कैसे दालचीनी से बालों का रंग लाइट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बालों का रंग लाइट करने के लिए ब्लीच इस्तेमाल करने पर बाल ड्राई, बेजान और डैमेज हो जाते हैं | इसलिए ब्लीच की जगह पर बालों को नेचुरली लाइट करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करें | घर पर बनाये गये इसके काढ़े से हेयर हाइड्रेटेड होंगे और बालों से बहुत अच्छी खुशबू भी आयेगी |

विधि 1
विधि 1 का 3:

तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सामग्री इकट्ठी करें:
    बाहर जाने और चीज़ें खरीदने से पहले किचन की अलमारी चेक करें |आपके पास पहले से ही इस घरेलू हेयर लाइटनर के लिए जरुरी सभी चीज़ें उपब्ध होंगी |
    • दालचीनी: दालचीनी की स्टिक या दालचीनी पाउडर खरीदें | ध्यान रहे कि इसे बहुत सारी मात्रा में खरीदें क्योंकि आपको हर बार इस्तेमाल के लिए बहुत सारी दालचीनी की जरूरत पड़ेगी |
    • शहद: रॉ हनी सबसे अच्छी होती है | आगर आपको कच्ची शहद न मिले तो शुध्द शहद का इस्तेमाल करें |
    • कंडीशनर: कोई भी माँइश्चराइजिंग कंडीशनर काम करेगा | इससे बालों में केमिकल टिके रहने में मदद मिलेगी |
    • लेमन जूस: अगर आप लेमन खरीद सकते हैं तो घर में ही मिक्सचर के लिए इसका जूस निकालें |
    • शॉवर कैप: आगर आप शॉवर कैप नहीं खरीदना चाहते तो किसी प्लास्टिक व्रैप या प्लास्टिक ग्रोसरी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसे चेहरे के चारो ओर लाते समय सावधानी रखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिक्सचर बनायें:
    सभी सामग्री को एकसाथ एक बाउल में डालें और मिक्स करें |
    • 1 कप शहद
    • 1 कप डीप कंडीशनर
    • 1 छोटी चम्मच लेमन जूस
    • 2 बड़ी चम्मच दालचीनी
    • इन्हें मिलाकर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें | शहद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है | जब दालचीनी को इसमें मिलाया जाता है तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक्टिवेट हो जाता है | इस मिक्सचर को रखके रहने पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड डेवलप होगा और इसी के कारण बालों का रंग हल्का होगा |[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को सुलझाएं:
    मिक्सचर डेवलप होने तक बालों को अच्छी तरह से कंघी करके सुलझा लें |
    • सभी उलझने अच्छी तरह से सुलझा लें | इस तरह से मिक्सचर प्रत्येक लट में अच्छी तरह से एकसमान रूप से लगाया जा सकता है |
    • आप इस मिक्सचर को साफ़ या गंदे बालों में लगा सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जानें कि इससे कितना रिजल्ट मिलेगा:
    सीधे हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल की अपेक्षा दालचीनी के इस मिक्सचर से बालों को लाइट करना काफी अलग होता है |
    • ब्लोंड (Blondes): स्ट्रॉबेरी ब्लॉन्ड, कुछ ब्राउन हाईलाइट्स
    • ब्लैक: हल्का ब्राउन, रेड टिंट (कई बार इस्तेमाल करने के बाद)
    • रेड हेयर: रेड हाइलाइट्स, ब्राउन टिंट्स
    • लाइट ब्राउन: लाइट शेड और रेड टिंट
    • डार्क ब्राउन: लाइट ब्राउन और रेड
विधि 2
विधि 2 का 3:

दालचीनी का मिश्रण लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों को गीला कर लें:
    आपको अपने बाल गीले करने पड़ेंगे लेकिन उन्हें इस प्रोसेस के लिए बहुत ज्यादा भिगोना नहीं है |
    • एक स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें | अगर आप इस स्टेप को शॉवर में नहीं करना चाहते तो बालों को गीला करने के लिए एक छोटी स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें |
    • अपने हेयर ब्रश को गीला कर लें | गीले ब्रश को बालों में चलायें | इससे हर लट में मिक्सचर आसानी से लग जायेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिक्सचर को टेस्ट करें:
    अपने बालों में इस मिक्सचर को लगाने से पहले, अपने हाथ पर लगाकर चेक करना न भूलें | अगर आपकी स्किन पर कोई रिएक्शन हो तो इस मिक्सचर को न लगायें |
    • दालचीनी जैसी कुछ चीज़ों से एलर्जी हो सकती है | अपने हाथ के पिछले हिस्से पर थोडा सा दालचीनी का पेस्ट मलें और इसे 5 से 10 मिनट तक लगायें रखें जिससे आपको पता चल सके कि कोई रिएक्शन हो रहा है या नहीं |
    • दालचीनी से हलकी चुभन होती है लेकिन इससे जलन नहीं होगी | अगर आपका स्कैल्प सेंसिटिव है तो इस ट्रीटमेंट की सिफारिश नहीं की जाती |
    • अगर इससे जलन हो तो इसे तुरंत धो लें!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिक्सचर लगायें:
    इसे लगाना थोडा गन्दा लगेगा! अगर हो सके तो किसी दोस्त की मदद लें | विकल्प के रूप में आप अपने हाथों की बजाय एक एप्लीकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे गंदगी नहीं होगी |
    • इस मिक्सचर को पूरे हाथ से मलें |
    • हेयर रूट से टिप तक अच्छी तरह से लगाये | ध्यान दें कि पूरे बालों में लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मिक्सचर लें |
    • अगर मिक्सचर बहुत ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें ¼ कप पानी मिला लें |
    • अगर आपके बाल बहुत घने हों तो मिक्सचर लगाने सेपहले इन्हें दो हिस्सों में बाँट लें | मिक्सचर लगाने के लिए तैयार होने तक बालों को अपनी जगह पर रखने के लिए हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करे |
    • मिक्सचर को गर्दन से दूर रखें क्योंकि इससे वहां की स्किन इर्रीटेड हो सकती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसे लगाएं रखें:
    आराम से बैठकर रिलैक्स करें और मिक्सचर को बालों का रंग हल्का करने के लिए समय दें |
    • बालों का जूडा बना लें और इसे कवर कर लें | बालों को आसानी से कवर करने के लिए आप शॉवर कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • इस मिक्सचर को बालों में कम से कम 2 से 4 घंटे लगाकर रखें | अगर हो सके तो पूरी रात लगायें रखें |L
    • अपने तकिये पर एक टॉवेल रख लें | भले ही आपने शॉवर कैप पहना हो, सोते समय हिलने पर मिक्सचर तकिये पर लगकर उसे गन्दा कर सकता है | इससे बचने के लिए तकिये के ऊपर टॉवेल रखें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों को साफ़ करें:
    धैर्य रखें | हालाँकि शहद भी चिपचिपी होती है लेकिन दालचीनी के कारण इस मिक्सचर को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है |
    • बालों को धो लें | बालों को धोने की कोशिश करने से पहले मिक्सचर को पानी से अच्छी तरह से निकालने की कोशिश करें |
    • बालों में शैम्पू करें | बालों को धोने के बाद, उनमे अच्छी तरह से शैम्पू करें |
    • पूरी दालचीनी को निकालने के लिए आपको दो बार शैम्पू करना पड़ सकता है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जरुरी होने पर रिपीट करें:
    ब्लीच की तरह इस मिक्सचर से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे | हालाँकि यह मिक्सचर बालों के लिए बहुत अच्छा होता है इसलिए बालों को डैमेज किये बिना आप इसे कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं | अपने बालों में मनचाहा शेड मिलने तक इसे लगायें |
    • दालचीनी से बालों को लाइट करना एक लगातार की जाने वाली धीमी प्रक्रिया है | प्रत्येक इस्तेमाल के बाद थोड़ा-थोडा बदलाव आएगा |
    • बालों में स्पष्ट रूप से लाइट कलर दिखने में तीन से चार एप्लीकेशन लग सकती हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

थोड़े बदलाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंडीशनर की जगह पर ऑलिव ऑइल आजमायें:
    अगर आप पूरी तरह से नेचुरल मिक्सचर का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कंडीशनर को ऑलिव ऑइल से रिप्लेस कर सकते हैं |
    • ऑलिव ऑइल बहुत अच्छा माँइश्चराइजर है लेकिन अगर आपके बाल नेचुरली आयली या चिपचिपे रहते हैं तो इसका इस्तेमाल न करें | कंडीशन की तुलना में ऑलिव को ऑइल को धोकर साफ़ करना ज्यादा मुश्किल होता है |
    • यह नेचुरल कंडीशनर कर्ली बालों के लिए बेहतरीन होता है | अगर आपके ड्राई कर्ल्स हों तो ऑलिव ऑइल को बालों में लगायें और बालों को माँइश्चराइज़ होने दें |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इलायची का इस्तेमाल करें:
    इलायची एक ऐसा मसाला है जो पेरोक्साइड बूस्टर होता है | इसीलिए, यह दालचीनी के समान ही लाइटनिंग पाउडर बन सकता है |[३]
    • एकसमान रिजल्ट्स पाने के लिए इस मसाले का इस्तेमाल दालचीनी की जगह पर किया जा सकता है |
    • अगर आपको दालचीनी से एलर्जी हो तो इस मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विटामिन C का इस्तेमाल करें:
    अपने मिक्सचर में न्यूट्रीएंट्स मिलाने का यह सबसे आसान तरीका है | बालों को बढाने और मजबूती देने के लिए विटामिन C सबसे इफेक्टिव ट्रीटमेंट है | [४]
    • थोड़ी विटामिन C की टेबलेट्स पीसे और उन्हें मिक्सचर में मिलाएं |
    • विटामिन C से बालों को लाइट करने और उन्हें हेल्दी रखने में मदद करता है |[५]

सलाह

  • अगर आप बालों को तीन पार्ट्स में बाँट लेते हैं और कोई भी हेयर न बचा रहे इसिये बालों में दो बार लगायें |
  • लाइटनिंग बेनिफिट के लिए बालों को केमोमाईल वाले शैम्पू या केमोमाइल टी बैग से धोएं |
  • सिर के पिछले हिस्से पर दालचीनी पेस्ट लगाने के लिए किसी दोस्त की मदद लें | उनके लिए यह काम आसान रहेगा और सभी बालों में पेस्ट अच्छी तरह से कवर हो जायेगा |
  • अगर आप दालचीनी को पीस रहे हों तो ध्यान दें कि यह पाउडर जैसा हो और इसमें कोई दरदरापन न रहे | अन्यथा, मिक्सचर से बाल लाइट नहीं होंगे |
  • मिक्सचर को अच्छी तरह से स्मूद और लिक्विड जैसा होने तक मिलाते रहें |
  • मिक्सचर को दरदरा न रखें और बेहतर हाइलाइट्स के लिए या बालों को ज्यादा लाइट करने के लिए इस बालों में कम से कम 5 घंटे लगाएं रखें |
  • अगर आपके डार्क हेयर हैं तो इस मिक्सचर को पूरी रात लगाये रखें | इससे कलर और भी ज्यादा ब्राइट हो जायेंगे |

चेतावनी

  • अगर आपके हेयर ब्लोंड (सुनहरे) हैं तो हो सकता है की इस मिक्सचर से आपके बालों में रेड टिंट आ जाये |
  • अगर दालचीनी के मिक्सचर से जलन हो तो तुरंत धो लें | यह एक कॉमन स्किन एलर्जी होती है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jasmin Todd
सहयोगी लेखक द्वारा:
कर्ली हेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jasmin Todd. जैस्मीन टॉड एक कर्ली हेयर स्पेशलिस्ट हैं और ऑस्टिन, टेक्सास में Austin Curls की मालिक हैं। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये स्वाभाविक रूप से घुंघराले बालों को काटने और स्टाइल करने में माहिर हैं। जैस्मीन ने विश्व प्रसिद्ध Ouidad सैलून में प्रशिक्षण लिया और Ouidad प्रमाणित है। 2022 में, Mane Addicts ने Austin Curls को घुंघराले बालों के लिए शीर्ष अमेरिकी सैलून में से एक के रूप में नामित किया। यह आर्टिकल १,६७० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?