कैसे दोबारा किसी लड़की का दिल जीतें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की को वापस पाना, किसी नई लड़की को आकर्षित करने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन यदि आप किसी पुराने रिश्ते को दोबारा शुरू करना चाहते हैं, तो यहाँ पर कुछ ऐसी चीज़ें दी गई हैं, जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं। उसे दोबारा वापस पाने के लिए, आपको उसके अंदर आपको दोबारा पाने की चाह जगानी होगी, उसे दिखाना होगा कि आप बदल चुके हैं, और फिर पहल करना होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसके अंदर आपको वापस पाने की चाहत जगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे उसकी स्पेस (space) दें:
    सबसे पहले तो आपको उस लड़की को पूरी स्पेस देनी होगी, उसे आज़ादी देनी होगी। यदि आप बार-बार उसे फोन करते रहेंगे और उसके दरवाजे पर खड़े रहेंगे, तो ऐसे में वो खुद को आपसे और दूर ले जाएगी। अब आपको उसे कितनी स्पेस देना है और कितना वक़्त देना है, ये उस बात पर निर्भर करता है, कि आप दोनों के बीच में ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से आज आप दोनों अलग हैं। यदि आपने किसी गंभीर रिश्ते को तोड़ दिया है, तो ऐसे में आपको उसके साथ सिर्फ चार-पाँच डेट करने की तुलना में, जरा ज्यादा स्पेस देना होगी।
    • ना उसे फोन करे, ना किसी पार्टी में उससे बात करें, या फिर उसके बारे में जानने के लिए उसे ना कोई ईमेल करें।
    • यदि वो आपको कहीं मिल जाती है, तो सभ्य रहें और उसे हेलो कहें, लेकिन ये स्पष्ट कर दें, कि आप उसे इससे ज्यादा परेशान नहीं करने वाले हैं।
    • उसे बहुत ज्यादा स्पेस भी ना दें। यदि आप उसे एक पूरे हफ्ते के लिए अकेला छोड़ देंगे, तो जाहिर सी बात है, इस वक़्त में वो अपने लिए किसी ना किसी को ढूंढ ही लेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आपको भी सोचने के लिए कुछ वक़्त दें:
    ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसे ही स्पेस की जरूरत है, बल्कि आपको खुद को भी जरा वक़्त देना चाहिए, ताकि आप एक बार दोबारा सोच सकें और जान सकें कि इस रिश्ते में आखिर क्या गलत हुआ था। कुछ वक़्त निकालें, बैठें और सोचें कि ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण उसके मन में आपके लिए चाहत ही खत्म हो गई; क्या आप उसकी कुछ ज्यादा ही फ़िक्र किया करते थे, बहुत मूडी थे, या फिर बहुत दूर रहा करते थे? आपने चाहे जो कुछ भी किया हो, तो यदि आप उसे पाना चाहते हैं, तो इस बात को समझ लें कि ये सब दोबारा नहीं होना चाहिए।
    • अपनी पिछली गलतियों को लिखकर रख लें। फिर सोचें कि आप अपने इस तरह के व्यवहार को बदलने के लिए क्या सकते हैं।
    • इस समय में जब आप अपने रिश्ते के बारे में विचार कर रहे हैं, किसी और के साथ डेट ना करें। अपने आप को बेहतर बनाने और उन्ही गलतियों को दोबारा ना दोहराने की ओर केंद्रित रहें।
    • जब तक आप ये नहीं समझ जाते कि आखिर ऐसा भी क्या गलत हुआ था और इसे कैसे बदला जा सकता है, तब तक अपनी कोशिश शुरू ना करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बिजी रहें:
    हालाँकि उसे पाने की कोशिश करते वक़्त, ऐसा नहीं है कि आप अपने बेडरूम में बिजी हो जाएँ, बल्कि आपको अपनी जिंदगी में बिजी और सक्रिय रहने की कोशिश करने की जरूरत है, ताकि आप स्वतंत्र रहना और अपने शौक पूरे करने का मौका पा सकें। यदि आप सिर्फ इसी सोच के साथ, कि कब कुछ समय बीते और इसके बाद उससे बात करना शुरू करूं, का इंतजार करते हुए सिर्फ बैठे रहेंगे, तो उसे पता चल जाएगा।
    • अपनी रुचियों और शौक को पूरा करते रहें। सिर्फ इसलिए क्योंकि आप दर्द में हैं, अपनी मनपसंद चीज़ें करना न छोड़ दें।
    • अपने दोस्तों के साथ वक़्त बिताएँ। ये लोग आपको काफी प्रोत्साहित करेंगे और एक नया दृष्टिकोण भी देंगे।
    • वर्कआउट करें। यदि आप हफ्ते के कुछ दिन भी वर्कआउट करते हैं, तो ऐसे में अपने ऊपर आपका भरोसा बढ़ेगा और यदि वो आपको कहीं पर दौड़ता हुआ देख लेगी, तो ये तो और भी बेहतर होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे दिखाएँ कि आप कितने अच्छा वक़्त बिता रहे हैं:
    अब आप उसे काफी वक़्त दे चुके हैं, और खुद को बेहतर बनाने के लिए भी काफी मेहनत कर चुके हैं, तो वो भी उसके अंदर भी आपको पाने की थोड़ी सी चाह तो जाग चुकी होगी। लेकिन अब आपको अपनी मेहनत के नतीजों को सामने लाना होगा और उसे भी दिखाना होगा कि आप कितने शानदार हैं और आपके साथ में रहना कितना मजेदार होगा। योजनाओं के साथ आगे बढ़ें। उसे ऐसा महसूस कराए बिना कि आप उसका पीछा कर रहे हैं, सुनिश्चित कर लें कि आप उसी के आसपास मौजूद हैं, ताकि वो भी ये देख पाए कि आप कितने अच्छे से अपना वक़्त बिता रहे हैं।
    • जोर-जोर से हँसें। यदि वो आपको देख रही है, तो उस वक्त अपने दोस्तों के साथ जितना ज्यादा हँस सकें, हँसें, हाँ लेकिन ऐसा भी ना दिखाएँ, कि आप जबरदस्ती ही हँसे जा रहे हैं।
    • जरा फुर्तीले भी बन जाएँ। यदि वो आपके आसपास मौजूद है, तो आपके सामने चल रही किसी भी भी चर्चा में जरा ज्यादा फुर्ती और रूचि दिखाएँ, उसे दिखाएँ कि आप एक जोशीले इंसान हैं, जिसे अपने फ्रेंड्स के साथ दिल-खोल कर बात करना अच्छा लगता है।
    • जब वो आपकी तरफ देख रही हो, तो उसे नजरअंदाज भी ना करें। उस वक़्त उसे एक मुस्कान देकर एक बार फिर से अपनी चर्चा में शामिल हो जाएँ।
    • डांस करें। हो सकता है कि वो इस बात को लेकर दुखी हो, कि आपने उसके साथ कभी भी डांस नहीं किया। तो उसे दिखा दें कि आप कितना अच्छा डांस करते हैं और अपने हर एक पल के मजे ले रहे हैं।
    • उसे अपने अंदर के सर्वश्रेष्ठ साइड को सामने लेकर आएँ। आपमें ऐसा कुछ तो जरुर होगा, जिसे वो पसंद करती होगी, तो बस अपने लाभ के लिए उसी बात का फायदा उठाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसे जलन महसूस कराएँ (वैकल्पिक):
    क्योंकि ये पूरी तरह से परिस्थिति पर निर्भर करता है, इसलिए ये एक वैकल्पिक कदम है। यदि आपका रिश्ता टूटने का कारण ही ये था कि आप दूसरी लड़कियों के साथ ज्यादा मेल-जोल रखा करते थे, तो फिर आपको उसे नहीं जलाना चाहिए, नहीं तो उसे दोबारा वही सब कुछ याद आ जाएगा जिसके कारण आप दोनों का ये रिश्ता नहीं चल पाया। लेकिन यदि आपका रिश्ता इसलिए टूटा था क्योंकि उसे लगता था कि आप बस उसी के आगे-पीछे लगे रहते हैं, या फिर वो आप से बोर हो गई थी, तो फिर उसे जलन महसूस कराना एक सही कदम होगा। यहाँ पर ऐसा करने के कुछ उदाहरण मौजूद हैं:
    • यदि आप दोनों ने बात करना शुरू कर दी है, तो उसके सामने किसी और लड़की के बारे में बात करें। आप चाहें तो बार-बार किसी एक ही लड़की के बारे में बात भी कर सकते हैं, ताकि उसके मन में शक पैदा हो जाएँ, कि "आखिर ये लड़की कौन है?" या फिर आप चाहें तो किसी ऐसी पार्टी के बारे में भी बात कर सकते हैं, जहाँ पर बहुत सारी लड़कियाँ थीं, और आपको इसमें कोई परेशानी भी नहीं थी।
    • उसे आपको दूसरी लडकियों के साथ भी देखने दें। अपने आसपास मौजूद किसी और लड़की के साथ फ़्लर्ट करना शुरू करने से पहले कुछ देर उसके (अपनी एक्स) साथ में बात करें। लेकिन दूसरी लड़की के साथ फ्लर्ट करते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि आप उसके इतने करीब हैं, कि वो आप दोनों को देख पाए।
    • इसे बहुत ज्यादा भी ना करें। यदि वो आपको अक्सर ही दूसरी लड़कियों के बारे में बातें करता और फ्लर्ट करता हुआ पाएगी, तो वो आपको और भी ज्यादा चाहने लगेगी, लेकिन यदि आप किसी पार्टी में हर एक लड़की के आगे-पीछे घूमते नजर आएंगे, तो ऐसे में आप एक हताश या निर्बल इंसान की तरह नजर आने लगेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने अंदर आए हुए परिवर्तनों को उसके सामने दर्शाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि पहली बार...
    यदि पहली बार में सब कुछ बहुत आसानी से आगे बढ़ गया था, तो इस बार उसे आपका पीछा करने दें: यदि आप बस इसलिए अपने रिश्ते के ना चल पाने का कारण नहीं सोच पा रहे हैं, क्योंकि आपने तो अपनी ओर से उसे पूरी तरह से प्यार से भर दिया था, तो संभावना तो यही है, कि यही वो कारण है, जिसने आपका रिश्ता तोड़ दिया। हो सकता है, कि वो ऐसा सोचती हो कि प्यार और रिश्ता बनाना बहुत आसान काम है, तो उसके लिए इसे कठिन बनाने की कोशिश करें।[१]
    • एकदम अलग बन जाएँ। अभी भी उसकी ओर ध्यान दें, लेकिन बिजी या विचलित होने का नाटक करें, और ऐसा दिखाएँ कि आप उसकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। इस तरह से वो कंफ्यूज हो जाएगी और उसके अंदर आपको पाने की और भी ज्यादा चाह बढ़ जाएगी।
    • तारीफ करने के मामले में जरा से कंजूस बन जाएँ। जब आप दोनों साथ में थे, तो उस दौरान आप पूरे वक़्त बस उसकी तारीफ ही किया करते रहते थे, तो ऐसे में उसे दिखाने के लिए, कि अब आप उसको लेकर उतने ज्यादा भी गंभीर नहीं हैं, सिर्फ एक ही बार उसकी तारीफ करें।
    • उसे आपके पास आने दें। हो सकता है कि पहले आप ही ज्यादातर उसके पास जाया करते थे, उसे छुआ करते थे, और हर वक़्त खुद ही उससे बातें किये करते थे; तो अब, हर एक चीज़ को बदलने का वक़्त आ गया है। यदि आप दोनों किसी पार्टी में मौजूद हैं, तो अपने ओर से उसे रोककर बातें करना शुरू करने के बजाय, वहाँ पर उसे ही आपके पास आने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि पिछली बार...
    यदि पिछली बार में ये सब बहुत कठिन हुआ करता था, तो इस बार इसे आसान बना दें: यदि आपका ब्रेकअप बस इसलिए हुआ था, क्योंकि उसे लगता था, कि आप उसकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, उसे बहुत ज्यादा प्यार नहीं दिखाते थे, या सारा वक़्त बस दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करने में गुजार देते थे, तो अभी इसके बिल्कुल उल्टा बनने का समय आ चुका है और उसके लिए हर वक़्त मौजूद रहें और इसके अलावा और किसी लड़की को अपने आसपास भी ना भटकने दें।
    • उसे दिखाएँ कि आपके पास अभी कोई काम नहीं है और उसका जब भी मन हो, आप बात करने को तैयार हैं। वो भी आपके साथ एक घंटे तक बात नहीं कर पाएगी।
    • उसे कभी भी जलन महसूस ना कराएँ। यदि आप उसे दिखाना चाहते हैं, कि आपकी नजरें सिर्फ उसी एक अकेली लड़की पर हैं, तो फिर दूसरी लड़कियों से पूरी तरह से दूरी बना लें।
    • उसको सुनने का भी समय निकालें। यदि उसको लगता था कि आप उसकी भावनाओं की कद्र ही नहीं किया करते थे, तो उसके साथ ऑय कांटेक्ट बनाएँ और बिना किसी रोक-टोक के उसे बोलने दें। आप चाहें तो उसी की बताई हुई उन बातों को भी बीच-बीच में बोल सकते हैं, जो उसने आपको एक दिन पहले ही बताई थी, इस तरह से आप उसे दिखा पाएँगे कि आप उसकी बातों को कितना ध्यान देकर सुनते हैं।
    • उसकी तारीफ करें। यदि आपने इसके पहले कभी भी उसकी तारीफ ना की हो, तो उसे समझ आ जाएगा कि आप सच में बदल चुके हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि उसके दर्द का कारण आप हैं, तो माफ़ी माँग लें:
    यदि आप सच में उसे वापस पाना चाहते हैं, तो फिर आपको बड़प्पन दिखाना होगा, आगे आना होगा और उससे अपनी गलती की माफ़ी माँगना होगी। यदि वो आपके कारण ही दुखी है, तो शायद वो इस डर से भी खुद को आपसे दूर रखना चाहेगी, कि कहीं आप उसे दोबारा दर्द ना पहुंचा दें। तो जरा आगे आएँ और उसे बताएं कि आपसे क्या गलती हो गई।
    • लेकिन याद रखें कि आप ये बात उससे आमने-सामने होकर ही कह रहे हैं। यदि आप उसे एक मेसेज या ईमेल भेजकर माफ़ी माँग रहे हैं, तो फिर ये आपके किसी काम नहीं आने वाला; आपको आमने-सामने बैठकर ही ऐसा करना चाहिए वरना वो सोचने लगेगी, कि आप इस माफ़ी को लेकर कुछ ज्यादा गंभीर नहीं हैं, और फिर वो भी आपकी इस माफ़ी को कोई ज्यादा गंभीरता से नहीं लेगी। तो अपनी करनी की जिम्मेदारी लें, और इसके लिए माफ़ी भी मांगें।
    • ईमानदार रहें। जब आप उससे बात करें, तो ऑय कांटेक्ट बनाए रखें, शांत रहें और एक-समान स्वर में बोलें। यदि आपके स्वर से उसे ऐसा लगेगा कि आप दिखावे के लिए माफ़ी माँग रहे हैं, तो फिर ऐसे में आप पर भरोसा नहीं करेगी।
    • हर एक बात को स्पष्ट करें। सिर्फ इतना ही कहकर पल्ला ना झाड़ लें कि, "मुझे हर एक चीज़ के लिए माफ़ कर दो।" बल्कि कहें, कि "मुझे माफ़ कर दो, मैंने तुम्हें उस वक़्त नहीं सुना, जब तुम्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी। मुझे तुम्हारी ओर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना चाहिए था।" वो आपके इस प्रयास को जरुर सराहेगी, और इस तरह से आप उसके सामने दिखा पाएंगे कि आपको अपनी गलतियों को समझने और स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं होती है।
    • यदि वो आपको पहली बार में माफ़ी नहीं देती है, तो निराश ना हो जाएँ। यदि वो इसे नहीं स्वीकारती है, तो हो सकता है कि वो अभी भी उस सब से बाहर निकलने के बारे में सोच रही हो, लेकिन फिर भी वो आपकी इस कोशिश की सराहना कर रही होगी। आपकी माफ़ी को स्वीकार ना करने के लिए, उससे बहस करके उस पर माफ़ी देने का दबाव डालने के बजाय कहें, कि "तुम मुझे कोशिश करने से नहीं रोक सकतीं।"
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे दिखाएँ, आप...
    उसे दिखाएँ, आप कितने बेहतर और समझदार इंसान बन गए हैं: वो भी आपके बिना कुछ कहे, या फिर उसे बिना दर्शाए कि आप कितना बदल चुके हैं, अपने आप आपके अंदर आए हुए बदलावों को देख पाएगी। इस बात का सामना करें -- ज्यादातर लड़कियाँ, लड़कियों से कहीं ज्यादा समझदार होती हैं, तो उसे भी अपनी समझदारी और विवेक दिखाकर अचरज में डाल दें।
    • बहुत ज्यादा मूडी भी ना बन जाएँ। अनुकूल और शांत व्यवहार करें और देखें कि कैसे वो आपसे इम्प्रेस हो जाती है।
    • कॉंफिडेंट रहें। उसे दिखाएँ कि आप अपने आप से कितने खुश हैं, और देखें, वो भी आपको लेकर कितना खुश रहना शुरू कर देती है।
    • जिम्मेदार बनें। उसे दिखाएँ कि आप अपने खर्चों को संभाल सकते हैं, एक अच्छी नौकरी पकड़ लें, और इसके साथ ही अपने किसी पालतू जानवर की भी देखभाल करना शुरू कर दें।
    • जलन महसूस ना करें। यदि वो किसी लड़के से बात करती है, तो उससे उसके बारे में कुछ भी ना पूछें; यदि आप ऐसा करते हैं, तो वो उससे और भी ज्यादा बात करने लगेगी, और इससे आप की छवि ही एक असुरक्षित व्यक्ति की तरह नजर आने लगेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पहल की शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि आप कैसा महसूस करते हैं:
    जब उसके मन में आपको पाने की जरा ज्यादा चाह जाग जाए, और आपको एक अलग इंसान की तरह देख पाए, तो फिर ये समय उसके साथ किसी तरह के खेल खेलना का नहीं है, सब कुछ बंद कर दें और उसे बताएँ कि आपको कैसा महसूस हो रहा है। आप सब कुछ दोबारा आगे बढ़ाने के लिए क्या कर सकते हैं? यदि ये सब कुछ बहुत बुरी तरह से खत्म हुआ है, तो फिर आपको उसके साथ मिलकर अपना ये खेल खेलना शुरू करना होगा और जरा सा स्पष्ट बनना होगा।
    • उसे एक सही जगह और सही वक़्त पर सब कुछ बताएँ। एक ऐसा समय चुनें, जब वो बहुत ज्यादा बिजी ना हो और अकेली हो, आदर्श रूप से आप ऐसा रात को या कोई ऐसी जगह जो जरा सी तन्हा हो, पर भी बता सकते हैं।
    • उसे बताते वक़्त ऑय कांटेक्ट बनाए रखें। ना तो यहाँ-वहाँ देखें और ना ही बीच-बीच में अपना फोन चेक करें।
    • बहुत ज्यादा अस्पष्ट इंसान ना बनकर रहें। बल्कि स्पष्ट और ईमानदार बनने समय आ गया है और अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करें।
    • पहले तो पता लगाएँ कि आखिर क्या गलत हुआ था, और फिर यदि आपने पहले माफ़ी ना मांगी हो, तो इसके लिए माफ़ी माँग लें। इसके बाद उसे बताएँ, कि आप कितना बदल चुके हैं और यदि वो आपको एक और मौका देगी, तो आपके लिए इससे बेहतर और क्या होगा और उसे बताएँ कि आपको किस तरह से अच्छा लगेगा।
    • कहें, "मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है, कि मैं कितना बेवकूफ था। तुम मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सौगात थी, और मैंने उसी सौगात को खुद से दूर कर दिया। यदि तुम मुझे एक और मौका दो, तो मैं फिर से प्रयास करना चाहूँगा।"
    • इस तरह से भी ना बोलें, जैसे कि आप उसके सामने भीख माँग रहे हैं या गिड़गिड़ा रहे हैं; इसकी जगह पर इसे सिर्फ एक सवाल कि तरह ही सामने लाएँ। उसे भी ये जानने दें कि आप दोबारा कोशिश करना चाह रहे हैं और उम्मीद है कि आपको वही जवाब मिलेगा, जिसकी आपको उम्मीद है।
  2. यदि वो आपके साथ बाहर जाने को तैयार हो जाती है, तो आपको इसे कोई गड़बड़ किये बिना, पहले से बेहतर बनाना है। आप बहुत भाग्यशाली हैं, जो आपको दूसरा मौका मिल रहा है, और जरूरी नहीं कि तीसरा भी मिल जाए, तो ऐसी नौबत ही ना आने दें, कि आपको तीसरे मौके की जरूरत पड़े। अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त उसके साथ ही बिताएँ और उसके साथ अच्छा व्यवहार करें। यहाँ पर आपके करने लायक कुछ चीज़ें दी गई हैं:
    • रोमांस करने के कुछ तरीके इस्तेमाल करें। उसके लिए फूल लाएं और एक अच्छे और रोमांटिक रेस्तरां में लेकर जाएँ। लेकिन आपको ये सब एक हद में रहकर ही करना है, नहीं तो उसे जरा अजीब लगने लगेगा। बस जो रोमांस पहले गायब था, उसे ही अपनाने की कोशिश करें।
      How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे कहीं बाहर ले जाएँ:
    • उसकी तारीफ करें। जब आप उसे लेने जाएँ, तो उसे बताएँ कि वो कितनी अच्छी लग रही है, और डेट के दौरान उसकी तारीफ करते रहें।
      How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे कहीं बाहर ले जाएँ:
    • उसे बताएँ कि आपने उसे कितना ज्यादा याद किया। अपनी इस डेट में कम से कम एक या दो बार ऐसा कुछ करें, जिससे आप उसे जता सकें कि उसे अपनी जिंदगी में एक बार फिर से पाकर आप कितना खुश हैं।
      How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे कहीं बाहर ले जाएँ:
    • और आखिरकार, बस वास्तविक ही रहें। आप एक बेहतर श्रोता बन सकते हैं, और भी ज्यादा ध्यान देने वाला इंसान बन सकते हैं या बस उसकी जरूरतों और भावनाओं को समझना सीख सकते हैं, लेकिन आखिरी में तो, आप अभी भी आप ही हैं, और आपको भी उसके मन में आपके वास्तविक रूप को ही चाहने की चाहत जगानी है। उसके सामने खुद को इतना भी ज्यादा बदला हुआ इंसान बताने की कोशिश ना करें कि जैसे आप में आपका कोई अंश ही ना रह गया हो।
      How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे कहीं बाहर ले जाएँ:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस बार उसे जाने ना दें:
    यदि आपकी डेट अच्छे से पूरी हो गई, और यदि आप लोग और भी डेट करने वाले हैं, तो यदि आप इस लड़की के साथ सच में रहना चाहते हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा, कि ये रिश्ता फिर से वही पुराने वाले कारणों की वजह से ना टूटे। यदि रिश्ते का फैसला उसी के हाथ में है, तो आपको जरा ध्यान देकर उसे अच्छा महसूस कराने की कोशिश करते रहना होगी।
    • पिछली बार क्या हुआ था, उसे हमेशा याद रखें और उसे दोहराने की गलती ना करें।
    • इसे एक नई शुरुआत ही समझें। आपको अपने पुराने रिश्ते को पूरी तरह भी नहीं भूलना है, लेकिन कोशिश तो यही करें कि सब कुछ एकदम नए और बेहतर तरीके हो सके।
    • शांत रहें। इधर उधर की बातों को लेकर परेशान होने के बजाय, उसके साथ रहकर हर एक पल के मजे लें।

सलाह

  • जब आप उसे सब कुछ बता रहे हों, तो अपने मन से एकदम शांत रहें। यदि आप घबरा रहे होंगे, तो वो समझ जाएगी, कि आप कॉंफिडेंट नहीं हैं, और दोबारा बेहतर शुरुआत करने के लिए ये तो बिल्कुल सही नहीं होगा।
  • यदि आप फ्रेंड्स के सामने उसे सब कुछ बताएँगे, तो उसे लगेगा कि आप हिम्मत वाले हैं और आशा है कि वो हाँ भी कह देगी। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि इस रास्ते पर जाकर आप मुश्किल में भी पड़ सकते हैं, और वो भी शर्मिंदा भी हो सकती है।

चेतावनी

  • आप क्या कहते हैं और क्या करते हैं, उसे जरा सोच समझकर ही करें। यदि लड़की को लगेगा कि आप कैसी बचकाना या अशिष्ट हरकत कर रहे हैं, तो उसे खुद ही जवाब मिल जाएगा, कि उसे आपके साथ नहीं होना चाहिए। उसे दिखाएँ कि आप समझदार और सभ्य हैं। हो सकता है उसके मन में आपके लिए दूसरा विचार आ जाए।
  • हो सकता है कि उसे डेट पसंद ना आए। कुछ लड़कियों को लगता है कि यदि एक बार रिश्ता टूटा, मतलब सब कुछ खत्म हो गया और अब वो किसी काम का नहीं रह गया और उसे दोबारा जोड़ने का तो सवाल ही नहीं बनता, तो इसे स्वीकार करें। हो सकता है, उसे कुछ वक़्त की जरूरत हो।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Courtney Quinlan
सहयोगी लेखक द्वारा:
मैचमेकर एंड डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Courtney Quinlan. कोर्टनी क्विनलान एक मैचमेकर और डेटिंग कोच और Midwest Matchmaking की मालिक हैं। पंद्रह से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये व्यक्तियों को एक कंपेटिबल साथी खोजने, डेटिंग प्रक्रिया के दौरान मार्गदर्शन प्रदान करने और Midwest में सिंगल के लिए इवैंट को तैयार करने में माहिर हैं। कोर्टनी ने ओमाहा में नेब्रास्का विश्वविद्यालय से Broadcast Journalism में BS किया है। यह आर्टिकल ६३,६१४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६३,६१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?