कैसे बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पढ़ने या रीडिंग का शौक रखने वाले एक रीडर की तरह, क्या कभी आपने भी आपकी फेवरिट नॉवेल में किसी पेज को बुकमार्क करने के लिए एक पेज-सेवर की जरूरत को महसूस किया है? घबराएँ नहीं, आप काफी सारी स्टाइल्स में अपना खुद का एक बुकमार्क तैयार कर सकते हैं, ताकि आगे जाकर आप हमेशा आपकी रीडिंग के ट्रेक के साथ में बने रह सकें। इस गाइड के साथ, पेपर बुकमार्क, मैग्नेटिक, बीडेड (मोतियों वाले) और भी काफी सारे अलग-अलग तरह के बुकमार्क बनाना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 7:

पेपर वाले ट्रेडीशनल बुकमार्क तैयार करना (How to Make a Traditional Paper Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस काम के लिए एक सूटेबल पेपर चुनें:
    एक हैवी कार्डस्टॉक-जैसे एक पेपर को सिलेक्ट करें, जो आपके बुकमार्क के लिए एक सपोर्ट की तरह काम कर सके और फिर एक एडिशनल इमेज या पैटर्न चुनें, जिसे ऊपर से चिपकाया जा सके। अगर आप चाहें तो एक कोलाज भी बना सकते हैं या फिर कई सारी अलग-अलग तरह की इमेज भी चुन सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    आप बुकमार्क को किस साइज में काटते हैं, ये पूरी तरह से आपकी चॉइस है। कार्डस्टॉक को छोटे, केवल एक इंच लंबे ज्यादा कहीं कोई रुकावट न डालने वाले बुकमार्क में काटें या फिर 2 से 3 इंच तक चौड़े, एक और भी ज्यादा ट्रेडीशनल साइज का बुकमार्क बनाएँ। इसे 6 इंच से ज्यादा लंबा न करें, क्योंकि कुछ बुक्स का साइज ही इतना रहता है और फिर आप भी नहीं चाहेंगे कि आपके बुकमार्क का थोड़ा सा भाग नीचे से बाहर निकला नजर आए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    आपके सिलेक्ट किए डेकोरेटिव पेपर या इमेज का इस्तेमाल करके, उन्हें काटें और कार्डस्टॉक के ऊपर ग्लू से चिपका दें। टेक्सचर्ड पेपर के एक पीस को चिपकाएँ या फिर एक मैगजीन से कोई अच्छा सा डिजाइन काटकर उसे पूरे कार्डस्टॉक के ऊपर लगाना भी आपके क्राफ्ट में एक स्टाइल एड करने का एक आसान तरीका है।
    • ग्लिटर्स या स्टिकर्स एड करना, बहुत ज्यादा कुछ किए बिना भी अपने बुकमार्क को एक पर्सनल टच देने का एक अच्छा तरीका है।
    • मार्कर्स या पेन के जरिए अपने बुकमार्क के ऊपर ड्रॉइंग करें, ऐसे फ्रेज या कोट्स लिखें, जो आपको पसंद हैं। आप चाहें तो कार्डस्टॉक के ऊपर इमेज भी बना सकते हैं या फिर आप उस पर चिपकाए पेपर के पीस और पिक्चर्स के बारे में भी डिटेल्स एड कर सकते हैं।
    • मैगजीन से काटी हुई इमेज को अपने कार्डस्टॉक के ऊपर लगाकर, उनसे इमेज का एक कोलाज बनाएँ। अगर आप चाहें तो ऐसा ही अपनी खुद की पिक्चर्स के साथ भी कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    अपने पेपर को फटने या डैमेज होने से बचाने के लिए, अपने बुकमार्क पर एक प्रोटेक्टिव कवरिंग एड करें। अगर आप ऐसा कर सकते हैं, तो अपने बुकमार्क को प्लास्टिक से लेमिनेट कर लें।
    • आप चाहें तो एक चौड़े पैकिंग टेप को एक-बराबर पट्टियों में काटकर अपने बुकमार्क के दोनों साइड पर भी लगा सकते हैं।
    • अपने बुकमार्क के दोनों साइड पर पेंट करने के लिए लिक्विड जेल के जैसे किसी क्राफ्ट एपॉक्सी का इस्तेमाल करें। एक बार में एक ही साइड पर पेंट करें, ताकि कोटिंग के बीच में उन्हें सूखने का समय मिल जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    एक होल-पंच (या पंचिंग मशीन) का यूज करके अपने बुकमार्क के ऊपर एक छेद बनाएँ। एक रिबन का करीब 6 से 8 इंच लंबा एक पीस काटें और फिर उसे आधे में मोड़ें। फिर रिबन के लूप एंड को होल पंच में रखें और फिर उसके खुले वाले सिरे को ज़ोर से खींचते हुए लूप में से निकाल लें।
    • अपने बुकमार्क में और भी कलर और टेक्सचर के लिए अलग-अलग तरह के रिबन का इस्तेमाल करें।
    • थोड़ा सा और हटके बनाने के लिए रिबन के सिरों पर मोती यूज करें: रिबन के दोनों ही खुले वाले सिरों पर से कुछ मोतियों को लगाएँ और फिर उन्हें सिक्योर करने के लिए एक गांठ बाँधें।
    • एक माचिस या लाइटर का इस्तेमाल करके, रिबन के कटे हुए भाग को खुलने या उखड़ने से बचाएं। लौ से प्लास्टिक पिघल जाएगा, जिससे आपके रिबन का सिरा सिक्योर हो जाएगा।[१]
विधि 2
विधि 2 का 7:

मोतियों वाला रिबन बुकमार्क बनाना (How to Make a Beaded Ribbon Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना रिबन और मोतियों को चुनें:
    एक ऐसे रिबन को चुनें, जो पतला और आसानी से मुड़ने लायक हो, साथ में कोई वायर भी न हो। आपके मोती किसी भी साइज और स्टाइल के हो सकते हैं, बशर्ते उनके छेद को इतना बड़ा रहना चाहिए कि उसके अंदर रिबन आसानी से फिट आ जाए। आप अपने रिबन के आखिर में लटकने के लिए एक चार्म बीड (charm bead) भी लगाने के बारे में सोच सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    कैंची की मदद से अपने रिबन को 42 इंच तक लंबा बना लें। अपने रिबन के सिरों को उखड़ने से रोकने के लिए उन्हें माचिस या एक लाइटर की मदद से थोड़ा सा जलाकर सिक्योर कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    आप आपके बुकमार्क के बॉटम से जितने भी मोतियों को लटकते देखना चाहते हैं, उन्हें एड करें। अगर आप एक चार्म यूज करते हैं, तो उसे रिबन के सेंटर में एड करें और फिर रिबान को आधे में फ़ोल्ड करके, बाकी के मोतियों को दोनों सिरों के बीच बुन लें।
    • अगर आप एक चार्म का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो रिबन के सेंटर में एक सिंगल बीड रखें (इसे केवल एक ही सिरे पर बुनते हुए) और फिर रिबन को आधे में मोड़ें और दोनों ही सिरों को बचे हुए मोतियों में से निकालकर उसे सिक्योर कर लें।
    • जब आप आपकी पसंद के मोतियों को बुन लें, उसके बाद इन मोतियों के बेस पर एक गांठ बांध लें।
    • करीब 10 इंच की स्पेस छोड़ें और फिर दोनों ही रिबन के सिरों के साथ एक और दूसरी गांठ बांध लें। आप आपके बुकमार्क के टॉप पर जिस भी मोती को रखना चाहते हैं, उसे एड करें और फिर उन्हें निकलने से रोकने के लिए एक और दूसरी गांठ बांध लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    रिबन के सेंटर वाले फ़ोल्ड से रिबन के दो पीस के बीच में एक लूप के जैसी स्पेस बन जाना चाहिए। इसे अपनी बुक के ऊपर स्लाइड करें, ताकि आप जिस पेज को मार्क करना चाहें, उस पर रिबन रख जाए और दूसरा सामने के कवर के ऊपर आ जाए। ये आपके बुकमार्क को सिक्योर रखेगा।
विधि 3
विधि 3 का 7:

एक पेज-कॉर्नर बुकमार्क बनाना (How to Make a Page-Corner Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    एक स्क्रेच पेपर के ऊपर, पेंसिल से एक करीब 5 बाय 5 (5 x 5) इंच का एक स्क्वेर बनाएँ। एक रूलर लें और इस स्क्वेर को चार सेक्शन में डिवाइड कर लें, जिससे एक बड़े स्क्वेर के अंदर चार छोटे-छोटे स्क्वेर तैयार हो जाएँ। फिर, टॉप राइट स्क्वेर को इरेज़ कर लें, ताकि अब आपके पास में एक ‘L’ शेप बनाते हुए केवल तीन स्क्वेर रह जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    टॉप-लेफ्ट स्क्वेर को, बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर से लेकर, टॉप-राइट कॉर्नर के बॉटम तक डाइगोनली या तिरछा डिवाइड करें: अब आपके पास में ये स्क्वेर दो ट्राएंगल में बँट गया होगा। ठीक ऐसा ही बॉटम राइट स्क्वेर के साथ भी करें, ताकि केवल बॉटम लेफ्ट स्क्वेर अकेला ही अपने ओरिजिनल शेप में बना रह जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    पेंसिल की मदद से आपके द्वारा अभी-अभी बनाए सबसे ऊपरी और सबसे नीचे वाले ट्राएंगल को शेड करें। अब आपके पास में एक ऐसा शेप बचा रह जाना चाहिए, जो बॉटम राइट में, टॉप और राइट साइड से दो ट्राएंगल के साथ में एक स्क्वेर की तरह दिखना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    शेड किए ट्राएंगल को काटते हुए, आपके तैयार किए शेप के पेरीमीटर या पूरे में काटें। अब आपके पास में एक ऐसा शेप बचा हुआ रह जाना चाहिए, जो काफी हद तक एक लेफ्ट की ओर पॉइंट किए तीर की तरह दिखता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    अपना बुकमार्क बनाने के लिए अपने टेम्पलेट्स का यूज करें: आपके द्वारा अभी काटे गए शेप को लें और उसे कार्डस्टॉक के पीस पर या अपनी पसंद के क्राफ्ट पेपर पर रखें। अपने शेप को बनाने के बाद अपने पेपर से पर उसके शेप को काट लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    स्क्वेर के साथ में कनेक्टेड हर एक ट्राएंगल को साइड के साथ में फ़ोल्ड करें। दोनों ट्राएंगल को ओवरलेप होना चाहिए और फिर से स्क्वेर शेप बन जाना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    ऊपरी ट्राएंगल पर ग्लू लगाएँ और एक पॉकेट बनाने के लिए उसे बॉटम ट्राएंगल के टॉप पर ग्लू से चिपका दें। अगर आपको ठीक लगे, ट्राएंगल पॉकेट के बॉटम साथ में स्क्वेर के बॉटम को काटकर एक सिमिट्रिकल फिगर तैयार कर लें। नहीं तो, आपका बुकमार्क फॉर्म कंप्लीट हो चुका होगा!
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    अपने ट्राएंगल पॉकेट के सामने और पीछे डेकोरेटिव पेपर के एडिशनल पीस को चिपकाएँ। सामने आपके फेवरिट कोट्स या गाने के बोल को लिखने या फिर आपकी पसंद से कोई पिक्चर बनाने का सोच सकते हैं। एक बार आपके प्रॉडक्ट के साथ में खुश होने पर, तब आपका काम पूरा हो जाता है! इसे अपने फेवरिट बुक के उस पेज के कोने पर डाल दें, जिसे आप मार्क करना चाहते हैं।[२]
विधि 4
विधि 4 का 7:

पेपर क्लिप और बो बुकमार्क बनाना (How to Make a Paper Clip and Bow Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ खूबसूरत स्क्रेप फेब्रिक की तलाश करें:
    आपकी पसंद के किसी भी फेब्रिक का इस्तेमाल करें, बशर्ते उसका पोर्शन कम से कम एक इंच चौड़ा और पाँच इंच लंबा रहना चाहिए। बो बनाने की प्रोसेस के लिए स्क्रेप पीस को थोड़ा हार्ड करने के लिए उस पर जरा सा फेब्रिक स्टिफनर (fabric stiffener) लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    बो बनाने के लिए, आपको तीन पीस, एक बो के लिए लूप, पीछे के भाग के लिए एक पीस और इसे एक-साथ रखने के लिए एक सेंटर लूप बनाने की जरूरत पड़ेगी। बो के लिए एक ¾ इंच चौड़ी और 4.5 इंच लंबी एक पट्टी काटें। पीछे के भाग या टेल्स को बनाने वाले पीस के मेजरमेंट्स को ¾ इंच चौड़ा और 3.5 इंच लंबा रहना चाहिए और सेंटर पीस का माप ¼ इंच चौड़ा और 1.5 इंच लंबा रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    कपड़े की सबसे लंबी पट्टी को एक लूप में फ़ोल्ड करें और सिरों को एक-साथ कम्बाइन करने के लिए हॉट-ग्लू की एक बूंद का यूज करें। लूप को सेंटर में दबाएँ और टेल वाले पीस को लूप के पीछे सेंटर में रखें। थोड़े से धागे की मदद से दोनों पीस को वर्टिकली दोनों पीस के ऊपर लपेटकर एक क्लासिक बो शेप बना लें और फिर एक गांठ बांध लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    पेपर क्लिप के चौड़े सिरे को बो के पीछे उस जगह पर रखें, जहां पर आपकी गांठ बंधी हुई है। फेब्रिक का एक छोटा सा सेंटर पीस लें और उसे इस तरह से लपेटें, ताकि दोनों साइड पेपर क्लिप के पीछे जाकर मिलें। बो, पेपर क्लिप और फेब्रिक की सेंटर स्ट्रिप को एक-साथ जोड़ने के लिए हॉट ग्लू की जरा सी मात्रा का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    हॉट ग्लू को ठंडा होने के लिए थोड़ा टाइम दें और फिर पेपर क्लिप को किसी भी पेज पर स्लाइड करके, अपने बुकमार्क को यूज करें। बो ऊपर की ओर से बाहर आता है, इसलिए सावधानी रखें कि आप गलती से इसे कहीं डैमेज न कर बैठें।[३]
विधि 5
विधि 5 का 7:

मैग्नेटिक बुकमार्क बनाना (How to Make a Magnetic Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पेपर को चुनें:
    इसके लिए, आपको किसी भी पैटर्न या टेक्सचर वाले एक मोटे, कार्डस्टॉक पेपर की जरूरत होगी। आप चाहें तो बुकमार्क को पूरा तैयार करने के बाद, उसके ऊपर से लगाने के लिए एक और एक्सट्रा डेकोरेटिव पेपर को भी चुनकर रख सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    पेपर की एक 2 इंच चौड़ी, 6 इंच लंबी एक रेक्टेंगुलर पट्टी काटें। फिर, पेपर को सीधे उसके सेंटर से मोड लें, ताकि अब आपके पास में 2 x 3 इंच माप के 2 आधे भाग रह जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    छोटे मैगनेट लें या फिर मैग्नेटिक पेपर की एक शीट लें, जो आपको लगभग किसी भी क्राफ्ट स्टोर से मिल जाएगी, और फिर उन्हें करीब ½ इंच बाय ½ इंच के छोटे-छोटे पीस में काटें। हर एक पीस को आपके फ़ोल्ड किए पेपर के अंदर, एक-दूसरे के अपोजिट ग्लू से चिपकाएँ। जब पेपर पूरी तरह से आधे में फ़ोल्ड होगा, तब मैगनेट को एक-दूसरे से जुड़ना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    अपने बुकमार्क के सामने और पीछे डेकोरेटिव पेपर के एक और दूसरे पीस को एड करें या फिर उस पर अपनी कोई इमेज या कोट्स को बनाएँ। एक चमकीला लुक पाने के लिए, पेपर पर थोड़ा ग्लिटर या सेक्विन (sequins) एड करें। अपने बुकमार्क को लिक्विड जेल मीडियम से सील करके, पेपर को उखड़ने से या फिर ग्लू करके लगाए पीस को निकलने से रोक लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बुकमार्क का इस्तेमाल करें:
    पेज पर मैगनेट्स को एक-दूसरे से जुड़ा हुआ रखकर, फ़ोल्ड किए मार्क को आपकी बुक के एक सिंगल पेन में रखा जाना चाहिए। इसे गिरने से रोकने के लिए, बुकमार्क को पेज की किनार की बजाय, पेज की स्पाइन या बीच के भाग में रखना चाहिए।
विधि 6
विधि 6 का 7:

एक हाइलाइटर और ग्लू बुकमार्क बनाना (How to Make a Highlighter and Glue Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    एक साफ प्लास्टिक या ग्लास सर्फ़ेस पर, एक हाइलाइटर से अपने बुकमार्क की डिजाइन में कलर कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    डिजाइन को PVA व्हाइट ग्लू में कवर कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसके सूखने का इंतज़ार करें:
    इसमें करीब 2 दिन तक समय लग सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    आराम से सर्फ़ेस से सूखी हुई ग्लू को छीलकर निकाल लें: ये एक कूल हाइलाइटेड ग्लू बुकमार्क होगा।
विधि 7
विधि 7 का 7:

एक फ़ोम बुकमार्क बनाना (How to Make a Foam Bookmark)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    एक क्राफ्ट फ़ोम के पीस से एक रेक्टेंगल में अपने बुकमार्क के साइज में काट लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इसे अपनी पसंद से डेकोरेट करें:
    जैसे, आप चाहें तो इस पर अपने डॉग या कैट की, एक फ्रेंड या फैमिली मेम्बर को फोटो एड कर सकते हैं। या फिर, क्राफ्ट फ़ोम कट-आउट, रिबन, ग्लिटर बगैरह ही का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
    मार्कर का इस्तेमाल करके एक बॉर्डर तैयार करें या फिर एक एम्ब्रोयडरी वाले ऊन से सिलकर बनाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक टेसल या रेशमी लटकने वाली डिजाइन बनाएँ:
    वैसे तो ये ऑप्शनल है, लेकिन इससे एक अच्छा टच मिल सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 समाप्त:
    फ़ोम बुकमार्क को जब चाहें तब यूज करें। आप चाहें तो गिफ्ट में देने के लिए काफी सारे भी बना सकते हैं।

सलाह

  • आप आपके बच्चे की ड्रॉइंग को भी उनकी स्टोरी की बुक में एक बुकमार्क की तरह यूज कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो पुराने ग्रीटिंग कार्ड्स या इन्विटेशन कार्ड्स से भी एक बुकमार्क तैयार कर सकते हैं।
  • अगर आपके मोती काफी बड़े हैं, तो आपको उन्हें उनकी जगह पर रखने के लिए शायद रिबन में कई गांठ बांधने की जरूरत पड़ेगी।
  • अपने खुद के बुकमार्क तैयार करना, आपकी क्रिएटिविटी को बढ़ाएगा और आपके कुछ पैसे भी बचा देगा।
  • आप चाहें तो मैगजीन के पीस भी यूज कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो बुकमार्क को आसानी से और जल्दी बनाने के लिए, ऑनलाइन मौजूद काफी सारे बुकमार्क टेम्पलेट्स और इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर आपको हैवी मोतियों वाली डिजाइन अच्छी नहीं लगती है, तो आप क्राफ्ट स्टोर से लटकने वाली डिजाइन खरीद सकते हैं। रिबन के सिरे पर एक छोटा सा फ़ेदर या पंख जैसा लगाएँ, प्लेन रिबन यूज करें या फिर टेसल लगाएँ ही नहीं।
  • अगर आप एक बार में से ज्यादा बुकमार्क बना रहे हैं, तो फिर अपने सारे बुकमार्क को एक दूसरे से 1/2 inch (1.3 cm) से बड़े लेमिनेटिंग पाउच के अंदर रखकर अपने टाइम और पैसे की बचत करें। इन्हें क्लियर ग्लू की एक स्टिक से सिक्योर करके अपनी जगह पर बनाएँ और रखें और उन सभी को एक-साथ लेमिनेट कर लें।
  • आप चाहें तो एक नोट कार्ड भी बना सकते हैं, इन्हें आधे में मोड़ें, ताकि ये लंबे रहें और ब्लैंक साइड बाहर की ओर फेस किए रहे, फिर शार्पी के एक सिरे का इस्तेमाल करके फ़ोल्ड को और भी थोड़ा सा फ्लेट कर दें। इसके बाद आप ब्लैंक साइड पर जो भी चाहें, वो लिख और बना सकते हैं। ये काम पूरा करने के बाद इसके ऊपर टेप लगा लें।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 94 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १५,१७५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,१७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?