कैसे बालों से क्लोरीन हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हालांकि, अधिकतर पूलों को साफ रखने में क्लोरीन एक जरूरी एजेंट है, लेकिन यह आपके बालों को रूखा भी कर सकता है। क्लोरीन हल्के बालों को हरा रंग दे सकता है और यह समय के साथ अधिकांश बालों को सूखा और कमजोर बना देगा। हालाँकि, आपके बालों से क्लोरीन को निकालना आसान है। क्लोरीन रिमूवल प्रॉडक्ट या एप्पल साइडर विनेगर या बेकिंग सोडा जैसी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके, आप इसे नहाते हुए धो सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्विम प्रॉडक्ट की मदद से क्लोरीन को निकालना (Removing Chlorine with Swim Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को स्विम शैम्पू से शैम्पू करें:
    स्विम शैंपू या क्लोरीन रिमूवल शैंपू को क्लोरीन और उसकी वजह से आने वाले किसी भी हरे रंग को हटाने में मदद करने के लिए विशेषतौर से तैयार किया जाता है। पूल से बाहर निकलने के बाद, जितनी जल्दी हो सके अपने बालों को स्विम शैम्पू से अच्छी तरह से धो लें। शैम्पू की मदद से झाग बनाना सुनिश्चित करें और इसे पूरी तरह से धोने से पहले एक मिनट के लिए छोड़ दें।[१]
    • यदि आपके बाल कलर किए गए हैं, तो आप एक स्विम शैम्पू की जगह पर एक कलर सेफ क्लेरिफाइंग शैम्पू को इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ये शैंपू ज्यादातर मेडिकल स्टोर, ब्यूटी स्टोर, हेयरकेयर स्टोर्स और ऑनलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होते हैं।
    • शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करने से आपको अपने बालों की किसी भी गाँठ को सुलझाने और उन्हें चिकना रखने में मदद मिलेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नया शैम्पू खरीदने...
    नया शैम्पू खरीदने के बजाय क्लोरीन रिमूवल स्प्रे को इस्तेमाल करें: कुछ एथलेटिक्स स्टोर और स्विम स्टोर क्लोरीन रिमूवल स्प्रे को बेचते हैं। इनका इस्तेमाल शॉवर में आपके बालों को पानी से धोने के बाद, लेकिन शैम्पू करने के पहले किया जाता है। बॉटल को अपने सिर से लगभग आधे हाथ की लंबाई की दूरी पर पकड़ें और अपने सभी बालों को स्प्रे से स्प्रे करें। फिर, स्प्रे को निकालने के लिए अपने रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल करें।[२]
    • नुकसान और जलन को रोकने के लिए, ये स्प्रे आपके बालों में मौजूद क्लोरीन को बेअसर करते हुए काम करते हैं।
    • अधिकांश क्लोरीन रिमूवल स्प्रे बालों और त्वचा दोनों पर काम करने के लिए तैयार किए जाते हैं, इसलिए आप इनका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर क्लोरीन की जलन और गंध को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि आप अपने...
    यदि आप अपने बालों को रेगुलर रूप से क्लोरीन के संपर्क में लाते हैं, तो एक विशेष प्रॉडक्ट को आजमाएँ: स्विम शैंपू बनाने वाली कुछ कंपनियां विशेष प्रॉडक्ट भी बनाती हैं। इन प्रॉडक्ट को अक्सर पाउडर पैकेट के रूप में बेचा जाता है, जिससे आप शॉवर में अपने बालों पर मालिश करते हैं। इसे धोने से पहले 2-3 मिनट तक बालों पर रहने दें।
    • इन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल दूसरे क्लोरीन रिमूवल प्रॉडक्ट के साथ या अलग से भी किया जा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

घर पर अपने बालों को संभालना (Treating Your Hair at Home)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेकिंग सोडा की मदद से पेस्ट बना लें:
    लगभग 1/4 कप (लगभग 30 ग्राम) से ½ कप (लगभग 65 ग्राम) बेकिंग सोडा में पर्याप्त पानी मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें। अपने गीले बालों में पेस्ट लगाएं और स्कैल्प से लेकर सिरों तक की मालिश करें। फिर, साफ पानी और शैम्पू का इस्तेमाल करके पेस्ट को धो लें।[३]
    • बेकिंग सोडा क्लोरीन को बेअसर करने में मदद करेगा और क्लोरीन की वजह से जमा हुए किसी भी हरे रंग को बाहर निकाल देगा। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल रूखे हो जाएंगे, इसलिए मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
    • यदि आपके बाल बहुत हल्के हैं, तो किसी भी बचे हुए हरे रंग को पूरी तरह से निकालने के लिए आपको इस प्रोसेस को कुछ बार दोहराना पड़ सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को एप्पल साइडर विनेगर से धो लें:
    ऐप्पल साइडर विनेगर तैरने के बाद एक क्लेरिफाइंग शैम्पू की तरह काम कर सकता है। नहाते समय बस अपने सिर पर लगभग 1/4 कप (लगभग 60 मिली) एप्पल साइडर विनेगर डालें। इसे अपने स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। फिर, विनेगर को साफ, गुनगुने पानी से धो लें।
    • विनेगर का इस्तेमाल करने के बाद शैम्पू करने की कोई जरूरत नहीं है। यदि विनेगर की गंध दूर नहीं हुई है और यह आपको परेशान करती है, तो गंध से छुटकारा पाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
    • आमतौर पर, एप्पल साइडर विनेगर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इस तरीके को बार-बार इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप हमेशा तैरते हैं, तो आपको क्लोरीन रिमूवल प्रॉडक्ट को खरीदने की जरूरत हो सकती है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टमाटर का पेस्ट,...
    टमाटर का पेस्ट, केच-अप या टमाटर का रस जैसे टमाटर के प्रॉडक्ट को आज़माएं: अपने टमाटर प्रॉडक्ट की एक पतली परत को अपने नम बालों पर, स्कैल्प से सिरों तक काम करते हुए लगाएँ। अपने बालों को शॉवर में अच्छी तरह से धोने से पहले, इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। एक बार पानी से अच्छी तरह से धोने के बाद, अपने बालों को शैम्पू करें और अपने बालों की देखभाल की नियमित दिनचर्या को फॉलो करें।[५]
    • अपने पूरे बालों में प्रॉडक्ट को समान रूप से फैलाने में मदद करने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें
    • टमाटर प्रॉडक्ट का लाल रंग उस हरे रंग को बेअसर करने के लिए विशेषतौर से सहायक माना जाता है, जिसे क्लोरीन आपके हल्के बालों पर पीछे छोड़ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 साइट्रस रिंज बनाने...
    साइट्रस रिंज बनाने के लिए क्लब सोडा में नींबू के रस को मिलाएं: एक छोटे कटोरे में, क्लब सोडा की कुछ बूंदों के साथ एक नींबू के रस को मिलाएं। इसे अपने नम या सूखे बालों पर डालें और प्रॉडक्ट को समान रूप से फैलाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी से कंघी करें। मिक्सचर को 3-5 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपने बालों को शॉवर में अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद, अपने रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल करके अपने बालों को धो लें।[६]
    • इसे आप एक स्प्रे बॉटल में भी मिला सकते हैं और इसे अपने बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
    • यदि आपकी स्कैल्प सूखी, कटी हुई, परेशान या परतदार है, तो इस तरीके का इस्तेमाल न करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

भविष्य में क्लोरीन बिल्डअप को रोकना (Preventing Future Chlorine Buildup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्विम कैप पहनें:
    यदि आप बहुत अधिक देर तक तैरने की योजना बना रहे हैं, तो एक अच्छी स्विम कैप को खरीदना बेहतर होगा। एक सिलिकॉन स्विम कैप की तलाश करें जो आपके सिर पर हल्की, हवादार और आरामदायक हो। एक अच्छी कैप से आपके बालों को झड़ना नहीं चाहिए या इसे पहनने से सिरदर्द नहीं होना चाहिए।[७]
    • अपनी कैप का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए, पूल में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके सभी बाल उसके अंदर हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को साफ पानी से भिगो दें:
    पूल में जाने से पहले, अपने बालों को शॉवर के साफ पानी से पूरी तरह से गीला कर लें। यह आपके पूल में जाने के बाद आपके बालों को क्लोरीन वाले पानी की अधिक मात्रा को सोखने से बचा सकता है।[८]
    • कई पूलों में लॉकर रूम में या स्विमिंग एरिया के बाहर शॉवर होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप तैरने से पहले और बाद में कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तैरने से पहले अपने बालों पर तेल लगाएँ:
    चूंकि तेल हाइड्रोफोबिक (hydrophobic) या पानी को दूर रखने वाला होता है, यह आपके बालों से क्लोरीन-वाले पानी को दूर रख ने में मदद करेगा। तैरने से पहले अपने स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक तेल को अच्छी तरह से लगाएं। तेल का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए, तेल लगाने के बाद स्विम कैप का इस्तेमाल करें।[९]
    • यदि आपके पास बालों का तेल नहीं है, तो आप जैतून का तेल, नारियल का तेल, एवोकाडो ऑइल (avocado oil) या जोजोबा ऑइल (jojoba oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तैरने के तुरंत बाद अपने बालों को धो लें:
    अगर आप स्विमिंग के बाद लॉकर रूम में पूरी तरह से नहाना न चाहें, तो भी कम से कम अपने बालों को तो धो ही लें। यह क्लोरीन को हटाने की प्रोसेस को शुरू करेगा और आपके बालों में पूल के केमिकल्स के लंबे समय के बिल्ड अप रोकने में मदद करेगा।[१०]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्विम शैम्पू
  • क्लोरीन-रिमूवल स्प्रे
  • बेकिंग सोडा
  • एप्पल साइडर विनेगर
  • टमाटर का पेस्ट
  • नींबू का रस
  • स्विम कैप

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Frankie Sanderson
सहयोगी लेखक द्वारा:
मेकअप आर्टिस्ट एंड स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Frankie Sanderson. फ्रैंकलिन (फ्रैंकी) सेंडरसन एक मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट एवं TheStudeo के संस्थापक हैं। यह वाशिंगटन डीसी में स्थित एक स्टाइलिंग बिजनेस स्टूडियो है, जिसे हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, पर्सनल इमेज कंसलटिंग सर्विस की सुविधा मुहैया कराने में विशेषज्ञता हासिल है। वह हाईलाइटनिंग, बलेज, जापानीस स्ट्रेटनिंग, क्रेटिन ट्रीटमेंट्स, डिजाइनर कट्स जैसी केमिकल सर्विस तथा हेयर एक्सटेंशंस में महारत रखते हैं। इन्होंने वर्जिनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइन में बीएफए तथा L'Oreal Soho Academy, TIGI, Vidal Sassoon, Redken एवं Wella से प्रशिक्षण हासिल किया है। इनके क्लाइंट्स में Nicole Kidman, Lindsay Lohan, Rachel McAdams, Tina Fey, Jane Lynch और Alicia Keys जैसी हस्तियां शामिल हैं। यह आर्टिकल ३,२९० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?