कैसे किसी ड्रेस के साथ एंकल बूट्स (ankle boots) पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी सोचा है कि अलमारी में पीछे रखें अपने क्यूट बूट्स को अपनी मनपसंद ड्रेस के साथ किस तरह मैच करके पहना जा सकता है ? अगर अभी तक नहीं सोचा तो अब ड्रेस के साथ एंकल बूट्स (ankle boots) को अलग-अलग तरीकों से पहनकर पूरी दुनिया के फैशन से रूबरू हो जाये |

विधि 1
विधि 1 का 3:

परफेक्ट बूट्स चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 न्यूट्रल कलर के...
    न्यूट्रल कलर के बूट्स चुनें जिन्हें आप ज्यादा से ज्यादा ड्रेसेस के साथ पहन सकें: ब्लैक और ब्राउन सबसे पॉपुलर न्यूट्रल कलर हैं | आप न्यूड/टैन, सफ़ेद और ग्रे कलर भी चुन सकते हैं | सिल्वर और गोल्ड को भी न्यूट्रल कलर माना जाता है और ये इवनिंग लुक के लिए बेहतरीन होते हैं |
    • आगे की प्लानिंग करें | कंट्रास्ट कलर्स को मिक्स करने से बचें जैसे, ब्लैक ड्रेस के साथ सफ़ेद बूट्स | इससे आपके पैर आधे "कटे हुए" लगेंगे और काफी छोटे दिखाई देंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप अपने...
    अगर आप अपने पैरों को लम्बा दिखाना चाहती हैं तो हील वाले बूट्स पहनें: आपके बूट्स की हील जितनी पतली होगी, आपका ऑउटफिट उतना ही ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न लगेगा | अगर आप ज्यादा भड़कीला लुक पाना चाहती हैं तो चिकनी पतली हील्स सबसे बेहतर होती हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपके पैर...
    अगर आपके पैर का पंजा काफी बड़ा है तो मैट मटेरियल से बनाये गये बूट्स पहनें: चमकदार मटेरियल चीज़ों को और बड़ा दिखाते हैं | जबकि लेदर, साबर चमड़ा (suede) या कैनवास जैसे मैट मटेरियल से चीज़ें छोटी दिखाई देती हैं |[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आप अपने...
    अगर आप अपने पैरों को स्लिम दिखाना चाहती हैं तो चौड़े कफ वाले बूट्स पहनें: आदर्श रूप से, बूट का कफ एंकल के बिलकुल पीछे के ओर एक्सटेंड होना चाहिए |[२] आपको भारी अलंकरण या बहुत सारे फीते जैसे अत्यधिक डिटेल वाले बूट्स पहनने से बचना चाहिए | इससे केवल बूट्स का आकार बढेगा और इसी प्रार एंकल एरिया का भी |[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आपको ज्यादातर...
    अगर आपको ज्यादातर खड़े रहना पड़ता हो तो राउंड टो (पैर की अँगुलियों की और से गोलाकार) और छोटी हील वाले बूट्स पहनें: ये स्टाइल हाई हील और पॉइंटेड टो की अपेक्षा काफी कम्फ़र्टेबल होती हैं विशेषरूप से कई घंटे पैदल चलने के बाद भी आरामदायक फील होती हैं | ये औपचारिक और डे-टाइम लुक के लिए बेहतरीन होते है |[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्पेशल मौकों पर...
    स्पेशल मौकों पर पॉइंटेड टो और हाई हील वाले बूट्स पहनें: औपचारिक लुक की अपेक्षा पॉइंटेड टो और हाई हील से स्वतः ही फैंसी लुक मिल जाता है | ये काफी डेलिकेट और फेमिनिन होते हैं और पैरों को लम्बा दिखने के लिए बेहतर हैं | ये ऐसी नाईट डेट्स के लिए बेहतर हैं, जहाँ आपको ज्यादा चलना न पड़े |[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऐसे बूट्स चुनें जो आपके बॉडी शेप पर आकर्षक लगें:
    आपके बॉडी शेप के आधार पर, अलग-अलग तरह की बूट स्टाइल आपकी बॉडी को बैलेंस करेंगी | चार मुख्य प्रकार के बॉडी टाइप्स के आधार पर नीचे कुछ आइडियाज दिए जा रहे हैं:[६]
    • अगर आपकी बॉडी पेअर-शेप (नाशपाती के आकार की) है तो कूल्हे आपके कन्धों की अपेक्षा चौड़े होते हैं | इस तरह के बॉडी टाइप के लिए हील वाले सिंपल बूट्स चुनें |
    • अगर आपका बॉडी शेप उलटे त्रिकोण के समान है तो आपके कंधे कूल्हों की अप्केशा चौड़े होंगे | ऐसे में भड़कीले रंगों वाले बूट्स पहनें | भरी अलंकारान वाले बूट्स भी बेहतर रहेंगे | इससे पैर छरहरे या स्लिम दिखाई देंगे |
    • अगर आपका बॉडी शेप आयताकार है तो आपके कूल्हे, कमर और कंधे एकसमान साइज़ के होंगे | ऐसे बॉडी टाइप के लिए डिटेल्ड बूट्स पहनें जिससे आप स्लिम दिखाई दें |
    • अगर आपका एप्पल बॉडी शेप है तो शरीर का सबसे चौड़ा हिस्सा आपकी कमर या धड़ होगा | ऐसे शेप के लिए भड़कीले रंगों वाले या भारी अलंकरण वाले बूट्स पहनें जिससे स्लिम दिखाई दें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ऐसे बूट्स चुनें...
    ऐसे बूट्स चुनें जो आपकी बॉडी टाइप पर आकर्षक लगें और पैरों को लम्बा दिखा सकें: बॉडी टाइप के अनुसार ही, अलग-अलग तरह के बूट स्टाइल से हाइट, कर्व या कम कर्व जैसी चीज़ों को बैलेंस करने में मदद मिलेगी | अलग-अलग हाइट और साइज़ के कॉम्बिनेशन के आधार पर नीचे कुछ आइडियाज की लिस्ट दी जा रही है:[७]
    • अगर आपकी हाइट कम है और आप स्लिम हैं तो ऐसी हील वाले बूट्स पहने जिनमे एंकल कवर हो जाएँ | ऐसे बूट्स पहनें जो टखने तक या उसके नीचे तक रहें |
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Kathi Burns, CPO®

    Kathi Burns, CPO®

    इमेज कंसल्टेंट
    केथी बर्न्स, एक इमेज कंसल्टेंट, बोर्ड सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल ऑर्गनाइज़र (CPO) और addSpace To Your Life! नाम के कंसल्टिंग बिज़नेस के फाउंडर हैं। उनके कंसल्टिंग बिज़नेस का मिशन है कि लोगों की, अपने जीवन को कंट्रोल करने, उसमें परिवर्तन करने और उसे ऑर्गनाइज़ करने में, सहायता की जाये, ताकि वे अपनी बाहरी और निजी इमेज को मजबूत बनाने में महारथ हासिल कर सकें। केथी के पास ऑर्गनाइज़ करने का, 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उनके काम को बेटर होम एंड गार्डेन्स, एनबीसी न्यूज़, गुड मॉर्निंग अमरीका, तथा एंटरप्रेन्यूर में फीचर किया जा चुका है। उसके पास ओहायो यूनिवर्सिटी से BS की डिग्री है।
    How.com.vn हिन्द: Kathi Burns, CPO®
    Kathi Burns, CPO®
    इमेज कंसल्टेंट

    हमारे एक्सपर्ट की सहमती है: अगर आप ज्यादा पैर दिखाने में कम्फ़र्टेबल हैं तो ऐसे बूट्स पहनें जो टखने से ऊपर न आयें । अगर आप ज्यादा पैर ढंकना चाहते हैं तो लम्बे बूट्स पहनें । दोनों ही लुक स्टाइलिश लगते हैं और आपके वार्डरोब का भी स्टाइलिश पार्ट बनेंगे !

  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अगर आप खूबसूरत...
    अगर आप खूबसूरत और सुडौल हैं तो पॉइंटेड टो वाले बूट्स पहनें: इनसे पैर लम्बे दिखेंगे और आपको भी स्लिम आकर्षक लुक देंगे |
    • अगर आप लम्बे और सुडौल हैं तो कफ (cuff) डिटेल वाले बूट्स न पहनें | कफ के साथ बहुत ज्यादा डिटेल वाले बूट्स पहनने से आपकी पिंडलियों पर ध्यान आकर्षक होगा और ये वास्तिवकता से ज्यादा मोटी दिखाई देंगी | इसकी बजाय, प्लेन कफ वाले बूट्स पहनें |
    • अगर आप लम्बी और पतली हैं तो आप कोई भी स्टाइल वाले बूट्स पहन सकती हैं |


विधि 2
विधि 2 का 3:

सही ड्रेस चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सबसे ज्यादा आकर्षक...
    सबसे ज्यादा आकर्षक लुक पाने के लिए घुटनों तक आने वाली ड्रेस पहनें: जाँघों के मध्य तक आने वाली ड्रेस पहनें | आपकी ड्रेस जितनी छोटी होगी, आपके पैर उतने ही ज्यादा लम्बे दिखाई देंगे | एंकल बूट्स के लिए आमतौर पर लम्बी ड्रेस (घुटनों तक लाबी वाली) पहनने की सिफारिश की जाती है क्योंकि इनसे पैर छोटे दिखाई देते हैं |
    • अगर आपको लम्बी ड्रेस पहनना ही पड़े तो कोई अपारदर्शी टाइट्स पहनें जो आपके बूट्स के कलर से मैच करते हैं | आदर्श कॉम्बिनेशन ब्लैक बूट और ब्लैक टाइट्स का होता है | इससे आपके पैर लम्बे दिखाई देंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लम्बी और मैक्सी...
    लम्बी और मैक्सी की लम्बाई वाली ड्रेस सावधानी के साथ पहनें: बूट्स के साथ आमतौर पर लम्बी ड्रेसेस पहनने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि इनसे पैर और भी ज्यादा छोटे दिखाई देते हैं | इस परेशानी से बचने के लिए आप ऐसी ड्रेस पहनें जिसकी झालर का छोर बूट के बिलकुल ऊपर हो | अगर आप मैक्सी जैसी कोई लम्बी ड्रेस पहनना चाहते हैं तो साइड से स्लिट (खुली हुई) कोई ड्रेस पहनें |[८] इन दोनों ही ट्रिक्स से आपके पैर बहुत ज्यादा छोटे और मोटे नहीं दिखाई देंगे |
    • लम्बी ड्रेस के साथ ऐसे फैंसी बूट्स पहनें जिनकी हील और पैर की अंगुलियाँ स्लिम हों | चौड़े कफ और मोटी हील्स वाले औपचारिक बूट्स छोटी ड्रेस के साथ बेहतरीन लगते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप बहुत...
    अगर आप बहुत सारी एक्सेसरीज पहनने वाली हैं तो सिंपल ड्रेस पहनें: इससे आपकी एक्सेसरीज (जैसे चौड़े बेल्ट्स और लेयर वाले बोहो नेकलेस) ऑउटफिट को सिकोड़े बिना सच में चमकेंगी | अगर आप चाहें तो पैटर्न वाली ड्रेसेस पहन सकती हैं लेकिन उन पर मोती और एम्ब्रायडरी जैसे कम टोन वाले अलंकरण होने चाहिए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बहुत ज्यादा भारी...
    बहुत ज्यादा भारी बूट्स के साथ पतली, पारदर्शी ड्रेस न पहनें: भारी, मोटे बूट्स अपने "वज़न" से ड्रेस का आकर्षण दबा देंगे | लेकिन सिंपल स्ट्रेप जैसे कुछ अलंकरण लुक खाराब नहीं होने देते |[९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पैरों को लम्बा...
    पैरों को लम्बा दिखाने के लिए अपनी बॉडी टाइप के आधार पर ड्रेस चुनें: बूट्स के साथ पहनी जाने वाली ड्रेस के टाइप के आधार पर आप बॉडी के कुछ हिस्सों से लोगों का ध्यान हटाकर डायरेक्ट दूसरे खूबसूरत हिस्सों पर आकर्षित कर सकते हैं | यहाँ अलग-अलग बॉडी टाइप के आधार पर कुछ टिप्स दी जा रही हैं:[१०]
    • अगर आपकी हाइट कम है और आप स्लिम हैं तो बबल स्कर्ट, रोम्पर्स और मिनी ड्रेस पहन सकती हैं | पैरों को लम्बा दिखाने के लिए बूट के कलर से मैच करती हुई अपारदर्शी टाइट्स पहनें |
    • अगर आप खूबसूरत और सुडौल हैं तो ऐसी A-लाइन ड्रेस पहनें जो घुटनों तक ही आये | घुटनों से नीचे आने वाली ड्रेस पहनने से बचें क्योंकि इनसे पैर छोटे दिखाई देंगे |
    • अगर आप लम्बी और सुडौल हैं तो डार्क टाइट्स के साथ लम्बी ट्यूनिक जैसी ड्रेस या सेमी-वॉल्यूम वाली ड्रेस पहनें | इससे पैर ज्यादा पतले दिखाई देंगे |
    • अगर आप लम्बी और पतली हैं तो घुटनों तक लम्बाई वाली ड्रेस पहनें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बूट्स और ड्रेस...
    बूट्स और ड्रेस को सावधानी के साथ मिक्स और मैच करें: बूट और ड्रेस के बीच कंट्रास्ट मैचिंग करने से बोरिंग दिखने वाले ऑउटफिट भी आकर्षक लगने लगते हैं | लेकिन गलत कंट्रास्ट मैचिंग से ऑउटफिट मिसमैच लुक दिखेगा जो किसी भी तरह से अच्छा नहीं लगता | उदाहरण के लिए, मोटे और भारी बूट्स लेस वाले इवनिंग गाउन के साथ अच्छे नहीं दिखेंगे |[११] यहाँ कुछ ऐसी टिप्स दी जा रही हैं जिन्हें ऑउटफिट पहनते समय ध्यान रखना चाहिए:[१२]
    • फैंसी ड्रेस के साथ पॉइंटेड टोज़ और पतली हील वाले बूट्स पहनें | जबकि औपचारिक ड्रेस के साथ राउंड टोज़ या मोटी हील्स वाले बूट्स पहनें |
    • चिकनी ड्रेस के साथ चिकनी हील वाले बूट्स पहनें | अगर आपकी ड्रेस सिंपल है तो एक्सेसरीज से अपने लुक को आकर्षक बनायें |
    • हाई-विस्ट वाली ड्रेस के साथ विंटेज फील के लिए काऊबॉय स्टाइल के बूट्स पहनें |


विधि 3
विधि 3 का 3:

एक्सेसरीज के साथ अलग-अलग लुक बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी एक्सेसरीज में...
    अपनी एक्सेसरीज में अपने बूट्स की स्टाइल को भी शामिल करें लेकिन ध्यान रखें कि ये आपकी ड्रेस से मैच होना चाहिए: बूट्स पर पायी जाने वाली डिटेल्स पर ध्यान दें जैसे बटन या मोती वाली कोई डिजाईन | बेट्ल्स या ज्वेलरी जैसी कोई एक्सेसरी चुनें जो इन डिटेल्स से मैच करें | लेकिन अगर आपके बूट्स प्लेन हैं तो ड्रेस की स्टाइल पर नजर डालें |
    • अगर आप सिंपल लेदर के बूट्स और बोहो स्टाइल वाली ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ चौड़ा लेदर बेल्ट, कुछ फेदर वाले इयररिंग्स और नेचुरल स्टोन से बना हुआ रस्टिक नेकलेस पहनें |
    • अगर आप लेदर के जड़ाऊ बूट्स के साथ कोई सिम्पल ड्रेस पहन रही हों तो जड़ाऊ लेदर बेल्ट और सिल्वर ज्वेलरी को मैच करें |
    • लेदर एंकल बूट्स, एक स्लीवलेस ट्रायल पैटर्न वाली मिडी, एक लम्बा हार और एक फेडोरा हैट ये सभी मिलकर एक बेहतरीन बोहो लुक देते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनें:
    जैकेट मैचिंग करने जैसी सिंपल सी चीज़ से चुलबुली लड़की वाले ऑउटफिट लुक को ज्यादा फॉर्मल और बिज़नस जैसा बनाया जा सकता है | उदाहरण के लिए, पतली हील वाले बूट्स के साथ फिट एंड फ्लेयर ड्रेस आपको चुलबुली लड़की वाला लुक देगी | लेकिन इसके ऊपर जैकेट और/या बेल्ट पहन लेने से तुरंत ही बिज़नस वीमेन वाला लुक मिल जायेगा |[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपके बूट्स...
    अगर आपके बूट्स भारी अलंकरण वाले हों तो हलकी एक्सेसरीज पहनें: अगर आपके बूट्स में पहले से ही काफी ज़िपर्स, बटन या स्ट्रैप्स हों तो आपको अपना बांकी ऑउटफिट सिंपल रखना चाहिए | इसमें आपकी ड्रेस भी शामिल है | आप चाहें तो इसकी बजाय सिम्पल बेल्ट, स्कार्फ या एक जोड़ी स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं |[१४] अगर एक्सेसरीज और ड्रेस दोनों ही काफी डिटेल्ड हों तो आपका पूरा आउटफिट बहुत ज्यादा भारी लगेगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर बूट्स और...
    अगर बूट्स और ड्रेस सिंपल हों तो एक्सेसरीज से आकर्षण लायें: सिंपल ड्रेस और बूट्स खाली कैनवास की तरह लगते हैं | कुछ लम्बे इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट नेकलेस पहनें | आप और दूसरी एक्सेसरीज भी आजमा सकते हैं जैसे, बेल्ट, बैग और हैट या स्कार्फ | लेकिन बहुत ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा एक्सेसरीज पहने लेंगे तो ऑउटफिट बहुत ज्यादा अस्त-व्यस्त लगेगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आपके बूट्स...
    अगर आपके बूट्स और ड्रेस सिंपल हों तो कुछ पैटर्न वाली टाइट्स पहनें: पैरों को लम्बा दिखाने के लिए ब्लैक बूट्स और ब्लैक टाइट्स बेहतरीन होते हैं लेकिन इनसे आपका ऑउटफिट कुछ ख़ास आकर्षक नहीं दिखेगा | लेकिन पैटर्न टाइट्स पहनने से आकर्षण बढ़ाया जा सकता है |[१५] ध्यान दें कि आपकी पैटर्न वाली टाइट्स ऑउटफिट से किसी न किसी तरह से मैच करती हों | उदाहरण के लिए, अगर आपकी ड्रेस पर गुलाब बने हों तो रोज़ डिजाईन की लेस वाली टाइट्स पहनें | अगर आके बूट्स के कफ पर शेवरॉन प्रिंट (V या उलटे V वाली लाइन्स) हो तो शेवरॉन वेव्स वाली टाइट्स पहनें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कमर पतली दिखाने के लिए बेल्ट पहनें:
    [१६] खूबसूरत बोहो लुक पाने के लिए कॉटन या लिनन से बनी लहराती ड्रेस पर चौड़ा लेदर बेल्ट पहनें | स्टाइलिश लुक के लिए पतली हील वाले बूट्स के साथ प्लेन पतले आवरण वाली ड्रेस के साथ स्लिम बेल्ट पहनें |


सलाह

  • ध्यान रखें कि पूरा ऑउटफिट पहनने के बाद आपके पूरे बूट दिखने चाहिए | इससे आपके पैर लम्बे दिखाई देंगे |
  • अपने पैरों को गर्म रखने और टाइट्स से प्रोटेक्ट रखने के लिए एंकल सॉक्स (ankle socks) या "न-दिखाई देने वाले" सॉक्स पहनें | अगर आप टाइट्स पहन रही हैं तो उनमे पैर की अँगुलियों वाले हिस्से पर कोई छेद नहीं होने चाहिए |
  • बूट्स हमेशा शाम को या दोपहर में खरीदने जाएँ | दिन में पैरों में थोड़ी सूजन होती है | अगर आप सुबह बूट्स खरीदेंगे तो शाम तक वे पहनने में आपको काफी छोटे लगेंगे |
  • अगर आपके बूट्स बहुत ढीले हों तो कोई सोल या हील अंदर रखें |
  • बूट्स की मैचिंग की टाइट्स पहनने से आपके पैर लम्बे दिखेंगे | कई महिलाओं को लगता है कि ब्लैक टाइट्स और ब्लैक बूट्स से उन्हें आकर्षक लम्बाई और स्लिमिंग इफ़ेक्ट मिलता है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kathi Burns, CPO®
सहयोगी लेखक द्वारा:
इमेज कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kathi Burns, CPO®. केथी बर्न्स, एक इमेज कंसल्टेंट, बोर्ड सर्टिफ़ाइड प्रोफ़ेशनल ऑर्गनाइज़र (CPO) और addSpace To Your Life! नाम के कंसल्टिंग बिज़नेस के फाउंडर हैं। उनके कंसल्टिंग बिज़नेस का मिशन है कि लोगों की, अपने जीवन को कंट्रोल करने, उसमें परिवर्तन करने और उसे ऑर्गनाइज़ करने में, सहायता की जाये, ताकि वे अपनी बाहरी और निजी इमेज को मजबूत बनाने में महारथ हासिल कर सकें। केथी के पास ऑर्गनाइज़ करने का, 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उनके काम को बेटर होम एंड गार्डेन्स, एनबीसी न्यूज़, गुड मॉर्निंग अमरीका, तथा एंटरप्रेन्यूर में फीचर किया जा चुका है। उसके पास ओहायो यूनिवर्सिटी से BS की डिग्री है। यह आर्टिकल २,१९५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?