कैसे कुछ भी अजीब किए बिना अपने क्रश से बातचीत की शुरुआत करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने क्रश के साथ में बातें करते हुए, कुछ भी अजीब न करना, मुमकिन है और ये शायद कुछ इतना मजेदार भी हो सकता है, कि आप दोनों आगे जाकर और भी ज्यादा मिलना-जुलना शुरू कर दें। अपने क्रश के साथ में कुछ इस तरह से बात करना शुरू करें, जैसे कि वो आपका एक फ्रेंड ही है, उसके ऊपर कोई मज़ाकिया बात कहें और अपने क्रश से कुछ ऐसे अनपेक्षित, लेकिन आसान से सवाल पूछें, जो आपके बीच में एक मज़ाकिया संबंध बना सकें। चाहे आपकी बातचीत ज़रा अजीब ही क्यों न हो रही हैं, लेकिन फिर भी ऐसी अच्छी बातें बोलें, जिनसे आपके क्रश के दिल में आपके साथ और ज्यादा बातें करने की इच्छा जागने लगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने क्रश के साथ बातें शुरू करने से पहले की तैयारी (Before You Start a Conversation with Your Crush)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बातें शुरू करने...
    बातें शुरू करने से पहले सही वक़्त और सही जगह का इंतज़ार करें: आप अगर अपने क्रश के साथ बात करने के लिए एक अच्छे वक़्त की तलाश कर लेते हैं, तो इससे काफी हद तक आप चीजों को अजीब होने से रोक सकेंगे। बातें शुरू कर सकने लायक अच्छे वक़्त में, कॉलेज से पहले, लंच या किसी एक ब्रेक के दौरान, या स्कूल के बाद में या फिर किसी प्रोग्राम के खत्म होने के बाद का वक़्त सही रहेगा। किसी खाली वक़्त को अपनी बातें शुरू करने के अच्छे मौके की तरह इस्तेमाल करें। बात करने के सही स्थान में, बस स्टॉप पर, किसी बस में, या फिर और किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में, लंच रूम में, डांस के दौरान या फिर किसी गेट-टुगेदर में शामिल हैं।
    • बात करना शुरू करने से पहले ये बात जरूर पक्की कर लें, कि आपके पास में बातें करने के लिए पर्याप्त समय है, ज्यादा नहीं तो कुछ मिनट भी चलेंगे। हो सकता है, कि जिस वक़्त पर वो खाली मिले, वो वक़्त आपकी बात पूरी होने के लिए बहुत कम हो। किसी क्लास के शुरू होने के बिल्कुल पहले किसी के साथ बात करना शुरू करना, ऐसे ही बुरे वक़्त का एक उदाहरण है। ये वैसे भी अपनी बात शुरू करने का कोई उचित सही नहीं है, क्योंकि ऐसे में आपकी बात बीच में ही काट दी जाएगी और आप भी ऐसे वक़्त पर अपनी बात शुरू करने की कोशिश करने की वजह से खुद को मूर्ख समझने लगेंगे।
    • किसी लाइन में खड़े हुए या फिर किसी चल रहे पीरियड में बात शुरू करने से बचें।
    • आपके और आपके क्रश के मिलते-जुलते शेड्यूल के बारे में सोचें। फिर ऐसे किसी वक़्त पर बात शुरू करने की कोशिश करें, जब आप दोनों ही फ्री हों।
    • क्या अभी हाल में कुछ प्रोग्राम होने वाला है? एक बार सोचकर देखें, अगर आपको अभी आने वाले समय पर कोई डांस, पार्टी या कॉलेज का कोई और प्रोग्राम आता हुआ नजर आए, जिसके बारे में बात करके आप उसके साथ में बातचीत की शुरूआत कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने क्रश से...
    अपने क्रश से कुछ ऐसे बात करें, जैसे कि आप पहले से उसे जानते हैं: बातचीत ऐसे वक़्त पर अजीब बन जाती है, जब दोनों में से कोई एक भी, किसी के साथ में सख्ती से पेश आए; उसके साथ में एकदम अजनबी की तरह व्यवहार करे। हालाँकि अभी भी ये बात तो सच है, कि शायद आप आपके क्रश को इतनी भी अच्छी तरह से न जानते हों, लेकिन फिर भी आपको उसके साथ में एक गर्मजोशी के साथ और दोस्ती भरे अंदाज़ में ही बात करना चाहिए।[१] आप अगर चाहें तो एक जानी-पहचानी टोन में और गर्मजोशी के साथ कुछ ऐसा कहकर अपना परिचय देकर बातचीत की शुरुआत सकते हैं, “हाय, मुझे नहीं लगता कि हम पहले मिले हैं। मेरा नाम रवि है, और तुमको यहाँ कैसा लग रहा है?”
    • आप जब आपके फ्रेंड्स के साथ में बात कर रहे हों, अपनी आवाज के टोन पर ध्यान दें, आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले जेस्चर पर और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे भाव या एक्स्प्रेशन पर ध्यान देने की कोशिश करें। आप जब आपके क्रश के साथ में बात करें, बिल्कुल उसी तरह से सामान्य और रिलैक्स रहने की कोशिश करें, जैसे आप आमतौर पर बात करते वक़्त रहा करते हैं।
    • उसके साथ में इतना ज्यादा भी परिचित बनने का दिखावा न करे, जैसे कि आप दोनों के बीच सच में पहले से कुछ है, जो कि असल में नहीं है। जैसे कि आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए, कि “और बताओ फ्रेंड, कैसा रहा?”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसी किसी बात...
    ऐसी किसी बात के बारे में सोचकर देखें, जिसके बारे में बात करने में उसे भी दिलचस्पी हो: अगर आपको अपने क्रश की रुचियों, उसकी ज़िंदगी, उसकी पसंद, नापसंद, आदि बातों के बारे में मालूम हो, तो ऐसे में अपनी इस जानकारी को अपने लिए लाभ के तौर पर इस्तेमाल करें। ऐसा नहीं है, कि आपको बात करते वक़्त खासतौर पर उन्हीं बातों का जिक्र करना है, लेकिन आप उससे या उसकी रुचियों से जुड़ी हुई बातों से जुड़ी हुई किसी बात के ऊपर जरूर कुछ बोल सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको मालूम है, कि उसे बीच (beach) पर जाना बहुत पसंद है, तो ऐसे में आप आपके द्वारा हाल ही में की हुई सर्फिंग के बारे में बात छेड़ दें। और आपको यहाँ पर इस बात का जिक्र बिल्कुल भी नहीं करना है, कि आपको उसके बीच (beach) से जुड़े प्यार की खबर भी है। बस इसके बारे में कुछ ऐसे बात करें, जैसे कि आप अपने किसी भी ऐसे फ्रेंड से करेंगे, जिसे बीच काफी पसंद हैं।
    • आप जब ऐसा दिखावा करते हैं, कि आपको उस इंसान के बारे में खुद उस इंसान से भी ज्यादा मालूम है, ऐसे वक़्त पर बातचीत ठीक उतनी ही अजीब बन सकती है, जैसे कि उस वक़्त पर होगी, जब आप कुछ ऐसे व्यवहार करेंगे कि आपको उसके बारे में कुछ मालूम ही नहीं, जो कि बिल्कुल भी सच नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बात करने से पहले अपनी साँसों को ताज़ा कर लें:
    ये अपने आप में कॉन्फिडेंट फील करने का और किसी भी तरह के बेढंगेपन को दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है। एक बढ़िया सी शुगरलेस माउथ फ्रेशनिंग गम का पैक खरीद लें और जहां भी आपकी अपने क्रश से मिलने की संभावना हो, इस पैक को अपने साथ लेकर चलें। शुगरलेस गम की वजह से आपके मुंह में सलाइवा या लार बनेगी, जिसकी वजह से आपको और भी बेहतर साँसें मिलेंगी और साथ ही इससे आपको बात करने में भी आसानी होगी। खाना खाने के 5 मिनट बाद या फिर अपने क्रश से बात करने के कुछ मिनट पहले अपने मुंह में एक गम डाल लें।[२]
    • अगर आप उसके साथ में डांस करने या किसी ऐसी जगह जा रहे हैं, जहाँ आप उसके बेहद करीब रहेंगे और उसके साथ पर्सनल भी रह सकते हैं, तो ऐसे में आपको अपनी साँसें ताज़ा करने के लिए, अपने दाँतों को ब्रश करने के बाद एक माउथ वश से कुल्ला कर लेना चाहिए।
    • ऐसी कोई भी चीज़ न खाएँ, जिनसे आपकी साँसों से बदबू आने की संभावना हो, जैसे कि प्याज और लहसुन।
    • एक ग्लास पानी पी लें, ये आपके मुँह में मौजूद उन सारे बैक्टीरिया और खाने को साफ कर देगा, जो आपकी साँसों में बदबू पैदा कर सकते हैं।[३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बातचीत शुरू करना (Starting and Having the Conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप लोग जहाँ...
    आप लोग जहाँ भी हैं उस जगह के बारे में या फिर जो कुछ कर रहे हैं, उसके बारे में कोई मजेदार बात बोलें: अपने इस कमेन्ट को अपनी बातचीत शुरू करने के दरवाजे के तौर पर इस्तेमाल करें। अपने चारों तरफ देखें और ध्यान दें वहाँ क्या चल रहा है। क्या वहाँ पर ऐसी कोई मजेदार चीज़ हैं, जिसे आप देख पा रहे हैं? जैसे कि, अगर आप दोनों लंच में मिले हैं और अभी तक फूड ट्रक नहीं आया है, तो आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “वो क्या हमारे इस इंतज़ार के बदले, आज हमें फ्री में कुछ देने वाले हैं या फिर वो लोग हमें भूखे ही मारना चाहते हैं क्या?” आप अगर किसी साधारण सी बात के ऊपर भी आपकी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो इसे मज़ाकिया बनाने की कोशिश करें। फिर भले आपको नहीं लगता कि आप सच में मज़ाकिया इंसान हैं, फिर भी आप मज़ाक कर सकते हैं। और इस मज़ाकिया अंदाज़ को लड़के और लड़कियाँ, दोनों ही काफी आकर्षक गुण मानते हैं।[४] ये मज़ाकिया अंदाज़ बातचीत को और भी मजेदार बना देगा और साथ ही दोनों के मूड को हल्का करने में भी मदद करेगा।
    • घबराएँ नहीं, आपके द्वारा शुरुआत में बोली हुई किसी भी बात से न तो आपके क्रश के साथ में बात बनने वाली है और न ही बिगड़ने वाली है। अभी इस वक़्त आपके लिए सिर्फ बातें शुरू होना बहुत जरूरी है। इसलिए बातचीत करते रहने के बजाय अपने नर्म होने और अपनी तरफ से ध्यान देने को लेकर बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके द्वारा किए...
    उसके द्वारा किए जा रहे किसी काम के बारे में अपडेट्स पाएँ, खासतौर पर अगर आप दोनों ही कुछ एक जैसा कर रहे हों: जैसे ही आप अपने बातचीत के दरवाजे को खोल लेते हैं, फिर किसी ऐसी बात के ऊपर चर्चा करना शुरू करें, जिसके बारे में आप ज्यादा बात कर सकें। जैसे कि, आप अगर उसे थोड़ा भी जानते हैं, या फिर उसके साथ में कोई क्लास कर रहे हैं, तो उसके किसी काम की अपडेट पूछना, एक अच्छा सवाल रहेगा। आप दोनों के बीच में मौजूद एक जैसी चीज़ के ऊपर बात करके, एक-दूसरे के साथ में और ज्यादा मेल-जोल बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। इस तरह से बातें ज्यादा अजीब नहीं लगेंगे, और इसके अलावा आपको इस बात की भी जानकारी मिल जाएगी, कि उसकी तरफ से आपके और उसके बीच में मौजूद किसी कॉमन चीज़ के ऊपर क्या काम चल रहा है। उदाहरण के लिए, अगर आप दोनों एक-साथ में कोई क्लास कर रहे हैं, तो आप ऐसा बोल सकते हैं, कि “तुम्हारा कल वाला टेस्ट कैसा था?”
    • आप दोनों एक-साथ में क्लास करते हैं, ये बात आपको उस वक़्त तक बोलने की जरूरत नहीं है, जब तक कि आपको पता न चल जाए, कि उसे इसके बारे में जानकारी है। अगर आप उसे कुछ याद दिलाना भी चाहते हैं, तो भी इसे बहुत बड़ी बात मानकर न चले। ऐसा कुछ बोलें, कि “तो इंग्लिश क्लास में, तुम्हारा टेस्ट कैसा रहा?” आप दोनों एक ही क्लास शेयर करते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है। अगर उसे मालूम नहीं है, तो आपकी तरफ से पहले क्लास का नाम बताने से उसे याद आ जाएगा या शायद वो आपको नहीं पहचान पाने की अपनी गलती के लिए आपसे माफी भी माँग ले।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उससे किसी बात...
    उससे किसी बात के ऊपर राय माँगना भी उसके साथ में बात करने का एक अच्छा रास्ता है: चर्चा के विषय काफी जल्दी-जल्दी गायब होते जाते हैं, तो इसलिए जरूरी है, कि इनमें कुछ ओपन एंडेड और आसानी से जवाब देने लायक सवालों को जोड़ लें और अपने क्रश से पूछें। आप चाहें तो उसे कुछ ऐसा बताकर भी शुरुआत कर सकते हैं, जो आपको मालूम है या जो आप कर रहे हैं या फिर उससे इसके ऊपर उसके विचारों और राय की माँग करें। ये सवाल, आप जिस जगह पर बैठे हैं या आप जो भी कुछ कर रहे हैं, पर भी निर्भर हो सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप लंच में एक एप्पल खा रहे हैं, तो आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, “मुझे ऐसा मालूम है, कि हिमाचल के एप्पल हमारे यहाँ पर बहुत मशहूर हैं, लेकिन मैं फिर भी जानना चाह रहा/रही थी, कि तुम्हें कहाँ के एप्पल पसंद हैं?”[५] दोबारा वही बात कह रहे हैं, कि मज़ाकिया अंदाज़ में बातचीत करना, बातचीत को कम अजीब और मजेदार बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है, खासतौर पर अगर आप बेहद आम विषयों पर बात कर रहे हैं और बस यूँ ही बातें कर रहे हैं।
    • आपको उससे कोई बेहद विवादास्पद बात नहीं पूछना है। ऐसे किसी भी विषय पर चर्चा न करें, जो आपके बीच में झगड़े पैदा कर सके, जैसे कि, राजनीति और धर्म।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उससे कुछ बेहद...
    उससे कुछ बेहद अप्रत्याशित, लेकिन जवाब देने में आसान सवाल करें: आपको अपनी जारी बातचीत के अनुसार और आप जिस व्यक्ति बात कर रहे हैं, उसके हिसाब से एक अनोखा संबंध बनाने की कोशिश करना है।[७] आप अपने क्रश से कुछ हटके, लेकिन मजेदार बात पूछ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप उससे ऐसा कुछ पूछ सकते हैं, “क्या तुम्हें ऐसा लगता है, या कभी किसी ने तुम्हें बताया है, कि तुम किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखते हो?” इस तरह के सवाल से उसे हँसी आएगी। जब वो आपको ऐसे किसी सेलिब्रिटी का नाम बता दे, जिसकी तरह वो दिखता/दिखती है, फिर आप उसमें अपनी सहमति या असहमति बता सकते हैं और फिर आप भी उसे किसी ऐसे सेलिब्रिटी का नाम बता सकते हैं, जिसकी तरह आप दिखते हैं (और आप एक मज़ाक के तौर पर झूठ भी बोल सकते हैं।)
    • छोटी सी बातचीत या बस एक-दूसरे को जानने-पहचानने के लिए किए जाने वाले सवालों से दूर रहें। आपको कुछ “तुम कहाँ से हो?” ऐसे सवाल नहीं करने है, क्योंकि इसका जवाब आपको उसके द्वारा पहले ही बोली हुई बातों में मिल सकता है।
    • इस तरह की मज़ाकिया बातचीत आप दोनों को एक-दूसरे के साथ में और कम्फ़र्टेबल बनाने में मदद करेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके मन में...
    आपके मन में जो भी ओपनिंग लाइन आए, बस उसे ही बोल दें: अगर आपको अपने क्रश के साथ बात करने के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं, और अगर आपको एक अच्छा मौका मिल गया है, फिर चाहे आपने इसके बारे में कोई तैयारी न भी की हो, तो आपको अभी बस इस मौके का इस्तेमाल करना है।[८] किसी के ऊपर क्रश होना, एक ही वक़्त पर किसी भी माहौल को अजीब बना सकता है, और साथ ही इसकी वजह से माहौल खुशनुमा भी हो सकता है। तो इसलिए आपको इसके ऊपर बहुत ज्यादा दिमाग नहीं लगाना है- बस जो भी है, उसके लिए आगे बढ़ जाएँ।
    • इसे इस्तेमाल करना ही सही रहेगा, क्योंकि ये आप-दोनों के बीच के शुरुआती बातचीत के दरवाजे को खोल देगा। और याद रखिए, आप उससे किस तरह से बात करना शुरू कर रहे हैं, ये इतना कोई मायने नहीं रखता- अगर कुछ जरूरी है, तो वो है बातचीत को जारी रखना।
    • कभी-कभी बस अपने मन की सुनने से भी आपके अंदर कोन्फ़िडेंस आ सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बातचीत को जारी रखना (Keeping the Conversation Going)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उससे उसकी रुचियों,...
    उससे उसकी रुचियों, शौक या काम के बारे में सवाल करें: जैसे ही आप अपने क्रश के साथ में एक अच्छा संबंध बना लें, फिर आपको उसे और ज्यादा बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करना शुरू करना चाहिए। किसी ऐसी बात से शुरुआत करें, जिसके बारे में उसने बातचीत के बीच में आपको बताया हो, या फिर आपने खुद ही कुछ पहचाना हो। उदाहरण के लिए, “मैंने तुम्हारे पास कुछ बुक्स देखी हैं, तुम क्या पढ़ रहे हो?” ये एक ऐसा कम दबाव वाला सवाल है, जिसकी वजह से आपके क्रश को समझ आएगा, कि आप उसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। फिर उससे फॉलो अप सवाल करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर वो आप से बुक्स के बारे में बात करने को काफी एक्साइटेड है, तो उससे और ज्यादा सवाल करें/बुक्स से जुड़ी बातों से और ज्यादा संबंध बढ़ाने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, “ये तो कितनी अच्छी बात है, कि तुम इस बुक को पढ़ रहे हो। इस लेखक की लिखी हुई बुक्स में, ______ मेरी पसंदीदा बुक है।”
    • या, अगर वो उसकी बुक को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड नहीं लग रहा/रही है, तो आप कुछ और ओपन एंडेड बात छेड़कर भी आगे बढ़ सकते हैं। कुछ ऐसा बोलें, “तो तुम्हारा इस हफ्ते का क्या प्लान है?”
    • ऐसे किसी भी टॉपिक को बातचीत के बीच में लाने से बचें, जिसकी वजह से आपके क्रश को समझ आ जाए, कि आपको उसकी रुचियों के बारे में सब कुछ मालूम है, क्योंकि इसकी वजह से आप अजीब स्थिति में पड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको मालूम है, कि वो फुटबॉल खेलता है, तो इसके बारे में सीधे उसके सामने बात करने से बचें। उससे ऐसा न बोलें, कि “तुम्हारी फुटबॉल टीम कैसा खेल रही है।” बल्कि बातचीत को नेचरली यहाँ तक पहुँचने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी बातचीत में एक अच्छे स्त्रोता बनें:
    आप अगर उसकी बातों को अच्छे से सुनेंगे, तो आपके क्रश को आपके साथ बातें करने में और भी ज्यादा मजा आएगा। जब आप बातचीत शुरू करते हैं, तब आपको उसके चेहरे के सामने या सुनने लायक किसी ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां से आप उसे अच्छे से सुन सकें और उसके चेहरे को आसानी से देख सकें। बातचीत के दौरान उसके साथ में आइ कांटैक्ट बनाना (लेकिन एकदम बहुत ज्यादा भी नहीं), भी अच्छे स्त्रोता होने का एक बहुत अच्छा इशारा होता है।
    • विचलनों से दूर रहें। बात करते वक़्त न तो कोई मैसेज करें और न ही अपने फोन पर देखें। इससे ऐसा लगेगा, कि आप कोई रुचि नहीं ले रहे हैं और इसकी वजह से आप अपने क्र्सह के द्वारा बोली हुई बातों को भी नहीं सुन पाएंगे।[९]
    • आपका क्रश जो भी कुछ बोल रहा है, उसके मुख्य विचार को दोहराएँ। इससे उसे ऐसा लगेगा, कि आप सच में ध्यान देकर उसे सुन रहे हैं और उसे कुछ भी स्पष्ट करने का मौका भी दे रहे हैं। वो आपसे जो भी कुछ कह रहा है, उसके सबसे जरूरी हिस्से को फिर से दोहराएँ। उदाहरण के लिए, आप ऐसा भी बोल सकते हैं, कि “तो तुम कह रहे थे, कि तुमने अभी-अभी पेंटिंग करना शुरू किया है, लेकिन देखकर तो ऐसा लगता है, कि तुम तो बहुत पहले से पेंटिंग कर रहे हो?” इसकी वजह से क्योंकि आप उसके बारे में सारी जरूरी बातों पर ध्यान दे रहे हैं, इसलिए वो आपके साथ में एक अलग ही कनैक्शन फील करने लगेगा/लगेगी।
    • बातचीत के दौरान उसकी बातों को बीच से न काटें। जब हमारे मन में बोलने लायक कोई बात आती है, तब हम अपनी बात बोलने की उत्सुकता में सामने वाले की बात को काट देते हैं। लेकिन आपको अपनी बात जल्दी बोल देने की इस चाह को यहीं पर रोकना है और उस वक़्त तक इंतज़ार करना है, जब तक वो अपनी बात पूरी न कह दे, और फिर वो जो भी कुछ कह रहा या रही थी, उसके ऊपर अपनी उत्सुकता दिखाएँ।
    • सहानुभूति दर्शाएँ। अगर आपका क्रश आप से उसकी लाइफ में चल रही, कुछ कठिन बातों के बारे में बात करता/करती है, तो ध्यान रखें, कि आपको उसकी भावनाओं को बिना सुने नहीं छोड़ देना है। अगर वो आप से, उसके किसी टेस्ट में फ़ेल हो जाने की बात कहता/कहती है, तो आप उसके जवाब में कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “मैं समझ सकता/सकती हूँ, कि आखिर किसी टेस्ट को दोबारा देना कितना निराशाजनक होता है।”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे ऐसा दिखाएँ,...
    उसे ऐसा दिखाएँ, कि आपको बातचीत में कितना मजा आ रहा है: अपने बीच में चल रही बातों को अनुकूल और प्राकृतिक बनाए रखने का एक तरीका ये हैं, कि आप ऐसा दिखाएँ कि आपको उससे बात करना कितना अच्छा लग रहा है। इसे दिखाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें उससे आइ कांटैक्ट करना, मुस्कुराना, हँसना, बोलते वक़्त उसकी तरफ हल्का सा झुक जाना और एक ओपन बॉडी लेंग्वेज अपनाना शामिल है। आपको जो भी भाव सही लगे, बात करते वक़्त बस उसे ही अपना लें और अपने हाँथों को बाँधें नहीं, इन्हें खुला ही रखें।
    • बात करते वक़्त या फ्लर्ट करते वक़्त अपने सिर को हिलाना भी अपने खुश होने/अनुकूल होने का अहसास दिलाने का अच्छा तरीका है।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसके साथ में...
    उसके साथ में दोबारा मिलने का एक प्लान तैयार करें और उससे उसका नंबर माँग लें:[११] अगर आपको सब-कुछ ठीक जाते हुए दिख रहा है, तो आपके क्रश से पूछें, वो अगर फिर से आप से बात करना चाहती/चाहता हो, तो या उससे उसका नंबर माँग लें। आपके बीच चल रही बातों के तीसरे भाग में ऐसा करना सही रहेगा। आपके बीच में बातचीत करते वक़्त एक अच्छा सा संबंध बन जाने के बाद और बातों में बोरियत आना शुरू होने से पहले का वक़्त, उससे उसका नंबर माँगने या उससे फिर से मिलने की बात पूछने के लिए एकदम सही होता है। आपके बीच में बातें शुरू होने से पहले, कुछ ऐसी एक्टिविटी के बारे में विचार करें, जिसे करना आप दोनों के ही लिए सही रहेगा। ऐसा कुछ बोलकर देखें, कि “तुम कितनी कूल हो यार, क्या तुम फिर से कभी मुझ से मिलना चाहोगे?” फिर ऐसी कुछ चीज़ें करने की सलाह दीजिये, जो आप दोनों मिलकर कर सकते हैं और फिर उससे उसका नंबर माँग लीजिये।
    • या अगर आप बहुत ज्यादा सावधानी से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आप कुछ ऐसा भी पूछ सकते हैं, “हाय, क्या मैं तुम्हारा नंबर ले सकता/सकती हूँ? मुझे तुमसे बात करके बहुत अच्छा लगा।”
    • अगर आपको ऐसा लगा, कि आपके बीच में हुई बातें बस ठीक-ठीक ही थी, तो फिर आपको उस से और ज्यादा मिलने-जुलने का पूछने से पहले, उसके साथ में आगे भी कुछ और वक़्त बातें करके निकालने के बारे में सोचना चाहिए और कम से कम इतना तो इंतज़ार करना ही चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बातों का रुख...
    बातों का रुख किसी ऐसी बात पर कर लीजिये, जिसके बारे में आपने पहले ही चर्चा कर चुकी है: अभी आपको अपने क्रश से किसी ऐसी बात के ऊपर दोबारा बात करनी है, जो उसने आपको बातचीत की शुरुआत में ही बोली थी। उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “तो तुमको क्या लगता है, तुम्हें अपने टेस्ट में कितना वक़्त देना चाहिए?” और फिर बाकी की चर्चा को बस आपके द्वारा शुरू की हुई इस चर्चा को के लिए जरूरी पॉइंट्स बोलकर खत्म करें।
    • आप अगर चाहें तो आपके द्वारा बोली हुई बातों के ऊपर ही कुछ मज़ाक भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “अब देखो हम दोनों को एक-साथ बात करते-करते ये भी मालूम नहीं चला कि हमको तो पानी पीना था, मुझे ऐसा लगता है, कि हम दोनों मिलकर कुछ भी कर सकते हैं।”
    • ऐसे बातों के मज़ाक बनाने से आप दोनों के बीच में बने संबंध को मजबूती मिलती है और साथ ही ये आपके द्वारा की हुई पहली बातचीत में ही अपनी एक गहरी छाप छोड़ने का भी अच्छा तरीका है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बातचीत को एक अच्छे नोट पर खत्म करें:
    जब आपको सब-कुछ ठीक लगे, और आप-दोनों अभी बस किसी बात को लेकर हँस रहे थे, तब आपको बहुत नरमी के साथ अपनी बातचीत को खत्म कर देना चाहिए, ताकि आपके क्रश के मन में आपकी एक अच्छी छाप छूट जाए। याद रखिए, आपको उसे ये बताना नहीं भूलना है, कि आपको बातों में कितना मजा आया।
    • आप चाहें तो आपकी बातचीत के अंत को बहुत साधारण सा भी रख सकते हैं। आप कुछ ऐसा भी बोल सकते हैं, “मुझे अब घर के लिए निकलना चाहिए, लेकिन मुझे तुम से बात करके बहुत मजा आया।”
    • अगर आप आपके क्रश से आने वाले वक़्त में कभी मिलने वाले हैं, तो आपको जाते वक़्त उससे दोबारा मिलने की बात भी कह देना चाहिए। ऐसे बोलें, “मैं तुम्हें क्लास में मिलती/मिलता हूँ और तुम्हारे टेस्ट के बारे में भी बात करूंगा/करूंगी।”
    • दो-तीन दिन के बाद उसे मैसेज कर सकते हैं और उसके साथ में की हुई बातों के ऊपर भी कुछ और बातें कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 102 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,५६६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?