कैसे नकली उलटी करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप बीमार होने का बहाना बनाने के लिए अपने आप को बहुत सारी नकली उलटियाँ करते हुए दिखाना चाहते हैं तो इस काम को ठीक तरह से करने के लिए सही सामग्रियों को चुनना आप सीख सकते हैं | यहाँ पर कुछ ऐसी विधियाँ बताई गयी हैं जिनको आजमाकर आप बड़े परिमाण में नकली उलटी बना सकते हैं और अपने आप को बीमार दिखाने के लिए उसका प्रयोग कर सकते हैं | आइये पढ़ते हैं यह लेख (nakli ulti kaise kare, ulti ka bahana kaise kare)।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नकली उलटी लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिनर के बाद बचे-खुचे, बासी खाने का प्रयोग करें:
    रात के खाने के बाद कुछ बचा-खुचा खाना ले लें और उसे करीब-करीब 20 बार चबाएं | इसके बाद चबाये हुए खाने को एक प्लास्टिक ज़िपलॉक बैग में उगल दें | ये सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त मात्रा में खाना बचा हुआ हो, लेकिन इतना नही कि यह बात किसी को भी आसानी से समझ में आ जाए कि सारा बचा हुआ खाना किसी काम के लिए प्रयोग में लाया गया है |
    • चबाये हुए खाने को उलटी जैसा दिखाने के लिए इसे पानी का प्रयोग करके पतला बनाएं | इसके अलावा नकली उलटी की मात्रा बढ़ा के दिखाने के लिए आप कुछ और चीजों का प्रयोग कर सकते हैं जैसे थाउजेंड आइलैंड सैलड ड्रेसिंग (thousand island salad dressing), वेसिलीन (Vaseline), और दूध |
    • वैकल्पिक रूप से आप ब्रेकफास्ट सीरियल, या जो भी आपने ब्रेकफास्ट के लिए प्लान किया हो उसका प्रयोग कर सकते हैं | इस उपाय को अगर आप आजमाते हैं तो आप अपने अभिनय से लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकेंगे और अपने बीमार होने का विश्वास दिला सकेंगे |
    • चबाए गए भोजन को पतला करने में मदद करने के लिए कुछ पानी का उपयोग करें और इसे अधिक उल्टी जैसा दिखने दें। नकली उल्टी जैसे दिखने वाले और भोज्य पदार्थों में सलाद ड्रेसिंग, वैसलीन और दूध शामिल हैं। हालांकि, वैसलीन का उपयोग करने के साथ सावधान रहें, क्योंकि यह थोड़ा 'उल्टी' जैसी नहीं दिखती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 संतरे का जूस, दूध, और सूखे बिस्कुटों को मिलाएं:
    आपकी मनगढंत कहानी जिसे आप ज्यादा-से-ज्यादा वास्तविक रूप देना चाहते हैं, उसे असली सा दिखाने के लिए सबसे तेज और आसान तरीका है तीन सामान्य अवयवों को फटाफट किसी ज़िपलॉक बैग में मिला के रखना | संतरे के जूस, और दूध को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसके बाद मुट्ठीभर सादे, नमकीन सूखे बिस्कुटों को चबाकर जूस और दूध के मिश्रण में उगल दें | उगले हुए खाने को मिश्रण में अच्छी तरह मिलाने और उलटी की मात्रा बढ़ा के दिखाने के लिए खाने को अच्छे से मसलें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिब्बे वाले सूप का प्रयोग करें:
    अगर आपके पास अपनी नकली उलटी की रेसिपी के लिए प्रयोग में लाने के लिए कुछ भी बचा-खुचा खाना उपलब्ध नही हो तो अपनी अलमारियों को सूप के डिब्बे ढूंढने के लिए अच्छी तरह से चेक करें, क्योंकि सूप को आप अपने अभिनय के लिए प्रयोग में ला सकते हैं | मटर का सूप, मशरूम सूप, या इसी तरह के कुछ और सूप जिनमें कुछ ठोस टुकड़े (food chunks) भरे होते हैं, उनका आप प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि वो उपयोग किये हुए खाने (खाए हुए खाने) जैसे दिखेंगे |
    • बचे हुए खाने की तरह ही सूप को भी थोड़ा पानी या दूध मिला कर पतला बनाने की कोशिश करें | आपको शायद सूप के पूरे डिब्बे को प्रयोग में लाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी | हो सकता है आपका काम आधे डिब्बे से भी कम सूप में चल जाए | उलटी को किसी प्लास्टिक बैग या जार में स्टोर करें और अपने कमरे में कहीं छुपा के रख दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ओटमील (oatmeal) और फ़ूड कलरिंग (food coloring) का प्रयोग करें:
    एक खाली बोतल लें और इसके 3/4 भाग को पानी से भर दें | इसके बाद इसमें अलग-अलग रंगों की फ़ूड कलरिंग की कुछ बूँदें मिलाकर पूरे मिश्रण को भूरे, और गहरे रंग का बना दें | मिश्रण की मात्रा बढ़ा के दिखाने और इसे ज्यादा वास्तविक रूप देने के लिए इसमें एक चुटकी चबाया हुआ खाना भी मिलाएं |
    • मिश्रण में सबसे ज्यादा पानी की मात्रा होनी चाहिए | अगर आप बहुत ज्यादा ओटमील मिला देते हैं तो मिश्रण ओटमील की तरह ही दिखने लगेगा | अगर आपके माता-पिता मिश्रण को ध्यान से देखें और ये जानते हों कि आपने हाल-फ़िलहाल में ओटमील नही खाया है तो आप आसानी से पकड़े जायेंगे |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ख़राब दूध से उलटी बनायें:
    अगर आप वास्तविक दिखने वाली और बहुत ज्यादा मात्रा में उलटी बनाना चाहते हैं तो कुछ समय पहले से तैयारी शुरू कर दें | किसी गिलास में थोड़ा दूध भरें और इस गिलास को अपने कमरे में कहीं छुपा के रख दें | बेहतर होगा अगर आप इस गिलास को अपने बिस्तर से काफी दूर किसी कोने में रखें ताकि आपको इसकी गंध ना आये | दूध के सड़ने के लिए कुछ दिन प्रतीक्षा करें | कुछ दिनों में दूध सड़ जाता है, फैला हुआ सा प्रतीत होता है, और इसमें थक्के-थक्के से भी दिखने लगते हैं | इस प्रक्रिया में सामान्यत: 3 से 5 दिन लगते हैं | अच्छे परिणाम के लिए आप चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी मिश्रित दूध का प्रयोग कर सकते हैं |
    • दूध के खराब होने से पहले ही आपको इसमें कुछ चबाया हुआ खाना और दूसरी जरूरी चीजें मिला लेनी चाहिए ताकि इन्हें बाद में ना मिलाना पड़े | आप इस मिश्रण की दुर्गंध के कारण इसके पास कम-से-कम रहना ही पसंद करेंगे |
विधि 2
विधि 2 का 2:

बीमारी का अभिनय करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जबतक रास्ता साफ़...
    जबतक रास्ता साफ़ ना हो आप उलटी को अपने कमरे में छुपा के ही रखें: अपनी नकली उलटी को किसी प्लास्टिक बैग या जार में रखें और अपने कमरे में कहीं छुपा के रख दें | यह सुनिश्चित करें कि जिस भी कंटेनर में आप इसे रखें, उसमें यह सुरक्षित रहे क्योंकि आप ये तो नहीं ही चाहेंगे कि यह गिर के कहीं फ़ैल जाए और आपके आस-पास की जगह और हाथ इस बदबूदार गंदगी के कारण गंदे हो जाएँ |
    • आपने जो समय अपनी उलटी टॉयलेट में दिखाने के लिए निर्धारित किया हो, अगर आपकी उलटी उससे पहले ही किसी को दिख जाए तो आप इसके किसी साइंस प्रोजेक्ट या किसी एक्सपेरिमेंट का हिस्सा होने का बहाना बना दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सबसे पहले सुबह में बीमार होने का अभिनय करें:
    जैसे ही आप सुबह बिस्तर से उठें, बीमार सा महसूस करने का अभिनय शुरू कर दें | नाश्ता ना खाएं और मरियल सी शक्ल बनाकर, धीरे-धीरे खाना चबा कर खाएं जैसे आपकी कुछ भी खाने की इच्छा नहीं है | आप बहुत खराब हाल में हैं, बस ऐसा दिखाते रहें | ये भी सुनिश्चित करें कि आपके माता-पिता को ये पता हो कि आपकी तबियत कुछ ख़राब सी है |
    • सुबह का समय उलटी का अभिनय करने के लिए सबसे अच्छा है | अगर आप सुबह-सुबह उलटी करें तो स्कूल जाने से बच जाते हैं | अगर आप बहुत पहले से ये अभिनय शुरू कर देते हैं जैसे पिछली रात से, या पिछली रात आधी रात गुजरने के बाद से तो आपके पकड़े जाने की ज्यादा संभावना बनती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी नकली उलटी बाथरूम में ले जाएँ:
    जैसे ही आपको मौका मिले, अपनी नकली उलटी को प्लास्टिक बैग में लेकर बाथरूम में चले जाएँ | इस काम को करते समय अपने कमरे का दरवाजा बंद रखें ताकि प्लास्टिक बैग में नकली माल रखे हुए, घबड़ायी हुई सी अवस्था में पकड़े ना जाएँ |
    • अगर आपकी नकली उलटी सूख गयी हो तो थोड़ा पानी मिलाकर इसे नम कर लें | अब टॉयलेट के सामने झुक जाएँ और कराहना शुरू कर दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बड़ा ड्रामा करें:
    जब आप बाथरूम में जाएँ, कराहना और उलटी करने की कोशिश जैसी आवाजें निकालना शुरू कर दें | जैसे ही आप आवाजें करें, तेजी से उलटी टॉयलेट में गिरा भी दें जैसा वास्तविक उलटी होने पर होता | जितनी जल्दी हो सके कंटेनर को नष्ट कर दें | टॉयलेट से थोड़ा दूर जाएँ और धीरे-धीरे साँसें लेते हुए कराहें जैसे आप अभी-अभी बहुत बीमार पड़ गए हों |
    • अपनी नकली उलटी को फर्श पर ना फैलाएं | अगर आप सोंचते हैं कि बीमारी का अभिनय करके आप मुसीबत में पड़ सकते हैं तो सोंचिये कि आपके अभिनय के कारण अगर आपके माता-पिता को सड़े हुए दूध, और सूप को कारपेट से साफ़ करना पड़ा तो आपको कितनी ज्यादा परेशानी होगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उलटी का अभिनय...
    उलटी का अभिनय करने के बाद तुरंत अपने दांतों को ब्रश करें: उलटी फैलाने के तुरंत बाद आप पकड़े जा सकते हैं अगर ऐसा प्रतीत हो कि आपने उलटी नहीं की है | इसलिए उलटी फ़ैलाने के तुरंत बाद दांत साफ़ करना शुरू कर दें जैसा आप वास्तविक उलटी होने पर करते | दरवाजा खोल दें और जैसे ही आप फ्लश करने वाले हों तो उससे पहले अपने माता-पिता को उलटी देखने दें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अब उलटी का फायदा उठायें:
    जब आपके माता-पिता टॉयलेट में फैली हुई गंदगी को देख लेंगे उसके बाद आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी | आपको उस दिन स्कूल जाने की बजाय घर पर ही रहने दिया जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप फटाफट खेलना-कूदना, और मजे करना शुरू कर सकते हैं | ऐसा अभिनय जारी रखें कि आप सर से पाँव तक बहुत थके और निचुड़े हुए हैं और पूरा दिन आराम करके अपनी छुट्टी का आनंद लें |
    • अगर आपके माता-पिता आपको ऑफिस से कॉल करें तो थोड़ी थकान से भरी आवाज में, कराहते हुए बात करें | ऐसा बताएं कि आप अभी भी बहुत बीमार महसूस कर रहे हैं लेकिन सुबह की अपेक्षा आपकी अवस्था अच्छी है |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अनावश्यक अभिनय ना करें:
    आपको उलटी का अभिनय जरूरत से ज्यादा नही करना है | अगर आप स्कूल जाने की बजाय घर पर रहना चाहते हैं तो आप सिर्फ ये बोल के भी काम चला सकते हैं कि आपको उलटी हुई है | आपको शायद किसी को उलटी दिखाने की जरूरत भी ना पड़े | इस बारे में बहुत अधिक मत सोंचें | अपनेआप को बीमार साबित करने के लिए आपको सड़े हुए सूप और दूध का मिश्रण मुँह में रख के फर्श पर उलटी करने की कोई जरूरत नहीं है |
    • अगर आप मजे के लिए किसी के सामने उलटी का अभिनय करना चाहते हैं तो इसे आगे झुककर, तेज गति (मांसपेशियों में खिंचाव होने की तरह) से करें | अपने गालों को इस तरह से फुला लें जैसे आप उलटी करनेवाले हों | 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएँ और फिर गटकने जैसा अभिनय करें | ऐसा कुछ बार करें और हर बार थोड़ा ज्यादा नाटकीय बनाते हुए | आखिर में दो बार और उलटी का अभिनय करते हुए पूरा मिश्रण गिरा दें |

सलाह

  • जिस दिन आप बड़ा ड्रामा करनेवाले हों, उसकी पिछली रात को अपने माता-पिता या जो भी आपके अभिभावक हों उन्हें कहें कि आप बीमार महसूस कर रहे हैं |
  • आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी उलटी का परिमाण कितना है और वो कितनी बदबूदार है | अगर ये बहुत ज्यादा पतली होगी तो ये नकली जैसी लग सकती है |
  • अगर आप फ़ोन पर बात करते समय पीठ के बल सपाट होकर लेट जाएँ या अपना सर पीछे की तरफ झुका दें तो इससे बात करते समय जैसे आपकी नाक बंद हो ऐसी आवाज निकलेगी |
  • बार-बार ‘मै बीमार हूँ’, ऐसा ना कहें |
  • इसकी बजाय ये कहें कि आपको थोड़ा चक्कर सा आ रहा है, और उबकाई सी आ रही है |
  • ना तो जरूरत से ज्यादा आवाजें करें, ना ही कराहें |
  • यह भी सुनिश्चित करें कि बचे हुए खाने, दूध, और जूस का मिश्रण बहुत अधिक शक्तिशाली ना बन जाए जिससे कि आपकी पोल खुल सकती है |
  • सबसे पहले बीमारी का अभिनय ना करें | अगर सामान्यत: सुबह-सुबह आप पैदल स्कूल जाते हैं या आपके माता-पिता आपको गाड़ी में स्कूल छोड़ के आते हैं तो बीमार होने के अभिनय को दिन के सबसे पहले काम के रूप में ना करें | पहले सामान्य तरीके से स्कूल ड्रेस पहनें और तैयार हों, लेकिन तैयार होने में थोड़ा अधिक समय लगायें और चक्कर आने का अभिनय भी करें | अगर आपके माता-पिता ये पूछें कि आपको क्या परेशानी है तो बताएं कि आप कुछ बीमार सा महसूस कर रहे हैं | इसके बाद जब आप स्कूल के लिए निकलने वाले हों तो उससे कुछ मिनट पहले बाथरूम जाएँ और अपने सबसे बड़े हथियार का प्रयोग करें |
  • अपने मिश्रण को जरूरत से ज्यादा शक्तिशाली ना बनायें | गन्दी बदबू के कारण आपको असली उलटी आ सकती है और तब आप वास्तव में बीमार पड़ जायेंगे |

चेतावनी

  • ये सुनिश्चित करें कि आपको अपने कमरे में आधे खाए हुए खाने की गंध के साथ सोना बुरा नहीं लगेगा |
  • इस बात की जानकारी आपको होनी चाहिए कि नकली उलटी और बीमारी के अभिनय के कारण आप स्कूल में होनेवाली बहुत सी महत्वपूर्ण चीजों को मिस कर सकते हैं, और आपको अपने किसी दोस्त या सहपाठी से नोट्स माँगना पड़ सकता है |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 105 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४३,७८४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३,७८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?