कैसे मशहूर गायक बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर ऊपर वाले ने आपको एक बेहद खूबसूरत आवाज से नवाजा है, तो हो सकता है, कि आपके मन में अपने इस टैलेंट की मदद से मशहूर बनने का ख्याल आता हो। ये एक काफी अच्छी सोच है! इसमें अपने कदम आगे बढ़ाने से पहले, ये बात समझ लें, कि एक अच्छा गायक या सिंगर बनने के लिए, सिर्फ अच्छी आवाज होना ही काफी नहीं होता—आपके पास में स्टेज पर खड़े होने की क्षमता होना चाहिए और साथ ही आपको एक अच्छा परफोरमर भी होना चाहिए। ये सारे चीज़ें प्रैक्टिस और एक्सपीरियंस के साथ धीरे-धीरे आती जाती हैं। हालाँकि आप किस लेवल तक उपलब्धि हासिल करेंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन एक बात जान लीजिये, कि ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने टैलेंट के लिए पहचाने जा सकते हैं और शायद इससे आपकी कुछ कमाई भी हो सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने टैलेंट को बढ़ाना (Developing Your Talent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रैक्टिस, प्रैक्टिस और सिर्फ प्रैक्टिस:
    अपनी आवाज की एक्सर्साइज़ करने के लिए हमेशा गाते रहें और इसे और बेहतर बनाते रहें। अलग-अलग टोन्स और रेंज वाले अलग-अलग गाने गाकर अपने गायन का अभ्यास करें। ऐसा करने का असली मकसद जितने ज्यादा अलग-अलग तरह के एरिया में हो सके, प्रैक्टिस करने का है।[१]
    • अपने रूम में, शावर के नीचे, कार में या अपने फ्रेंड्स के साथ में गायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी वोकल स्किल्स...
    अपनी वोकल स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए, ऑनलाइन या प्राइवेट सिंगिंग लेसन्स लें: अपने लिए एक अच्छा वोकल कोच ढूँढना, एक ऐसा सबसे जरूरी काम है, जो आप आपके म्यूजिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। ऐसे लोग, जिनके पास में बेहद खूबसूरत आवाज है, वो भी ऐसे प्रोफेशनल लेसन्स से सीख ले सकते हैं।[२] सिंगिंग लेसन्स में आपको सिर्फ अच्छी तरह से गाना सीखने के अलावा, वो आपको इन मामलों में भी मदद कर सकते हैं:
    • उचित तरीके से साँस लेने की तकनीक का इस्तेमाल करना।
    • अंडर प्रैशर भी अपने काम में लगे रहना।
    • अपने शब्दों का स्पष्ट उच्चारण करना और उन्हें व्यक्त करना।
    • बिना तनाव या खिंचाव के बड़ी वोकल रेंज तक जाना।
    • आपमें कोन्फ़िडेंस बनाना।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बारे में...
    अपने बारे में बाकी सबसे कुछ एकदम हटके ढूँढने की कोशिश करें और अपना खुद का स्टाइल तैयार करें: इसके पीछे का असली मकसद आपको अपने बारे में कुछ ऐसा तलाशना है, जो आपको बाकी लोगों से एकदम अलग बनाता है। यहाँ पर आपको आपकी अपनी आवाज को और जो आपको दूसरे लोगों से अलग खड़ा कर सके अपनी उस क्वालिटी को तराशना है।
    • अगर आपके पास में अल्टो (alto) और सोप्रेनो (soprano) के बीच में बदल-बदलकर गाने की क्षमता है, तो आप किस तरह से ऐसे ऊंचे स्वर में भी बदल कर गा सकते हैं, दिखाने के लिए अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल करें।
    • हो सकता है, कि आपकी आवाज में एक रस हो और एक ऐसी वोकल स्टाइल हो, जो कि दिलकश गानों के लिए एकदम सही बैठती हो।[४]
    • गिटार या पियानो जैसे इन्स्ट्रुमेंट प्ले करने से आपकी एक अलग स्टाइल बनेगी और इससे आपको दूसरे लोगों से एकदम हटके बनने में मदद मिलेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लोगों के सामने...
    लोगों के सामने परफ़ोर्म करने को लेकर कम्फ़र्टेबल होने के लिए, स्टेज पर गाएँ: जब आपको अपनी आवाज को लेकर कोन्फ़िडेंस आ जाए, फिर इसे कुछ अजनबियों के सामने पेश करके अगला कदम उठाएँ। आमतौर पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली या कुछ ऐसे लोगों के सामने गाना, जो कि आपके अपने हैं, काफी आसान होता है। अजनबियों के सामने गाने के लिए काफी हिम्मत जुटाना पड़ती है![५]
    • आसपास किसी जगह पर कैरिओके (karaoke) या स्कूल में या चर्च में गाने-बजाने वाली टीम जॉइन कर लें। हालांकि इस तरह की परफ़ोर्मेंस, अक्सर ही लोगों के साथ मिलकर मजे के लिए या फिर किसी अच्छे काम के लिए की जाने की वजह से काफी “सेफ” होती हैं, लेकिन इसके साथ ही ये आपको म्यूजिक की दिशा में आगे लेकर जाने के हिसाब से काफी अच्छी शुरुआत होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसी जगहों पर...
    ऐसी जगहों पर परफ़ोर्म करें, जो आपको आपके कंफ़र्ट जोन से बाहर लेकर जाती हैं: जब आप स्टेज पर धमाकेदार परफ़ोर्मेंस देना सीख लें, उसके बाद बाहर निकलें और कुछ नया करने की कोशिश करें। अपने आसपास के किसी लोकल बैंड में एक गेस्ट सिंगर बनकर गाएँ या फिर किसी रेस्तरां में गाने चले जाएँ। ऐसे किसी भी तरह के स्थान पर गाना, आपके लिए काफी अलग और नया अनुभव हो सकता है।[६]
    • हो सकता है, कि शुरू-शुरू में आपको इसके कोई पैसे या वेतन न मिले, लेकिन फिर भी आपको वहाँ मौजूद लोगों की तरफ से कुछ न कुछ तो जरूर मिलेगा। अगर आपको आपके परफ़ोर्मेंस के लिए वेतन दिया जा रहा है, तो फिर इसे आपके लिए एक बोनस समझ लें!
    • कोई भी 2 जगह, परफ़ोर्मेंस या गाने, कभी भी ठीक एक जैसे नहीं होंगे। खुद को ऐसे ही जितने ज्यादा हो सके अनुभव पाने का मौका दें। ये सारे अनुभव आपको चाहे जो भी माहौल हो, वहाँ एक सफल और अच्छी परफ़ोर्मेंस देने के लायक बनाने में मदद करेंगे।[७]
    • आप जरा शर्मीले भी हो सकते हैं। खुद को जरा खोलें और उन सारे लोगों के सामने अपना परिचय दें, जिनके साथ आप काम करने वाले हैं। अगर आपके मन में ऐसा कोई खास बैंड है, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं, तो उनसे पूछें, अगर आप किसी दिन उनकी प्रैक्टिस में शामिल हो सकें। इस तरह के पारस्परिक संबंध भी आपको परफ़ोर्म करने के लिए स्थान और साथ में गाने लायक लोगों को ढूँढने में मदद कर सकते हैं।
    • इस तरह के अनुभवों से आपको ये अंदाज़ा लगाने में भी मदद मिलेगी, कि आपको किस तरह की परफ़ोर्मेंस देना है। हो सकता है, कि आपको पता चले, कि अकेले या सोलो गाने की बजाय, आपको तो ग्रुप में या बैंड के साथ मिलकर गाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने साथ में हमेशा एक गाना तैयार रखें:
    हमेशा अपनी पूरी तैयारी रखें। अगर आप से कभी अचानक ऐसे ही खड़े होकर गाने को बोल दिया जाए, या फिर किसी ऑडीशन के दौरान कोई इन्स्ट्रुमेंट या बैकग्राउंड म्यूजिक काम न कर रहा हो, तो ऐसे में आपके पास में अपना बचाव करने लायक कुछ तो जरूर होना चाहिए। ऐसा कोई गाना चुनें, जिसे आप हमेशा ही काफी अच्छे से गा लेते हैं।
    • आपका ये तैयार गाना, एक ऐसा गाना होना चाहिए, जिसे ज़्यादातर आडियन्स काफी अच्छे से समझती हो, पसंद करती हो और जो आपकी नेचरल वोकल रेंज के अंदर आता हो।[८]
    • जैसे-जैसे आपको अनुभव मिलता जाएगा, ये लिस्ट भी लंबी बनती जाएगी और फिर आपके पास में ऐसे ढेर सारे गाने होंगे, जिसे आप किसी भी कंडीशन में एकदम परफेक्टली गा सकेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अलग-अलग तरह के...
    अलग-अलग तरह के कवर सोंग्स को गाने की प्रैक्टिस करें: बहुत सारे गायक, अपने गाने खुद से नहीं लिखा करते हैं, और इसमें कोई दिक्कत भी नहीं है। वैसे आप जब शुरुआत कर रहे हों, तब आपको लोगों का ध्यान, आपके द्वारा गाये जाने वाले गाने से ज्यादा आपकी अच्छी आवाज के ऊपर लाने की कोशिश करना होगी। अपने लिए ऐसे 10 से 15 गानों की एक "सेट लिस्ट" तैयार रखें, जो आपको मालूम है, कि लोगों को पसंद आने वाले हैं और फिर इन्हीं के ऊपर प्रैक्टिस करके खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
    • चलन में मौजूद गाने और क्लासिक गानों के बीच में एक मिक्स चुनने की कोशिश करें।
    • किसी भी कवर सॉन्ग के ऊपर ध्यान पाने का सबसे सही तरीका ये है, कि आप किसी मशहूर गाने के टोन, टेम्पो या म्यूजिक में इस्तेमाल इन्स्ट्रूमेंट्स में काफी बदलाव कर लें। "लग जा गले या समझावा" के अलग-अलग वर्जन्स के बीच में तुलना करें या फिर और ज्यादा आइडिया पाने के लिए कुछ पुराने "क्लासिक सोंग्स" सुनकर देखें।
    • ऐसे गानों को लाइव परफ़ोर्म करने के लिए इनके अधिकार के बारे में परवाह करने की जरूरत नहीं है। किसी भी गाने को प्ले करने को लेकर, कॉपीराइट से जुड़ी समस्या केवल तभी हो सकती है, जब आप उन्हें गाकर रिकॉर्ड कर रहे हैं और फिर उन्हें बेच या बाँट रहे हैं।[९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने लिए अवसरों को बढ़ाना (Expanding Your Opportunities)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लिए ऐसे...
    अपने लिए ऐसे बहुत सारे लक्ष्य तैयार करें, जो छोटे हों और पाने योग्य हों: ऐसे लक्ष्य तैयार करें, जो पाने लायक हों और फिर उन्हें पूरा करने के लिए एक समयसीमा भी निर्धारित करें। हमेशा बस यही न बोलते रहें, कि “मैं एक दिन बहुत मशहूर गायक बनूँगा/बनूँगी।” इसकी जगह पर कुछ ऐसा सोचें, कि “मुझे इस गर्मी में एक आउटडोर जगह पर जाकर गाना है।” फिर इसे पूरा करने के लिए कोई कदम उठाएँ।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसे किसी म्यूजिक...
    ऐसे किसी म्यूजिक बैंड या मंडल की तलाश करें, जो आपको गाने के लिए कुछ वेतन दे सकें: इसमें आपको बहुत ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा, लेकिन इससे आपको आपकी इमेज एक गायक की तरह बनाने में मदद जरूर मिलेगी। पहले शुरुआत में आपको कुछ परफ़ोर्मेंस फ्री में भी करना पड़ सकती हैं, लेकिन जब आप एक बार खुद को इसमें सेट कर लेंगे, तो इससे आपको ऐसे काम तलाशने में मदद मिलेगी, जो आपको एक अच्छा वेतन दे सकें।[११]
    • रेस्तरां में या लोंज में, किसी शादी या पार्टी के लिए, या फिर किसी ग्रुप में किसी गायक की जगह पर एक बेकअप सिंगर की तरह आने के लिए, किसी थियेटर प्रॉडक्शन में, या फिर किसी तरह के टैलेंट कोंपटीशन में इसी तरह के काम की तलाश करने की कोशिश करें।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी विश्वसनीयता को...
    अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए, अपने खुद के म्यूजिक पर काम करना या अपना म्यूजिक बनाना शुरू करें: अपने खुद के गाने लिखना, आपकी विश्वसनीयता को बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। लेकिन अगर लिखना आपके वश की बात नहीं है, तो भी बुरा न महसूस करें—बहुत सारे गायक अपने गानों को दूसरे लेखकों से लिखवाया करते हैं। ऐसा करने का असली मकसद, पहले से मौजूद मशहूर गानों की बजाय अपने खुद के फ्रेश म्यूजिक को तैयार करना है।[१३]
    • अगर आप चाहते हैं, कि कोई और आपके आपके लिए गाने लिखे, तो फिर आपको तय करना होगा कि आप उन्हें इसका श्रेय देना चाहते हैं या फिर उन्हें आपके लिए एक घोस्ट रायटर (ghost writer) बनाने का कांट्रैक्ट करना चाहते हैं। असल में, फैंस सिर्फ सच्चाई की ही सराहना करते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने लिए और...
    अपने लिए और मौके तलाशने के लिए अन्य म्यूजिक प्रोफेशनल से जुड़ें: म्यूजिक फील्ड से जुड़े हुई ज्यादा जानकारी पाने के लिए, इससे जुड़े लोगों के साथ ऑनलाइन जुड़ेंया मिलकर कांटैक्ट बनाएँ। दूसरे गायक और प्रोफेशनल्स भी कभी आपकी ही परिस्थिति से गुजर चुके हैं और उनके पास में कुछ ऐसी सलाह और अनुभव भी मिल सकते हैं, जो वो आपके साथ शेयर कर सकें। आप बस उनसे पूछें।
    • आप जितने ज्यादा लोगों को जानते होंगे, आप आपके लिए उतने ही ज्यादा अवसर तैयार कर सकते हैं। किसी इंसान से मिलकर, आपके लिए, उनसे जुड़े हुए अन्य लोगों से मिलने का अवसर भी तैयार हो जाएगा।
    • अगर ऐसा कोई इंसान है, जिसे आप जानना चाहते हैं, तो उनकी तारीफ करके देखें। कुछ ऐसा बोलें, कि “आप कितने अच्छे परफोरमर हैं। आप स्टेज पर हमेशा कितने शांत और सुलभ रहते हैं। आप ऐसा कैसे कर लेते हैं?”[१४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने आसपास होने...
    अपने आसपास होने वाले म्यूजिक से जुड़े हर काम में शामिल हो जाएँ: ऐसी हर उस जगह पर अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताने की कोशिश करें, जहां पर आपको सफल म्यूजिशियन/प्रोड्यूसर्स के मिलने की उम्मीद है। क्लब्स और डांस हाल्स में जाएँ और ऐसे एक्ट करें, जैसे आप इसी इंडस्ट्री के हिस्से हैं, फिर चाहे उन्हें ये भी न मालूम हो, कि आप कौन हैं।
    • जब आप छुट्टियों में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हों, तब किसी ऐसे शहर जाने का सोचें, जो अपने म्यूजिक के लिए जाना जाता हो। कोलकाता (बंगाल), जयपुर (राजस्थान), असम, गुजरात जैसी जगहों पर जाएँ और वहाँ मौजूद लोकल म्यूजिशियन्स से मिलने की कोशिश करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आपको अपने...
    अगर आपको अपने काम के भार को संभालने के लिए किसी की जरूरत हो, तो अपने लिए एक मैनेजर रख लें: आप जैसे-जैसे म्यूजिक करियर में आगे बढ़ते जाएंगे—खासतौर पर तब, जब आप इसके अलावा कुछ और भी जिम्मेदारियाँ, जैसे कि ऑफिस, कॉलेज या फैमिली संभाल रहे होंगे—तब आपको ये सब-कुछ एक-साथ संभाल पाना कठिन लग सकता है। ऐसे में एक मैनेजर आपको आपका काम व्यवस्थित बनाए रखने में मदद कर सकता है और साथ ही आपको प्रमोट करने में और आपके करियर को निखारने में भी मदद कर सकता है।[१५]
    • फिर अपने लिए म्यूजिक शो ढूँढने के लिए, इवैंट प्लान करने के लिए, पैसे संभालने के लिए और लंबे प्लान बनाने के लिए, अपने मैनेजर का इस्तेमाल करें।[१६]
    • कमीशन का 15%, मैनेजर्स के लिए स्टैंडर्ड वेतन होता है। हालाँकि, आप आपके किसी मददगार और बिजनेस-दिमागी दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद से अपने करियर के शुरुआती चरणों में कुछ पैसे बचाने में सक्षम हो सकते हैं।[१७]
    • अपने लिए एक म्यूजिक मैनेजर चुनने के लिए सबसे जरूरी ये है, कि आपको बस किसी ऐसे इंसान को चुनना है, जो कि आपके लिए सही हो। उनके विश्वसनीय होने, आकर्षक होने और उनके पास में आपको सफल बनाने लायक स्किल्स होने की पुष्टि कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

खुद को प्रमोट करना (Promoting Yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोशल मीडिया पर अपनी अहम मौजूदगी दर्ज करें:
    आप जितने ज्यादा प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करेंगे, आप अपना उतना ही ज्यादा प्रचार कर सकेंगे और उतने ही ज्यादा लोगों से जुड़ भी सकेंगे। फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट तैयार करें।[१८]
    • हो सकता है, कि इन पर पहले से ही आपका एक पर्सनल अकाउंट मौजूद हो, लेकिन फिर भी एक अलग अकाउंट-जैसे कि फेसबुक पर एक फ़ैन पेज बनाने के बारे में सोचें-जो सिर्फ आपकी आर्टिस्ट प्रोफ़ाइल के लिए हो।
    • अगर आपको लिखना पसंद हो, तो फिर ब्लॉग लिखना शुरू कर दें। ये आपके फ़ैन्स तक आपके इस सफर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाने का-एक काफी अच्छा तरीका है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना खुद का...
    अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल बनाएँ और उस पर नियमित रूप से पोस्ट करें: हर महीने में लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा साइट विजिट वाला, अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल होना, आपको दुनियाभर में मौजूद ज्यादा से ज्यादा आडियन्स तक पहुंचाकर, अपना प्रचार करने का काफी अच्छा तरीका है।[१९]
    • जैसे ही आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना लेते हैं, फिर इसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ और आपके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दें। फिर आपकी पहचान वाले हर इंसान से आपको सपोर्ट करने और आपकी लिंक को शेयर करने का बोलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुद को प्रमोट करने के लिए एक डेमो तैयार करें:
    अपने कुछ अच्छे गाने रिकॉर्ड करने के लिए किसी प्रोफेशनल रिकॉर्डिंग स्टुडियो जाएँ या अपना खुद का होम स्टुडियो बना लें। आप अपने इस डेमो को किसी सीडी में, फ्लैश ड्राइव में या फिर एक ऑनलाइन प्लेलिस्ट में भी रख सकते हैं।
    • अपने इस डेमो को, क्लब डीजे को दे दें, रेडियो स्टेशन में दें और रिकॉर्डिंग स्टुडियो और लेबल्स को दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने म्यूजिक को...
    अपने म्यूजिक को अपने ऑनलाइन म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म पर शेयर करें: अपने म्यूजिक को ऐसे डिजिटली शेयर करने से, ये दुनिया में मौजूद हर किसी को स्ट्रीम करने, डाउनलोड करने, और आपके म्यूजिक को खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। और आपको इसकी रॉयल्टी के लिए कुछ पैसे भी मिल सकते हैं![२०]
    • ओके लिसन (OK Listen), इंडियाअर्थ (IndiEarth), आईट्यून्स, अमेज़न, और डिट्टो म्यूजिक (Ditto Music) ऐसे ही कुछ म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं।
    • हर एक कंपनी की सर्विस देने की अपनी अलग-अलग शर्तें और फीस होती है, तो इसलिए ये जरूरी है, कि आप पहले अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल कर लें, कि कौन सी सर्विस आपके लिए बेस्ट होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना खुद का...
    अपना खुद का बिजनेस कार्ड बनाएँ और जरूरत पड़ने पर इसे बांटें: किसी को अपना बिजनेस कार्ड देना, उसे अपने नंबर को देने तुलना में एकदम अलग फीलिंग होती है। इसके अलावा, अगर कोई आपका नंबर अपने फोन में ले भी लेता है, तो किसे पता कि उन्हें बाद में ये भी याद रह जाए, कि आप आखिर हैं कौन? एक अच्छे बिजनेस कार्ड में आपके काम के साथ-साथ, आपकी कांटैक्ट इन्फॉर्मेशन भी होगी और इससे आप एक प्रोफेशनल इंसान भी लगेंगे।[२१]
    • आप चाहें तो अपने पास में या ऑनलाइन मौजूद प्रिंट कंपनी के जरिये अपने घर से ही अपना बिजनेस कार्ड तैयार कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

असफलताओं का सामना करना (Dealing with Setbacks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना फोकस बनाए...
    अपना फोकस बनाए रखने के लिए, हमेशा ही नेगेटिव बातों या आलोचनाओं को खुद से दूर करना सीखें: अगर कोई आपसे कुछ ठेस पहुंचाने वाली बात बोलता है, तो आपको उसे नज़रअंदाज़ करना है। अपने ध्यान को किसी ऐसी बात के ऊपर लगाए रखने से बचाएं, जो ना तो आपके लिए लाभकारी हैं और न ही आपको आपके लक्ष्य को पूरा करने में मदद करती हैं। ये कुछ लोगों के लिए बहुत कठिन सीख लग सकती है, लेकिन आपको भी ऐसे लोगों से कोई परेशानी नहीं होना चाहिए, जो आपको पसंद नहीं करते, आपके लिए गलत बातें बोलते हैं और आपको कुछ समझते ही नहीं।[२२]
    • याद रखिए, यहाँ पर ऐसे बहुत से लोग हैं, जो सोनू निगम और हिमेश रेशमिया को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन ऐसे कुछ लोगों के नापसंद करने की वजह से इनके मशहूर और सफल होने के सच को नहीं मिटाया जा सकता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आपको बेहतर...
    अपने आपको बेहतर बनाने के लिए कुछ कंस्ट्रक्टिव आलोचनों को जरूर स्वीकार करें: आप पॉज़िटिव और नेगेटिव फीडबैक के बीच में संतुलन बैठा कर अपने लिए कंस्ट्रक्टिव आलोचनाओं की पहचान कर सकते हैं। हो सकता है, कि कोई आपके पास आकर बोले, कि आपको अभी किसी एरिया में और सुधार करने की जरूरत है, तो हो सकता है, कि वही इंसान आपको बताए, कि आपने किसी जगह पर बहुत अच्छा गाया।[२३]
    • दूसरे गायकों से, आपके वोकल कोच से और म्यूजिक इंडस्ट्री में मौजूद प्रोफेशनल्स से मिलने वाले फीडबैक को आपको सच में इस्तेमाल करना चाहिए।
    • एक बात का ध्यान रखें, कि कभी-कभी फैमिली और फ्रेंड्स यूँ ही झूठी तारीफ कर दिया करते हैं। उन्हें लगता है, कि आप जैसे भी हैं, बस वैसे ही एकदम परफेक्ट हैं और वो शायद आपको सुधार करने लायक मददगार और सच्ची सलाह नहीं दे पाएंगे।[२४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप रिजेक्ट हो जाते हैं तो भी आगे बढ़ते रहें:
    आपके सफर में आपको बहुत बार इस तरह से रिजेक्ट होने के कठिन दौर का सामना करना होगा। म्यूज़िकल इंडस्ट्री में बहुत कोंपटीशन है, कुछ आर्टिस्ट को नहीं स्वीकारा जाता—यही इस बिजनेस का नेचर है। इसे अपने ऊपर हावी न होने दें और न ही इसे आपका आत्मबल तोड़ने दें। अपने धैर्य और दृढ़ता का अभ्यास करना जारी रखें।[२५]
    • अगर आप किसी शो के लिए या फिर किसी ऑडीशन में रिजेक्ट हो जाते हैं, तो उनसे इसके पीछे की वजह पूछें। ऐसा हो सकता है, कि इससे आपके टैलेंट या क्षमता का कोई लेना-देना ही न हो, लेकिन हो सकता है, कि उन्हें उनके शो के लिए जरूरी चेहरे वाली बात आपमें नजर न आयी हो।[२६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपको मिलने वाले...
    आपको मिलने वाले फीडबैक को अमल में लाकर, अपने में सुधार करने के लिए इस्तेमाल करें: आपको आखिर क्यों कम आँका गया, इस बात की समझ रखना, इस प्रोसेस का एक भाग मात्र है। अब आगे आपको अगर कुछ करना है, तो वो है, इस फीडबैक पर अच्छे से ध्यान देना और फिर इसे अमल में लाना। ये आपको और भी ज्यादा बेहतर बना देगा।[२७]
    • अगर आपको बोला गया कि आप ज़ोर से नहीं गाते हैं-तो अपनी आवाज को मजबूती देने के लिए, प्रैक्टिस और ट्रेनिंग सेशन के दौरान जरा ज़ोर से गाने की कोशिश करें। अगर आपको बोला गया कि आपमें स्टेज प्रेजेंस नहीं है—आपके फेसियल एक्स्प्रेशन पर काम करें और बीच में कुछ और भी मूवमेंट इस्तेमाल करके देखें या फिर गाते वक़्त किसी इन्स्ट्रुमेंट को प्ले करने के बारे में सोचें।

सलाह

  • म्यूजिक इंडस्ट्री में आना एक कठिन बिजनेस हो सकता है और इसमें आपको हमेशा ही उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। लेकिन याद रखें, कि आपको आपके कदम पीछे नहीं हटाना है! आप अगर कड़ी मेहनत करते हैं, खुद को अच्छे से प्रमोट करते हैं और कभी हार नहीं मानते हैं, तो आप बहुत जल्दी अच्छी सफलता पा सकते हैं।
  1. https://www.howtobecomeaprofessionalsinger.com/how-to-become-a-professional-singer/
  2. https://www.howtobecomeaprofessionalsinger.com/how-to-become-a-singer/
  3. https://www.sokanu.com/careers/singer/how-to-become/
  4. https://www.cbsnews.com/news/do-pop-stars-really-write-their-own-hits/
  5. https://www.howtobecomeaprofessionalsinger.com/how-to-become-a-professional-singer/
  6. https://www.bls.gov/ooh/entertainment-and-sports/musicians-and-singers.htm#tab-4
  7. https://heroic.academy/understanding-music-industry-artist-managers-booking-agents/
  8. https://heroic.academy/understanding-music-industry-artist-managers-booking-agents/
  9. https://heroic.academy/artists-guide-getting-more-fans-social-media/
  10. https://creatoracademy.youtube.com/page/lesson/music-discovery
  11. https://blog.landr.com/everything-musicians-need-know-digital-music-distribution/
  12. https://medium.com/@gigride_live/3-reasons-bands-should-have-business-cards-242e3d9d50cc
  13. https://www.forbes.com/sites/amymorin/2015/01/10/5-ways-to-stop-giving-negative-people-too-much-power-in-your-life/#318f6c1e70c7
  14. https://news.usc.edu/13831/The-Benefits-of-Constructive-Criticism/
  15. https://www.howtobecomeaprofessionalsinger.com/how-to-become-a-singer/
  16. http://blog.sonicbids.com/how-to-persevere-even-when-you-get-rejected-a-qa-with-singer-songwriter-catalina-gonzalez
  17. https://www.howtobecomeaprofessionalsinger.com/how-to-become-a-professional-singer/
  18. https://www.powertosing.com/does-it-take-a-gift-to-succeed-as-a-singer/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tanisha Hall
सहयोगी लेखक द्वारा:
वोकल कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tanisha Hall. तनिषा हॉल एक वोकल कोच और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित एक संगठन, White Hall Arts Academy, Inc. की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक हैं जो मौलिक कौशल, तकनीक, संरचना, सिद्धांत, कलात्मकता और प्रदर्शन पर केंद्रित एक बहु-स्तरीय पाठ्यक्रम प्रदान करता है। मिस हॉल के वर्तमान और पिछले छात्रों में गैलिमियास, सनाई विक्टोरिया, एंट क्लीमन्स और पालोमा फोर्ड शामिल हैं। उन्होंने 1998 में बर्कली कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक से संगीत में BA डिग्री प्राप्त की और म्यूजिक बिज़नेस मैनेजमेंट अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त किया है। यह आर्टिकल १,१८,५३६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८,५३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?