कैसे किसी लड़के की तरफ से मिल रहे रूखे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Dry Text from a Guy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपनी पसंद के किसी लड़के को मैसेज कर रही हैं और उसने आपको एक शब्द के मैसेज भेजना शुरू कर दिए हैं, जवाब देने में बहुत समय लेने लगा है या फिर वो आपको जवाब ही नहीं दे रहा है। ये तीनों ही बातें, ड्राई टेक्सटिंग (dry texting), यानि बेमन से मैसेज करने के अच्छे संकेत होते हैं। ड्राइ टेक्सटिंग का मतलब हो सकता है कि वो आप में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेता है, लेकिन इसका मतलब ये भी हो सकता है कि उससे वापिस मैसेज पाने के लिए आपको आपकी टेक्स्ट करने की स्ट्रेटजी में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। इस गाइड में आपको उन टेक्स्ट के बारे में जानकारी मिलेगी, जिनकी मदद से आप इस तरह के रूखे मैसेज में होने वाली बातचीत को फिक्स कर सकते हैं, उसके इन्टरेस्ट को चेक कर सकते हैं और साथ ही ये भी पता लगा सकते हैं कि आपको कब कन्वर्जेशन को छोड़कर निकल जाना चाहिए। किसी लड़के के द्वारा ड्राइ टेक्स्ट मिलने पर दिए जाने वाले जवाबों की लिस्ट को देखने के लिए पढ़ते जाएँ!

यह गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच और लाइसेन्स प्राप्त सोशल वर्कर Julianne Cantarella के साथ हुए हमारे इंटरव्यू पर आधारित है। (How to Respond to a Dry Text from a Guy in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 12:

उसके इस तरह से रूखे मैसेज करने के पीछे की वजह का पता लगाएँ (Pinpoint the reason behind his dry texting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वो बिजी हो, उसे शायद मैसेज करने का मन नहीं है या फिर हो सकता है कि वो आपको पसंद नहीं करता है: रूखे मैसेज मिलना बहुत निराशाजनक होता है, लेकिन कोशिश करें कि पहले कुछ मैसेज तक या फिर कुछ बार मैसेज मिलने में होने वाली देरी के साथ में धैर्य रखें। अगर वो फिर से बातचीत शुरू कर देता है या फिर और भी डिटेल में मैसेज भेजना शुरू कर देता है, तो इसका मतलब कि संभावित रूप से वो बिजी था। हालांकि, अगर आप ड्राइ टेक्स्ट के एक पैटर्न को देखते हैं, तो खुद से ये सवाल पूछें:
    • वो कितनी बार बातचीत की शुरुआत करता है? अगर आप वो हैं, जो लगातार उसे पहला मैसेज भेजती हैं, तो हो सकता है कि वो आप में इन्टरेस्ट नहीं ले रहा है। तो इसमें आपका कोई नुकसान नहीं है!
    • वो असल ज़िंदगी में किस तरह से बात करता है? क्या वो बहुत ज्यादा बात करने वाला व्यक्ति है या फिर वो थोड़ा रिजर्व टाइप का है? हो सकता है कि वो एक शर्मीला या अपने मन की बात को मन में रखने वाला व्यक्ति हो, जिसे छोटी-छोटी बातों में शामिल होना पसंद नहीं। अपने बीच में खामोशी को तोड़ने के लिए कुछ बोलें और देखें कि इसके लिए क्या वो कोई प्रतिक्रिया करता है।
    • क्या उसने कभी लंबा मैसेज भेजा है? अगर उसके मैसेज बहुत रूखे आ रहे हैं, तो यह हो सकता है कि उसका दिन खराब चल रहा हो। उसके साथ में हुई अपनी पिछली बातचीत के बारे में सोचें और खुद से पूछें क्या आपने ऐसा कुछ किया, जिससे उसे ठेस पहुंची। अगर नहीं, तो उसे थोड़ा समय दें और देखें अगर वो वापिस आपको टेक्स्ट भेजना शुरू कर दे।
    • आमतौर पर उसके मैसेज कब ड्राइ होते हैं? उदाहरण के लिए, क्या किसी खास विषय के बारे में बात करने पर उसके टेक्स्ट छोटे हो जाते हैं? हो सकता है कि वो दिन के एक विशेष समय पर या फिर किसी खास विषय के बारे में बात करना पसंद करता हो। अपनी बातचीत को थोड़ा बदलकर देखें और फिर देखें अगर आपको उसकी तरफ से बेहतर प्रतिक्रिया मिलना शुरू हो जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 12:

उसके इन्टरेस्ट के बारे में बात करके अपनी बातचीत को फिर से शुरू करें (Restart the conversation by bringing up his interests)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि वह बातचीत में इतना निवेश न करे क्योंकि उसे आपके विषय में कोई दिलचस्पी नहीं है: उसकी दिलचस्पी जिसमें है, उन विषय के बारे में बात करके उसका ध्यान बातचीत में लगाने की कोशिश करें। एक ओपन-एंडेड सवालों का इस्तेमाल करें और एक बड़े विषय को सामने लाएँ, खासतौर से अगर आप उसे बहुत अच्छी तरह से नहीं जानती हैं। और भी बेहतर होगा अगर आप अपने बीच में एक कॉमन इन्टरेस्ट को पा सकें और वहाँ से ही बातचीत शुरू कर सकें।![१]
    • “अगर आपको अपने मन का कुछ भी करने के लिए 48 घंटे मिले, तो आप क्या करना चाहोगे?”
    • “मुझे एक बात बताओ, क्या तुमने ऐसा कोई सपना देखा है जिसे तुम अभी तक पूरा नहीं कर पाए?”[२]
विधि 3
विधि 3 का 12:

मजेदार सवाल के साथ अपनी बातचीत में एक खामोशी का जवाब दें (Use a playful question to fix a texting rut)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि स्कूल, ऑफिस या अपने दिन के बारे में बात करने का उसका मूड न हो: एक मजेदार सवाल आपके बीच में थोड़ा स्पाइस एड कर सकता है और बातचीत को वापिस शुरू कर सकता है। देखें अगर वो ट्रुथ या डेयर या फिर “would you rather?” के जैसे असली गेम के लिए तैयार हो। अगर नहीं, तो उसे इनमें से कोई आसान, मजेदार सवाल भेजें:[३]
    • “यदि आपको अभी 3 विश को पूरा करने का मौका मिले, तो वे क्या होंगी?”
    • “क्या आप अपने अतीत में या फिर भविष्य में जाना चाहेंगे?”
    • “क्या कोई ऐसी चीज है जिससे आप प्यार करते हैं जिससे हर कोई नफरत करता है?”
विधि 4
विधि 4 का 12:

अपने बीच के कनैक्शन की याद दिलाने के लिए किसी मजेदार याद के बारे में बात करें (Mention a fun memory to remind him of your connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टेक्स्ट मैसेज...
    अपने टेक्स्ट मैसेज को कुछ इस तरह का लिखकर शुरू करें, “वो समय याद है, जब हम…?” अगर आप आमने सामने से मिल रहे हैं या फिर आप पहले कुछ डेट पर जा चुके हैं, तो स्पार्क को जगाने के लिए उस कॉमन अनुभव का या फिर आपके बीच के किसी अंदर वाले मजाक का इस्तेमाल करें। जब आप कुछ समय के लिए एक-दूसरे को देखे बिना कुछ समय बिता देते हैं, तब आपके बीच में टेक्स्ट कन्वर्जेशन का इस तरह से रूखा होना नॉर्मल है, क्योंकि आप दोनों अभी कुछ समय से एक दूसरे के साथ में नई यादें जो नहीं बना रहे हैं। जब आप अपनी अगली डेट के लिए इंतज़ार कर रहे हों, तब उसे अपने उस अच्छे समय की याद दिलाएँ, जब आप दोनों एक-साथ में मिले थे।[४] यहाँ पर प्रेरणा पाने के लिए कुछ मैसेज दिए हैं:
    • “बस अभी मैंने अपनी पसंद का डिनर किया और मुझे तुम्हारी याद आई! याद है जब हमने वो बड़ा मिल्कशेक ऑर्डर किया था?”
    • “मैं उस महिला के बारे में सोच रही थी, जो हमें उस दिन मूवी थिएटर में ज़ोर से हंसने पर देख रही थी। वो कौन सी लाइन थी, जिसकी वजह से तुम इतनी ज़ोर से हँसे थे?”
विधि 5
विधि 5 का 12:

बात करने के लिए और विषय देने के लिए उसे एक फोटो सेंड करें (Send a photo to give you more to talk about)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने दिन के...
    अपने दिन के दौरान एक एक्साइटिंग या दिलचस्प चीज की फोटो लें: एक फोटो बातचीत की गति को बदलने में मदद करेगा, खासकर तब, जब अगर उसकी तरफ से सिर्फ उबाऊ जवाब मिल रहे हैं। हालांकि, अगर आप उस व्यक्ति को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, और वो इसके साथ में कम्फ़र्टेबल नहीं है, तो ऐसी तस्वीरों से बचें जो बहुत अधिक व्यक्तिगत हों।[५] फोटो सेंड करने के लिए यहां कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • प्रकृति की एक अच्छी तस्वीर लें।
    • किसी टेस्टी दिखने वाले खाने की तस्वीर लें।
    • कुछ मज़ेदार करें और एक तस्वीर लें।
विधि 6
विधि 6 का 12:

जरा सी फ़्लर्टिंग के साथ में उसके इन्टरेस्ट का पता लगाएँ (Gauge his interest with a little flirting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर उसकी प्रतिक्रिया...
    अगर उसकी प्रतिक्रिया सकारात्मक है, तो आपके पास में चिंता करने का कोई कारण नहीं है: इसके अलावा, एक बार जब आपके बीच में सकारात्मक माहौल बन जाए, तो वह आपको लंबे और अधिक दिलचस्प टेक्स्ट के साथ जवाब देने के लिए अधिक इच्छुक होंगे। आप चाहें तो उसे एक फ़्लर्टी इमोजी भेज सकती हैं और उसे बता सकती हैं कि आप उससे मिलने के लिए कितना इंतज़ार कर रही हैं या फिर उसे एक तारीफ भरा मैसेज भेजें। अगर वो आप में इन्टरेस्टेड है, तो संभावित रूप से वो भी वापिस आपके साथ में फ़्लर्ट करेगा या फिर कम से कम किसी मजेदार मैसेज में जवाब देगा।[६] यहाँ पर दिए उदाहरण देखें:
    • “लास्ट नाइट तुम सच में बहुत क्यूट लग रहे थे।”
    • “तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। मैं अभी भी उसकी जोक के बारे में सोच रही हूँ, जो तुमने मीनू की पार्टी में सुनाया था।”
    • “Hey, handsome! तुम क्या करने वाले हो?”
विधि 7
विधि 7 का 12:

टेक्स्ट मैसेज के बारे में उसकी फीलिंग्स का पता लगाएँ (Check in with his feelings about texting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि उसे ज्यादा टेक्स्ट मैसेज करना पसंद नहीं है या फिर उसे टेक्स्ट मैसेज में बात करना बिलकुल भी पसंद नहीं: अच्छा होगा कि आप उसके कंफ़र्ट लेवल और उसकी पसंद के बारे में पता लगा लें। कुछ लड़के इसलिए ड्राई टेक्स्ट करते हैं, क्योंकि उन्हें टेक्स्ट मैसेज करना पसंद नहीं, इसलिए एक बात का ध्यान रखें कि ड्राय टेक्स्ट मैसेज मिलने का मतलब ये नहीं है कि वो लड़का आपको पसंद नहीं करता। ड्राय टेक्स्ट के लिए कुछ इस तरह से रिप्लाई करने की कोशिश करें:
    • “टेक्स्ट मैसेज करना पसंद है या फिर सामने बैठकर बात करना?”
    • “टेक्स्ट मैसेज करने के बारे में आपके क्या विचार हैं?”
    • “लोगों से संपर्क करने का आपके पसंदीदा तरीका क्या है? क्या आपको टेक्स्ट करना ज्यादा पसंद है या फिर कॉल करना?”
विधि 8
विधि 8 का 12:

देखें यदि वो कॉल या वीडियो चैट करने के लिए तैयार हो (See if he’s down to call or video chat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस सवाल का...
    इस सवाल का इस्तेमाल उसके आप में दिलचस्पी रखने की बात का पता लगाने के लिए करें: ड्राय टेक्स्टिंग आमतौर पर लड़कों के द्वारा आपको यह बताने के लिए किए जाने वाला एक निराशाजनक और कन्फ़्यूजिंग तरीका है कि वो आपको पसंद नहीं करते–खासतौर से अगर वो लड़का बातचीत करने के अन्य दूसरे तरीके का इस्तेमाल न करता हो। अगर वो कॉलिंग या वीडियो चैटिंग के लिए मना करता है, तो आप आगे न बढ़ें! अब बातचीत को रोकने का समय हो गया है, इस बात का पता लगाने के लिए इनमें से कोई एक मैसेज भेजें:
    • “मुझे आज रात को तुमसे बात करने का मन है। क्या मुझे कॉल करोगे?”
    • “मैं तुम्हारा हैंडसम चेहरा देखना चाहती हूँ। क्या वीडियो चैट करोगे?”
    • “टेक्स्ट मैसेज में बात करना बोरिंग हो सकता है। क्या इसके बदले कॉल पर बात करें?”
विधि 9
विधि 9 का 12:

पूछें अगर वो आप से मिलना पसंद करे (Ask if he wants to hang out IRL)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डाइरैक्ट बात करके, पता लगाएँ अगर उसे ये ठीक लगे:
    उसे बताएं कि आप उसमें दिलचस्पी रखती हैं। अगर वो हाँ कहता है, तो आप समझ सकती हैं कि वो आप से मिलना चाहता है। अगर वो न कहता है, तो आप फिर उसके साथ में दूसरी बातचीत में शामिल हो सकती हैं। आखिरकार, आप जिसे पसंद करते हैं, उसे मैसेज करना मजेदार अनुभव होना चाहिए!
    • “तुम मुझे पसंद हो। क्या कभी मुझसे मिलना चाहोगे?”
    • “मुझे तुमसे बात करना पसंद है। क्या थर्सडे को क्लास के बाद मेरे साथ लंच पर चलना चाहोगे?”
    • “क्या तुम कभी मुझसे मिलना चाहोगे?”
विधि 10
विधि 10 का 12:

कुछ विशेष सवाल भेजकर ड्राय टेक्स्टिंग से बचें (Prevent dry texting by sending more specific questions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "दिन कैसा गुजरा"...
    "दिन कैसा गुजरा" की बजाय, "आज दिन में सबसे अच्छा क्या हुआ" जैसे वैकल्पिक सवाल पूछकर देखें: "हाँ/न" वाले सवालों को पूछने से बचें, जिनके जवाब में केवल एक शब्द मिलें। कुछ खास सोचकर और आमतौर पर पूछें जाने वाले सवालों में थोड़ा सा बदलाव करके आप उससे बेहतर जवाब पा सकेंगे।[7] साथ में, उसके दिन के बारे में हाइलाइट को पूछकर, आपको इस बात का अंदाजा मिल जाएगा कि उसके लिए क्या मायने रखता है और उसके पैशन क्या हैं। यहाँ से, आप उसके साथ में गहरी बातचीत कर सकते हैं।
    • लोग औसतन दिन में 58 बार अपने फोन को उठाते हैं।[8] अगर वो कई घंटे तक कोई मैसेज नहीं करता है, तो हो सकता है कि उसने आपके मैसेज देखें हैं, लेकिन जवाब देने में उसे कोई इन्टरेस्ट नहीं।
विधि 11
विधि 11 का 12:

इस तरह के टेक्स्ट मैसेज करने वाले को बताएं कि आप किस तरह के संदेश प्राप्त करना चाहते हैं (Coach a bad texter by telling him what kinds of texts you like)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस अप्रोच का...
    इस अप्रोच का इस्तेमाल ऐसे व्यक्ति के लिए करें, जिसे आप सच में डेट कर रही हैं: हो सकता है कि उसे पता भी न चले कि उसके ड्राय टेक्स्ट आपको परेशान करते हैं! अगर आप दोनों एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं, तो अभी आप दोनों जानने की कोशिश में होंगे कि कौन सी चीजों से दोनों को खुशी मिलती है। जब वो लंबे मैसेज में जवाब देता है, तब उसकी तारीफ करें और उसे बताएं कि जब उसके मैसेज करने की स्टाइल की बात आती है, तब आपको क्या पसंद आता है। देखें अगर आपको बात करने का ऐसा कोई तरीका मिले, जिसमें आप दोनों को कम्फ़र्टेबल फील हो।[9]
    • “जब मैं तुम्हारा नोटिफिकेशन देखती हूँ, तब मेरे चेहरे पर हमेशा स्माइल आ जाती है।”
    • “मुझे तुम्हारे टेक्स्ट पाना अच्छा लगता है! तुमसे बात करना हमेशा बहुत मजेदार लगता है।”
    • “मुझे अच्छा लगता है कि तुम डेली सोने जाने से पहले मैसेज करके मेरे बारे में पता करते हो।”
विधि 12
विधि 12 का 12:

अगर वो ड्राय टेक्स्ट भेजना जारी रखता है, तो उसे जवाब न दें (Don’t respond at all if he keeps dry texting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छी बातचीत के...
    अच्छी बातचीत के लिए, जरूरी है कि दोनों व्यक्ति एक-समान प्रयास कर रहे हों: एक शब्द के टेक्स्ट मैसेज या ड्राय रिस्पोंस बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं—और अगर वो आपको हमेशा ड्राय टेक्स्ट भेजता रहता है, तो इसे कभी-कभी असभ्य भी माना जा सकता है। जब कोई लड़का आपको ड्राय टेक्स्ट करता है या फिर ऐसा नहीं लगता कि वो बातचीत को जारी रखने के लिए अपनी ओर से कोशिश कर रहा है, तो आपको उसे रिप्लाई करने की कोई जरूरत नहीं है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Julianne Cantarella
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग एंड रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Julianne Cantarella. जूलियन कैंटरेला एक डेटिंग कोच, प्रमाणित जीवन कोच, लाइसेंस प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता और न्यू जर्सी के Matchmaker की सीईओ और अध्यक्ष हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये महिलाओं को दिल टूटने से बचाने और स्वस्थ दीर्घकालिक संबंध बनाने में मदद करने में माहिर हैं। जूलियन ने From First Date to Soulmate™ एक व्यापक परिवर्तनकारी डेट कोचिंग प्रोग्राम बनाया जिसने सैकड़ों महिलाओं को प्यार पाने में मदद की है। इन्होंने न्यू जर्सी के रामापो कॉलेज से बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) और फोर्डहम यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) किया है। जूलियन ने Your Tango Online Magazine, 24Seven Wellness Magazine, और Talk of The Town Magazine जैसे कई मीडिया में योगदान दिया है। इन्हें CBS, iHeartRadio, और PBS “This Emotional Life Project” पर एक संबंध विशेषज्ञ के रूप में भी चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल १,९४२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?