कैसे परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग कराएं (Get a Permanent Hair Straightening)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कर्ली या वेवी बाल सच में बेहद खूबसूरत लग सकते हैं, लेकिन साथ ही इन्हें सँवारने में काफी मेहनत भी लगती है। अगर आप स्मूद, स्ट्रेट बाल पाने का सपना देखती हैं, तो एक परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट (permanent hair straightening treatment) आपको आपकी पसंद का लुक दे सकता है। आपके द्वारा चुने हुए तरीके के अनुसार, आपके स्ट्रेट बाल, आपके बालों को फिर से उगने में कितना समय लगता है, उसके हिसाब से कुछ महीनों तक बने रह सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक प्रोफेशनल ट्रीटमेंट सिलेक्ट करना (Choosing a Professional Straightening Treatment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल लूज से मीडियम कर्ल्स हैं, तो जापानी स्ट्रेटनिंग (Japanese straightening) चुनें: जापानी स्ट्रेटनिंग, जिसे थर्मल रिकन्डीशनिंग (thermal reconditioning) भी बोला जाता है, इसमें आपके स्टाइलिस्ट आपके बालों में एक ऐसा सलुशन लगाते हैं, जो आपके बालों को कर्ली बनाने वाले बॉन्ड को तोड़ देता है। आपके स्टाइलिस्ट फिर आपके बालों को तब तक ब्लो-ड्राइ और फ्लेटआयरन करेंगे, जब तक कि ये एकदम स्ट्रेट नहीं हो जाते। इस प्रोसेस में कुछ 8 घंटे तक लग सकते हैं और इसके बाद आपके बाल एकदम स्लीक, शाइनी और स्ट्रेट हो जाएंगे।[१]
    • अगर आप जापानी स्ट्रेटनिंग चुन रही हैं, तो आपके बाल अब, यहाँ तक कि आपके कर्लिंग आयरन यूज करने के बाद भी कर्ल्स को होल्ड नहीं कर पाएंगे।
    • आपके स्ट्रेट किए बालों में और आपके नए बालों के बीच का अंतर स्पष्ट रहेगा, इसलिए 6 से 12 हफ्ते के बाद टच-अप कराने जाने का प्लान करके रखें।
    • एक जापानी स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट में कुछ Rs.35,000 से भी ज्यादा तक का खर्च आ सकता है, जो आपके बालों की लंबाई और मोटाई पर डिपेंड करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपके कर्ल्स...
    अगर आपके कर्ल्स काफी मोटे, टाइट हैं, तो एक रिलैक्सर (relaxer) को चुनें: जापानी स्ट्रेटनिंग की तरह ही, रिलैक्सर भी आपके बालों में मौजूद बॉन्ड को हमेशा के लिए तोड़ देते हैं। इस प्रोसेस में यूज होने वाले केमिकल्स कठोर होते हैं, क्योंकि इन्हें घने, मोटे बालों के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन अगर इसे सही तरह से किया जाए, तो आपके बाल ऐसे स्ट्रेट हो जाएंगे, जिन्हें मैनेज करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा, फिर चाहे आप ह्यूमिड क्लाइमेट में भी क्यों न रहते हों।[२]
    • रिलैक्सिंग ट्रीटमेंट के बाद भी आपके बाल कर्ल्स होल्ड कर पाएंगे, इसलिए आप चाहें तो अपने बालों को स्टाइल करने के लिए एक कर्लिंग आयरन यूज कर सकती हैं।
    • आपके बालों के बढ़ने की स्पीड के अनुसार, हर 6 से 12 हफ्ते के बाद टच-अप कराने जाने की उम्मीद रखें।
    • रिलैक्सिंग ट्रीटमेंट में Rs.3000 से Rs.7,500 तक का खर्च आ सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसे स्मूद बाल,...
    ऐसे स्मूद बाल, जिन्हें अभी भी कर्ल किए जा सके, के लिए केरेटिन ट्रीटमेंट (keratin treatment) कराएं: ब्राजीलीयन ब्लोआउट (Brazilian Blowout) के जैसे केरेटिन ट्रीटमेंट, आपके बालों की सर्फ़ेस को स्मूद करते हैं, लेकिन ये बॉन्ड को हमेशा के लिए नहीं तोड़ते हैं। समय के साथ, आपके बालों का नेचुरल टेक्सचर वापस आ जाएगा। इसमें करीब 2 महीने का समय लगता है। क्योंकि आपके बालों का स्ट्रक्चर नहीं बदलता है, इसलिए अगर आप चाहें तो अभी भी इन्हें कर्ल कर सकती हैं।[३]
    • कुछ केरेटिन ट्रीटमेंट में फोर्मेल्डिहाइड (formaldehyde) रहता है, जिसे कार्सिनोजन (carcinogen) या कैंसरकारी माना जाता है।[४]
    • एक केरेटिन ट्रीटमेंट में Rs.15,000 से Rs.21,000 तक का खर्च आ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्रीटमेंट परफ़ोर्म करने...
    ट्रीटमेंट परफ़ोर्म करने के लिए एक क्वालिफाइड प्रोफेशनल की तलाश करें: परमानेंट स्ट्रेटनिंग में यूज होने वाले केमिकल्स काफी कास्टिक होते हैं। किसी बिना अनुभव वाले स्टाइलिस्ट से ट्रीटमेंट कराने से आपके बाल गंभीर रूप से डैमेज हो सकते हैं और ये टूटना भी शुरू हो सकते हैं। अपने फ्रेंड्स से रिकमेंडेशन मांगें या फिर ऑनलाइन रिव्यूज पढ़ के इस तरह के ट्रीटमेंट को परफ़ोर्म करने में अच्छे ट्रेक रिकॉर्ड रखने वाले किसी अनुभवी स्टाइलिस्ट की तलाश करें।[५]
    • आपके स्टाइलिस्ट आपके बालों को एग्जामिन करेंगे और उनके हिसाब से आपके बालों के ऊपर सही काम करने वाले एक सही टाइप के स्ट्रेटनर के बारे में रिकमेंडेशन देंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने स्टाइलिस्ट से...
    अपने स्टाइलिस्ट से ट्रीटमेंट में यूज होने वाले केमिकल्स के बारे में पूछें: कुछ परमानेंट हेयड स्ट्रेटनर्स में फोर्मेल्डिहाइड या ऐसे केमिकल्स होते हैं, जिन्हें आपके बालों पर रखे जाने पर ये फोर्मेल्डिहाइड रिलीज करते हैं। ये एक खतरनाक केमिकल है, जो आपकी त्वचा, आँखों और लंग्स को इरिटेट कर सकता है और ये लंबे समय तक एक्सपोजर की वजह से कैंसर भी दे सकता है। अपने स्टाइलिस्ट से किसी फोर्मेल्डिहाइड-फ्री ऑप्शन के बारे में बात करें।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उनसे पूछें अगर...
    उनसे पूछें अगर ऐसा कोई प्री-ट्रीटमेंट इन्सट्रक्शन हो, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए: अपने अपोइंटमेंट के पहले, अपने स्टाइलिस्ट को कॉल करें और उनसे पूछें अगर ऐसी कोई बात हो, जिसे आपको ट्रीटमेंट कराने से पहले करना या नहीं करना चाहिए। ट्रीटमेंट के आधार पर, आपके स्टाइलिस्ट शायद आपको आने से कुछ दिन पहले तक अपने बालों को नहीं धोने की सलाह दे सकते हैं या फिर वो शायद आपको अपोइंटमेंट से पहले वाली रात को बालों को एक क्लैरिफ़ाइंग ट्रीटमेंट से धोने का कहेंगे।[७] आपको शायद अपने स्केल्प को बहुत ज्यादा ज़ोर से स्क्रेच या कंघी न करने की भी सलाह दी जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्ट्रेटनिंग प्रोसेस कराना (Going Through the Straightening Process)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने स्टाइलिस्ट के...
    अपने स्टाइलिस्ट के साथ में अपने बालों की हिस्ट्री के बारे में ऑनेस्ट रहें: अगर आप अपने बालों को काफी सालों से कलर करा रहे हैं या फिर आपने कुछ महीने पहले अपने बालों पर एक एट-होम रिलैक्सर ट्राई किया था, तो आपके स्टाइलिस्ट को इसके बारे में पता होना चाहिए। ऐसे बाल, जिन्हें केमिकली प्रोसेस किया गया हो, वो केमिकल स्ट्रेटनिंग कराने के हिसाब से काफी ज्यादा डैमेज होते हैं। इसकी वजह से आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं या फिर ये प्रोसेस के दौरान टूट भी सकते हैं।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक स्ट्रेंड टेस्ट (strand test) की रिक्वेस्ट करें:
    स्ट्रेंड टेस्ट के दौरान, आपके स्टाइलिस्ट आपके बालों के एक छिपे हुए भाग पर, शायद आपकी गर्दन के पास में स्ट्रेटनिंग सलुशन की बहुत थोड़ी सी मात्रा को लगाएंगे। इससे स्टाइलिस्ट को ये समझ आ जाएगा कि आपके बाल केमिकल के लिए किस तरह से रिएक्ट करते हैं और उन्हें समझ आ जाएगा कि आपके बालों पर ट्रीटमेंट करना सेफ रहेगा या नहीं।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बुक ले...
    एक बुक ले आएँ या फिर गेम डाउनलोड कर लें, ताकि इस दौरान आप बोर न हो पाएँ: ज़्यादातर परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट्स में 2 से 3 घंटे का टाइम लग जाता है और जापानी स्ट्रेटनिंग में, पहले ट्रीटमेंट में करीब 8 घंटे का समय लग जाता है। अपने साथ में एक बुक ले जाएँ या फिर अपने फोन पर एक गेम डाउनलोड कर लें, ताकि प्रोसेस के दौरान, चेयर पर बैठकर आपके पास में करने लायक कुछ तो रहे।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाद में ध्यान रखने के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें:
    अपने बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए, अपने स्टाइलिस्ट के द्वारा मिली आफ्टर-केयर एड्वाइस को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप जापानी स्ट्रेटनिंग चुनती हैं, तो आपको ट्रीटमेंट के बाद के 2 से 3 दिनों तक अपने बालों को नहीं धोने की सलाह दी जाएगी। आपके ट्रीटमेंट के अनुसार, आपको शायद हीट स्टाइलिंग से बचने की भी सलाह दी जाएगी, जो आपके नाजुक बालों के गिरने के रिस्क को बढ़ा सकती है। केरेटिन ट्रीटमेंट के लिए, आपको शायद अपने नए स्ट्रेट किए बालों पर परमानेंट क्रीज़ बनने से रोके रखने के लिए अपने बालों को अगले 2 से 3 दिनों के लिए पोनीटेल में नहीं रखने की सलाह दी जाएगी।[११]
विधि 3
विधि 3 का 3:

घर पर अपने बालों को स्ट्रेट रखना (Keeping Your Hair Straight at Home)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक डीप कंडीशनर...
    एक डीप कंडीशनर यूज करें और अपने स्ट्रेट किए बालों को स्टीम करें: सबसे पहले, अपने बालों पर, खासतौर से सिरों पर फोकस करते हुए एक डीप कन्डीशनिंग मास्क लगाएँ। अपने शॉवर को जितना हो सके, उतने गरम पर चालू करें, फिर अपने बालों को ऊपर पिन करें, ताकि बालों के सिरे सामने रहें। गरम पानी को टच किए बिना, जहां तक हो सके, भाप के नजदीक बैठें और करीब 20 से 30 मिनट के लिए रिलैक्स करें। जब आप स्टीम ट्रीटमेंट पूरा कर लें, फिर शॉवर को एक कम्फ़र्टेबल लेवल पर एडजस्ट करें, फिर अपने बालों को धोकर कंडीशनर को निकाल दें।
    • ये प्रोफेशनल स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट कराने के बाद अपने बालों में नमी को रिस्टोर करने की एक अच्छी मेथड है। इसके पीछे की वजह ये है कि, क्योंकि भाप आपके बालों के क्यूटिकल्स को खोल देती है, जिससे कंडीशनर स्ट्रेंड में अंदर तक पहुँच जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को...
    अपने बालों को ब्लो ड्राई से स्ट्रेट करने के लिए एक स्टोर से खरीदी स्मूदनिंग क्रीम या सीरम का यूज करें: आप किसी भी मेडिकल स्टोर या ब्यूटी रिटेलर से स्ट्रेटनिंग प्रॉडक्ट खरीद सकती हैं, जिनमें से ज़्यादातर क्रीम या सीरम के रूप में आते हैं। अगर आप घर पर ही स्लीक सैलून ब्लोआउट चाहती हैं, तो एक ऐसे हीट-एक्टिवेटेड फॉर्मूला की तलाश करें, जो आपके बालों को ब्लो ड्रायर की वजह से होने वाले डैमेज से बचाए रख सके। अपने गीले बालों में एक स्ट्रेटनिंग प्रॉडक्ट लगाएँ, फिर एक राउंड ब्रश से अपने बालों को सेक्शन में ब्लो ड्राई करें।[१२]
    • सीरम और क्रीम आपके बालों को परमानेंटली स्ट्रेट नहीं करेंगे, लेकिन ये आपके बालों को केरेटिन ट्रीटमेंट के बीच में या फिर जापानी स्ट्रेटनिंग या रिलैक्सर के बाद जब आपकी जड़ें बढ़ना शुरू हो जाएँ, तब स्लीक दिखने में जरूर मदद करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों पर नेचुरल ऑयल लगाएँ:
    नेचुरल ऑयल आपके बालों में गहराई तक पहुँच सकते हैं, जो बालों में नमी मेंटेन करने में मदद करते हैं। ये आपके बालों को डैमेज से बचाए रखता है, जो बालों को फ्रिज कर सकता है। केमिकल स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट के बाद अपने बालों को पोषण देने के लिए इन्हें यूज करें। नेचुरल ऑयल आपके बालों को ह्यूमिडिटी से भी लड़ने में मदद करते हैं, इसलिए आपके बाल फिर हमेशा, चाहे कोई भी मौसम हो, स्मूद ही नजर आएंगे।[१३]
    • ऐसे नेचुरल ऑयल की तलाश करें, जिनमें आपके बालों को नरिश करने के लिए भरपूर विटामिन और मिनरल हों, जैसे कि नारियल का तेल, आर्गन ऑयल, मैकाडामिया ऑयल (macadamia oil) और बादाम का तेल।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक एट-होम केरेटिन ट्रीटमेंट ट्राई करें:
    ऐसे कई तरह से केरेटिन ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने घर पर ही अप्लाई करके स्मूद, स्ट्रेट बाल पा सकती हैं। ज़्यादातर केरेटिन प्रॉडक्ट को ब्लो ड्राई करने से पहले गीले बालों में ही लगाया जाता है, हालांकि कुछ को सूखे बालों में भी लगाया जाता है। ये एक वॉश से लेकर 30 दिनों तक बने रहने का दावा करते हैं, जो आपके द्वारा चुने ब्रांड पर निर्भर करता है।[१५]
    • पहले ही सैलून में स्ट्रेटनिंग प्रोसेस से गुजर चुके अपने बालों के ऊपर फिर से एक एट-होम केरेटिन ट्रीटमेंट करने से पहले अपने स्टाइलिस्ट से बात कर लें।

चेतावनी

  • एट-होम रिलैक्सर ज़्यादातर ब्यूटी सप्लाई और मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होते हैं। हालांकि, ये केमिकल्स काफी गंभीर रूप से आपके स्केल्प और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए अच्छा होगा अगर आप सैलून जाने से पहले किसी भी लीव-इन प्रॉडक्ट या एक नेचुरल ट्रीटमेंट का यूज न करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Noël Reid-Killings
सहयोगी लेखक द्वारा:
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Noël Reid-Killings. Noël Reid-Killings एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और Noël New York Salon & Boutique के मालिक हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, Noël सभी प्रकार के बालों और बनावट के लिए बालों के समाधान को क्यूरेट और कस्टमाइज़ करने में माहिर हैं। इन्होंने Alicia Keys, Ciara, Yara Shahidi, और Simone Missick जैसे कई A-लिस्ट सेलिब्रिटीज के साथ में काम किया। इनके काम को मेकओवर शो में और कई मैगजीन में दर्शाया गया, जिसमें Essence, Sophisticates Black Hair, Teen Vogue, Elle, 21Ninety, WWD, POPSUGAR, Allure, The Cut, The Huffington Post, और Swaay नाम शामिल हैं। यह आर्टिकल १९,०४७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,०४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?