कैसे चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाय से डाइ करना, अपने किचन टॉवल, टी शर्ट या फेब्रिक आइटम्स को डाइ करने का एक आसान, किफ़ायती तरीका होता है। भले ही चाय से सफेद कपड़ों के कलर में कोई बड़ा अंतर नहीं आएगा, लेकिन ये दागों को हल्का करने में और कपड़े को एक विंटेज लुक देने में जरूर मदद कर सकता है। सबसे अच्छी बात, बस आपको पानी उबालते आना चाहिए, और फिर आप किसी भी कपड़े को चाय से डाइ कर पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चाय को उबालना (Steeping the Tea)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    चाय तैयार करने के लिए टी बैग को खोलें आउट पैकेजिंग को अलग कर दें। कैंची की पेयर की मदद से धागे को काटें और उसे भी फेंक दें।[१]
    • ब्लैक टी कपड़ों को डाइ करने में सबसे अच्छी तरह से काम करती है, क्योंकि इसका कलर सबसे ज्यादा गहरा रहता है। हल्के कलर वाली चाय, जैसे कि व्हाइट या ग्रे उतनी अच्छी तरह से काम नहीं करती हैं।
    • आप चाहें तो अपने कपड़ों को डाइ करने के लिए लूज टी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एक बात का ख्याल रखें कि अगर आप टी बैग इस्तेमाल करेंगे, तो इस प्रोसेस से ज्यादा गंदगी नहीं फैलेगी।
    • आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टी बैग की संख्या इस बात पर डिपेंड करेगी कि आप कितने बड़े कपड़े को डाइ कर रहे हैं और साथ ही आप कितना गहरा रंग पाना चाहते हैं। आपको कपड़े को कवर करने लायक भरपूर पानी की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आप जितना ज्यादा पानी यूज करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा टी बैग यूज करने होंगे।
    • ज़्यादातर मामलों में, आप ऐसा मानकर चल सकते हैं कि आपको हर 240 ml पानी के लिए एक टी बैग यूज करने की जरूरत पड़ेगी। एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपके फेब्रिक को डार्क कलर में डाइ करना चाहते हैं, तो आपको एक्सट्रा टी बैग भी यूज करने की जरूरत पड़ेगी।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    एक बड़े बर्तन में आपके कपड़े को कवर करने और उसे आराम से मूव होने लायक भरपूर पानी एड करें। उसमें थोड़ा सा नमक मिक्स करें और बर्तन को स्टोव पर रखें। हीट को हाइ पर चालू करें और पानी में अच्छा उबाल ले आएँ।[३]
    • आमतौर पर, आपको डाइ करने लायक एक यार्ड या 1 मीटर कपड़े के लिए 4 कप या 1 लीटर पानी यूज करने की जरूरत पड़ेगी।[४]
    • पानी में नमक एड करना फेब्रिक में कलर को सेट करने में मदद करेगा, जिससे वो कपड़ों को धोने पर आसानी से नहीं निकल पाएगा।
    • आपके द्वारा यूज किए जा रहे हर 4 कप या 1 लीटर पानी के लिए 2 चम्मच नमक एड करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चाय को पानी में रखा रहने दें:
    जैसे ही पानी में उबाल आ जाए, बर्तन को हीट से उतार लें और उसके अंदर टी बैग रखें। जब तक कि चाय से पानी नहीं आ जाता, तब तक उन्हें पानी में सोखने दें। ज़्यादातर मामलों में, आप चाय को कम से कम 15 मिनट के लिए पानी में सोखने देंगे।[५]
    • आप चाय को जितनी ज्यादा देर के लिए सोखने देंगे, उतना ही ज्यादा कलर उसमें से निकलेगा और आपका डाइ किया कपड़ा भी उतना ही डार्क मिलेगा। अपने कपड़े को एड करने से पहले पानी को चेक करके देखते हैं कि आपको कलर अच्छा लग रहा है या नहीं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कपड़े को भिगोना (Submerging the Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    आप जिस फेब्रिक को डाइ कर रहे हैं, उसे डाइ करते समय गीला रहना चाहिए। पहले इस्तेमाल किए फेब्रिक से दाग या गंदगी बगैरह को साफ करने के लिए उसे धो लें। अगर आप नया कपड़ा यूज कर रहे हैं, तो उसे डाइ करने के पहले पानी में धोएँ। डाइ करने से पहले कपड़े को अच्छे से निचोड़ लें।[६]
    • चाय से डाइ करना केवल नेचुरल फाइबर जैसे कि कॉटन, सिल्क, लिनेन और ऊन पर ही काम करेगा। ये पॉलियस्टर के जैसे सिंथेटिक फेब्रिक के ऊपर काम नहीं करेगा।
    • भले आपको कपड़े को डाइ करने के पहले निचोड़ लेना चाहिए, लेकिन उसे पूरा सूखने न दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    जब आपके टी बैग आपके चाहे हुए कलर पर पहुँच जाएँ, फिर आराम से सारे टी बैग को पानी से बाहर निकालें और उन्हें फेंक दें। गीले कपड़े को चाय के पानी में पूरी तरह से डूबे रहने की पुष्टि करते हुए रखें।[७]
    • फेब्रिक को एक लकड़ी की चम्मच से या फिर और दूसरे चलाने वाले इन्स्ट्रुमेंट से पानी में चलाने से भी मदद मिलेगी, जिससे कि उसके पॉट के बॉटम में और पानी में पूरे डूबे होने की पुष्टि हो जाएगी।
    • फेब्रिक के कुछ हिस्से शायद पानी से ऊपर आना शुरू हो जाएंगे। फेब्रिक को नीचे ही रखने के लिए दूसरी चम्मच या किचन टूल का यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फेब्रिक को पूरे...
    फेब्रिक को पूरे एक घंटे के लिए चाय में भीगे रहने दें: जैसे ही पूरा फेब्रिक टी बाथ में डूब जाए, उसे 1 घंटे के लिए सोखने दें। एक बात का ध्यान रखें कि आप आपके कपड़े को जितनी ज्यादा देर के लिए चाय में रखेंगे, वो उतने ही डार्क कलर में डाइ होगा।[८]
    • फेब्रिक के एक नजर आने लायक कलर में डाइ होने की पुष्टि के लिए, आपको उसे रातभर के लिए चाय में सोखने के लिए छोड़ना होगा।
    • फेब्रिक को चाय में सोखने के दौरान बार बार टी बाथ में चलाते रहना भी मदद करेगा। इससे कपड़े के एक-समान रूप से डाइ होने की पुष्टि करने में मदद मिलेगी।
    • आप चाहें तो कपड़े को बीच-बीच में उठाकर देख सकते हैं कि ये कितना डार्क हुआ है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि फेब्रिक गीले में जितना दिखाई देगा, ये सूखने के बाद में उतना डार्क नहीं रहेगा, इसलिए अगर आपको ये समझ आए, तो आप उसे कुछ और देर के लिए सोखने के लिए रख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फेब्रिक को धोना और सुखाना (Rinsing and Drying the Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    जब आप आपके फेब्रिक के कलर से खुश हो जाएँ, फिर उसे टी बाथ से निकाल लें। उसे ठंडे पानी से जल्दी से धोएँ और फिर उसे ठंडे पानी के पॉट में 10 मिनट के लिए सोखने दें। कलर को सेट करने में मदद के लिए पानी में विनेगर एड करें।[९]
    • अगर आपको कपड़े में चाय की सेंट से परेशानी है, तो आपको इस बदबू को निकालने के लिए, डेलीकेट आइटम्स के लिए बने लौंड्री डिटर्जेंट से हाथ से धोने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    एक्सट्रा पानी को निचोड़कर निकालें और कपड़े को सुखाएँ: फेब्रिक के ठंडे पानी और विनेगर मिक्स्चर में सोखने के बाद, इसे पॉट से निकालें और एक्सट्रा पानी को निचोड़कर हटाएँ। फेब्रिक को एक फ्लेट, गरम, धूप वाली जगह पर रखें और उसे पूरी तरह से सूख जाने दें।[१०]
    • आपके द्वारा डाइ किए जा रहे फेब्रिक के टाइप के अनुसार, आपको शायद फेब्रिक को हवा में सुखाने की बजाय ड्रायर में सुखाने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाय की मदद से कपड़े डाइ करें (Dye Fabric With Tea)
    फेब्रिक को जब डाइ करने के लिए पॉट में रखा जाता है, तब ये आसानी से सिकुड़ जाता है और क्योंकि आप उसे सूखने के लिए सीधे बिछा रहे हैं, इसलिए सुखाने की प्रोसेस के दौरान सिकुड़े भाग नहीं सीधे होने। अच्छा होगा कि आप फेब्रिक को स्मूद करने के लिए आयरन कर लें और उसे एक ज्यादा अट्रेक्टिव अपीयरेंस दें।[११]
    • आयरन करने से पहले फेब्रिक के टाइप को भी ध्यान में लेकर चलें। भले ही कॉटन और लिनेन के जैसे ड्यूरेबल फेब्रिक हीट को अच्छी तरह से सहन कर लेते हैं, लेकिन सिल्क जैसे नाजुक मटेरियल को ज्यादा नरमी के साथ संभालने की जरूरत पड़ेगी। हैवी वूल के लिए स्टीम सेटिंग की जरूरत पड़ेगी। आपके आयरन के इन्सट्रक्शन मैनुअल को चेक करके आपके फेब्रिक के लिए सबसे सही सेटिंग का निर्धारण करें।

सलाह

  • फेब्रिक को कम से कम एक घंटे के लिए सोखने के बाद, चाय को सीधे फेंक न दें। हो सकता है कि कपड़े का कलर पसंद न आने पर आपको अपने कपड़े को वापस उसी में डालना पड़े।
  • अगर आप ज्यादा कपड़ों को डाइ कर रहे हैं, तो उन्हें टी बाथ में सोखने के पहले इकट्ठा करके रस्सी पर बांधकर आप एक टाई-डाइ इफेक्ट तैयार कर सकते हैं। कपड़े के सूखने के बाद उसे रस्सी से अलग कर लें।
  • कपड़े को सूखने के लिए बाहर डालने पर उस पर साल्ट क्रिस्टल्स फैलाकर एक स्पॉटेड इफेक्ट तैयार करें। साल्ट थोड़ा कलर सोख लेगा और छोटे छोटे स्पॉट बनाएगा।
  • बात जब कपड़ों को चाय से डाइ करने की आए, तब कॉटन कलर को ज्यादा अच्छे से लेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक बड़ा कप
  • हर एक यार्ड या मीटर कपड़े के लिए 4 कप या लीटर पानी
  • टी बैग
  • कैंची
  • नमक
  • व्हाइट कपड़ा
  • एक वुडन स्पून
  • ठंडा पानी
  • विनेगर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Alina Bokovikova
सहयोगी लेखक द्वारा:
कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Alina Bokovikova. अलीना बोकोविकोवा कैलिफ़ोर्निया की एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये स्टेज प्रॉडक्शन के लिए कॉस्टयूम डिजाइन करने में माहिर हैं। अलीना ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो से कॉस्टयूम डिजाइन में MFA और नोवोसिबिर्स्क पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ एजुकेशन पूरा किया। इन्होंने दो Outstanding Costume Design अवार्ड जीते हैं और इनके कॉस्टयूम को Moscow, Prague और San Jose, California में प्रदर्शित किया गया। यह आर्टिकल १,४६७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?