कैसे बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies) हमेशा परोसे जाने वाला एक क्लासिक आइटम होती है, जिसका आनंद आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ले सकते हैं। इन पीनट बटर कुकीज़ को जल्द ही, आसानी से और आनंद लेकर बनाया जा सकता है, जिसका मतलब कि आप बस कुछ ही समय में इन्हें तैयार कर सकते हैं! कुकीज़ के आटे को गूंधकर लोई या गोल आकार देने से पहले, कुकीज़ की सभी सामग्री को एक साथ मिला लें। गोल आकार में बनाई कुकीज़ को ओवन में बेक करें, फिर उन्हें बाहर निकालें और ठंडा होने दें। चूंकि ये लंबे समय तक नहीं रह सकेंगी, इसलिए आपको बहुत जल्द वापिस इनकी एक और नई बैच बनाना होगी। (Make peanut butter cookies in hindi, Ghar par banaen peanut butter cookies)

सामग्री

  • 1 ¼ कप (250 g) दानेदार चीनी, अलग-अलग बांटी हुई
  • ½ कप (115 g) बटर, कमरे के तापमान पर
  • 1 अंडा
  • 1 कप (250 g) स्मूद किया पीनट बटर
  • 1 छोटा चम्मच (5 ml) वनीला एक्सट्रेक्ट
  • ½ छोटा चम्मच (3 g) नमक
  • ½ छोटा चम्मच (3.5 g) बेकिंग सोडा
  • 1 ½ कप (192 g) मैदा (all-purpose flour, Maida)

24 सर्विंग तैयारी होती हैं। (How to make peanut butter cookies at home in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 3:

कुकीज़ के लिए आटा मिलाना (Mixing the Dough for Cookies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओवन को रेगुलर...
    ओवन को रेगुलर बेक सेटिंग पर 375 °F (191 °C) पर प्रिहीट करें: ओवन को चालू करें और उसे जरूरी तापमान पर सेट करें। ओवन को 15 मिनट के लिए या जब तक कि ये सेट किए तापमान पर न पहुँच जाए, तब तक प्रिहीट होने दें।[१]
    • यदि आप फैन-फोर्स्ड ओवन सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तापमान को 307 °F (153 °C) तक कम कर दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    2 पर्चमेंट पेपर को ट्रे पर फिट होने लायक साइज में काटें। सुनिश्चित करें कि जहां भी कुकीज़ जाने वाली हैं, वो पूरी सतह पर्चमेंट पेपर से कवर है।[२]
    • आप चाहें तो ओवर ट्रे को लाइन करने के लिए फॉइल, नॉन-स्टिक स्प्रे या नॉन-स्टिक बेकिंग मैट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    एक कप या 200 ग्राम सफेद दानेदार चीनी और आधा कप या 115 ग्राम कमरे के तापमान पर रखे बटर को एक साथ क्रीम करें: एक बड़े मिक्सिंग बाउल में सफेद दानेदार चीनी और बटर को मिलाने के लिए हैंड मिक्सर का या एक स्टैंड मिक्सर का इस्तेमाल करें। जब ये पेल या हल्का, स्मूद और क्रीमी दिखना शुरू हो जाएगा, तब मिक्स्चर तैयार होगा।[४]
    • मिक्सर को मीडियम स्पीड पर सेट करें। (Peanut butter cookies recipe in hindi)
    • बटर को पहले 30 मिनट के लिए बाहर रहने दें, ताकि ये कमरे के तापमान पर पहुँच जाए।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    एक हैंड मिक्सर या एक मिक्सर का इसेमल करके अंडे को पूरा मिक्स होने तक बटर और चीनी के मिक्स्चर में फेंटें। इसमें केवल 20 सेकंड का समय लगना चाहिए।[६]
    • अंडे को फेंटते समय धीमी सेटिंग का इस्तेमाल करें। (Peanut Cookies Recipe in Hindi)
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    एक कप (250 g) नरम पीनट बटर और 1 छोटा चम्मच (5 mL) वनीला एक्सट्रेक्ट मिलाएँ: एक बड़े मिक्सिंग बाउल में स्मूद बटर और वनीला एक्सट्रेक्ट मिलाएँ। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाने के लिए वापिस हैंड या स्टैंड मिक्सर को मीडियम सेटिंग पर चलाएं।[७]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    ½ छोटा चम्मच (3 g) नमक, ½ छोटा चम्मच (3.5 g) बेकिंग सोडा और डेढ़ कप (200 ग्राम) मैदा को बाकी की दूसरी सामग्री के साथ में मीडियम सेटिंग का इस्तेमाल करके मिक्स करें। सभी सामग्री के एक साथ मिक्स होने तक मिक्सर का इस्तेमाल करना जारी रखें।[८]
    • यदि आटे को किसी टाइट दबे हुए बैग में स्टोर किया गया था, तो उसमें हवा डालने के लिए छलनी का इस्तेमाल करें। हालांकि, अगर आटे को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया गया था, तो एक लकड़ी की चम्मच से उसे जल्दी से हल्का चला लें और अब ये बिना छाने इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।[९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

आटे के गोले बनाना (Rolling the Dough for Cookies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    एक मुट्ठीभर के कुकी का आटा लें। आटे को अपनी हथेली में गोल लोई में रोल करें।[१०]
    • अगर आप अपने हाथों का इस्तेमाल न करना चाहें तो आप इसकी जगह पर कुकी डो स्कूपर (cookie dough scooper) या कुकीज़ का आटा लेने वाली चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    कुकी के आटे की लोई को 1/4 कप या 50 ग्राम सफेद दानेदार चीनी में रोल करें: बची हुई चीनी को छोटे कटोरे में रखें। कुकी के आटे की हर एक बॉल को चीनी में डालें और हर एक लोई के बाहरी भाग को चीनी से कवर करें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    हर एक बेकिंग ट्रे पर 12 कुकी डो पर रखें। ट्रे पर जितना संभव हो, उतना हर कुकी की लोई के बीच में जगह रखने की कोशिश करें।[१२]
    • हर एक कुकी की लोई के बीच में जगह छोड़ने का मतलब ये है कि कुकी बनने के दौरान जरा फैलेगी और कुकीज़ एक दूसरे में नहीं चिपकेगी। तकरीबन 2 इंच या 5 cm स्पेस काफी होगी।[१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    फोर्क के कांटे के सपाट निचले भाग को हर एक कुकी की लोई पर रखें और एक सपाट सतह बनाने के लिए उस पर हल्का दबाव बनाएँ। बहुत ज्यादा ज़ोर से न दबाएँ, बस कुकीज़ पर हल्का सा निशान पड़ने लायक दबाव काफी है।[१४]
    • आप चाहें तो एक क्रिस-क्रॉस आकार बनाने के लिए कुकीज़ को दोनों दिशा में दो बार भी फोर्क से दबा सकते हैं।[१५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

कुकीज़ को बेक करना और स्टोर करना (Ghar par cookies kaise banaen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुकीज़ को 12 से 15 मिनट के लिए ओवन में बेक करें:
    ओवन ट्रे को ओवन में रखें। 12 से 15 मिनट का टाइमर सेट करें और कुकीज़ के पकने के दौरान उन्हें निकाल लें।[१६]
    • आपको खुद ही समझ आ जाएगा कि कुकीज़ ओवन से निकाले जाने के तैयार हो चुकी हैं, क्योंकि हर कुकी जरा सी फैल चुकी होगी, फूली होगी और किनार हल्की, सुनहरी भूरी रंग की हो चुकी होगी।[१७]
    • पीनट बटर कुकीज़ डार्क ब्राउन किनार होने पर जरूरत से ज्यादा पक चुकी होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    कुकीज़ को ओवन ट्रे से निकालने और ठंडा करने के लिए उन्हें वायर रैक पर रखने के लिए एक स्पेचुला का इस्तेमाल करें। जब कुकीज़ हल्की गरम हों, तब वो परोसे जाने के लिए तैयार हो चुकी होंगी।[१८]
    • कुकीज़ को पूरी तरह से ठंडा होने तक वायर रैक पर रखे रहने दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to बनाएं घर पर पीनट बटर कुकीज (Peanut Butter Cookies Recipe in Hindi)
    बची हुई कुकीज़ को 3 दिन तक के लिए एयरटाइट कंटेनर में रखें: कुकीज़ को एक ग्लास या प्लास्टिक एयरटाइट कंटेनर में रखें। कंटेनर को एक ठंडी, अंधेरी जगह में रखें, जहां पर धूप न पहुँचती हो, जैसे कि किचन का कोई केबिनेट।[१९]
    • स्टोर करने से पहले सुनिश्चित करें कि कुकीज़ पूरी तरह से ठंडी हो चुकी हैं, नहीं तो जब कुकीज़ के अंदर से गर्मी निकलेगी, तब ये कंटेनर के अंदर से नमी को जमा कर देगी।

चेतावनी

  • अपने हाथों को जलने से बचाने के लिए ट्रे को ओवन से बाहर निकालने के लिए ओवन मिट्स का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ओवन ट्रे
  • पर्चमेंट पेपर, फॉइल, नॉन-स्टिक कुकिंग स्प्रे या नॉन-स्टिक बेकिंग मैट
  • बड़ा मिक्सिंग बाउल
  • हैंड मिक्सर या स्टैंड मिक्सर
  • छलनी
  • कुकी का आटा निकालने की चम्मच (Cookie dough scooper)
  • छोटा बाउल
  • ओवन मिट्स
  • स्पेचुला
  • वायर रैक
  • एयरटाइट कंटेनर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Craig Watson
सहयोगी लेखक द्वारा:
बेकर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Craig Watson. क्रेग वाटसन एक बेकर, उद्यमी और Baked Cravings के संस्थापक हैं, जो न्यूयॉर्क शहर में एक नट-फ्री बेकरी है। आठ वर्षों के अनुभव के साथ, ये नट-फ्री फ़ैसिलिटी के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बेक किए हुए सामान बनाने में माहिर हैं। Baked Cravings को द बेस्ट ऑफ मैनहट्टन अवार्ड मिला है। क्रेग के पास न्यू जर्सी सिटी यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग में बैचलर की डिग्री है और विलमिंगटन यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है।
श्रेणियाँ: रेसिपी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?