कैसे पता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपको धोखा तो नहीं दे रहा (लड़कियों के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही आप एक नया रिश्ता शुरू कर रही हैं, या फिर पहले से ही किसी रिश्ते में हैं, ऐसे में कभी ना कभी आपके बॉयफ्रेंड के धोखा देने की संभावना हमेशा बनी रहती है। यदि आपके पास में आपके बॉयफ्रेंड को आपको धोखा देने के शक का कोई ठोस कारण मौजूद है या फिर ये सिर्फ आपकी चिंता है, तो वह धोखा दे रहा है या बफादार है, पता करने के लिए इस लेख को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

उसके लुक्स पर ध्यान दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 देखें, यदि उसके लुक्स में कोई बदलाव आया हो:
    आपके बॉयफ्रेंड के लुक्स में आया बदलाव भी आपको, उसके द्वारा किये जा रहे विश्वासघात की पहचान करा सकता है। यदि वो पहले अपने लुक्स को लेकर इतना परेशान नहीं हुआ करता था, लेकिन अब वो खुद को अच्छा दिखाने की हजारों कोशिश करता है और तैयार होने में आप से भी ज्यादा समय लेता है, तो समझ जाइये, कुछ तो गडबड है। हो सकता है कि वो किसी और को प्रभावित करने के लिए अपने लुक्स में बदलाव ला रहा हो। यहाँ पर कुछ संकेत दिए गए हैं, जिनसे आप पता लगा सकती हैं, कि वो आपके लिए नहीं, बल्कि किसी और के लिए तैयार हो रहा है:
    • यदि वो पहले जरा गंदा सा और बेपरवाह सा रहा करता था, लेकिन अब वो हमेशा शेविंग कर के और साफ-सफाई से रहता है।
    • यदि वो अब नियमित रूप से हेयरकट ले रहा है, लेकिन पहले ऐसा नहीं किया करता था।
    • यदि उसके कपड़े अब और भी बेहतर हो गए हैं।
    • यदि आपने उसे आइने में अक्सर अपने लुक्स को परखते हुए देखा हो।
    • यदि वो लंबे समय तक काम या पढाई करने के बाद भी अच्छा और तरोताजा ही दिखता हो।
    • यदि उसमें से कुछ अलग तरह की खुशबू आती हो तो ये आपके लिए सबसे बड़ी खतरे की घंटी है। भले ही आपके साथ में उसकी बॉडी केमिस्ट्री कुछ इस तरह से बदल गई हो, जैसे कि वो किसी और लडकी के साथ में वक़्त बिता रहा हो, या फिर उसमें से किसी अलग तरह के परफ्यूम की खुशबू आ रही हो, तो हो सकता है कि ये सब इसी ओर इशारा कर रहे हों, कि वो आप के अलावा किसी और लड़की के साथ में है और उसके साथ अच्छा समय बिता रहा है।
    • यदि उसके शरीर पर या कपड़ों पर कुछ बाल लगे हुए हैं, जो आपके नहीं हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ध्यान दें कि...
    ध्यान दें कि वो अपनी बॉडी का किस तरह से ध्यान रखता है: यदि वो अपनी बॉडी की पहले से कहीं ज्यादा परवाह करने लगा है, तो फिर शायद वो ऐसा आपके लिए नहीं कर रहा है। हाँ बेशक यदि वो किसी मैराथन में दौड़ने की तैयारी कर रहा हो, तब के लिए उसकी बॉडी पर उसका ध्यान लगाना सही है, लेकिन यदि ऐसा नहीं है, तो वो अपनी बॉडी को किसी और लडकी के लिए बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। यहाँ पर इसकी पहचान करने के कुछ और संकेत दिए हुए हैं:
    • यदि वो अचानक से बहुत ज्यादा वर्कआउट करने लगा है और अपने लुक्स की बहुत ज्यादा फ़िक्र करने लगा है। हो सकता है कि जिम जाना भी उस के लिए उस दूसरी लडकी से मिलने का ही एक बहाना हो।
    • यदि वो अचानक से स्वस्थ्य बनने के लिए अपनी डाइट को बदल देता है। तो शायद वो ऐसा और किसी को प्रभावित करने के लिए कर रहा है।
    • यदि वो आपके सामने अपनी बॉडी को लेकर अजीब तरह की शर्म का अनुभव करता है, और ऐसा बिलकुल भी नहीं चाहता कि आप उसे बिना शर्ट के देखें, और अँधेरे में सेक्स (यदि आप उसके साथ इस तरह से संबंध रखती हैं) करना पसंद करता है। तो इसका मतलब यही है कि उसे लगता है कि ऐसा करके वो उस दूसरी लडकी के साथ में धोखा कर रहा है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसकी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान दें:
    उसकी बॉडी लेंग्वेज आपको उस के अंदर चल रही बातों की जानकारी दे सकती है, यह आपको बता सकती है कि वो आपके बारे में क्या सोचता है, और क्या वो आपके अलावा भी किसी और लड़की के बारे में सोचता है। यहाँ पर उसके आपको धोखा दिए जाने के कुछ और संकेत मौजूद हैं:
    • जब आप बात करती हैं, तो वो आपके साथ में ऑय कांटेक्ट नहीं कर पाता। और यदि वो इसके पहले मिस्टर ऑय कांटेक्ट (ऑय कांटेक्ट बनाने में माहिर) हुआ करता था लेकिन अब वो हर बार कहीं और देखता हुआ दिखाई दे या फिर जब आप बात कर रही हों तो नीचे जमीन पर देखता हो तो वो शायद ऐसा किसी तरह से अपराध बोध के कारण कर रहा हो।
    • अब वो आपके प्रति अपना प्यार नहीं दिखा पा रहा है। यदि इसके पहले वो आपके ऊपर प्यार की बरसात कर दिया करता था, लेकिन अब शायद ही आपको छूता है, तो फिर ये भी आपके लिए खतरे की घंटी है।
    • वो आपको सबके सामने नहीं सिर्फ छुपके या अकेले में प्यार दिखाता है। कुछ लड़के लोगों के सामने प्यार दर्शाने के मामले में बेहद शर्मीले होते हैं, जब आप घर पर हों तो वो आपके आसपास ही रहता हो, और हो सकता है कि आप जब घर पर हों और वो अपने फ्रेंड्स के साथ में बातें कर रहा हो या फिर किसी रेस्तरां में भी वो आप से कुछ कदम की दूरी पर खड़ा रहता हो, तो शायद वो इस बात को लेकर डर रहा हो कि कहीं उसकी ये दूसरी महिला आप दोनों को साथ में ना देख ले।
विधि 2
विधि 2 का 4:

वो क्या करता है, ध्यान दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गौर करें, क्या...
    गौर करें, क्या आपकी सेक्स लाइफ में कोई बदलाव आया है: यदि उसकी कोई और गर्लफ्रेंड है, तो शायद फिर उसने आपके साथ बेडरूम में वक्त बिताना कम कर दिया होगा, लेकिन हो सकता है कि इसी कारण से वो और भी ज्यादा सेक्स भी करने की चाह रखने लगा हो। यहाँ पर इसे परखने के लिए कुछ बातें दी गई हैं:
    • जब आपकी जिंदगी में अचानक से सूखापन आ गया हो। यदि वो अब बिलकुल भी सेक्स नहीं करना चाहता हो, तो फिर शायद वो किसी और के पास जा रहा है।
    • जब उसमें अचानक से सेक्स की भूंख जाग गई हो। यदि एकदम अचानक वो हर समय बस सेक्स ही करने की फ़िराक में रहता हो, तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि उसकी सेक्स ड्राइव में इसलिए इतने अचानक से बढ़ावा हुआ हो, क्योंकि वो किसी और के साथ में भी इसे कर रहा है।
    • जब वो बेड पर ना जाने कितने अलग-अलग तरह के मूव्स कर रहा हो। हो सकता है कि वो ये सब उस दूसरी लड़की से सीख कर आ रहा हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गौर करें, यदि...
    गौर करें, यदि वो और ज्यादा अच्छा और मदद करने वाला बन गया हो: हो सकता है कि आपके बॉयफ्रेंड को आपके साथ धोखा करने को लेकर बुरा महसूस हो रहा हो, और हो सकता है उसके आपके साथ में अच्छा बर्ताव करने की यही एक वजह हो। यदि आपने देखा हो कि वो आजकल घर के कामों में आपका ज्यादा हाथ बँटाने लगा है, तो शायद वो ऐसा अपने इस धोखे की भरपाई के रूप में कर रहा है।
    • यदि वो आपके घर की सफाई करने लगा हो, आपकी गाड़ी को ठीक करने लगा हो, और यहाँ तक कि आपके घर का सामान भी लाकर देने लगा हो, जो कि वो पहले कभी नहीं किया करता था, तो फिर इसके पीछे जरुर एक कारण हो सकता है।
    • हो सकता है कि वो हर वक़्त आपसे आपकी मदद करने के लिए पूछा करता हो।
    • यदि वो एकदम अचानक से आपके लिए कैंडी और फूल लाकर रोमांस किंग बन गया हो, विशेष रूप से तब जब आप दोनों बहुत दिनों से एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखे हुए हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गौर करें यदि...
    गौर करें यदि वो एकदम से सबकुछ बहुत अच्छे से साफ करने लगा हो: यदि आपके बॉयफ्रेंड ने इस से पहले कभी भी अपनी कार या रूम की साफ-सफाई की परवाह ना की हो, लेकिन अब वो इसे साफ करने में घंटों का समय लेने लगा हो, तो शायद वो ऐसा उस दूसरी लड़की के सामने से आपकी सारी चीज़ों को छिपाने के लिए कर रहा है।
    • यदि पहले उसकी कार एकदम भरी हुई सी रहा करती थी और अब वो इसे एकदम से साफ रखने लगा है, तो शायद वो इसे किसी और लड़की के लिए इतना साफ रख रहा है।
    • यदि उसका रूम पहले से कहीं ज्यादा साफ-सुथरा रहने लगा है, और यदि वो हमेशा आप से ऐसा कहता रहता है कि उसे साफ-सफाई करने के लिए और वक़्त की जरूरत है, तो शायद फिर वो ऐसा उस दूसरी लडकी के सबूतों को मिटाने के लिए कर रहा है। यदि आप सच में जानना चाहती हैं, कि कहीं वो आपको धोखा तो नहीं दे रहा है, तो जब कभी भी वो कहे कि "मैं अपना रूम साफ कर रहा हूँ," तो उसके रूम पर चली जाएँ और जाकर देखें कि आखिर वो कर क्या है।
    • यदि वो अपनी कार में या रूम में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करता है। तो हो सकता है कि वो ये सब उस लडकी की खुशबू को छिपाने के लिए कर रहा हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गौर करें, यदि उसका मूड बदलता हो:
    फिर भले ही वो हमेशा अच्छे मूड में रहता हो, या फिर इसकी जगह पर हर वक़्त बस सामान्य से बहुत ज्यादा मूडी नजर आता हो, तो फिर कुछ तो गडबड जरुर है। किसी गड़बड़ की जाँच करने के लिए, उसके मूड पर ध्यान दें:
    • यदि वो किसी दिन एकदम अचानक से बिना किसी विशेष कारण के ऐसे अच्छे मूड में आ जाता है जैसे कि वो हवा में उड़ रहा हो। यदि वह खुद में ही मग्न होकर और कहीं दूर देखकर, कुछ सोच-सोच कर मुस्कुरा रहा है, तो शायद वो उस लडकी के साथ में बिताए हुए पलों को याद कर रहा है और उसके इस मूड से आपका कोई लेना-देना नहीं है।
    • यदि वो अचानक ही खराब मूड में आ जाता है। यदि सबकुछ सही होने के बाबजूद भी वो एकदम से किसी बात को लेकर दुखी होने या डरने लगता है, विशेष रूप से तब, जब कोई मेसेज या फोन कॉल आया हो, तो शायद इसका कारण कोई और लड़की है, जिसके कारण उसका मूड इतना बदल गया है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ध्यान दें, यदि...
    ध्यान दें, यदि यदि वो किसी तरह से संदेहजनक बर्ताव करता हो: इस तरह के संदेहजनक व्यवहार को आसानी से पहचाना जा सकता है, और यदि वो कुछ ऐसी ही संदेहजनक चीज़ें करता है, तो फिर वो शायद उस लडकी के साथ में चुपके-चुपके से समय बिताने की योजना बना रहा है। यहाँ पर कुछ संकेत मौजूद हैं:
    • यदि वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय मेसेज लिखने में या फिर फोन पर बिताता है। और आपके कमरे से बाहर जाते ही वो मेसेज लिखना या फिर फोन कॉल को खत्म कर देता है।
    • यदि वो अचानक से बहुत ज्यादा समय ऑनलाइन रहने लगा हो। यह भी इस ओर इशारा करता है कि, हो सकता है कि वो किसी और लडकी के साथ में बातें कर रहा हो। यदि आपके कमरे में आते ही वो अपने कंप्यूटर (लैपटॉप) को एकदम से ढँक देता है, तो फिर ये आपके लिए बेहद बुरा संकेत है।
    • वो घंटों तक दिखाई ना दे या फिर लगभग पूरे एक दिन तक, या एक हफ्ते तक आपसे बात ही ना करे। यदि वो आपके फोन कॉल का जवाब देने, मेसेज का एक छोटा सा रिप्लाई देने तक का समय नहीं निकाल पा रहा है, तो फिर शायद वो किसी और लडकी के साथ में है।
    • नहीं तो फिर उसके ऐसा करने के पीछे और क्या कारण हो सकता है?
विधि 3
विधि 3 का 4:

वो क्या कहता है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके बहानों पर ध्यान देना:
    पहले वो आपके साथ में बातें करने के लिए हर वक़्त तैयार रहा करता था और अब उसके आपके साथ में समय ना बिता पाने के बहाने आपको शक करने पर मजबूर कर रहे हैं। शुरू-शुरू में, जब वो आपसे बोलता था कि उसके पेट में दर्द है या फिर बहुत थक गया है और बाहर नहीं जा सकता, तो आप उस पर भरोसा करती थीं, लेकिन अब आप उसके अपने साथ में समय ना बिताने के बहानों को लेकर जरा सा आश्चर्य करने लगी हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि वो शायद आपके अलावा किसी और लडकी के साथ में समय बिताने लगा है। यहाँ पर कुछ संकेत हैं, जो उसके धोखा दिए जाने की तरफ इशारा करते हैं:
    • यदि इसके पहले वो अपना सारा खाली समय सिर्फ आपके लिए बचाकर रखा करता था, लेकिन अब वो वक़्त मिलते ही अकेले या अपने दोस्तों के साथ में बाहर जाने लगा है। यह शक तब और भी गहरा जाता है, जब आपको मालूम हो कि उसके इतने भी कोई ज्यादा फ्रेंड्स नहीं हैं, जिन के साथ वो बाहर जाता हो, या फिर उसने पहले कभी भी अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर जाने में कोई दिलचस्पी ना दिखाई हो।
    • हो सकता है कि वो अचानक से ओवरटाइम काम करने लगा हो। यदि आज से पहले वो इस तरह से ओवरटाइम सिर्फ किसी खास वजह से ही किया करता था, और एकदम से वो अपने काम को लेकर बहुत बिजी हो गया हो और वो आपके साथ में समय बिताने के बजाय हर बार सिर्फ काम करने की बात ही करता हो। बेशक, बहुत सारे प्रोफेशन्स में एक बिजी सीजन आता है, जिसमें लोगों को बहुत काम करना पड़ता है, और हो सकता है कि वो किसी बड़े प्रॉजेक्ट में काम कर रहा हो, जिसमें उसे ज्यादा समय देना पड़ रहा हो, लेकिन ऐसी संभावना है कि शायद वो इस तरह से ओवरटाइम शब्द का इस्तेमाल "अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए कर रहा हो।"
    • यदि वो आजकल सिर्फ इसलिए क्योंकि वो काम से बहुत ज्यादा थक गया है और इस के कारण वो आपके साथ में ज्यादा वक़्त नहीं बिताता है, और इसके पहले वो ऐसा कभी नहीं किया करता था, आपके साथ में वक़्त बिताना उसे हर समय अच्छा ही लगता था, तो फिर शायद ये इसी ओर इशारा करता है कि वो अपनी सारी एनर्जी को किसी और पर खर्च कर रहा है।
    • यदि आप दोनों पहले एक रूटीन (हफ्ते में एक-दो बार) के हिसाब से एक साथ साथ लंच किया करते थे या साथ में डिनर किया करते थे, जो अब नहीं करते और अब कभी भी आपके साथ लंच या डिनर करने के मूड में नहीं रहता या फिर अच्छा महसूस नहीं करता या फिर बोले कि उसे भूख नहीं है।
    • इन सारे संकेतों में से कोई एक अकेला संकेत आपके बॉयफ्रेंड के आपके साथ धोखा करने की ओर इशारा नहीं करता। लेकिन यदि ये सारे ही संकेत लगातार आपके सामने आ रहे हैं, तो इन सब का एक मतलब तो ये भी हो सकता है कि शायद वो किसी और के साथ में अच्छा वक़्त बिता रहा है या फिर शायद अब वो आपके साथ में और समय नहीं बिताना चाहता। यदि वो हमेशा आपके साथ ना जाने का बहाना बनाता है, तो फिर आपको एक बार खुद से पूछ लेना चाहिए कि आखिर मैं इस रिश्ते में क्यों हूँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वो क्या कहता है उसकी बातों पर ध्यान दें:
    भले ही वो आपके सामने कोई बहाना ना बनाता हो, लेकिन हो सकता है कि आपके बॉयफ्रेंड ने कुछ ऐसा बोलना शुरू कर दिया हो, जो इस ओर इशारा करता हो कि वो किसी और लडकी के साथ में समय बिता रहा है। यदि उसके पहले आपसे बात करने के तरीके में और अब बात करने के तरीके में कोई अंतर दिखाई दिया हो, तो शायद वो किसी और लडकी के बारे में सोच रहा है। यहाँ पर ऐसे कुछ संकेत मौजूद हैं, जिनसे इस बात को पहचाना जा सकता है कि वो आपको धोखा दे रहा है:
    • जब उसने आपकी तारीफ करना बंद कर दिया हो। क्या वो पहले हमेशा आपकी तारीफ किया करता था और अभी अचानक से उसने आपकी किसी भी बात की तारीफ करना बंद कर दिया है? यदि वो आपको कभी भी खूबसूरत नहीं बोलता, या फिर आपके अच्छे गुणों की तारीफ नहीं किया करता और कभी भी आपकी किसी भी बात की तारीफ नहीं करता, तो शायद वो इन तारीफों को किसी और लडकी के लिए बचाकर रख रहा है।
    • वो आपकी बहुत तारीफ करता है। यदि वो इसके पहले कभी आपकी कोई तारीफ नहीं किया करता था, और अचानक से उसे आप में ना जाने कितने अच्छे गुण नजर आने लगे और आप उसे अच्छी लगने लगीं, तो शायद वो ऐसा आपको धोखा देने के अपराध बोध के कारण कर रहा है। यदि वो ऐसा बहुत लंबे समय के बाद और बिना किसी वजह के कर रहा है, तो इस पर आपको शक करना वाज़िब है।
    • हो सकता है कि उसकी बातें अब कुछ अलग ही तरह की लगती हों। यदि उसने कुछ ऐसी बातें बोली हों, जो उसने आज से पहले कभी भी ना कही हों, या फिर एकदम नए तरीके से हँसने लगा हो, तो शायद उसने इन नई बातों को उस विशेष लडकी से सीखा है।
    • यदि वो बातों के बीच में से, घंटों बाद तक आपके मेसेज का जवाब नहीं देता। यदि आप दोनों फेसबुक पर बहुत देर से और लंबी बातें कर रहे थे, अचानक वो आपके किसी मेसेज का जवाब नहीं देता, तो हो सकता है कि उसे वो नई लडकी नजर आ गई हो और अब वो दोनों बातें कर रहे हों।
विधि 4
विधि 4 का 4:

तहकीकात करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस के धोखे के बारे में उसी से पूछ लें:
    एक बार ये सारे संकेत मिल जाएँ और आपको लगने लगे कि वो आपको सच में धोखा दे रहा है, तो उस से इस बात को कबूल कराने का यही सही समय है। इसे करने का सबसे आसान तरीका, इस के बारे में अच्छी तरह से बात करना है। इसके बाद में आप उसके सामान की जासूसी करके, ऐसी किसी चीज़ को देखकर, जो आपको शायद अच्छी ना लगे और जो बाद में आपको दर्द पहुंचा सके, इन से बच सकती हैं, और इसके साथ ही ऐसा कर के आप खुद को मिलने वाले अतिरिक्त दर्द और तिरस्कार से बचा सकती हैं। यहाँ पर इसे करने के तरीके दिए गए हैं:
    • उसे किसी ऐसे समय में पकड़ें जब वह खुद को बचा ना सकता हो। आपको अभी भी इसे करने के लिए एक उचित समय और सही जगह को चुनना होगा, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उस से ठीक उसी समय पर इस बारे में पूछें, जब उस के झूठ बोलने की कोई गुंजाईश ही ना हो।
    • उसे बताएं कि आप सौ झूठ की जगह पर एक सच सुनना पसंद करेंगी। उसके सामने इसे ऐसा दिखाएँ कि वो आपको सच बताकर आप की मदद कर रहा है---जो वो सच में कर रहा है।
    • उसे बोलें, "मुझे लगता है कि यदि ये सच बाहर आ जाएगा तो हम दोनों ही बेहतर महसूस करेंगेI" उसे ऐसा बताएँ कि यदि वो आपसे झूठ बोलना बंद कर देगा तो उसे ही अच्छा महसूस होगा। और सच में ऐसा ही होगा। किसी भी इंसान के लिए एक दोहरी जिंदगी जीना सच में बेहद खतरनाक होता है।
    • ऑय कांटेक्ट बनाएँ। एकदम ईमानदार बने रहें। उसे दर्शाएँ कि वो ऐसा कर के सच में आपको दर्द पहुँचा रहा है।
    • यदि आप खुद से पूछने से घबरा रही हैं, और आप उसका पीछा करना, उसकी चीज़ों को जांचना, अपने फ्रेंड्स से पूछना और यहाँ तक कि उसके किसी ऐसे फ्रेंड से पूछना, जिसे आप सच में पसंद करती हैं, इस रास्ते को अपनाना चाह रही हैं। तो उम्मीद है कि यदि उसके फ्रेंड्स इस दोहरे व्यवहार के बारे में जानते होंगे, तो वो आपको इस बारे में जरुर बता देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसका पीछा करें:
    यदि आप उस से बात करने से घबरा रही हैं या फिर ऐसा सोच रही हैं कि आपके पास इसका कोई पक्का सबूत नहीं है, तो फिर वह क्या करता है, किस से मिलता है, ये सब जानने के लिए उसका पीछा करें। आपको ऐसा करते वक़्त जरा सा सावधान रहना होगा, वरना यदि वो जान जाएगा तो आप पर से उसका विश्वास उठ जाएगा, और शायद आपको किसी भी तरह के सबूत मिलने की संभावनाओं को भी खत्म कर देगा। यहाँ पर इसे करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • किसी फ्रेंड की कार से उसका पीछा करें। यदि वो आपको कहता है कि वो अपने फ्रेंड्स के साथ में है और उन से बातें कर रहा है, और आप जानना चाहती हैं कि आखिर वो सच में क्या कर रहा है, तो अपने किसी फ्रेंड की कार से उसका पीछा करें ताकि वो ये ना समझ पाए कि आप उसका पीछा कर रही हैं।
    • जब उसने सोचा भी ना हो तब एकदम से उसके "सामने आ जाएँ।" कभी भी सामने आ जाएँ, जैसे कि यदि वो कहे कि वो घर पर ही है या फिर उसकी तबियत ठीक नहीं है। यदि उसकी तबियत खराब है, तो आप उसके लिए सूप लेकर पहुँच जाएँ और ऐसे बर्ताव करें कि आपको सच में उसकी बहुत परवाह है। फिर भले ही वो किसी और लडकी के साथ में हो या ना हो, आप देखें कि वो किस तरह से एक्ट करता है। क्या वो आपको देख कर खुश हुआ या फिर आपके ऐसे बिना बताए उसके घर पहुँचने को लेकर गुस्सा होता है?
    • देखें कि क्या वो सच में ज्यादा समय तक काम कर रहा है। ये करना बहुत आसान है। उसे देखने के लिए उसके ऑफिस में या फिर जहाँ से भी वो काम कर रहा है, उसके लिए कॉफ़ी लेकर जाएँ या फिर रात के लिए हल्का-फुल्का नाश्ता ले जाएँ। या फिर बस वहां से ऐसे ही एक बार गुजरकर देखें कि क्या उसकी गाड़ी वहां पर खड़ी है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसके सामान की जाँच करें:
    किसी भी लड़के के सामान की जाँच करके आप उसके विश्वास को आसानी से तोडकर अपने रिश्ते को बदतर हालात में पहुंचा सकती हैं, लेकिन यदि आपको उसके धोखे के बारे में सच में जानना है, तो फिर आपको ये जोखिम तो लेना ही पड़ेगा, तो फिर इसकी तैयारी करें। यहाँ पर ऐसा करने के बहुत सारे रास्ते दिए गए हैं:
    • उसके फ़ोन को देखें। यदि वो सच में एक अच्छा धोखेबाज़ होगा, तो वो उसके फोन तक पहुँचने की आपकी हर एक कोशिश को नाकामयाब करने की हर संभव कोशिश करेगा, लेकिन फिर भी आप अपनी कोशिश जारी रखें। जब वो सो रहा हो, तब इसको जांचने की कोशिश करें या फिर देखें, हो सकता है वो कभी कार से बाहर जाते वक़्त फोन को कार में ही छोड़ देता हो, तो उस समय इसे देखने की कोशिश करें।
    • उसके कंप्यूटर को जांचें। यदि वो इतना बेवकूफ हो कि अपना कंप्यूटर खुला ही छोड़ कर चला जाता हो तो उस वक़्त जाकर उसके ईमेल और फेसबुक मेसेज पढने की कोशिश करें। यदि वो आपको धोखा दे रहा है, तो इस से आपको बहुत जल्दी पता चल जाएगा। ये जरा सा आपकी ओर से भी धोखा देने जैसा ही लगेगा, लेकिन करना तो पड़ेगा।
    • उसके सामान की जाँच करें। यदि वो घर पर ना हो, या फिर सो रहा हो, उसकी डेस्क को जांचें, उसके वॉलेट को देखें और उसके बैग को भी जांचें, हो सकता है कि इनसे आपको उसके किसी दूसरी लडकी के साथ में होने के कोई संकेत मिल जाएँ।
    • उसके बैंक स्टेटमेंट को भी जांचें। क्या उसने कभी आप के साथ में 10000 रूपये खर्च किये थे? यदि ऐसा नहीं है, तो फिर पक्की बात है कि वो इन पैसों को किसी और लडकी पर खर्च कर रहा है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्राइवेट डिटेक्टिव को हायर करें:
    कभी-कभी, यदि आपका प्रेमी धोखा दे रहा है, या आप पर्याप्त प्रमाण नहीं पा सकते हैं, तो आप केवल 100% सुनिश्चित नहीं हो सकते। अगर ऐसा है, तो एक प्राइवेट डिटेक्टिव को काम पर रखने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि वह धोखा दे रहा है या नहीं।[१]
    • प्राइवेट डिटेक्टिव को किराए पर लेना महंगा हो सकता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे पहले से वहन कर सकते हैं।

सलाह

  • जब आपका बॉयफ्रेंड एकदम अलग सा बर्ताव करने लगे, फिर चाहे उसका आप के साथ में बात करने का तरीका बदला हो या फिर आपके सामने व्यवहार करने का तरीका बदला हो, ये सब भी इसी ओर इशारा करते हैं, कि वो आपको धोखा दे रहा है।
  • यदि वो आपके साथ में ना आने के हजारों बहाने बनाता है और वहीं दूसरी ओर वो अपने किसी फ्रेंड के लिए बिना कोई बहाना बनाए लंबी दूरी तय करके जाने को भी तैयार हो जाता है, तो इसका मतलब भी यही निकलता है कि वो शायद अब आपके साथ में अपना वक़्त नहीं बिताना चाहता।
  • हो सकता है कि वो ऐसे बहाने बनाने की कोशिश करे, जिनसे आपको बुरा महसूस हो और इस तरह से वो आपका ध्यान अपने धोखे से भटका सके।
  • जब आप बाहर कहीं जाती हैं, तो वो कभी आपसे उतनी बात (या मेसेज) नहीं करता जितनी कि वो अपनी किसी और फ्रेंड के साथ में करता है, तो ये भी इसी ओर इशारा करता है कि वो आपको धोखा दे रहा है।
  • यदि आप दोनों के बात करते वक़्त वो आपके चेहरे की तरफ देख भी नहीं पा रहा है, तो इसका मतलब यही निकलता है कि शायद वो आपको धोखा दे रहा है।
  • यदि वो ज्यादातर समय फोन पर ही लगा रहता है और आप जब भी उसे कॉल करती हैं, तो उसके फोन से बिजी टोन सुनाई देती है, तो शायद वो लंबे समय से उसी लडकी से फोन पर बात कर रहा है, और ये भी उसके आपके साथ किये जा रहे धोखे की ओर इशारा करता है।
  • ऐसा अचानक से ना पूछ लें कि, "मुझे लगता है कि तुम मेरे साथ में धोखा कर रहे हो, क्या ऐसा है?" और इसके बाद में जाहिर सी बात है कि वो ना ही बोलेगा, और फिर उल्टा आप पर ही, उसके ऊपर विश्वास ना करने का सारा इल्जाम आ जाएगा।
  • यदि आपका बॉयफ्रेंड बहुत देर से घर आता है, और हर रोज़ जिस समय काम से वापस आया करता था उस समय से भी घंटों बाद घर पहुँचता है, तो इसका भी एक मतलब ये हो सकता है कि शायद उसका कहीं और अफेयर चल रहा है।
  • अपनी ऐसी किसी फ्रेंड से बात करें, जिसने अपने बॉयफ्रेंड के धोखे को पकड़ा हो, हो सकता है उस के पास में आपको देने के लायक कोई सलाह हो।
  • यदि आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ में बहुत अच्छे से व्यवहार करने लगा है, तो इसे भी एक निशानी ही समझें।

चेतावनी

  • अपने बॉयफ्रेंड के सामान की जाँच-पड़ताल करने से पहले एक बार अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें। ये आप दोनों के भरोसे को तोड़ भी सकता है, और यदि आप अपने रिश्ते के उस पड़ाव तक पहुँच ही गई हैं, तो फिर चाहे जैसे भी हो आपको अपने रिश्ते को यहीं पर खत्म कर देना ही आपके लिए सही होगा।
  • https://www.trustify.info/blog/should-you-hire-an-investigator-to-catch-a-cheating-spouse
  • विकीहाउ के बारे में

    How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
    सहयोगी लेखक द्वारा:
    विकीहाउ स्टॉफ राइटर
    इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

    How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३५,४२८ बार देखा गया है।
    श्रेणियाँ: युवा
    सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३५,४२८ बार पढ़ा गया है।

    यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?