कैसे अपने बालों को इंडिगो पाउडर से डाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों में मनचाहा रंग पाने के लिए उन्हें डाई करना एक बेहतर तरीका है। दुर्भाग्यवश, हेअर डाई में मौजूद केमिकल आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचाते हैं और आपकी स्कैल्प और त्वचा में जलन पैदा करते हैं। इंडिगो पाउडर से अपने बालों को डाई करना इस जलन से बचने का एक तरीका है। इंडिगो पाउडर नील के पौधे (Indigo Plant) की पत्तियों को पीसकर बनाया जाता है, जिसका मतलब है कि इंडिगो पाउडर पूरी तरह से प्राकृतिक है। इंडिगो पाउडर के साथ, आप केमिकल का उपयोग किए बिना अपने बालों को जितना चाहें उतना घना काला बना सकते हैं। आम तौर पर, ऐसा करने के लिए, हल्के रंग के बालों वाले लोगों को मेहंदी या हिना के साथ इंडिगो पाउडर मिलाने की आवश्यकता होती है, और गहरे रंग के बालों वाले लोग मेहंदी या हिना के बिना ही केवल इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।[१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेस के तौर पर मेहंदी (हिना) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेहँदी खरीदे या खुद बनाएं:
    आप खुद मेहंदी बना सकते हैं, या समय बचाने के लिए किसी फैन्सी स्टोर या ग्रोसरी शॉप से मेहंदी पाउडर खरीद सकते हैं। लेकिन अपने बालों में लगाने के लिए पर्याप्त मेहंदी या हिना खरीदें। आम तौर पर, कंधों तक लंबाई वाले बालों के लिए 200 ग्राम मेहंदी पाउडर की आवश्यकता होगी। यदि आप खास किस्म की हिना चाहते हैं, तो आप किसी हिना आर्टिस्ट के पास जाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मेहंदी तैयार करना:
    अगर आपके बाल हल्के काले रंग के हैं, तो बेस के तौर पर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। एक छोटे कटोरे में थोड़ी मात्रा में हिना पाउडर लें। कटोरे में थोड़ी मात्रा में गर्म पानी मिलाएं। फिर, उसमें थोड़ा नींबू का रस या विनेगर मिलाएं। इन सभी सामग्री को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पेस्ट में तब तक पानी मिलाएं जब तक वह एक गाढ़ा क्रीमी टेक्स्चर न बन जाएं। जब पेस्ट पर्याप्त मात्रा में गाढ़ा हो जाए, कटोरे को क्लिंग फिल्म से ढक दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस्तेमाल करने से...
    इस्तेमाल करने से पहले हिना पेस्ट को कुछ मिनट के लिए ठंडा होने दें: आप चाहेंगे कि हिना को बालों में लगाते समय वह थोड़ा गर्म होना चाहिए, न कि अत्यंत गर्म। कुछ देर बाद, बाउल से क्लिंग फिल्म हटा दें और सुनिश्चित कर लें कि पेस्ट अधिक गर्म नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपकी त्वचा को...
    आपकी त्वचा को दाग धब्बों से बचाने के लिए अपने कानों और हेयरलाइन पर क्रीम लगाएं: आप नहीं चाहेंगे की हिना से हेअर डाई करते समय हिना का रंग आपके चेहरे या कानों पर लगें। ऐसी जगहों पर किसी भी तरह की गाढ़ी क्रीम या कंडीशनर लगाना उचित रहेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों पर हिना लगाएं:
    ऐसा करने के लिए, बालों को तीन समान भागों में बाट लें। आप अधिक मात्रा में हिना को अपने बालों में लगाना चाहेंगे। बालों में हिना को अधिक मात्रा में लगाना ज़रूरी है, ताकि वह आपके स्कैल्प तक लग जाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बालों को ढकें:
    जब आप बालों के हर एक सेक्शन में अच्छी तरह से मेहंदी लगा लेते हैं, तब अपने सिर को प्लास्टिक पेपर, क्लिंग फिल्म या शॉवर कैप से ढक लें। इस प्लास्टिक रैप को कम से कम दो से तीन घंटे तक न हटाएं। ऐसा करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि मेहंदी जड़ो से लेकर सिरे तक अच्छे से लग गई है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इंडिगो पाउडर की मदद से डाई लगाने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंडिगो पाउडर खरीदें:
    आम तौर पर आपको इंडिगो पाउडर बड़े रिटेलर के पास या किसी फैंसी स्टोर में उपलब्ध हो सकता है। आप अच्छी क्वालिटी का इंडिगो पाउडर एमेज़न जैसे ऑनलाइन वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं। प्रत्येक 6 इंच बालों की लंबाई के लिए 100 ग्राम इंडिगो पाउडर खरीदें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने वर्क प्लेस...
    अपने वर्क प्लेस को (जहाँ आप डाई लगाने वाली है) तैयार करें: यदि आपके पास पुराने अखबार या टॉवल है, तो उस जगह पर उसे फैला दें जहाँ आप डाई करना चाहते हैं। डाई करते समय हिना के कुछ बूँदें जमीन पर गिर सकते हैं और आप इस गिरे चिपचिपे पदार्थ को साफ़ करना नहीं चाहेंगे। यदि आपका बाथरूम काफ़ी बड़ा है, तो वहीं पर आप डाई करने का विचार कर सकते हैं। इंडिगो पाउडर से कपड़े, कार्पेट, पालतू जानवर तथा फर्नीचर पर लगे दाग पर्मनेंट होते हैं, इसलिए इस पाउडर से डाई करते समय सावधानी बरतें।
    • आप अपने बालों को शॉवर वाली जगह पर भी डाई कर सकते हैं, ताकि जगह को आसानी से साफ़ किया जा सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को धो लें:
    अपने बालों को अच्छे से धो लें, फिर उसे हवा में या हेअर ड्रायर से सुखाएं। बाल धोने के लिए अपने रेगुलर शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यदि पहले आपने मेहंदी लगाई है, तो सुनिश्चित कर ले कि अतिरिक्त मेहंदी या गंदगी बाल धोने के बाद निकल चुकी है। इससे बालों को डाई करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। आपके बाल थोड़े गीले हो सकते हैं; वास्तव में, बालों का थोड़ा गीला होना डाई करने के लिए सही है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बालों को सेक्शन में बाँटे:
    अपने बालों की कंघी करें और बालों की उलझन या गांठे निकाल कर बालों को सुलझा लें। ऐसा करने के बाद, आप बालों को कुछ अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर लें। इससे बालों को डाई करना आसान हो जाता है। बालों को सेक्शन में बाँटने का आम तरीका यह है कि उन्हें चार भागों में बाँटना। ऐसा करने के लिए, बालों को दो हिस्सों में बाटें। सबसे पहले आगे के और फिर पीछे के हिस्से वाले बालों को विभाजित करें। फिर, बालों को दायें और बाएं भागों में बाँटें। अब आपको बालों के चार अलग-अलग सेक्शन मिलेंगे।[२]
    • हर एक सेक्शन को अलग-अलग रखने के लिए बॉबी पिन या हेअर क्लिप का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दस्ताने पहल लें:
    आपके हाथ डाई करते समय गंदे हो सकते हैं और इंडिगो पाउडर की वजह से नीले भी दिख सकते हैं। इससे बचने के लिए, डाई करने से पहले अपने दोनों हाथों में रबर के दस्ताने पहन लें। वैसे आप लेटेक्स, किचन, या बागवानी में इस्तेमाल होने वाले दस्तानों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंडिगो पाउडर को बालों पर लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंडिगो पाउडर से पेस्ट तैयार करें:
    जब आप डाई लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं, तब पेस्ट तैयार करें। एक मध्यम आकार के कटोरे में गुनगुना पानी लें। उसमें थोड़ा इंडिगो पाउडर डालें। 10 से 15 मिनट तक इंतज़ार करें। फिर इसे तब तक मिलाएं जब तक आपको पेस्ट जैसा टेक्स्चर नहीं मिल जाता।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बालों पर इंडिगो पेस्ट लगाएं:
    अब आपके पास इंडिगो पेस्ट तैयार है। अपने हाथों से बालों पर इस पेस्ट को लगाएं। अपने बालों के उन सभी हिस्सों पर इंडिगो पेस्ट लगाएं जिन्हें आप डाई करना चाहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को ढक दें:
    आपको ध्यान रखने की ज़रूरत होगी कि इंडिगो पेस्ट थोड़ा गर्म रहें और बालों की जड़ों तक रिसता जाएं। इसलिए, बालों पर डाई लगाने के बाद, आपको अपने सिर को एक प्लास्टिक रैप या शॉवर कैप से ढक लेना चाहिए। आपको लगभग एक घंटे तक अपने बालों को ढक कर रखना पड़ेगा।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बालों को धो लें:
    ठंडे पानी का इस्तेमाल करके, अपने बालों में लगे पेस्ट को पूरी तरह धो कर निकाल लें।
    • अगले दो या तीन दिनों तक शैंपू का इस्तेमाल न करें।
    • इंडिगो पाउडर का ऑक्सीकरण (oxidize) होने में कुछ दिन लगेंगे। जब ऑक्सीकरण हो जाएगा, तो फिर आप बालों में वास्तविक रंग देखेंगे जो इंडिगो पाउडर से डाई करने पर मिलना चाहिए।

सलाह

  • इंडिगो पेस्ट में एक छोटा चम्मच नमक मिलाने से इसकी रंगत बढ़ सकती है।
  • इंडिगो पाउडर को फ्रीज़र में स्टोर न करें, अन्यथा इंडिगो का रंग नहीं निकलेगा। इसे सूखे, अंधेरी जगह पर रखें।
  • इंडिगो पाउडर ब्रुनेट्स (लोग जिनके बाल गहरे भूरे रंग के होते हैं) और रेडहेड्स (लोग जिनके बाल लाल रंग के होते हैं) पर ही अच्छे से कार्य करता है। इंडिगो पाउडर से डाई करने पर ब्लॉन्ड (लोग जिनके बाल सुनहरे रंग के होते हैं) लोगों के बाल हरे-नीले रंग के हो जाते है।
  • इंडिगो पाउडर से डाई करने के बाद एक से तीन दिन बाद ही अपने बालों को धोएं। अन्यथा, डाई निकल जाएगी।
  • इंडिगो पाउडर के पेस्ट को स्टोर नहीं किया जा सकता, इसलिए जितनी आवश्यकता हो उतना ही पेस्ट बनाएं।
  • इंडिगो पाउडर की कन्सिस्टन्सी गीली रेत जैसी ही होती है। इसलिए इंडिगो पेस्ट में एक या दो अंडों के सफ़ेद हिस्से को मिलाने से इसे बालों पर लगाना आसान हो जाता है।

चेतावनी

  • इंडिगो पाउडर से कपड़े, कार्पेट, पालतू जानवर, और फर्नीचर में स्थायी रूप से दाग लग जाएगा, इसलिए इसे इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।
  • यदि आपके बालों में कुछ बाल भूरे रंग के हैं, तो इंडिगो से डाई करने पर वह अलग से दिखाई देते हैं।
  • इंडिगो डाई लगाने पर बाल थोड़े रूखे हो जाते हैं। लगातार इंडिगो का इस्तेमाल करने वालों को इंडिगो और मेहंदी को बारी-बारी से इस्तेमाल करना पड़ेगा। मेहंदी आपके बालों को कंडीशनर करेगा और काले रंग को हल्का नहीं होने देगा।
  • यदि आप अपने बालों के बहुत अधिक काले होने के बारे में चिंतित हैं, तो इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल न करें।
  • यदि आपने अपने बालों को हाल ही में डाई किया है, या बालों का रंग हल्का हो रहा है, तो इंडिगो से डाई करने पर आपके बाल एक समान रूप से डाई नहीं होंगे।
  • इंडिगो से डाई करना पर्मनेंट है। इसलिए इसे निकालने के लिए आपको बालों के बढ़ने का इंतज़ार करना पड़ेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इंडिगो पाउडर
  • पुराने टॉवल, कपड़े, और अखबार
  • 2 अंडे
  • मिलाने के लिए कटोरा और चम्मच, दोनों ही नॉन-मेटालिक
  • प्लास्टिक रैप या क्लिंग फिल्म
  • गुनगुना पानी
  • हिना या मेहंदी

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Moushami Iyer
सहयोगी लेखक द्वारा:
मेंहदी कलाकार
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Moushami Iyer. मौसमी अय्यर एक मेंहदी कलाकार और शिकागो में एक कला स्टोर Pastel Zenna की मालिक हैं, जिसमें ज़ेंटंगल्स और मेंहदी के सम्मिश्रण में मौसमी की विशेषता है। पांच साल से अधिक के अनुभव के साथ, मौशमी मेंहदी टैटू, मेंहदी से प्रेरित कला, लकड़ी के काम में माहिर हैं, और मेंहदी पार्टियों की पेशकश करते हैं। यह आर्टिकल ५८,३४४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५८,३४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?