कैसे तय करें कि बाल कटवाएं या नहीं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी स्टाइल बदलने के लिए हेयरकट कराना बेहतरीन उपाय होता है लेकिन अगर आप काफी लम्बे समय से अपने बालों को बढ़ा रहे हों तो नयी हेयर स्टाइल या हेयरकट कराने के बारे में सोचने पर मन में थोड़ी आशंका होना नॉर्मल है | अच्छी बात यह है कि यहाँ ऐसी कुछ ट्रिक बतायी जा रही हैं जो यह तय करने में आपकी मदद कर सकती हैं कि हेयरकट कराना चाहिए या नहीं; जैसे, अपने कान और ठोड़ी में बीच की दूरी नापना, अपने चेहरे के शेप को देखना या अलग-अलग हेयरस्टाइल आजमाने के लिए किसी एप का इस्तेमाल करना |

विधि 1
विधि 1 का 3:

हेयरकट कराने पर विचार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुद को मिरर...
    खुद को मिरर में देखें और अलग-अलग हेयरस्टाइल्स इमेजिन करें: आप हेयरकट कराना चाहते हैं या नहीं, ये आपका व्यक्तिगत निर्णय होता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकता है और इसमें सही या गलत जैसे कुछ नहीं होता | जब आप यह तय करने की कोशिश कर रहे हों तो थोडा समय मिरर के सामने खुद को देखने में बिताएं और सोचें कि अगर आप अपने बाल कटवा लेते हैं तो वे कैसे लगेंगे |
    • मिरर के सामने अपने बालों से खेलें, इन्हें ऐसे पकड़ें जिससे बाल नॉर्मल की तुलना में छोटे दिखाई दें या बालों के सिरों को माथे पर ऐसे फ्लिप करें जिससे वे बैंग्स की तरह दिखाई दें | इससे आपको नयी हेयरकट क्काराने पर मिलने वाले लुक का एक रफ़ आईडिया मिल सकता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अलग-अलग हेयर स्टाइल...
    अलग-अलग हेयर स्टाइल वाली अपनी पुरानी पिक्चर्स देखें: अगर आप अपने बाल कटवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अपनी किसी ऐसी पुरने फोटो एल्बम के पन्ने पलटें जिसमे अलग-अलग हेयर स्टाइल मिले सकें | ध्यान दें कि किस तरह अलग-अलग हेयरकट आपके चेहरे को फ्रेम करती हैं और सोचें कि उस समय आपको कैसी हेयर स्टाइल पसंद थी या पसंद नहीं थी |
    • यह खुद पर कोई हेयरस्टाइल आजमाने से पहले उस लुक को इमेजिन करने का एक और तरीका है | उदाहरण के लिए, अगर कोई हेयरकट, सैलून से बाहर निकलने आप पर बहुत अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में उस लम्बाई के बालों में अपने कर्ल्स को संभालने में परेशानी हुई थी तो ये फोटो आपकी उन सभी यादों को ताज़ा कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अलग-अलग हेयरस्टाइल आजमाने...
    अलग-अलग हेयरस्टाइल आजमाने के लिए एप का इस्तेमाल करें: ऐसे कई एप और वेबसाइट हैं जिनमे अपनी पिक्चर अपलोड करके अलग-अलग हेयरस्टाइल आजमा सकते हैं | अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग लम्बाई, स्टाइल और कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करने का यह काफी मजेदार तरीका है | इसमें आपको कोई ऐसी हेयरकट भी खोज सकते हैं जिसमे काब्रे में आपने पहले कभी न सोचा हो |[१]
    • जब आप इनमे से किसी एप में अपलोड करने के लिए कोई फोटो खींच रहे हों तो अपने सारे बाल चेहरे से दूर पीछे खींचकर रखें और कैमरे में सीधा देखें | इससे आप सुनिश्चित कर सकते है कि सैंपल हेयर स्टाइल आपके चेहरे से प्रॉपरली एक सीध में होंगी |
    • अगर खुद की पिक्चर लेने का कोई तरीका समझ न आये तो घबराएँ नहीं! इनमे से अधिकतर एप में यह सुविधा होती है कि आप किसी मॉडल के चेहरे पर हेयरस्टाइल्स आज़मा सकते हैं | कोई ऐसी मॉडल चुनें जिसका चेहरा आपके जैसा हो |
    • अगर आपको कोई मनपसन्द हेयरस्टाइल मिल जाए तो अपने हेयर ड्रेसर को दिखाने के लिए उसका स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट ले लें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कान और...
    अपने कान और ठोड़ी के बीच का नाप लेकर देखें कि क्या आपके लिए शॉर्ट हेयरकट सही होगी: अपनी ठोड़ी के बिलकुल नीचे एक पेंसिल रखें और इसे कानों तक फैलाएं, इसके बाद पेंसिल के लंबबत एक रुलर पकड़ें और पेंसिल और कानों के बीच की दूरी नापें | अगर कान और थोड़ी के बीच की दूरी 2.25 इंच (5.7 सेंटीमीटर) हो तो आपकी कोमल रूपरेखा पर शॉर्ट हेयरकट अच्छी लगेगी | अगर यह दूरी इस नाप से ज्यादा लम्बी हो तो आपके चेहरे की बनावट पर लम्बे बाल ही ज्यादा आकर्षक लगेंगे |[२]
    • पेंसिल टेस्ट एक गाइडलाइन है जिसे जॉन फ्रिएडा ने डेवलप किया था |
    • आपकी हेयरकट की एकदम सटीक लम्बाई का अंदाज़ा लगाने के लिए आपके हेयरस्टाइलिस्ट आपके चेहरे के शेप, हेयर टेक्सचर और पर्सनल स्टाइल का आंकलन करेंगे |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप गर्म,...
    अगर आप गर्म, नमी वाले क्लाइमेट में रहते हैं तो शॉरत हेयरकट रखें: गर्मियों की उमस (नमी) बालों को बेजान और भारी बना देती है जिससे बाल माथे से चिपके रहते हैं और गर्मी के मौसम में और गर्माहट फील कराते हैं | शॉर्ट हेयरकट से बाल हलके हो जाते हैं और गर्मियों में थोडा पसीना आने पर जल्दी सूख जाते हैं जिससे आपको ठंडक मिल सकती है |[३]
    • गर्मियों के दिनों में ठंडक पाने के लिए क्रॉप्स या पिक्सी जैसी शॉर्ट हेयरकट परफेक्ट होती हैं |
    • अगर आपके बाल बहुत घने और बेजान हैं तो बहुत शॉर्ट हेयरकट कराने से इन्हें स्टाइल करना काफी मुश्किल हो सकता है | इसकी बजाय, आपको थोड़ी लम्बाई छोडनी पड़ेगी लेकिन आप चाहें तो अंडरकट चुन सकते हैं जिसमे गर्दन के पास के बालों के एक हिस्से को शॉर्ट करके थोडा वॉल्यूम कम कर दिया जाता है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप अपनी...
    अगर आप अपनी लाइफ में कोई दूसरे बड़े बदलाव लाने के बारे में सोच रहे हैं तो बालों को ट्रिम कराते रहें: अगर आप जॉब छोड़ने या अपने पार्टनर से सम्बन्ध तोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो इन परेशानियों के चलते जाकर सभी बाल कटवाने का मन कर सकता है | लेकिन, अगर आप सच में अपनी लाइफ में कुछ बदलना चाहते हैं तो बालों को पूरा कटवाना एक ऐसा कठोर निर्णय साबित होगा जो बाद में आपको पछतावा देगा |[४]
    • अगर आपको किसी बड़ी इवेंट जैसे शादी या किसी बड़े प्रेजेंटेशन में जाना हो तो ड्रामेटिक बदलाव करने से बचें | अगर बाल कटवाने के बाद आपकी पसंद न आयें या आप छोटे बालों को अच्छी तरह से स्टाइल न कर पाए तो यह आपके ख़ास दिन आपको और भी ज्यादा स्ट्रेस देगा |[५]
    • दूसरी ओर, अगर आप खुद को पॉवरफुल बनाने के तरीके खोज रहे हैं तो बाल कटवाने से आपको फील हो सकता है कि अपनी चॉइस पर आपका कण्ट्रोल है |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 किसी और के कहने पर बाल न कटवाएं:
    अपने दोस्तों या फैमिली मेम्बेर्स से किसी हेयरकट के बारे में उनकी राय जानने में कोई बुराई नहीं है लेकिन आपको सिर्फ इसलिए बाल नहीं कटवाना चाहिए क्योंकि आप उनका प्रेशर फील कर रहे हैं व्यक्ति | भले ही आपकी माँ हों, बेस्ट फ्रेंड हो या वो व्यक्ति हो जिसके साथ आप डेटिंग कर रहे हैं, कोई भी आपको प्रेशर दे लेकिन ध्यान रखें कि आपके बाल आपकी दौलत हैं और आपको इन्हें तभी कटवाना चाहिए, जब आप सच में ऐसा चाहते हों |[६]
    • यही चीज़ उस समय भी फील होती है जब आप पर बाल लम्बे रखने का प्रेशर हो लेकिन आप उन्हें कटवाना चाहते हों | लेकिन ध्यान रखें, केवल आप ही वो इंसान हैं जिसे अपने बालों के बारे में निर्णय लेना चाहिए |


विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने चेहरे के शेप के अनुसार सही हेयरकट चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने चेहरे के...
    अपने चेहरे के शेप का अंदाज़ा लगाएं: अगर आपको सच में अपने चेहरे का शेप नहीं जानते हैं तो माथे, गालों की हड्डियों और अपने बालों को सीधा पीछे खींचते हुए मिरर के सामने खड़े हो जाएँ और चेहरे के एंगल्स देखें, विशेषरूप से जॉ लाइन्स के आसपास |[७]
    • अगर जरूरत हो तो मिरर पर लिपस्टिक या शेविंग करेँ से चेहरे की आउटलाइन ड्रा करें और चेहरे के शेप का पता लगाएं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपका गोलाकार...
    अगर आपका गोलाकार या राउंड फेस है तो टॉप पर लेयर्स या लम्बे बाल रखें: गोलाकार चेहरे वाले लोगों को लगता है कि वे शॉर्ट हेयर्स को पीछे खींचकर नहीं बाँध सकते क्योंकि इससे उनका चेहरा काफी चौड़ा दिखाई देगा | लेकिन, अगर आप टॉप पर एक्स्ट्रा वॉल्यूम वाली कोई हेयरकट चुनते हैं तो उससे आपके राउंड फेस को बैलेंस करने में मदद मिल सकती है और चेहरा लम्बा दिखाई दे सकता है |[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके बाल घुंघराले (टाइट कर्ल्स) हों तो आपको चेहरे की बनावट स्लिम दिखाने के लिए बहुत सारे बाल ऊपर की और उठाकर फॉक्स-हॉक (faux-hawk) स्टाइल आज़माना चाहिए |
    • अगर आपके बाल स्ट्रैट हैं तो क्राउन पर बहुत सारी कटी हुई लेयर्स के साथ पिक्सी कट आज़माना चाहिए |
    • ऐसी हेयर कट से बचें जो पूरे गालों या जॉ लाइन के दाहिने हिस्से पर गिरे | अगर आप ज्यादा फेमिनिन शॉर्ट स्टाइल खोज रही हों तो थोड़ी के बिलकुल नीचे तक की बालों की लम्बाई सबसे बेहतर होती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चौकोर चेहरे को...
    चौकोर चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए स्वीपिंग वेव्स (sweeping waves) चुनें: अगर आपकी जॉलाइन काफी शार्प है और माथा चौड़ा है तो लेयर्स, कर्ल्स या वेव्स से चेहरे की बनावट को सौम्यता दी जा सकती है | इस फेस के लिए पोपुलर स्टाइल्स हैं; सॉफ्ट लेयर्स, असम्मित कट्स (asymmetrical cuts), और साइड-स्वेप्ट बैंग्स |
    • अगर आप अपनी स्ट्रोंग जॉ लाइन को हाईलाइट करना चाहते हैं तो क्लासिक शॉर्ट कट चुनें जो टॉप पर थोड़े से टेक्सचर के साथ साइड्स और पीठ पर रहे |[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपका चेहरा...
    अगर आपका चेहरा हार्ट-शेप्ड है तो अपने बाल थोड़े लम्बे रखें: हार्ट-शेप्ड फेस जिसे त्रिकोणाकार चेहरा भी कहा जाता है, माथे पर चौड़ा और ठोड़ी पर संकरा होता है | शॉर्ट हेयर कट से माथे की चौड़ाई और ज्यादा दिखेगी इसलिए बेहतर होगा कि बाल थोड़े लम्बे ही रखें | लेकिन अगर आपको शॉर्ट हेयर कट करवाना पसंद हो तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट को चारो ओर से 3 इंच (7.6 सेंटीमीटर) बाल लम्बे छोड़ने के लिए कहें |[१०]
    • हार्ट-शेप्ड फेस को बैलेंस करने के लिए लम्बी बैंग्स के साथ बॉब या 90 के दशक की अंडरकट हेयर स्टाइल आजमायें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आपका चेहरा...
    अगर आपका चेहरा अंडाकार (oval) है तो कोई भी हेयरकट आजमा सकते हैं: ओवल फेस काफी बैलेंस होते हैं और ये किसी भी हेयरकट के साथ अच्छे लगते हैं | भले ही आप बाल लम्बे रखने का निर्णय लें या पूरे बाल कटवाने का, चांसेस हैं कि आप सबसे अलग हटकर दिखेंगे |[११]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 याद रखें, एक...
    याद रखें, एक अच्छा हेयर स्टाइलिस्ट आपके लिए सही हेयरकट चुनने में आपकी मदद कर सकता है: अगर आपने बाल कटवाने का इरादा कर लिया है लेकिन सही दिशा नहीं मिल पा रही है तो अपने स्टाइलिस्ट से सलाह लेने के लिए अपॉइंटमेंट लें | अपने साथ कुछ प्रेरणादायक फोटो ले जाएँ और पूछें कि क्या उन्हें लगता है कि ये स्टाइल्स आप पर अच्छी लगेंगी | कुशल स्टाइलिस्ट जानते हैं कि आपके चेहरे के आकार और बालों के टेक्सचर के अनुसार कौन सी हेयर स्टाइल आप पर अच्छी लगेगी | इसीलिए अगर आप शॉर्ट हेयर चाहते हैं तो ऐसा करने में डरे हैं |[१२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

हेयरकट के साथ ही हेयर प्रॉब्लम भी ठीक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों के अंतिम सिरों पर दोमुंहे बाल देखें:
    बालों के एक सेक्शन को पकड़कर चेहरे के सामने लायें और देखें कि अंतिम सिरों में कोई टूटे किनारे या छोटे वाइट स्पॉट्स तो नहीं हैं, जहाँ से बाल दोमुंहे हो जाते हैं | एक बार दोमुंहे बाल डेवलप होना शुरू हो जाएँ तो बाल न कटवाने पर ब्रेकेज बालों की पूरी लट तक चले जायेंगे | इसलिए इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आपको कम से कम बाल तो ट्रिम कराने ही पड़ेंगे |
    • डैमेज में दूसरे संकेत हैं; ड्राईनेस, रूखे और बेजान बाल या स्ट्रॉ-जैसे दिखना |
    • जितना ज्यादा डैमेज होगा, आपको बालो भी उतने ही ज्यादा छोटे कराने पड़ेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल पतले और नाज़ुक हों तो ज्यादा शॉर्ट कट कराएं: पतले, स्ट्रैट बाल लम्बे रखने पर एकदम फ्लैट दिखाई देते हैं | इन पर शॉर्ट कट करवाने से ये घने और हेल्दी दिखाई देंगे | इस तरह के बालों में वॉल्यूम लाने के लिए लेयर वाली पिक्सी, चोपी बॉब, या पीसी (piecey) क्रॉप बेहतरीन लगती हैं |[13]
    • बाल जितने छोटे होंगे, उतने ही ज्यादा ऊंचे उठे हुए दिखाई देंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप हर...
    अगर आप हर दिन बालों में कोई हेयर स्टाइल नहीं बनाना चाहते तो पोनीटेल बनाकर छोड़ सकते हैं: शॉर्ट हेयर को मेन्टेन करना काफी आसान होता है लेकिन हर दिन कुछ समय इन्हें स्टाइल करने में देना पड़ता है | अगर आप भी इस तरह के इंसान हैं जिन्हें पोनीटेल या मेसी बन बनाकर पूरे दिन रखना पड़ता है तो इन हेयर स्टाइल की बजाय शॉर्ट हेयर स्टाइल आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है |[14]
    • शॉर्ट हेयर कट कराने पर बार- बार सैलून के चक्कर लगाने पड़ते हैं | आपको बाल तीन महीने या उससे ज्यादा लम्बे समय में हेयर ट्रिम कराने की बजाय हर 4 से 6 सप्ताह में ट्रिम कराने की जरूरत पड़ेगी या लम्बे बाल रखने पर इस दौरान ट्रिम कराते रहना होगा |
    • अगर आप पहले से ही हर दिन हेयरस्टाइल बनाते रहते हैं तो डेली रूटीन के दौरान शॉर्ट हेयर कट से आपका समय बच सकता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपके बाल झड़ रहे हों तो बिग चॉप (big chop) कराएं:
    हालाँकि आप बाल कटवाएं या नहीं, ये आपका पर्सनल डिसिशन होता है लेकिन अगर आप बाल झड़ने की समस्या झेल रहे हैं तो बाल छोटे रखने से यह समस्या काफी कम हो जाती है | चाहे आनुवंशिकी, कीमोथेरेपी या दूसरी कंडीशन के कारण बाल झड़ रहे हों तो बाल छोटे रखने से इन प्रोसेस से गुजरते हुए भी बाल कम झडेंगे |
    • आप बालों की जितनी लम्बाई चुनना चाहते हैं, वो आप पर निर्भर करता है लेकिन हेयर लॉस झलने वाले लोगों के लिए अधिकतर क्लोज क्रॉप पॉपुलर हेयरकट होती है |
    • रेजर से सर मुंडवाने से बचें, विशेषरूप से अगर किसी बीमारी के कारण हेयरलॉस हो तो | अगर बाल शेव करते समय आपको कट लग जाए तो इन्फेक्शन की रिस्क बढ़ सकती है |

सलाह

  • शादी या बिज़नस ट्रिप जैसी किसी बड़ी इवेंट से पहले बाल न काटें | अगर बाल कटवाने के बाद आपको पसंद न आये तो उस ख़ास मौके पर आपको और ज्यादा स्ट्रेस हो जायेगा |
  • याद रखें, आपके बाल फिर से बढ़ जायेंगे! अगर आप नया लुक आज़माना चाहते हैं तो देर किस बात की है, अपनी इच्छा पूरी करें!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Courtney Foster
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Courtney Foster. कर्टनी फ़ोस्टर, न्यूयॉर्क सिटी में स्थित, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सर्टिफ़ाइड हेयर लॉस प्रैक्टीशनर है, और कॉस्मेटोलॉजी एजुकेटर है। कूर्टनी, Courtney Foster Beauty, LLC को संचालित करती हैं और उनका काम The Wendy Williams Show, Good Morning America, The Today Show, The Late Show with David Letterman, और East/West Magazine में फ़ीचर हो चुका है। एम्पायर ब्यूटी स्कूल – मैनहटन में ट्रेनिंग पाने के उपरांत उन्होंने अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेन्स, स्टेट ऑफ न्यूयॉर्क से प्राप्त किया।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?