि 7 का 10:

आपको दूसरे लोगों के साथ में देखकर वो जैलस दिखता है (They suddenly seem jealous when you’re with others)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कोई ऐसा व्यक्ति,...
    कोई ऐसा व्यक्ति, जिसे आप पसंद हैं, उसे आपको किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखकर बहुत खुशी नहीं होगी: यदि आपका क्रश जानता है कि आप उसे पसंद करते हैं और वो भी आपको पसंद करता है, तो आप शायद देख सकते हैं कि जब आप अपने पसंद के अन्य लोगों का जिक्र करते हैं तो वह नाराज हो जाता है। अगर आप उस व्यक्ति के करीब हैं, जिस पर आपको क्रश है, तो वो शायद अजीब मुद्रा में आ जाएगा या फिर आपको जिन लोगों में दिलचस्पी है, उनके बारे में कमियाँ बताना शुरू कर देगा, क्योंकि वो आपके साथ में और भी करीबी रिश्ता बनाना चाहता है।[8]
    • यदि आपको मालूम है कि आपका क्रश आपको पसंद करता है, तो अपने क्रश को जैलस फील कराने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से उसे ऐसा लग सकता है कि आप उसकी फीलिंग के साथ में खेल रहे हैं।
विधि 8
विधि 8 का 10:

वो आप से आपकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछना शुरू कर देता है (They start asking about your dating life)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप में दिलचस्पी...
    आप में दिलचस्पी रखने वाला कोई व्यक्ति, आपके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानने में ज्यादा दिलचस्पी लेगा: भले ये ऐसा लग सकता है कि आपका क्रश आपकी रोमांटिक लाइफ के विषय को नजरअंदाज करता है, लेकिन असल में वो आपके पिछले पार्टनर के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक होगा। अगर आप उस व्यक्ति के साथ में बात कर रहे हैं और वो आप से आपकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछता है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि वो आपके बारे में और ज्यादा जानने की कोशिश कर रहा है।[9]
विधि 9
विधि 9 का 10:

यदि वो अचानक से आप से दूर जाता या आपके लिए अनुपलब्ध दिखना शुरू कर देता है, तो शायद वो आप में इन्टरेस्टेड नहीं है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका क्रश...
    अगर आपका क्रश पहले आपको अपना पूरा ध्यान देता था, लेकिन अचानक इसे करना बंद कर देता है, तो उसे आप पर क्रश नहीं है: अपने क्रश के पास जाकर और उसके साथ में केजुअल कन्वर्जेशन करने की कोशिश करें। उसके साथ में चैट करते समय, ध्यान दें यदि आपका क्रश आपको उसका पूरा ध्यान दे रहा है। अगर वो कहीं और देख रहा है, उसका फोन चेक कर रहा है या फिर आपके पूछने पर कोई जवाब नहीं दे रहा है, तो संभावना है कि वह आगे बढ़ना चाहता है और आप में दिलचस्पी नहीं रखता है।[10]
    • अगर बातचीत बहुत छोटी महसूस होती है या आप केवल बहुत छोटे टॉपिक के ऊपर ही बात किया करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका क्रश आपके साथ चैट नहीं करना चाहता है।[11]
    • जब आपका क्रश आपको टेक्स्ट भेजता है और यदि वो आप में दिलचस्पी नहीं रखता है, तब हो सकता है कि वो छोटे रिप्लाई लिखे या फिर पूरी तरह से गायब हो जाए।[12]
विधि 10
विधि 10 का 10:

यदि वह आपसे बचने के बहाने बनाता है तो उसने आप में रुचि खो दी है (They lost interest if they come up with excuses to avoid you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि आपका क्रश आप से मिलना बंद करने की कोशिश करे, ताकि उसे शर्मिंदगी न महसूस हो: यदि आपने पहले अपने क्रश के साथ में समय बिताया है और आप उसके करीब थे, तो हो सकता है कि अब वो उनके लिए आपकी फीलिंग्स के बारे में जानने के बाद अलग महसूस करना शुरू कर दे। उस व्यक्ति से साथ में बात करने के लिए कहें और यदि वो मान जाते हैं, तो वो शायद आपको पसंद करते हैं या उसे पता भी नहीं कि आपको उस पर क्रश है। जब आपका क्रश आप से मिलने से बचने के लिए लगातार बहाने बनाना शुरू कर दे, तो संभावना है कि वो आपके बारे में रोमांटिक तरीके से नहीं सोचता है।[13]
    • यदि आप अपने क्रश के साथ में पहले से फ्रेंड हैं, तो उसे केवल अकेले मिलने के लिए बुलाने के बजाय अन्य दोस्तों के साथ बाहर आने के लिए कहें, ताकि इस मीटिंग को एक डेट बनाने का दबाव न हो।

सलाह

  • अगर आपका ऐसा कोई फ्रेंड हैं, जो आपके क्रश के बारे में जानता है, तो उससे पूछें कि उसने इसके बारे में किसी को बताया तो नहीं। इस तरह से, आप पता लगा सकते हैं कि आपके क्रश को इस बात की जानकारी कैसे मिली।

चेतावनी

  • ऐसा न मान लें कि किसी को आपके क्रश के बारे में मालूम है या फिर वो भी आपको पसंद करते हैं। यदि आप उसकी असली भावनाओं के बारे में जानना चाहते हैं, तो हौसला बनाने की कोशिश करें और आपको जो फील होता है, सीधे उसे बता दें।[14]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Shana Tibi
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड प्रोफेशनल मैचमेकर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Shana Tibi. शाना तिबी एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल मैचमेकर, डेट एंड रिलेशनशिप कोच और Curated Connections की संस्थापक हैं, जो सिंगल प्रोफेशनल्स के लिए मैचमेकिंग सर्विस है। शाना डेट को निर्धारित करने के लिए मूल मूल्यों और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को समझने में माहिर हैं। इन्होंने प्रेस्कॉट कॉलेज से Peace Studies और Conflict Resolution में बीए और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, हेवर्ड से सामाजिक कार्य में MSW किया है। ये ग्लोबल लव इंस्टीट्यूट की एक सक्रिय सदस्य हैं जहां उन्होंने अपने मैचमेकिंग सर्टिफिकेशन प्राप्त किए। यह आर्टिकल २,७४९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?