कैसे साहित्यिक चोरी से बचें (Avoid Plagiarism)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

साहित्यिक चोरी या प्लेजराइज़्म (Plagiarism) किसी दूसरे के शब्दों को कॉपी करके सीधे रेफरेंस करने से लेकर या किसी दूसरे के काम, आइडियाज या एनालिसिस को, उन्हें क्रेडिट दिए बिना यूज किए जाने तक की रेंज में हो सकती है। अगर आप किसी के काम का रेफेरेंस तो देते हैं, लेकिन उन्हें क्रेडिट देना भूल जाते हैं, तो भी आप से अनजाने में प्लेजराइजिंग हो सकती है। अपनी राइटिंग के लिए सावधानी से प्लान करना, सोर्स मटेरियल्स के बारे में अच्छी समझ रखना और आपके खुद के विचार कहाँ से आए हैं, को स्वीकार करना, साहित्यिक चोरी से बचने का बेस्ट तरीका है। अपने पूरे टेक्स्ट के दौरान साइटेशन-स्टाइल (citation-style) रूल्स फॉलो करें और अपने सारे सोर्सेज को साइट (हवाला) देने के बारे में सतर्क रहें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

साइटेशन सिस्टम यूज करना (Using a Citation System)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक साइटेशन सिस्टम...
    एक साइटेशन सिस्टम को चुनें या पता लगाएं कि आपको किसका यूज करना है: अपनी राइटिंग में यूज किए जाने वाले सारे रेफ़्रेंसेस को सही तरह से साइट करने के लिए, आपको एक स्पेशल साइटेशन स्टाइल मेन्यूअल को फॉलो करना होगा। अपने इंस्ट्रक्टर, पब्लिशर या एडिटर से पूछें, कि आपको कौन सी स्टाइल यूज करना चाहिए या फिर आपके द्वारा प्रोड्यूस किए जाने वाले टेक्स्ट के टाइप के हिसाब से एक स्टाइल चुन लें। ये सबसे ज्यादा पॉपुलर साइटेशन स्टाइल में शामिल हैं:[१]
    • MLA (मॉडर्न लेंग्वेज असोशिएशन) स्टाइल, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लिटरेचर (साहित्य), लेंग्वेजेस (भाषाओं) और आर्ट्स (कला) से जुड़े हुए टेक्स्ट में किया जाता है।
    • APA (अमेरिकन साइकोलॉजिकल असोशिएशन) स्टाइल, जिसे ज्यादातर सोशल और बिहेवियरल साइंस के बारे में ग्रंथों में उपयोग किया जाता है।
    • शिकागो (Chicago) स्टाइल, इसे अक्सर हिस्टॉरिकल राइटिंग में यूज किया जाता है।
    • CSE (काउंसिल ऑफ साइंस एडिटर्स) स्टाइल, इसे कभी-कभी साइंस-बेस्ड टेक्स्ट में यूज किया जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सोर्सेज को सही...
    सोर्सेज को सही ढ़ंग से साइट करने के लिए, अपनी साइटेशन स्टाइल के मेन्यूअल के लेटेस्ट एडिशन को रेफर करें: किसी भी साइटेशन स्टाइल के रूल्स को यूज करना शुरुआत में काफी मुश्किल लग सकता है। गलतियाँ करने से बचने के लिए, आपके द्वारा चुनी हुई स्टाइल के हाल ही में पब्लिश हुए एडिशन की डिजिटल कॉपी खरीद लें, किसी से उधार ले लें या डाउनलोड कर लें। आपके काम में यूज किए हुए सभी तरह के सोर्सेज को सही तरह से साइट करने के लिए मेन्यूअल का यूज करें, जिसमें ये शामिल हैं:[२]
    • बुक्स
    • बुक के कुछ खास चैप्टर्स
    • जर्नल आर्टिकल्स
    • वेबसाइट्स
    • इंस्ट्रक्टर के लेक्चर्स[३]
    • ऑनलाइन बुक्स
    • हिस्टॉरिकल डॉक्यूमेंट्स
    • फिल्म्स
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी राइटिंग के...
    अपनी राइटिंग के एंड में शामिल करने के लिए, एक “वर्क्स साइटेड (works cited)” लिस्ट कम्पाइल करें: जब आपके सारे टेक्स्ट में यूज किए हुए साइटेशन बन जाएँ और आपकी राइटिंग पूरी हो जाए, उसके बाद आपको आपके द्वारा यूज किए हुए सारे सोर्सेज की एक डिटेल्ड लिस्ट को एक-साथ रख लेना चाहिए। इन साइटेशन का फ़ारमैट, ऑर्डर और पंग्चुएशन, आपके द्वारा यूज की जाने वाली साइटेशन स्टाइल के हिसाब से अलग हो सकते हैं। हालांकि, हर एक स्टाइल के अंदर आपके रेफेरेंसेस के बारे में, इस तरह की जरूरी इन्फोर्मेशन शामिल किए जाने की जरूरत होती है:[४]
    • औथर का फर्स्ट और लास्ट नेम या फिर ज्यादा औथर्स के साथ काम करने के लिए सभी कंट्रीब्यूटर्स का पूरा नाम
    • साइट किए हुए मटेरियल का टाइटल
    • फुल या सिर्फ साल में, पब्लिकेशन की डेट।
    • पब्लिकेशन का फिजिकल या ऑनलाइन प्लेस।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सोर्स किए हुए कंटेन्ट को सही तरह से फीचर करना (Featuring Sourced Content Properly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक सोर्स की...
    एक सोर्स की पहचान करें और एक सटीक कोटेशन बनाने के लिए हर एक शब्द को दोहराएं: किसी भी विचार या मतभेद को सपोर्ट करने के लिए, कोटेशन किसी ओरिजिनल सोर्स के ठीक पूरे-पूरे शब्दों का इस्तेमाल करता है। जब अपने टेक्स्ट में कोटेशन एड करें, तब औथर और पब्लिकेशन की स्पष्ट रूप से पहचान करें और उन्हें यूज करने के अपने मकसद का बखान करें। टेक्स्ट में जरा सा भी चेंज किए बिना, कोट को कोटेशन मार्क्स के अंदर शामिल करें।[५]
    • उदाहरण के लिए, लिखें: "जैसा कि स्मिथ ने उनकी 1996 बुक The Environment and Our Youth में कहा :The habits of young people will dictate hope our planet fares in the future.'"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साइटेशन के सीधे...
    साइटेशन के सीधे बाद डाइरैक्ट रेफ़्रेंसेस और कोटेशन फॉलो करें: आपके सारे साइटेशन सिस्टम के लिए जरूरी होता है, कि आप जैसे ही किसी के ओरिजिनल सोर्सेस के विचारों को एड करते हैं, उन्हें फौरन अपने टेक्स्ट में विशेषता प्रदान की जानी चाहिए। इसे करने कि खास प्रोसीजर स्टाइल्स के हिसाब से बदल सकती है, लेकिन प्लेजराइज़्म से बचने के लिए, इसे हमेशा किया जाना चाहिए। इन्हें शामिल करते हुए, इन-टेक्स्ट साइटेशन तैयार करने के लिए अपनी चुनी हुई स्टाइल के रूल्स फॉलो करें:[६]
    • औथर का नाम और इसे रिफ़र करने के बाद, ब्रैकेट्स में कोट किए हुए मटेरियल का पेज नंबर।
    • औथर का नाम और उस काम के पब्लिश होने की डेट।
    • इस आइडिया के साइड में सुपरस्क्रिप्ट का नंबर, जिसे संक्षिप्त, छोटा-सा या कोट किया गया था।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विवरण (Paraphrasing) देते...
    विवरण (Paraphrasing) देते वक़्त सेंटेन्स स्ट्रक्चर, लेंग्वेज और टेक्स्ट कि वॉइस को चेंज करें: सोर्स मटेरियल के किसी सेक्शन से लिए गए विचारों को फिर से लिखने के बारे में सतर्क रहें, ताकि आपके द्वारा विवरण देने की इस कोशिश को साहित्यिक चोरी न माना जाए। इस विवरण में औथर के मैसेज को दोबारा, अपने टेक्स्ट के कोंटेक्स्ट में रखते हुए, आपकी आवाज में दोहराया जाना चाहिए। इन्हें बदलने को लेकर सुनिश्चित रहें:[७]
    • सोर्स टेक्स्ट में जिस तरह से सेंटेन्स को बनाया गया है।
    • सोर्स की वोकेबुलेरी (शब्दावली) को मुमकिन सिनोनिम्स (समानार्थी शब्द) के साथ बदलने की कोशिश करें।
    • राइटिंग की टोन, ताकि ये बात स्पष्ट हो जाए, कि आप आपकी अपनी टोन में लिख रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 संक्षेप में सही...
    संक्षेप में सही तरह से समराइज़ करने के लिए, अपने सोर्स मटेरियल को एक ब्रीफ़ एक्स्प्लेनेशन में रख लें: सोर्स टेक्स्ट को समराइज करने के लिए, उसमें मौजूद असली विचार की पहचान करें और उन्हें अच्छी तरह से डिस्क्राइब करें। एक समराइजेशन को, उसके ओरिजिनल टेक्स्ट से 1/10 ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। औथर को, साल और काम के टाइटल को शामिल करें।[८]
    • सोर्स मटेरियल को समराइज करने के लिए कोटेशन मार्क्स मत यूज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी राइटिंग में...
    अपनी राइटिंग में उन स्पेसिफिक आइडियाज को साइट करें, जो आपके द्वारा पढ़े गए मटेरियल पर आधारित हैं: सेफ रहने के लिए, आपके द्वारा अपनी राइटिंग के लिए कंसल्ट किए हुए सारे आइडियाज को क्रेडिट दें, फिर चाहे उन सोर्स से आपकी राइटिंग में यूज की जाने वाली मात्रा को लेकर आपके मन में कुछ क्लियर न भी क्यों न हो। ये आपके काम में, गलती से भी किसी और के काम की चोरी के रिस्क को कम कर देगा। इसके साथ ही ये ऐसा दर्शाएगा, कि आपको आपके विचारों के असली सोर्स के बारे में सब मालूम है, और जो आपके टेक्स्ट को एक मजबूती देगा।[९]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप ऐसा कुछ बताते हैं, “environmental studies is arguably the most pressing subject for young students to learn about”,तो आपको आपके द्वारा पहले पढ़े हुए उस आर्टिकल को इसमें साइट करना चाहिए, जो ठीक ऐसा ही तर्क देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सोर्स के साइटेशन...
    सोर्स के साइटेशन को बाद में एड करने की बजाय, आपके लिखते ही, उसे साइट कर दें: ऑर्गनाइज़ तरीके से लिखना, आपको साहित्यिक चोरी की ओर ले जाने वाली गलतियाँ करने से बचा लेगा। जब आप आपके टेक्स्ट के फर्स्ट ड्राफ्ट को लिखें, फौरन इन-टेक्स्ट साइटेशन एड कर लें, ताकि आप, आपके द्वारा यूज किए हुए सोर्सेस के ट्रेक को भूलने न पाएँ। एक ऐसे “वर्क्स साइटेड (works cited)” पेज को बनाना शुरू करें, जिसे आप बाद में एडिट कर सकें।[१०]
    • सोर्सेस को फौरन साइट करते जाना, आपको बाद में अपनी राइटिंग प्रोसेस के एंड में अपने रेफेरेंसेस को ऑर्गनाइज़ करने के स्ट्रेस से बचा लेगा, जो आपके लिए अपनी डैडलाइन तक पहुँच पाना मुश्किल बना सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 किसी भी टेक्स्ट...
    किसी भी टेक्स्ट को अच्छी तरह से पढ़ें, ताकि आप उसे यूज करने से पहले, उसे अच्छी तरह से समझ जाएँ: किसी सोर्स को साइट करने का मतलब, उनके काम को सिर्फ अपने शब्दों में यूज करना नहीं होता, बल्कि उसे पूरी तरह से समझना और समझाते आना भी होता है। अपने सोर्स को पढ़ने और जरूरत पड़ने पर दोबारा पढ़ने के लिए वक़्त निकालें और फिर उनके आइडियाज को अपने खुद के शब्दों में एक्सप्लेन करें। आपके टेक्स्ट के रेफेरेंस को आपको अपनी खुद की राइटिंग के संदर्भ में यूज किया जाना चाहिए, न कि उनके द्वारा कही हुई बातों को, ठीक वैसे के वैसे कॉपी किया जाना चाहिए।[११]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ओरिजिनल कंटेन्ट तैयार करना (Creating Original Content)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी को भी...
    किसी को भी आपके लिए आपके असाइनमेंट्स को लिखकर देने की अनुमति मत दें: किसी दूसरे को आपके लिए टेक्स्ट लिखने का कहना और फिर उसके टेक्स्ट को अपने नाम से यूज करना, ये भी साहित्यिक चोरी के दायरे में आता है। ये राइटिंग सर्विसेज के लिए पे करने, आपके नोट्स या आइडियाज के आधार पर किसी से टेक्स्ट लिखवाना या फिर किसी और से आपके लिए आपके टेक्स्ट के हिस्सों को लिखवाना, के लिए भी अप्लाई होता है। अपने टेक्स्ट को पूरा खुद ही लिखें या फिर अपने फ्रेंड या कलीग को एक को-औथर की तरह साइट करें।[१२]
    • एकेडमिक सेटिंग में, आपको दूसरे स्टूडेंट्स की मदद के बिना, अपने काम को खुद ही लिखना होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके द्वारा दूसरी...
    आपके द्वारा दूसरी क्लासेस और पब्लिकेशन के लिए लिखे हुए मटेरियल को साइट करने की पर्मिशन मांगें: अगर आप आपके द्वारा पहले कभी किसी कोर्स या पब्लिकेशन के लिए लिखे हुए मटेरियल को रेफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले उस इंसान को कांटैक्ट करना होगा, जिसे आपने आपके काम को सबमिट किया था। अगर इंस्ट्रक्टर या पब्लिशर आपको इस मटेरियल को आपके नए असाइनमेंट में यूज करने की अनुमति दे देते हैं, तो अपने काम को सेल्फ-साइट करें और आपके अगले टेक्स्ट में सबमिट करने के लिए, इसकी एक कॉपी ले लें। अपने पुराने काम से ज्यादा भी यूज करने की कोशिश मत करें, जो आपके मौजूदा टेक्स्ट की अखंडता को कम कर सकता है।[१३]
    • एक नए राइटिंग असाइनमेंट के लिए कभी भी फुल-टेक्स्ट री-सबमिट या री-पर्पस न करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी दूसरे औथर...
    किसी दूसरे औथर के साइटेशन को कॉपी न करें और न ही उन्हें अपने खुद की तरह यूज करें: अगर आप आपके काम के रेफरेंस के लिए एक भरोसेमंद सोर्स का यूज करेंगे, तो आप उन सोर्सेस का हवाला देने के हकदार नहीं हैं, जिनका वे उपयोग करते हैं, जैसे कि आप उन्हें पढ़ते हैं। किसी औथर के काम को साइट करने का मतलब ये नहीं है, कि आप उनके सोर्सेस और इन्फ़्लुएन्सेस को भी ऑटोमेटिकली साइट कर रहे हैं। आपके द्वारा पहले पढ़े गए सोर्सेस की सूची को अपने “वर्क्स साइटेड” लिस्ट को ही शामिल करें।[१४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ऐसे राइटर को कोट करते हैं, जो फ्रॉयडियन (Freudian) कान्सैप्ट को रेफर करता है, तो उनके फ्रॉयड पब्लिकेशन के लिए यूज किए हुए इन-टेक्स्ट साइटेशन को मत कॉपी करें या न ही फ्रॉयड को अपनी “वर्क्स साइटेड” लिस्ट में शामिल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सही पेपर लिखने...
    सही पेपर लिखने के लिए, प्लेजराइज़्म-डिटेक्टिंग सॉफ्टवेयर के ऊपर मत निर्भर रहें: कुछ इन्स्टीट्यूशन्स टेक्स्ट के सबमिट किए जाने पर, उन्हें स्कैन करने के लिए प्लेजराइज़्म-डिटेक्टिंग सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं, जो कई स्टूडेंट्स और राइटर्स को भी सेफगार्ड के रूप में इसी टेक्नोलोजी का यूज करने के लिए उकसाता है। कुछ सॉफ्टवेयर गलती से प्लेजराइज़्म को डिटेक्ट कर लेते हैं या पूरी तरह से मिस कर देते हैं, जिसकी वजह से इसे अकेले को यूज किया जाना भरोसे के लायक नहीं होता। इस तरह के सॉफ्टवेयर को केवल अपने काम के लिए एक सेकंड चेक के तौर पर ही यूज करें और लिखते वक़्त प्लेजराइज़्म नहीं करने को लेकर ज्यादा सावधान रहें।[१५]
    • ऑनलाइन फ्री और पैड दोनों ही तरह के प्लेजराइज़्म-चेक सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं।
    • इस तरह के सॉफ्टवेयर का यूज करना, राइटर्स को सुरक्षा का झूठा एहसास हो सकता है, जिससे वे अनजाने में साहित्यिक चोरी का शिकार हो सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने आप को...
    अपने आप को रिसर्च करने का पूरा वक़्त देने के लिए, अपने असाइनमेंट को जरा जल्दी शुरू कर लें: अच्छी रिसर्च में वक़्त लगता है, ठीक वैसा ही स्ट्रॉंग राइटिंग और इफेक्टिव सोर्सिंग के साथ भी है। अपने राइटिंग असाइनमेंट को टालने से बचें, जिसकी वजह से डैडलाइन आता देखकर आपके प्रोजेक्ट पर स्ट्रेस एड हो जाएगा। कई सारे सोर्सेस से कंसल्ट करने, उन्हें समझने के लिए उन सबको पढ़ने और उन्हें ज़िम्मेदारी के साथ अपने काम में इस्तेमाल करने के लिए, खुद को भरपूर टाइम दें।[१६]

सलाह

  • किसी और के ऊपर निर्भर रहने के बजाय, अपने असाइनमेंट में हमेशा अपने खुद के तर्क और विचारों को रखने का लक्ष्य रखें। ये साहित्यिक चोरी के रिस्क को कम कर देता है और ये आपको एक ज्यादा कम्पेलिंग प्रोजेक्ट देता है।
  • अपने टीचर या प्रोफेसर से बात करें, कि आपके प्रोजेक्ट के लिए कौन से सोर्स उपयुक्त हैं। अगर आप अपने खुद के एनालिसिस को प्रोवाइड करने का सोच रहे हैं, आपके सब्जेक्ट के ऊपर लिखे हुए दूसरे एनालिसिस को रेफरेंस करना, जैसे कि SparkNotes में प्रोवाइड किए हुए, शायद आपके असाइनमेंट को पूरा न करें, फिर चाहे उन्हें सही ढ़ंग से साइट किया भी गया हो।
  • अगर आप अपना खुद का लिखने को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं, राइटिंग क्लासेस लें या मदद के लिए राइटिंग सेंटर जाएँ।
  • टेक्स्ट पढ़ते वक़्त, कोशिश करें, कि अपने खुद के शब्दों में नोट्स ले लें। इस तरह से, जब आप अपने नोट्स को रेफरेंस करते हैं, आप कोट्स के बारे में चिंता किए बिना, अपने खुद के आइडियाज को ट्रांस्क्राइब कर सकेंगे और प्रोपर साइटेशन एड कर सकेंगे।
  • हिस्टॉरिकल डेट्स जैसे अखंडनीय फैक्ट्स को आपकी राइटिंग में साइट किए जाने की जरूरत नहीं होती है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Emily Listmann, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
MA, एजुकेशन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Emily Listmann, MA. एमिली लिस्टमैन सैन कार्लोस, कैलिफोर्निया में एक प्राइवेट टीचर है। इन्होने एक सोशल स्टडीज टीचर, क्यूरिकुलम कोऑर्डिनेटर और एक SAT प्रेपरेशन टीचर की तरह काम किया है। उन्होंने 2014 में स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन से एजुकेशन में ही MA की डिग्री हासिल की है। यह आर्टिकल १४,६७७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,६७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?