कैसे घर में मौजूद पिस्सुओं से निज़ात पायें (Kill Fleas in a Home, Pissu se Chutkara)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पिस्सू (Fleas) छोटे, फुर्तीले कीड़े होते हैं जो जानवरों के खून को चूसकर जीते हैं। एक बार पिस्सू के आपके घर में आ जाने के बाद ये कालीन पर और आपके पालतू जानवरों पर अपना जीवन जी सकते हैं। पिस्सू को मारने के लिए, कीटनाशक (insecticide) का उपयोग करें और कालीन और अपहोल्स्ट्री फर्नीचर को वेक्युम करें। इसके अलावा, अपने पालतू जानवरों को अच्छी तरह धोएं। यदि आप अपने घर को पिस्सू से मुक्त करने के लिए एक दृढ़ दृष्टिकोण अपनाते हैं, तो आप एक या दो सप्ताह में समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने घर को कीटनाशक के साथ ट्रीट करना (Treating Your Home with Insecticide)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बोटेनिकल पाउडर (botanical...
    बोटेनिकल पाउडर (botanical dust) को बोरेट पाउडर या बोरिक एसिड के साथ मिलाएं: पिस्सू को मारने का सबसे आसान तरीका उस समय को चुनना है, जब उनके अपने सबसे कमजोर होने की संभावना हो: अंडे में और लार्वा के विकास के चरणों में हों। यह मिश्रण पिस्सू को अपना विकास पूरा करने से रोकने में मदद करता है।[१]
    • बोरेट्स मिनरल्स हैं, जिसे व्यापक रूप से लकड़ी के संरक्षक, डिटर्जेंट और कीटनाशकों के रूप में उपयोग किया जाता है, ये पिस्सू के लिए पेट के जहर की तरह काम करते हैं।
    • एक वयस्क पिस्सू अपने होस्ट से या जिनके ऊपर ये है, उनके खून को चूसे बिना भी औसतन दो से तीन महीने तक या यहां तक ​​कि 100 दिनों तक जीवित रहता है। दूसरी ओर, एक नया लार्वा, यदि इसे तीन दिनों के भीतर नहीं खिलाया जाए, तो भूख से मर जाएगा। इसलिए, पहले लार्वा पर हमला करना सबसे आसान है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कार्पेट, फर्नीचर और...
    कार्पेट, फर्नीचर और बिस्तर पर बोरेट मिश्रण को फैलाएँ: अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो आप कुत्ते या बिल्ली पर भी इसे फैला सकते हैं। अच्छा होगा कि आप ऐसा कुछ समय के लिए अपने घर से काफी समय के लिए, मान लेते हैं 24 घंटे के लिए बाहर जाते समय करें। इस समय के दौरान अपने पैट के लिए भी बाहर रहने का कुछ इंतज़ाम करें। मिक्स्चर को एक दिन के लिए सेटल होने दें। जब आप वापिस आएँ, कार्पेट, फर्नीचर को वेक्यूम करें और दोनों बेड की चादरों को धो लें। बोटेनिकल डस्ट और बोरेट के मिश्रण को सांस में अंदर न लेने का ध्यान रखें। इस डस्ट मिक्स्चर को घर में डालते समय मास्क पहनें।
    • कीटनाशक को अच्छी हवादार जगह प्रयोग करें और ग्लव्स जरूर पहनें। कीटनाशकों का लगातार संपर्क मानव और पशु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
    • पिस्सू के लंबे जीवन चक्र के कारण, अपने घर को पिस्सू संक्रमण से पूरी तरह से साफ करने के लिए तीन सप्ताह के अंतराल पर दो या तीन बार कीटनाशक लगाना अक्सर आवश्यक होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बोरेट मिश्रण के...
    बोरेट मिश्रण के साथ, अपने घर में कुछ पिस्सू के जाल सेट करें: पिस्सू जाल पिस्सू को मारने के लिए जाल पर प्रकाश छोड़ता है, जिसमें पिस्सू को मारने वाली दवा भी होती है। जाल लगाने से उन पिस्सू के खत्म होने की भी पुष्टि हो जाएगी, जो बोरेक्स मिश्रण से नहीं मरे होंगे। पिस्सू गर्माहट और रौशनी की चमक की ओर खिंचे चले जाते हैं और जाल में फंस जाते हैं, जहां ये जहर से मर जाते हैं।[२]
    • यदि आपके पास जिज्ञासु पालतू जानवर हैं, जो पिस्सू जाल को खोलने और सामग्री खाने की कोशिश कर सकते हैं, तो जाल को उनकी पहुंच से बाहर कर दें। या उन कमरों में पिस्सू जाल रखें जहाँ आप अपने पालतू जानवरों को अंदर जाने से रोक सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कीटनाशक का उपयोग किए बिना पिस्सू को मारना (Killing off Fleas without Insecticides)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दो सप्ताह तक...
    दो सप्ताह तक अपने घर दिन में दो बार, हर दिन वैक्यूम करें: सबसे ज्यादा चहल-कदमी वाले क्षेत्र, जहां पालतू जानवर अक्सर घूमते हैं, पिस्सू से प्रभावित सभी क्षेत्रों को वैक्यूम करें। फर्नीचर को खींचना और उनके नीचे वैक्यूम करना न भूलें, कालीनों और रग्स या फुट रेस्ट छिपे हुए हिस्सों को वैक्यूम क्लीनर से वैक्यूम करें। इसके बाद, अपहोल्स्ट्री वाले फर्नीचर को भी वैक्यूम करें। अधिकांश पिस्सू अच्छी तरह से की गई वैक्यूम सफाई से नहीं बचेंगे!
    • लोग ज्यादातर हाइ पॉवर, अच्छी तरह से सक्शन या खींचने वाले वैक्यूम क्लीनर पसंद करते हैं, लेकिन एक औसत वैक्यूम क्लीनर से भी काम हो जाएगा।[3]
    • वैक्यूम करने के बाद बैग को हमेशा हटा दें। इससे संक्रमण के दोबारा होने का खतरा कम होने में मदद मिलेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक उथले कंटेनर...
    एक उथले कंटेनर में पानी और डिश सोप की दो बूंदें डालें: पानी और डिटर्जेंट के मिश्रण को एक बहुत ही उथले कंटेनर में डालें; कंटेनर को जमीन के पास रखें ताकि पिस्सू गलती से उसमें कूद सकें। इसके बाद, मिश्रण को एक नीचे लटकती हुई रौशनी के स्त्रोत के पास एक प्रकाश स्रोत, अच्छा होगा एक नाइट लाइट रखें। प्रकाश पिस्सू को आकर्षित करेगा। जब ये रौशनी के करीब आते जाएंगे, कई पिस्सू मिश्रण में गिरते जाएँगे और इस तरह से मर जाएंगे।
    • पानी और डिश सोप का मिश्रण पिस्सू के लिए एक जहरीले स्विमिंग पूल की तरह काम करेगा। जब पिस्सू मिश्रण में कूदेंगे, तब वो मर जाएंगे।
    • यदि आपके पास उथला कटोरा नहीं है, तो एक पुराना फ्रिसबी भी इस काम को करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रभावित क्षेत्रों को...
    प्रभावित क्षेत्रों को नींबू के घोल से स्प्रे करें: एक नींबू को पतला-पतला काट लें और उन्हें आधा लीटर पानी में डाल दें। पानी में उबाल लाएँ। फिर, इसे रात भर के लिए छोड़ दें, ताकि घोल अपनी अधिकतम ताकत तक पहुंच सके। मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डालें और प्रभावित क्षेत्रों पर स्प्रे करें।[4]
    • एक अन्य खट्टे फल का टुकड़ा, जैसे कि नारंगी, लाईम या अंगूर से भी काम हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 देवदार लकड़ी के...
    देवदार लकड़ी के चिप्स या टुकड़ों को पिस्सू प्रभावित क्षेत्रों में रखें: देवदार के चिप्स को कमरे के कोनों में, कुत्ते के बॉक्स या बिस्तर में और फर्नीचर के नीचे रखें। देवदार के चिप्स को आप एक सूती कपड़े में भी रख सकते हैं और उन्हें अपने फर्नीचर के तकिये के बीच, अपने तकिए के नीचे और यदि संभव हो तो अपने बिस्तर पर रख सकते हैं। ये आपके बिस्तर को इन कीड़ों से मुक्त रखने की पुष्टि करेगा। पिस्सू देवदार की लकड़ी की गंध से नफरत करते हैं और इससे बचने के लिए वो लगभग कुछ भी करेंगे।[5] देवदार के चिप्स आपके लोकल पैट या होम सप्लाई स्टोर में मिल जाएंगे।
    • सुनिश्चित करें कि आपके पालतू जानवर को देवदार से एलर्जी नहीं है। कई कुत्तों को देवदार से एलर्जी हो सकती है। यदि आपके कुत्ते को देवदार से एलर्जी की प्रतिक्रिया है, जैसे कि छींकना या सूजी हुई आंखें, तो देवदार के चिप्स का उपयोग करना बंद कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कार्पेट की सतह पर नमक छिड़कें:
    नमक एक शोषक या डेसीकेण्ट (desiccant) है, जिसका अर्थ है कि यह किसी चीज़ से नमी को आकर्षित करता है और उसे सुखा देता है। जब एक नमक का कण पिस्सू से चिपक जाता है, तो इससे पिस्सू पर घर्षण होना और उसका छिलना शुरू हो जाता है, और पिस्सू के चलने पर खून बहने की वजह से वो मर जाता है। 7-10 दिनों के बाद, उस क्षेत्र को बहुत अच्छी तरह से वैक्यूम करें, जहां आपने नमक फैलाया है और कार्पेट पर से सभी नमक और पिस्सू अवशेषों को निकालना सुनिश्चित करें। नमक डालने की प्रक्रिया को और एक या दो बार दोहराएं।[6]
    • इस काम के लिए बहुत महीन दाने वाले नमक का इस्तेमाल करें। नमक जितना महीन होगा, उतना अच्छा होगा, क्योंकि कणों को पिस्सू से चिपके रहने के लिए पर्याप्त छोटा होना चाहिए।
    • जब आप वैक्यूम कर लें, तो पुराने वैक्यूम क्लीनर बैग को फेंक दें और एक नया रख दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने घर के...
    अपने घर के चारों ओर फूड-ग्रेड डायटोमेसियस अर्थ (food-grade diatomaceous earth) फैलाएँ: नमक की तरह, डायटोमेसियस अर्थ भी पिस्सू उनके शरीर में घर्षण पैदा करके पिस्सू को मारती है। कालीन के उन एरिया पर कुछ चम्मच डायटोमेसियस अर्थ छिड़कें, जहां पर पिस्सू का संक्रमण है।[7] आप अपने घर के कुछ प्रवेश द्वारों के आसपास कुछ छिड़काव करके भी डायटोमेसियस अर्थ का उपयोग एहतियात के तौर पर कर सकते हैं। आप पेट स्टोर, हार्डवेयर स्टोर या बिल्डिंग सप्लाई स्टोर से डायटोमेसियस अर्थ खरीद सकते हैं।
    • आप अपने पालतू जानवरों पर डायटोमेसियस अर्थ फैला सकते हैं, बशर्ते आपको इसे उनकी आँख और कान से दूर रखना होगा। इसे अपने पैट की रीढ़ के साथ छिड़कें और इसे अपने हाथ से त्वचा पर अच्छी तरह फैलाएं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फर्श और बिस्तर...
    फर्श और बिस्तर पर इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर (IGR) का छिड़काव करें: IGR एक प्रकार का रासायनिक कीटनाशक है जो पिस्सू को बढ़ने से रोकता है। इस तरह से लार्वा एक वयस्क पिस्सू बनकर प्रजनन करके आपके घर को और भी पिस्सुओं से संक्रमित करने की बजाय मर जाते हैं। इस तरह से IGR प्रजनन चक्र को तोड़ देता है। जिससे आपको बड़े संक्रमण को नियंत्रित करने का मौका मिल जाता है।[8] मिक्स किए IGR को आमतौर पर को तीन सप्ताह के अंतराल पर दो बार लगाया जाना चाहिए।
    • इसका सबसे किफायती तरीका यह है कि आप कंसण्ट्रेटेड प्रॉडक्ट खरीदें और इसके साथ आने वाले निर्देशों के अनुसार इसे मिक्स कर लें। IGR को आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं।
    • IGR स्तनधारियों (mammals) के लिए जहरीला नहीं होता है। ये IGR को बच्चों और छोटे जानवरों जैसे हैम्स्टर, सरीसृप या मछली वाले घरों के लिए एक अच्छा विकल्प बना देता है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe

    Scott McCombe

    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है।
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
    Scott McCombe
    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: कुछ मामलों में, आप संक्रमण को काबू से बाहर होने से पहले रोकने में मदद के लिए अपने फर्श पर कीटनाशक फैला सकते हैं। एक ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिसे एक ग्रोथ रेगुलेटर (IGR) के साथ रेसिड्युअल एडल्टिसाइड (residual adulticide) सहित इंडोर फ़्ली कंट्रोल की तरह लेबल किया गया हो।

विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने पालतू जानवरों पर से पिस्सुओं को हटाना (Treating Your Pet for Fleas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पालतू जानवरों...
    अपने पालतू जानवरों को रोजाना पिस्सू के साबुन और पानी से धोएं: अपने पालतू जानवर को धोने से उन पर जीवित रहने वाले पिस्सू मर जाएंगे।[9] अपने पालतू जानवर के कान, आंख, नाक, मुंह और उसके बट (butt) के आसपास पिस्सू वाले साबुन को रगड़ कर उसे नहलाने के लिए तैयार करें। जब पिस्सू पानी महसूस करते हैं, वो तुरंत आपके पालतू जानवरों पर छिपने के लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश करते हैं, जैसे कि उनकी गर्दन के आसपास, उनके सिर के ऊपर और उनके एनस (anus) के पास। अपने पालतू जानवर के गीले होने से पहले ऐसा करें।
    • पिस्सू के जीवन चक्र के विभिन्न चरणों में उनके ऊपर बहुत सारे पिस्सू हो सकते हैं, जो आपके पालतू जानवर पर कूदने की प्रतीक्षा में होते हैं, इसलिए इस मेथड का उपयोग अन्य निवारक तरीकों जैसे कि वैक्यूमिंग, बोरेट मिक्स और देवदार चिप्स के संयोजन के साथ करना सुनिश्चित करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साबुन का अच्छी...
    साबुन का अच्छी तरह से झाग बनाएँ और उसे कम से कम 10 मिनट के लिए लगा रहने दें: अपने पालतू जानवर के संवेदनशील क्षेत्रों में साबुन लगाने के बाद, पालतू जानवर को गीला करें और उसके पूरे शरीर को झाग दें। दस मिनट के बाद, पालतू जानवर के फर पर लगे सारे साबुन को गर्म पानी से धो लें।[10] फिर, जब आपका पैट सूख जाए, फिर मृत पिस्सू को कंघी करके निकाल दें।
    • अपने पालतू जानवर को धोने के तुरंत बाद आप भी नहाने चले जाएँ, क्योंकि कुछ पिस्सू के शैंपू लंबे समय तक मानव त्वचा पर लगे रहने पर जलन पैदा कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी बिल्ली या...
    अपनी बिल्ली या कुत्ते पर पिस्सू वाले प्रॉडक्ट (flea product) का इस्तेमाल करें: फ़्ली प्रॉडक्ट, जैसे कि Advantage या Frontline स्पॉट-ट्रीटमेंट हैं, जिन्हें महीने में एक बार इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इन ट्रीटमेंट को सीधे आपके पैट की त्वचा पर, आमतौर पर कंधों की ब्लेड्स के बीच में और रीढ़ से नीचे तक कई स्पॉट पर टपकाया जाता है। दवा फिर त्वचा (कवर सिस्टम) में प्रवेश करके अपना काम करती है।[11] आप अपने लोकल पालतू जानवरों की दुकान पर फ़्ली प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं जो आपके पालतू जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
    • फ़्ली ट्रीटमेंट को आप बारीक दांतों वाली कंघी के साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने पालतू जानवर के फर से एक एक फ़्ली को निकालने के लिए एक फ़्ली कोम्ब का इस्तेमाल करें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe

    Scott McCombe

    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है।
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
    Scott McCombe
    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: पिस्सू को वापिस आने से रोकने के लिए, अपने पैट को नियमित रूप से डिप्स या ऐसे सिस्टमेटिक ओरल या डर्मल फ़्ली कंट्रोल प्रॉडक्ट से ट्रीट करें, जिन्हें घरेलू पालतू जानवरों पर इस्तेमाल करने के लिए सेफ बताया गया हो।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर पहला इलाज प्रभावी नहीं था, तो इलाज को बदलें:
    ये फ़्ली को ट्रीटमेंट की आदत लगने से रोकने में मदद करेगा। हो सकता है कि आप शायद कुछ स्टैंडर्ड फ़्ली ट्रीटमेंट को बेअसर पाएँ, क्योंकि लोकल फ़्ली की जनसंख्या को उस ट्रीटमेंट (जिसमें फ़्ली कॉलर में केमिकल्स भी शामिल हैं) की आदत लग चुकी है। ऐसे मामले में, ट्रीटमेंट्स में बदलाव करें और इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर (IGR), जैसे Nylar का इस्तेमाल करें। जैसे, अगर एक फ़्ली कॉलर काम नहीं कर रहा है, तो अपने पैट पर पैट पाउडर से स्क्रब करके देखें।[12]
    • आपके वेटेरेनियन ऐसी ओरल टेबलेट्स दे सकते हैं, जिन्हें आप आपके पैट को दे सकें। ये टेबलेट्स रक्त की धार और आपके कुत्ते या बिल्ली के टिशू के जरिए फ़्ली के नर्वस सिस्टम पर अटेक करते हैं। भले ये आपके पैट पर मौजूद सभी पिस्सुओं को मार देंगी, लेकिन ये फ़्ली को रोक नहीं पाएँगी।
    • IGR का इस्तेमाल आने वाली जनसंख्या को बढ़ने नहीं देगा और आगे जाकर पिस्सू को भी इस उपचार की आदत लगने से या इसके अनुकूल होने से रोकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पिस्सू से जल्दी...
    पिस्सू से जल्दी छुटकारा पाने के लिए अपने पालतू जानवर को एक मौखिक पिस्सू टैबलेट दें: पिस्सू की गोलियां मौखिक रूप से दी जाती हैं और कुछ घंटों के भीतर प्रभावी होती हैं। पिस्सू की गोलियां एक जानवर पर 60 मिनट के भीतर मौजूद सभी पिस्सू को मार देती हैं। हालांकि, गोलियां इनके लिए निवारक नहीं होती हैं और आपके पालतू जानवर को एक बार फिर से पिस्सू के संक्रमण से बचाने के लिए इम्यून नहीं बनाती हैं। एक बार जब गोली पिस्सू को मार देती है, फिर यदि आप अपने पालतू जानवर को खुजली करता पाते हैं, तो किसी भी मरने वाले पिस्सू को हटाने के लिए जानवर को नहलाएं।
    • कुछ बिल्लियाँ पिस्सू की गोलियाँ दिए जाने पर अतिसक्रिय हो सकती हैं, सामान्य से अधिक चिल्ला सकती हैं, या साँसों की समस्या दिखा सकती हैं। अगर ऐसा होता है, तो रिकमेंड की हुई खुराक की मात्रा को कम करके देखें, लेकिन आपको संवेदनशील बिल्लियों के लिए गोलियों के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद भी करना पड़ सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैट के आहार में डिटेरेंट या विकर्षक मिलाएँ:
    चूंकि पिस्सू जानवरों के खून पर जीवित रहते हैं, इसलिए आप अपने पालतू जानवरों के भोजन में कुछ फेरबदल के साथ पिस्सू का इलाज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अपने कुत्ते के पानी में सिरका मिलाएं। अपने कुत्ते के पानी के कटोरे में एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं या जानवर को पानी और सिरके से नहलाएं।
    • बिल्लियों के साथ में ऐसा करने की कोशिश न करें क्योंकि उनका पीएच संतुलन कुत्तों की तुलना में अधिक संवेदनशील होता है।

सलाह

  • पिस्सू की तलाश करते समय आपको शायद "फ़्ली डर्ट" नाम का कुछ मिल सकता है। यह काले रंग का और मोटे दाने वाला होता है और यदि आप इसे एक नम तौलिये पर रखते हैं, तो यह लाल हो जाएगा। फ़्ली डर्ट, खून होता है, जिसे पिस्सू अपने शरीर से अपशिष्ट के रूप में बाहर निकालते हैं। ये उनके रहने के स्थान का एक अच्छा संकेत प्रदान करता है।
  • यदि आपका कुत्ता स्टैंडर्ड पिस्सू साबुन के लिए अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देता है, तो नीलगिरी, टी ट्री ऑयल या देवदार के तेल वाले एक शैम्पू को आज़माएं। पिस्सू इन पेड़ों के तेल पसंद नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें अपने लाभ के लिए उपयोग करें।
  • अपने रग्स पर बहुत देर तक नमक छोड़ने से बचें। नमक नमी को सोख लेगा और आपके कालीन के रेशों के बीच फैल जाता है।

चेतावनी

  • जब आप संक्रमित क्षेत्रों पर छिड़काव करें तब घर से बाहर रहें। इसके अलावा, घर पर स्प्रे करते समय अपने पालतू जानवरों को ढँक दें या उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। हमेशा लेबल को पढ़ें, क्योंकि कुछ पिस्सू उपचारों में रसायन छोटे जानवरों, मछलियों और पक्षियों के लिए हानिकारक होते हैं।
  • फ़्ली बॉम्ब (Flea bombs) फ़्ली से छुटकारा पाने का पहला अच्छा कदम है, लेकिन इनसे परेशानी पूरी तरह से हल नहीं होने वाली है। बस कुछ फ़्ली बॉम्ब के बाद में ऐसा अनुमान न लगा लें कि सारी फ़्ली जा चुकी हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
सहयोगी लेखक द्वारा:
पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Scott McCombe. स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है। यह आर्टिकल ७६,५९२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७६,५९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?