कैसे जानें कि आप जिसे पसंद करते हैं, वो भी आपको पसंद करता है

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको किसी पर क्रश है, तो ऐसे में आपके मन में उसके भी आपके लिए इसी तरह की फीलिंग्स होने की बात का पता करने का ख्याल आना नॉर्मल सी बात है। अच्छी बात ये है कि आप उसके आपके सामने पेश आने के तरीके के ऊपर नजर रखकर इसका पता लगा सकेंगे। अगर वो सच में आपको पसंद करता होगा, तो आपका क्रश शायद इस तरह के काम करना शुरू कर देगा, जैसे कि आप से बात करते समय नर्वस रहना, आप से आपके किसी रिश्ते में होने की बात को पूछना या फिर आप से मिलने या बात करने के बहाने ढूँढना शुरू कर देना। कोशिश यही करें कि आपका क्रश जो भी करे, उसके ऊपर ज्यादा ध्यान न दें और याद रखें कि आप कभी भी थोड़ी हिम्मत जुटाकर खुद भी उससे पूछ सकते हैं कि वो भी आपके बारे में क्या सोचता है!

विधि 1
विधि 1 का 4:

डिजिटल माध्यम से बात करना (Communicating Digitally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो अक्सर आप से सोशल मीडिया पर इंटरेक्ट करता हो: अगर आपका क्रश भी आपको पसंद करता होगा, तो उम्मीद है कि वो आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए, आपको आपके सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो करेगा। ध्यान दें अगर उसने आपको इन्स्टाग्राम पर मेसेज किया हो, आपको फेसबुक पर किसी पोस्ट पर टैग किया हो या फिर किसी दूसरे तरह के सोशल मीडिया पर अक्सर आप से इंटरेक्ट किया हो।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दिन के उस...
    दिन के उस समय पर ध्यान दें, जब वो आपको मेसेज या कॉल करते हैं: अगर आपका क्रश आपको केवल लेट नाइट ही या फिर जब वो बोर होता है, तभी टेक्स्ट करता है, तो इसका मतलब शायद वो आप में उतना इंट्रेस्टेड नहीं है, जितना आप उसमें हैं। ऐसा कोई इंसान, जो सच में आपको पसंद करता होगा, वो जब भी आपके बारे में सोचेगा, जैसे कि दिन में फ्री टाइम पर आपको कॉल या मेसेज करेगा और आप से जानना चाहेगा कि आप क्या कर रहे हैं या जब कुछ एक्साइटिंग हुआ होगा, तब वो उस बात को आपके साथ में शेयर करना चाहेगा।[२]
    • अगर आपका क्रश आपको सुबह जल्दी मेसेज करता है, तो ये एक अच्छा संकेत है—इसका मतलब कि आप वो पहले इंसान हैं, सुबह उठते समय जिसके बारे में उसने सबसे पहले सोचा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान दें, वो...
    ध्यान दें, वो आपको कितनी बार टेक्स्ट या कॉल करता है: ऐसा कोई इंसान, जो आप में इंट्रेस्टेड होगा, वो हर समय बस आप ही से बात करते रहना चाहेगा। अगर आपके और आपके क्रश के बीच में अक्सर बड़े-बड़े कन्वर्जेशन होते रहते हैं या फिर वो आपको पूरे दिनभर के दौरान छोटे-छोटे मेसेज भेजते रहता है, तो उम्मीद है कि उसके मन में भी आपके लिए फीलिंग्स हैं।[३]
    • ये इस बात का भी एक संकेत हो सकता है कि शायद वो आपको केवल एक अच्छा फ्रेंड मानता है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: John Keegan

    John Keegan

    डेटिंग कोच
    जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है।
    How.com.vn हिन्द: John Keegan
    John Keegan
    डेटिंग कोच

    अगर आप आपके क्रश के मन में आपके लिए फीलिंग्स होने की बात को ज्यादा अच्छी तरह से जानना चाहते हैं, तो धीरे-धीरे आगे बढ़ें। उनके ऊपर एकदम से अपनी सारी भावनाओं का बोझ मत डाल दें, क्योंकि इसकी वजह से शायद उल्टा असर पड़ सकता है। बल्कि, धीरे-धीरे बढ़ें और उन्हें आपकी प्रजेन्स का अहसास होने दें और ये भी पता होने दें कि इसके पीछे आपका और कोई मकसद नहीं है। अगर आप जल्दी बढ़ेंगे और उन्हें ऐसा लगेगा कि आपका कोई मकसद है, तो शायद वो आप से दूर हो जाएंगे।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 देखें, अगर वो आपके मेसेज का हमेशा जवाब देते हैं:
    ये शायद टेक्स्ट के जरिए या फिर सोशल मीडिया के मेसेज हो सकते हैं। अगर आप आपके क्रश को मेसेज करते हैं और वो अक्सर उसका जवाब नहीं देता है, तो शायद उसे आप में कोई इन्टरेस्ट नहीं है। देखें कि क्या आपका क्रश आपके हमेशा जवाब देता है, फिर चाहे वो तुरंत न भी कर रहा हो।[४]
    • ये बात भी न भूलें कि शायद ऐसा भी हो सकता है कि आपका क्रश आपके मेसेज भेजते ही आपको उसका जवाब न दे सकता हो। अगर वो कुछ घंटे के बाद जवाब देता है, तो ये भी इस बात का एक संकेत है कि वो भी आपको पसंद करता है, जबकि अगर वो कई दिनों तक कोई जवाब न दे, तो समझ जाएँ कि उसे आप में कोई इन्टरेस्ट नहीं।
    • आपका क्रश आपको पसंद करता है या नहीं, इस बात को जानने के लिए केवल इसी के ऊपर निर्भर मत हो जाएँ, क्योंकि मेसेज का तुरंत जवाब देना भी किसी के प्रति आदर दिखाने की एक अच्छी आदत की तरह समझा जाता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बॉडी लेंग्वेज को समझना (Reading Body Language)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर वो आपके आसपास नर्वस, परेशान या फिर हायपर लगे: आपके क्रश की पर्सनेलिटी के अनुसार, हो सकता है कि अपजब उसके आसपास हों, तब वो नर्वसनेस के लक्षण या फिर एक्सट्रा एनर्जी में या फिर कुछ ज्यादा ही उत्तेजित सा दिख रहा हो। नर्वस होने के लक्षणों में उनके आपके सामने अच्छा इंप्रेसन डालने की कोशिश करना और कुछ गलत कहने या करने की चिंता होना शामिल है, जबकि हायपर होना उनका बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट या उत्तेजना को दिखाना शामिल होगा।[५]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप से बात करते समय आपके क्रश के चेहरे का रंग फीका पड़ जाता है या वो नॉर्मल से ज्यादा बेचैन दिखने लगता है, तो शायद वो आप में इंट्रेस्टेड हो सकता है।
    • उसके आपके आसपास नर्वस होने के और भी लक्षणों की पहचान करने के लिए, ध्यान दें, अगर उसे पसीना आ रहा हो या ब्लश कर रहा हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप दोनों के...
    आप दोनों के बीच में होने वाले आइ कांटैक्ट (eye contact) के ऊपर ध्यान दें: ये आपके क्रश की पर्सनेलिटी के अनुसार थोड़ा अलग भी हो सकता है। अगर वो थोड़ा शर्मीला टाइप का है, तो उसे आपके साथ आइ कांटैक्ट करने में मुश्किल हो सकती है और शायद वो अक्सर दूसरी तरफ देखेगा। अगर वो शर्मीला नहीं है और उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स भी हैं, तो आपका क्रश आपके साथ में लगातार आइ कांटैक्ट बनाए रखेगा।[६]
    • आपका क्रश जब आपकी ओर देखे, तब उसकी पुतलियों के ऊपर नजर रखें—अगर वो फैल जाती (dilate) हैं, तो ये भी उसके आपको पसंद करने का एक संकेत हो सकता है।
    • दो लोगों के बीच का आइ कांटैक्ट काफी हद तक दो लोगों की पर्सनेलिटी के ऊपर निर्भर करता है, इसलिए ये भी आपके क्रश के मन में आपके लिए फीलिंग्स के होने का एक निश्चित संकेत हो सकता है।
    • अगर आपका क्रश भी आपको पसंद करता है, तो फिर जब भी होगा तब, वो आपकी ओर से नजरें हटाने की कोशिश करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 देखें, अगर वो...
    देखें, अगर वो आप में अपना इन्टरेस्ट दिखाने के लिए आपको हल्का टच करता है: ये लगाव या प्यार दिखाने का एक आम तरीका होता है। अगर आपका क्रश आपको मस्ती में धक्का देता या हल्की सी थपकी (pat) देता है, तो ऐसा हो सकता है कि वो आपको उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स के होने का एक संकेत देना चाह रहा हो।[७]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप आपके क्रश से बात कर रहे हैं और वो मस्ती में आपके आर्म्स पर हाथ मार देता है या फिर आपके कंधे को हल्का सा दबा देता है, तो शायद उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स हो सकती हैं।
    • ध्यान रखें, ऐसा भी हो सकता है कि आपका क्रश शायद नॉर्मली सभी लोगों के साथ में इसी तरह का बर्ताव करता हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके क्रश के...
    आपके क्रश के पैरों को देखें अगर वो आपकी तरफ पॉइंट किए हों: लोग जब एक-दूसरे की ओर अट्रेक्टेड होते हैं, तब वो एक-दूसरे की बॉडी लेंग्वेज को कॉपी करने लग जाते हैं और एक-दूसरे की ओर फेस किए खड़े होने लग जाते हैं। अब अगली बार जब भी आप आपके क्रश के साथ बात करें, तब उसके शूज की तरफ एक नजर डालकर देखें, कि उसने अपने पैरों को किस डाइरैक्शन में फेस किए रखा है। भले इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपको पसंद करता है, लेकिन इसका मतलब ये भी हो सकता है कि शायद उसके खड़े होने का तरीका यही हो, इसलिए बस इसी बात के भरोसे मत रहें।[८]
    • अगर आपका क्रश आपकी चेयर मूव कर लेता है, ताकि ये आपकी तरफ पॉइंट हो सके, तो ये भी एक अच्छा संकेत होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 देखें, अगर बात...
    देखें, अगर बात करते समय आपका क्रश आपकी तरफ झुका हो: हम जब किसी में इंट्रेस्टेड होते हैं, तब हमारा शरीर नेचुरली उनके करीब होने के लिए उनकी ओर झुक जाता है। जब अपने क्रश से बात करें, फिर चाहे आप बैठे हैं या फिर खड़े, आपके क्रश के मन में आपके लिए फीलिंग्स होने का पता लगाने में मदद पाने के लिए देखने की कोशिश करें, अगर वो आपकी तरफ झुक रहा हो।[९]
    • ये आप से बात करते समय उनकी कोहनी को टेबल के ऊपर रखकर सामने की तरफ बैठने के जैसा एक आसान सा मूवमेंट भी हो सकता है।
    • बॉडी लेंग्वेज को समझ पाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए क्योंकि आपका क्रश आपकी ओर झुक रहा है, इसलिए ऐसा मत सोच लें कि वो आपको पसंद करता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कुछ अर्थपूर्ण बातें (Having Meaningful Conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझें, अगर आपका...
    समझें, अगर आपका क्रश आप से आपके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछता है, तो शायद वो आपको पसंद करता है: अगर आपका क्रश भी आपको पसंद करता है, तो वो जानना चाहेगा कि आप किसी और में इंट्रेस्टेड तो नहीं या फिर किसी और को डेट तो नहीं कर रहे हैं। ध्यान दें, जब भी आपका क्रश आप से आपके किसी रिश्ते में होने के बारे में पूछें, साथ ही अगर आप से आपके किसी को डेट करने के बारे में कोई भी सवाल करे।[१०]
    • आपका क्रश शायद अस्पष्ट भी हो सकता है और शायद वो आपके फ्रेंड्स से आपके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ध्यान दें अगर...
    ध्यान दें अगर वो आप से आपकी लाइफ और इन्टरेस्ट के बारे में बहुत सवाल करे: इसका मतलब कि वो आप में सच में इंट्रेस्टेड है, इसलिए वो आपको जानने के लिए, आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहता है। आप जब उससे अपनी लाइफ के बारे में बात करें, तब देखें अगर आपका क्रश उस समय आपको ध्यान से सुनता हो और क्या वो आपके द्वारा उसे बताई हुई डिटेल्स को याद रखता है या नहीं।[११]
    • उदाहरण के लिए, वो शायद आप से से पूछे सकता है कि आपका फेवरिट खाना कौन सा है, आपके पास में कोई पालतू जानवर है या नहीं या फिर आपका फेवरिट टीवी शो कौन सा है।
    • इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आपका क्रश शायद आपके साथ में एक बेहतर फ्रेंड बनना चाहता है।
    • अगर आपने आपके क्रश को बताया है कि आपको आइस स्केटिंग करना पसंद है और फिर वो एक आइस रिंक (ice rink) जाने का एक प्लान कर लेता है, ये इस बात का एक संकेत है कि उसने आपकी बातों को पूरे ध्यान से सुना है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस बात को...
    इस बात को जानें कि अगर आपका क्रश आपके साथ फ्यूचर के बारे में बात करता है, तो इसका मतलब कि शायद उसे आप पसंद हैं: इसमें इस तरह की बातें, जैसे कि वो कहाँ घूमने जाना चाहता है, वो कौन सा करियर बना रहे हैं या फिर आज से 5 साल के बाद वो किस तरह की ज़िंदगी जीने की उम्मीद रखता है। अगर आपका क्रश आपके साथ उसके फ्यूचर के बारे में बातें करना शुरू कर देता है या फिर आप से आपके फ्यूचर के बारे में कुछ पूछता है, तो ये इस बात का एक संकेत है कि वो आपको बहुत पसंद करता है।[१२]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका क्रश कहता है, “मैं दिल्ली से इंजीनियरिंग करने का सोच हूँ, तुम क्या पढ़ने वाले हो?” आपका क्रश ऐसा दिखा रहा होगा कि वो आपके साथ में ज्यादा गहराई से बात करना चाहता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उन्हें सुनें और...
    उन्हें सुनें और देखें अगर वो आपको अपने बारे में ऐसी कोई बात बताता हो, जो उसने कभी किसी को न बताई हों: देखा जाए, तो अगर आपका क्रश आपको पसंद करता है, तो इसका मतलब कि वो आपके आसपास बहुत कम्फ़र्टेबल फील करता है और वो चाहता है कि आप भी उसे अच्छी तरह से पहचान लें। अपने क्रश के साथ में बात करना शुरू करें और देखें अगर वो भरोसे के साथ आप से उनके बारे में ऐसा कोई सीक्रेट शेयर करे, जो किसी को भी न मालूम हो।[१३]
    • ये उनकी फैमिली लाइफ या पिछले रिश्ते के जैसा कोई बड़ा टॉपिक हो सकता है या फिर ऐसी कोई बहुत छोटी सी जानकारी, जो उसने आज से पहले किसी के साथ भी शेयर न की हो।
    • फिर चाहे इसका मतलब ये नहीं निकल आता कि आपका क्रश भी आपको पसंद करता है, इसका मतलब ये जरूर है कि वो आप पर भरोसा करता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

उसके सोशल बिहेवियर पर ध्यान देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोच कर देखें...
    सोच कर देखें कि वो किसी वजह के साथ आप से बात करने आता है: अगर आपका क्रश सच में आपको पसंद करता है, तो वो आपके साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेगा। इसमें फ्रेंड्स और फैमिली के आसपास आपके साथ रहना, साथ में आपके साथ में अकेले में भी समय बिताना भी शामिल होता है। ध्यान दें अगर आपका क्रश अक्सर आपके साथ समय बिताने की इच्छा रखता हो और आप जब लोगों के ग्रुप में हों, तब भी आपके साथ बात करने का मौका तलाश लेता हो।[१४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एक पार्टी में हैं और आपका क्रश आप से उसके साथ स्नेक्स लेने या फिर डांस करने का पूछता है, तो ये इस बात का एक संकेत हो सकता है कि वो आपको पसंद करता है।
    • अगर आपका क्रश आपके आसपास होने का कोई बहाना बनाता है, जैसे कि टेस्ट के लिए पढ़ाई करना या फिर ऑफिस या कॉलेज तक साथ में जाना, तो ऐसा हो सकता है कि वो आपके साथ में ज्यादा समय बिताना चाहता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जब आसपास...
    आप जब आसपास हों, तब उसके फ्रेंड्स के बर्ताव के ऊपर नजर रखें: अगर आपके क्रश ने अपने फ्रेंड्स को बताया होगा कि वो आपको पसंद करता है, तो शायद वो लोग आपके आसपास अलग तरीके से बर्ताव करते होंगे। जब आप आपके क्रश के साथ बात करें और उसके फ्रेंड्स भी वहीं पर हों, तब देखें अगर फ्रेंड्स आपके क्रश की किसी भी तरह से आपके नाम के साथ उसे परेशान करने की कोशिश करें या फिर बिना आपको सुनता हुआ देखकर किसी वजह के उसके बारे में अचानक अच्छी बातें करना शुरू कर दें।[१५]
    • आपके क्रश के फ्रेंड शायद आपके सामने आपके क्रश से बात करके पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं कि आप भी उसे उसी की तरह पसंद करते हैं या नहीं।
    • आपके क्रश के कुछ फ्रेंड शायद आपके सामने आपके क्रश की आप में दिलचस्पी होने के बारे में कुछ हिंट भी दे सकते हैं, जैसे कि आपके क्रश से केवल आप दोनों के ही बात करने की बात कहना।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 देखें अगर वो आपकी जरूरतों पर ध्यान देता हो:
    ये भी उनके आपकी बातों को सुनने का और आपकी केयर करने का एक और संकेत हो सकता है। अगर आप आपके क्रश को बताते हैं कि आपको ठंड लग रही है, भूख लगी है या फिर और कोई जरूरत है, फिर देखें वो किस तरह से रिस्पोंड करता है। अगर वो आपकी चाही हुई किसी भी चीज को देकर आपकी मदद करने की कोशिश करता है, तो शायद वो आपको ये दिखाना चाहता है कि उसे आपको खुश करने में अच्छा लगता है।[१६]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके ठंड लगने की बात कहने पर आपका क्रश आपको एक जैकेट देता है या फिर आपके बीमार होने पर आपके लिए सूप ले आता है, तो ये सारे उसे आपकी केयर होने के संकेत हैं।
    • भले आपके क्रश के द्वारा आपके लिए केयर दिखाना आपको अच्छा लग सकता है, लेकिन इससे भी इस बात की कोई गारंटी नहीं मिल जाती कि उसे भी पर क्रश है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ध्यान दें अगर...
    ध्यान दें अगर वो आपके लिए थोड़ी ज्यादा सफाई करता हो: इसमें उसके घर या कार के जैसी उसकी पर्सनल स्पेस, साथ में उसके दिखने के तरीके के ऊपर ध्यान देना भी शामिल है। अगर आप आपके क्रश के पास जाते हैं और देखते हैं कि उसने अपने कमरे को साफ कर लिया है या फिर अच्छा दिखने के लिए ज्यादा मेहनत की है, तो इसका मतलब शायद वो आपको इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है।[१७]
    • आपका क्रश शायद अपने बालों को स्टाइल करके, उसमें से अच्छी खुशबू आने की पुष्टि या फिर अच्छा आउटफिट पहनकर भी खुद को साफ कर सकता है।
    • अगर कोई सच में आपको पसंद करता है, तो वो शायद आपके सामने अपने आप को ज्यादा से ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश करेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 देखें अगर वो...
    देखें अगर वो आपके जोक्स पर हँसता या मुस्कुराता हो: ऐसे लोग, जो एक-दूसरे की तरफ अट्रेक्ट होते हैं, वो लोग अक्सर एक-दूसरे की पर्सनेलिटी और ह्यूमर की ओर भी अट्रेक्ट होते हैं। अगर आप कोई जोक सुनाते हैं या फिर कुछ फनी बात कहते हैं, तो देखें आपका क्रश इसके लिए किस तरह से रिएक्ट करता है। अगर वो आपके मुस्कुराने पर मुस्कुराता है या फिर आपके कुछ भी फनी कहने पर हँसता है, तो इसका मतलब वो दिखा रहा है कि उसे आपका ह्यूमर अच्छा लगा।[१८]
    • अगर आपका क्रश आपके कुछ फनी कहने पर मुस्कुराता या हँसता है, तो इसका मतलब शायद उसे भी आप पर क्रश है या फिर उन्हें लगता है कि आप एक फनी इंसान हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर आपके बात करते समय आपके साथ में मस्ती करना या फ़्लर्ट करना शुरू कर दे: इसमें आपको फनी निकनेम से पुकारना, आपको परेशान करना या फिर आपके आसपास मजाक करना भी शामिल है। हर एक इंसान थोड़े अलग तरीके से फ़्लर्ट करता है, लेकिन अगर आपका क्रश आपके साथ में फनी और मज़ाकिया रूप से मस्ती करता है, तो शायद वो आपका ध्यान पाने और अपना प्यार दिखाने की कोशिश कर रहा है।[१९]
    • फ़्लर्ट करने का मतलब आर्म पर हल्का सा पंच देना या फिर ऐसे सर्केस्टिक कमेंट्स करना शामिल है, जिससे कोई ठेस न पहुंचे।
    • अगर आपका क्रश ज्यादा ही दिखावा कर रहा है, तो ये भी उसके आपका ध्यान खींचने की कोशिश करने का एक इशारा हो सकता है।
    • कुछ लोग बस किसी से भी बात करते समय फ़्लर्टी से हो जाते हैं, इसलिए पहले एक बार पता कर लें कि आपका क्रश लोगों के साथ में किस तरह का व्यवहार करता है।

सलाह

  • साहसी बनें और अपने क्रश से पूछें, अगर वो आपको पसंद करता हो या फिर अपने किसी फ्रेंड से पूछने का कहें।
  • खुद पर भरोसा करें! अगर आपके मन में उस इंसान के लिए अच्छी फीलिंग्स हैं, तो बस उन्हीं के साथ जाएँ!
  • अगर आपका क्रश अपने फ्रेंड्स के साथ आपको इंट्रोड्यूस करता है, तो ये भी उसके आपको पसंद करने का एक संकेत हो सकता है।
  • अगर आप आपके क्रश को अक्सर आपकी ओर देखता पकड़ लेते हैं, तो ये भी उसके आप में इंट्रेस्टेड होने का एक संकेत हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल ३,४१६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?