कैसे हैंडबैग डिज़ाइनर बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी रचनात्मकता और कौशल के जरिये प्रॉफिट कमाने का बेहतरीन जरिया हैण्डबैग्स डिजाईनिंग करना हो सकता है | आप अपने शौक या कैरियर के रूप में हैण्ड बैग्स डिजाईन कर सकते हैं | हालाँकि इनमे लक्ष्य तक पहुँचने में थोडा समय लग सकता है लेकिन अगर आप थोडा समय फैशन ट्रेंड्स और आकर्षक प्रोटोटाइप्स और सैंपल बैग बनाने में बिताएं तो एक सफल हैण्डबैग डिज़ाइनर बन सकते हैं अगर आपमें थोड़ी कड़ी मेहनत करने और धीरज रखने का हौसला है तो फैशन की दुनिया में एक दमदार एंट्री के लिए तैयार हो जाएँ !

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने स्किल्स डेवलप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सिलाई और...
    अपनी सिलाई और लेदर पर काम करने के हुनर को सुधारें: शुरुआत में खुद अपने लिए बैग्स बनायें, जिससे आप अच्छी तरह से सिलना सीख जायेंगे | इससे न केवल पैसे बचेंगे बल्कि इन्हें बनाने की प्रोसेस में होने वाले लाभ और हानि के बारे में भी जानकारी मिलेगी | शुरुआत करते समय यह जानकरी अपमे मटेरियल के लिए किसी मैन्युफैक्चरर और सोर्सेज को चुनते समय बहुत काम आयेगी |
    • काम पर अपना नियंत्रण बनाये रखने के लिए प्रोडक्शन प्रोसेस में शामिल रहें | बैग्स बनाने का इससे बेहतर तरीका क्या होगा कि आप जो बनाना चाहते हैं, उसे खुद बनाने की बजाय उनसे बनवाएं?
    • डिजाइनिंग करते हुए अपने हुनर को लगातार बढाते रहें | अगर आप कपडे के बैग्स बना रहे हैं तो आपको बुनाई सीखनी पड़ सकती है | आपको बैग में ज़िप लगाने के तरीके भी सीखने पड़ेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इसे अपना कैरियर...
    इसे अपना कैरियर बनाने के लिए फैशन कोर्स में डिग्री हासिल करें: अगर आप इसे अपना मुख्य व्यवसाय बनाने वाले हैं तो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से दो से चार साल का फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करें | जब आप अपने आइडियाज स्टोर में और मैन्युफैक्चरर के लिए डालना शुरू करेंगे तो इससे आपके डिजाईन के लिए “हाँ” और “न” होने के बीच बहुत बड़ा अंतर देखने मिलेगा |
    • ये प्रोग्राम आपको बेसिक डिजाईन, प्रोडक्शन और आर्ट तकनीक सिखायेंगे | कुछ स्कूल बिज़नस और मार्केटिंग में भी कोर्स कराते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं |[१]
    • चूँकि आप सीखने की फेज़ में हैं इसलिए आप किसी बड़े नाम वाले हैण्डबैग डिज़ाइनर या फैशन इंडस्ट्री की दूसरी कम्पनीज में भी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं |[२]
    • फैशन डिग्री सफलता की गारंटी नहीं देती और अगर ये आपके बजट के बाहर हैं तो इसे करना जरुरी भी नहीं है | बल्कि अपनी क्रिएटिव और यूनिक डिजाईन्स के प्रति जुनून रखना ज्यादा जरुरी होता है !
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रेरणा के लिए फैशन ट्रेंड्स पर रिसर्च करें:
    अपनी डिजाईन यात्रा सेट करते समय, यह जानना बहुत जरुरी है कि फैशन में क्या आउट हो चुका है और लोग क्या पसंद करते हैं | फैशन मैगज़ीन और फैशन शोज के जुनूनी फॉलोवर बन जाएँ | पोपुलर कलर, शेप्स, साइज़ और स्टाइल्स के नोट्स लें जिससे आप विचार कर सकें कि हैण्डबैग की दुनिया में आपके अपने बैग्स फिट हो पाएंगे या नहीं |[३]
    • अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर से पूछें कि वे एक बैग में क्या चीज़ें देखते हैं | देखें कि क्या वे अलग-अलग अवसरों पर कई तरह के अलग-अलग बैग्स इस्तेमाल करते हैं या नहीं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तय करें कि...
    तय करें कि आपके बैग्स किस तरह से अलग पहचान बना सकते हैं: हालाँकि आपको आईडिया होगा कि पहले से ही क्या पॉपुलर है इसलिए आप अपने बैग्स सबसे अलग बना सकते हैं | सोचें कि आप हैंडबैग में कौन सी चेइन सबसे ज्यादा देखना चाहते हैं और वहां से शुरुआत करें | आप सबसे आरामदायक तरीके से डिजाइनिंग उसी चीज़ की कर सकते हैं जो आपको ख़ुशी देता हो |[४]
    • हो सकता है कि आपको हैंडबैग डिजाईन करने में ये सारे कारण सही लग रहे थे क्योंकि आप वो बैग नहीं खोज पाए जो आप चाहते थे | अगर आप एक परफेक्ट पर्स खोजने में परेशान हो जाते हैं तो आप दूसरों के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्रोटोटाइप्स और सैंपल बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चीज़ों का मानचित्र...
    चीज़ों का मानचित्र बनाने के लिए एक कांसेप्ट बोर्ड और स्केचेस बनायें: आप जब भी किसी बैग, ऑउटफिट या किसी ऐसी चीज़ की पिक्चर देखते हैं जिसे देखते ही आपके दिमाग में डिजाइनिंग की शुरुआत करने के ख्याल आने लगे तो इसे दीवार या बुलेटिन बोर्ड पर पिन करें | बोर्ड के पास पेन्सिल का इस्तेमाल करते हुए बैग के कुछ रफ़ स्केचेस बनायें | इसके बाद आप पेन और कलर पेन्सिल्स से स्केच को और ज्यादा डिटेल में बना सकते हैं या डिजिटल स्केच के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं |[५]
    • पेंसिल के साथ की गयी शुरुआत को हल्के में न लें | चूँकि पेंसिल के निशान आसानी से मिटाए जा सकते हैं इसलिए इस तनाव नहीं होता और आप मुक्त रूप से ड्रा कर सकते हैं और कोई चीज़ गन्दी होने के डर के बिना अपनी स्केच बना सकते हैं |[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉस्ट-इफेक्टिव प्रोटोटाइप्स के...
    कॉस्ट-इफेक्टिव प्रोटोटाइप्स के लिए सस्ते मटेरियल का इस्तेमाल करें: प्रोटोटाइप्स आरंभिक स्टेज से प्रोडक्ट्स होते हैं जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर बैग्स के प्रोडक्शन और उन्हें बेचने से पहले बैग्स में बदलाव किया जा सकता है | इन “रद्दी” बैग्स में बहुत ज्यादा खर्च न करें | ज्यादा पैसे उन प्रोडक्ट्स के लिए सुरक्षित रखें जिन्हें आप कॉर्पोरेट विक्रेताओं और अपने प्रिय कस्टमर्स के साथ शेयर करने के लिए तैयार हों |[७]
    • इसका मतलब है कि असली लेदर की जगह पर सिंथेटिक लेदर का इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप फाइनल प्रोडक्ट के लिए बारीक-मेटल वाली सजावटी चीज़ें या रत्न लगाकर सिलने वाले हों तो प्रोटोटाइप के लिए नकली सजावटी सामान का इस्तेमाल करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बैग्स को...
    अपने बैग्स को परफेक्ट बनाने के लिए सावधानीपूर्वक संशोधन करें: आप अपनी थोड़ी-बहुत एडिटिंग स्केचबोर्ड पर ही कर पाएंगे | प्रोटोटाइप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इनसे आप ठोस उत्पाद को रिफाइन कर सकते हैं | बैग के बारे में समालोचनात्मक रहे और खुद से पूछें कि यह कस्टमर्स को किस तरह खुश करेगा और इसमें कोई ऐसी चीज़ तो नहीं है जिससे वे निराश हों |[८]
    • क्या यह एक ज्यादा फैंसी बैग है जो हाथापाई में या बहुत ज्यादा इस्तेमाल से डैमेज हो जायेगा? क्या इसी ज्यादा मजबूत बनाने का कोई तरीका है? क्या इसमें सभी जरुरी चीज़ें फिट हो सकती हैं जैसे फ़ोन, वॉलेट और थोडा मेकअप ?
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आप बड़े...
    जब आप बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने के लिए तैयार हों तो मैन्युफैक्चरर खोजें: मैन्युफैक्चरर, डिजाईन और मटेरियल के लिए आपके एकदम सटीक स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल करके जल्दी ही बहुत सारे प्रोडक्ट्स तैयार कर देते हैं | वे प्रोटोटाइप्स और बल्कि और भी ज्यादा आकर्षक सैंपल दोनों हो बना देंगे |
    • प्रोटोटाइप्स से आप अपनी डिजाईन में संशोधन और उसमें सुधार कर सकते हैं, जबकि सैंपल से बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट्स तैयार किये जाते हैं | सैंपल से आप और मैन्युफैक्चरर प्रोडक्शन की कॉस्ट और दाम का अंदाज़ा लगा सकते हैं जिससे मार्केटर और विक्रेताओं को उदाहरण स्वरुप बैग दिया जा सकता है और फोटोग्राफ लेने के लिए प्रोडक्ट मिल जाता है |[९]
    • ऑनलाइन मैन्युफैक्चरर खोजें | अपने एरिया में प्रोड्यूसर खोजना शुरू करें और मैन्युफैक्चरर से अपनी आवश्यकताओं के आधार पर अपनी खोज का दायरा बढायें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने प्रोडक्ट का दाम सावधानीपूर्वक तय करें:
    आप और आपके मैन्युफैक्चरर को प्रोडक्शन की कॉस्ट और बैग से प्रॉफिट दिलाने के लिये बेस्ट प्राइस के बारे में डिस्कस करने में काफी समय बिताना होगा | जब आप ये बातचीत कर रहे होंगे तो ऑनलाइन और फैशन मैगज़ीन से रिसर्च भी करें जिससे आप अपने ही जैसे दूसरे बैग्स से अपने दाम की तुलना कर सकें | आप नहीं चाहेंगे कि आपका बैग कस्टमर्स की पहुँच से या तो बहुत ज्यादा महंगा हो या बहुत ज्यादा सस्ता |[१०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब प्रोडक्ट पूरा बन जाये तो इसे लॉन्च करें:
    लोकल और बड़े नामचीन रिटेलर्स से सम्पर्क करें और उन्हें सैंपल भेजने के लिए तैयार रहें | अपने प्रभावशाली खरीददारों के बारे में ऑनलाइन रिसर्च करें जिससे आप सुनिश्चित कर पायें कि उनके कस्टमर्स को वे जो ऑफर दे रहे हैं, उसमे आपका प्रोडक्ट फिट आता है |[११]
    • लोकल रिटेलर्स से शुरुआत करें | चूँकि आप अपनी कम्युनिटी में प्रोडक्ट बेचेंगे इसलिए ऐसा करने से आपको कस्टमर्स और स्टोर के मालिक से डिटेल्ड फीडबैक मिल जायेगा |[१२]
    • अपने बैग्स के लिए थोडा उत्साह के प्रदर्शित करने के लिए किसी पॉपुलर ऑनलाइन फैशन ब्लॉग में अपने सैंपल की पिक्चर डालें | रिटेलर्स वही प्रोडक्ट चाहते हैं जो कस्टमर्स खरीदना चाहते हैं |[१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपना बिज़नेस बढायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लक्ष्य का...
    अपने लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक बिज़नेस प्लान बनायें: खासतौर पर जब आप शुरुआत कर रहे हों तो आपको ट्रैक करना होगा कि आप कितने पैसे लगाने का प्लान बना रहेह इं और उससे कितना कमा पाएंगे | कुछ समय इस बारे में भी सोचने में गुजारे कि आपके कस्टमर्स कौन हैं और आपका प्रोडक्ट उन्हें कैसे रोमांचित करेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कस्टमर्स पाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म बनायें:
    जब आपको एस्टेब्लिशड लाइन या प्रोडक्ट्स के सेट मिल जाएँ तो उन्हें दुनिया तक पहुंचाने के लिए हर संभव ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें | सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे न केवल हज़ार बल्कि दुनिया के लाखों लोग जान जाते हैं कि आप उनके लिए परफेक्ट बैग बनाने के लिए तैयार हैं |
    • अपनी पूरी प्रोसेस के लिए एक वेबसाइट बनायें या ब्लॉग लिखें | लोगों को यह देखने में काफी मजा आयेगा कि आप किस तरह से शुरुआत करते हैं और वे आपके बैग्स की गैरमौजूदगी से लेकर उनका पूरा निर्माण और सुन्दरता तक का सफर देखना पसंद करेंगे !
    • Etsy जैसी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत करें | यह पहले से ही स्थापित प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल काफी आसान और भरोसेमंद होता है | इससे आपको अच्छा एक्सपोज़र भी मिल सकता है |
    • फाइनल प्रोडक्ट्स या प्रोडक्शन प्रोसेस के कुछ अच्छे फोटोज इन्स्टाग्राम पर शेयर करें |
    • प्रोडक्ट के साथ ही अपने ब्रांड को पर्सनालिटी देने के लिए Twitter और Facebook पर कुछ मजेदार मेसेज सेंड करें |
    • अपने बिज़नस की प्रोफेशनल साइड को डेवलप करने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल करें | लोग LinkedIn का इस्तेमाल आपके साथ या आपके लिए काम करने हेतु देख सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बेहतरीन बग्स...
    अपने बेहतरीन बग्स क्राफ्ट शोज और फार्मर्स मार्केट में बेचें: अपने शहर या सिटी में लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार खोजें | विशेषरूप से गर्मियों के महीनों में भारत के कई शहरों में इस तरह के मजेदार, आउटडोर मार्केट लगते हैं | आपके शुरुआती डिजाईन को टेस्ट करने के लिए ऐसी जगह सबसे बेहतरीन होती हैं |
    • अपने बैग्स की शुरूआती कॉस्ट कम रखने के लिए छोटी शुरुआत करें क्योंकि संभवतः शुराती कुछ बैग्स आपको खुद ही बनाने पड़ सकते हैं | इससे जब तक आप तैयार नहीं हो जाते, तब तक मैन्युफैक्चरर के साथ काम करने से बच सकते हैं |[१४]
    • लोगों से पूछें कि जब वे आपके स्पॉट पर आते हैं तो आपके बैग्स के बारे में क्या सोचते हैं | भले ही कोई भी आपके बैग न ख़रीदे लेकिन क्राफ्ट शोज आमतौर पर अच्छे और सच्चे फीडबैक पाने के सबसे बढ़िया स्पॉट्स होते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रोफेशनल फोटोज के साथ एक पोर्टफोलियो बनायें:
    अपने स्मार्टफ़ोन से ख़राब फोटो लेकर हैण्डबैग डिज़ाइनर के रूप में अपने कैरियर को असफल करने का कारण न बनायें | भले ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ सेशन महंगा हो लेकिन ये पैसा वसूल काम होता है | आपके बैग्स ऐसी पिक्चर्स के योग्य होते हैं जो उनकी सारी शोभा को प्रदर्शित कर सकें |
    • अगर अच्छी फोटोज निकलवाना सच में आपके बजट से बाहर हो तो अपने किसी ऐसे दोस्त या फैमिली मेम्बर से फोटो निकालने को कहें जिनके पास अपना अच्छा कैमरा हो | कई लोग शौक के तौर पर फोटोग्राफी करते हैं और आपके घनिष्ट मित्र फ्री (या भारी डिस्काउंट पर) में ही आपके बैग्स के फोटो निकाल देंगे |
    • इन्हें अपनी वेबसाइट पर भी डालें | खराब पिक्चर्स वेबसाइट को भी अनप्रोफेशनल लुक देती हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने काम को...
    अपने काम को रिप्रेजेंट करने के लिए PR और सेल्स एजेंट्स खोजें: PR और सेल्स एजेंट्स आपको ज्यादा कस्टमर्स दिला सकते हैं और रिटेलर्स से बेहतर डील कर सकते हैं | वे आपके प्रॉफिट का कुछ प्रतिशत हिस्सा लेते हैं इसलिए इन लोगों को हायर करने के लिए अपने बैग के कारोबार से स्थापित इनकम आने तक इइंतज़ार करें | ऑनलाइन ऐसे एजेंट्स खोजें जो आपके जैसे दूसरे विक्रेताओं को भी रिप्रेजेंट करते हों, इसका मतलब यह है कि उन्हें आपके स्पेसिफिक मार्केट का प्रत्यक्ष अनुभव हो |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने काम को...
    अपने काम को फैशन शोज और प्रदर्शिनियों में दिखाएँ: फैशन शोज में अपने काम को प्रदर्शित करने का मतलब यह है कि वहां मौजूद डिज़ाइनर, सेलिब्रिटीज और मॉडल्स भी आपके काम को देख पाएंगे | ये असाधारण काम बहुत ज्यादा प्रकाशित किये जाते हैं और इनकी चमक बिखेरी जाती है इसलिए ये यूनिक और नए प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने के परफेक्ट स्पॉट होते हैं |
    • हालाँकि कुछ फैशन शोज उभरते हुए डिज़ाइनर अपने काम को प्रदर्शित करने के लिए ऑफर दे सकते हैं इसलिए आप अपने बैग्स निकालने के लिए उस वेन्यू को कीमत अदा कर सकते है |[१५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक्सपोज़र को बढाने...
    एक्सपोज़र को बढाने के लिए अपना काम चैरिटी में दें: अपने बैग्स को चैरिटी इवेंट्स में गिफ्ट्स या भाग्योदय पुरस्कार के रूप में देने से न केवल आप पुण्य कमा सकते हैं बल्कि इससे दूसरे लोगों को भी आपके काम के बारे में पता चलता है | ये चीज़ें आमतौर पर बढ़े समारोह और गालाज़ में ज्यादा आकर्षित करती हैं कि कौन कितना धनवान और फेमस है | अगर कोई सेलेब्रिटी आपके बैग को जीत लेता है और उसे अपने पास रखता है तो इससे आपको फ्री में ही खूब सारी पब्लिसिटी मिल जाती है!

सलाह

  • जब आप तैयार हों तो अपने हैण्डबैग क्रिएशन को पहनें | इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि बैग के बारे में क्या करना है और क्या नहीं और इससे आपको कुछ प्रशंसा भी मिल सकती है लेकिन इसके साथ ही कुछ सवाल भी किये जा सकते हैं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२४१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?