कैसे अपनी पसंद के लड़के को मैसेज भेजें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़के को मैसेज करना बहुत एक्साइटिंग होने के साथ-साथ ही साथ थोड़ा टेंशन भरा भी हो सकता है। हो सकता है कि आप बहुत नर्वस हों, लेकिन अगर आप शांत रहकर काम करें, तो आप किसी प्रोफेशनल की तरह मैसेज भेजने लगेंगी। उससे अच्छे सवाल पूछकर और बस थोड़ा सा चिढ़ाकर, आप उसे खुद में इंटरेस्टेड (interested) कर सकती हैं और उसे दिखा सकती हैं कि आप कितनी फन (fun), मजेदार और स्मार्ट हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अच्छी शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना कॉन्फिडेंस दिखाने...
    अपना कॉन्फिडेंस दिखाने के लिए पहले आप उसे मैसेज करें: आप उसके मैसेज करने का इंतजार कर सकतीं हैं, लेकिन अगर आप पहले मैसेज भेजेंगी, तो आप तय कर सकतीं हैं कि बातचीत किस बारे में होगी और उसे पता चल जाएगा कि आप कितनी कॉंफिडेंट हैं। वो इम्प्रेस भी होगा और—राहत की सांस भी लेगा कि आपने उसकी टेंशन कम कर दी।
    • हर बार आपको बातचीत शुरू करने की जरूरत नहीं। अगर आपने पहले कुछ बार बातों की शुरुआत की है, तो इस बार उसे बातचीत शुरू करके अपना इंटरेस्ट दिखाने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसी चीज़ की बात करें जो आप दोनों ने साथ की थी:
    हाल ही में आप दोनों की कोई साथ की गई चीज़ की बात करना बातचीत शुरू करने का नेचुरल तरीका है। आपको लग सकता है कि आप एक दूसरे के साथ किसी पब्लिक जगह में थे या फिर ग्रुप में थे। इसे सवाल की तरह पूछें, ताकि उसके पास जवाब हो।
    • अगर आप एक ही क्लास में थे, तो आप कुछ फनी चीज़ पूछ सकते हैं जैसे, “वैसे मेरे लिए तो ये आम बात है, लेकिन क्या आज की मैथ्स (maths) तुम्हारे सिर के ऊपर से भी जा रही थी?”
    • अगर आपने कुछ ऐसी बात की जो आप दोनों को याद हो, तो इसे किसी जोक की तरफ बनाकर पूछें “मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि तुम्हें आइस क्रीम कैसे नहीं पसंद, किसी को आइस क्रीम बुरी कैसे लग सकती है??”
    • अगर आप उसे किसी फंक्शन में मिले हों, जैसे कि कोई शादी या पार्टी में, तो कुछ मज़ाकिया कहें जैसे, “क्या तुम वही हो जिसने कल मेरी ड्रेस में छोले गिरने से बचा दिए?”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे ये दिखाने...
    उसे ये दिखाने के लिए कि आप कितनी फन हैं, उसे कोई रैंडम (random) सवाल पूछें: अगर लड़का आपकी तरह थोड़ा सा पागल है, तो थोड़ा चुलबुला बनने से आप उसका ध्यान खींच सकती हैं। कोई रैंडम और फनी सवाल पूछने से वो इंटरेस्टेड होकर पक्का आपको जवाब देगा। ये रहे कुछ आईडिया:[१]
    • “ये थोड़ा अजीब है लेकिन: अगर पूरी ज़िंदगी सिर्फ एक ही चीज़ खाने को ले सकते तो आप क्या चुनते?”
    • “मेरी अपनी दोस्त के साथ डिबेट हो रही है, और तुम जो बोलोगे वही बात मान लेंगे, सैटरडे संडे से ज्यादा सुकूनभरा होता है, नहीं ??”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे थोड़ा सा...
    उसे थोड़ा सा चिढ़ाने वाला कॉम्प्लिमेंट (compliment) दें: हर किसी को अपनी तारीफ अच्छी लगती है, लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो लग सकता है कि आप ज्यादा ही बेकरार हैं। इसके बजाय, उसे इस तरह से कॉम्पलिमेंट करें जो उसे पता चल जाए की आप इम्प्रेस तो हैं लेकिन बस थोड़ा सा। आप कह सकती हैं:[२]
    • “मैंने सुना कल तुम्हारी टीम फुटबॉल मैच जीत गई… मतलब ठीक-ठाक फुटबॉल खेल लेते हो ;)”
    • “तुमने कल मैथ्स का क्वेश्चन (question) सॉल्व कर लिया था, इसमें इतना भाव खाने वाली कोई बात नहीं है, कई बार तुक्का लग जाता है। मेरी दोस्त समझ रही है तुम टॉपर हो LOL”
    • “तुम्हें प्ले के लिए अच्छा रोल मिल गया है, लेकिन ये मत भूलना कि फेमस होने से पहले तुम्हारे कौन-कौन दोस्त थे :P”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसे कोई मजेदार चैलेंज भेजें:
    बहुत सारे लड़कों को चैलेंज बहुत पसंद होते हैं। उसे कोई फन डेयर (dare) या कोई रिक्वेस्ट भेजें और वो आपको इम्प्रेस करना चाहेगा और दिखाना चाहेगा कि वो इसे कर सकता है। आप कह सकते हैं:[३]
    • “मैंने सुना है तुम बहुत अच्छा खाना पाक लेते हो, लेकिन जब तक तुम्हारे हाथ का बना मैं कुछ चख नहीं लेती तब तक मैं नहीं मान सकती”
    • “सब कहते हैं कि तुम गिटार अच्छा बजा लेते हो, मेरे लिए भी कोई गाना गा दो?”
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसका इंटरेस्ट बनाए रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके इंटरेस्ट के बारे में उससे सवाल पूछें:
    उन चीजों के बारे में सोचें जिसे उसे इंटरेस्ट है और बातों को उसी तरफ ले जाएं। इससे वो आपको बता पाएगा कि उसकी पर्सनैलिटी कैंसी है, और आप दोनों कनेक्ट कर पाएंगे। आपको ये सब बहुत सीरियस न होकर थोड़ा खुशमिजाज होकर पूछना है।[४]
    • मान लीजिए, अगर आपको पता हो कि उसे स्पोर्ट्स पसंद हैं, तो उसे उसकी फेवरेट टीम के बारे में पूछें और पूछें कि इस बार उसकी टीम कैसा कर रही है। उससे पूछें कि वो कब से और क्यों उस टीम को फॉलो करता है।
    • आप उसे पेट्स (pets), टीवी शो, पढ़ाई, और घूमने की जगहों के बारे में भी पूछ सकते हैं।
    • आप किसी चीज़ पर सहमति जताने के लिए कह सकती हैं, “हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है!” अगर आप असहमत हैं तो चिढ़ाते हुए “मुझे लगता है तुम गलत हो लेकिन, लेकिन चलो इस बार माफ किया ;)”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे अपने पीछे लगाकर रखें:
    बहुत सारे लड़कों को किसी चीज़ को पाने के लिए उसके पीछे लगे रहना बहुत पसंद होता है, उसकी इन डायरेक्ट (indirect) तरीके से “बेइज्जती” करने से वो आपकी नजरों में अच्छा बनने को बेताब रहेगा। फनी होकर बातें करें ताकि वो इंटरेस्टेड रहे और आप की बातें सुनने के लिए एक्साइटेड रहे।[५]
    • जैसे, अगर वो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा हो तो कहें, “इस बार कोशिश करना कि बॉल को बैट से टच कर पाओ! :P”
    • अगर आप लंच में उसके पास बैठी हों, तो आप कह सकती हैं कि, “मैंने देखा तुमने आज अपना लंच खुद बनाया! और आज तो वो खाने जैसे भी दिख रहा था… ;)”
    • उसकी हल्की-फुल्की बातों को लेकर ही चिढ़ाएँ। कभी भी उसकी फैमिली, लुक्स, पॉलिटिक्स या किसी सेंसिटिव चीज़ के बारे में बात न करें, खासकर अगर आप उसे अच्छे न जानती हों तो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उससे उन चीजों...
    उससे उन चीजों के बारे में बात करें जो आप अपने टाइम में करती हैं: आपको ये दिखाना है कि आप उसकी लाइफ में इंटरेस्टेड हैं, लेकिन सब कुछ उसी के बारे में नहीं होना चाहिए! अपने बारे में भी छोटी-छोटी बातें बताएं ताकि उसका इंटरेस्ट जगे और वो भी आपके बारे में सवाल पूछे।
    • उसे ये बताने से की आपकी अपनी भी एक लाइफ है, आप ज्यादा इंटरेस्टिंग और मिस्टीरियस (mysterious) लगेंगी।
    • अगर मान लीजिए वो पेट्स के बारे में बात कर रहा है, आप कह सकती हैं, “मेरे पास कभी कुत्ता नहीं था, मुझे ज्यादा बिल्लियां ही पसंद हैं… लेकिन शायद मेरी सोच बदल जाए ;)”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इमोजी  (emojis) और एस्क्लेमशन (!!
    ) का इस्तेमाल कम करें: बहुत सारी इमोजी औऱ मार्क्स (marks) का इस्तेमाल करने से आप एग्रेसिव लग सकती हैं और इनसिक्योर (insecure) भी लग सकती हैं। कभी-कभी आप इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक बार में एक से ज्यादा और हर मैसेज में इमोजी भेजने से बचें।[६]
    • एक बार आपको लड़के के मैसेज करने का स्टाइल पता चल जाए, आप एडजस्ट करके और इमोजी भेजना शुरू कर सकते । शुरुआत में, ज्यादा इमोजी भेजकर कोई रिस्क न लें!
    • अगर आपको लगता है कि आप कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड लग रहीं हैं तो शायद आप कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड। चाहे आप कितनी ही एक्साइटेड हों, अपने आप को थोड़ा शांत करके बात करें। If
    • आप बीच-बीच में उसे कोई फनी गिफ् (gif) या मीम भेज सकती हैं, लेकिन बहुत ज्यादा न भेजें। ये चीज़ें अगर बहुत ज्यादा हो जाएं तो उतनी फनी नहीं लगतीं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसके छोटे-छोटे मैसेज के बारे में ज्यादा न सोचें:
    जब आपको कोई छोटा मैसेज जैसे“ok,” मिले तो ज्यादा टेंशन न लें! उसके लंबा मैसेज न भेजने या रिप्लाई न करने की कई वजहें हो सकती हैं, तो शांत रहें। अपना ध्यान इससे हटाने के लिए फ़ोन कुछ देर कब लिए रख दें और कुछ और करें।[७]
    • कुछ लड़के रिप्लाई करने में थोड़ा टाइम लेते हैं, इसलिए अपनी उम्मीदों को तब तक न बढ़ाएं जब तक आपको पता न चले कि वो आमतौर पर कितनी देर में रिप्लाई करता है।
    • जब वो आपको रिप्लाई करे तब उसे इसके बारे में न पूछें —इससे उसे लगेगा आप ज्यादा ही बेकरार हैं। आपको नॉर्मल तरीके से बात करके दिखाना चाहिए कि आपको कोई परेशानी नहीं है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसके लगातर मैसेज...
    उसके लगातर मैसेज न करते रहें, खासकर अगर वो रिप्लाई न कर रहा हो: ये अच्छी बात है कि आपको उस लड़के से चैट करने में मजा आ रहा है―और इसका मतलब है आप दोनों में कनेक्शन बन रहा है! लेकिन किसी भी चीज़ की अति अच्छी नहीं होती। अगर आप उसे बार-बार और छोटी-छोटी चीजों के लिए मैसेज भेजेंगी तो ऐसा लगेगा कि आपकी उसके अलावा कोई लाइफ ही नहीं है। .[८]
    • जब आप उससे शुरू-शुरू में चैटिंग कर रही हैं, तो बिना रिप्लाई मिले 2-3 से ज्यादा मैसेज न भेजें।
    • अगर वो जवाब नहीं दे रहा है और आपको चिढ़ हो रही है, तो कुछ देर फ़ोन रख दें और कुछ और करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उसे मैसेज करते...
    उसे मैसेज करते वक़्त अपनी पर्सननैलिटी बदलने की कोशिश न करें: चाहे उस लड़के के लिए आपकी चाहत कितनी ही क्यों न हो, उसे मैसेज करते वक़्त वैसी ही बनें जैसी आप हैं कोई और बनने की कोशिश न करें। अपनी नेचुरल पर्सनैलिटी को उभरने दें खुद को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अपनी पर्सनैलिटी को बदलकर किसी और के जैसे बनने की कोशिश बिलकुल न करें।[९]
    • लड़कों कॉन्फिडेंस से अट्रैक्ट होते हैं, इसलिए आप जैसी हैं आपको वैसा ही रहकर कॉंफिडेंट होना चहिए।
    • किसी और कि तरह बनकर, टाइम लगाकर एक अच्छा सा मैसेज बनाने का कोई मतलब नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसमें आप से मिलने की इच्छा जगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेन टाइम आने पर ही बातचीत खत्म कर दें:
    बातचीत के बोरिंग हो जाने पर खत्म करने से लड़का—या आप—फिर से दोबारा बात करने के लिए इतना एक्साइटेड नहीं होंगे। इसके बजाय जब आप दोनों को बहुत मजा आ रहा हो, उस टाइम पर ही उसे बाए (bye) या अलविदा कह दें।
    • जब आप दोनों को ही मजा आ रहा हो, तब बातचीत रोकना मुश्किल तो होता है, लेकिन ऐसा करने से वो बाद में भी आपके बारे में सोचेगा, और आप से बात करने के लिए बेताब रहेगा।
    • अपने मन से सोचकर सही टाइम का पता लगाएं, जैसे अगर आपने कोई फनी मैसेज भेजा हो, और उसने “हाहाहा (hahaha),” रिप्लाई किया हो, या आपने कोई इंटरेस्टिंग सवाल पूछा हो और ऐसा लगे कि उसे बात करने में अच्छा लग रहा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अलविदा कहने के लिए कोई बहाना बनाएं:
    चाहे आपके पास करने या कहीं जाने के लिए कुछ न भी हो, तो भी ऐसा कहना कि आपको कहीं जाना है या कुछ करना है, किसी भी बातचीत को खत्म करने का नेचुरल तरीका है। उसे ऐसा नहीं लगेगा कि आप उससे सिर्फ टाइमपास के लिए बातें कर रहीं थी, और आप जो कर रहीं होंगी वी उसमें इंटरेस्ट लेगा। ऐसा कुछ कहें:
    • आप कह सकती हैं कि, “मुझे अभी तो कुछ खाने के लिए बनाना है.. शायद तुम्हें मेरे जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा ;)”
    • “अभी मुझे होमवर्क करने जाना है, सॉरी अब तुम मेरे बेहतरीन जोक नहीं सुन पाओगे!”
    • “अभी मैं कहीं जा रही हूँ, अगर तुम्हारी किस्मत अच्छी हुई तो वहां पहुंचकर मैसेज करूंगी। ;)”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बातचीत के लास्ट...
    बातचीत के लास्ट में उसे कोई सवाल पूछकर जाएं, ताकि वो आपके बारे में सोचता रहे: आप कह सकती हैं, “मुझे अभी तो जान पड़ेगा लेकिन तुम्हें -- कैसे लगता है…?” ऐसा करने से वो पक्का आपको रिप्लाई करेगा, लेकिन अगर आप उसी समय उसे जवाब दे देंगी तो इस पर पानी फिर जाएगा। वो पूरे दिन अपने फ़ोन को चेक करता रहेगा कि आपने रिप्लाई किया या नहीं!
    • आप कह सकती हैं, “मुझे अभी तो जान है, लेकिन तुम्हें इस बार उस टीम के जितने के कितने चांस लगते हैं?” या, “मुझे अभी जाना पड़ेगा, लेकिन क्या तुमने उस शो का नया सीज़न देखना शुरू कर दिया?? बहुत अच्छा है।”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ्यूचर के प्लान के बारे में इशारे दें:
    आपकी मैसेज वाली बातचीत तभी अच्छी मानी जाएगी अगर उससे आप आमने-सामने वाली बातचीत तक पहुंच पाएं। उससे मिलने के लिए, आप हिंट (hint) दे सकतीं हैं कि आप उससे बाद में या अगले दिन मिलेंगी। थोड़ा सा मिस्टीरियस रहने से वो आपसे मिलने के लिए एक्साइटेड रहेगा।[१०]
    • आप ऐसा भी कह सकतीं हैं कि, “तुमसे बाद में मिलूंगी...शायद…” या, “शायद हम कल मिलें ;)”
    • अपनी टोन (tone) को चिढ़ाने वाली रखने के लिए आप कह सकती हैं , “मुझे पता है तुम मुझे कल स्कूल में मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हो रहे हो ;)”

चेतावनी

  • अपनी अश्लील फोटोज भेजने से बचें, चाहे आप दोनों एक दूसरे के बहुत क्लोज भी हों, ऐसा करना कुछ ज्यादा ही हो सकता है, और शायद आपको बाद में पछताना पड़े।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,४९५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?