कैसे सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सीढ़ियाँ (Stairs), छत से लेकर इंटीरियर्स तक, कई कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए एक बहुत जरूरी हिस्सा होती हैं। हालांकि आपके लिए, अपनी खुद की सीढ़ियाँ बनाने के बारे में सोचना बहुत मुश्किल काम जैसा जरूर लग सकता है, लेकिन ये असल में सिर्फ तीन मेन पार्ट्स: स्ट्रिंगर्स (stringers), ट्रेड्स (treads) और राइजर्स (risers) से बनी होती हैं। स्ट्रिंगर्स डाइगोनल 2 in × 12 in (5.1 cm × 30.5 cm) बोर्ड्स होते हैं, जो लोगों के सीढ़ियों पर चलने पर, उनके वजन को सपोर्ट करता है। ट्रेड्स सबसे ऊपर के वो बेसबोर्ड्स होते हैं, जिन पर आप स्टेप रखते हैं और राइजर्स हर एक ट्रेड के ऊपर पर्पेंडीक्युलर (लम्बवत) रखे होते हैं। स्ट्रिंगर्स को एकदम सटीकता के साथ मेजर करें और काटें, और बाकी के सारे हिस्से खुद-ब-खुद सही बन जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरुआती मेजरमेंट्स लेना (Making the Preliminary Measurements)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    आप जहां पर सीढ़ियाँ लगाना चाहते हैं, उस एरिया की हाइट मेजर करें: इसे टोटल राइज़ (total rise) भी कहते हैं। अगर आप अगर आप टॉप स्टेप को, उस एरिया के साथ में लेवल में नहीं रखना चाहते हैं, जहाँ से सीढ़ियाँ शुरू होती हैं, तो इस गेप को भी अपने मेजरमेंट्स में एड करना मत भूलें।[१]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप ऊपर छत तक जाने के लिए सीढ़ियाँ बना रहे हैं और आपने ग्राउंड से लेकर छत के ऊपरी हिस्से तक के लिए 3 feet (0.91 m) मेजर किया है, तो यही टोटल राइज़ होगी।
    • अगर आप सीढ़ियों को छत के ऊपरी हिस्से से 3 inches (7.6 cm) पर रोकना चाहते हैं, तो टोटल राइज़ को 2.75 feet (0.84 m) की तरह काउंट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    टोटल राइज़ को, टिपिकल राइज़ पर स्टेप से डिवाइड कर दें: ये आपको अपनी सीढ़ियों पर मौजूद स्टेप्स का टोटल नंबर दे देगा। टिपिकल राइज़ पर स्टेप करीब 6.5–8 inches (17–20 cm) है, लेकिन आपको असली राइज़ के लिए हल्की सी डिफरेंट राइज़ को यूज करने की जरूरत होगी।[२]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपकी टोटल राइज़ 95 inches (240 cm) है, तो 13.53 पाने के लिए इसे 7 inches (18 cm) से डिवाइड कर दें। अब स्टेप्स के नंबर को 13 पाने के लिए राउंड डाउन कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    असली राइज़ पर स्टेप पाने के लिए, टोटल राइज़ को स्टेप्स नंबर से डिवाइड कर दें: याद रखें, ये शायद टिपिकल राइज़ हाइट से हल्का सा डिफरेंट भी हो सकता है। हर स्टेप के लिए असली राइज़ निकालना, सुनिश्चित कर देगा, कि आपके सारे स्टेप्स सेम हाइट के हैं।[३]
    • इसी उदाहरण के साथ आगे बढ़ने के लिए, 95 inches (240 cm) को 13 स्टेप्स से डिवाइड करें, ताकि 7.3125 inches (18.574 cm) मिल जाए। आपके स्ट्रिंगर पर, हर एक स्टेप 7.3125 inches (18.574 cm) से राइज़ होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    हर एक स्टेप की रन (ट्रेड विड्थ) को 9 inches (23 cm) से कम नहीं होना चाहिए और असल में कम से कम 10 inches (25 cm) होनी चाहिए। ये किसी औसत दर्जे के पैर को कम्फ़र्टेबल और सेफ तरीके से स्टेप रखने के लिए भरपूर स्पेस देगा।[४]
    • एक नियम के मुताबिक एक साथ एड की हुई, ट्रेड्स और राइजर्स की विड्थ को 16–18 inches (41–46 cm) के बीच में ही होना चाहिए।
    • इसलिए, अगर आपका राइजर 7 inches (18 cm) लंबा है, तो आपका ट्रेड 9–11 inches (23–28 cm) तक लंबा होना चाहिए।
  5. 5
    स्टेयरकेस की टोटल रन निकाल लें: टोटल रन, वो हॉरिजॉन्टल डिस्टेन्स है, जो स्टेयर्स के द्वारा शुरुआत से लेकर आखिर तक ट्रेवल की जाएगी। इसे पाने के लिए, सीधे स्टेप्स के टोटल नंबर्स को, हर एक स्टेप की रन से डिवाइड कर दें।
    • उदाहरण के लिए, हमारे इस काल्पनिक उदाहरण में टोटल रन 130 inches (330 cm) है: 13 टोटल स्टेप्स x 10 inches (25 cm) (ट्रेड विड्थ) हर एक = 130 inches (330 cm) टोटल रन।
  6. 6
    तय करें, कि आपकी स्टेयर्स को लैंडिंग की जरूरत है या नहीं: सीढ़ियाँ बनाने के लिए बोर्ड्स की सबसे ज्यादा लंबाई शायद 16 feet (4.9 m) लंबी हो सकती है।इसका मतलब है, कि आप शायद हर 14 स्टेप्स पर अधिकतम होंगे। अगर आपकी स्टेयर्स में लॉन्ग राइज़ और रन है, तो आप लैंडिंग्स इन्स्टाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें, तो किसी भी स्टेयरकेस के लिए लैंडिंग्स इन्स्टाल कर सकते हैं।
    • अगर आपके स्टेयरकेस में लैंडिंग होगी, तो स्टेयर्स के हर एक सेक्शन को, इसके खुद के मिनी स्टेयरकेस की तरह समझें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    स्ट्रिंगर्स लकड़ी के ऐसे पीस होते हैं, जो स्टेप्स को अच्छी तरह से होल्ड करने के लिए, उनके नीचे डाइगोनली लगे होते हैं। ये ही वो हैं, जिनसे राइजर्स और ट्रेड्स आखिर में जुड़े होते हैं। उनकी लेंथ को भी ठीक उसी तरह से निकालें, जैसे आप ज्योमेट्री में राइट ट्राएंगल की हाइपोटीनस निकाला करते हैं:[५]
    • हॉरिजॉन्टल लेंथ (रन) को उसी से मल्टीप्लाय करें, हाइट को उसी से मल्टीप्लाय करें और दोनों रिजल्ट्स को एक-साथ एड कर लें। फिर, इसका स्क्वेयर रूट निकाल लें।
    • पहले वाले उदाहरण को लेते हुए, sqr(130 x 130) + (95 x 95) = 161 inches (409 cm)
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    तय करें, कि आप मौजूदा स्ट्रक्चर में स्टेयर्स को किस तरह से अटेच करेंगे: अगर सीढ़ियाँ आपके स्ट्रक्चर के वर्टीकल फेस के साथ में सीधी बैठती हैं, तो स्ट्रिंगर्स को मौजूदा फ्रेमवर्क में अटेच कर दें। हालांकि, अगर स्टेयर्स सीधे मौजूदा स्ट्रक्चर के साथ में ठीक नहीं बैठ रही हैं (जैसे कि, ये आगे निकलते हुए, छत से अटेच हो रही हैं), तो तो फिर या तो एक सेकंडरी सपोर्ट सिस्टम बनाने या फिर अपने स्ट्रिंगर्स के ऊपरी हिस्से को माडिफाइ करने की पुष्टि कर लें।[६]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपकी सीढ़ियाँ छत के ओवरहेंग के नीचे लगेंगी, तो सुनिश्चित करें कि टॉप स्टेप छत के टॉप के साथ में एक लेवल में नहीं है।
    • इसकी जगह पर, टोटल राइज़ को हल्का सा छोटा बनाएँ और स्ट्रिंगर्स में सबसे ऊपर सपोर्ट पोस्ट अटेच कर दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    आपको कितने स्ट्रिंगर्स की जरूरत पड़ने वाली है, काउंट करें: अपने स्टेप्स के ऊपर कदम रखने पर, उनके लूज होने या हिलने से रोकने के लिए, उन्हें एक समान रूप से सपोर्ट देने के लिए, एक चौड़े स्टेयरकेस के नीचे कई सारे स्ट्रिंगर्स की जरूरत पड़ेगी। एक बहुत ही सँकरी सीढ़ी, केवल दो स्ट्रिंगर के साथ भी खड़ी होने में सक्षम हो सकती है, लेकिन फिर भी तीन के साथ में शुरुआत करना और फिर बाद में जरूरत के अनुसार और एड करते जाना, बेहतर रहेगा।[७]
    • सेफ़्टी रीजन्स के लिए, स्ट्रिंगर्स को करीब 16 इंच (40.6 cm) दूर रखना चाहिए।
    • चौड़े स्टेयरकेस आमतौर पर सँकरी स्टेयरकेस से ज्यादा बेहतर होती हैं, क्योंकि वे नेविगेट करने में बहुत आसान और ज्यादा कम्फ़र्टेबल होती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्ट्रिंगर्स को काटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    लकड़ी के एक 2 in × 12 in (5.1 cm × 30.5 cm) भरपूर लंबे पीस को बिछा दें: इसे अभी एकदम पूरी लंबाई का मत काटें। ये एक ऐसे एंगल पर बैठेगी, जो आपके स्टेप्स की हाइट और डेप्थ के ऊपर डिपेंड करता है और एन्ड्स को फिर मोडिफ़ाई करना पड़ेगा।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    अपने स्टेप्स की हाइट और डेप्थ पर एक कार्पेंटर स्क्वेयर मार्क करें: हमारे उदाहरण में, आप इसे एक साइड के लिए 7.3125 inches (18.574 cm) पर मार्क करेंगे और दूसरे के लिए 10 inches (25 cm) पर मार्क करेंगे। कौन सा साइड हाइट (राइजर) के साथ और कौन सा साइड डेप्थ (ट्रेड) के साथ में मेल खाता है, को जानने किपुष्टि कर लें।[९]
    • हार्डवेयर स्टोर में स्टेयर गेज की तलाश करें। ये ऐसी छोटी नोब्स होती हैं, जिन्हें आप मार्किंग करने और काटने के लिए सही मेजरमेंट्स पर अपने कार्पेंटर स्क्वेयर के साथ अटेच कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    सारे एंगल्स के लिए, स्ट्रिंगर के ऊपरी हिस्से को मोडिफ़ाई करें: ये एंगल स्टेप्स के साइज़ के ऊपर डिपेंड करेगा। इसे सही तरीके से करने के लिए:[१०]
    • लकड़ी के एक कॉर्नर के ऊपर कार्पेंटर के स्क्वेयर को रख लें। हाइट साइड मार्किंग को, लकड़ी के एंड के साथ में रखें और स्टेप डेप्थ साइड मार्किंग को लकड़ी की लेंथ के साथ रख लें।
    • स्टेप-हाइट और स्टेप-डेप्थ मार्क्स के बीच में एक लाइन ड्रॉ कर लें। ये लाइन आपके स्ट्रिंगर के हॉरिजॉन्टल टॉप को मार्क करती है।
    • लाइन को इस तरह से मार्क करें, ताकि इसकी लेंथ, एक स्टेयर की लेंथ के बराबर हो।
    • आपके द्वारा अभी-अभी मार्क किए हुए बोर्ड के आखिर से परपेंडिकुलर लाइन खींचने के लिए स्क्वेयर का यूज करें।
    • इन्हीं लाइंस के साथ में कट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    लकड़ी के पीस के साथ हर एक स्टेप को मेजर और मार्क कर लें: स्ट्रिंगर के टॉप को रिफ़रेंस पॉइंट की तरह यूज करने के लिए, एक स्टेप के बराबर लंबाई को मेजर और ड्रॉ करें। फिर, स्टेप की डेप्थ के बराबर दूरी पर एक लाइन को मेजर करें और ड्रॉ करें। अब जब तक नीचे जाते हुए आप अपने पूरे स्टेप्स ड्रॉ न कर लें, तब तक इसे रिपीट करते रहें।[११][१२]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    स्टेप नोच काटने के लिए एक सर्कुलर सॉ (आरी) या हैंड सॉ का यूज करें: अगर आप एक सर्कुलर पावर सॉ यूज कर रहे हैं, तो स्ट्रिंगर्स पर एकदम किनारों से काट लें। सॉ कट्स को अपोजिट लाइंस पर 1814 inch (0.32–0.64 cm) बंद कर दें, फिर पूरा करने के लिए एक हैंडसॉ या जिगसॉ यूज करें।[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    स्ट्रिंगर के निचले हिस्से को स्क्वेयर में काट लें, ताकि ये ग्राउंड पर एकदम ठीक बैठे: लास्ट स्टेप नोच के टॉप के पेरेलल और इसके साइड के परपेंडिकुलर (जहां पर बॉटम राइजर आखिर में जाने वाला है) लाइन ड्रॉ करें। स्ट्रिंगर के निचले हिस्से को ग्राउंड के साथ सही बिठाने के लिए, इस हिस्से को काट दें।[१४]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    फिट करने के लिए स्ट्रिंगर के टॉप और बॉटम को कट कर दें, फिर इसे काटने से पहले टेस्ट कर लें। हाइट के एकदम सटीक होने की पुष्टि कर लें। स्ट्रिंगर को ग्राउंड या फ्लोर और साथ ही टॉप पर मौजूद वो पॉइंट, जहाँ ये मौजूदा स्ट्रक्चर से अटेच होगा, के साथ एकदम फिट बैठना चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सीढ़ियाँ बनाएँ (Build Stairs)
    पहले स्ट्रिंगर को एक टेम्पलेट के रूप में यूज करें, जिसके ऊपर अगले स्ट्रिंगर्स को रखा जाना है: एक 2 in × 12 in (5.1 cm × 30.5 cm) बोर्ड के ऊपर पहले तैयार हुए स्ट्रिंगर को बिछा लें और फिर सीधे दूसरे 2 in × 12 in (5.1 cm × 30.5 cm) बोर्ड्स के ऊपर फर्स्ट स्ट्रिंगर की आउटलाइन ट्रेस कर लें। फिर जरूरत के हिसाब से कट कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्टेयरकेस को इकट्ठा करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रिंगर्स को इन्स्टाल करें:
    स्ट्रिंगर्स के ऊपरी हिस्से को स्ट्रक्चर के साथ में अटेच करने के कई तरीके मौजूद हैं। फ्लोर जोइस्ट्स या डेक सपोर्ट्स के साथ में मेटल जोइस्ट हैंगर्स स्क्रू करना एक आसान तरीका होता है। एज को स्ट्रिंगर के साथ में एकदम फिट रखते हुए और दूसरे को जोइस्ट के सामने रखते हुए, जोइस्ट हैंगर्स में मौजूद होल्स से स्क्रू निकालें।
    • स्ट्रिंगर्स के निचले हिस्से को कंक्रीट, वुड फ्लोरिंग या फिर ग्रेवल के ऊपर मौजूद ट्रीटेड लंबर (बाहरी स्टेयर्स के लिए) जैसे किसी मजबूत आधार पर सेट करें।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 राइजर्स (टो बोर्ड्स)...
    राइजर्स (टो बोर्ड्स) इन्स्टाल करके, स्ट्रिंगर्स को सिक्योर और स्टेबलाइज कर लें: स्ट्रिंगर्स आमतौर पर 1 in × 6 in (2.5 cm × 15.2 cm) लकड़ी से बने हुए होते हैं। हालांकि आप इसे इनके बिना भी कर सकते हैं, फिर भी इन प्लेंक्स को हर एक स्टेप के बीच में वर्टीकली इन्स्टाल करने से, स्टेयर्स अच्छी दिखती हैं और ज्यादा वक़्त तक भी टिकी रहती हैं।[१६]
    • 1 in × 6 in (2.5 cm × 15.2 cm) बोर्ड्स को अपनी स्टेयर्स की चौड़ाई में काट लें। हर एक स्ट्रिंगर को 2.5 in (6.4 cm) स्क्रू से सिक्योर कर दें।
    • राइजर की हाइट को हर स्टेप के लिए एकदम एक-समान रखने की पुष्टि करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ट्रेड्स इन्स्टाल करें:
    लकड़ी को ट्रेड रन से चौड़ाई में हल्का सा बड़ा या बराबर और स्टेयर्स की चौड़ाई के ठीक बराबर (या अगर आप अपनी स्टेयर्स के एन्ड्स पर एक स्लाइट ओवरहैंग करना चाहते हैं, तो और चौड़ा) काट लें। ट्रेड्स को स्ट्रिंगर्स के स्टेप के साथ, हर एक स्ट्रिंगर के ऊपर 2.5 in (6.4 cm) स्क्रू के साथ सिक्योर कर दें।[१७]
    • उदाहरण के लिए, आप 1 in × 10 in (2.5 cm × 25.4 cm) लकड़ी को स्टेयर्स की चौड़ाई के साथ काट सकते हैं और फिर इसे अपने ट्रेड्स के लिए यूज कर सकते हैं।
    • स्पेशल टच के लिए, बोर्ड्स यूज करें और उनके बीच में एक 1814 inch (0.32–0.64 cm) छोड़ दें। उदाहरण के लिए, आप 1 in × 5 in (2.5 cm × 12.7 cm) बोर्ड्स को स्टेयर्स की चौड़ाई के हिसाब से काट सकते हैं और हर एक स्टेप पर, बीच में गेप छोड़ते हुए दो इन्स्टाल कर सकते हैं।
    • एक्सट्रा स्ट्रॉंग स्टेप बनाने के लिए, ट्रेड्स के नीचे, स्ट्रिंगर के दोनों साइड्स पर 2 in × 4 in (5.1 cm × 10.2 cm) बोर्ड्स रख लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आउटर स्ट्रिंगर्स पर...
    आउटर स्ट्रिंगर्स पर ट्रिम बोर्ड्स अटेच करें (ऑप्शनल): ट्रिम बोर्ड्स, राइजर्स और ट्रेड्स के एन्ड्स को कवर करके, आपके स्टेयर्स को जरा और ज्यादा क्लास दे सकते हैं। 2 in × 12 in (5.1 cm × 30.5 cm) बोर्ड्स को अपने स्ट्रिंगर्स के बराबर लेंथ और एंगल में काट लें, लेकिन इनमें स्टेप नोच को मत काटें। कटी हुई लकड़ी को अपने स्टेयर्स के एन्ड्स के ऊपर रख लें और इन्हें 2.5 in (6.4 cm) स्क्रू से, सही जगह पर लगा लें।[१८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो अपनी स्टेयर्स को वार्निश, पेंट या सील करें: लकड़ी को एलिमेंट्स से बचने के लिए ट्रीट करें, खासकर अगर आपकी स्टेयर्स बाहर मौजूद हों। फिर भले ही आप घर के अंदर ही स्टेयर्स क्यों न बना रहे हों, फिर भी उन्हें उन्हें किसी भी तरह के डैमेज से बचाए रखने और उनकी खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए, उनकी फिनिशिंग करना बेहतर रहेगा।
    • लगभग कोई भी वार्निश, पेंट या स्टेन, स्टेयर्स के ऊपर एकदम ठीक तरह से काम करेगा। आप चाहें तो स्टेयर्स के ऊपर नॉन-स्लिप पेंट या नॉन-स्लिप एधेसिव भी यूज कर सकते हैं।

सलाह

  • स्टेप्स रखते वक़्त, पैर स्लिप हो जाने जैसे किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए, लैंडिंग में यूज होने वाले मटेरियल के जगह पर होने की पुष्टि कर लें।
  • याद रखें, कि बॉटम स्टेप के नीचे, सपोर्टिंग लकड़ी लकड़ी हुई है, ये जिस स्टेप के ऊपर कदम रखा जाना है, उसके हिसाब से बाकी के दूसरे स्टेप्स की तुलना में कम हाइट की है।

चेतावनी

  • अपने एरिया में अप्लाई होने वाले बिल्डिंग कोड को जरूर चेक कर लें। स्टेप रन्स और राइजेस, जरूरी स्ट्रिंगर्स के नंबर्स बगैरह के लिए कुछ मैक्सिमम या मिनिमम वैल्यू हो सकती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सर्कुलर सॉ या क्रॉसकट हैंड सॉ
  • कार्पेंटर फ्रेमिंग स्क्वेयर
  • स्टेयर गेज (Stair gauges)
  • कॉर्ड वाली या कॉर्डलेस ड्रिल
  • स्क्रू (कम से कम 2.5 inches (6.4 cm))
  • मेटल फ्लोर जोइस्ट हैंगर्स
  • स्ट्रिंगर्स के लिए 2 in × 10 in (5.1 cm × 25.4 cm) प्लेंक्स
  • स्टेप्स के लिए 2 in × 6 in (5.1 cm × 15.2 cm) प्लेंक्स
  • टो और फुट बोर्ड्स के लिए 1 in × 6 in (2.5 cm × 15.2 cm) प्लेंक्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Agustin Renoj
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Agustin Renoj. अगस्टिन रेनोज सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में स्थित Renoj Handyman के साथ एक होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट हैं। 18 से अधिक वर्षों के कंस्ट्रक्शन अनुभव के साथ, अगस्टिन कार्पेंटरी, पेंटिंग, और एक्सटीरियर, इंटीरियर, किचन और बाथरूम रेनोवेशन में माहिर हैं। Renoj Handyman एक परिवार के स्वामित्व वाला बिजनेस है, जिसमें कंस्ट्रक्शन के सभी क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्राप्त कारीगर शामिल हैं। यह आर्टिकल २,६७९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?