कैसे कॉस्ट सेविंग परसेंटेज कैलकुलेट करें (Calculate Cost Savings Percentage)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी प्रॉडक्ट या सर्विस की कीमत में कितना डिस्काउंट (discount) मिला है या वृद्धि हुई है यह पता लगाने के लिए आपको कॉस्ट सेविंग परसेंटेज कैलकुलेट करने की आवश्यकता होगी।[१] इस बेसिक कैलकुलेशन के लिए आपको एडवांस्ड अलजेब्रा या कैल्कुलस जानने की आवश्यकता नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के स्प्रेडशीट प्रोग्राम में आप कैलकुलेशन सेट कर सकते हैं या फॉर्मुला का इस्तेमाल करके भी आप स्वयं भी कॉस्ट सेविंग परसेंटेज कैलकुलेट कर सकते हैं। आपको केवल प्रॉडक्ट की मौजूदा कीमत, डिस्काउंट कीमत, और मूल कीमत की आवश्यकता होगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

खुद कॉस्ट सेविंग परसेंटेज कैलकुलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रॉडक्ट या सर्विस की मूल कीमत पता करें:
    किसी भी तरह की खरीदारी में, कोई भी कूपन या डिस्काउंट मिलने से पहले की कीमत को मूल या खुदरा मूल्य (original price) कहते हैं।
    • उदाहरण के लिए, यदि एक स्वेटर की मूल या खुदरा मूल्य ₹500 या $50 है, तो स्वेटर की मूल कीमत के तौर पर ₹500 या $50 का इस्तेमाल करें।
    • अवरली सर्विस (अर्थात सर्विस जिसमें प्रति घंटे के लिए भुगतान किया जाता है) के लिए, स्टैंडर्ड बिलिंग रेट को जितने घंटे के लिए बिल बनाया है उससे गुणा करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रॉडक्ट या सर्विस की नई कीमत पता करें:
    किसी सेल्स प्रोमोशन्स, डिस्काउंट, कूपन, या डील मिलने के बाद की कीमत नई कीमत होती है।
    • उदाहरण के लिए, यदि डिस्काउंट के बाद आप स्वेटर को ₹400 या $40 में खरीदते हैं, तो उसकी नई कीमत ₹400 या $40 होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दोनों कीमत के बीच के अंतर को निकालें:
    ऐसा करने के लिए, मूल या खुदरा कीमत (original price) में से नई कीमत (new price) को घटाएं।[२]
    • उदाहरण के लिए, मूल कीमत ₹500 या $50 में से डिस्काउंट के बाद वाली कीमत ₹400 या $40 घटाने पर आपको अंतर ₹100 या $10 मिलेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कीमत के अंतर को मूल कीमत से विभाजित करें:
    यहाँ दिए गए उदाहरण में, अंतर ₹100 या $10 है और इसे मूल कीमत अर्थात ₹500 या $50 से विभाजित करें, आपको उत्तर मिलेगा 0.2।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्राप्त दशमलव संख्या को 100 से गुणा करें:
    दशमलव संख्या को परसेंटेज में बदलने के लिए दशमलव अर्थात डेसिमल संख्या को 100 से गुणा करें (या डेसिमल पॉइंट को दो स्थान दाहिनी तरफ स्थानांतरित करें)। इस उदाहरण में, 0.2 को 100 से गुणा करने पर आपको उत्तर मिलेगा 20%। इसका अर्थ है आपको स्वेटर की खरीदारी पर 20 प्रतिशत (20%) का डिस्काउंट मिला है।[३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कॉस्ट सेविंग परसेंटेज कैलकुलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रॉडक्ट या सर्विस...
    प्रॉडक्ट या सर्विस की मूल कीमत को सेल A1 में टाइप करें और एंटर की दबाएं: उदाहरण के लिए, यदि कंप्यूटर की मूल कीमत ₹20000 है या $200, तो सेल A1 में “20000” या “200” टाइप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सारे डिस्काउंट के...
    सारे डिस्काउंट के बाद की कीमत को सेल B1 में टाइप करें और एंटर की दबाएं: उदाहरण के लिए, यदि अंत में आप कंप्यूटर को खरीदने के लिए ₹15000 या $150 का भुगतान करते हैं, तो सेल B1 में “15000“ या “150“ टाइप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेल C1 में...
    सेल C1 में फॉर्मुला “=A1-B1” टाइप करें और एंटर की दबाएं: जब आप फॉर्मुला टाइप करेंगे, तब एक्सेल अपने आप दोनों कीमत के बीच का अंतर कैलकुलेट करेगा और अंतर की संख्या को सेल में दिखाएगा।
    • यहाँ दिए गए उदाहरण में, यदि आप सेल A1 और सेल B1 में सही वैल्यूज़ एंटर करेंगे तो आपको सेल C1 में उत्तर मिलेगा 5000 या 50।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सेल D1 में...
    सेल D1 में आपको फॉर्मुला “=C1/A1” टाइप करें और एंटर की दबाएं: जब आप फॉर्मुला लिखकर एंटर की दबाएंगे, तब एक्सेल द्वारा कीमत के अंतर को मूल कीमत से विभाजित किया जाएगा।
    • इस उदाहरण में, यदि आप सेल A1 और सेल B1 में सही वैल्यूज एंटर करते हैं, तो सेल D1 में आपको 0.25 वैल्यू मिलनी चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कर्सर से सेल...
    कर्सर से सेल D1 को सिलेक्ट करें और “CRTL+SHIFT+%” की क्लिक करें: ऐसा करने पर, एक्सेल दशमलव संख्या को परसेंटेज में कन्वर्ट करेगा।[४]
    • इस उदाहरण में, सेल D1 की वैल्यू 25% होनी चाहिए। इसका अर्थ है आपने कंप्यूटर की खरीदारी पर आपने 25 प्रतिशत या 25% की बचत की है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दूसरी खरीदारी की...
    दूसरी खरीदारी की नई वैल्यूज को सेल A1 और सेल B1 में एंटर करें: चूंकि आपने अन्य सेल में फॉर्मुला एंटर कर लिया है, एक्सेल ऑटोमैटिकली कॉस्ट सेविंग परसेंटेज कैलकुलेट करेगा जब आप मूल कीमत या खरीदारी कीमत या दोनों एंटर करेंगे।
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपने एक लैंप को ₹100 या $10 में खरीदा है जिसकी मूल कीमत ₹170 या $17 है। यदि आप सेल A1 में “170” या “17” टाइप करते हैं और सेल B1 में “100” या “10” टाइप करते हैं – और बाकी सेल में लिखे फॉर्मुला में बिना कोई बदलाव किए ऐसे ही रहने देते हैं – तब सेल D1 में आपको 41 प्रतिशत या 41% वैल्यू मिलेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • खरीदारी की कीमत और मूल कीमत
  • कैलकुलेटर

सलाह

  • यदि आपको सेल्स टैक्स की वैल्यू पता हैं, तो आप इसका इस्तेमाल सीधे फॉर्मुला में कर सकते हैं, या कॉस्ट सेविंग कैलकुलेट करते समय कैलकुलेशन द्वारा सेल्स टैक्स को फॉर्मुला में शामिल कर सकते हैं। जब तक सेल्स टैक्स की वैल्यू एक समान रहती हैं, तब तक परसेंटेज बचत में कोई बदलाव नहीं आएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gina D'Amore
सहयोगी लेखक द्वारा:
फाइनेंशियल अकाउंटेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gina D'Amore. Gina D'Amore एक फाइनेंशियल अकाउंटेंट और Love's Accounting की संस्थापक हैं। 12 वर्षों के अनुभव के साथ, Gina अर्थशास्त्र और मानव संसाधन सहित अकाउंटिंग के हर क्षेत्र में छोटी कंपनियों के साथ काम करने में माहिर हैं। इन्होंने मैनहट्टनविले कॉलेज से Economics में बैचलर की डिग्री और मिराकोस्टा कॉलेज से Bookkeeping Certificate प्राप्त किया है। यह आर्टिकल १,५०० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?