कैसे टेक्स्ट मैसेज के द्वारा किसी लड़के को विनम्रता से रिजेक्ट करें (Reject a Guy Nicely over Text)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब कोई ऐसा लड़का आपको प्रपोज कर दे या डेट के लिए पूछे, जिसे आप पसंद नहीं करती, तब असमंजस में पड़ना नॉर्मल है। आप उसकी फीलिंग्स को हर्ट नहीं करना चाहती हैं, लेकिन आप उसे "हाँ" भी नहीं कहना चाहती हैं। तो परेशान न हों, क्योंकि आपकी मदद के लिए ही इस गाइड को तैयार किया है। किसी लड़के को विनम्रता से रिजेक्ट करने के अच्छे तरीकों को जानने के लिए पढ़ते जाएँ। (Relationships, Dating, Saying No, Rejecting a Guy in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 9:

उसे थैंक्स कहें, फिर "मना" कर दें (Thank him, then say “no”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये एक सबसे...
    ये एक सबसे आसान हल है और लगभग सभी स्थिति में काम करता है: एक सिम्पल "थैंक यू" उसे दिखाता है कि आप उसे एप्रिशिएट कर रही हैं। उसे थैंक्स कहने के बाद, आप उसे डेट करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं, ये बात स्पष्ट और ईमानदार होकर बता दें। अपने मैसेज को बहुत छोटा रखें, ताकि उस तक कोई गलत उम्मीद न हो।[१] इस तरह का कोई मैसेज करें:
    • “मैं सच में बहुत खुश हूँ, थैंक यू! लेकिन अगर सच कहूँ तो मैं अभी किसी रिश्ते में इंट्रेस्टेड नहीं हूँ।”
    • “मुझे बुलाने के लिए थैंक यू, लेकिन मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूँ।”
    • "मुझसे पूछने के लिए थैंक यू! मैं सच में आपको एक फ्रेंड की तरह देखना चाहती हूँ, लेकिन मैं डेटिंग में इंट्रेस्टेड नहीं हूँ।"
विधि 2
विधि 2 का 9:

इस रिजेक्शन को थोड़ा हल्का बनाने के लिए, पहले उसे एक कॉम्प्लिमेंट दें (Give him a compliment first to soften the blow)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पॉज़िटिव नोट के...
    पॉज़िटिव नोट के साथ में बात करने से बहुत मदद मिल सकती है: उसे अपने बारे में अच्छा महसूस कराएं! आपके दिल से उसके बारे में जो भी तारीफ आए, उसे मैसेज करें। फिर, एक्सप्लेन करें कि आप उसे डेट करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं।[2] आप ऐसा कह सकते हैं:
    • “आप हैंसम, स्मार्ट और एक अच्छे सिंगर हैं, लेकिन मुझे आपको न कहना होगा।”
    • “आप बहुत अच्छे हैं और आपके साथ में रहकर हमेशा बहुत मजा आता है, लेकिन मैं अपने इस रिश्ते को अपनी दोस्ती से आगे नहीं बढ़ाना चाहती।”
    • "आपकी स्टाइल बहुत अच्छी है, इसलिए आप जिसके भी साथ रहेंगे, वो बहुत लकी होगा। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए रिश्ता बनाना सही चॉइस होगी।"
विधि 3
विधि 3 का 9:

उसकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसके लिए "मैं" से शुरू होने वाले वाक्यों का इस्तेमाल करें (Use "I" statements to protect his feelings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप अपने...
    यदि आप अपने स्टेटमेंट को "मैं" से शुरू करेंगी, तो उसके आपकी बात का बुरा मानने की संभावना कम होगी: "तुम्हारी कोई गलती नहीं, ये मेरी गलती है", जैसे जवाब के लिए तैयार रहें। अपने जवाब में, फोकस करें कि आप कैसा महसूस करती हैं और आप क्यों उसके लिए सही नहीं हैं। उसकी गलती के बारे में या फिर आप क्यों उसमें इंट्रेस्टेड नहीं हैं, इसके बारे में बात न करें।[3] कहें:
    • "मैं आपके बारे में बहुत परवाह करती हूँ, लेकिन अभी आपके साथ में रिश्ता शुरू करने की स्थिति में नहीं हूँ।"
    • "मैं सच में आपके साथ एक फ्रेंड की तरह रहना चाहती हूँ, लेकिन मैं इसके आगे बढ़ने में कम्फ़र्टेबल नहीं हूँ।"
    • "मुझे आपके साथ में बहुत अच्छा लगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी मेरे लिए डेटिंग एक सही चॉइस है।"
विधि 4
विधि 4 का 9:

उसे बताएं कि आप किसी और को डेट कर रहे हैं (Tell him you’re dating someone else)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये बहाना तब...
    ये बहाना तब काम आता है, जब आप उसे बिना शर्मिंदा किए मना करना चाहते हैं: एक छोटे से झूठ के साथ इस मामले को हल्का कर दें। ऐसे एक्ट करें जैसे आप सच में उस व्यक्ति की परवाह करती हैं, फिर सम्मान के साथ उसकी डेट को रिजेक्ट कर दें। एक्सप्लेन करें कि आप पहले से किसी को डेट कर रही हैं और कहें आपके लिए उसे भी डेट करना सही नहीं होगा।[4] कहें:
    • “मैं सच में बहुत खुश हूँ, लेकिन मैं किसी और के साथ रिश्ते में हूँ। पहले से किसी और के साथ रिश्ता रखने के बाद, आपको भी डेट करना मेरे लिए ठीक नहीं है।”
    • “आपके साथ में बात करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन मैं पहले से किसी और के साथ हूँ। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्दी आपको आपके लिए एक सही व्यक्ति मिल जाएगा!”
    • "नॉर्मली मैं हाँ कहती। लेकिन मैं पहले से एक रिश्ते में हूँ, तो मैं केवल आपके साथ में फ्रेंडशिप ही रख सकती हूँ।"
विधि 5
विधि 5 का 9:

कहें कि आप उसे केवल एक फ्रेंड की तरह देखती हैं (Say you only see him as a friend)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि...
    उसे बताएं कि आप उसकी दोस्ती की कितनी अहमियत करती हैं: उम्मीद है कि ये आपको उसके साथ में फ्रेंड बने रहने में मदद करेगा! उसे आश्वस्त करें कि आपको उसके साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है, लेकिन केवल एक फ्रेंड की तरह। फिर, एक्सप्लेन करें कि आप अभी उसके साथ जिस तरह से हैं, आप वैसे ही रहेंगी।[5] आप ऐसा मैसेज कर सकती हैं:
    • “मुझे आपके साथ में टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन मैं आपको केवल एक फ्रेंड के जैसा देखती हूँ।”
    • “आप एक बहुत अच्छे फ्रेंड हैं, इसलिए मैं आपको खोने का रिस्क नहीं लेना चाहती। क्या हम केवल फ्रेंड्स बनकर नहीं रह सकते?”
    • “हम इतने करीब हैं कि अब से मैं आपको अपने भाई की तरह देखने लगी हूँ। तो उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम डेट नहीं कर सकते।”
विधि 6
विधि 6 का 9:

अपने बीच की कैमिस्ट्री पर सारा दोष डाल दें (Blame a lack of chemistry)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये ऑप्शन फ्रेंड्स...
    ये ऑप्शन फ्रेंड्स और परिचितों के लिए उपयुक्त है: उसे बताएं कि आप अपनी दोस्ती की सराहना करते हैं लेकिन आप उसकी तरफ कोई अन्य विशेष भावना नहीं महसूस करती है। आप बता सकती हैं कि आप दोनों के बीच में वो बात है, लेकिन मैं आगे भी आपके साथ फ्रेंड्स बने रहने को तैयार हैं। बस इसे यहीं पर छोड़ दें।[6] कुछ ऐसा मैसेज भेजें:
    • "मुझे आपके साथ टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन हमारे बीच में मुझे रोमांटिक स्पार्क नहीं फील होता।"
    • "आप बहुत अच्छे लड़के हैं, लेकिन मुझे हमारे बीच में कोई कैमिस्ट्री नहीं फील होती। मुझे लगता है कि आपको कोई ऐसा मिल जाएगा, जो आपके लिए मुझसे बेहतर होगा।"
    • "आप बहुत मजेदार हैं, लेकिन मुझे आपके साथ रोमांटिक फीलिंग नहीं आ रही है। क्या हम इस रिश्ते को ऐसे ही रख सकते हैं?"
विधि 7
विधि 7 का 9:

उसे बताएं कि आप उसके लिए एक सही लड़की नहीं हैं (Tell him you aren't the right girl for him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे तब आज़माएँ,...
    इसे तब आज़माएँ, जब वो आपके रिजेक्शन के साथ में कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव लग रहा हो: यदि वो लड़का बहुत संवेदनशील है, तो आपके मन में शायद उसे ठेस पहुँचने के बारे में विचार हो सकता है। इससे बचने के लिए, उस पर से सारा फोकस हटा दें और अपने ऊपर ले आएँ। फिर, उसे आपको उसके एक पार्टनर के रूप में न देखने के लिए प्रेरित करें। ये भी "आपका नहीं, मेरा दोष है", वाला एक बहुत अच्छा तरीका है।[7] आप कह सकते हैं:
    • “आप एक अच्छे व्यक्ति लगते हैं, लेकिन मैं आपके लिए एक सही लड़की नहीं हूँ।”
    • “मुझे अच्छा लगा कि आपने मुझसे पूछा, लेकिन मैं आपके लिए सही नहीं हूँ।”
    • "आप एक बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, जिसे एक अच्छा व्यक्ति मिलना चाहिए। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आपके लिए सही मैच हूँ।"
विधि 8
विधि 8 का 9:

एक्सप्लेन करें कि आप पढ़ाई पर या काम पर ध्यान दे रही हैं (Explain that you're focusing on school or work)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कहें कि आप...
    कहें कि आप बहुत खुश हैं, लेकिन आपके पास अभी रोमांस के लिए समय नहीं है: जैसे, आप अपनी क्लास, पर्सनल लक्ष्यों को या फिर ऐसे किसी प्रोजेक्ट के बारे में बोल सकती हैं, जो आपका सारा समय ले रहा है।[8] यदि आप उसे मना करने के बाद किसी रिश्ते में आती हैं और वो लड़का आप से इसके बारे में पूछता है, तो कहें कि आपका सारा काम पूरा हो गया और जब उस व्यक्ति ने आप से पूछा, तब आप फ्री थी। इस तरह का कोई मैसेज करें:
    • "किसी को डेट करना अभी मेरी प्रायोरिटी नहीं है। मैं पढ़ाई में बिजी हूँ। मैं केवल अभी अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहती हूँ।”
    • काश मेरे पास डेट करने का समय होता। अभी मेरा सारा समय मेरी पढ़ाई के लिए है।"
    • “आपने मुझसे पूछा, मुझे अच्छा लगा, लेकिन मेरे काम की वजह से मुझे किसी को डेट करने का टाइम नहीं मिल सकता। मैं अभी प्रमोशन पाने के लिए काम पर ध्यान दे रही हूँ।”
विधि 9
विधि 9 का 9:

कहें कि आप रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं (Say that you aren't ready for a relationship)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छा होगा कि...
    अच्छा होगा कि आप इसे एक बहाने के रूप में नहीं, बल्कि सच्चाई के रूप में इस्तेमाल करें: आप क्यों डेट नहीं करना चाहती, इसके कारण को बताने के बारे में चिंता न करें। बस उसे बताएं कि आप अभी किसी को डेट करने के लिए तैयार नहीं हैं।[9] ध्यान रखें कि यदि आप उसे मना करने के तुरंत बाद किसी को डेट करना शुरू कर देंगी, तो वो आप से इसके बारे में पूछ सकता है। आप ऐसा सकती हैं:
    • “आपने पूछा, अच्छा लगा, लेकिन मैं अभी किसी के साथ में रिश्ता बनाने के लिए तैयार नहीं हूँ।”
    • “अभी किसी भी रिश्ते को बनाने के लिए मेरे पास समय नहीं है, तो मुझे आपको मना करना पड़ेगा।”
    • "अभी मैं अपने ऊपर ध्यान दे रही हूँ, इसलिए मैं किसी के साथ डेट करने को रेडी नहीं हूँ।"

सलाह

  • अपने टेक्स्ट मैसेज को छोटा और टू-द-पॉइंट रखें, ताकि ये ज्यादा स्पष्ट लगे। ऐसा न हो कि आप जो कहना चाहती हैं, उसे वो गलत समझ ले।[10]
  • उसे उम्मीद देने की बजाय, आप जो चाहती हैं, उसे स्पष्ट करें। हो सकता है कि आपको ऐसा कुछ कहना आसान लगे, "हो सकता है", लेकिन ये केवल तभी सही होगा, जब आप सच में ऐसा करना चाहती हैं। नहीं तो वो बाद में ये जानकर और अपसेट होगा कि आपकी उसमें कोई दिलचस्पी नहीं।[11]
  • यदि वो आप पर बार-बार डेट करने का दबाव डाले और आपको फिर ज्यादा सख्ती बरतना पड़े, तो परेशान न हों। शायद उसे आपकी इसी सख्ती की जरूरत है।
  • किसी को रिजेक्ट करना बुरी बात नहीं है, तो इसके लिए माफी न मांगें। माफी मांगने से उसे लगेगा कि वो आप से बार-बार पूछ सकता है।[12]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Julianne Cantarella
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग एंड रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Julianne Cantarella. जूलियन कैंटरेला एक डेटिंग कोच, प्रमाणित जीवन कोच, लाइसेंस प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता और न्यू जर्सी के Matchmaker की सीईओ और अध्यक्ष हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये महिलाओं को दिल टूटने से बचाने और स्वस्थ दीर्घकालिक संबंध बनाने में मदद करने में माहिर हैं। जूलियन ने From First Date to Soulmate™ एक व्यापक परिवर्तनकारी डेट कोचिंग प्रोग्राम बनाया जिसने सैकड़ों महिलाओं को प्यार पाने में मदद की है। इन्होंने न्यू जर्सी के रामापो कॉलेज से बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) और फोर्डहम यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) किया है। जूलियन ने Your Tango Online Magazine, 24Seven Wellness Magazine, और Talk of The Town Magazine जैसे कई मीडिया में योगदान दिया है। इन्हें CBS, iHeartRadio, और PBS “This Emotional Life Project” पर एक संबंध विशेषज्ञ के रूप में भी चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ३,५२९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?