कैसे बालों को नीले रंग में डाइ करें (Dye Hair Blue)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को नीले रंग में डाइ करना, हमेशा इस्तेमाल किए जाने वाले कलर से हटके कुछ करने का एक मजेदार तरीका होता है। इसके पहले कि आप अपने बालों को नीले रंग में डाइ करें, जरूरी है कि आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा हल्का कर लें, ताकि डाइ का रंग बालों में अच्छी तरह से चढ़ सके। फिर, आप अपने बालों को नीले में डाइ कर सकते हैं और कलर को वाइब्रेंट और लंबे समय तक बनाए रखने की पुष्टि के लिए कुछ स्पेशल टेकनिक्स का इस्तेमाल करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों को हल्का करना (Lightening Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू...
    एक क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू (clarifying shampoo) के साथ शुरुआत करें: क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू आपके बालों में मौजूद जमाव को आपके बालों से हटाने में मदद कर सकता है और आपके लिए बालों को डाइ करना आसान बना देता है। साथ ही ये आपके बालों में आखिरी बार इस्तेमाल की गई डाइ को भी निकालने में मदद कर सकता है।[१] क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू को आप किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर और कुछ मेडिकल स्टोर्स पर पा सकते हैं।
    • क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू के लिए पैकेट पर दिए निर्देशों का पालन करें। आप इसे ठीक एक नॉर्मल शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपने अपने...
    अगर आपने अपने बालों को पहले डाइ किया है, तो उस डाइ को निकालने के लिए एक कलर रिमूवर (color remover) का इस्तेमाल करें: अगर आपके बालों में अभी भी आपके द्वारा इस्तेमाल की हुई पिछली डाइ बची है, तो आपको अपने बालों को डाइ करने के लिए तैयार करने के लिए एक कलर रिमूवर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। कलर रिमूवर आपके बालों को ब्लीच नहीं करते हैं, ये केवल डाइ को हटा देते हैं और ये आपके बालों को शायद थोड़ा हल्का कर सकता है। हालांकि, अगर आपके बाल अभी भी डाइ के नीचे डार्क हैं, तो आपको उन्हें ब्लीच करने की जरूरत पड़ेगी।
    • कलर रिमूवर के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • कलर रिमूवर को आप किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर एक किट में खरीद सकते हैं।
    • किट में दो सामग्री होती हैं, जिन्हें आपको एक साथ मिलाना होगा और फिर अपने पूरे बालों पर लगाना होगा।
    • अपने बालों पर कलर रिमूवर लगाने के बाद, आप इसे एक तय समय के लिए सेट होने को छोड़ेंगे और फिर उसे धोकर निकाल देंगे।
    • अगर आपके बालों पर डाइ का भारी जमाव है, तो आपको अपने बालों से सारी डाइ को निकालने के लिए कलर रिमूवर को दो बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल अभी भी डार्क हैं, तो उन्हें ब्लीच करें: अगर आपके बाल कलर रिमूवर को इस्तेमाल करने के बाद भी डार्क हैं, तो आपको अपने बालों के डाइ होने के बाद असल में नीले दिखने की पुष्टि के लिए उन्हें ब्लीच करने की जरूरत पड़ेगी।[2] आप किसी ब्यूटी सप्लाई या मेडिकल स्टोर से किट लेकर अपने बालों को ब्लीच कर सकते हैं या फिर प्रोफेशनली भी ब्लीच करा सकते हैं।
    • बालों को डाइ के लिए तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाली किट खरीदें।
    • अगर आपने अपने बालों को पहले कभी ब्लीच नहीं किया है, तो फिर आपको एक प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट से अपने बालों को ब्लीच कराना चाहिए।[3]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों को...
    अपने बालों को एक डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट से रिपेयर करें: कलर रिमूवर और ब्लीच इस्तेमाल करने के बाद, बाल शायद डैमेज और रूखे रहेंगे। थोड़े डैमेज को रिपेयर करने के लिए, आप एक प्रोटीन ट्रीटमेंट का या एक डीप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।[4]
    • इस्तेमाल करने के लिए पैकेज पर दिए निर्देशों का पालन करें। डीप कंडीशनर के लिए, कंडीशनर को साफ, गीले बालों पर लगाएँ और फिर कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें।
    • अपने बालों को केमिकल से रिकवर होने का मौका देने के लिए उन्हें डाइ करने के पहले आपको कुछ और दिनों तक इंतज़ार कर लेना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों को डाइ करना (Dyeing Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कपड़ों और त्वचा को सुरक्षित करें:
    डाइ करने की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसी पुरानी टी शर्ट पहन रहे हैं, जिस पर दाग पड़ने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर, अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट करने के लिए एक टॉवल या स्मॉक (smock) को अपनी गर्दन के चारों ओर लपेटें और डाइ से अपने हाथों और उंगली के नाखूनों पर पर दाग पड़ने से रोकने के लिए विनाइल ग्लव्स पहनें।
    • डाइ को आपकी त्वचा पर दाग छोड़ने से रोकने के लिए आपको अपनी हेयरलाइन की किनार पर और कान पर पेट्रोलियम जेली भी लगा लेना चाहिए।
    • एक बात का ध्यान रखें कि अगर डाइ आपकी त्वचा या नाखून पर लग जाती है, तो ये आखिर में कैसे भी साफ हो ही जाएगी। हालांकि, अगर आप से डाइ आपके कपड़ों पर या दूसरे फेब्रिक्स पर लग जाती है, तो उनमें से डाइ को निकाल पाना संभव नहीं।[5]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को अच्छी तरह से धोएँ:
    आपके बालों को डाइ करने से पहले काफी साफ होना चाहिए, नहीं तो डाइ उनमें ठहरेगी नहीं। सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों को डाइ करने के पहले शैम्पू करते हैं। हालांकि, अपने बालों को कंडीशन न करें। कंडीशनर की वजह से डाइ आपके बालों की लटों में अंदर तक पहुँचने से रुक जाएगी।[6]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डाइ को मिलाएँ:
    सभी तरह की डाइ को मिलाने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, अगर आपकी डाइ को इस्तेमाल करने से पहले मिक्स करना है, तो डाइ को मिक्स करने के लिए उसके पैकेज पर आए निर्देशों का पालन करें। पैकेज पर दिए निर्देशों के मुताबिक अपने डाइ कम्पोनेंट को एक साथ मिक्स करने के लिए एक प्लास्टिक के कटोरे का और डाइ ब्रश का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके पास में एक ऐसी डाइ है, जिसे आपको मिक्स नहीं करना पड़ता है, तो आप उसे निकालना और अपने बालों पर लगाना आसान बनाने के लिए अभी भी उसे एक प्लास्टिक के बाउल में निकाल सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों पर डाइ लगाएँ:
    जब आप डाइ लगाने को तैयार हो जाएँ, अपने बालों के सेक्शन को कोट करना शुरू करें। अपने बालों को सिर पर ऊपर सिक्योर करने के लिए आपको कुछ बिना मेटल वाली हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करना होगा, ताकि आप नीचे के बालों में डाइ लगा पाएँ।
    • डाइ से बालों की हर एक लट के एक समान रूप से कोट होने की पुष्टि के लिए अपनी उँगलियों के सिरों का या एक डाइ ब्रश का इस्तेमाल करें। जड़ों के ऊपर से शुरुआत करें और फिर अपने बालों की लटों के सिरों की ओर बढ़ते जाएँ।
    • कुछ डाइ पर डाइ में हल्का सा झाग बनना शुरू होने तक डाइ को बालों पर लगाने की सलाह दी जाती है[7] पैकेज पर दिए निर्देशों को जांचकर देखें कि कहीं आपको भी ऐसा करने की जरूरत तो नहीं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डाइ को जितना...
    डाइ को जितना जरूरी हो उतनी देर के लिए लगा रहने दें: अपने सारे बालों को डाइ से कोट करने के बाद, बालों पर एक शॉवर कैप या प्लास्टिक रैप लगाएँ और एक टाइमर सेट करें। आपको डाइ को अपने बालों पर कितनी देर के लिए लगाए रखना होगा, ये समय आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली डाइ पर निर्भर करेगा। कुछ ब्रांड को एक घंटे के लिए लगाए रखा जा सकता है, जबकि दूसरे ब्रांड केवल 15 मिनट का ही समय लेंगे।
    • टाइम पर नजर रखें, ताकि आप डाइ को ज्यादा देर के लिए बालों में लगाए रहने से बच जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डाइ को धोकर निकालें:
    टाइम गुजरने के बाद, डाइ को तब तक अपने बालों में से धोकर निकालें, जब तक कि बालों में से गिरने वाला पानी लगभग साफ निकलना शुरू न हो जाए। अपने बालों को धोने के लिए केवल ठंडे, हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।[8] गरम पानी शायद ज्यादा डाइ को निकाल देगा और फिर कलर शायद ज्यादा ब्राइट नहीं दिखेगा।
    • डाइ को धोकर निकालने के बाद, अपने बालों को टॉवल से सुखाएँ। बालों को ब्लो ड्राई न करें, क्योंकि गर्माहट आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है और डाइ को भी निकाल सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने लुक को बनाए रखना (Maintaining Your Look)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डाइ करने के...
    डाइ करने के तुरंत बाद एक विनेगर रिंज (vinegar rinse, विनेगर और पानी के एक घोल) का इस्तेमाल करें: अपने कलर को बढ़ाने के लिए और उसे और भी ज्यादा ब्राइट दिखाने के लिए, आप पानी और सफेद विनेगर को एक समान मात्रा में मिलाकर तैयार किए विनेगर रिंज का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक मीडियम साइज के कटोरे में एक कप सफेद विनेगर और एक कप पानी डालें। फिर, इस घोल को अपने बालों पर डालें। इसे करीब दो मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर अच्छी तरह से धोएँ।[9]
    • विनेगर रिंज इस्तेमाल करने के बाद अपने बालों में से विनेगर की बदबू को निकालने के लिए, आपको अपने बालों को एक बार फिर से शैम्पू और कंडीशन कर लेना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को कम बार धोएँ:
    आप अपने बालों को जितना कम बार धोएँगे, आपके बालों का रंग उतना ही ज्यादा समय तक बना रहेगा। अगर संभव हो तो अपने बालों को हफ्ते में दो बार से ज्यादा न धोने की कोशिश करें। अपने बालों को शैम्पू के बीच में साफ दिखता बनाने के लिए, आप ड्राई शैम्पू इस्तेमाल कर सकते हैं।[10]
    • आप जब अपने बालों को धोएँ, सुनिश्चित करें कि आप बालों को धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
    • अपने बालों की शैफ्ट को बंद करने और ज्यादा से ज्यादा कलर को रोकने के लिए ठंडे पानी के साथ अपने कंडीशनर को भी लगाना आपके लिए मददगार हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हीट ट्रीटमेंट्स से दूर रहें:
    गर्माहट की वजह से आपके बालों में कलर बहना शुरू हो सकता है और इसकी वजह से बालों का रंग भी तेजी से हल्का होने लग जाता है।[11] ऐसा होने से रोकने के लिए, ब्लो ड्रायर, फ्लेट आयरन या हॉट रोलर्स जैसे किसी भी हीट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करने से बचने की कोशिश करें।
    • अगर आपको अपने बालों को सुखाने की जरूरत है, तो ब्लो ड्रायर पर हॉट सेटिंग की बजाय, कूल या वॉर्म सेटिंग का इस्तेमाल करने की पुष्टि करें।
    • अगर आप अपने बालों को कर्ल करना चाहती हैं, तो सोने जाने से पहले उनमें फ़ोम रोलर्स (foam rollers) लगाकर देखें। ये आपके बालों पर हीट यूज किए बिना बालों को कर्ल कर देंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों को...
    अपने बालों को हर तीन से चार हफ्ते के बाद दोबारा डाइ करें: ज़्यादातर ब्लू डाइ सेमी-परमानेंट कलर (semi-permanent colors) होती हैं और ये तेजी से हल्की हो जाती है, इसलिए समय के साथ आप भी कलर को हल्का होते नोटिस कर सकते हैं। अपने वाइब्रेन्ट नीले रंग को मेंटेन रखने के लिए, आपको अपने बालों को हर तीन से चार हफ्ते के बाद फिर से डाइ करने की जरूरत पड़ेगी।[12]

सलाह

  • अपने बालों को ब्लीच करने के बाद नारियल तेल, बादाम तेल या गूज़बेरी के तेल (gooseberry oil) से कंडीशन करें। ये बालों को ब्लीच करने से उन पर हुए किसी भी नुकसान की भरपाई करेगा। तेल को रातभर लगाए रहने के बाद में धोना भी काफी है।
  • अगर आप से काउंटर टॉप पर या टब पर डाइ लग जाती है, तो उसे Mr. Clean Magic Eraser से घिसकर देखें।
  • अगर आप बालों को एक ज्यादा डार्क कलर में डाइ करने वाले हैं, तो आपको अपने बालों को ब्लीच नहीं करना होगा। ब्लीच आपके बालों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए अगर आपके बाल डार्क हैं और आप एक डार्क कलर यूज करते हैं, तो इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इस्तेमाल करने के लायक अच्छी डाइ में Arctic Fox और Manic Panic शामिल हैं, क्योंकि ये दोनों ही वीगन (vegan) हैं।
  • अगर आप किसी कलर के साथ में जाने को लेकर निश्चित नहीं है, तो कलर को इस्तेमाल करने के पहले, कलर और शेड्स को चेक करने के लिए हेयर चॉक का या एक टेम्पररी डाइ का इस्तेमाल करके देखें।

चेतावनी

  • ब्लीच और डाइ को मिक्स न करें! इसकी वजह से खतरनाक केमिकल रिएक्शन हो सकते हैं।
  • कुछ डाइ में पैरा-फेनिलिडेनमाइन (Para-phenylenediamine) नाम का केमिकल इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से कुछ लोगों पर गलत रिएक्शन दिख सकते हैं। खासतौर से इस सामग्री वाली डाइ के लिए, डाइ करने से पहले एक पैच टेस्ट करने की पुष्टि करें।
  • डाइ और ब्लीच के लिए केवल ग्लास, सिरेमिक या प्लास्टिक के कटोरे का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक कंघी और/या टिंट ब्रश (tint brush)
  • ग्लव्स
  • पेट्रोलियम जेली
  • आपके मनचाहे शेड में ब्लू डाइ (Manic Panic, Special FX, और Punky Colors ट्राई करने के लायक अच्छे ब्रांड हैं)
  • क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू
  • कलर रिमूवर
  • सही स्ट्रेंथ की हेयर ब्लीच
  • ग्लास, सिरेमिक या प्लास्टिक का कटोरा
  • शॉवर कैप
  • सफेद विनेगर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christine George
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट एवं कलरिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christine George. क्रिसटीन जॉर्ज एक मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट, कलरिस्ट तथा Luxe पार्लर की मालिक हैं, जो लॉस एंजलिस कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक प्रमुख बुटीक सैलून है। क्रिसटीन को हेयर स्टाइलिंग और कलरिंग का 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इन्हें कस्टमाइज हेयर-कट्स, प्रीमियम कलर सर्विसेज, क्लासिक हाईलाइट, कलर करेक्शन और बैलेज कलरिंग में विशेषज्ञता हासिल है। इन्होंने न्यूबेरी स्कूल ऑफ ब्यूटी से कॉस्मेटोलॉजी की डिग्री हासिल की है। यह आर्टिकल १,०९२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?