कैसे घर पर बिकनी एरिया को वैक्स करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बिकनी एरिया से हेयर रिमूव करने के लिए वैक्सिंग करना एक बेहतर आप्शन होता है लेकिन सैलून पर वैक्सिंग कराना काफी महंगा और असुविधाजनक लग सकता है | लेकिन घर पर बिकनी एरिया को वैक्स करना एक बेहतरीन ऑप्शन हैं | इसके लिए सबसे पहले उस एरिया को क्लीन और एक्स्फोलीयेट कर लें और इसके बाद कोई ऐसी आरामदायक जगह ढूंढें जहाँ आप वैक्सिंग कर सकती हों | इस एरिया पर गर्म हार्ड वैक्स लगायें और स्माल सेक्शन में काम करें | इसके बाद सूथिंग अलोवेरा जेल लगायें और इन्ग्रोन हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए धीरे-धीरे उस एरिया को एक्स्फोलीयेट करें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

बिकनी एरिया तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि हेयर्स की लम्बाई 0.63 से 1.27 सेंटीमीटर हो: यह जरुरी है कि वैक्सिंग से पहले बिकनी एरिया के हेयर्स की आइडियल लेंग्थ हो | 0.63 सेंटीमीटर से कम लम्बाई के हेयर्स बहुत कम लम्बाई के माने जाते हैं और वैक्सिंग की ग्रिप में आने के लिए पर्याप्त नहीं होते हैं | 1.27 सेंटीमीटर से ज्यादा लम्बाई वाले हेयर्स की वैक्सिंग करने पर बहुत ज्यादा हेयर्स ग्रिप में आयेंगे और यह प्रोसेस काफी पीड़ादायक होगी |[१]
    • अगर आपके हेयर्स बहुत छोटे हों तो उन्हें एक या दो सप्ताह तक और बढ़ने दें |
    • अगर आपके हेयर्स बहुत ज्यादा लम्बे हों तो उन्हें पहले एक इलेक्ट्रिक रेजर से लगभग 0.67 सेंटीमीटर तक ट्रिम कर लें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वैक्सिंग से 20...
    वैक्सिंग से 20 से 45 मिनट पहले इबुप्रोफेन का डोज़ लें (अगर चाहें तो): वैक्सिंग थोड़ी पेनफुल हो सकती है खासतौर पर अगर आप पहली बार कर रहे हों तो | बाज़ार में मिलने वाली इबुप्रोफेन जैसी एंटीइंफ्लेमेटरी दवाएं वैक्सिंग के दर्द को कम कर सकती हैं और साथ ही वैक्सिंग के बाद होने वाले दर्द को भी कम करती हैं | वयस्कों के लिए 400 मिलीग्राम का डोज़ एक स्टैण्डर्ड डोज़ होता है |[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बिकनी एरिया को क्लीन और एक्स्फोलियेट करें:
    कमर से नीचे के हिस्से को अनड्रेस करें शावर के नीचे लायें | टारगेट एरिया को साफ़ करने के लिए माइल्ड क्लीनजर लगाएं और फिर धीरे-धीरे एक्स्फोलियेट करें | धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मलें और फिर गर्म पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें | अब इस एरिया को थपथपाकर सुखाएं |[४]
    • इन्फेक्शन की रिस्क को कम करने के लिए सबसे पहले क्लीनजिंग करें |[५]
    • एक्स्फोलियेशन से डेड स्किन सेल्स की टॉप लेयर हट जाती है और हेयर एक्सपोज हो जाते हैं जिससे वैक्सिंग के दौरान उन्हें पकड़ने में आसानी होती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सॉफ्ट, कम्फ़र्टेबल पैंटीज पहनें:
    पैंटीज एक गाइडलाइन प्रोवाइड करेंगी कि वैक्स कहाँ-कहाँ लगाना है और गलत जगह में एक्सीडेंटल ड्रिप होने से सेंसिटिव एरिया को प्रोटेक्ट करेंगी | वैक्सिंग के बाद, सॉफ्ट पैंटीज स्किन के लिए काफी कोमल होती हैं और उत्त्जेना कम करती हैं |[६]
    • पैंटीज को प्रोटेक्ट करने के लिए, टॉयलेट टिश्यू या एक सॉफ्ट पेपर टॉवल को इलास्टिक बैंड के चारों ओर फोल्ड कर दें |[७]
विधि 2
विधि 2 का 4:

वैक्स को गर्म करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हार्ड वैक्स का...
    हार्ड वैक्स का इस्तेमाल करें या एक वैक्सिंग किट खरीदें: बिकनी एरिया के लिए हार्ड वैक्स को गर्म करने की सिफारिश की जाती है क्योंकि यहाँ के हेयर्स काफी मोटे होते है | हार्ड वैक्स स्मूथली काम करती है और इसके सूखने के बाद आप इसे अपने हाथ से खींचकर निकाल सकते हैं | अगर आप वैक्सिंग करने के लिए नए हैं तो आप एक हार्ड वैक्स किट खरीद सकते हैं | इसके साथ जरूरत की सारी चीज़ें होंगी और साथ ही इसमें उपयोग करने के इंस्ट्रक्शन भी दिए गये होंगे |[८]
    • सॉफ्ट वैक्स और सॉफ्ट वैक्स किट का इस्तेमाल करने से बचें | सॉफ्ट वैक्स पतले बालों पर ही बेहतर काम कर पाती है |[९]
    • इसी तरह कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स के उपयोग से भी बचें | यह वैक्स बिकनी एरिया पर उपयोग करने पर पेनफुल हो सकती है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वैक्स को माइक्रोवेव...
    वैक्स को माइक्रोवेव या एक वैक्स वार्मर में गर्म करें: हार्ड वैक्स को उपयोग से पहले गर्म किया जाना चाहिए | हर प्रोडक्ट अलग होता है इसलिए हीटिंग के लिए विशेष इंस्ट्रक्शन चेक कर लें | आप वैक्स को पिघलाने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप भविष्य में कभी वैक्सिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो वैक्स वार्मर खरीदना बेहतर होता है | वार्मर वैक्स को सही टेम्परेचर पर गर्म रखता है जिससे आप काम कर सकें और आप इसे अपने साथ बाथरूम में भी ले जा सकते हैं |[१०]
    • वैक्स को प्रोडक्ट पर लिखे इंस्ट्रक्शन के अनुसार सही कंसिस्टेंसी में गर्म करें | इसकी सही कंसिस्टेंसी गर्म सिरप या हनी के समान होती है जो बहने योग्य होती है लेकिन फिर भी गाढ़ी होती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गर्म वैक्स को...
    गर्म वैक्स को हिलाएं और अपने हाथ पर लगाकर टेम्परेचर चेक करें: अपनी मनचाही कंसिस्टेंसी मिलने तक गर्म वैक्स को एक एप्लीकेटर स्टिक से हिलाते रहें | अब एप्लीकेटर को वैक्स में डुबायें और वैक्स को हाथ पर फैलाकर टेम्परेचर चेक करें | यह सुविधाजनक रूप से गर्म होना चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा गर्म न हो | अगर वैक्स हाथ पर गर्म लगे तो इसे थोडा ठंडा होने दें |[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ऐसा सुविधाजनक...
    एक ऐसा सुविधाजनक वातावरण खोजें जहाँ आप वैक्स लगा सकें: लिविंग रूम या घर के शेयर्ड स्पेस में वैक्स न लगायें | ऐसी जगह चुनें जहाँ आप पूरी तरह से अकेली और आरामदायक हों | सब लोगों के चले जाने तक इंतज़ार करें जिससे किसी का आपके पास आने का चांस ही न हो | इस काम के लिए आपको पर्याप्त समय देना होगा और वैक्स करते समय रिलैक्स फील करें |[१२]
    • आप अपने बेड पर या जमीन पर (नीचे टॉवल बिछाकर) वैक्स कर सकती हैं जिससे आपको आराम भी मिलेगा |
    • अपने सामने एक मिरर रखें जिससे आप देख सकें कि आप कैसा कर रही हैं |[१३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

वैक्स लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जहाँ से आप...
    जहाँ से आप वैक्स करना शुरू करना चाहती हों वहां स्किन को धीरे से खींचकर रखें: आपकी जहाँ से मर्ज़ी हो वहां से शुरू कर सकती हैं लेकिन एप्लीकेशन के लिए एक सिस्टेमेटिक प्लान बनायें क्योंकि आपको सेक्शन्स में काम करना होगा | उदहारण के लिए, आप जांघ के अंदर वाले हिस्से से शुरू करके अपने ग्रोइन एरिया (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा) तक ले जा सकते हैं और फिर वापस पीछे के हिस्से तक जा सकते हैं | जहाँ से वैक्स करना शुरू करें उस जगह की स्किन को खीचकर रखने के लिए अपने नॉन-डोमिनेंट हाथ का इस्तेमाल करें |[१४]
    • इस दौरान मिरर के सामने बैठना सच में काफी मदद करता है | इससे आप उन सभी सेक्शन को आसानी से देख पाएंगे जिन्हें आप पूरा वैक्स कर चुके हैं और जिन हिस्सों पर काम करना बांकी है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लगभग 2.5 सेंटीमीटर...
    लगभग 2.5 सेंटीमीटर चौड़े और 7.5 सेंटीमीटर लम्बे सेक्शन पर वैक्स लगायें: एक एप्लीकेटर स्टिक से थोड़ी गर्म वैक्स लें और इसे वैक्स में डुबाकर स्किन के पहले सेक्शन में धीरे से लगायें | इसकी मोटाई एक सिक्के की मोटाई के समान होनी चाहिये |[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्किन पर हर...
    स्किन पर हर ग्रोथ के डायरेक्शन में ही वैक्स लगायें: इससे हेयर रिमूवल प्रोसेस आसान और कम पेनफुल हो जाती है | वैक्स को पहले उस जगह लगायें जहाँ हेयर बढ़ना बंद हो गये हैं जिससे आपको एक “टैब या चिप्पी” मिल जाएँगी जहाँ से आप आसानी से वैक्स को खींचकर निकलना शुरू कर सकते हैं |[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अब वैक्स को 30 सेकंड तक हार्ड होने दें:
    जैसे-जैसे वैक्स ठंडी होती जाती है, हार्ड होती है | हार्ड होने पर इसे आसानी से खीचकर निकाला जा सकता है | जब वैक्स हार्ड हो जाएगी तब इसे नाखून से थपथपाने से हार्ड प्लास्टिक को थपथपाने जैसी आवाज़ आएगी जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि वैक्स काफी हार्ड हो चुकी है |[१७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कठोर वैक्स को...
    कठोर वैक्स को हेयर ग्रोथ के अपोजिट डायरेक्शन में खींचकर निकालें: अपने नॉन-डोमिनेंट हाथ से स्किन को खीचकर रखें | अपने डोमिनेंट हाथ से “चिप्पी” को वैक्स के कठोर सिरे से पकड़ें | खुद को संभालें! अब जल्दी से हेयर ग्रोथ के अपोजिट डायरेक्शन में वैक्स को खींचकर निकालें | इससे थोडा दर्द होगा जो थोड़ी दे बाद अपने अप ठीक हो जायेगा लेकिन समय के साथ बार-बार प्रक्टिस करने पर वैक्स करना आसन होता जायेगा |[१८]
    • वैक्स को एक स्मूथ मोशन में एक बैंडेज को खींचकर निकालने के समान जल्दी से निकालें |
    • हेयर्स को सीधा खींचकर निकालने से बचें | हमेशा हेयर गोर्विथ की अपोजिट डायरेक्शन में ही खींचें |[१९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्माल सेक्शन्स में...
    स्माल सेक्शन्स में लगातार सिस्टेमेटिकली वैक्स लगायें: इन सेक्शन्स के बीच जब भी जरूरत हो थोड़े शोर्ट ब्रेक ले लें | स्किन के बड़े हिस्से पर लगी हुई वैक्स को जल्दी से खींचकर निकालने की कोशिश न करें क्योंकि इस तरह आप स्किन के बड़े हिस्से के हेयर्स को पूरी तरह से निकालने में कामयाब तो हो नहीं हो पाएंगी बल्कि इससे दर्द और ज्यादा होगा | लगभग 2.5 सेंटीमीटर चौड़े और 7.5 सेंटीमीटर लम्बे सेक्शन्स पर लगातार काम करते रहें | लगन से काम करते रहें, आप इसे जल्दी ही पूरा कर लेंगे |[२०]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वैक्स से छूट...
    वैक्स से छूट जाने वाले बिकनी लाइन के थोड़े-बहुत हेयर्स को ट्वीजर से निकालें: सबसे पहले रबिंग अल्कोहल में कॉटन बॉल भिगोकर ट्वीजर को पोंछकर स्टरलाइज करें | जो हेयर वैक्स से न निकल पाए हों उन बांकी बचे हुए हेयर्स को निकालने के लिए त्वीज़र का इस्तेमाल करें | एक समय के एक हेयर ही प्लक करें | बेहतर रिजल्ट्स के लिए हमेशा हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में ही हेयर ट्वीज़ करें |[२१]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पोस्ट-वैक्स क्लीनर से...
    पोस्ट-वैक्स क्लीनर से वैक्स के बचे हुए हिस्से को निकालें: जब आपका काम पूरा हो जाए तो बिकनी एरिया को धीरे-धीरे बेबी ऑइल या पोस्ट-वैक्स क्लीनर से साफ़ करें | वैक्सिंग किट में विशेषरूप से फार्मूलेटेड क्लीनजर होता है जो फर्स्ट वैक्सिंग सेशन में इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छा होता है | हालाँकि, बेबी ऑइल से भी काम बन सकता है |[२२]
विधि 4
विधि 4 का 4:

बिकनी लाइन को मेन्टेन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तुरंत वैक्स हुई...
    तुरंत वैक्स हुई स्किन की सूथिंग के लिए एलोवेरा जेल लगायें: बची हुई वैक्स निकालने के बाद, धीरे-धीरे एलोवेरा जेल लगायें | इससे उत्तेजित स्किन को राहत मिलेगी और इंफ्लेमेशन कम होगा | वैक्स वाला एरिया कुछ समय के लिए थोडा रेड और इन्फ्लेम हो जायेगा जो बिलकुल आम बात है |[२३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक कॉर्टिसोन क्रीम...
    एक कॉर्टिसोन क्रीम से रेडनेस और सूजन का इलाज करें: अगर बिकनी एरिया काफी सूज जाए तो उस एरिया पर थोड़ी बाज़ार में मिलने वाली कॉर्टिसोन क्रीम लगायें | आमतौर पर 1% कॉर्टिसोन वाला फ़ॉर्मूला बेस्ट होता है |[२४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस हिस्से को...
    इस हिस्से को 24 घंटे तक डायरेक्ट धूप के संपर्क में न आने दें: अगर आप बीच या पूल पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो अच्छा होगा कि आप एक दिन पहले ही बिकनी लाइन वैक्स कर लें और पहले ही स्किन की सूथिंग हो जाने दें | धूप से तुरंत वैक्स की गयी स्किन बहुत जल्दी उत्तेजित हो जाती है और नमक का पानी और क्लोरीन स्किन में थोड़ी जलन पैदा कर सकते हैं |[२५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इन्ग्रोन हेयर्स को...
    इन्ग्रोन हेयर्स को दूर करने के लिए वैक्स किये एरिया को एक्स्फोलियेट करें: वैक्सिंग के तुरंत बाद एक्स्फोलियेशन करने की सिफारिश नहीं की जाती क्योंकि इस समय स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और थोड़ी उत्तेजित भी होती है | जब टेंडरनेस कम हो जाए (एक या दो दिन में) तब शावर करते समय इस एरिया पर एक कोमल एक्स्फोलियेटिंग स्क्रब का इस्तेमाल करें | इस एरिया पर स्क्रब सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मलें और फिर पानी से अच्छी तरह धोकर साफ़ कर लें |[२६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जरूरत के अनुसार,...
    जरूरत के अनुसार, हर 3 से 4 सप्ताह में इस एरिया को वैक्स करे: एक रूटीन वैक्सिंग शिड्यूल बनाये और इसे फॉलो करें | अगर आप 3 या 4 सप्ताह तक वैक्स नहीं करेंगी तो हेयर्स बहुत लम्बे हो जायेंगे और वैक्सिंग और भी ज्यादा पेनफुल हो जाएगी | एक स्ट्रिक्ट वैक्सिंग साइकिल स्किन की दर्द सहन करने की शक्ति को बढाने में भी मदद करती है |
    • अपने पीरियड्स के पहले वैक्स न करें क्योंकि इस समय आप दर्द के प्रति सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती हैं |[२७]

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इलेक्ट्रिक हेयर ट्रिमर
  • हार्ड वैक्स
  • जेंटल क्लीनजर
  • एक्स्फोलियेटिंग स्क्रब
  • मिरर
  • पोप्सिकल स्टिक्स
  • वैक्स वार्मर या माइक्रोवेव
  • ट्वीज़र्स
  • इबुप्रोफेन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Melissa Jannes
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड एस्थेटिशियन और ब्राज़ीलियन वैक्स एजुकेटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Melissa Jannes. मेलिसा जैनेस एक लाइसेंस्ड एस्थेटिशियन हैं जो फिलाडेल्फिया में Maebee's Beauty Studio की मालिक और सिंगल प्रैक्टिसनर हैं। यहाँ पर अपॉइंटमेंट द्वारा लोगों को क्वालिटी सर्विसेज प्रोवाइड कराई जाती हैं। मेलिसा Universal Companies के लिए एक National Educator भी है, जो 47 देशों में 30,000 से अधिक स्पा प्रोफेशनल्स के लिए एक मुख्य सोर्स सप्लायर है। उन्होंने 2008 में The Beauty School of Middletown में अपनी एस्थेटिक्स की डिग्री प्राप्त की और न्यूयॉर्क और पेंसिल्वेनिया दोनों में लाइसेंस प्राप्त किया। 2012 में, उनकी बिकनी वैक्स ने उन्हें Allure मैगज़ीन के ""Best of Beauty"" पुरस्कार से नवाज़ा। यह आर्टिकल ३१,८६४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३१,८६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?