कैसे एक तुलनात्मक निबंध लिखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हो सकता है कि आपको क्लास में कोई तुलनात्मक निबंध लिखने का असाइनमेंट मिला हो, या शायद आपको काम के लिए कोई विस्तृत तुलनात्मक रिपोर्ट लिखनी हो। शानदार तुलनात्मक निबंध लिख सकने के लिए आपको दो ऐसे सबजेक्ट्स को चुनना होता है जिनमें इतनी समानताएँ और अंतर हों, कि उनकी तुलना सार्थक ढंग से की जा सके, जैसे कि दो स्पोर्ट्स थीम्स या गवर्नमेंट के दो सिस्टम। जब आप ऐसा कर लेंगे, तब अपने पाठकों को प्रभावित और कैप्टिवेट करने के लिए, आपको उनमें तुलना करने के लिए कम से कम दो या तीन पॉइंट्स निकालने होंगे, और रिसर्च, तथ्यों, तथा अच्छी तरह से ऑर्गनाइज़ किए हुये पैराग्राफ़्स का इस्तेमाल करना होगा। तुलनात्मक निबंध लिख पाना एक महत्वपूर्ण स्किल है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई-लिखाई के दौरान अक्सर करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

निबंध के कंटेन्ट को कैसे डेवलप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रश्न या निबंध...
    प्रश्न या निबंध के प्रॉम्प्ट को ध्यान से एनालाइज़ करिए: हो सकता है कि पेपर के बारे में आपने कोई बहुत बढ़िया बात सोच रखी हो, मगर अगर वह विचार प्रॉम्प्ट से पूरी तरह मैच नहीं करेगा, तब तो आप वो चीज़ नहीं बना पाएंगे, जो आपके इंस्ट्रक्टर ने आपसे बनाने को कही होगी।[१] अपने प्रॉम्प्ट (और रूबरिक, अर्थात मुख्य निर्देशों को, जो कि अगर आपको मिले हों) को ध्यान से देख लीजिये और प्रमुख फ़्रेज़ेज़ को अंडरलाइन कर लीजिये। काम करते समय, इन सभी चीजों की लिस्ट, अपने साथ रखिए।[२]
    • अनेक तुलनात्मक निबंध लिखने के असाइनमेंट्स में प्रॉम्प्ट की भाषा में अक्सर "तुलना करें," "कन्ट्रास्ट करे," "समानताएँ बताएं" और "अंतर बताएं" जैसे शब्दों के इस्तेमाल से, यह पता चल जाता है कि क्या लिखना चाहिए।
    • इसके साथ ही यह भी देखिये कि क्या आपके टॉपिक के लिए कोई सीमाएं तय की गई हैं।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Christopher Taylor, PhD

    Christopher Taylor, PhD

    इंग्लिश असिस्टेंट प्रोफेसर
    क्रिस्टोफर टेलर टेक्सास सिटी के ऑस्टिन कम्युनिटी कॉलेज में इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने 2014 में ऑस्टिन की टेक्सास यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर और मध्यकालीन अध्ययन (Medieval Studies) में PHD पूरी की।
    How.com.vn हिन्द: Christopher Taylor, PhD
    Christopher Taylor, PhD
    इंग्लिश असिस्टेंट प्रोफेसर

    क्रिस्टोफ़र टेलर हमें बताते हैं: "यह सुनिश्चित करने के बाद ही शुरुआत करिए कि आपको अपने असाइनमेंट्स के लिए स्पेसिफ़िक दिशानिर्देश मालूम हैं। उसके बाद अपने केंद्रीय आइटम्स के बीच अंतर और समानताओं की लिस्ट बनाइये। और तर्क ढूँढ निकालने के लिए पैटर्न खोज लीजिये।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 समझ लीजिये कि...
    समझ लीजिये कि आपसे किस प्रकार के निबंध को लिखने के लिए कहा जा रहा है: जहां एक ओर कुछ निबंधों में आपसे सीधे तुलना / कन्ट्रास्ट करने के लिए कहा जा सकता है, वहीं कुछ दूसरों में आपसे कहा जा सकता है कि आप फ़्रेमवर्क से शुरुआत करें, और उसके बाद अपनी तुलना के आधार पर, एक इवैल्यूएशन या तर्क डेवलप करें। इस तरह के निबंधों के लिए, केवल यह बता देना कि ये चीज़ें समान हैं या फ़र्क हैं, काफ़ी नहीं होगा।[३]
    • अगर आपसे यह अपेक्षा की जाएगी कि आप तुलना को अपने सम्पूर्ण असाइनमेंट के भाग के रूप में शामिल करें, तब आपसे असाइनमेंट में गाइडिंग सवाल पूछे जाएँगे। उदाहरण के लिए: "प्रेम, सौंदर्य, मृत्यु, या समय जैसे किसी ख़ास विचार या थीम को चुन लीजिये और कंसीडर करिए कि किस प्रकार दो अलग-अलग रेनासां कवि इस विचार को अप्रोच करेंगे।" इस वाक्य में आपसे न केवल दो कवियों की तुलना करने को कहा गया है, बल्कि यह भी कहा गया है कि ये कवि किस प्रकार से तुलना करने के पॉइंट को अप्रोच करते हैं। ऐसे भी कहा जा सकता है, कि आपको इन दोनों अप्रोचेज़ के संबंध में इवैल्यूएटिव या एनालिटिकल तर्क भी देने होंगे।
    • अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा हो कि निबंध के प्रॉम्प्ट में आपसे क्या करने को कहा जा रहा है, तब अपने इंस्ट्रक्टर से बात करिए। पूरे निबंध को ग़लत तरीके से लिख देने की तुलना में, किसी भी सवाल के बारे में पहले ही पूछ लेना और बात साफ़ कर लेना, बेहतर होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिन आइटम्स...
    आप जिन आइटम्स की तुलना कर रहे हैं, उनकी समानताओं और अंतर के बारे में एक लिस्ट बना दीजिये: किसी भी तुलनात्मक पेपर में दो चीज़ों के बारे में समानताएँ दिखाना उसका एसेंस होता है, मगर आपको उनके बीच के अंतरों को भी पहचानना होगा। प्रभावी तुलना करने के लिए, यह ज़रूरी होता है कि आप दोनों सबजेक्ट्स के बीच में अंतर की भी जांच करें। अपने सबजेक्ट्स के बीच में कन्ट्रास्ट्स की जांच करने से आप इस विषय में बहुत अच्छी इनसाइट उपलब्ध करा सकते हैं कि वे एक दूसरे से किस तरह रिलेट करती हैं।
    • शुरू करने के लिए सबसे सही जगह वो होगी, जहां आप तुलना किए जाने वाले आइटम्स में कॉमन और फ़र्क चीज़ों की लिस्ट बना सकेंगे।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने तर्क को...
    अपने तर्क को खोजने के लिए अपनी लिस्ट को इवैल्यूएट करिए: यह संभव है कि आप अपनी लिस्ट की हर चीज़ के बारे में नहीं लिख सकेंगे। लिस्ट को पढ़िये और कोशिश करिए कि आप लिस्ट किए गए आइटम्स में कोई पैटर्न या थीम पहचान सकें। इससे आपको अपनी तुलना का आधार तय करने में सहायता मिल सकेगी। जब आपका काम उस लिस्ट पर पूरा हो चुकेगा, तब तक आपको, अपने तर्क और थीसिस के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स मिल चुके होंगे।
    • आप शायद कोई ऐसा सिस्टम डेवलप करना चाहेंगे जिसमें आप विभिन्न प्रकार की समानताओं को एक ही रंग से हाइलाइट करना चाहेंगे, या अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप दो उपन्यासों की तुलना कर रहे होंगे, तब आप शायद कैरेक्टर्स की समानताओं को गुलाबी हाइलाइट करना चाहेंगे, सेटिंग्स को नीले में, और थीम्स या मेसेजेज़ को हरे रंग में हाइलाइट करना चाहेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तुलना करने के बेसिस को एस्टेब्लिश करिए:
    इससे आपको तुलना के लिए कंटेक्स्ट उपलब्ध होता है: आप इन दो चीज़ों को कैसे इग्ज़ामिन करेंगे? और बातों के अलावा, इसका आधार कोई सैद्धान्तिक अप्रोच भी हो सकता है, जैसे कि फ़ेमिनिज़्म या मल्टीकल्चरिज़्म; कोई ऐसा प्रश्न या समस्या हो सकती है जिसका उत्तर आप खोजना चाहते हों; या कोई ऐतिहासिक थीम हो सकता है, जैसे कि कोलोनियलिज़्म या इमैन्सीपेशन।[५] तुलना के लिए कोई विशिष्ट थीसिस या कोई दूर की कौड़ी वाला आइडिया होना चाहिए जो कि उस कारण को तय करेगा कि आप दो (या उससे अधिक) ऑब्जेक्ट्स की तुलना क्यों कर रहे हैं।[६]
    • हो सकता है कि तुलना का आधार आपको असाइन किया गया हो। अपने असाइनमेंट या प्रॉम्प्ट को अवश्य चेक कर लीजिएगा।
    • तुलना का आधार, दो अलग-अलग चीज़ों का थीम, कैरेक्टरिस्टिक्स, या डिटेल्स हो सकता है।[७]
    • तुलना के आधार को तुलना के लिए “ग्राउंड” या फ़्रेम ऑफ रेफ़रेन्स भी कहा जा सकता है।
    • यह ध्यान रखिएगा कि किन्हीं 2 ऐसी चीज़ों की तुलना करना जो बहुत हद तक तक एक समान हों, प्रभावी पेपर लेखन को बहुत कठिन बना देता है। तुलनात्मक पेपर का उद्देश्य होता है कि दिलचस्प पैरेलल्स ड्रॉ किए जाएँ और पाठक की, अपनी दुनिया के संबंध में कुछ दिलचस्प चीज़ों का एहसास करने में मदद की जाये। इसका मतलब यह है कि आपके सबजेक्ट्स को इतना फ़र्क तो होना ही चाहिए कि आपका तर्क इंटरेस्टिंग बन जाये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 तुलना के लिए...
    तुलना के लिए मिले हुये सबजेक्ट्स पर रिसर्च करिए: हालांकि आप चाहते हैं कि आप जिन चीज़ों की तुलना कर रहे हैं, आपको उनकी पूरी समझ आ जाये, मगर महत्वपूर्ण यह है कि असाइनमेंट में जितनी जानकारी हैंडल हो सकती है, उससे अधिक जानकारी उसमें न दी जाए। दोनों ही टॉपिक्स को विस्तार से कवर करने की जगह अच्छा यही होगा कि प्रत्येक टॉपिक के कुछ ही पक्षों की तुलना की जाये।
    • हो सकता है कि आपके असाइनमेंट के लिए रिसर्च करने की या तो ज़रूरत न हो या वैसा करना उचित न हो। अगर आपके तुलनात्मक निबंध में रिसर्च नहीं शामिल होनी हो, तब आपको उसको शामिल करना अवॉइड करना चाहिए।
    • ऐतिहासिक घटनाओं, सोशल इशूज़, या विज्ञान संबंधी टॉपिक्स में रिसर्च शामिल करने के अवसर अधिक होते हैं, जबकि लिटरेचर के दो वर्क्स की तुलना में रिसर्च की आवश्यकता की संभावना कम ही होती है।
    • यह सुनिश्चित करिएगा कि आप जिस डिसिप्लिन में भी लिख रहे हों (जैसे कि, एमएलए, एपीए, या शिकागो), उसी के अनुसार उचित रूप से रिसर्च डेटा को शामिल करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 थीसिस स्टेटमेंट को डेवलप करिए:
    प्रत्येक निबंध को एक स्पष्ट और संक्षिप्त थीसिस स्टेटमेंट के द्वारा नियंत्रित होना चाहिए। चाहे आपको तुलना का आधार असाइन ही क्यों न किया गया हो, आपको एक वाक्य में यह एक्स्प्रेस करना चाहिए कि आप उन दो आइटम्स की तुलना क्यों कर रहे हैं। तुलना में उन आइटम्स के नेचर के बारे में कुछ पता चलना चाहिए या उनका एक दूसरे से क्या रिलेशनशिप है, इस बारे में कुछ पता चलना चाहिए, और आपके थीसिस स्टेटमेंट में भी यह तर्क एक्स्प्रेस किया जाना चाहिए।[८]
    • आपकी थीसिस में आपके सबजेक्ट्स के संबंध में वह दावा भी किया जाना चाहिए जिसे आप अपने निबंध में डिफ़ेंड करने वाले हैं। अगर यह दावा थोड़ा कंट्रोवरशियल होगा या जिसका अलग अलग अर्थ निकाला जा सकता होगा तब बेहतर होगा क्योंकि उसके कारण, आप बढ़िया तर्क बना सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंटेन्ट को किस प्रकार से ऑर्गनाइज़ किया जाये

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तुलना करने के लिए आउटलाइन बनाइये:
    लिखना शुरू करने से पहले, अपनी ऑर्गनाइज़ेशन स्ट्रेटजी को प्लान कर लेना ही सबसे बढ़िया बात होती है। तुलनात्मक निबंध का एक विशेष फीचर यह होता है कि आपके पास चुनने के लिए अनेक ऑर्गनाइज़ेशनल स्ट्रेटजीज़ होती हैं।
    • अगर आप चाहें तो पारंपरिक आउटलाइन फोरम का इस्तेमाल कर सकते हैं, मगर जिस क्रम में आप उनको प्रेज़ेंट करना चाहते हैं, उसी तरह से बुलेट पॉइंट्स की एक सीधी-सादी लिस्ट बना लेने से भी मदद हो सकती है।
    • आप चाहें तो मुख्य पॉइंट्स को स्टिकी नोट्स में लिख सकते हैं (या उनको टाइप करके, प्रिंट करके, और फिर काट कर रख सकते हैं), ताकि अपना फ़ाइनल क्रम तैयार करने के लिए आप उनको अरेंज और रीअरेंज कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिक्स्ड पैराग्राफ़ विधि का इस्तेमाल करिए:
    तुलना के प्रत्येक हिस्से के आधे-आधे भाग को एक ही पैराग्राफ़ में एड्रेस करिए। इसका अर्थ होता है कि पहले पैरा में प्रत्येक सबजेक्ट के पहले आस्पेक्ट की तुलना की जाएगी, दूसरे में दूसरे की, और इसी तरह से अगले आस्पेक्ट्स की तुलना होगी। बस ध्यान यही रखना है कि सबजेक्ट्स को सदैव उसी क्रम में एड्रेस किया जाये।[९]
    • इस स्ट्रक्चर का लाभ यह होता है कि यह पाठक के मन में लगातार तुलना को बनाए रखता है, और इसके साथ ही आप को भी मजबूर करता है कि आप दोनों साइड के तर्कों पर बराबर ध्यान दें।
    • यह तरीका खासकर उन लंबे निबंधों या जटिल विषयों के लिए रिकमेंड किया जाता है जहां लेखक और पाठक दोनों ही आसानी से भटक सकते हैं। जैसे कि:

      पैराग्राफ़ 1: वेहिकल एक्स के इंजन की पावर / वेहिकल वाई के इंजन की पावर

      पैराग्राफ़ 2: वेहिकल एक्स की स्टाइलिशनेस / वेहिकल वाई की स्टाइलिशनेस

      पैराग्राफ़ 3: वेहिकल एक्स की रेटिंग / वेहिकल वाई की रेटिंग
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबजेक्ट्स को हर पैराग्राफ़ में आल्टर्नेट करिए:
    प्रत्येक दूसरे पैराग्राफ़ को किसी न किसी सबजेक्ट पर डिवोट करिए। इसका अर्थ है कि पहले पैराग्राफ़ में एक सबजेक्ट के एक आस्पेक्ट को लिखिए और दूसरे पैराग्राफ़ में दूसरे सबजेक्ट के उसी आस्पेक्ट के बारे में लिखिए; तीसरे पैराग्राफ़ में पहले सबजेक्ट के दूसरे आस्पेक्ट और चौथे में दूसरे सबजेक्ट के दूसरे आस्पेक्ट के बारे में लिखता हूँ – और इसी तरह से आगे भी चलता रहेगा, बस यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सबजेक्ट उसी क्रम में एड्रेस किया जाए।[१०]
    • इस स्ट्रक्चर के लाभ ये हैं कि इनके कारण आप पॉइंट्स के विषय में अधिक डिटेल में चर्चा कर सकते हैं और दो बिलकुल ही फ़र्क टॉपिक्स के विषय में एक साथ चर्चा करने के कारण लगने वाले झटके को कम कर सकते हैं।
    • यह तरीका विशेषकर उन निबंधों के लिए अधिक उचित होता है जहां विषय की गहराई में जाने की और उन पर और अधिक डिटेल में चर्चा करने की ज़रूरत होती है। उदाहरण के लिए:

      पैराग्राफ़ 1: वेहिकल एक्स की इंजन पावर
      पैराग्राफ़ 2: वेहिकल वाई की इंजन पावर

      पैराग्राफ़ 3: वेहिकल एक्स की स्टाइलिशनेस
      पैराग्राफ़ 4: वेहिकल वाई की स्टाइलिशनेस

      पैराग्राफ़ 5: वेहिकल एक्स की सेफ़्टी रेटिंग
      पैराग्राफ़ 6: वेहिकल वाई की सेफ़्टी रेटिंग
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक बार में एक सबजेक्ट को पूरी तरह से कवर करिए:
    इसका अर्थ यह है कि बॉडी पैराग्राफ़ के पहले सेट का इस्तेमाल पहले सबजेक्ट के प्रत्येक आस्पेक्ट को एड्रेस करने के लिए किया जाएगा और दूसरे सेट का, दूसरे सबजेक्ट के प्रत्येक आस्पेक्ट को एड्रेस करने के लिए किया जाएगा, बस ध्यान यह रखना होगा कि प्रत्येक आस्पेक्ट को उसी क्रम में एड्रेस किया जाता रहे।[११]
    • वैसे यह सबसे ख़तरनाक तरीका है, क्योंकि आपकी तुलना एक-तरफ़ा भी हो सकती है और पाठक के लिए समझने में कठिन भी हो सकती है।
    • यह तरीका केवल सरल विषयों वाले ऐसे छोटे-छोटे निबंधों के लिए रिकामेंड किया जा सकता है जिनको पाठक पढ़ने के साथ-साथ याद रख सके। जैसे कि:

      पैराग्राफ़ 1: वेहिकल एक्स की इंजन पावर
      पैराग्राफ़ 2: वेहिकल एक्स की स्टाइलिशनेस
      पैराग्राफ़ 3: वेहिकल एक्स की सेफ़्टी रेटिंग

      पैराग्राफ़ 4: वेहिकल वाई की इंजन पावर
      पैराग्राफ़ 5: वेहिकल वाई की स्टाइलिशनेस
      पैराग्राफ़ 6: वेहिकल वाई की सेफ़्टी रेटिंग
विधि 3
विधि 3 का 3:

निबंध कैसे लिखना है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निबंध को अस्त-व्यस्त क्रम में लिखिए:
    अनेक मामलों में, निबंध को एक बार में शुरू से अंत तक लिखने की तुलना में उसे अस्त व्यस्त क्रम में लिखना आसान होता है। इसके अलावा जब आप एक बार अपने निबंध की बॉडी पूरी कर लेंगे, तब आप पाएंगे कि आप अपने निबंध के शुरू वाले हिस्सों को रिवाइज़ कर रहे होंगे। उसकी जगह आप विभिन्न सेक्शन्स को किसी भी अस्तव्यस्त क्रम में लिख डालिए। मगर, आपको शुरू करने से पहले अपना थीसिस स्टेटमेंट लिखना ज़रूरी होता है।
    • पहले बॉडी पैराग्राफ़: आपने जितनी भी जानकारी एकत्र की है, उस सबको पढ़ डालिए और देखिये कि उससे आपको किस तरह की कहानी का पता चल रहा है। केवल तब ही, जबकि आप अपने पूरे डेटा को देख चुकेंगे, आप जान पाएंगे कि आपके पेपर का लार्जर पॉइंट क्या है।
    • निष्कर्ष उसके बाद: अब जबकि आपने बड़ा काम कर लिया है, तब आपके निबंध का पॉइंट आपके दिमाग़ में तरोताज़ा होना चाहिए। जब मामला ताज़ा हो, तभी स्ट्राइक करिए। अपनी थीसिस के रीस्टेटमेंट से अपने निष्कर्ष की शुरुआत करिए।[१२]
    • इंट्रो अंत में: पाठक के ध्यान को खींचने के लिए आपको अपने इंट्रोडक्शन को एक "हुक" से शुरु करना चाहिए। चूंकि आप अपना निबंध पहले ही लिख चुके हैं, कोई ऐसा हुक चुनिये जिसके संबंध में आप बात करने वाले हों, चाहे वो कोई उद्धरण हो, स्टैटिस्टिक हो, कोई छोटा-मोटा तथ्य हो, रेटोरिकल प्रश्न हो या कोई एनेक्डोट हो। इसके बाद अपने टॉपिक के संबंध में 1-2 वाक्य लिखिए, जिससे आप अपने थीसिस स्टेटमेंट तक पहुँच जाएँ, और इस प्रकार से आपका इंट्रोडक्शन पूरा हो जाएगा।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बॉडी पैराग्राफ़ लिखिए:
    बॉडी पैराग्राफ़ का पहला वाक्य (जिसे अक्सर टॉपिक वाक्य भी कहा जाता है) पाठक को उसके लिए तैयार करता है जिसे आप अपने पैराग्राफ़ में कवर करने वाले हैं, बीच वाले पैराग्राफ़ में वह जानकारी होती है जो आपने एकत्र की होती है, और अंतिम वाक्य में उस जानकारी के आधार पर एक निम्न-स्तर के निष्कर्ष पर पहुंचा जाता है। बस यह ध्यान रखिएगा कि आप अपने दोनों टॉपिक्स के संबंध में किसी बड़े नतीजे पर पहुँच कर किसी भी हालत में पैराग्राफ़ की सामाओं को पार न कर जाएँ; क्योंकि यह काम निष्कर्ष पैराग्राफ़ में किया जाना होता है।
    • नीचे दिये गए कंटेन्ट को ऑर्गनाइज़ करना वाले भाग में बताए गए किसी भी एक अप्रोच का इस्तेमाल करके अपने पैराग्राफ़्स को ऑर्गनाइज़ करिए। जब आप एक बार तुलना के पॉइंट्स को डिफ़ाइन कर चुकें, तब बॉडी पैराग्राफ़्स (जहां पर आप तुलनाओं को रखेंगे) के लिए ऐसा स्ट्रक्चर चुन लीजिये जिससे आपके डेटा के लिए सही अर्थ निकल सके। सभी तरह के ऑर्गनाइज़ेशनल किंक्स को निकालने के लिए अच्छा यह होगा कि आप प्लेसहोल्डर के रूप में एक आउटलाइन लिख लें
    • सावधान यह रहिएगा कि प्रत्येक सबजेक्ट के भिन्न आस्पेक्ट्स को एक साथ न एड्रेस किया जाये। एक वस्तु के रंग की दूसरी वस्तु के आकार से तुलना करने से आपके पाठक यह समझ नहीं पाएंगे कि उनको किस प्रकार से रखा जा सकता है।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 निष्कर्ष लिखिए...
    निष्कर्ष लिखिए: जब निबंध पूरा हो जाये, तब पाठक को लगना चाहिए कि उसने कुछ नया सीखा है, और उसे यह पता भी लगना चाहिए कि निबंध पूरा हो गया है, और ऐसा नहीं होना चाहिए कि उसे लगे कि कुछ पेज छूट गए हैं। निष्कर्ष को ब्रीफ़, अर्थात आपने बॉडी पैराग्राफ़ में जो पॉइंट्स दिये गए हैं उनकी समरी से शुरु होना चाहिए, उसके बाद ही दोनों सबजेक्ट्स के विषय में आप किसी बड़े निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं।[१५] (यह ध्यान रखिएगा कि आपके निष्कर्ष को डेटा पर आधारित होना चाहिए, न कि आपकी निजी पसंद-नापसंद पर, विशेषकर तब जबकि निबंध के प्रॉम्प्ट में यह निर्देश दिया गया हो कि आपको न्यूट्रल टोन बनाए रखना है।) निबंध के अंतिम वाक्य से पाठक को ऐसा लगाना चाहिए कि निबंध के सभी थ्रेड्स को कोहेसिव तरीके से एक साथ बांध दिया गया है।
    • यह समझ लीजिएगा कि आपकी अनेक प्रकार की तुलना से अपने-आप कोई निष्कर्ष नहीं निकल आयेगा, विशेषकर इसलिए कि विभिन्न लोग चीज़ों को अलग-अलग वैल्यू करते हैं। अगर ज़रूरी हो, तब अपने तर्क के पैरामीटर्स को और अधिक स्पेसिफ़िक बना दीजिये। (उदाहरण, “हालांकि एक्स अधिक स्टाइलिश तथा पावरफुल है, वाई की सेफ़्टी रेटिंग उसे एक फ़ैमिली वेहिकल के रूप में अधिक उचित बना देती है।”)
    • अगर आपको दो बिलकुल फ़र्क टॉपिक्स मिल जाते हैं, तब कभी-कभी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले उन दोनों के बीच जो एक समानता हो उसे पॉइंट आउट करने से मदद मिल सकती है। (अर्थात "हालांकि लगता है कि एक्स तथा वाई के बीच किसी प्रकार की भी समानता नहीं है, वास्तव में, वे दोनों...”)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंट्रोडक्शन लिखिए:
    एक ऐसे साधारण पॉइंट को ले कर लिखना शुरू करिए, जिससे दोनों के बीच समानता स्थापित हो सके, उसके बाद निबंध के स्पेसिफ़िक फ़ोकस पर जाइए। इंट्रोडक्शन के अंत में ऐसा थीसिस स्टेटमेंट लिखिए जिसमें पहले कहा गया हो कि आप अपने सबजेक्ट के किस आस्पेक्ट की तुलना करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, और आप उससे किस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने लेखन को रिवाइज़ करिए:
    अगर आपको समय की कमी न हो, तब रिवाइज़ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपने जो भी लिखा है, उसे एक दिन के लिए वैसा ही छोड़ दिया जाये। जाइए, घूमिए-फिरिए, खाइये-पीजिए, मज़ा करिए – कल तक के लिए पैराग्राफ़ या निबंध के बारे में भूल जाइए। जब आप रिवाइज़ करने बैठेंगे, तब दो चीज़ें जो करनी सबसे ज़रूरी हैं, वो हैं, प्रॉब्लेम्स को ढूँढना और उनको ठीक करना। इनको अलग-अलग करना चाहिए (अर्थात, पहले पूरे निबंध को देखिये और उसमें प्रॉब्लेम्स को बिना ठीक किए, पहले उनको ढूंढ लीजिये, उसके बाद दूसरी बार देखते समय, उनसे निबटिए)। हालांकि इस लालच को रोक पाना कठिन होता है कि ढूँढना और ठीक करना एक साथ ही करते रहा जाये, मगर दोनों काम एक के बाद एक करना ही अक्लमंदी होती है; इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपने सभी चीज़ों को चेक किया है, और अंततः उसके कारण आपका काम और तेज़ तथा एफ़िशिएंट हो जाता है।
    • यहाँ तक कि सबसे अच्छे लेखकों को भी पता होता है कि एक अच्छे लेखन के लिए उसको एडिट करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब तक आप अपने निबंध को रिवाइज़ नहीं करेंगे तब तक वह आपका सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं होगा।
    • अगर संभव हो, तब किसी दोस्त से कहिए कि वो आपके निबंध को देख ले, ताकि अगर आपसे कोई प्रॉब्लेम्स छूट गई हों तब वो उसको ढूंढ सके।
    • कभी कभी पेपर का विज़ुयल लेआउट बदलने के लिए फॉन्ट साइज़ को बढ़ाने या घटाने से मदद मिल सकती है। एक ही चीज़ को लगातार देखते रहने से जो वास्तव में दिख रहा है, उसकी जगह पर आपको वो दिखाई पड़ने लगता है, जो कि आप देखना चाहते हैं, जिसके कारण यह संभावना बढ़ जाती है कि आप ग़लतियों की अनदेखी कर देंगे।

सलाह

  • टाइटल और इंट्रोडक्शन ही वास्तव में पाठक का ध्यान आकृष्ट करते हैं और उसे निबंध पढ़ने के लिए मजबूर करते हैं। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपको पता है कि निबंध का कैची (catchy) टाइटल किस प्रकार लिखा जाता है।
  • उद्धरणों का इस्तेमाल कम ही किया जाना चाहिए और जिस पॉइंट को एक्ज़ेम्प्लीफाई/जस्टिफ़ाई करने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें उसको पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट (complement) करना चाहिए।
  • तुलनात्मक पैराग्राफ़ या निबंध में याद रखने के लिए मुख्य मुद्दा यह होता है कि आपको प्रिसाइज़ली (precisely) यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि आप किस चीज़ की तुलना कर रहे हैं और पूरे निबंध में इस तुलना को ज़ारी रहना चाहिए।

चेतावनी

  • "लोग," "वो सामान," "चीज़ों," जैसी अस्पष्ट बातों का ज़िक्र करने के बजाय उनको अवॉइड करना ही उचित होता है।
  • किसी भी कीमत पर इस निर्णय पर पहुँचने से कि दोनों विषय "समान, मगर भिन्न हैं" पर पहुँचने को अवॉइड करिए। यह निर्णय जिस पर आम तौर पर पहुंचा जाता है, आपके तुलनात्मक निबंध को कमजोर कर देता है, क्योंकि यह वास्तव में तुलना के बारे में कुछ नहीं बताता है। अधिकांश चीज़ें, किसी न किसी तरह से "समान, मगर भिन्न" होती ही हैं।
  • कुछ लोग यह विश्वास करते हैं कि एक "असंतुलित (unbalanced)" तुलना – अर्थात, जब निबंध में किसी एक इशू पर अधिक फ़ोकस किया जाता है, और दूसरे को कम महत्व दिया जाता है – कमजोर होती है, और लेखक को चाहिए कि वह इग्ज़ामिन किए जाने वाले टेक्स्ट्स अथवा इशूज़ को 50/50 ट्रीटमेंट देने की कोशिश करे। मगर, कुछ दूसरे, उस निबंध में उन चीज़ों पर ज़ोर दिया जाना पसंद करते हैं, जो उस निबंध या थीसिस का विषय होता है। किसी एक टेक्स्ट में केवल मुख्य टेक्स्ट का कंटेक्स्ट, या ऐतिहासिक/ आर्टिस्टिक/ राजनीतिक रेफ़रेन्स दिया हुआ हो सकता है, इसलिए यह ठीक नहीं होगा कि वह निबंध के आधे डिस्कशन या एनालिसिस को घेर ले। इस संदर्भ में, किसी "कमज़ोर" निबंध में, बजाय इसके कि रेलिवेंट टेक्स्ट को उचित जगह दी जाये, दो असमान टेक्स्ट्स को बराबरी से ट्रीट किया जाएगा।
  • ऐसे "फ़्राइंग पैन निर्णय" पर पहुँचने से सावधान रहिएगा, जहां पर आप एक बार फिर से वही सब कहते हैं, जो आपने मुख्य बॉडी में पहले ही कहा हुआ होता है। हालांकि आपके कन्क्लुज़न में आपके तर्क की समरी होनी चाहिए, वहीं उसमें उस पॉइंट को एक नए और कन्विंसिंग तरीके से कहा भी जाना चाहिए, जिसे पाठक साफ़-साफ़ याद रख सके। अगर आप वर्तमान समस्या या डिलेमा (dilemma) को सुलझाने का कोई रास्ता देख सकते हैं, तब उसे भी इसमें शामिल कर लीजिये।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christopher Taylor, PhD
सहयोगी लेखक द्वारा:
इंग्लिश असिस्टेंट प्रोफेसर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christopher Taylor, PhD. क्रिस्टोफर टेलर टेक्सास सिटी के ऑस्टिन कम्युनिटी कॉलेज में इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने 2014 में ऑस्टिन की टेक्सास यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर और मध्यकालीन अध्ययन (Medieval Studies) में PHD पूरी की। यह आर्टिकल १,४२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?