कैसे गेसलीन (Petrol) की गंध को हाथों से निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सारे मैकेनिक्स (mechanics) और वह लोग जो अपनी कार में पेट्रोल डलवाते हैं वह जानते हैं कि पेट्रोल की गंध कितनी तेज़ होती है। अगर एक बार इसकी गंध लग जाए तो यह आसानी से या जल्दी नहीं जाती। लेकिन क़िस्मत से ऐसे कई सारे तरीक़े हैं जिससे आप बिना किसी हानिकारक केमिकल के इसकी गंध निकाल सकते हैं। अपने हाथों से गंध निकालने के लिए और उन्हें साफ सुथरा करने के लिए आप सिरके, वनीला एक्सट्रेक्ट (vanilla extract), नींबू का रस और डिटर्जेंट या नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सफेद सिरके (White Vinegar) से धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सफ़ेद सिरके को अपने हाथों पर डालें:
    सफेद सिरके मैं मौजूद केमिकल्स की यह खासियत होती है कि यह पेट्रोल के केमिकल बॉण्ड्स (Chemical bonds) को तोड़ देता है इसके बाद जो भी बचता है वह सब ख़ुद ही उड़ जाता है। आप किसी भी प्रकार के सफेद सिरक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस उतनी ही मात्रा में सिरका लेना है जितना यह आपकी हथेलियों और उंगलियों पर लग जाए।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सफेद सिरके को...
    सफेद सिरके को हाथों पर लगभग 30 से 45 सेकंड तक रगड़ें: दोनों हाथों की हथेलियों को आपस में जोड़कर रगड़ें और एक हाथ की उंगलियां दूसरे हाथ की उंगलियों में डालकर उंगलियों के बीच की जगह भी साफ करें। ऐसा लगभग 30 से 45 सेकंड तक लगातार करते रहें, लेकिन अगर आप चाहें तो ज़्यादा देर के लिए भी ऐसा कर सकते हैं।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नल के नीचे अपने हाथ धोएं:
    जब आप सफ़ेद सिरके को हाथों पर ठीक तरह लगा चुकें तो इसे हाथों से निकालने के लिए नल के नीचे साबुन और पानी से हाथ धोएं और तब तक धोएं जब तक सिरके की गंध हाथों से निकल ना जाए। इसके बाद तोलिए की मदद से हाथों को पोछें।[३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

वैनिला एक्सट्रैक्ट (Vanilla Extract) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वनीला एक्सट्रैक्ट और पानी को मिलाएं:
    वनीला एक्सट्रैक्ट की कुछ बूंदों को लगभग आधा कप (118 मिलीलीटर) पानी में मिलाएं। अगर आप को पानी से वनीला की सुगंध नहीं आ रही है तो आप वनीला की और भी बूंदे मिला सकते हैं।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिक्सचर (mixture) को हाथों पर डालें:
    हाथों पर मिक्सचर को डालकर दोनों हाथों को आपस में रगड़े और ऐसा लगभग 30 सेकंड से 1 मिनट तक करें। जब आपको लगे कि हाथों से पेट्रोल की गंध चली गई है तो आप रुक सकते हैं।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं:
    जब पेट्रोल की गंध हाथों से निकल जाए तो उसके बाद आप अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं। आपको अपने हाथों को रगड़ कर धोने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वनीला एक्सट्रैक्ट सुगंधित होता है। जब आप अपने हाथों को धो चुकें तो इसके बाद उन्हें तोलिए से पोछ लें।[६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

नींबू के रस से हाथों को रगड़कर धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नींबू के रस को पानी में मिलाएं:
    एक कप में बराबर मात्रा में नींबू का रस और पानी लें अब इस मिश्रण को चम्मच या किसी और चीज़ की मदद से मिलाएं।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हाथों पर पानी और नींबू के रस का मिश्रण डालें:
    अब इस मिश्रण को अपनी हथेलियों और उंगलियों पर लगभग 1 मिनट तक रगड़ें। हाथों पर नींबू के रस से ठीक तरह मसाज करें ताकि पेट्रोल की गंध पूरी तरह हाथों से निकल जाए। ऐसा 1 मिनट तक करते रहें लेकिन पेट्रोल की गंध हाथों से निकलने में ज़्यादा समय भी लग सकता है।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हाथों को धोएं:
    अब अपने हाथों को पानी से धोएं लेकिन अगर आप चाहें तो साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो नींबू सुगंधित होता है इसलिए आपको हाथों से उसकी गंध निकालने की ज़रूरत नहीं है। जब आप अपने हाथों को धो चुकें तो उन्हें सुखा लें।[९]
विधि 4
विधि 4 का 4:

डिटर्जेंट और नमक से धोएं (Washing with Detergent and Salt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक कप में एक या दो छोटे चम्मच नमक डालें:
    एक से दो छोटे चम्मच (5 से 10 ग्राम) रोजमर्रा में काम आने वाला नमक लेकर उसे एक कप में डालें। नमक एक्सफोलिएट (exfoliate) करने में मदद करता है और उससे पेट्रोल की गंध भी निकल जाती है। नमक के कप को अपनी पहुंच में ही रखें ताकि डिटर्जेंट लगाते समय आप उसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डिटर्जेंट को अपने हाथों पर डालें:
    बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट पेट्रोल में मौजूद केमिकल बॉण्ड्स (chemical bonds) को तोड़ देता है। हाथों पर रोजमर्रा में काम आने वाला (regular) डिटर्जेंट लगाएं और इसे उतना ही लें जिससे की आपकी हथेलियां और उंगलियां धुल जाएं।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने हाथों को डिटर्जेंट और नमक से रगड़ें:
    हाथों पर डिटर्जेंट लगाने के बाद नमक को हाथों पर डालें अब दोनों हाथों को आपस में रगड़ते हुए उंगलियों और हथेलियों की मसाज करें और ऐसा लगभग 1 मिनट तक करते रहें।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने हाथों को पानी से धोएं:
    हाथ धोते समय आपको अतिरिक्त डिटर्जेंट लेने की जरूरत नहीं है आपको हाथों से नमक और डिटर्जेंट निकालने के लिए उन्हें केवल पानी से धोना है। हाथ धोने के बाद अपने हाथों को तौलिए से सुखाएं।[१३]

सलाह

  • बाजार में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स (Products) मिलते हैं जो कि खासतौर से पेट्रोल की गंध निकालने के लिए बनाए जाते हैं उनमें से एक गैस ऑफ (Gas off) के नाम से मिलता है जिसे आप ऑनलाइन या आपके आसपास किसी भी ऑटो पार्ट्स की दुकान से ख़रीद सकते हैं।[१४]
  • आप पेट्रोल की गंध निकालने के लिए हैंड सैनिटाइजर (hand sanitizer), हाइड्रोजन परॉक्साइड (hydrogen peroxide), और मैकेनिक्स साबुन (mechanic’s soap) का इस्तेमाल कर सकते हैं।[१५]
  • अपने हाथों को साबुन की जगह टूथपेस्ट (Toothpaste) से धोएं यह पेट्रोल की गंध को निकालने का एक कारगर तरीक़ा है।

चेतावनी (Warning)

  • अगर आपके हाथों में पेट्रोल लगा है तो अपनी आंखों को ना छुएं। अगर आपकी आंखों में पेट्रोल चला जाए तो जल्दी से गुनगुने और साफ़ पानी से आंखों को धोएं और फिर मेडिकल सहायता लें।[१६]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,९८४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?