कैसे झामक का प्रयोग करके अपने शरीर के किसी भी हिस्से के बालों से मुक्ति पायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अवांछित बालों को वैक्स के द्वारा हटाने की प्रक्रिया के दौरान होने वाले दर्द को झेलकर परेशान हो चुके/चुकी हैं, और क्या आप बदबूदार हेयर रिमूवल क्रीमों को प्रयोग में लाने के विषय में सोचकर अपनी नाक सिकोड़ लेते/लेती हैं? क्या आप लेज़र या इलेक्ट्रोलाईसिस ट्रीटमेंट्स के लिए ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना चाहते/चाहती हैं? तो आप वही तरीका अपनाएँ जो एजिप्शियन, ग्रीक, और रोमन लोग अपनाते रहे हैं, और एक पमिस स्टोन का प्रयोग करके सौम्य ढंग से अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों से बालों को हटा दें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक झामक जिसे...
    एक झामक जिसे पमिस स्टोन (pumice stone) भी कहते हैं, उसकी व्यवस्था करें: झामक सस्ते होते हैं और आप इन्हें 150 से 600 रूपये खर्च करके खरीद सकते/सकती हैं | ये आपको ड्रग स्टोरों और नेचुरल ग्रोसरी स्टोरों में, या ऑनलाइन मिल सकते हैं | झामक को आप इसके छिद्र्पूर्ण सतह के कारण आसानी से पहचान सकते/सकती हैं | सामान्यतया यह हल्का होता है और खाकी या काले रंग का होता है |[१]
    • आपको ऐसे पमिस स्टोन मिल सकते हैं जिनमे रबर के ग्रिप लगे होते हैं या ऐसे जो किसी ब्रश का एक हिस्सा होते हैं (सामान्यतया ये किसी नेल ब्रश या अन्य प्रकार के बफरिंग टूल्स के साथ आते हैं) | आपको जो भी सुविधाजनक लगे उसका प्रयोग कर लें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप ये निर्णय...
    आप ये निर्णय लें कि आप पमिस स्टोन का प्रयोग किस जगह पर करना चाहते/चाहती हैं: हालाँकि ये संभव है कि झामक का प्रयोग आप अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर कर लें, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपको ऐसा करना जरूरी है | अगर संभव हो तो आपको आपके शरीर के उन हिस्सों को छोड़ देना चाहिए जहाँ आपकी त्वचा बेहद कोमल है, लेकिन बाल रूखे हैं (जैसे बिकिनी एरिया या चेहरा) | रूखे, सख्त बालों को हटाने के लिए बहुत ज्यदा बल का प्रयोग करना होगा और इससे आपकी त्वचा क्षतिग्रस्त हो सकती है |[२]हो सकता है कि समय के साथ आपके अपर लिप के बालों से आपको मुक्ति मिल जाए, लेकिन ऐसा भी संभव है कि आपका अपर लिप एकदम लाल हो जाए, वहां की त्वचा जलने लगे, और वहां की त्वचा कट-फट भी जाए | आप ऐसा घाटे का सौदा तो नहीं कर सकते/सकती हैं!
    • पमिस मेथड पैरों, बांहों, स्कैल्प (अगर आप गंजे हों और स्कैल्प को चमक प्रदान करना चाहते हों), और कंधों के लिए सबसे अच्छा काम करता है |
    • पमिस मेथड आपके वैक्सिंग के सेशनों के बीच आपकी त्वचा पर बालों की वृद्धि को रोकने के लिए एक अच्छा तरीका है |[३]
    • अगर आप अपने चेहरे या बिकिनी एरिया पर झामक के प्रयोग का प्लान करें तो बेहद सौम्य तरीके से इसका प्रयोग करें | सबसे पहले दूसरे तरीकों के विषय में सोचे, जैसे वैक्सिंग, हेयर रिमूवल क्रीम, या शेविंग |
    • झामक का प्रयोग ऐसी त्वचा पर ना करें जो पहले से ही लाल हो रखी हो, जिसमे सनबर्न हो रखा हो, कटी-फटी हो, छिली हुई हो, या जिसमें पहले से ही जलन हो |[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने शरीर को गर्म पानी से धो दें:
    अगर बाल मुलायम हो जाएँ तो हेयर रिमूवल का ये तरीका सबसे अच्छा काम करेगा | गर्म पानी के शावर या स्नान से आपको झामक का प्रयोग शुरू करने से पहले बाल नर्म अवस्था में मिल जायेंगे |[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिस हिस्से पर...
    जिस हिस्से पर आप पमिस स्टोन का प्रयोग करने की सोच रहे/रही हों उस हिस्से को पहले साबुन या शावर जेल का प्रयोग करके साफ़ कर दें: जब भी आप अपनी त्वचा पर किसी खुरदरी चीज का प्रयोग करते/करती हैं जैसे झामक, हेयर रिमूवल मिट, सैंडपेपर इत्यादि, तो आपकी त्वचा पर खरोंच आने की संभावाना बनती है और आपको संक्रमण होने का खतरा भी बनता है |[६] अगर आप त्वचा को पहले से ही साफ़ करके रखें तो किसी खरोंच का बैक्टीरिया के कारण विष फैलने की संभावना कम हो जाती है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

पमिस स्टोन का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिस एरिया को...
    जिस एरिया को आप बफ करना चाहते/चाहती हों, उसपर झाग वाले साबुन, शावर जेल, बेबी आयल, या किसी अन्य प्रकार के लुब्रिकेंट का प्रयोग करें: ऐसा करने से जब आप पमिस स्टोन का प्रयोग करेंगे/करेंगी तो त्वचा के कटने या जलन होने की संभावना कम होगी |[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पमिस स्टोन को...
    पमिस स्टोन को सौम्य तरीके से, सर्कुलर मोशन करते हुए अपनी त्वचा पर रगड़ें: बारी-बारी से क्लॉकवाइज, और काउंटर-क्लॉकवाइज मोशन करें | आपको तेज स्ट्रोक करने चाहिए लेकिन स्ट्रोक करते समय त्वचा पर हल्का दबाव ही बनाना चाहिए |[८]
    • अगर आपकी त्वचा पर आपको जलन का एहसास हो, या आपको ये प्रक्रिया कष्टदायक लगे तो ऐसा करना तुरंत बंद कर दें |
    • अप-एंड-डाउन या सॉईंग मोशन ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा की कटने-फटने की संभावना बढ़ जायेगी |[९]
    • जिस एरिया से आप बाल हटा रहे/रही हों उस एरिया के किनारे से शुरुआत करें | अगर आप झामक का प्रयोग अपनी बांहों पर कर रहे/रही हों तो अपनी कलाई से शुरुआत करें | ऐसा करने का ये फायदा है कि अगर आपने बीच में ही यह प्रक्रिया रोक दी तो आपकी बांहों पर जगह-जगह उखड़े हुए बालों के पैच नजर नहीं आयेंगे |[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस प्रक्रिया को...
    इस प्रक्रिया को तबतक जारी रखें जबतक आपने पूरे एरिया से बालों को साफ़ ना कर लिया हो |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिस हिस्से से...
    जिस हिस्से से बाल साफ़ किया हो उसे पानी से अच्छी तरह धो दें और उसपर किसी सौम्य मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें: इस प्रक्रिया के कारण आपकी त्वचा लाल हो सकती है और आपको थोड़ी जलन भी महसूस हो सकती है | मॉइस्चराइजर के प्रयोग से आपकी त्वचा को जलन से थोड़ा आराम मिलेगा और वो नम भी हो जायेगी |[११]
    • किसी खुशबूदार मॉइस्चराइजर का प्रयोग ना करें क्योंकि इससे त्वचा में और भी ज्यादा जलन हो सकती है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पमिस को गर्म,...
    पमिस को गर्म, साबुन वाले पानी, और किसी ब्रश का उपयोग करके साफ़ करें: पमिस स्टोन के छिद्रों से सभी बालों और डेड स्किन को साफ़ कर दें ताकि ये अगली बार प्रयोग में लाये जा सकने के लिए तैयार हो सके |[१२]
    • पमिस आपकी त्वचा को अच्छी तरह एक्सफोलिएट कर देता है, इसलिए आपको असामान्य तरीके से उगे या सख्त बालों के विषय में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है | इसके प्रयोग से आपकी त्वचा भी काफी मुलायम हो जायेगी क्योंकि यह डेड स्किन की ऊपरी परत को हटा देता है |[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 धैर्य रखें:
    हो सकता है आपको तुरंत परिणाम ना दिखें | इस तरह से बाल हटाने की प्रक्रिया एक धीमी प्रक्रिया है और आपको कुछ परिवर्तन दिखे, इसके लिए हो सकता है कई दिन या कई सप्ताह का समय लग जाए | आपको कितना समय लगेगा ये आपकी त्वचा और बालों की प्रकृति पर निर्भर करेगा |[१४]
    • दोबारा पमिस स्टोन का प्रयोग करने से पहले 1-3 दिनों के लिए प्रतीक्षा करें | इस मेथड का बार-बार प्रयोग करने से आपको बहुत तेज जलन हो सकती है, या आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट भी हो सकती है |[१५]

चेतावनी

  • हमेशा साबुन का प्रयोग करें | बिना साबुन के पमिस पत्थर का प्रयोग करने के कारण टारगेट क्षेत्र में हर जगह बहुत छोटे-छोटे खरोंच (micro-scratches) बन सकते हैं |
  • एक गोल किनारों वाले पमिस पत्थर की व्यवस्था करें | अगर किनारे खुरदरे हों तो ये चोट पहुंचा सकते हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पमिस स्टोन
  • साबुन
  • पानी
  • मॉइस्चराइजिंग लोशन

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 17 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,६३३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?