कैसे कपड़े डिजाइन करें (Design Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फैशन डिजाइन एक एक्साइटिंग, लगातार विकसित होने वाला फील्ड है। इसे करने में काफी सारी मेहनत भी लगती है और ये काफी कम्पेटिटिव भी हो सकता है। अगर आप एक सक्सेसफुल फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपके सामने एक लंबा रास्ता मौजूद है, लेकिन ऐसे कुछ सीधे स्टेप्स भी हैं, जिनकी मदद से आप कपड़े डिजाइन करने की प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं, फिर भले ही आपके मन में इसे ही अपना करियर बनाने का खयाल हो या न हो।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक मेंटल टूलकिट (Mental Toolkit) असेंबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्राइंग के बारे में सीखें:
    आपको एक मास्टर इलस्ट्रेटर भी बनने की जरूरत नहीं है; काफी सारे डिजाइनर, डिजाइन करते वक़्त अजीब-अजीब सी फंकी पर्सनल स्टाइल यूज किया करते हैं। कहते हैं, आपको अपने विजन के बारे में विज्युअली कम्युनिकेट करते आना चाहिए।[१] ड्राइंग क्लास लें, कुछ बुक्स पढ़ लें या प्रैक्टिस, प्रैक्टिस और बस प्रैक्टिस ही करें।[२]
    • किसी चीज़ को बार-बार करते रहना, किसी भी नई स्किल को सीखने का अहम हिस्सा होता है। ड्राइंग की प्रैक्टिस करने के लिए रोजाना 30 मिनट्स अलग से निकालकर रखें।
    • मार्क किस्टलर की बुक You Can Draw in 30 Days आपके रेफरेंस के लिए एक अच्छी बुक है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिलाई करने (sewing) के बारे में सीखें:
    फिर चाहे आप खुद ही अपनी डिजाइन्स को नहीं सिलने वाले हैं, फिर भी आपको सिलाई के बारे में जानकारी तो रखना ही चाहिए। अपने मीडियम के द्वारा प्रेजेंट की जाने वाली संभावनाओं को समझना, नए, एक्साइटिंग आइडियाज को सामने लाने में सक्षम होने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।[३]
    • काफी सारे क्राफ्ट स्टोर्स, अपेक्षाकृत सस्ती सिलाई क्लासेस ऑफर करते हैं।
    • अगर आप आपके गार्मेंट्स को खुद ही सिलाई करने का सोच रहे हैं, तो पैटर्न मेकिंग सीखना आपके लिए जरूरी हो जाता है।[४] आपको गार्मेंट के फिजिकली असेम्बल होने के तरीके को सीखना होगा। किसी डिजाइन को एक शेप में बनाने के तरीके को सीखना,गार्मेंट को सिलने के लायक बनने का अहम हिस्सा होता है।
    • प्रैक्टिस करने के लिए, क्राफ्ट स्टोर से कुछ सिंपल से पैटर्न्स खरीद लाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिजाइन के बारे में सीखें:
    अगर आप इनोवेटिव डिजाइन्स बनाना चाहते हैं, तो आपको डिजाइन के सिद्धान्त के बारे में जानकारी रखना होगी।[५] मोली बेंग की बुक Picture This: How Pictures Work शुरुआत करने की अच्छी जगह है। ये आपको एक डिजाइनर की तरह सोचना सीखने में मदद करेगी।
    • अपने आप को विशेष रूप से फैशन डिज़ाइन की स्टडी करने के लिए सीमित न करें। डिजाइन के सिद्धान्त के प्रिंसिपल्स सभी तरह के डिसिप्लिन में एक-समान रूप से अप्लाई होते हैं। ये जानकर आपको हैरानी होगी, कि टाइपोग्राफी जैसी किसी चीज के बारे में पढ़ना, किस तरह से आपको फैशन डिजाइन के बारे में कितना कुछ सिखा सकता है।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फैशन के बारे में सीखें:
    अगर आप कपड़े डिजाइन करना चाहते हैं, तो फिर आपको फैशन वर्ल्ड के बारे में जितना हो सके, उतना ज्यादा जानना होगा। हो सकता है, कि आप अपने आप को एक बहुत स्टाइलिश इंसान समझते हों, लेकिन अपने आप को अच्छे से ड्रेस करते आने से कुछ नहीं हो जाता।[७] अगर आपकी डिजाइन इस वक़्त पर पॉपुलर फ़ैशन के ऊपर आधारित है, तो ये जब तक बनकर आएगी, तब तक तो ये आउट ऑफ स्टाइल भी हो चुकी होगी। प्रोफेशनल फ़ैशन डिजाइनर, अक्सर ही मार्केट में आगे के समय में आने वाले फ़ैशन के बारे में पहले से सोचते हुए बढ़ते हैं।[८]
    • ऑनलाइन मौजूद हाइ प्रोफ़ाइल फ़ैशन शोज की पिक्चर्स और वीडियोज को देखें या फिर अगर आपके आसपास किसी जगह पर ये हो रहा है, तो आप खुद ही वहाँ चले जाएँ। प्रोफेशनल डिज़ाइनर्स उनके सीजनल कलेक्शन को अक्सर ही महीनों पहले से डिजाइन कर लिया करते हैं, इसलिए इस तरह के शो से आपको ये आइडिया तो जरूर मिल जाता है, कि आगे आने वाले फ़ैशन में किस तरह के ट्रेंड्स शामिल होने वाले हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टेक्नॉलॉजी और रिसोर्सेज के बारे में सीखें:
    आजकल डिज़ाइनर्स के लिए ऐसे न जाने कितने सारे टूल्स मौजूद हैं, जो शायद पहले नहीं हुआ करते थे। सबसे पहले स्केचबुक और एक सिलाई मशीन के बारे में सीखते हुए, आपको एडोबी फोटोशॉप (Adobe Photoshop) और इलस्ट्रेटर (Illustrator) के भी बारे में जानना होगा।
    • Linda.com या Tuts+ जैसी वेबसाइट्स अच्छे ऑनलाइन रिसोर्सेज माने जाते हैं।
    • अगर आप अपनी स्केचिंग को एक स्केचबुक के बजाय एक कंप्यूटर पार करना चाहते हैं, तो फिर आपको Wacom के जैसा एक अच्छा पेन टेब्लेट खरीदना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

डिजाइन के बारे में सोचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी इन्स्पिरेशन (प्रेरणा) तलाशें:
    आप किस बात को लेकर पेशनेट हैं? ऐसा क्या है, जो आपको कुछ बनाने के लिए उकसाता है? ये कोई एक खास फेब्रिक, आपके द्वारा देखा हुआ कोई विज्युअल आर्ट, ऐसा कुछ जिसे आप पाना चाहते हैं, लेकिन जो आपको स्टोर्स में नहीं मिलता, स्ट्रीट में देखा हुआ कोई एक गार्मेंट, कोई एक खास कलर पैटर्न, एक रेट्रो ट्रेंड, जिसे आप फिर से लाना चाहते हैं या और भी दूसरी चीज़ें, हो सकती हैं। इन्स्पिरेशन पाने का कोई सही रास्ता नहीं होता है। यहाँ पर आपका उस एक चीज़ को तलाशना जरूरी है, जो आपको एक्साइट करती है।
    • अपने कस्टमर के बारे में सोचें। आपको क्या लगता है, किस तरह के लोग आपके डिजाइन्स को खरीदने वाले हैं? उस तरह के लोगों को गार्मेंट्स में क्या चाहिए होता है? अपने लिए कपड़े डिजाइन करते वक़्त जरा प्रेक्टिकल रहें, उन्हीं चीजों को डिजाइन करें, जिन्हें आप पाना या पहनना पसंद करते हैं।
    • मौजूदा स्टाइल्स और ट्रेंड्स को कम्बाइन करना भी नए लुक्स को बनाने का एक इंटरेस्टिंग तरीका होता है। सोचकर देखें, एक ज्यादा सॉफ्ट, ज्यादा फ़्लो के साथ में मिलिट्री एलीमेंट एड करना कैसा लगेगा? 1990 का लुक, 1930 के लुक के साथ मिलकर कैसा दिखेगा? आप मेन्सवियर एलीमेंट को किस तरह से वुमेन्सवियर के साथ मिलाएंगे?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फेब्रिक के बारे में सोचें:
    क्या आप एक स्ट्रेची मटेरियल चाहते हैं या फिर कम खिंचाव वाला कुछ पाना चाहते हैं? क्या आपकी डिजाइन फ़्लो वाली या फिर ठोस और आर्किटेक्चरल है? फेब्रिक को स्मूद होना या फिर टेक्सचर लिए होना चाहिए? अगर आपको मिली ओरिजिनल इन्स्पिरेशन में यूज हुआ फेब्रिक ही ठीक है, तो फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं। नहीं तो, फिर सोचकर देखें, कि आपकी डिजाइन किस तरह के मटेरियल की डिमांड करती है।
    • बटन्स, लेस, बीड्स (मोती) या एंब्रोईडरी जैसी सजावट की चीजों का भी यूज करें। ये भी अक्सर आपकी फेब्रिक चॉइस पर असर डाला करते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कलर और पैटर्न के बारे में सोचें:
    आपके डिजाइन में यूज होने वाले कलर और पैटर्न का भी आपकी डिजाइन पर काफी असर पड़ता है। इस गार्मेंट के असली मकसद के बारे में सोचें और आप किस तरह से इसे किसी को पहने हुए इमेजिन करते हैं। अपने कस्टमर के बारे में सोचें और सोचें, कि वो क्या पहनना चाहेगा/चाहेगी। सबसे जरूरी, जो आपको अच्छा लगता है, बस उसी के साथ आगे बढ़ें। इसके लिए कोई भी जरूरी नियम नहीं है। आप डिजाइनर हैं और आपके लिए अपने खुद के साथ में सच्चे बने रहना, सबसे जरूरी होना चाहिए।
    • कलर व्हील पर देखें। याद रखें, कोंट्रास्टिंग कलर्स (वो कलर, जो कलर व्हील में एक-दूसरे के आमने सामने होते हैं) एक-दूसरे को एकदम हटके बनाते हैं। ये आपके डिजाइन में एक ड्रामेटिक असर डाल सकता है, लेकिन अगर इसे अच्छी तरह से हैंडल न किया जाए, तो ये अजीब से भी लग सकते हैं।[९]
    • पेंट स्टोर से कुछ पेंट नमूने (swatches) ले आएँ और फिर फेब्रिक खरीदने से पहले उसे अलग-अलग कलर कोंबिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए यूज करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

रफ ड्राफ्ट (Croquis) पर अपनी डिजाइन को ड्रॉ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी इंसान की आउटलाइन ड्रॉ करें:
    जब कपड़े डिजाइन करते हैं, तब ये सोचना जरूरी होता है, कि आपके गार्मेंट बॉडी पर कैसे लगने वाले हैं। इसी वजह से ज़्यादातर डिज़ाइनर्स उनकी डिजाइन को ह्यूमन फॉर्म पर डिजाइन किया करते हैं। अब हर बार जब आप नई डिजाइन बनाते हैं, तब हर एक बार स्क्रेच से फिगर ड्रॉ करना आपके लिए डरावना और टाइम लेने वाला हो सकता है, इसी वजह से ज़्यादातर डिज़ाइनर्स रफ ड्राफ्ट (croquis) यूज करते हैं।[१०] इसका सीधा मतलब एक टेम्पलेट से होता है, जिसे आप हर बार नया गार्मेंट बनाते वक़्त यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पेंसिल से पर्सन की आउटलाइन बनाकर शुरुआत करना होगी। ये एक डरावना प्रोस्पेक्ट हो सकता है, लेकिन जरूरी नहीं, कि ये मुश्किल ही हो।
    • अगर आप बहुत ज्यादा डरे हुए नहीं हैं, तो इसे फ्रीहैंड कर दें। ये आइडिया शारीरिक रूप से सही नहीं है, और ज़्यादातर डिजाइनर्स की रफ ड्राफ्ट ड्रॉइंग को किसी प्रकार की पर्सनल स्टाइल में पेश किया जाता है। आपकी डिजाइन, आपके द्वारा बनाए हुए फिगर्स के ऊपर और भी ज्यादा यूनिक नजर आएगी। छोटी-छोटी डिटेल्स के बारे में मत घबराएँ; अपनी डिजाइन को एक 2-डाइमैन्शनल मैनिक्विन (mannequin) की तरह सोचें।
    • अगर आप स्क्रेच से ह्यूमन फिगर की ड्राइंग करने को लेकर ठीक नहीं फील कर रहे हैं, तो फिर किसी और के काम का यूज करें। किसी बुक या मैगजीन से एक इमेज ट्रेस कर लें या फिर ऑनलाइन मिलने वाले कुछ फ्री रफ ड्राफ्ट्स (croquis) टेम्पलेट्स को डाउनलोड कर लें।[११][१२]
    • काफी सारे डिज़ाइनर्स उनकी ड्राइंग्स के ईवनली प्रपोर्शन में होने की पुष्टि के लिए 9 हैड्स मेथड का यूज किया करते हैं।[१३] यहाँ पर एक हैड को एक यूनिट मेजर की तरह यूज करना और एक ऐसी बॉडी ड्रॉ करना, जो पैरों से लेकर गर्दन तक 9 हैड्स को मेजर करते हैं, बनाना है।[१४]
      • एक वर्टीकल स्ट्रेट लाइन ड्रॉ करें और उसे 10 इक्वल पार्ट्स में डिवाइड कर लें। ड्रॉ करते वक़्त, ये आपकी गाइड की तरह काम करेगी।
      • हैड के ठीक नीचे से सेक्शन 1 स्टार्ट होता है और ये बॉडी को गर्दन के ऊपर से लेकर चेस्ट के मिडिल के हिस्से तक मेजर करता है; सेक्शन 2 चेस्ट के मिडिल से लेकर वेस्ट (कमर) तक मेजर होता है; सेक्शन 3 वेस्ट से लेकर हिप्स के बॉटम तक मेजर होता है; सेक्शन 4 वेस्ट से मिड-थाई तक मेजर होता है, सेक्शन 5 मिड-थाई से लेकर घुटनों तक, सेक्शन 6 घुटने से लेकर अपर काल्व तक, सेक्शन 7 अपर काल्व से लेकर मिडिल काल्व तक, सेक्शन 8 मिड-काल्व से एंकल तक और सेक्शन 9 पैरों को मेजर करता है।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डार्क पेन से फिगर को फिर से ट्रेस कर लें:
    आपको आपकी इस ड्राइंग को, किसी दूसरे पेपर के ऊपर रखकर बनाते आना चाहिए। इसे होने लायक बनाने के लिए, आपको अपने फिगर ड्राइंग की लाइंस को एक डार्क पेन से ट्रेस करना होगा।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिगर को किसी दूसरी पेपर शीट के ऊपर ट्रेस कर लें:
    इस स्टेप के लिए, आपको पेन को अलग रखना होगा और फिर से पेंसिल को पकड़ना होगा। आपके द्वारा अपनी तैयार किए हुए ड्राफ्ट के ऊपर एक पीस प्लेन व्हाइट पेपर रख सेन। अगर आपने एक डार्क पेन का यूज किया है और आपका पेपर भौत ज्यादा भी मोटा नहीं है, तो आपको इसे अपेक्षाकृत अच्छी तरह से देखने में सक्षम होना चाहिए।[१७]
    • अगर आपके पास में एक लाइटबॉक्स है, तो फिर ये उसे यूज करने का एकदम सही वक़्त है। बस अपने ड्राफ्ट को लाइटबॉक्स के ऊपर रख लें, पेपर की एक ब्लैंक शीट को इसके ऊपर रख लें, लाइटबॉक्स चालू करें और फिर उसे ट्रेस कर लें।
    • अगर आपके पास में लाइटबॉक्स नहीं है और आपको अपने पेपर पर से देखने में मुश्किल हो रही है, तो फिर एक ब्राइट डे में, पेपर की दो शीट्स को विंडो के सामने रखकर देखें। अभी आपको एक अजीब से एंगल में ट्रेस करना होगा, लेकिन इसका असर भी ठीक वैसा ही होगा, जैसा कि आपको लाइटबॉक्स यूज करते वक़्त मिलता।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी सीजाइन को स्केच करना शुरू करें:
    अभी भी पेंसिल ही यूज करें, ताकि अगर आप से कोई गलती हो जाए, तो आप उसे मिटा सकें, हल्के से उस गार्मेंट को ड्रॉ करें, जिसे आप इमेजिन कर रहे थे। पहले गार्मेंट के बेसिक शेप के जैसी जनरल चीजों के साथ शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे इसमें और भी डिटेल्स एड करते जाएँ। जब आप सेटीस्फाइ हो जाएँ, तब पूरी ड्राइंग को पेन से रीट्रेस कर लें।[१८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी डिजाइन को कलर कर लें:
    इस स्टेप के लिए आप चाहें तो अपनी पसंद के किसी भी तरह के ड्राइंग मटेरियल का यूज कर सकते हैं। चूंकि मार्कर्स और कलर्ड पेन्सिल्स खुद-ब-खुद ही लेयरिंग पर चलते जाती हैं, इसलिए ये खासतौर पर अच्छी तरह से काम करती हैं। आपके द्वारा यूज किए जाने के लिए प्लान किए हुए सबसे लाइट कलर के साथ शुरुआत करें और बड़े एरियाज को लंबे, कंसिस्टेंट स्ट्रोक्स, जो फेब्रिक की ही डाइरैक्शन में मूव होते हैं, के साथ शेड कर दें। अब आगे बढ़ते हुए, धीरे-धीरे डार्क कलर्स, पैटर्न्स, और शैडो एड करते जाएँ।[१९][२०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जरूरत के मुताबिक रिपीट करते जाएँ:
    अब क्योंकि आपके पास में रफ ड्राफ्ट (croquis) है, तो फिर एक नई डिजाइन तैयार करना, आपके लिए आसान हो जाएगा। बस फिगर को ट्रेस कर लें और आगे बढ़ते रहें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

सिलाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक डमी बना लें:
    काम करते वक़्त, अपने गार्मेंट को देखने लायक बनने और इसके ह्यूमन फॉर्म में फिट आने की पुष्टि करने के लिए आपको एक ड्रेसमेकिंग डमी की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास में ये नहीं है, तो फिर आप अपने लिए, अपने साइज़ के मुताबिक खुद भी एक मेकशिफ्ट तैयार कर सकते हैं।[२१]
    • एक ऐसी शर्ट पहन लें, जो अब आपको ज्यादा पसंद नहीं है और उसे पहने रखकर, उसे पूरी तरह से डक टेप से कवर कर लें। इससे आपके शरीर के साइज़ का एक ठोस डक टेप तैयार हो जाएगा।
    • अब इसे अपने हिप से लेकर अपने आर्मपिट तक के, एक साइड से और फिर स्लीव्स तक काट लें।
    • अब इसे दोबारा बनाने के लिए, कट के ऊपर फिर से टेप लगा लें। इसे एक न्यूज़पेपर से भर लें और फिर और डक टेप लेकर, इसे नीचे, गर्दन और स्लीव्स पर क्लोज कर दें। आप स्लीव्स को रखना चाहते हैं या नहीं, ये आप खुद डिसाइड कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बुचर (butcher) पेपर पर अपने पैटर्न को बना लें:
    पेंसिल का यूज करें, ताकि मिस्टेक्स आप पर भारी न पड़ें और बाद में होने वाले किसी भी तरह के कन्फ़्यूजन से बचने के लिए, हर एक सेक्शन को लेबल कर दें। वो एक पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी: एक बार काटने के लिए, दो बार मेजर करें। आप किसी एक भी गलती के ऊपर अपना काफी सारा वक़्त बर्बाद कर सकते हैं। जब आपका काम हो जाए, तब शेप्स को काट लें।[२२]
    • देखा जाए, तो इसे करने से पहले आपका पैटर्न मेकिंग के बारे में एक या दो चीज़ें जानना जरूरी है, लेकिन इसके लिए आपको एक्सपर्ट भी नहीं बन जाना है। आपको बस इतना देख पाने लायक बनना है, कि आपका ये गार्मेंट जब एक साथ आएगा, तब ये कैसा लगेगा और आपके पास में इसे एग्जीक्यूट करने की स्किल्स होना चाहिए।[२३][२४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पैटर्न को फिर से मलमल (muslin) के ऊपर तैयार कर लें:
    अपने पैटर्न के बुचर पेपर को मलमल के ऊपर रख लें और उन्हें ट्रेस कर लें। इन्हें भी काट लें और फिर उन्हें अपने गार्मेंट के बेसिक शेप में पिन कर दें।[२५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मॉक अप (नकल) को सिल लें:
    अपने पिन किए हुए गार्मेंट को सिलाई मशीन पर ले आएँ। पिन्स निकाल लें और गार्मेंट को एक मैनिक्विन पर या फिर अगर आप इसे अपने खुद के लिए डिजाइन कर रहे हैं, तो अपने ऊपर डाल लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गार्मेंट का आंकलन करें:
    देखें, ये किस तरह से फिट आता है। इसके शेप के ऊपर ध्यान दें। क्या ठीक लग रहा है? और क्या नहीं? नोट्स लें, स्केचेस बनाएँ, कट्स पर ड्रॉ करें, मलमल को कट करें या फिर आपके मन में आने वाले बदलावों के लिए जो भी ठीक लगे, उसे ही करें।[२६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने अगले स्टेप को डिसाइड करें:
    आपका ये मॉक अप, आपके द्वारा सोचे हुए डिजाइन के कितना करीब पहुँच गया है? क्या आप इस डिजाइन के साथ आगे बढ़ने को रेडी हैं? इसे एक अच्छे फेब्रिक में यूज करने से पहले, क्या आप इसे अलग से बनाना चाहते हैं? आपका मॉक अप कैसा दिखता है, उसके हिसाब से, हो सकता है, कि आपको फिर से ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना पड़े या फिर आप शायद अब असली गार्मेंट भी सिलने लग जाएँ।[२७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अब असली काम पर आ जाएँ:
    अब अपनी डिजाइन को सामने लाने का वक़्त आ चुका है। मलमल मॉक अप के जैसे ही आगे बढ़ें।[२८][२९] याद रखें, आप से मिस्टेक्स होंगी, खासकर कि पहली कुछ बार में तो जरूर ही होंगी। इसलिए सुनश्चित कर लें, कि आपने अपनी जरूरत से ज्यादा फेब्रिक खरीद कर रखा है और अपने मेजरमेंट्स को हमेशा डबल चेक भी किया करें। चीज़ें हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं हुआ करती हैं। किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए या फिर जरूरत पड़ने पर अपनी डिजाइन में कुछ फेरबदल करने के लिए तैयार रहें। कभी-कभी सबसे एक्साइटिंग इनोवेशन भी मिस्टेक्स के बाद ही बना करती है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने काम को बेचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक पोर्टफोलियो बना लें:
    आगे बढ़ने के लिए, अपने काम के फोटोग्राफ अपने साथ तैयार रखें। यही वो तरीका है, जिसकी मदद से जब आपका करियर बढ़ेगा, तब आप अपने काम को एक डिजाइनर के तौर पर बेचेंगे। एक बात का ध्यान रखें, कि आपको अपनी वर्सटिलटी तो दिखाना है, साथ ही आपको ये भी दिखाना है,कि आपके पास में एक अलग ही आवाज और पॉइंट ऑफ व्यू भी हैं। आपके पोर्टफोलियो में कई तरह के अलग-अलग पीसेज होने चाहिए, लेकिन उन सभी से बस “आपका काम” झलकना चाहिए।[३०][३१]
    • अच्छी क्वालिटी के फोटोग्राफ लें। आपके द्वारा बनाई हुई ड्रेस को बस बेड पर रख कर और अपने फोन से कम लाइट वाली पिक्चर मत खींच लें। अपने गार्मेंट को मॉडल के ऊपर लगाएँ, बस उस पर अच्छी लाइट पड़ने की पुष्टि कर लें (अगर आपके घर के अंदर ऐसा करने के लिए रिसोर्सेज नहीं है, तो दिन में घर से बाहर निकल जाएँ—इससे आपको एक-समान लाइटिंग मिल जाएगी), एक अच्छे से कैमरा का यूज करें और फिर बालों, मेकअप और एक्सेसरीज जैसी डिटेल्स पर ज्यादा ध्यान दें। आप अपने काम को किस तरीके से प्रेजेंट करते हैं, इसका भी इसके द्वारा क्रिएट होने वाले इंपेक्ट पर काफी असर पड़ता है।[३२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ रिसर्च करें:
    क्या आपके एरिया में ऐसा कोई इंडिपेंडेंट कपड़ों का बुटीक है, जो आपके डिजाइन किए हुए कपड़ों जैसे कपड़े सेल करता है? क्या ऐसी कोई वेबसाइट है, जिस पर सेल होने वाले कपड़े, आपको अपने कपड़ों की याद दिलाते हैं? ऐसे डिज़ाइनर्स के काम तलाशने की कोशिश करें, जो आपको आपके काम की याद दिलाते हैं या फिर आप अपने डिजाइन में और किसे शामिल करना चाहते हैं। उनकी टेक्टिक्स को ओब्जर्व करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑनलाइन रिसोर्सेज का यूज करें:
    कुछ वेबसाइट्स पर अगर वो या उसके यूजर्स आपके काम से इंप्रेस होते हैं, तो वो आपकी डिजाइन को आपके लिए फेब्रिकेट दे देंगी। अगर आपको लगता है, कि आपके पास में एक ऐसी किलर डिजाइन है, जो सबको पसंद आने वाली है, लेकिन आप उसे खुद से नहीं सिलना चाहते हैं, तो फिर अपने लिए ऐसी ही किसी वेबसाइट की तलाश कर लें, जो आपके लिए इसे सिलने को तैयार हो।[३३]
    • अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर हैं, लेकिन आपको ऐसा लगता है, कि आपका काम कपड़ों पर भी बहुत अच्छा लगेगा, तो फिर RedBubble जैसी एक साइट की तलाश करें, जो आपके आर्टवर्क को अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स के ऊपर प्रिंट करके दे सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक वेबसाइट बना लें:
    अगर आप अपने कपड़ों को बेचना चाहते हैं, तो फिर दुनिया के लोगों तक आपके इसे काम के बारे में जानकारी पहुंचाना जरूरी हो जाता है। आजकल तो लगभग हर कोई एक खूबसूरत डिजाइन तैयार कर सकता है; अपने पोर्टफोलियो को दिखाने के लिए एक साइट तैयार करने के लिए Squarespace जैसे किसी प्लेटफॉर्म का यूज करें। इसे एकदम सिंपल औए एलिगेण्ट ही रखें। आपको आपके कपड़ों और डिजाइन के ऊपर ही सारा फोकस रखना है, न कि आपकी वेबसाइट की डिजाइन के ऊपर।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना ब्रांड तैयार करें:
    सोशल मीडिया प्रेजेंस बना लें। ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इन्स्टाग्राम (Instagram), टंबलर (Tumblr) पर आ जाएँ। सबसे जरूरी है, कि आपको आपके काम के ऊपर लोगों के ध्यान को खींचकर लाना है। चीजों को बेचने के बारे में बाद में सोचें। अभी, इस वक़्त आपको सिर्फ इसे सबकी नजरों के सामने लेकर आना है।[३४][३५]
  1. http://sketchoholic.com/tsunkinman/videos/7742/how-to-draw-a-croquis-for-fashion-illustration-what-is-a-croquis
  2. http://www.designersnexus.com/fashion-design-portfolio/fashion-design-croquis-template
  3. https://www.youtube.com/watch?v=NJ8llUJjOSw
  4. https://www.youtube.com/watch?v=m6NZ9qz2CSc
  5. http://fashionfinishingschool.com/lets-start-from-the-very-beginning-a-very-good-place-to-start
  6. http://fashionfinishingschool.com/lets-start-from-the-very-beginning-a-very-good-place-to-start
  7. http://fashionfinishingschool.com/lets-start-from-the-very-beginning-a-very-good-place-to-start
  8. https://www.youtube.com/watch?v=NJ8llUJjOSw
  9. https://www.youtube.com/watch?v=NJ8llUJjOSw
  10. https://www.youtube.com/watch?v=EZfb6Rpq3yc
  11. https://www.youtube.com/watch?v=tmsatSW_H9w
  12. http://www.handimania.com/diy/your-own-shape-sewing-mannequin.html
  13. http://www.lovetosew.com/make-your-own-clothes.htm
  14. http://www.lovetosew.com/make-your-own-clothes.htm
  15. http://www.tillyandthebuttons.com/2014/11/when-why-how-to-make-toile-or-muslin.html
  16. http://whatishcc.com/tutorials/mockup
  17. http://www.tillyandthebuttons.com/2014/11/when-why-how-to-make-toile-or-muslin.html
  18. http://fashion-incubator.com/muslin_muslins_protos
  19. https://www.youtube.com/watch?v=x0oUafcLRZk
  20. http://www.threadsmagazine.com/teach-yourself-to-sew
  21. https://www.youtube.com/watch?v=NtDRJFvKtV4
  22. http://searchingforstyle.com/2012/11/10-tips-to-a-great-fashion-portfolio
  23. https://blog.udemy.com/fashion-photography
  24. http://mashable.com/2011/01/16/design-your-own-clothes/#RHArLtJjxikS
  25. http://www.theartcareerproject.com/become-fashion-designer
  26. http://www.entrepreneur.com/article/217481

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 149 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३२,१३० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३२,१३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?