कैसे अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपकी स्टाइल बोरिंग हो गई है या फिर आप बचपन से अपने वही पुराने लुक को देख-देखकर थक चुके हैं? क्या आप एक नया स्टाइल अपअपनाना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है, कि आखिर इसकी शुरुआत कैसे की जाए? फिर चाहे आप एक नया हेयरकट ढ़ूंढ़ रहे हैं या फिर बस मौजूदा चीजों में ही कुछ बदलाव करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए ऐसी सभी तरह की टेक्निकस और प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिन्हें आप ट्राइ करके देख सकते हैं। अपने चेहरे के शेप, अपने बालों को और अपनी स्टाइल को ध्यान में रखकर चलें और आप अपने लिए एक बेहतर हेयरस्टाइल पा लेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 3:

डेली लुक के ऊपर काम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी स्थिति के बारे में सोचें:
    अगर आप रोज के लिए एक बिल्कुल नई स्टाइल चुन रहे हैं, तो अपनी लाइफ की सारी डीटेल्स को अपने मन में लेकर चलना, आपके लिए बेहतर होगा। अपनी जरूरतों, अपने ऑफिस, आपके पास में बालों को स्टाइल करने का कितना वक़्त रहता है और आप आपके इस डेली लुक के ऊपर कितनी मेहनत करने को तैयार हैं, इन सबके बारे में सोचें।
    • आपके द्वारा चुनी हेयरस्टाइल के मुताबिक, उसे आपकी पर्सनालिटी के साथ अच्छी तरह से सूट करना चाहिए। आपको अपनी इस नई हेयरस्टाइल के साथ कम्फ़र्टेबल भी होना चाहिए, तो इसलिए ऐसी कोई भी हेयरस्टाइल न चुन लें, जो आपके अपने पर्सनल टेस्ट के साथ मैच ही न करती हो। अगर आपके स्टाइललिस्ट आपके लिए किसी ऐसी हेयरस्टाइल की सलाह देते हैं, जिसके साथ आप कम्फ़र्टेबल नहीं हैं, तो आप जो भी फील कर रहे हैं, उसे बता दें और फिर अपने लिए कुछ और तलाश लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक नया हेयरकट करा लें:
    अगर आप किसी ऐसे हेयर स्टाइललिस्ट के पास जाते हैं, जिसे आप पहले से जानते हैं, तो ये आपके लिए मददगार हो सकता है, लेकिन अगर आप एक नए हेयर स्टाइलिस्ट को सर्च करना चाह रहे हैं, तो अपने कोवर्कर्स या फ्रेंड्स से रेकमंडेशन मांग लें या फिर इंटरनेट पर चेक करे, और किसी लोकल सलोन की रेटिंग्स और रिव्यूस के ऊपर ध्यान दें।
    अपने साथ में अपनी पसंद की हेयरस्टाइल्स की फोटो लेकर जाएँ और अपने स्टाइलिस्ट से पूछ लें, अगर वो लुक आपके चेहरे के हिसाब से सही नजर आता हो, तो।

    हेयरकट सजेशन्स
    आप जब अपने बालों कट कराएं, तो उस स्टाइल का नाम याद रख लें, ताकि आपको अपनी अगली अपोइंटमेंट में ये याद रह जाए या आप इससे कुछ हटके पाने का पूछ सकें। अगर आपको कट पसंद आया है, तो उन्हें एक अच्छी टिप देना भी न भूलें। इसके साथ ही आपको आपके स्टाइलिस्ट से इसे मेंटेन रखने और स्टाइल से जुड़े सजेशन्स भी मांगने होंगे। वो आपको यूज करने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में और आपको कितनी बार ट्रिम कराना चाहिए, के बारे में बता देंगे।
    चुनी जाने लायक स्टाइल्स:
    फेड (Fade): कभी-कभी इसे “टैपर (taper)” भी कहा जाता है, फेड स्टाइल एक ऐसी स्टाइल है, जिसे क्लिपर्स की मदद से किया जाता है, जिसमें सिर के एक तरफ के बालों को धीरे-धीरे गर्दन के पास पहुँचते हुए छोटा कट करते जाते हैं। इस स्टाइल के बहुत सारे वेरिएशन मौजूद हैं (एफ्रो कट, बाल्ड/स्किन फेड), तो अपने स्टाइलिस्ट से पूछ लें, कि आपके ऊपर कौन सा स्टाइल अच्छा लगने वाला है।
    क्रू कट (Crew cut): क्रू कट्स, आपके सिर पर सबसे ऊपर एक शॉर्ट, इवन ट्रिम — लगभग 1 in (2.5 cm) लंबी ट्रिम — और सिर के किनारों पर एक पतली, यहां तक ​​कि काफी शॉर्ट ट्रिम भी दिखाते हैं।[१]
    पोम्पेडोर (Pompadour): पोम्पेडोर एक अंडरकट हेयरकट है, जो आपके सिर के साइड में शॉर्ट कट्स दिखाता है, लेकिन लंबे बालों को ब्रश करके आपके सिर के सबसे हाइ पॉइंट तक रखा जाता है। इसे एल्विश पारस्ले के द्वारा काफी मशहूर बना दिया गया है।
    क्विफ (Quiff): ये स्टाइल पोम्पेडोर की तरह ही है, इसमें लंबे बालों को आपके सिर के पीछे ले जाने के बजाय, सामने की तरफ ब्रश किया जाता है।
    बज़ कट (Buzz cut): बज़ कट्स में बालों को स्कैल्प के काफी करीब तक कट किया जाता है, ये काफी लो-मेंटेनेंस हैं, लेकिन फिर भी स्टाइलिस हैं।[२]

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    जब आप बालों को पार्ट करने की जगह चुने लें, फिर अपने चेहरे के आकार और आपके नेचुरल पार्ट के बारे में सोचें। अगर आपका चेहरा राउंड है, तो बालों को बीच से पार्ट न करें - ये आपके गोलाकार को और भी बड़ा दिखाएगा। अगर आपकी जॉ (jaw) शार्प है और चीकबोन्स हाइ हैं, तो एक पार्ट, जो एक साइड से दूर हो, वो इन क्वालिटी को हाइलाइट करेगा। आमतौर पर,
    एक ऐसा पार्ट, जो सेंटर से कुछ इंच दूर हो, वो ज़्यादातर लोगों के ऊपर सही काम करता है।
    आपके पसंद के लुक को पाने के लिए इनके साथ में और भी एक्सपेरिमेंट करके देख लें।
    • आप आपके बालों को पार्ट करने के लिए अपनी उंगलियों या कोम्ब का यूज कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें, कि फिंगर-कोम्बिंग से ज्यादा वेवी हेयर, ज्यादा नेचुरल लुक मिलता है, वहीं एक पतली दांत वाली कोम्ब का यूज करने से आपकी हेयरस्टाइल और भी जमी हुई और स्ट्रक्चर में बनेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    अगर आप आपके बालों को किसी भी डाइरेक्शन में ऊपर स्पाइक न कर रहे हों, आप देखेंगे, कि ज़्यादातर हेयरस्टाइल्स में कोम्ब करने के बाद एक ही प्राइमरी डाइरेक्शन में जाते हैं। आप इन्हें सामने, पीछे, ऊपर, किसी एक साइड में या सीधे नीचे भी कोम्ब कर सकते हैं। आपके ऊपर सही लगने वाली स्टाइल को पाने के लिए कुछ स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके देख लें।
    • ध्यान रखें
      ज़्यादातर पुरुष उनके बालों के ऊपरी पोर्शन को ही स्टाइल या कोम्ब करते हैं,
      वो भी तब, अगर उनके बाल ज्यादा लंबे न हों, तब। पुरुषों के बालों के पीछे का भाग और साइड्स इतने छोटे होते हैं, कि उनके ऊपर ऐसे रोज-रोज स्टाइल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक हेयर प्रोडक्ट चुनें:
    हम में से ज़्यादातर लोगों को बालों को स्टाइल करने के लिए पानी और कोम्ब के अलावा और भी दूसरी चीजों की जरूरत पड़ती है। अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स के ऊपर एक्सपेरिमेंट करते हुए, पहले कुछ कम महंगे ब्रांड्स के साथ स्टार्ट करें। अगर आपको उनमें से कुछ पसंद आ जाता है (जैसे कि हेयर क्ले), तो फिर आप इसके लिए एक सही ब्रांड को चुन सकते हैं। यहाँ पर आपके लिए यूज करने लायक कुछ प्रोडक्ट्स दिए हुए हैं, साथ ही ये आपके लुक को पाने में मदद भी करेंगे:

    ट्राइ करने लायक प्रोडक्ट्स
    सीरम या क्रीम्स: ये आपके बिखरे हुए बालों को जमाने में या आपके बालों को बिना कड़क और चिपका हुआ बनाए, आपके कर्ल्स को डी-फ्रिज करने में मदद कर सकते हैं।
    मूज (Mousse): अपने बालों में वॉल्यूम और शाइन बनाने के लिए, मूज का यूज करें। इसके साथ ही, अगर आपके बाल 3 in (7.6 cm) या और लंबे हैं, तो मूज आपके बालों में वेव्स और कर्ल्स को भी डिफ़ाइन कर सकता है। बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए, इसे गीले बालों पर लगा लें और अपने बालों को पूरी तरह से सूख जाने दें।
    जेल: पोमेड (pomade) से अलग, जेल में अल्कोहल मौजूद होता है, जो बालों को ड्राइ कर देता है और इन्हें एकदम कड़क सा बना देता है। स्ट्रॉंग होल्ड पाने के लिए, जेल को गीले बालों पर लगाएँ।
    पोमेड, हेयर वेक्स या हेयर क्ले: इन प्रोडक्ट्स का यूज अपने बालों पर ऐसे शेप्स, जैसे कि पोम्पेडोर्स या कर्ल्स (नेचुरली स्ट्रेट हेयर पाने के लिए) पाने में करें, जिसे पाना मुश्किल है। एक बात का ध्यान रखें, कि इन प्रोडक्ट्स को निकालने के लिए बालों को कई बार भी धोना पड़ सकता है, तो इसलिए इन्हें बहुत जरा सा अप्लाई करें। अगर आपके बाल शॉर्ट, मीडियम या पतले हैं, तो आपके लिए एक पी साइज़ अमाउंट भो काफी रहेगा। शाइनी, वेट लुक पाने के लिए पोमेड या हेयर वेक्स का यूज करें; मेट, नेचुरल टोन को पाने के लिए हेयर क्ले का यूज करें।
    हेयर ग्लू: क्या आपने कभी सोचा है, कि कुछ लोगों के मोहव्क (mohawks) किस तरह से ऐसे सीधे खड़े रहते हैं? वो लोग शायद ग्लू के कुछ वेरिएशन (ये असल में ग्लू नहीं होता, एक तरह का हेयर जेल होता है) का यूज करते हैं, जो उनके बालों को मजबूती से होल्ड करके रख सकता है। हालांकि, प्रोडक्ट्स को लेकर काफी सावधान रहें और इन्हें लगाने के पहले, बीच-बीच में अपने बालों को अच्छी तरह से धोते भी रहें।

  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    सही स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का यूज करें और हेयरस्प्रे (ऑप्शनल) से सेट कर लें: प्रोडक्ट्स और हेयरस्टाइल के हिसाब से, आपको अपने बालों को कोम्ब करने से पहले, कुछ तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स अप्लाई करना हो सकते हैं। अगर आप आपके बालों के स्ट्रक्चर के दिनभर में खराब होने या बालों के लटक जाने को लेकर परेशान हैं, तो फिर स्टाइलिंग खत्म करने के बाद फौरन अपने बालों को हेयरस्प्रे से गीला कर लें। आप चाहें तो लाइट या स्ट्रॉंग होल्ड
    (बस इतना याद रखें, कि "स्ट्रॉंग होल्ड" का मतलब "ज्यादा अल्कोहल" होता है, जो आपके बालों को और भी कड़क लुक दे सकता है) वाले प्रोडक्ट्स भी चुन सकते हैं।
    • अपने हेयर स्प्रे को स्प्रे करते वक़्त, अपने बालों से कम से कम छह इंच की दूरी पर रखने की पुष्टि करें। इसे अपने बालों पर बहुत ज्यादा भी स्प्रे न करें, नहीं तो आपके बाल एक-साथ चिपके हुए और बहुत कड़क लगने लगेंगे।
    • हेयर वेक्स भी अपनी हेयरस्टाइल को सेट करने का एक आसान तरीका होता है। बस इसकी जरा सी मात्रा को तब तक अपनी उँगलियों के बीच रगड़ें, जब तक कि ये सॉफ्ट न हो जाए और फिर इसे अपने बालों की स्ट्रेंड के बीच में लगा लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

किसी इवैंट के लिए स्टाइल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी स्टाइलिंग जरूरतों...
    अपनी स्टाइलिंग जरूरतों और स्थिति के बारे में विचार करें: आप आपके बालों को क्यों स्टाइल कर रहे हैं? क्या आप प्रोम पर जाने वाले हैं? अपनी गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने वाले हैं? बस यूँ ही एक कूल हेयर लुक पाना चाह रहे हैं? अपने लुक को स्थिति के हिसाब से मैच करने लायक बनाएँ।
    • इस बात को ध्यान में लेकर चलें, कि
      फॉर्मल इवैंट्स में एक और ज्यादा ट्रेडीशनल हेयरस्टाइल की जरूरत होती है।
      आपकी कज़िन आपको उसकी शादी में एक हाइ मोहव्क बनाकर आता नहीं देखना चाहेगी।
    • ये जरूरी हो जाता है, कि आप किसी इंपोर्टेंट इवैंट के लिए आपकी एव्रीडे (डेली) हेयर स्टाइल को ही चुनें; ये आपको पूरे इवैंट के दौरान और ज्यादा कम्फ़र्टेबल बनाए रखने में मदद करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्वालिटी प्रोडक्ट्स यूज करें:
    अगर आपने आपकी डेली स्टाइल में सस्ते प्रोडक्ट्स यूज करके शुरुआत की है, तो अब आपको स्पेशल ओकेशन के लिए बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को यूज करने के बारे में सोचना चाहिए।
    सस्ते प्रोडक्ट्स के बिल्ड-अप (जमने) या बालों पर अनचाहा लुक, जैसे कि, आपके बालों को बहुत ज्यादा ड्राइ या बहुत ऑइली बनाने की संभावना ज्यादा होती है।
    • किसी खास ओकेशन से पहले इन प्रोडक्ट्स को कई बार यूज जरूर करें, ताकि आपको पता चल जाए, कि ये प्रोडक्टस आपके बालों पर किस तरह से रिएक्ट करने वाले हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    अगर आप एक फॉर्मल इवैंट, जैसे कि वेडिंग (वेडिंग पार्टी के एक गेस्ट या मेम्बर की तरह) पर जा रहे हैं, तो आप किसी से इवैंट के लिए स्टाइलिंग हेल्प की मांग कर सकते हैं। एक प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट, पेरेंट या यहाँ तक कि आपकी डेट भी आपके ऊपर क्या अच्छा लगता है, के ऊपर आपको सजेशन दे सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हर एक चीज़ को क्रिस्प और नीट रखें:
    आपके स्पेशल इवैंट की हेयरस्टाइल के लिए सबसे जरूरी पहलू ये भी होता है, कि आपको इन्हें ऐसे दिखाना होता है, जैसे कि आपने इन्हें परफेक्ट बनाने के लिए काफी मेहनत की है।[३]
    • आपके पार्ट को एकदम शार्प लुक देने के लिए, इन्हें कोम्ब की मदद से तैयार किया जाना चाहिए।
    • आपको अपने बालों को ठीक आपके द्वारा चाही हुई जगह पर बनाए रखने के लिए प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए।
    • ऐसे क्वालिटी प्रोडक्ट्स, जो आपके बालों में शाइन या वेट लुक लाते हैं, वो अक्सर किसी इवैंट के लिए एकदम सही काम करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    अगर आपके द्वारा अटेण्ड किए जाने वाला इवैंट एक या दो घंटे से ज्यादा वक़्त तक चलने वाला है, तो आपको आपके बालों के नीट लुक को बनाए रखने के लिए, इन्हें रिफ्रेश करना होगा। ये अपनी जैकेट के पॉकेट के अंदर एक छोटी सी कोम्ब रखने, मेन्स रूम में जाकर इसे गीला करने और इसे अपने बालों में फेरने जितना आसान भी हो सकता है। ये आपके स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स (खासतौर पर हेयर जेल) को री-एक्टिवेट कर देती है और साथ ही आपके बालों को इवैंट के आखिर तक एकदम पहले जैसा ही बनाए रखने में मदद करेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी हेयरस्टाइल को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    वैसे तो ये बात सबको पता है, कि हर एक स्टाइल सबके ऊपर अच्छी नहीं लगती है। ये आपके फेशियल शेप और फीचर्स पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। अपने चेहरे के आकार का पता लगाने का एक बहुत आसान तरीका ये है, कि आप एक आईने के सामने खड़े हो जाएँ और
    एक बार सोप या मेकअप पेंसिल के जरिए अपने चेहरे (इसमें बालों और अपने कानों को न शामिल करें) की आउटलाइन को मार्क कर लें।
    अब आप आपके चेहरे के शेप को खुद ही देख सकेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ऐसी स्टाइल...
    एक ऐसी स्टाइल चुनें, जो आपके चेहरे के आकार को सूट करे: जैसे ही आप अपने चेहरे का आकार निर्धारित कर लेते हैं, फिर एक ऐसी हेयरस्टाइल को तलाशने की कोशिश करें, जो आपके शेप को सूट करती हो। अब क्योंकि आपको अपने बालों के ऊपर एक स्टाइल बनाने के लिए इन्हें लंबा करना होता है, इसलिए इसमें आपके पेशेंस (धैर्य) की जरूरत पड़ेगी। यहाँ पर आपके चेहरे के हिसाब से स्टाइल के कुछ सजेशन दिये हुए हैं:

    फेस शेप्स
    ओवल फेस: चाहे किसी भी हेयरस्टाइल को चुनें, लेकिन बेंग्स (bangs) या फ्रिंज (fringe) आपके चेहरे को और भी ज्यादा राउंड दिखा सकते हैं।[४]
    स्क्वेर शेप (Square face): अपनी हेयरलाइन के आसपास एक सॉफ्ट सी हेयरस्टाइल चुनें। शॉर्ट, टाइट हेयरस्टाइल आपके शार्प फीचर्स को उभारेंगे। अपने बालों को सेंटर से पार्ट करना अवॉइड करें।[५]
    ओब्लोंग फेस (Oblong face): एक बेलेंस्ड स्टाइल चुनें। शॉर्ट साइड्स और एक लॉन्ग टॉप आपके चेहरे को और भी लंबा सा दिखा सकते हैं। कुछ बालों को अपने चेहरे पर ही स्टाइल करके रखने से आपके चेहरे की लेंथ को बैलेंस करने में मदद मिल सकती है।
    राउंड फेस: अपने चेहरे पर शार्प बेंग्स या बहुत सारे बालों को छोड़ने से बचें।[६]
    डायमंड शेप चेहरा: आपको लंबी हेयरस्टाइल चुनना होगी। कानों के एकदम करीब शार्प हेयरकट्स और स्ट्रेट हेयर को अवॉइड करें।[७]
    हार्ट-शेप्ड फेस: लंबे बाल चुनें। फेशियल हेयर, जैसे कि दाढ़ी, मूछ या गौटी (goatee), भी आपके चेहरे के निचले हिस्से को बैलेंस कर सकती है।[८]
    ट्राएंगल फेस: एक ऐसी हेयरस्टाइल चुनें, जो आपके ऊपरी हिस्से पर विड्थ और वॉल्यूम देती हो।[९] अपने बालों को वेवी या कर्ली रखना भी इनमें वॉल्यूम एड करने का एक अच्छा तरीका है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने हेयर टाइप का पता लगाएँ:
    क्या आपके बाल वेवी, स्ट्रेट, टेक्सचर्ड या कर्ली हैं? क्या ये पतले, मीडियम या मोटे हैं? कुछ खास तरह की हेयरस्टाइल्स आपके बालों पर बेहतर काम कर सकती हैं और आपकी स्टाइलिंग को और आसान भी बना सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ऐसी हेयरस्टाइल...
    एक ऐसी हेयरस्टाइल चुनें, जो आपके बालों के टाइप से मैच करती हो: हालांकि, इनमें से कुछ स्टाइल्स किसी भी हेयर टेक्सचर के ऊपर काम कर सकती हैं, और ज़्यादातर कुछ खास हेयर टाइप के ऊपर अच्छी बनती हैं।
    पता करें, कि आपके बाल नेचुरली कैसे रहते हैं
    और ऐसी हेयरस्टाइल तलाशें, जो उनकी इस आदत को बेहतर बनाती हो।
    • अगर आपके बाल किसी भी कंसिस्टेंसी के साथ स्ट्रेट हेयर हैं, तो प्रोहिबिशन हाइ-एंड-टाइट (Prohibition High-and-Tight) को चुनें, इन्हें बढ़ने दें (उतने लंबा, जब तक कि ये पतले न लगने लगें), फ़्लो होने दें और इन्हें कोम्ब करें, या क्रॉप करें।
      • हाइ-एंड-टाइट बहुत शॉर्ट बालों को फीचर करती है, वहीं आपकी गर्दन और कलमों के बालों को भी छोटा करती है। टॉप को जरा सा, लगभग एक और आधा इंच तक लंबा होना चाहिए। स्टाइल करने के लिए, टॉप कोम्ब को जगह पर बनाए रखने के लिए जेल का यूज करें।[१०] अगर आपके बाल वेवी और कर्ली हैं, तब इस हेयर स्टाइल को बिल्कुल भी न चुनें।
      • मेसी लुक के लिए अपने बालों को बढ़ने दें, अपने बालों को बस आपके कंधों के नीचे तक बढ़ने दें। स्टाइल करना सिंपल है, बस अपने बालों को टॉवल से सुखा लें और इनके ऊपर हल्की सी टेक्सचर क्रीम अप्लाई कर लें।[११]
      • फ़्लो और कोम्ब स्क्वेर कट के साथ स्टार्ट होते हैं, लेकिन ये साइड्स पर और टॉप पर काफी लंबे होते हैं। अपने गीले बालों पर मूज अप्लाई करें, फिर इन्हें पीछे की तरफ कोम्ब कर लें।[१२] अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो इसे अवॉइड करें।
      • क्रॉप्ड हेयर को खासतौर पर साइड्स और टॉप पर एक-समान शॉर्ट काटा जाता है। इस लो-मेंटेनेंस कट के लिए आपको किसी भी तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ती है।[१३]
    • अगर आपके बाल कर्ली या वेवी हैं, तो एक पोम्पेडोर (pompadour) को चुनने का विचार करें, इन्हें बढ़ने दें या क्रॉप कर लें।
      • पोम्पेडोर सिंपली एक क्लासिक क्लासिक हेयरकट होता है। ब्लेंडेड कट को एक 2 टू 1 के रेशो में ऊपर से साइड तक किया जाना चाहिए। इसका सीधा सा मतलब ये है, कि आपको आपकी साइड को ऊपर के मुक़ाबले जरा ज्यादा छोटा छोड़ना है, लेकिन एकदम छोटा भी नहीं रखना है। पोमेड के साथ इसे स्टाइल करें और टॉप को अपनी जगह पर कोम्ब कर लें।[१४] अगर आपके बाल काफी पतले, स्ट्रेट या फाइन हैं, तो इस स्टाइल को अवॉइड कर दें।
      • मेसी लुक के लिए अपने बालों को बढ़ाने के लिए, बस अपने बालों को कंधों के नीचे तक बढ़ने दें। स्टाइलिंग सिंपल होती है, बस अपने बालों को टॉवल से सुखा लें और इनके ऊपर हल्की सी टेक्सचर क्रीम अप्लाई कर लें।[१५] ज्यादा से ज्यादा बेड-हेड लुक पाने के लिए, अपने स्टाइलिस्ट से एक हेयर जेल के साथ और ज्यादा टेक्सचर और स्टाइल एड करने को कहें।
      • क्रॉप्ड हेयर को खासतौर पर साइड्स और टॉप पर एक-समान शॉर्ट काटा जाता है। इस लो-मेंटेनेंस कट के लिए आपको किसी भी तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ती है।[१६]
    • अगर आपकी रिसीडिंग हेयरलाइन (receding hairline) हैं, तो अपने बालों को शॉर्ट ही रखें। अगर आप जरा एडवेंचरस फील कर रहे हैं, तो आप सब-कुछ शेव कर सकते हैं और सिर्फ दाढ़ी को भी बढ़ा सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों को स्टाइल करें (पुरुष)
    हेयरस्टाइल को लेकर किसी तरह के नियम नहीं होते हैं। हो सकता है, कि ये सजेशन आपके काम आएँ, और आप भी आखिरकार अपने लिए एक ऐसी हेयरस्टाइल पा लें, जो आपको कम्फ़र्टेबल फील कराने के साथ-साथ, आपको भी पसंद भी आए। जब तक आपको आपकी पसंद की कोई स्टाइल न मिल जाए, तब तक अलग-अलग तरह की हेयरस्टाइल्स को ट्राइ करने से भी न घबराएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक साइडबर्न (कलमों की) लेंथ चुनें:
    एक
    क्लासिक साइडबर्न की एवरेज लेंथ, आपके कान के मिडिल पॉइंट तक होती है,
    लेकिन इसे आपके फेशियल फीचर्स और हेड शेप के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। आप चाहे जो भी लेंथ चुनें, साइडबर्न को आपकी स्टाइल से मैच करना चाहिए, जैसे कि अगर आपके बाल शॉर्ट हैं, तो साइडबर्न को भी शॉर्ट और अच्छी तरह से ट्रिम करके ही रखा जाए। साइडबर्न्स, एक लंबी, लूज हेयरस्टाइल के लिए काफी लॉन्ग और मोटे भी हो सकते हैं।[१७]
    • लंबे साइडबर्न्स आपके चेहरे को असल में संकरा बना सकती हैं, वही ऐसी साइडबर्न, जो आपके मिड-ईयर लेंथ से छोटी हैं, उनका ठीक उल्टा इफेक्ट मिल सकता है। आमतौर पर, शॉर्ट साइडबर्न्स लंबे चेहरे के साथ अच्छी तरह से काम करती हैं, वहीं लंबी साइडबर्न्स छोटे चेहरों को लंबा बना सकती हैं।[१८]

सलाह

  • बहुत ज्यादा हेयर प्रोडक्ट्स भी यूज करना अवॉइड करें, क्योंकि ये बिल्ड-अप कर सकते हैं और आपके बालों को अनहैल्दी बना सकते हैं। बिल्ड-अप को रोकने के लिए अपने बालों को रेगुलरली धोया करें।
  • आप जिस भी स्टाइल को रखना चाहते हैं, उसे तय करें, फिर अपने बालों को उसी हिसाब से कट करा लें।
  • अगर आपको अपने बालों के ऊपर कैसा लुक चाहिए, को लेकर कन्फ़्यूजन है, तो एक स्टाइलिस्ट से सलाह ले लें। वो आपको उनकी तरफ से प्रोफेशनल सलाह भी दे सकेंगे।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jasmin Todd
सहयोगी लेखक द्वारा:
कर्ली हेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jasmin Todd. जैस्मीन टॉड एक कर्ली हेयर स्पेशलिस्ट हैं और ऑस्टिन, टेक्सास में Austin Curls की मालिक हैं। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये स्वाभाविक रूप से घुंघराले बालों को काटने और स्टाइल करने में माहिर हैं। जैस्मीन ने विश्व प्रसिद्ध Ouidad सैलून में प्रशिक्षण लिया और Ouidad प्रमाणित है। 2022 में, Mane Addicts ने Austin Curls को घुंघराले बालों के लिए शीर्ष अमेरिकी सैलून में से एक के रूप में नामित किया। यह आर्टिकल ३२,५२७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३२,५२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?