कैसे नोज़ रिंग (नथ) निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हालाँकि रोज़-रोज़ नोज रिंग निकालने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन कभी-कभी इसे निकालना जरुरी हो जाता है | हो सकता है कि आपको ज्वेलरी बदलनी हो या सिर्फ नोज रिंग साफ़ ही करनी हो, ऐसी ही किसी कंडीशन में नोज रिंग निकालनी पड़ती है | कारण चाहे जो भी हो, ध्यान रखें कि आपको इस बात की जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए कि खुद को चोट लगने से बचाते हुए ज्वेलरी अच्छी तरह से कैसे निकालनी चाहिए और फिर से ज्वेलरी पहनने पर इन्फेक्शन से कैसे बचा जाए |

विधि 1
विधि 1 का 3:

ज्वेलरी निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथ धो लें:
    चूँकि आप अपने चेहरे को छूने जा रहे हैं इसलिए चेहरे पर धूल-मिट्टी की रगड़ और नाक पर ऑइल लगने से बचाने के लिए अपने हाथ धोना न भूलें | हाथों को साबुन और पानी से साफ़ करें और फिर ज्वेलरी पहनने से पहले हाथ सुखा लें |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नोज-रिंग निकालें:
    नथनी (नोज रिंग) नाक में पहनने वाली सबसे कॉमन ज्वेलरी है जिसमे एक हूप होता है जिसे नाक में डाला जाता है | कई तरह की नोज रिंग मिलती हैं जिनमे से हर एक की डिजाईन अलग-अलग होती है |[३]
    • खोलने वाली नोज रिंग (seamless nosering); इन रिंग्स के मटेरियल में कोई न कोई ब्रेक होता है | इसे पकड़ें और रिंग को थोडा झुकाएं जिससे ब्रेक खुल जाए और फिर इसे नाक के छेद में डाल दें |
    • सेगमेंट रिंग एक अलग पीस के साथ बनायीं जाती हैं जो रिंग के साथ आता है | नोज रिंग को हटाने के लिए इसे खींचे और रिंग को बन्द करने के लिए अपनी जगह पर फिर से बाहर निकालें |
    • इनके अलग-अलग साइज़ के कार नोज रिंग को अंदर डालने या निकालने की प्रक्रिया थोड़ी ट्रिकी हो सकती है | कुछ कम्पनीज ओपनिंग और क्लोजिंग पिलर्स बनती हैं जो कि रिंग को ग्रिप देने के लिए स्पेशल टूल होते हैं | इनसे नोज रिंग को खोलने में आसानी होती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नोज पिन (नाक...
    नोज पिन (नाक की कील) या नोज बोन, स्टुड (नथुनी) निकालें: ये बहुत कॉमन टाइप की ज्वेलरी हैं जिनमे पीछे पकड़ने के लिए एक दिखाई देने योग्य मोती या कोई रत्न लगा होता है | दूसरे सिरे पर आमतौर पर दूसरा मोती लगा होता है जो इसे गिरने नहीं देता | इसे निकालने के लिए, दोनों सिरों को पकड़ें और एकसाथ खींचें |[४][५]
    • नोज़ बोन भी इसी तरह की ज्वेलरी है लेकिन इसे निकालना बहुत मुश्किल होता है | ज्वेलरी चेंज करने के लिए आपको इसे नाक से प्रभावशाली रूप से खींचकर निकालना होगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नथुनी के स्क्रू को निकालें:
    इस तरह की ज्वेलरी का प्रचलन इंडिया में शुरू हुआ और फिर पाश्चात्य देशों में भी पॉपुलर हो गया | इसका पीछे का हिस्सा काफी छोटा होता है जिसमे इसे अपनी जगह पर बनाये रखने के लिए दूसरे सिरे पर एक हुक या “L-बार” होता है | नथुनी या नोज़ पिन के समान इसे निकालने के लिए भी आपको दोनों सिरों को पकड़कर एकसाथ खींचना होगा |[६]
    • कुछ तरह की नथ में इनके हिस्सों को अलग करने के लिए इन्हें थोडा घुमाना पड़ सकता है लेकिन इन्हें निकालना काफी आसान होता है |[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नाक छेदने वाले से (सुनार) नथ निकालें:
    अगर आप हाथों से नथ को पकड पाने में असमर्थ हो रहे हों या नाक इस तरह से छेदी गयी हो कि आप इसे निकाल न पा रहे हों तो इसे निकलवाने के लिए अपने सुनार या नाक छेड़ने वाले के पास जाएँ और निकलवाएँ | हमेशा ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर कोई चीज़ फंस जाए या आपको उस ज्वेलरी से परेशानी हो रही हो तो सुनार उसे चेक करके बाहर निकाल सकता है |[८]
    • जब पहली बार नाक छेदी गयी हो तो नाक छेदने वाले से ज्वेलरी को हटाने के सही तरीके के बारे में जानकारी ले लें |
    • अपने सुनार से सामान्यतः नोज़ रिंग की केयर के बारे में चर्चा करना हमेशा बेहतर रहेगा |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नोज़ रिंग के स्विच को जल्दी से लगायें:
    अगर आप एक ज्वेलरी को निकालकर दूसरा पीस पहनना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि ये अदला-बदली जल्दी से करें | दूसरे पीस को तैयार रखें जिससे आप इसे जल्दी से बदल पायें |
    • हर व्यक्ति की बॉडी अलग-अलग तरीके से हील होती है इसलिए आप इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि छेद को बंद होने में कितना समय लगेगा |
    • बल्कि कई सालों से बने रहे छेद जो कुछ ही मिनट में सिकुड़ या बंद हो जाते हैं, उनमें नोज़ रिंग फिर से डालना काफी मुश्किल होता है लेकिन असंभव नहीं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी ज्वेलरी को परमानेंटली निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ज्वेलरी को फिक्स...
    ज्वेलरी को फिक्स या इन्फेक्टेड हो जाने से पहले से ही निकाल दें: खुद अपनी ज्वेलरी निकालने की कोशिश न करें अन्यथा कंडीशन और बिगड़ जाएगी | अगर कभी ज्वेलरी स्किन में फिक्स हो जाए या इन्फेक्शन हो जाए तो डॉक्टर को दिखाएँ और उन्हें यह भी बताएं कि आप नोज़ रिंग को परमानेंटली निकलवाना चाहते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नाक के छेद को हील होने में मदद करें:
    अगर आप किसी कखास वजह से नोज़ रिंग को निकालना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि छेद बिना किसी इन्फेक्शन या अन्य परेशानी के सिकुड़ जाए | गर्म पानी या सेलाइन सलूशन से लगातार दिन में दो बार घाव को साफ़ करें | अधिकतर केसेस में, नाक का छेद अपने आप हील हो जाता है और सिकुड़ जाता है जिसके कारण बहुत मुश्किल से दिखाई देने वाला केवल एक डिंपल ही रह जाता है |
    • अगर आपकी नाक का छेद खिंच जाता है तो इसके अपने ओरिजिनल शेप में वापस हील होने की सम्भावना काफी कम हो जाती है |[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नयी जगह छिदवाने से पहले उस जगह को हील होने दें:
    अगर आपका मन बदल जाय और फिर से नाक छिदवाना चाहते हों तो ध्यान रखें कि फिर से छिदवाने के पहले पुराना छेड पूरी तरह से हील हो जाए | अगर वो एरिया हील नहीं होगा तो नाक में अतिरिक्त चोट लगने से स्कार टिश्यू बन जायेगा |[१२]
    • नाक छिदवाने वाली जगह दोनों साइड से हील होनी चाहिए | इसके हील होने में लगने वाला समय हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकता है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी ज्वेलरी की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नाक छिदने के आस-पास के एरिया को साफ रखें:
    आपको अपनी नाक छिदने वाली जगह को किसी स्टेराइल कॉटन स्वाब को गर्म पानी या सेलाइन वॉटर में डुबाकर दिन में दो बार साफ़ करें | छिदने वाली जगह पर इस कॉटन स्वाब को लगाना भी काफी होता है लेकिन ध्यान रखें कि ज्वेलरी के सभी पपडीदार फार्मेशन भी निकल जाएँ | जब सफाई हो जाएँ तब उस एरिया को एक पेपर टॉवेल, साफ़ टिश्यू या ड्राई बॉल से थपथपाकर सुखाएं | ध्यान रहे कि टॉवेल का इस्तेमाल नहीं करना है अन्यथा कॉम्प्लीकेशन हो सकते है |[१३][१४]
    • बाहर से खरीदने की बजाय, आप खुद अपना सेलाइन सलूशन बनायें | इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में 1/4 छोटी चम्मच नॉन-आयोडाइज्ड समुद्री नमक घोलें |
    • अपनी नाक के अंदर और बाहर की ओर के ज्वेलरी के हिस्सों को साफ़ करते समय अलग-अलग कॉटन बॉल्स या सवाब का इस्तेमाल करना न भूलें |[१५]
    • स्ट्रोंग चीज़ों जैसे टी ट्री ऑइल, अल्कोहल, बेटाडीन, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और मिथाइलेटेड स्पिरिट के इस्तेमाल से बचें | इनके कारण स्कार्स, उभार और अन्य उत्तेजनाएं हो सकती हैं |[१६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज्वेलरी निकालने के बाद, साफ़ करें:
    कई बार ज्वेलरी की चमक थोड़ी सी कम होने पर भी हम इन्हें साफ़ करना चाहते हैं | जब भी ज्वेलरी निकालें, तब इसे साफ़ करने के लिए एक सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल गर्म पानी और एंटीबैक्टीरियल साबुन के साथ करें |
    • आमतौर पर, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स और क्लोरीन के इस्तेमाल से बचें | ये ज्वेलरी में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सारे मटेरियल को डैमेज कर सकते हैं |
    • अपने सुनार से पूछें की आपकी ज्वेलरी किस चीज़ से बनाई गयी है और उनसे अलग-अलग मटेरियल के लिए अच्छे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी ज्वेलरी को सही तरीके से स्टोर करें:
    जब नोज़ रिंग न पहननी हो तब भी इन्हें खुला न छोड़ें | ये ज्वेलरी छोटी होती हैं और अगर इनकी केयर न की जाए तो आसानी से खो सकती हैं | अपनी सभी नोज़ रिंग को सिक्योर रखने और आसानी से खोजने के लिए एक-एक छोटे सॉफ्ट पाउच काफी होते हैं |
    • अगर आपके पास कई तरह की नोज़ रिंग हैं तो उन्हें हर सप्ताह के हिसाब से पिल आर्गेनाइजर में स्टोर करके रखें | इसके कम्पार्टमेंट अधिकतर नोज़ रिंग्स के लिए परफेक्ट साइज़ के होते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने घर को साफ़ रखें:
    अपनी नाक छिदवाने पर होने वाले घाव को जल्दी ठीक करने के लिए जरुरी है कि आप साफ़-सुथरा जीवन जियें | विशेषरूप से ऐसी सभी चीज़ों पर नज़र रखें जो चेहरे के नज़दीक रहती हों | अपनी टॉवेल और बेडशीट को सप्ताह में कम से कम एक बार जरुर धोएं, विशेषरूप से तकिये के कवर और कपडे | अपने ग्लासेज और सनग्लासेज को भी साफ़ रखें |[१७]
    • अच्छी डाइट लेने पर विचार करें और पर्याप्त नींद लें | इससे नाक का घाव जल्दी भर जायेगा |
    • अपने शरीर पर अतिरिक्त प्रेशर डालने वाली चीज़ों से दूर रहें जैसे ड्रग्स, अल्कोहल, निकोटीन और तनाव |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने सुनार से दूसरे ऑप्शन के बारे में पूछें:
    अगर आपको सर्जरी, स्पोर्ट्स या अपनी जॉब के आवश्यकता जैसे किसी कारण से ज्वेलरी निकालनी पड़े तो अपने सुनार से किसी अस्थायी और नॉन-मैटेलिक विकल्प के बारे में पूछें | इस तरह से आप अपने नाक के छेद में कुछ न कुछ डाले रह सकते हैं. चाहे आपकी अपनी जरूरत को भी पूरा कर सकते हैं |
    • ध्यान रखें कि अपने सुनार से पूछने बिना कोई भी चीज़ न निकालें | अगर आप ऐसा कुछ भी करने का चांस लेंगे तो नाक का छेद पहले ही बंद हो सकता है |

सलाह

  • नोज रिंग या कोई और ज्वेलरी को निकालने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है | इसलिए बहुत जल्दी हार न मानें क्योंकि थोड़ी सी प्रैक्टिस से आप इन्हें बहुत जल्दी निकालना सीख जायेंगे |
  • नाक छिदने के बाद नए छेद का इस्तेमाल कराने में स्किन को थोडा समय लगेगा | आपको कम से कम छह से आठ सप्ताह तक इंतज़ार करना पड़ सकता है और अगर आपने पहली बार नोज रिंग पहनी है तो कम से कम तीन महीने तक उसे न निकालें |[१८][१९] बहुत जल्दी-जल्दी ज्वेलरी निकालने से छेद भरने लगता है जिससे इसे वापस पहनना मुश्किल हो जायेगा |

चेतावनी

  • पीछे की ओर प्रेस करने वाली ज्वेलरी के इस्तेमाल से बचें जैसे; कान की बालियाँ | अगर आप इन्हें पहनने की कोशिश में ठीक से इस्तेमाल न कर पाए तो इनके शार्प एंड्स से डैमेज भी हो सकता है | और इसके साथ ही पीछे करने से इनमे मौजूद बैक्टीरिया के कारण इन्फेक्शन भी हो सकता है |
  • अगर नोज रिंग के आस-पास का एरिया इन्फेक्टेड हो तो इसे न निकालें | इसकी बजाय, तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ जिससे इसे सुरक्षित तरीके से निकाला जा सके और इन्फेक्शन का सही उपचार किया जा सके |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ११,७६४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?