कैसे पुरुष अपने लंबे बालों को स्टाइल करें (Style Long Hair for Guys)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप एक ऐसे लड़के हैं, जो लंबे बाल रखना पसंद करते हैं, तो शायद इन्हें स्टाइल करने में आपको थोड़ी मुश्किल तो जाती ही होगी। लेकिन, अब चिंता की कोई बात नहीं: बस थोड़े प्रॉडक्ट से, एक हेयरब्रश से और बस कुछ रबर बैंड की मदद से आप आपके कभी भी कंट्रोल में न आने वाले बालों को भी ठीक से स्टाइल कर पाएंगे। बस ध्यान रखें कि आप एक ऐसी लॉन्ग हेयरस्टाइल चुनें, जो आपके नेचुरल टेक्सचर और कर्ल्स के साथ में सही काम करे। फिर चाहे आप आपके बालों को ऊपर रखना चाहें या नीचे, आप अपने लंबे बालों को स्लीक और हेल्दी रख पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों को नीचे रखना (Wearing Your Hair Down)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो थोड़े हेयर प्रॉडक्ट से अपने बालों को पीछे स्लिक करें: सबसे पहले साफ, सूखे बालों पर काम करना शुरु करें। फिर, अपने बालों को पीछे ब्रश करते हुए, टॉप या साइड्स से वॉल्यूम को कम करते जाएँ। अपनी स्टाइल को जगह पर बनाए रखने के लिए, हेयर वेक्स, जेल या पोमेड यूज करें।[१]
    • अगर आपके बाल वेवी हैं, तो एक मैट पेस्ट यूज करके इस स्टाइल को बनाएँ।
    • ये स्टाइल मोटे, वेवी बालों पर भी अच्छी दिखती है।
    • भले ही ये छोटे बालों को स्टाइल करने के लिए अच्छे होते हैं, पोमेड और जेल आपके लंबे बालों को भी वजन देते हैं। अगर ये प्रॉडक्ट आपके लिए काम नहीं करते हैं, तो इनकी जगह पर एक ग्रूमिंग क्रीम ट्राई करें।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपके कर्ली...
    अगर आपके कर्ली बाल हैं, तो अपने बालों को लूज और बिखरा हुआ (tousled) रखें: आप आपके बालों को जितना लंबा बढ़ाएँगे, आपके बाल उतने ही ज्यादा प्रोनाउंस भी रहेंगे। कई सारे प्रॉडक्ट यूज करके अपने कर्ली बालों को कंट्रोल में लाने की कोशिश करने की बजाय, उन्हें मिडिल से पार्ट करें और एक कम मेंटेनेंस वाली स्टाइल के लिए इसे नेचुरली अपनाएं।[३]
    • अपने बालों को भारी किए बिना, उनमें मौजूद फ्रिजीनेस को कम करने के लिए अपनी स्टाइल में एक सिक्के के बराबर बूंद मूज की लगाएँ।
    • अपने कर्ल्स को डिफ़ाइन करने के लिए एक कर्ल-एन्हांसिंग क्रीम लगाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को...
    अपने बालों को ड्रेडलॉक्स में स्टाइल करें: अपने घर पर ही अपने ड्रेडलॉक्स बनाएँ या फिर अगर आपके पास में अपने लुक को मेंटेन करने का टाइम है, तो प्रोफेशनलि इन्हें कराएं। ड्रेडलॉक्स को शैम्पू, कंडीशन और रूटीन पर रगड़ने की जरूरत पड़ती है।[४]
    • ड्रेडलॉक्स कर्ली या नेचुरल बालों के ऊपर सबसे अच्छे रहते हैं।
    • कुछ खास कल्चर्स में, ड्रेडलॉक्स का एक प्रतिकात्मक अर्थ होता है। ड्रेडलॉक्स स्टाइल करना शायद कुछ माहौल में ठीक न भी लगे।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल मोटे हैं, तो पर्म (perm) कराएं: मोटे बाल पर्म्स के लिए सही रिस्पोंड करते हैं, जिससे आपको स्टाइल को वॉल्यूम और वेट मिल जाता है। पर्म मोटे बालों को फ्रिजी होने से और दोमुंहे बालों से भी बचाए रख सकता है। अपने पर्म को जगह पर बनाए रखने के लिए बहुत जरा सा जेल या मूज यूज करें।[६]
    • अपने पर्म को शाइनी रखने के लिए मॉइश्चराइजिंग कंडीशनर यूज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक नेचुरल लुक...
    एक नेचुरल लुक के लिए अपने बालों को बिना प्रॉडक्ट के स्टाइल करें: कभी-कभी, जेल और हेयर वेक्स बालों को भारी कर देते हैं। अगर आपको एक ऐसा नीट लुक चाहिए, जो अभी भी ज्यादा मुश्किल न लगे, तो अपने बालों को ब्रश करें और हेयर प्रॉडक्ट एड करके उन्हें नीचे खुला छोड़ें। अगर बाल बीच में आ रहे हैं, तो उन्हें अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए बॉबी पिन यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बालों को ऊपर रखना (Putting Your Hair Up)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को...
    अपने बालों को बीच में आने से रोकने के लिए, उन्हें एक पोनीटेल में बांधकर रखें: अपने बालों को सुलझाएँ, फिर सारे बालों को आने डोमिनेंट हैंड (प्रमुख हाथ) में लें। अपने बालों को अपनी गर्दन की नेप और स्केल्प के टॉप के बीच में ऊपर उठाएँ। अपनी पोनीटेल के ऊपर करीब 2 या 3 बार, उसके सिक्योर होने तक एक रबर बैंड लपेटें। अपनी पोनीटेल पर एह हेयरस्प्रे से स्प्रे करके अपनी स्टाइल को सेट करें।[७]
    • अपनी गर्दन के नेप के नीचे पोनीटेल बांधना भी पुरुषों के लिए एक और दूसरा पॉपुलर लुक है।
    • जैसे ही आपको पोनीटेल बनाना आ जाए, फिर कुछ और वेरिएशन, जैसे कि एक हाइ, साइड या डबल पोनीटेल भी ट्राई करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पॉपुलर तरीके से...
    पॉपुलर तरीके से बालों को ऊपर रखने के लिए पुरुषों के बालों का जूड़ा ट्राई करें: अपने बालों को ब्रश करें, फिर अपने बालों को ऐसे ऊपर लें, जैसे कि आप एक पोनीटेल बनाने वाले हैं। अपनी पोनीटेल के चारों तरफ एक रबर बैंड बाँधें, फिर अपने बालों को अपनी पोनीटेल के चारों ओर एक स्पाइरल में लपेटें। पोनीटेल के सिरों को रबर बैंड के नीचे दबाएँ और अपने जूड़े को टाइट करने के लिए बीच के हिस्से को खींचें।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप एक...
    अगर आप एक एफर्टलेस लुक पाना चाहते हैं, तो एक हाफ पोनीटेल ट्राई करें: हाफ पोनीटेल्स तब आपके लिए अच्छी होंगी, जब आप एक स्टाइल्ड, लेकिन फिर भी थोड़े केयरलेस लुक को पाना चाहें। अपने बालों को ब्रश करें, फिर अपने बालों को अपनी नेप पर पार्ट करें। अपने टेंपल्स के आसपास के बालों को लेने का लक्ष्य करें। अपने सेक्शन को पीछे एक पोनीटेल में खींचें।
    • अपने बालों को एक हल्का टेक्सचर पाने के लिए उस पर थोड़ा सी साल्ट स्प्रे करें, जो आपकी स्टाइल को एक एलिगेण्टली बिखरा हुआ लुक दे सकता है। साल्ट स्प्रे अपने बालों को थोड़ी एक्सट्रा ग्रिप भी देगा, जिससे आपकी पोनीटेल खिसककर खुल नहीं पाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक स्ट्रॉंग, सिक्योर...
    एक स्ट्रॉंग, सिक्योर हेयरस्टाइल के लिए अपने बालों को चोटी करें: अगर आपको एक ऐसी हेयरस्टाइल बनाना है, जो सारा दिन अपनी जगह पर बनी रह सके, तो एक चोटी बनाना चुनें। अपने बालों को ब्रश करें, फिर उन्हें 3 सेक्शन में डिवाइड करें। लेफ्ट सेक्शन को मिडिल सेक्शन पर क्रॉस करें, फिर राइट सेक्शन को मिडिल सेक्शन पर क्रॉस करें। जब तक कि आप आपके बालों के सिरों तक न पहुँच जाएँ, तब तक ऐसे ही क्रॉस करते रहें, फिर इसे रबर बैंड से या एक हेयर इलास्टिक से सिक्योर करें।[९]
    • फ्रेंच, वॉटरफॉल, हेलो, और स्पाइरल ब्रेड जैसी अलग-अलग चोटियाँ बनाकर देखें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने लंबे बालों की नियमित देखभाल करना (Taking Everyday Care of Long Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को 2 से 3 बार शैम्पू करें:
    अपने बालों को हर रोज धोने से स्केल्प से उनका नेचुरल ऑयल निकल सकता है, इसलिए हर अगले दिन एक शैम्पू या कंडीशनर यूज करने की कोशिश करें। मोटे और भरे बालों में हफ्ते में एक बार लीव-इन कंडीशनर यूज करें।[१०]
    • ऐसे कंडीशनर को अवॉइड करें, जिनमें वेक्स मौजूद हो, जो आपके बालों को भारी कर सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों की...
    अपने बालों की नेचुरल केरेक्टरिस्टिक्स के साथ में, न कि उनके विपरीत काम करें: जैसे, कर्ली बालों को स्टाइल करने, के लिए ज़्यादातर कर्ल्स देने वाली चीजों की ओर खास ध्यान देने की जरूरत होती है; डेली बेसिस पर अपने कर्ली बालों को पोमेड से फ्लेट करने या फिर अपने स्ट्रेट बालों को कर्ल करने की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपके बाल खुल जाएंगे और समय के साथ उनका टेक्सचर भी बर्बाद हो जाएगा। अपने बालों की नेचुरल केरेक्टरिस्टिक्स के अनुसार एक हेयरस्टाइल चुनें, ताकि आपके बाल बिना किसी खराबी के स्टाइल रह सकें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक हाइ-क्वालिटी ग्रूमिंग मटेरियल खरीदें:
    अपने बालों की देखभाल करते समय एक सही मटेरियल इस्तेमाल करना, एक बहुत बड़ा अंतर खड़ा कर सकता है। एक चौड़े दांतों वाली कंघी या नेचुरल ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करना, लंबे बालों पर अच्छी तरह से काम करेगा।[१२]
    • अगर आप रबर बैंड यूज करते हैं, तो अपने बालों को बैंड से उलझने से रोकने के लिए फिर कपड़े से ढंके बैंड का या फिर एक फ्लेट इलास्टिक हेयड टाई का यूज करें और बैंड को बालों पर ढीला बाँधें। साथ ही, अपने बालों को रबर बैंड से हर बार एक ही तरीके से, एक ही जगह पर बांधने से भी बचें, रबर बैंड आपके बालों पर रगड़ सकती है, जिसकी वजह से आपके बाल टूटने लग सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों को ब्लो ड्राई करने से बचें:
    बहुत ज्यादा ब्लो ड्राई करने की वजह से आपके बाल और स्केल्प रूखे हो सकते हैं और अगर आप पहले एक हीट प्रोटेक्टेंट नहीं यूज करते हैं, तो इससे आपके बालों पर नुकसान पहुँच सकता है। अपने बालों को केवल एक खास मौके पर ही ब्लो ड्राई करें। डेली बेसिस पर, अपने बालों को हवा से टॉवल से सुखाएँ।[13]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने बालों को लंबा बढ़ाना (Growing Your Hair Long)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर हो सके, तो एक ईवन कट के साथ शुरुआत करें:
    अगर आपने आपके बालों को अभी हाल में ही बज़ या टेढ़ा-मेढ़ा न कराया हो, तो आपके बाल थोड़े अन-ईवन रहेंगे। लेकिन आपको आपके बालों को बढ़ाने के लिए शेव करने की जरूरत नहीं है। बस अपने टॉप और साइड्स को बढ़ाते रहने के लिए हर 6-8 हफ्ते में बालों को ट्रिम कराते रहें।[14]
    • अगर आपका हेयरकट अनईवन ही रहता है, तो ये खुद ही आखिर में टॉप के मुक़ाबले पीछे ज्यादा लंबे दिखना शुरू हो जाएंगे। और ये तो आप भी नहीं चाहेंगे कि आपके बाल एक मुलेट (mullet) हेयरस्टाइल की तरह दिखे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हेयर ग्रोथ को...
    हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अपने स्केल्प को डेली मसाज करें: बार-बार हेयर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकती है और हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है। हर दिन 5 मिनट, अपने सिर पर हल्का सा प्रैशर डालते हुए, मसाज करें।[15]
    • अपने बालों में ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले विटामिन और मिनरल डालने के लिए, मसाज करने से पहले अपने हाथों को नारियल के तेल में डुबोएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों की उस...
    बालों की उस स्टेज के दौरान धैर्य रखें, जब वो "अजीब सी" कंडीशन में हों: भले आप आपके बालों को बढ़ाना चाहते हैं, आखिर में आप एक ऐसी स्थिति में पहुँच जाएंगे, जहां पर आपके बाल न तो लंबे ही रहेंगे, न ही छोटे। हार न मानें और अपने बालों को इस फेज के दौरान क्रॉप किया रखें। एक हैट पहनें या अपने बालों को तब तक पीछे स्लिक रखें, जब तक कि ये इस कंडीशन से बाहर नहीं आ जाते।[16]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों के...
    अपने बालों के बढने के दौरान समय-समय पर अपने कट को एडजस्ट करते रहें: अपने बालों को बढ़ाने का फैसला लेते ही, अपने क्लिपर्स को हटा न दें या न ही अपने स्टाइलिस्ट को गुडबाय कह दें। अपने बालों को बढ़ाने के दौरान इस तरह की कंडीशन को काबू में रखने के लिए, आपको उन्हें बीच-बीच में कटाते रहना होगा। अगर आपके बाल अनईवन दिखना शुरू हो जाएँ और मुलेट हेयरकट की दिशा में बढ़ते नजर आएँ, उन्हें ट्रिम करा लें।[17]
    • अपने हेयरस्टाइलिस्ट को पता चलने दें कि आप आपके बालों को बढ़ा रहे हैं, ताकि वो आपको इसके हिसाब से एक सही कट दे सकें।
    • यहाँ तक कि अपने बालों की आइडियल लेंथ तक पहुंचने के बाद भी, उन्हें अभी भी हर 6 से 8 हफ्ते में ट्रिम कराते रहना जारी रखें। इस तरह से, आप आपके बालों में स्पिलट एन्ड्स आने से बच जाएंगे, जिससे आप अपने बालों को और भी लंबा बढ़ा सकेंगे।

सलाह

  • आप पर अच्छी दिखने वाली स्टाइल, कुछ बातों पर डिपेंड करेगी, जैसे कि आपके बालों का टेक्सचर और चेहरे का शेप। अपने ऊपर ठीक लगने वाली स्टाइल पाने के लिए अलग-अलग स्टाइल्स के साथ एक्सपरिमेंट करें!
  • अगर आपकी हेयरलाइन पर बाल कम हैं, तो बालों को लंबा करने से बचें। एक बज़कट या फॉक्स हॉक अपने नेचुरल लुक को शायद ज्यादा बेहतर फिट करेगा।[18]
  • अपने बालों के जड़ों को डैमेज करने से रोकने और स्पिलट एंड को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी पोनीटेल, जूड़े और चोटियों को ढीला रखें।
  • अपने लंबे बालों को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए दाढ़ी बढ़ा लें[19]
  • पूल जाने पर अपने बालों को हानिकारक केमिकल्स से प्रोटेक्ट करने के लिए स्विम कैप पहनें।
  • अपने लंबे बालों को एक फेडोरा या बेसबॉल कैप से एक्सेसराइज़ करें। साथ में, ये आपके बालों को धूप से होने वाले डैमेज से बचाए रखने में मदद करेगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Arthur Sebastian
सहयोगी लेखक द्वारा:
Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Arthur Sebastian. आर्थर सेबश्चियन सैन फ्रांसिस्को में Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक हैं। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है, और उनका मानना ​​है कि एक सफल हेयर स्टाइलिस्ट का असली काम जुनून और हेयरड्रेसिंग से प्यार है। उन्होंने 1998 में अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस प्राप्त किया। यह आर्टिकल ११,४१४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,४१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?