कैसे अपनी स्कूल यूनिफार्म में भी बेहतरीन दिखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अधिकतर स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए यूनिफार्म होती है लेकिन यहाँ ऐसे कई तरीके बताये जा रहे हैं जिनसे आप अपनी स्टाइल और पसंद के अनुसार अपनी यूनिफार्म को बेहतरीन दिखा सकते हैं | हालाँकि कुछ स्कूलों में दूसरे स्कूलों के मुकाबले ज्यादा सख्त ड्रेस कोड होते हैं इसलिए ऐसे में आप केवल अपनी हेयरस्टाइल, एक्सेसरीज और जूतों या सॉक्स पर ही काम कर सकते हैं | लेकिन अगर आपके स्कूल के ड्रेस कोड में थोड़ी छूट मिल सकती हो तो आप अपनी स्टाइल में अलग-अलग एक्सेसरीज शामिल करके कुछ अलग तरह से कपडे पहन सकते हैं और अपने लुक को रंगीन बना सकते हैं या यूनिफार्म को बेहतर दिखाने के लिए लेयर पहन सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

लड़कियां अपनी यूनिफार्म में बेहतर दिखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने स्कूल ड्रेस कोड को जानें:
    हर स्कूल यूनिक होता है और इसकी अपनी यूनिफार्म स्टाइल और ड्रेस कोड होते हैं और अपने स्कूल के ड्रेस कोड के बारे में जानने से आपको एक्सेसरीज पहनने, यूनिफार्म को कस्टमाइज कराने और आल्टर कराने में मदद मिल सकती है जिससे आप इसमें खुद को ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील कर सकें | ड्रेस कोड से आपको यह भी पता चलता है कि आप क्या पहन सकते हैं और क्या नहीं और इसे तरह के टॉपिक्स कवर कर सकते हैं:
    • स्कर्ट, शॉर्ट्स या ड्रेस कितनी लम्बी होनी चाहिए[१]
    • किस तरह की ज्वेलरी, मेकअप और एक्सेसरीज मान्य हैं (अगर कोई हैं तो)
    • आप कौन से रंग पहनने की अनुमति है
    • आप किस तरह के शूज पहन सकते हैं
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी यूनिफार्म के ऑप्शन्स चेक करें:
    कई स्कूल यूनिफार्म में कई सारे ऑप्शन्स होते हैं जिनमे ड्रेस, बॉटम के लिए स्कर्ट, पैन्ट्स और शॉर्ट्स होते हैं जो अधिकतर लम्बी या छोटी आस्तीन वाली ड्रेस शर्ट के साथ पहने जाते हैं | लेकिन, अगर आप लकी हैं तो ऑप्शनल यूनिफार्म आइटम्स में ब्लेजर, वेस्ट (vest), या स्वेटर शामिल होते हैं जिन्हें यूनिक स्टाइल में पहना जा सकता है |[२]
    • ये अलग-अलग कपडे विभिन्न तरह के कॉम्बिनेशन में मौसम और अपनी खुद की स्टाइल के अनुसार पहन सकते हैं और अपने लुक को कूल बना सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही साइज़ के कपडे चुनें:
    बहुत बड़े या बहुत ज्यादा टाइट कपडे आकर्षक नहीं लगते इसलिए जरुरी है कि ऐसे कपडे चुनें जो आपके साइज़ के हों और आपके शरीर पर सूट करें | लेकिन, अगर आपकी यूनिफार्म किसी भी कारण से गलत साइज़ की बन जाती है तो आप ये काम कर सकते हैं:
    • अपनी शर्ट को पैन्ट्स या स्कर्ट के अंदर डालें जिससे वो कम ढीली दिखाई दे
    • अपनी यूनिफार्म को शेप देने के लिए कमर के चारो ओर बेल्ट पहनें
    • शर्ट को बेहतर फिटिंग देने के लिए इसके बॉटम में गाँठ बांधें
    • यूनिफार्म को थोडा सा बड़ा या छोटा करने के लिए कपडे को आल्टर कराएं
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 शर्ट के ऊपर कुछ डालें:
    भले ही आपको पोलो शर्ट, ब्लाउज या बटन वाली शर्ट पहननी पड़े, आपके स्कूल की पॉलिसी आपको टॉप के ऊपर कुछ पहनने की अनुमति दे सकती हैं और इससे आपको अपने ऑउटफिट में थोड़ी स्टाइल शामिल करने का मौका मिल जायेगा | उदाहरण के लिए, आप ये कर सकते हैं:
    • शर्ट के ऊपर फिटिंग वाली या ढीली-ढाली बुने वाली स्वेटर पहनें[3]
    • स्टाइलिश कार्डिगन या वेस्ट पहनें [4]
    • फिटिंग वाले ब्लेजर या जैकेट पहनें
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी यूनिफार्म के अंदर कपड़ों की लेयर पहनें:
    जब आप अपनी शर्ट की ऊपर की कुछ बटन खुली छोड़ देते हैं तो यह बहुत बेहतरीन लगती हैं क्योंकि आप अपनी शर्ट के अंदर न्यूट्रल या रंगीन शर्ट, टैंक टॉप या कैमिसोल पहन सकते हैं और इन्हें अपनी गर्दन वाले एरिया पर शो होने देते हैं |[5]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कफ (cuff) और हेम्स (hems) को रोल करके ऊपर मोड़ लें:
    लम्बी आस्तीन वाली शर्ट के कफ्स को रोल करके ऊपर मोड़ें जिससे ये कोहनी तक आ जाएँ | आप अपने शॉर्ट्स और पैन्ट्स की हेमस को भी रोल कर सकते हैं |[6]
    • अगर आपके स्कूल में शॉर्ट्स की लम्बाई के बारे में सख्ती रखी गयी हो तो अपने शॉर्ट्स को बहुत ज्यादा ऊपर तक रोल न करें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यूनिफार्म के टुकड़ों...
    यूनिफार्म के टुकड़ों को उसी के समान दिखने वाले कपडे से बदलें: जिन स्कूलों में उनकी यूनिफार्म पॉलिसी में ज्यादा सख्ती नहीं रखी जाती, वहां आप अपनी यूनिफार्म के बेकार और बेरंग हिस्सों को उन्ही से मिलते-जुलते लेकिन थोड़े ज्यादा आकर्षक मटेरियल वाले कपडे से रिप्लेस कर सकते हैं |
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको अपनी यूनिफार्म के साथ स्लैक्स या ड्रेसपैन्ट्स पहने पड़ें तो आप उसी रंग के रेगुलर पैन्ट्स पहन सकते हैं जो थोड़ी बेहतर फिटिंग वाला हो या अलग-अलग कट्स वाला हो |[7]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बेल्ट या सैश पहनें:
    अगर आप अपनी शर्ट को हाई-वेस्ट वाले बॉटम में दबाकर पहनते हैं तो इस तरह की फैशनेबल एक्सेसरीज बहुत मददगार साबित होती हैं | भले ही आप क्रेजी बेल्ट्स न पहनना चाहें, लेकिन यूनिक बक्कल वाले सादा बेल्ट पहने जा सकते हैं |
    • अगर आप स्कर्ट के अंदर शर्ट दबाकर पहनती हैं तो स्कर्ट की कमर के चारो ओर सैश या रिबन पहनें |
    • आप स्कर्ट के ऊपर ड्रेस शर्ट को बिना दबाए छोड़ सकती हैं और इसके साथ कमर पर कोई फैशनेबल बेल्ट पहन सकती हैं |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अलग-अलग तरह के स्कार्व्स पहनें:
    जिन स्कूलों में यूनिफार्म का अल्टरेशन, पर्सनलाइजेशन और अतिरिक्त क्लोथिंग आइटम्स की अनुमति नही मिलती हो, वहां आप कम से कम कोई न कोई एक्सेसरीज यहाँ-वहां पहन सकते हैं |
    • गर्माहट देने और दिखाने के लिए स्कार्व्स बहुत अच्छी एक्सेसरीज हैं और इस तरह से आप अपने ऑउटफिट को रंगीन बना सकते हैं |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक यूनिक स्कूल बैग खोजें:
    अधिकतर स्कूल के ड्रेस कोड में यह नहीं बताया जाता कि आप किस तरह का स्कूल बैग ला सकते हैं इसलिए आपको यहाँ अपनी थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिल सकता है | स्कूल बैग के लिए ये यूनिक आइडियाज हैं:
    • ओवर-द-शोल्डर और मैसेंजर बैग[8]
    • रेगुलर बैग जो पैचेज, पिंस और बैज से सजे हों[9]
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 ज्वेलरी के साथ यूनिफार्म की रौनक बढायें:
    आप कितनी ज्वेलरी पहनकर स्कूल जा सकते हैं, यह तो आपके स्कूल पर निर्भर करता है लेकिन अगर आपको ज्वेलरी पहनने की अनुमति मिल जाती है तो अपनी यूनिफार्म को बेहतरीन लुक देने के लिए ज्वेलरी पहनना बहुत अच्छा तरीका हो सकता है |
    • एक कलाई पर बहुत सारे ब्रेसलेट पहनें
    • आप एक अंगुली में बहुत सारी रिंग्स भी पहन सकते हैं
    • सामान्य सी चैन से एक अलग ही लुक मिलता है लेकिन रंगीन नेकलेस से तो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग सकते हैं |
    • अगर आपको ज्वेलरी पहनने की अनुमति नहीं है तो अपनी कलाई पर हेडबैंड या बालों में लगाने वाली इलास्टिक लपेटें |[10]
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 कोई आकर्षक जूते पहनें:
    ड्रेस कोड को तोड़े बिना अपनी यूनिफार्म को पर्सनल टच देने के लिए आकर्षक जूते पहनना बहुत अच्छा उपाय हो सकते हैं | लेकिन, अगर आपके स्कूल में जूतों के बारे में बहुत सख्त नियम हों तो हलकी सी हील या थोड़े से डेकोरेटिव फीचर वाले चमकदार काले जूते पहनें |[11] लेकिन अगर आपको थोड़ी आज़ादी हो तो आप ये आजमायें:
    • हाई-टॉप या लो-टॉप के साथ हाई सॉक्स पहनें[12]
    • आकर्षक शू लेसेस वाले बूट्स पहनें
    • फ्लैट्स या बलेरिना (ballerina) स्लिपर्स पहनें
    • ट्रेंडी ड्रेस शूज पहनें
    • ब्राइट या यूनिक शूज पहनें
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 कुछ अच्छे सॉक्स या टाइट्स पहनें:
    भले ही आप आकर्षक जूते न पहन पायें लेकिन अलग-अलग तरह के सॉक्स, लेगिंग्स और टाइट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं | इनमे पैटर्न वाले सॉक्स, घुटनों तक लम्बे सॉक्स, ढीले सॉक्स, टेक्सचर्ड टाइट्स, फिशनेट्स और दूसरी सजावटी लेगिंग शामिल हो सकती हैं |[13]
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 अलग-अलग हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करें:
    ऐसी कई ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स होती हैं जो आपकी यूनिफार्म को पूरा लुक ही बदल देंगी और जब तक आप कोई क्रेजी हेयर डाई कलर नहीं आजमाते, सिफर हेयरस्टाइल से ही अपने लुक को नया रूप दे सकते हैं |
    • अगर आपके बाल लम्बे हैं तो साइड ब्रैड, बन (bun) या सिर के टॉप पर ट्विस्टेड हेयर स्टाइल आजमायें |
    • अपने बालों के आकर्षण को बढाने और उन्हें कलरफुल दिखाने के लिए आप ब्राइट हेडबैंड्स, फ्लावर्स, रिबन और बोज़ भी पहन सकती हैं |[14]
    • मध्यम लम्बाई वाले घुंघराले बालों वाली लड़कियों के लिए खुले बाल रखना, मेसी लुक या ज्यादा प्रोफेशनल लुक के लिए सारे बाल कंघी करके पीछे ले जाने वाली हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं |
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 अगर आप चाहें तो हल्का मेकअप कर सकती हैं:
    कई स्कूलों में कास्मेटिक को लेकर काफी सख्त नियम होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कभी-कभार नेचुरल हल्का मेकअप नहीं कर सकती | उदाहरण के लिए, आप इन्हें आजमा सकती हैं:
    • टिंटेड लिप ग्लॉस
    • हल्का भूरा (pale) ब्लश
    • अपने कॉम्पलेक्सन को स्मूद दिखाने के लिए फाउंडेशन
    • आँखों की क्रीज़ में थोडा सा ब्रोंजर या नेचुरल आईशैडो
    • आँखों के कॉर्नर में हल्का भूरा या मैटेलिक आईशैडो[15]
    • नेल पॉलिश
विधि 2
विधि 2 का 2:

लड़के अपनी यूनिफार्म में आकर्षक दिखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रेस कोड के बारे में पढ़ें:
    लड़कों की यूनिफार्म के लिए स्कूल के नियमों के अनुसार ही पता चलता है कि क्या आप टाई पहन सकते हैं, शर्ट की सारी बटन बंद करके रखनी होंगी या कुछ बटन खुली छोड़ सकते हैं, किस तरह के शूज पहन सकते हैं और कौन से नहीं और क्या आपको हमेशा ही कॉलर वाली शर्ट ही पहननी होगी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यूनिफार्म की चॉइसेस जानें:
    बेसिक स्कूल यूनिफार्म में आमतौर पर पैन्ट्स और शॉर्ट्स होते हैं जो ड्रेस शर्ट के साथ पहने जाते हैं लेकिन आपके पास ब्लेजर, वेस्ट या स्वेटर के ऑप्शन्स भी होते हैं जिन्हें शर्ट के ऊपर पहन सकते हैं | इस तरह के अलग-अलग आइटम्स विभिन्न तरीके से पहनकर अलग तरह के लुक पाए जा सकते हैं और ऐसी कई स्टाइल चॉइस होती हैं जिनसे आप अपनी यूनिफार्म को थोडा यूनिक बना सकते हैं |
    • सही साइज़ के कपडे चुनें क्योंकि ढीला-ढाला लुक अच्छा नहीं लगता और बहुत ज्यादा टाइट कपडे भी असुविधाजनक होंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी ड्रेस शर्ट को किसी आकर्षक चीज़ से कवर करें:
    रिलैक्स्ड लुक के लिए, 90 के दशक के स्टाइल वाले कर्ट कोबैन कार्डिगन (Kurt Cobain cardigan) पहनें | पारंपरिक लुक के लिए, एक वेस्ट, स्वेटर वेस्ट या फिटिंग वाला ब्लेजर पहनें | अगर आप केजुअल लुक पाने के लिए तैयार होना चाहते हैं तो शर्ट के ऊपर स्वेटर पहनें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी कॉलर को ऊपर उठायें:
    अपनी यूनिफार्म को थोडा और स्टाइलिश बनाने के लिए अपनी शर्ट या पोलो टी-शर्ट की ऊपर वाली बटन खोलें और कॉलर खोलें जिससे यह ऊपर हो जाए |[16] ऐसा ही आप अपने ब्लेजर या जैकेट के साथ कर सकते हैं लेकिन किसी एक की कॉलर उठायें, अपनी शर्ट और ब्लेजर दोनों की कॉलर ऊपर न उठायें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी शर्ट को टक-इन करें:
    इससे शर्ट की लम्बाई पर आपका कण्ट्रोल रहेगा जिससे यूनिफार्म ज्यादा बड़ी नही दिखेगी बल्कि फिट दिखेगी | शर्ट को पूरी तरह से अंदर दबाएँ और फिर थोड़े से पफ के लिए धीरे से थोडा बाहर खींचें | अगर आप अपनी शर्ट को थोडा लम्बा रखना चाहते हैं तो थोड़ी ज्यादा शर्ट बाहर खींचे और अतिरिक्त हिस्से को कमर पर फोल्ड कर लें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैन्ट्स थोडा नीचे पहनें:
    पैन्ट्स अपनी कमर के नजदीक तक ऊपर चढ़ाकर पहनने की बजाय अपने बेल्ट को थोडा बाहर निकलने दें जिससे पैन्ट्स नीचे आपके कूल्हों पर आ जाए |[17]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कफ (cuff) रोल करके ऊपर चढ़ाएं:
    अपनी स्लीव्स के कफ्स को रोल करने के साथ ही अपने ब्लेजर की स्लीव्स को भी रोल करें | यह लुक उठी हुई कॉलर के साथ बहुत जंचता है |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कुछ अच्छी एक्सेसरीज पहनें:
    विंटेज वॉच जैसी कुछ अच्छी एक्सेसरीज,[18] स्कूल बैग की जगह पर एक ब्रीफ़केस,[19] एक आकर्षक या स्टाइलिश टाई या बेहतरीन हैट आपकी यूनिफार्म को थोडा कूल लुक दे सकते हैं | हैट के आइडियाज के लिए आप अपनी यूनिफार्म के साथ इवी कैप, फेडोरा कैप या पोर्कपाई कैप पहन सकते हैं |
    • शर्ट के ऊपर टाई पहनें लेकिन अंदर एक स्वेटर पहनें या शर्ट के साथ कार्डिगन पहनें |[20]
    • अपनी टाई की गाँठ को नॉर्मल की अपेक्षा थोडा ढीला छोड़ें |[21]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने बालों को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करें:
    ऐसी कई सारी हेयर स्टाइल्स हैं जो आजकल काफी पॉपुलर हैं और ये आपकी यूनिफार्म को एक नया डायनामिक लुक दे सकती हैं, विशेषरूप से जब आप इनके साथ एक कूल टाई, वॉच और हैट पहनते हैं | अगली बार, जब आप हेयरकट के लिए जाएँ तो निम्नलिखित में से कोई एक हेयरकट आजमायें:[22]
    • फेड (fade)
    • अंडरकट (Undercut)
    • पोम्पडौर (Pompadour)

सलाह

  • ध्यान रखें कि आप जो भी पहनें, उसमे कम्फ़र्टेबल और कॉंफिडेंट रहें | कॉन्फिडेंस आपके लुक को निखारता देता है, भले ही आपने कुछ भी पहना हो!
  • डच या फ्रेंच ब्रैड्स हेयर स्टाइल लड़कियों के लिए अच्छी रहती हैं क्योंकि इनसे बाल चेहरे से दूर बने रहते हैं | इसके साथ ही ये काफी स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल होती हैं |
  • आप कॉलर वाली शर्ट के साथ ज़िपर जैकेट की ज़िप को खोलकर पहन सकते हैं |
  • अपने स्किन केयर रूटीन पर भी ध्यान दें जिससे आपकी स्किन क्लियर और हेल्दी दिखाई दे |
  • अगर आप लेसेस वाले शूज पहन सकते हैं और आपके स्कूल को इनसे कोई आपत्ति न हो तो अपनी शू-लेशेस बदल-बदलकर पहनते रहें |
  • आगर आप लडके हैं और आप अपनी किशोरावस्था में हैं तो बढती हुई दाढ़ी से भी आपके लुक में सुधार आ सकता है | लेकिन, कुछ स्कूलों की यूनिफार्म पॉलिसी में चेहरे पर बाल रखना निषिद्ध होता है और आपको शेव करने के लिए फ़ोर्स किया जा सकता है | अगर अच्छी तरह से मेन्टेन रखी जाए तो अच्छी ग्रूम की गयी दाढ़ी या दाढ़ी के डिजाईन किये गये छोटे-छोटे बाल भी बेहतरीन लगते हैं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christina Santelli
सहयोगी लेखक द्वारा:
वार्डरोब स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christina Santelli. क्रिस्टीना सैंटेली, स्टाइल मी न्यू की मालिक और संस्थापक हैं, जो टाम्पा, फ्लोरिडा में स्थित एक वॉर्डरोब स्टाइलिंग कंसीयज है। वह छह वर्षों से एक स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर रही है, और उसके काम को एचएसएन, पैसिफिक हाइट्स वाइन एंड फूड फेस्टिवल और नोब हिल गजट में चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ६,१०४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,१०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?