कैसे फ्रेंच मैनीक्योर करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप नाखूनो का एक सजीला और पॉलिश्ड लुक चाहते है, तो इसके लिए फ्रेंच मैनीक्योर एक बहुत ही शानदार तरीका है। खुद का या किसी रिश्तेदार का इस प्रकार का मैनीक्योर घर पर ही करना आसान है। इसे करने के लिए एक हल्का गुलाबी या क्लियर दिखने वाला बेस कोट (clear base coat) चुनें और अपने नाखूनो के टिप्स पर सफ़ेद रंग की नेल पॉलिश लगाए। एक आकर्षक लुक के लिए अपने नाखूनों को लंबा बढ़ने दें या उन्हें तुरंत लंबा दिखाने के लिए जैल (gel) या एक्रिलिक्स (acrylics) का प्रयोग करें। सैलून में ज्यादा खर्च न करते हुए नाखूनो को पेरिसीयन फ्लेयर (Parisian flair) कैसे दें यहाँ जाने ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नाखूनों को तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    एक कॉटन स्वाब को किसी नेल पॉलिश रिमूवर में डुबाए और पुरानी लगी हुई नेल पॉलिश को हटा लें, आपके नाखून साफ हो फिर भी इसे लगाए। लगाते समय यह सुनिश्चित करें की सभी कोनो और दरारों से पॉलिश के निशान अच्छे से हट जाए, ताकि फ्रेंच मेनी पॉलिश (French mani polish) में दूसरे सारे रंग अच्छे से दिखाई दें।
    • यदि आपने एक्रिलिक्स पहने है और आप उसको पहने हुए ही मैनीक्योर करना चाहते हैं, तो उचित नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करें और इसे नाखूनों पर ज्यादा देर तक न लगे रहने दें।
    • ध्यान रखें की एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर आपके नाखूनों को रूखा बना सकते है और नुकसान पहुंचा सकते है, इसलिए आप ऐसा नेल पॉलिश रिमूवर चुनें जिसमे ये एसिड न हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    जो भी आकर आप चाहते है नाखूनों को उस आकार में ट्रिम कर लें: फ्रेंच मैनीक्योर लम्बे नाखूनों पर ज्यादा आकर्षक लगता है, इसलिए आप नाखूनों को अंगुलियों के पोरो के पास तक न काटें। नेल क्लिपर (nail clippers) का उपयोग करके असमान नाखूनों को एक समान बनाए और यह सुनिश्चित करें की आपके सभी नाखूनों की लंबाई बराबर हो।
    • यदि आप एक्रिलिक्स नाखून पहनना चाहते हैं, तो पहले नाखूनों को अंगुलीयों के पोरो तक ट्रिम कर लें, फिर नाखून ट्रिम करने के बाद, एक्रिलिक्स ग्लू (acrylic glue) और नाखून के पैकेज पर दिये निर्देशों के अनुसार इन्हें लगाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    नाखूनों को पॉलिश करने और चिकना बनाने के लिए फ़ाइल और बफ (buff) करें: नेल फ़ाइल का इस्तेमाल करके अपने नाखूनों को आकार दें, ताकि प्रत्येक नाखून स्मूद (smooth) और एक जैसे आकार में दिखाई दें, आप अपने नाखूनों को चौकोर या गोल आकार में जो भी आकार आपको पसंद हो उस आकार में फ़ाइल कर सकते हैं। नाखूनों की सतह को बफ करने के लिए बफर (buffer) का प्रयोग करें।
    • जब आप अपने नाखूनों को फ़ाइल कर रहें हो, तो उन्हे नीचे न खींचे इससे उन्हे नुकसान पहुँच सकता है, आप फ़ाइलर को नखूनों के सामने से धीरे से चलाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    हाथों को कुनकुने पानी से भरे कटोरे में डाले, इसके अलावा आप नाखूनो को दूध या जैतून के तेल में भी डुबा सकते हैं। इससे आपके क्यूटिकल्स नरम हो जाएंगे और उन्हें पीछे धकाने में आसानी होगी। लगभग तीन मिनिट तक डुबाकर रखें फिर हाथों को तौलिए से सुखा लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    एक ऑरेंज स्टिक (orange stick) या क्यूटिकल पुशर (cuticle pusher) का इस्तेमाल करके क्यूटिक्ल्स को पीछे धकाए। हैंगनेल (hangnails) या कोई थोड़ी सी मृत कोशिकाए अगर नाखूनों के आस पास जमी हुई है, तो उसे क्यूटिकल कटर (cuticle cutter) या छोटी नाखूनो के लिए प्रयोग होने वाली कैंची से हटा लें, इस समय आप नाखूनों पर कोई क्यूटिकल तेल (cuticle oil) से मसाज कर सकते हैं, क्यूटिकल तेल लगाने के बाद नाखूनों पर कुछ बूंदे रबिंग अल्कोहल की मलें। यह सुनिश्चित करें की इसे बहुत ज्यादा न लगाए नहीं तो इससे आपके नाखून टूट सकते है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पॉलिश लगाए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    समान्यतः फ्रेंच मैनीक्योर का बेस कोट हल्का गुलाबी, क्रीम और साफ दिखने वाले का रंग होता है। अपने पहले नाखून के बीच में नीचे की तरफ स्ट्राइप (stripe) बनाना शुरू करें और हर तरफ दो और स्ट्राइप बनाए, क्यूटिकल से टिप की तरफ ब्रश को आगे की बढ़ाते हुए पेंट करें। ऐसे ही पूरे नाखूनों को एक जैसे और स्मूद स्ट्रोक करते हुए भरे। दोनों हाथों के प्रत्येक नाखून पर बेस कोट लगाते हुए आगे बढ़ें।
    • आप एक फ्रेंच मैनीक्योर किट खरीद सकते हैं, जिसमे की एक शानदार बेस कोट रंग, टिप के लिए रंग और अन्य उपकरण जिससे आप बढ़िया सा मैनीक्योर कर सकते हैं शामिल होता है ।
    • यदि आप फ्रेंच मैनीक्योर में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो ऐसा रंग चुने जो की गुलाबी या क्रीम न हो, आप लाल, बैगनी, नीला हारा या कोई अन्य रंग चुने जो भी आपको पसंद हो। टिप्स के लिए आप सफ़ेद नेल पॉलिश या अन्य कोई कंट्रासटिंग (contrasting) रंग उपयोग कर सकते हैं।
    • बेस कोट को अच्छे से पूरी तरह सूखने दें और दूसरा कोट लगाए, बेस पूरी तरह सूख जाने के बाद ही आगे बढ़ें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    यह ध्यान रहे की ऐसा करते समय आपके हाथ स्थिर हों चाहिए, नाखूनों की टिप पर सफ़ेद क्रिसेंट (white crescents) पेंट करें। सफ़ेद पॉलिश नाखून के आखरी कोने तक करें। टिप्स को पूरी तरह से सूखने दें, यदि आप चाहे तो एक कोट और लगा लें।
    • यदि आपके पास एक फ्रेंच मैनीक्योर किट है, तो आप क्रिसेंट आकार के नाखून के गाइड का प्रयोग कर सकते हैं ताकि आपके टिप्स पर सफाई से पेंट हो सके। आप पेंटर्स टेप (painter's tape) से काटकर अपना खुद का नेल गाइड (nail guide) बना सकते है।[१]
    • दूसरे प्रकार का टेप उपयोग करने से बेस कोट खराब हो सकता है इसलिए किट में आए पेंटर्स टेप या गाइड का ही उपयोग करें।
    • नाखून के टिप के लिए सफ़ेद नेल पॉलिश का उपयोग करें, फिर नेल पॉलिश रिमूवर पेन (nail polish remover pen) का उपयोग करके ध्यान से उस जगह को टचअप (touch up) करें या आकार दें। यदि आपके पास ये पेन नहीं है, तो क्यू टिप (Q-tip) का प्रयोग करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    अभी-अभी पेंट किए हुए नाखून को सुरक्षित रखने के लिए एक क्लियर टॉप कोट (clear top coat) लगाए: टॉप कोट को लगाने से मैनीक्योर लंबे समय तक बना रहेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 समाप्त।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एकदम बढ़िया टिप पाए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच मैनीक्योर करें
    यदि आप एक सीधी लाइन खिचने में माहिर नहीं है, तो आप इस काम को स्कॉच टेप का उपयोग करके आसान बना सकते हैं। जब आपके नाखून पूरी तरह से तैयार हो जाए और बस सफ़ेद टिप्स करने का काम बच गया है, तो अपने हर नाखून के ऊपर सीध में स्कॉच टेप की स्ट्रिप रखें। टेप नाखून के ज़्यादातर भाग को ब्लॉक कर देगा, और आखरी में छोटी सी स्ट्रिप को खुला रखेगा। इस जगह को सफ़ेद पॉलिश से पेंट करें; यदि इसे लगाने में आपसे गलती हो गई है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह स्कॉच टेप पर ही लगेगा। जब नाखून सूख गए हो, तो स्कॉच टेप को निकाल लें, इससे पूरा हुआ मैनीक्योर अच्छे से दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मोलस्किन पैड (moleskin pads) का उपयोग करें:
    आप छोटे गोल मोलस्किन पैड के बारे में तो जानते ही होंगे, जो शायद आप अपने पैरों पर छाले आ जाने पर इस्तेमाल करते होंगे। इनसे एकदम बढ़िया सफ़ेद गोल टिप बिना घुमावदार कोनो के भी आ जाते है। जब आपका नेल कलर करना पूरा हो गया हो (हल्का गुलाबी या जो भी रंग आपने पसंद किया हो लगा लिया है) और रंग सूख गया हो, तो नाखून के ऊपर मोलस्किन पैड लगाए, ताकि सिर्फ टिप का थोड़ा सा भाग ही खुला रहें। इसके ऊपर सफ़ेद पॉलिश को पेंट करें और जब पेंट सूख जाए पैड को निकाल लें। अब आपको एकदम बढ़िया गोल टिप्स मिलेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 व्हाइट- आउट (white-out) का प्रयोग करके देखें:
    यह सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन आपको सफ़ेद पॉलिश से पेंट करने में परेशानी हो रही है, तो व्हाइट- आउट (पेन से हुई गलतियों के लिए) एक अच्छा उपाय है। क्यूंकी व्हाइट- आउट स्पोंज (sponge) को चौकोर लगाना है इससे सफ़ेद रंग आपके नेल टिप के सीध में लगाना आसान हो जाता है। बस सफ़ेद नेल पॉलिश के बजाय व्हाइट- आउट का उपयोग करें और इसे टॉप कोट लगाकर फिनिश (finish) करें। ऐसा करने पर किसी को भी फर्क पता नहीं चलेगा और आपका बहुत सारा समय बच जाएगा। और अब आप अपना सुंदर सा फ्रेंच मैनीक्योर सबको दिखाने के लिए तैयार हैं।[२]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • कॉटन बॉल (Cotton balls) या कॉटन स्वाब
  • क्यूटिकल ट्रिमर
  • नेल बफर
  • नेल ट्रिमर
  • नेल फ़ाइलर
  • क्यूटिकल या हैंड क्रीम
  • गुलाबी, क्रीम या साफ दिखने वाली नेल पॉलिश
  • सफ़ेद नेल पॉलिश
  • टॉप कोट

सलाह

  • यह सुनिश्चित करें की आपके अंगुलियों के नाखून एक अच्छे लुक को करने के लिए साफ और स्वस्थ हो।
  • यह सुनिश्चित करें की नेल पॉलिश ब्रश के टिप मोटे नहीं होना चाहिए नहीं तो इससे नेल पॉलिश लगाते समय फैलेगी।
  • आप गुलाबी के बजाय साफ दिखने वाले कोट का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप टिप को कलर करने के लिए नेल पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे ये आसान हो जाएगा और एकदम सही बनेगा।
  • ब्रश को अपने दाएँ हाथ में स्थिर पकड़े और अपने बाएँ हाथ को सफ़ेद टिप बनाने के लिए उपयोग करें (और इसके विपरीत)।
  • एक अच्छी सी लाइन बनाने के लिए अपनी अंगुली पर एक रबर बैंड लगाए, जिससे इसे बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा।
  • नेल स्टिकर (nail sticker) का प्रयोग करके देखें और इसे अपने नाखून पर नैचुरली बने सफ़ेद कोने पर रखें, फिर स्टिकर के ऊपर की जगह पर सफ़ेद पेंट करें।
  • यदि आप घुमावदार टिप (curved tip) बनाना चाहते है, तो रीनफोर्समेंट स्टिकर (reinforcement sticker) का उपयोग करें। इन्हें ऊपर की ओर जगह छोड़ते हुए नाखून पर लगाए। सिर्फ टिप पर पेंट करें।
  • यदि आप नाखूनो के टिप पर आसानी से पेंट नहीं कर प रहे है, तो आप टेप (tape) का उपयोग करके जैल/ पेंट को गलती से नाखून पर इधर उधर फैलने से रोक सकते है।
  • एक बढ़िया सा क्रिसेंट शेप (crescent shape) बनाने के लिए एक बैंडेड (band-aid ) का उपयोग करें और इसे अपने नाखून के किनारे के पास अच्छे से लगाए। इसमे सबसे अच्छी बात है की आप दोबारा भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • क्या आप अपने प्रमुख हाथ को अच्छे से पेंट नहीं कर पा रहें हैं? तो आप नकली नाखून का प्रयोग करके देखें और पहले उन्हें पेंट करें, फिर लगाए।

चेतावनी

  • नाखूनों को बहुत ज्यादा तेज गति से फ़ाइल न करें। ऐसा करने से आपके नाखून टूट सकते है।
  • नेल पॉलिश रिमूवर या प्लेन पॉलिश को अच्छी वातानुकूलित जगह पर रखें और इसे सूंघने की कोशिश न करें।
  • नाखूनों को टूल्स (tools) की तरह प्रयोग न करें, क्यूंकी ऐसा करने से ये टूट सकते है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,६४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,६४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?