कैसे आईलैश एस्क्टेंशन्स (Eyelash Extensions) को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आर्टिफीसियल आईलैश एस्क्टेंशन्स सेमी परमानेंट ग्लू के माध्यम से आपके आँखों की बरौनियों से जुड़े रहते हैं। आईलैश एस्क्टेंशन्स को हटाना एक नाजुक प्रक्रिया है क्योंकि अगर आप सावधान नहीं हैं तो एस्क्टेंशन्स के साथ आपकी असली बरौनियाँ भी आसानी से बाहर निकल सकती हैं। आईलैश एस्क्टेंशन्स को हटाने से संबधित आपके जानने योग्य सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे पढ़े।

विधि 1
विधि 1 का 3:

भाप एवं तेल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आँख के मेकअप को निकल दें:
    मसकारा या आई-लाइनर को पोंछने के लिए एक मृदुल मेकअप रिमुवर का प्रयोग करें। इससे आपको यह देखने में आसानी होगी कि आपकी असली बरौनियाँ कहाँ पर खत्म हो रही हैं और एस्क्टेंशन्स कहाँ से शुरू हों रहें हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने चेहरे पर भाप दें:
    गरम भाप से आईलैश एस्क्टेंशन्स ढीले हों जाएंगे। इन स्टेप्स का पालन करें:
    • माइक्रोवेव में एक कटोरा पानी गरम करें। इसे तब तक गरम करें जब तक पानी से भाप न निकलने लगे।
    • अपने चेहरे को भाप के उपर रखकर एक तौलिये से ऐसे ढकें जिससे भाप आपके चेहरे के चारो तरफ ही रहे और बाहर न निकलने पाये।
    • अपने चेहरे को लगभग दस मिनट तक भाप दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक रुई के फाये को ऑलिव आयल में भिगो लें:
    इससे अपने बरौनियों को सावधानी से इस बात को ध्यान में रखते हुए पोंछे कि ये आंखो मे न चला जाये। अपनी बरौनियों को हल्के हाथ से तब तक पोछते रहिए जब तक कि एस्क्टेंशन्स निकलना शुरू न हो जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बरौनियों को पानी...
    बरौनियों को पानी से धो लें। तेल को हटाने के लिए बरौनियों पर गरम पानी के छींटे मारें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ग्ल्यु रिमूवर (Glue Remover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बरौनियों वाला ग्ल्यु रिमूवर खरीदें:
    यदि सैलून मे जाना संभव न हो तो इसी के द्वारा बरौनियों को हटाने की कोशिश करें। आपको ज़्यादातर दवा की दुकानों मे ग्ल्यु रिमूवर मिल जाएगा।
    • यदि आपने एस्क्टेंशन्स को किसी पेशेवर व्यक्ति से लगवाया है तो उससे पूछें कि वह कौन सा विलायक प्रयोग करता है और पता करें कि क्या आप इसे वहीं खरीद सकती हैं।
    • ग्ल्यु रिमूवर एक हल्का विलायक है जिसकी महक नेल पॉलिश रिमूवर की तरह ही होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बरौनियों को आकर्षक बनाएँ:
    यह एक नाजुक प्रक्रिया हो सकती है और आपके लिए यह देखना जरूरी है कि आप क्या कर रही हैं। निम्नलिखित को करते हुए एस्क्टेंशन्स को हटाने की तैयारी करें:
    • एक अच्छी तरह प्रकाशित स्नानागार में दर्पण के सामने खड़ी हो जाइए। यदि आपको बरौनियों को अच्छी तरह देखने मे कोई छाया रुकावट बन रही हो तो आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था कीजिये।
    • आँख के मेकअप को निकाल दें। मसकारा या आई-लाइनर को पोछने के लिए एक मृदुल मेकअप रिमुवर का प्रयोग करें। इससे आपको यह देखने मे आसानी होगी कि आपकी असली बरौनियाँ कहाँ पर खत्म हो रही हैं और एस्क्टेंशन्स कहाँ से शुरू हो रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लू रिमूवर लगाएँ:
    ग्लू रिमूवर लगाने के लिए तथा एस्क्टेंशन्स को ढीला करने के लिए निम्नलिखित विधियों को अपनाएं:
    • किसी रुई के फाये को ग्लू रिमूवर से गीला करें। यह सुनिश्चित कर लें कि यह अच्छी तरह से गीला हो गया है।
    • आहिस्ता से अपने ऊपर के एक पलक के बाहरी किनारे को नीचे खींचे। एक आँख बंद कर लें और अपने उँगलियों कि सहायता से पलक के बाहरी किनारे को कोमलता से नीचे कि तरफ झुकाएँ। आपके ऊपरी पलक नीचे की ओर झुके होने चाहिए ताकि आपको एस्क्टेंशन्स अच्छी तरह से दिखाई दें।
    • अपने बरौनियों के किनारों पर रुई के फाये को फिरायें। बाहरी कोने से शुरू करते हुए धीमी गति से अंदरूनी कोने की तरफ आयें। अब रिमूवर में ग्ल्यु घुलनी शुरू हो जानी चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ढीले एस्क्टेंशन्स को निकाल लें:
    जब आप बरौनियों पर लगभग 15 बार गीले रुई के फाये को फिरा चुकी हों तब एक एस्क्टेंशन्स के किनारे को अपने अंगूठे और तर्जनी से पकड़ लें। यह आसानी से निकल आना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी पलकों से अतिरिक्त ग्ल्यु को साफ कर लें:
    जब सारे एस्क्टेंशन्स निकल जाएँ तब पुनः फाये को फिरा लें जिससे बचा हुआ गोंद भी साफ हो जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बरौनियों को पानी से धो लें:
    अपने बरौनियों और आँख के आस-पास से ग्लू रिमूवर को हटाने के लिए चेहरे पर गरम पानी के छीटें मारें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पेशेवर द्वारा निकाला जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिस सैलून तकनीशियन...
    जिस सैलून तकनीशियन ने आपका एस्क्टेंशन्स लगाया था उसी के पास वापस जाएँ: अधिकतर आईलैश एस्क्टेंशन्स को एक ऐसे ग्लू की सहायता से लगाया जाता है जिसमें सायनो एक्रिलेट (cyano acrylate) होता है जिसे सुपर ग्लू भी कहते हैं। इस प्रकार के ग्लू को बिना उपयुक्त उपकरणों और रासायनिक विलयनों के निकालना बहुत कठिन होता है। यदि आप निम्नलिखित कारणों से आईलैश एस्क्टेंशन्स को हटाना चाहती हैं तो अपने आईलैश एस्क्टेंशन्स सैलून में वापस जाइए:
    • शायद आपके अधिकतर एस्क्टेंशन्स निकल गए हैं और अब बहुत थोड़े से ही बचे रह गए हैं जिन्हें आप निकलवाना चाहती हैं। यह आपके सैलून मे बहुत जल्दी निकाल दिया जाएगा और संभवतः इसके लिए कोई फीस भी नहीं लगेगी।
    • आप आईलैश एस्क्टेंशन्स में जैसी दिख रही हैं उससे शायद आप संतुष्ट नहीं हैं। यदि आप को एस्क्टेंशन्स का एक पूरा सेट निकलवाना है तो बेहतर होगा कि आप उन्हें स्वयं निकालने के बजाय अपने तकनीशियन से ही निकलवाएँ।
    • हो सकता है कि आप को एस्क्टेंशन्स लगवाए कुछ दिन बीत चुके हों और आपको अभी भी चुभन का अनुभव हो रहा हो। कभी-कभी एक या दो एस्क्टेंशन्स आपस मे चिपक जाते हैं और कभी एक ही एस्क्टेंशन् एक से अधिक असली बरौनीयों से चिपक जाते हैं। आम तौर पर इन्हें ठीक करना आसान होता है लेकिन आपको अपने टेकनीशियन के पास चक्कर लगाना पड़ता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि आप इसे...
    यदि आप इसे लगाने को लेकर चिंतित हैं तो आपको दूसरे सैलून मे जाना चाहिए: कभी-कभी नए टेकनीशियन या अप्रशिक्षित व्यक्ति, आईलैश एस्क्टेंशन्स को लगाते समय गलतियाँ कर देते हैं। यदि आप निम्नलिखित समस्याओं का सामना कर रही हों तो किसी दूसरे ख्यातिप्राप्त सैलून मे ही अपने एस्क्टेंशन्स को निकलवाने जाएँ:
    • शायद आपके एस्क्टेंशन्स किसी पेशेवर द्वारा किए गए नहीं दिख रहें हैं। अगर वो टेढ़े-मेढ़े, गड्ड-बड्ड या आकर्षक न लग रहे हों तो जिन पर आपको उन्हे ठीक कर सकने का विश्वास हो उन्हीं के पास जाएँ। क्योंकि आप अनजाने मे अपनी असली बरौनीयों को दुर्घटनावश नुकसान पहुंचा कर समस्या को और जटिल नहीं बनाना चाहती हैं।
    • शायद आप बरौनियों के आस पास बहुत दर्द महसूस कर रही हैं। यदि आईलैश एस्क्टेंशन्स को लगाने में ग्लू का प्रयोग ठीक से नहीं किया गया है तो यह त्वचा को खींचेगी और आपके आँख के पास तेज दर्द होगा। जिस व्यक्ति ने एस्क्टेंशन्स लगाया है उसके पास जाने के बजाय आप इसे हटाने की प्रक्रिया के लिए किसी ज्यादा योग्य व्यक्ति के पास जाएँ।

सलाह

  • तेल हटाने की प्रक्रिया के लिए आप बेबी आयल या आयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर का प्रयोग कर सकती हैं। बरौनियों को निकालने का प्रयास करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उन पर तेल अच्छी तरह से लग गया है।
  • यदि एस्क्टेंशन्स को हटाने के लिए कोई भी घरेलू उपचार काम न आ रहा हो तो किसी पेशेवर व्यक्ति के पास जाकर उन्हें हटवायें।

चेतावनी

  • आईलैश एस्क्टेंशन्स को खींच कर न निकालें। आपकी असली बरौनीयां भी कृत्रिम बरौनियों के साथ बाहर निकल सकती हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,६४२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?