कैसे नकली ज्वेलरी (Fake Jewelry) को साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर वो कीमती जेमस्टोंस से ना भी बनी हो तो भी कॉस्टयूम ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है | पर उसकी ख़ूबसूरती को बरक़रार रखना मुश्किल हो सकता है | कॉस्टयूम ज्वेलरी फाइन ज्वेलरी की तरह से सही सलामत नहीं बनी रहती है | वह पानी, हवा यहाँ तक की क्रीम और लोशन के एक्सपोज़र से ख़राब हो सकती है | इसलिए, अपने सामान की ख़ूबसूरती बनाये रखने के लिए उनका कैसे ख्याल रखना है ये जानना बहुत ज़रूरी है, ख़ास तौर से अगर आप उसे सालों तक पहनना चाहते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

पहले कदम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे पहले वो...
    सबसे पहले वो ज्वेलरी इकठ्ठा करें जिसकी सफाई होनी है: ऐसा कोई पक्का नियम नियम नहीं है की उसकी सफाई कब होनी चाहिए | असल में, एक नियम है की आप उसे जितना पहनेंगे, उतना ही बार बार आपको उसे साफ़ करने की ज़रुरत पड़ेगी | या तो कुछ महीनों में एक बार साफ़ करें या फिर जब वह डल दिखने लगे तब |
    • ये याद रखें की फेक ज्वेलरी असली सोना या स्टर्लिंग चाँदी नहीं होती है और ना ही उसमें कीमती स्टोंस जड़े होंगे | हांलाकि स्टर्लिंग चाँदी धूमिल हो जाती है, उसकी सफाई वैसे नहीं होती जैसे कॉस्टयूम या फेक ज्वेलरी की होती है | "असली" सोना कभी भी धूमिल नहीं होता है |
    • अगर आपको ये जानने में तकलीफ हो रही है की फेक ज्वेलरी क्या है और असली क्या, तो ध्यान रहे की प्लेटेड ज्वेलरी को "विश्वसनीय" माना गया है | क्योंकि मेटल का टॉप लेयर असली चाँदी या सोना होता है, इसे "असली" ज्वेलरी माना जाता है, हांलाकि वह पूरी तरह से असली सोना या चाँदी से नहीं बनी होती है | इसलिए आप इन तरीकों के बजाय असली ज्वेलरी क्लीनर से सोना और चाँदी प्लेटेड ज्वेलरी को साफ़ कर सकते हैं |[१]
    • अगर आपको इस बात का भरोसा नहीं है की ज्वेलरी असली है या नकली, तो किसी ज्वेलर से मेटल और स्टोंस के असली होने की जांच करवा लें |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज्वेलरी की जांच करें:
    ये देखें की उसमें कोई जेमस्टोन तो नहीं है | अगर हैं, तो आपको उस हिस्से में कितना लिक्विड लगाना है उस बात पर ध्यान रखना होगा |
    • वो लिक्विड जेमस्टोंस के अन्दर जाकर उनकी ग्लू को ढीला कर सकता है, जिससे वो बाद में गिर सकते हैं | इसके इलावा, ज्यादा पानी जाने से उनको चमक देने वाली फॉयल बैकिंग भी ख़राब हो सकती है |
    • ये ध्यान दें की उनके नीचे कोई पानी इकठ्ठा नहीं हो कहीं उनको पकड़ने वाला ग्लू ढीला नहीं हो जाये |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ज्वेलरी साफ़ करने...
    ज्वेलरी साफ़ करने के लिए क्यू टिप (Q-Tip) या टूथब्रश का इस्तेमाल करके देखें: ये आम उत्पाद सब लोगों के घरों में होते हैं और वह जेमस्टोन के पास के मुश्किल से मुश्किल छेदों को साफ करने में मदद जरता है | आप मैजिक इरेज़र से भी कोशिश कर सकते हैं |
    • आपकी क्यू टिप में गंदगी और चिकनाई के हटने के निशान दिखने लगने चाहिए | उसका एंड गन्दा होना शुरू हो जाना चाहिए |
    • ये देख लें की टूथब्रश नया है, और ये पहले इन्स्तेमल नहीं हुआ हो | आप नहीं चाहेंगे की पुराने टूथब्रश की गंदगी आपकी ज्वेलरी पर जाए | एक और बात, एक बार ज्वेलरी साफ़ कर ली तो उस टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करें | [४]
    • सूखे सॉफ्ट टूथब्रश या क्यू टिप को ज्वेलरी पर रगड़ के वेर्डीग्रिस (Verdigris) हटायें | वेर्डीग्रिस वो हरी गंदगी है जो कुछ ज्वेलरी पर पनप जाती है | सूखे क्यू टिप और नर्म टूथब्रश थोड़े ज्यादा अब्रैसीव होते हैं, इसलिए वह उस गंदगी को हटाने में ज्यादा सक्षम होते हैं | अगर आप फिर भी उसे नहीं निकाल पा रहे हैं, तो टूथपिक्क का इस्तेमाल करने की कोशिश करें |[५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

होम रेमेडीज़

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेक ज्वेलरी पर नींबू इस्तेमाल कर के देखें:
    काफी समय से नींबू को ज्वेलरी के ऊपर जमी उस ऑक्साइड लेयर को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो समय के साथ मेटल पर जम जाती है | आप लेमन के साथ बेकिंग सोडा भी जोड़ना चाहेंगे | [६]
    • नींबू एक प्राकृतिक एसिड है और आधे कटे नींबू को ज्वेलरी पर रगड़ने से सफाई का काम जल्दी जो जाता है | आप चाहे तो चाँदी की ज्वेलरी को रात के लिए एक कप नींबू जूस में थोड़े नमक के साथ छोड़ सकते हैं | नींबू खास तौर से चाँदी पर बहत असरदार साबित होता है |[७]
    • आप एक छोटी प्लेट में नींबू का जूस निकाल सकते हैं, और फिर इस जूस को उस ज्वेलरी पर लगा सकते हैं जो साफ़ करनी है, बाद में किसी खुरदुरे कपड़े (या स्कॉच ब्राइट) से इसे ज्वेलरी के साथ जोर से रगड़ सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सफ़ेद विनेगर और पानी का सलूशन का इस्तेमाल करें:
    ज्वेलरी को इस सलूशन में डालें, और फिर एक नर्म टूथब्रश से उसके कोनों और छेदों में सफाई करें |[८]
    • विनेगर से फेक ज्वेलरी को साफ करने से चेन चमकदार हो सकती हैं | सॉफ्ट ब्रिसल टूथब्रश तब मददगार हो सकता है जब ज्वेलरी में जेम्स हैं और उनके छिद्रों में सफाई होनी है | आप को बस विनेगर को स्पंज में लगाना है, और फिर इससे ज्वेलरी को साफ़ कर लें |
    • एक और प्राकृतिक उत्पाद जिसका इस्तेमाल हो सकता है वो है ओलिव आयल | ओलिव आयल उसे चमकदार बना देगा, पर उसे ध्यान से धोना बहुत ज़रूरी है | आप उसे एक पानी में मिश्रित कर सकते हैं | उसके बाद, थोड़ी देर ज्वेलरी को उसमें सोक होने दें और फिर हलके से टूथब्रश से स्क्रब करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हैण्ड सोप और गर्म पानी का इस्तेमाल करके देखें:
    इससे ना सिर्फ आपकी ज्वेलरी की ख़ूबसूरती बढ़ने की सम्भावना ज्यादा हो जाती है, बल्कि उनकी महक भी अच्छी हो जाती है | लेकिन कोशिश करें की ज्वेलरी पर कम से कम पानी डालें, और ज्वेलरी पानी के संपर्क में जितना कम आये उतना बेहतर | पानी अगर ज्यादा देर ठहर जाये तो वह कॉस्टयूम ज्वेलरी को रस्ट और धूमिल करवा सकता है |
    • एक कपड़े के इस्तेमाल से हलके से ज्वेलरी को साफ़ कर दें | फेक ज्वेलरी को पानी में ज्यादा देर रखना अच्छा नहीं होता क्योंकि वह उसकी लुक और फिनिश को ख़राब कर सकता है | ये तकनीक लेकिन जेमस्टोंस वाली सोने की ज्वेलरी पर काम कर सकती है |
    • या, गरम पानी को एक बाउल में डालें | उसके साथ नमक, सोडा और डिश वाशिंग लिक्विड डालें | फॉयल के ऊपर ज्वेलरी रखें, और उसे 5 से 10 मिनट तक बने रहने दें | फिर ठन्डे पानी में ज्वेलरी को धो दें, और नर्म कपड़े से उसे सुखा दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बेबी शैम्पू से ज्वेलरी की सफाई करें:
    बेबी शैम्पू हल्का शैम्पू होता है, इसलिए वह फेक ज्वेलरी की सफाई अच्छे से कर देता है | शैम्पू के इस्तेमाल से खासकर, मोती, अच्छे से साफ़ होते हैं |[९]
    • एक बूँद बेबी शैम्पू और पानी की साथ मिलाएं: एक नर्म टूथब्रश या क्यू टिप से मुश्किल से पहुँचने वाले स्थानों को साफ़ करें | इसे तब तक मिश्रित करें जब तक वह गाड़े सूप जैसा नहीं हो जाए | अगर मिश्रण ज्यादा गाढ़ा हो गया है, थोड़ी और पानी की बूँदें डालें |[१०]
    • बेबी शैम्पू को तुरंत ही ठन्डे पानी से धो डालें, और उसके बाद साफ़, नर्म हैण्ड टॉवल या माइक्रोफाइबर क्लॉथ से उसे सुखा लें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लेंस क्लीनर या टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें:
    हमारे घर में कई ऐसे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मोजूद होते हैं जिनका इस्तेमाल अक्सर लोग फेक ज्वेलरी साफ़ करने के लिए करते हैं | लेंस क्लीनर और टूथपेस्ट कुछ कॉस्टयूम ज्वेलरी पर काफी असरदार साबित हो सकती है |
    • पर बहुत सावधान रहें! निर्देश और कॉशन लेबल ध्यान से पढ़ें | लेंस क्लीनर को कीमती मेटल्स पर इस्तेमाल नहीं करें, और ये ध्यान रहे की पेंट या फिनिश छूट सकती है | इसके इलावा ईयररिंगस और अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल नहीं करें |
    • इसके बजाय अगर हम ज्वेलरी की सफाई की बात करें तो टूथपेस्ट कम तकलीफ देता है | एक ब्रश पर टूथपेस्ट लगायें, और ज्वेलरी पर उसे लगायें | इस तरीके को फेक ज्वेलरी के अलग किस्मों पर, जैसे ब्रेसलेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है |
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्ट्रोंगर प्रोडक्ट्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ज्वेलरी पोलिश जो...
    ज्वेलरी पोलिश जो सिर्फ ज्वेलरी के लिए बनी है वो खरीदें: अगर सही पोलिश का इस्तेमाल नहीं किया तो फेक या इम्प्योर मेटल बहुत जल्दी ख़राब हो सकते हैं |
    • आप सोना या चाँदी के आइटम के लिए पोलिश किसी भी ज्वेलरी या डिपार्टमेंट स्टोर्स से खरीद सकते हैं | लेकिन ये भी ध्यान रहे की कुछ सामान्य ज्वेलरी क्लीनर्स, असल की ज्वेलरी को साफ़ करने के लिए बने होते हैं, और कॉस्टयूम पीस पर इस्तेमाल करने के लिए तीव्र रहते हैं |
    • बस ज्वेलरी के पीस को पोलिश में 30 सेकंड से ज्यादा के लिए सोक करें, उसके बाद ज्वेलरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए बाहर निकाल कर हलके से पोंछ लें | सोलयूशन में डालने के बाद आप टूथब्रश का इस्तेमाल करना चाहेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी ड्रगस्टोर या...
    किसी ड्रगस्टोर या रिटेल डिपार्टमेंट से रब्बिंग एल्कोहोल का एक बोतल खरीद लें: उसके बाद एक छोटा सा बाउल लें, और उसमें एल्कोहोल डाल लें | ज्वेलरी को इसमें आधे घंटे के लिए सोक करें |
    • फिर ज्वेलरी को बाहर निकालें, और अधिक एल्कोहोल को पोंछ डालें | 15 मिनट के लिए उसे बाहर सूखने के लिए छोड़ दें |
    • अगर हर भाग साफ़ नहीं है, तो एल्कोहोल वाइप से वाइप करें और फिर प्रक्रिया को दोहराएं | आप अपनी ईयररिंगस को पेरोक्साइड में रख के, दो या तीन मिनट तक सोक करने दे सकते हैं | पेरोक्साइड बबल या फ़िज़ करेगा, जिसका मतलब है की आपके ईयररिंग्स बहुत गंदे हैं, और उन्हें ज्यादा देर अन्दर रहने की ज़रुरत है |
    • अगर ऐसा लग रहा है की गंदगी के बजाय आप उसकी फिनिश छुटा रहे हैं, तो रुक जाएँ | आप बहुत ज्यादा तेज़ रगड़ रहे होंगे | हलके से रगड़ें ताकि फिनिश नहीं ख़राब हो जाये |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अच्छे से धो लें:
    मिक्सचर लगा कर सही से क्लीन करने के बाद, तुरंत ही पीस को ठन्डे पानी से धो लें | बस इतना धोएं की ज्वेलरी पर से साबुन का पानी पूरा निकल जाए |
    • ब्लो ड्रायर से इसको सुखा लें | ज्वेलरी धो देने के तुरंत बाद, उसे टॉवल पर रखे के अधिक पानी को सोख लें | टॉवल से अधिक पानी को ब्लॉट कर दें | अपने ब्लो ड्रायर को कूल सेटिंग पर करें, और उसकी मदद से ज्वेलरी को तुरंत सुखा लें |
    • अपने बलों ड्रायर को पीस के आसपास घुमाएं ताकि हवा सही से लग सके | उसे तुरंत सुखाने से पानी के निशान और जंग लगने की सम्भावना कम हो जाती है | तब तक ज्वेलरी को ब्लो ड्रायर से सुखाते रहें जब तक वह पूरी तरह से सूख नहीं जाये | [११]
    • कोशिश करें की आप ज्यादा देर तक ब्लो ड्रायर को जेमस्टोनस वाले हिस्से पर नहीं रखें खास तौर से अगर अपने वार्म सेटिंग के इस्तेमाल का फैसला किया है | आप नहीं चाहेंगे की ब्लो ड्रायर की गर्माहट उन्हें पकड़ने वाली ग्लू को पिघला दे |
विधि 4
विधि 4 का 4:

मेंटेनेंस

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ज्वेलरी पहनने से...
    ज्वेलरी पहनने से पहले परफ्यूम, हेयर स्प्रे, और रब ओन लोशन लगा लें: क्योंकि पानी से जुड़ी कोई भी चीज़ आपकी कॉस्टयूम ज्वेलरी को नुकसान पहुंचा सकती है, परफ्यूम और लोशन भी फिनिश को धूमिल कर सकते हैं |[१२]
    • अगर आप अपनी परफ्यूम और लोशन पहले लगाते हैं तो भी आप उसकी आपकी ज्वेलरी को नुकसान पहुँचाने की सम्भावना कम कर सकते हैं | अपने शरीर को सूखने का समय दें | फिर अपनी कॉस्टयूम ज्वेलरी को पहन लें |
    • इससे फेक ज्वेलरी पर होने वाला बिल्ड अप जो उसे धूमिल बनाता है और जिसकी वजह से आपको बार बार सफाई करनी पड़ती है वो रुक सकता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी ज्वेलरी को रोज़ पोंछ दें:
    अगर आप अपनी ज्वेलरी को हर इस्तेमाल के बाद साफ़ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ देंगे, तो आपको उसे बार बार साफ करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
    • वो लंबे समय तक नयी जैसी भी दिखती रहेगी |
    • हर रोज़ सफाई करते रहने से उस पर पानी या ऐसी किसी भी चीज़ का प्रभाव कम पड़ता है जिससे वो उस दिन संपर्क में आई थी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी ज्वेलरी को सही से स्टोर करें:
    आप चाहें तो ज्वेलरी को ज़िप्लोक बैग में भी रख सकते हैं | हर पीस के लिए एक बैग नियुक्त कर लें | ज्वेलरी को उसमें रखें | बैग में से सारी हवा बाहर निकाल लें | फिर उसे बंद कर लें |
    • हवा निकलने से, उसके संपर्क में आने से मेटल ऑक्सीडाइज नहीं होगा और ना ही हरे रंग का होगा |[१३] इसलिए, वो लम्बे समय के लिए साफ़ और नया दिखता है |
    • अपनी ज्वेलरी को ऐसे ज्वेलरी बॉक्स में रखने से जिसमें ढक्कन और वेलवेट लाइनिंग है आपकी ज्वेलरी के हवा के संपर्क में आने से रोकता है और खरोंच भी नहीं लगने देता |[१४]

सलाह

  • फेक ज्वेलरी के बाहरी तरफ क्लियर नेल पोलिश लगायें ताकि वो हरे रंग का नहीं हो जाए |
  • अपनी ज्वेलरी को पानी के पास उतार दें | फेक ज्वेलरी पहन कर बर्तन धोना, शावर लेना या कार धोने जैसे काम नहीं करें | ज्वेलरी को पूरी तरह से उतार दें |
  • ज्यादा समय तक अपनी ज्वेलरी को ज्यादा गर्म या ठन्डे स्थान पर नहीं रहने दें |

चेतावनी

  • ज्वेलरी को तुरंत सुखा दें नहीं तो उसमें पानी के निशान या जंग लग सकती है |
  • ज्वेलरी को पानी में ज्यादा देर तक नहीं रखे रहने दें नहीं तो वो धूमिल हो जाएगी |
  • ज्वेलरी को नुकसान से बचाने के लिए सॉफ्ट ब्रिसल टूथब्रश का इस्तेमाल कर लें |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 12 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ९,७८७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,७८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?