कैसे अपने ग्रे या सफेद बालों को नेचुरल तरीके से छिपाएँ (Cover Gray Hair Naturally)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मार्केट में मिलने वाली डाइ से अपने बालों को डाइ करने की बजाय, उन्हें नेचुरल तरीके से डाइ करने में ज्यादा मेहनत लग जाती है। हालांकि, आप अपने बालों में केमिकल प्रॉडक्ट के मुकलबे नेचुरल प्रॉडक्ट को ज्यादा लंबे टाइम तक भी छोड़ सकते हैं, तक आप जैसा चाहते हैं, आपको वैसा ही कलर मिले। कैसिया ओबोवेटा (Cassia obovata), मेहंदी (henna) और इंडिगो (indigo) ऐसे हर्ब्स हैं, जिन्हें आप अपने ग्रे बालों को छिपाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहंदी से बालों में रेड, ब्राउन और कॉपर का एक रिच शेड और साथ में गोल्ड हाइलाइट मिलती है। अगर आप इस तरह का ब्राइट कलर नहीं चाहते हैं, तो आप मेहंदी को इंडिगो के जैसे किसी हर्ब के साथ में मिक्स कर सकते हैं, जो कलर के टोन को हल्का कर देगा।[१] इंडिगो के साथ, आप मीडियम ब्राउन से लेकर ब्लैक के ज्यादा कूल शेड को हासिल कर सकते हैं। ग्रे बालों को काले रंग में ढंकने में काफी ज्यादा टाइम लगता है, क्योंकि इसमें पहले आप मेहंदी लगाएंगे और उसके बाद इंडिगो पेस्ट लगाएंगे। प्योर हर्ब्स से बनी कलरिंग नॉन-टॉक्सिक (जहरीली नही) होती है और साथ में ये कठोर केमिकल्स के मुक़ाबले ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचाती है। आप चाहें तो – जैसे कि कॉफी, चाय, नींबू या आलू के छिलके के जैसे कुछ टाइप के रिंज (rinses) – की मदद से भी हल्के या कलर किए ग्रे बालों को डार्क कर सकते हैं।[२]

विधि 1
विधि 1 का 3:

नेचुरल कलरेंट्स (डाइ बगैरह) के साथ में एक्सपरिमेंट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें कि...
    तय करें कि नेचुरल कलरेंट्स आपके लिए ठीक रहेंगे या नहीं: अपने बालों को नेचूरली कलर करना एक बहुत बड़ी प्रोसेस है और इसमें केमिकल डाइ से ज्यादा टाइम लगता है। हालांकि, अगर आपके बाल डैमेज हैं या आसानी से डैमेज हो जाते हैं, तो कन्वेन्शनल हेयर डाइ के मुक़ाबले नेचुरल कलरेंट्स आपके बालों के लिए ज्यादा अच्छे रहेंगे। ये पूरी तरह से आपके ऊपर है कि आप असहूलियत के साथ में इन फ़ायदों को चुनना चाहते हैं या नहीं।[३]
    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो हर्बल कलरेंट्स शायद आपके लिए अच्छी चॉइस रहेंगे, क्योंकि केमिकल हेयर डाइ की वजह से शायद कांटैक्ट डर्मटाइटिस (contact dermatitis) भी हो सकती है।[४]
    • नेचुरल कलरेंट्स, जैसे कि कैसिया ओबोवेटा (Cassia obovata), हिना और इंडिगो को मिक्स करके पेस्ट तैयार किया जाता है, जिसे रातभर के लिए रखा जाना जरूरी होता है। बालों में लगाए जाने के बाद, इन्हें डेवलप होने में या अपना कलर छोड़ने में ज्यादा टाइम (एक घंटे से लेकर छह घंटे तक) भी लगता है।
    • एक बात का ख्याल रखें कि नेचुरल डाइ से मिलने वाले रिजल्ट्स अलग-अलग भी हो सकते हैं। अगर आपके मन में किसी खास लुक को पाने की इच्छा है, तो ऐसे में ये आपके लिए एक सही ऑप्शन नहीं होंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी उम्मीदों के...
    अपनी उम्मीदों के पूरा नहीं होने के लिए तैयार रहें: भले आप एक जनरल शेड पाने का सोच सकते हैं, लेकिन नेचुरल कलरेंट्स हर किसी के बालों के टाइप और कंडीशन के हिसाब से अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। आपको मिले रिजल्ट्स शायद युनीक हो सकते हैं और वो शायद आपकी उम्मीद के रंग से थोड़ा हल्के, डार्क या भी और भी अलग शेड में भी मिल सकते हैं।
    • नेचुरल कलरेंट्स, खासकर कि टिंटिंग रिंज (tinting rinses) से शायद आपके ग्रे बालों को पूरा कवरेज नहीं मिलेगा। ये आपके लिए किस तरह से काम करेगा, ये आपके द्वारा इस्तेमाल किए तरीके, आपने उसे कितनी देर के लिए लगाए रखा है और आपके हेयर टाइप के ऊपर निर्भर करेगा। अगर आपके सफेद बाल अच्छी तरह से कवर नहीं हुए हैं, तो शायद आपको इस कलरिंग प्रोसेस को 48 घंटे के बाद फिर से फिर से रिपीट करने की जरूरत होगी।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बार स्ट्रेंड टेस्ट करके देखें:
    आपके बालों का टाइप और इसके पहले आपके द्वारा इस्तेमाल किए प्रॉडक्ट्स, आपके बालों के द्वारा नेचुरल कलरेंट्स के लिए रिएक्ट करने के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं। अगली बार जब भी आप अपने बालों की कटिंग कराएं, तब कटे हुए कुछ बालों को बचा लें या फिर पीछे अपनी गर्दन के पास के थोड़े से बालों को काट लें। आप जिस भी कलरेंट का इस्तेमाल करने वाले हैं, उसे आपकी चुनी हुई मेथड के इन्सट्रक्शन के अनुसार अपने उसी स्ट्रेंड पर लगाएँ।[६]
    • कलरेंट को लगाने के बाद, पूरे प्रोसेस टाइम का इंतज़ार करें। फिर, बाल को अच्छे से धोएँ और अगर हो सके, तो उसे डाइरैक्ट धूप में सूखने दें।
    • ब्राइट, नेचुरल लाइट में फ़ाइनल रिजल्ट्स को चेक करें। अगर जरूरत लगे, तो अपने बालों के लिए इंग्रेडिएंट्स या प्रोसेसिंग टाइम को थोड़ा – ज्यादा या कम, आपके द्वारा चाहे हुए शेड के अनुसार एडजस्ट करें।
    • एक बात का ध्यान रखें कि आपके स्ट्रेंड टेस्ट से शायद आपको आपके पूरे बालों में मिलने वाला सही रिजल्ट नहीं मिलेगा, जैसे कि टॉप पोर्शन पर शायद डाइ का कलर अलग तरह से डेवलप हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टिपिकल स्टाइलिंग, टचिंग और एनवायरनमेंटल एक्सपोजर शायद आपके बालों को प्रभावित कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तय करें कि आप कहाँ पर अपने बालों को कलर करेंगे:
    क्योंकि आपके नेचुरल हेयर कलरेंट्स, कन्वेन्शनल हेयर डाइ से थोड़ा ज्यादा गंदगी फैलाने वाले होंगे, इसलिए आपको अपने बालों को कलर करने की जगह को पहले से तैयार चुन के रखने की जरूरत होगी। कैसिया ओबोवेटा से तब तक कलर नहीं मिलेगा, जब तक कि उसमें किसी दूसरी चीज को न मिलाया गया हो, जैसे कि रूबर्ब (rhubarb) हर्ब। हालांकि, मेहंदी और इंडिगो, इन दोनों को ही लगाना मुश्किल होता है और इनसे बहुत जल्दी निशान लग जाते हैं।[७]
    • अगर मौसम ठीक है, तो आप एक से दो बड़े आईने के साथ अपने घर में बाहर बैठकर डाइ कर सकते हैं।
    • अगर आप अपने बालों को बाथरूम में डाइ कर रहे हैं, तो आपको इसे बाथटब या शॉवर के अंदर इसे लगाना चाहिए।
    • आप जब अपने बालों को डाइ करें, तब पुराने कपड़े या एक हेयरड्रेसर वाले केप को पहन लें। फिर, बाकी की पूरी सर्फ़ेस को प्लास्टिक की शीट या एक पुरानी टॉवल से कवर कर लें।
    • आप चाहें तो इस काम में मदद के लिए अपने किसी फ्रेंड से भी मदद ले सकते हैं, जो ज्यादा गंदगी को फैलने से रोक सकेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने ग्रे बालों...
    अपने ग्रे बालों को कलर करने के बाद एक नेचुरल कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट यूज करें: बाल जब ग्रे हो जाते हैं, तब केवल इनके रंग में ही बदलाव नहीं आता है। इनके क्यूटिकल्स भी पतले हो जाते हैं, जिससे बालों की स्ट्रेंड ज्यादा रफ टेक्सचर के हो जाते हैं और जल्दी टूटना शुरू हो जाते हैं।[८] आप अंडे, शहद और ऑलिव ऑइल या नारियल के तेल के जैसे नेचुरल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके अपने बालों की नमी को रिस्टोर कर सकते हैं।
    • कैसिया ओबोवेटा, मेहंदी, नींबू और चाय आपके बालों को रूखा कर सकते हैं, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करने के बाद खासतौर से नेचुरल कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट इस्तेमाल करना चाहिए।
    • एक पूरे अंडे को मिक्स करें और महीने में एक बार उसे अपने साफ, गीले बालों में लगाएँ। मिक्स्चर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से उसे साफ कर लें।[९]
    • गीले, साफ बालों में आधा कप शहद और एक से 2 चम्मच ऑलिव ऑइल के मिक्स्चर से मसाज करें। मिक्स्चर को 20 मिनट के लिए अपने बालों में लगा रहने दें, फिर इसे गुनगुने पानी से धोकर निकाल लें।[१०]
    • नारियल का तेल कमरे के टेम्परेचर में ठोस या सॉलिड स्टेट में रहता है, इसलिए इसे लगाने से पहले अपने हाथों के बीच में या माइक्रोवेव में (अगर माइक्रोवेव में गरम कर रहे हैं, तो इसे लगाने के पहले सुनिश्चित कर लें कि ये बहुत ज्यादा गरम न हो) गरम कर लें। इसकी जरा सी मात्रा को अपने गीले बालों पर इसे लगाएँ और फिर अपने बालों को एक गीले टॉवल (नारियल के तेल से कपड़े पर दाग पड़ सकते हैं) में लपेट लें। इसे एक से दो घंटे के लिए लगा रहने दें, फिर इसे पानी से पूरा धोएँ और बाद में बालों को शैम्पू करें।[११]
विधि 2
विधि 2 का 3:

मेहँदी इस्तेमाल करना (Using Henna)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लोंड से लेकर...
    ब्लोंड से लेकर स्ट्रॉबेरी ब्लोंड कलर के बालों के लिए कैसिया ओबोवेटा (cassia obovata) यूज करें: ब्लोंड शेड के लिए, कैसिया पाउडर को पानी या खट्टे जूस के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। स्ट्रॉबेरी ब्लोंड कलर के लिए, मेहँदी मिलाएँ। ब्लोंड कलर के लिए प्योर कैसिया पाउडर का इस्तेमाल करें या फिर स्ट्रॉबेरी ब्लोंड कलर के लिए 80% कैसिया पाउडर और 20% हिना पाउडर का इस्तेमाल करें। पाउडर का पेस्ट तैयार करने के लिए पानी का इस्तेमाल करें या अगर आप एक्सट्रा लाइटनिंग इफेक्ट चाहते हैं, तो ऑरेंज या नींबू का रस एड करें। जब तक कि आपको दही के जैसी कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती, तब तक एक बार में थोड़ा-थोड़ा करके पाउडर में पानी मिलाएँ। मिक्स्चर को फ्रिज में रखें और इसे 12 घंटे के लिए रखा रहने दें।
    • ब्लोंड या ग्रे बालों के लिए कैसिया ओबोवेटा यूज करें। अगर आपके बाल ग्रे हैं, लेकिन बाकी के बाल ब्लोंड से थोड़ा डार्क हैं, तो कैसिया ओबोवेटा केवल डार्क बालों को और भी ब्राइट करेगा और उनमें चमक एड करेगा, उन्हें हल्का करके ब्लोंड नहीं करेगा।
    • छोटे बालों के लिए कैसिया पाउडर के एक बॉक्स (100 ग्राम) का इस्तेमाल करें।
    • कंधे तक की लंबाई के बालों में कैसिया पाउडर के दो से तीन बॉक्स (200-300 ग्राम) का इस्तेमाल करें।
    • लंबे बालों के लिए कैसिया पाउडर के 4 से 5 बॉक्स (400-500 ग्राम) का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रेड, ब्राउन या...
    रेड, ब्राउन या ब्लैक हेयर के लिए हिना पेस्ट तैयार करें: एक कटोरे में मेहंदी पाउडर में तीन छोटे चम्मच भर के आमला पाउडर, एक चम्मच कॉफी पाउडर और बहुत थोड़ा सा दही या योगर्ट मिलाएँ। सारे इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स करें।[१२] अब जब तक कि पेस्ट गाढ़ा, लेकिन बहुत ज्यादा पतला भी नहीं, हो जाए, तब तक कटोरे में धीरे-धीरे करके एक से दो कप गुनगुना पानी (उबलता हुआ नहीं) मिलकर मेहंदी का पेस्ट तैयार कर लें। सारी चीजों को मिक्स करें। कटोरे पर ढक्कन लगाएँ या फिर उसे प्लास्टिक रैप से ढंकें। इसे अपने बालों में लगाने के पहले, करीब 24 घंटे के लिए, फ्रिज के बाहर रखा रहने दें।
    • आमला (इंडियन गूजबेरी) बालों को रूखा नहीं करता और रेड कलर में थोड़ी कूलनेस एड करता है, जिससे कलर बहुत ज्यादा ब्राइट या चमकीला नहीं रहेगा। अगर आप उजला लाल-ऑरेंज कलर चाहते हैं, तो आप आमला इस्तेमाल करना छोड़ सकते हैं। आमला बालों में वॉल्यूम एड करने के साथ ही उनके टेक्सचर और कर्ल्स को भी बेहतर बनाता है।
    • मीडियम लेंथ के बालों के लिए 100 ग्राम हिना पाउडर या फिर लमने बालों के लिए 200 ग्राम हिना पाउडर यूज करें।
    • हिना बालों को रूखा कर सकती है, इसलिए आपको अगली सुबह इस पेस्ट में कंडीशनर एड करने की जरूरत पड़ेगी, जैसे आप दो से तीन चम्मच ऑलिव ऑइल और 1/5 कप मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर मिला सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्राउन बालों के...
    ब्राउन बालों के लिए इस पेस्ट में इंडिगो पाउडर मिलाएँ: हिना पेस्ट के करीब 12 से 24 घंटे तक रखे रहने के बाद, इसमें इंडिगो मिक्स करें। अगर पेस्ट की कंसिस्टेंसी दही के बराबर गाढ़ी नहीं है, तो सही कंसिस्टेन्सी मिलने तक उसमें थोड़ा-थोड़ा करके गुनगुना पानी मिलाएँ। पेस्ट को 15 मिनट के लिए रखा रहने दें।
    • अगर आपके बाल छोटे हैं, तो एक बॉक्स (100 grams) इंडिगो यूज करें।
    • अगर आपके बाल कंधे तक लंबे हैं, तो इंडिगो के दो से तीन बॉक्स (200-300 grams) यूज करें।
    • अगर आपके बाल लंबे हैं, तो इंडिगो के 4 से 5 बॉक्स (400 से 500 grams) यूज करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेस्ट को बालों में लगाएँ:
    ग्लव्स पहनें। अपने बालों को सेक्शन में बांटें और फिर अपने गीले या सूखे बालों में ग्लव्स पहने हाथों से, एक पेस्ट्री ब्रश से या फिर ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर मिलने वाले एक कलरिंग ब्रश से पेस्ट को लगाएँ। ध्यान रखें कि आप अपने बालों को पूरा जड़ों तक इससे कवर कर रहे हैं। अपने बालों पर पेस्ट लगाने के बाद बालों के उन सेक्शन को पीछे क्लिप लगाने से आपको थोड़ी मदद मिलेगी।
    • हिना पेस्ट गाढ़ा होता है, इसलिए इसे अपने पूरे बाल पर एक-साथ खींचकर लगाने की कोशिश न करें।
    • पेस्ट को पहले अपने बालों की जड़ों में लगाएँ, क्योंकि यही वो जगह होती है, जिस पर ज़्यादातर कलर और रंगने में लगने वाले टाइम की जरूरत होती है।[१३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को ढंके और पेस्ट को अंदर तक सोखने दें:
    अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आपको उन्हें पहले ऊपर खींचना होगा और फिर उनमें क्लिप लगाना होगी। डाइ को प्रोटेक्ट करने के लिए प्लास्टिक रैप या एक शॉवर केप का यूज करें।[१४]
    • रेड बालों के लिए, पेस्ट को करीब 4 घंटे के लिए लगाए रखें।
    • ब्राउन या ब्लैक बालों के लिए, पेस्ट को एक से 6 घंटे के लिए अपने बालों में लगाए रखें।
    • आप बालों से थोड़ी सी मेहंदी को निकालकर उनके ऊपर आए कलर को चेक कर सकती हैं। जब आपको आपका चाहा हुआ कलर मिल जाए, फिर आप हिना को धोकर निकाल सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेस्ट को अच्छी तरह से धोकर निकाल दें:
    डाइ को धोते समय ग्लव्स पहनें, नहीं तो इससे आपके हाथों पर निशान पड़ जाएंगे।[१५] अपने बालों को धोने के लिए एक माइल्ड शैम्पू इस्तेमाल करें।[१६] आप चाहें तो इसके बाद अपने बालों में मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर भी यूज कर सकती हैं।[१७]
    • रेड बालों के लिए, आप अपने बालों को हमेशा की तरह सुखा सकती और स्टाइल कर सकती हैं। काले बालों के लिए, आपको इनमें इंडिगो डाइ लगाना पड़ेगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ब्लैक हेयर के लिए बाद में इंडिगो पेस्ट लगाएँ:
    इंडिगो पाउडर में थोड़ा-थोड़ा करके गुनगुना पानी मिलाकर दही के जैसी कंसिस्टेंसी तैयार करें। प्रति 100 ग्राम इंडिगो पाउडर के लिए एक चम्मच नमक एड करें। पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाए रखें। पेस्ट को गीले या सूखे बालों में लगाएँ। ग्लव्स पहनें। अपने सिर के पीछे से शुरू करके और फिर सामने तक बढ़ते हुए पेस्ट को अपने बालों पर सेक्शन में लगाएँ।अपने बालों को जड़ों तक पूरा इससे ढँक लें।
    • छोटे बालों के लिए इंडिगो के एक बॉक्स (100 grams) का इस्तेमाल करें। कंधे के बराबर लंबे बालों के लिए इंडिगो के 2 से 3 बॉक्स (200-300 grams) यूज करें। लंबे बालों के लिए इंडिगो के 4 से 5 बॉक्स (400 से 500 grams) का इस्तेमाल करें।
    • जैसे ही आपके बाल पेस्ट से पूरे सेचुरेट हो जाएँ, फिर एक क्लिप या हेयर पिन की मदद से बालों को साइड में कर लें। अपने सिर पर प्लास्टिक रैप या शॉवर केप लगाएँ। पेस्ट को करीब एक से दो घंटे के लिए अपने बालों में लगा रहने दें।
    • एक से दो घंटे के प्रोसेसिंग टाइम के बाद, पेस्ट को धोकर निकाल लें। अगर इच्छा हो, तो आप कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने बालों को हमेशा की तरह धोएँ और सुखाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को रंगना (Tinting Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नींबू के रस...
    नींबू के रस को एक नेचुरल लाइटनर की तरह इस्तेमाल करें: 4 से 5 सेशन के लिए हर एक सेशन में आपको 30 मिनट के लिए धूप में जाना होगा। एक से दो नींबू (आपके बालों की लंबाई के अनुसार) का रस निकालें। एक ब्रश की मदद से इस रस को अपने बालों पर लगाएँ।[१८]
    • वैकल्पिक रूप से, आप चाहें तो बालों तो हल्का करने के साथ उन्हें कंडीशन भी करने के लिए, एक भाग नींबू के रस में दो भाग नारियल तेल मिला सकते हैं।[१९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉफी रिंज (coffee...
    कॉफी रिंज (coffee rinse) की मदद से अपने बालों को डार्क करें: अपने सिर को पीछे, स्ट्रॉंग ब्रू हुई, डार्क कॉफी से भरे बाउल में रखें। अपने बालों को दबाकर उनमें से लिक्विड को निकालें और फिर एक बार में एक कप करके, अपने पूरे बालों में कॉफी डालें। और भी ज्यादा ड्रामेटिक रिजल्ट्स के लिए, इंस्टेंट कॉफी और गरम पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएँ और फिर अपने बालों को सेक्शन में बांटकर उन पर इस पेस्ट को लगाएँ।[२०]
    • अपने बालों में क्लिप लगाएँ और उन्हें 30 मिनट के लिए प्लास्टिक रैप में रखें। बालों को गुनगुने पानी से धोएँ और फिर उन्हें हमेशा की तरह सुखाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चाय इस्तेमाल करके...
    चाय इस्तेमाल करके अपने बालों के रंग को हल्का करें: एक हीट-सेफ बाउल में 1/4 कप कटी कैमोमाइल (chamomile) लेकर एक कैमोमाइल रिंज तैयार करें। उसमें दो कप उबलता पानी मिलाएँ। फिर उसे ठंडा होने दें। इसे एक छलनी में से निकालें और साफ बालों में फ़ाइनल रिंज की तरह इस्तेमाल करने के लिए इस पानी को बचाकर रख लें।[२१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आलू के छिलके...
    आलू के छिलके का रिंज (potato peel rinse) इस्तेमाल करके देखें: एक कप भर के आलू के छिलके का इस्तेमाल करके आप अपने ग्रे बालों को डार्क कर सकते हैं। इसमें दो कप पानी मिलाएँ। एक ढक्कन वाले बर्तन में रखकर मिक्स्चर में यबल लाएँ। फिर 5 मिनट के लिए धीरे-धीरे गरम होने दें। बर्तन को आंच से उतार लें और मिक्स्चर को ठंडा करें।[२२]
    • आलू को छानें। इस पानी को फ़ाइनल रिंज की तरह इस्तेमाल करें। इसे लगाना आसान बनाने के लिए आपको इसे किसी शैम्पू की एक खाली बॉटल में रख लेना चाहिए। अपने बालों को टॉवल से सुखाएँ और फिर रिंज को लगा रहे दें।

सलाह

  • अगर आप अपने बालों को खुद से डाइ नहीं करना चाहते, तो आप ऑनलाइन सर्च करके या फिर खुद भी बाहर निकल के इस काम के लिए एक ईको-सैलून (Eco-salons) की तलाश कर सकते हैं। ईको-सैलून ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट का यूज करते हैं, जो ज्यादा जहरीले नहीं होते, साफ होते हैं और स्टैंडर्ड ब्यूटी सैलून के मुक़ाबले ज्यादा सेफ होते हैं।[२३]
  • अपने पास में कुछ लूज वेट वाइप्स या एक कपड़ा रखें, जिसे आप आपके गंदे, ग्लव्स पहने हाथों से आराम से पकड़ सकें। इस तरह से आप इस प्रोसेस के दौरान गिरने वाले डाइ को तुरंत पोंछकर साफ कर सकेंगे।[२४]
  • मेहंदी गरम होने पर अच्छी तरह से काम करती है। अगर आपको लगता है कि आपके सिर पर लगा मिक्स्चर ठंडा हो रहा है, तो फिर एक ब्लो ड्रायर इस्तेमाल करके अपने बालों पर पेस्ट लगाए रखकर सिर को गरम करें।
  • नेचुरल कलरेंट्स इस्तेमाल करने के शुरुआती कुछ दिनों में ही हल्के हो जाते हैं और उनके ह्यू में सेटल हो जाते हैं। अगर आपको चिंता है कि आपके बाल शायद ऑफिस के हिसाब से बहुत ज्यादा ब्राइट या चमकीले नजर आएंगे, तो अपने बालों को हफ्ते के आखिर में कलर करें, ताकि आपके पास में वीकेंड में इतना टाइम रहे, कि उनका कलर सेटल हो सकें।
  • अपनी त्वचा को डाइ होने से रोकने के लिए अपनी हेयरलाइन के आसपास वेसलिन (Vaseline) जैसा कोई एक ऑइल-बेस्ड प्रोटेक्टेंट लगाएँ।
  • अगर आपकी स्किन पर डाइ लग जाती है, तो आप बेबी ऑइल या ऑलिव ऑइल यूज करके उसे साफ कर सकते हैं।
  • अगर आप तैयार हिना रिंज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और पैकेज पर दिए टाइम तक उसे लगाए भी रखें।
  • एक ऐसी पुरानी नीचे बटन-डाउन शर्ट पहनें, जिस पर डाइ के निशान लगने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो।
  • अगर आप पाउडर की बजाय पौधे की असली पत्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें पीसकर एक पेस्ट बना लें और फिर पाउडर के लिए बताए समय तक लगाए रखें।
  • हिना फेड नहीं होगी, इसलिए इसे फिर से पूरा लगाने की बजाय आपको केवल जड़ों पर ही टच-अप करने की जरूरत पड़ेगी।

चेतावनी

  • डाइ पेस्ट को ऐसी किसी जगह पर बिना निगरानी के कहीं भी न छोड़ें, जहां बच्चे या पालतू जानवर उस तक पहुँच जाएँ। फ्रिज में रखने लायक डाइ के ऊपर आपको क्लियरली मार्क करना होगा, ताकि कोई भी उसे खाना समझने की गलती न करे।
  • हिना से एक-समान कलर भीं बनता है। बल्कि ये बाल में कई अलग-अलग तरह के शेड्स देती है। कन्वेन्शनल हेयर टाइप के मुक़ाबले इसे कवरेज के अनुसार लगाना और मुश्किल होता है।
  • ध्यान रखें कि कलरेंट को अपनी आँखों में न पहुँचने दें।
  • अगर आप कलरेंट को लगाने के लिए पेस्ट्री ब्रश यूज कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इस ब्रश को केवल खास डाइ लगाने के लिए ही रखें, नहीं तो काम होते ही उसे अलग कर दें। आपको उस ब्रश को गलती से भी खाना बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं करना है।
  • अगर आप सिंक ड्रेन में नेचुरल डाइ धो रहे हैं, तो इसके टुकड़ों की वजह से ड्रेन पाइप को चोक होने से बचाए रखने के लिए सिंक में एक ड्रेन कैचर का इस्तेमाल करें।
  • हिना परमानेंट डाइ की तरह होती है, इसलिए इस लुक को अपनाने से पहले, आपको इसे इस्तेमाल करने के बारे में अच्छे से सोच-विचार कर लेना चाहिए।[२५]
  • अगर आप वापस अपने बालों को केमिकल डाइ से ट्रीट कराने का फैसला करते हैं, तो आपको अपने हिना से डाइ किए बालों के ऊपर काम करने के लिए एक सैलून की तलाश करने में मुश्किल जाएगी।[२६]
  • हिना शायद कर्ल्स को ढीला या रिलैक्स कर सकती है।[२७]
  1. http://www.womansday.com/style/beauty/advice/g2276/homemade-hair-treatments/?slide=5
  2. http://www.mindbodygreen.com/0-7612/why-you-should-put-down-that-conditioner-and-use-coconut-oil-instead.html
  3. http://timesofindia.indiatimes.com/life-style/beauty/How-to-cover-that-grey-hair-naturally/articleshow/24691909.cms
  4. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/g2754/haircolor-hacks-at-home/?slide=9
  5. http://curlsunderstood.com/henna-treatment-natural-hair/
  6. http://offbeathome.com/dying-your-hair-red-with-henna/
  7. http://timesofindia.indiatimes.com/life-style/beauty/How-to-cover-that-grey-hair-naturally/articleshow/24691909.cms
  8. http://curlsunderstood.com/henna-treatment-natural-hair/
  9. http://www.beautyclue.com/how-to-lighten-hair/does-lemon-juice-lighten-hair-bleach-black-without-sun/#Does_Lemon_Juice_Lighten_Hair_without_Sun
  10. http://timesofindia.indiatimes.com/life-style/beauty/How-to-cover-that-grey-hair-naturally/articleshow/24691909.cms
  11. http://www.almanac.com/blog/natural-health-home-tips/coffee
  12. https://www.youtube.com/watch?v=Q5HMHiy0XOU&feature=youtu.be&t=4
  13. https://www.youtube.com/watch?v=9-v-0JxLDtI&feature=youtu.be&t=46
  14. https://books.google.com/books?id=45qfCgAAQBAJ&lpg=PP1&pg=PA11#v=onepage&q&f=false
  15. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/g2754/haircolor-hacks-at-home/?slide=11
  16. http://offbeathome.com/dying-your-hair-red-with-henna/
  17. http://detoxinista.com/2012/08/6-things-you-should-know-before-using-henna-hair-dye/
  18. http://curlsunderstood.com/henna-treatment-natural-hair/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Barbie Ritzman
सहयोगी लेखक द्वारा:
ब्यूटी एंड स्किनकेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Barbie Ritzman. बार्बी रिट्जमैन एक ब्यूटी स्पेशलिस्ट और Barbie's Beauty Bits की मालिक हैं। ये होम-फ्रेंडली स्किनकेयर और एस्थेटिक्स में माहिर हैं। बार्बी को ABC, NBC, Vogue और Allure जैसे कई मीडिया आउटलेट में दिखाया गया है। इन्हें Beauty Influencer of the Year - The USA से भी सम्मानित किया गया। यह आर्टिकल १,३४१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?