कैसे फिल्म प्रोड्यूसर बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप मूवी बनाने और उन्हें शुरुआत से अंत तक देखने में रूचि रखते हैं तो आपके लिए फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में अपना कैरियर बनाना बिलकुल सही साबित हो सकता है | फिल्म प्रोड्यूसर स्क्रिप्ट सोर्स करने, फण्ड इकट्ठा करने, रोल और कास्ट मेम्बर चुनने और डिस्ट्रीब्यूशन खोजने जैसी मूवी बनाने की पूरी प्रक्रिया को असिस्ट करता है | हालाँकि प्रोड्यूसर बनने का को आसान तरीका नहीं होता लेकिन यहाँ दी गयी स्टेप्स को आजमाकर आप सफल फिल्म प्रोड्यूसर बनने के बेहतर चांसेस हासिल कर सकते हैं | इसके लिए आपमें फिल्म बनाने का जूनून और सेट पर दूसरों के साथ काम करने का स्किल होना चाहिए | फिल्म से सम्बंधित डिग्री हासिल करने से भी नए लोगों से मिलने और अपने स्किल को और निखारने में मदद मिल सकती है | ग्रेजुएशन के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में लो-लेवल वाली जॉब्स तलाशें जिससे आप आगे बढ़ सकें और प्रोड्यूसर बन पायें !

विधि 1
विधि 1 का 3:

फिल्म प्रोडक्शन के लिए स्किल डेवलप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी इंटरपर्सनल स्किल...
    अपनी इंटरपर्सनल स्किल डेवलप करें जिससे आप दूसरों के साथ काम कर पायें: बोलने वाले व्यक्ति के साथ नज़रे मिलाकर और अपने सिर को हिलाते हुए सक्रीय रूप से सुनने की प्रैक्टिस करें | उनके कहे गये शब्दों के प्रति अर्थपूर्ण रूप से प्रतिक्रिया देने से आपका उनके प्रति आदर और केयर दिखाई देते हैं | मिलने वाले लोगों के साथ बातचीत आगे बढाकर मुखर बनें और उनके वक्तव्यों के प्रति अपनी रूचि दिखाएँ |[१]
    • फिल्म प्रोड्यूसर को क्रू मेम्बर, एक्टर्स और स्टूडियोज के लोगों से बातचीत करनी पड़ती है इसलिए दूसरों के साथ खुलक्र बातचीत करना जरुरी होता है |
    • नए लोगों को अपना परिचय दें और अपने स्किल की प्रैक्टिस के लिए उनसे बात करें |
    • प्रोजेक्ट्स या शॉर्ट फिल्म्स पर दूसरे लोगों के साथ काम करें जिससे आपको दूसरों से स्पष्ट रूप से बातचीत करने की आदत हो जाए और आप आप सभी मुलाकतों में नतीजे पर पहुँच सकें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने काम में...
    अपने काम में बैलेंस बनाना सीखने के लिए मल्टीटास्किंग की प्रैक्टिस करें: समय रहते ही शिड्यूल लिख लें और पहले से प्लान बना लें जिससे काम पूरा करने के बारे में घबराहट न रहे | अपने कामों की लिस्ट बनाये और सबसे जरुरी कामों को प्राथमिकता दें जिससे वे समय पर पूरे हो सकें | ऐसे सामूहिक काम करने की कोशिश करें जो एक-दूसरे के काम के समान ही हों और उन्हें एकसमान समय पर ख़त्म करने की कोशिश करें जिससे आप फोकस मेन्टेन कर पाए |[२]
    • मूवी के सीन के पीछे फिल्म प्रोड्यूसर के कई सारे रोल होते हैं और एक ही समय पर कई सारी फिल्म्स में काम करने पड़ सकते हैं |
    • ध्यान भंग होने से बचने के लिए उस समय भी अपना बेहतर दें, जब आपको हतोत्साहित किया जा रहा हो और जरुरी काम पूरे करते जाएँ |
    • प्रोड्यूसर को भी अपने काम अस्सिस्टेंट और क्रू मेम्बर के साथ बांटने पड़ते हैं इसलिए स्वीकार करें कि आप खुद सारा काम नहीं कर सकते |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बेहतर डील करने...
    बेहतर डील करने के लिए बातचीत के कौशल (नेगोशियेशन) पर काम करें: अपने नेगोशियेशन स्किल पर काम करें जिससे आपको बेहतर डील मिल पायें | नेगोशियेशन के जरिये अंतिम लक्ष्य सेट करें जिससे आप उस न्यूनतम अमाउंट के बारे में जान सकें जिसे आप स्वीकार्य कर पाएंगे | अपनी जरूरत के बारे में स्पष्ट रूप से बताकर दूसरे व्यक्ति से साफ़-साफ़ बात करें और उन्हें ध्यान दे सुनें जिससे आप समझ पायें कि वे क्या दे सकते हैं | अगर आपके टर्म बिलकुल सटीक रूप से न मिले तो उनसे समझौता करने के तरीके के बारे में पूछें जिससे यह प्रदर्शित हो सके कि आप आप फ्लेक्सिबल हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं |[३]
    • फिल्म प्रोड्यूसर को फाइनेंसियल पर बहुत काम करना पड़ता है इसलिए क्रू मेम्बर्स और स्टूडियो से बेहतर रेट में नेगोशियेट करना बहुत जरुरी फैक्टर होता है |
    • अगर आप ऐसे टर्म और कंडीशन तक न पहुँच पायें जो आपके लिए उचित हैं तो घबराकर ऑफर घटायें नहीं |
    • नेगोशियेशन में बहुत सारी प्रैक्टिस की जरूरत होती है इसलिए शुरूआती कुछ डालस में आपसे गलतियाँ हो सकती हैं |
    • अगर आप समर्थ हों तो अपनी मदद के लिए एक नेगोसिएशन कोच हायर कर लें | कोच ऐसे व्यक्ति की तरह एक्टिंग करेगा जिससे आपको नेगोशियेट करना होगा | इससे आप अपने स्किल को सुधार सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जल्दी और चतुराई...
    जल्दी और चतुराई से निर्णय लेना सीखें:हर निर्णय के लिए आप जो भी चॉइस बनायें, दिमाग में उसके लाभ और हानि का अंदाजा लगाकर काम करें | अपने निर्णय की राह में अपने इमोशन या अहम न लायें क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो सबसे बेहतर चॉइस नहीं बना पाएंगे | ऐसा आप्शन चुनें जो सबसे ज्यादा फायदेमंद हो और जिस काम को आप पूरा करना चाहते हैं, उसके लिए उचित हो |[४]
    • प्रोड्यूसर्स से कई तरह के सवाल किये जाते हैं और शिद्युल में रहने के लिए उनका जबाव जल्दी और सही तरीके से देना पड़ता है |
    • पहले से ऑप्शन्स के बारे में सोचे बिना जोश में कोई निर्णय न लें |
    • अपनी चॉइस पर बाहर के लोगों का दृष्टिकोण जानने के लिए अपने निर्णय पर दूसरों को उनकी राय रखने दें |

    सलाह: अगर आप ख़राब निर्णय लेते हैं तो उसकी जिम्मेदारी खुद उठायें और जल्दी से जल्दी उस प्रॉब्लम को ठीक करने की कोशिश करें जिससे लोगों को दिखाई दे कि आप अपनी चॉइस के लिए खुद जिम्मेदारी लेते हैं ।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मूवीज बार-बार देखें...
    मूवीज बार-बार देखें जिससे आप पता लगा सकें कि कौन सा प्रोजेक्ट बनाया गया था: वेबसाइट या एंटरटेनमेंट मैगज़ीन के जरिये मूवी से सम्बंधित न्यूज़ के बारे में अपडेट रखें जिससे आपको जानकारी रहे कि प्रोडक्शन में आजकल क्या चल रहा है | चेक करें कि जल्दी ही कौन सी मूवीज आने वाली हैं और अगर हो सके तो उन्हें कई बार देखें | पॉपुलर जेनर (genres) के बारे में और बॉक्स ऑफिस पर हिट मूवीज के बारे के लिखें | ऐसी मूवीज की एक लिस्ट बनायें जो आपको पसंद हैं और उसी तरह के प्रोजेक्ट्स पर आप काम करना चाहते हों |[५]
    • प्रोड्यूसर को समझने पड़ता है कि किस तरह की मूवी सफल और पॉपुलर होगी और जिससे वे प्रोड्यूस करने के लिए अगली फिल्म खोज सकें |
    • आप चाहें तो फिल्म के परदे के पीछे के सीन देखें जिससे आप उनके प्रोडक्शन में होने वाली चीज़ों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रोडक्शन के बारे...
    प्रोडक्शन के बारे में समझने के लिए खुद एक शॉर्ट फिल्म बनायें: लिखने, शूट करने और फाइनल प्रोजेक्ट के लिए शॉर्ट फिल्म को एडिट करने के लिए अपने दोस्तों या इंडस्ट्री के दूसरे लोगों के साथ काम करें | अगर आपके पास बजट है तो सबसे ज्यादा लागत कुशलता क्या होना चाहिए, उसके आधार पर ही अपना प्रत्येक निर्णय लें जिससे आप जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च न करें | जब शॉर्ट फिल्म पूरी हो जाए तो इसे शेयर करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दें या किसी फिल्म फेस्टिवल में सबमिट करें |[६]
    • खुद एक शॉर्ट फिल्म बनाने से आपको फिल्म को शुरुआत से आखिरी तक प्रोड्यूस करने की प्रोसेस सीखने में मदद मिल जाएगी |
    • ध्यान दें कि आप आसानी से खुद फिल्म को शूट कर पायें | उदाहरण के लिए, किसी चीज़ पर बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स डालना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत सारे पैसे खर्च हो सकते हैं |
    • अगर आपको शॉर्ट फिल्म बनाने का कोई आईडिया नहीं है तो आने वाले किसी नजदीकी फिल्म प्रोग्राम के लिए अपने दोस्तों या स्टूडेंट्स से पूछें जिससे आप उनके प्रोजेक्ट में उनकी मदद कर सकें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

एजुकेशन लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फिल्म स्कूल से...
    फिल्म स्कूल से प्रोडक्शन में बैचलर्स डिग्री लें: किसी नजदीकी यूनिवर्सिटी को चेक करें जिसमें प्रोडक्शन, स्क्रीनराइटिंग या सिनेमेंटोग्राफी जैसे फिल्म प्रोग्राम ऑफर किये जाते हैं | फिल्म प्रोड्युसिंग, स्क्रिप्ट्स राइटिंग और सेट पर असिस्टिंग करने पर फोकस करने वाली क्लासेज ज्वाइन करें जिससे आपको उस माहौल में काम करने की आदत हो जाए | नोट्स बनाकर और अपने प्रोजेक्ट में संलग्न होकर अपने कोर्स के काम पर ध्यान दें जिससे आप बेहतर ग्रेड हासिल कर सकें |[७]
    • फिल्म प्रोड्यूसर बनने के लिए आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है लेकिन कॉलेज जाने से आपको कनेक्शन बनाने और इंडस्ट्री को समझने में मदद मिल सकती है जिससे आपको बाद में कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी |
    • अपने कॉलेज में उपलब्ध फिल्म क्लब्स या आर्गेनाइजेशन्स ज्वाइन करें जिससे आप नेटवर्किंग में बने रहें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप अपने...
    अगर आप अपने स्किल्स बढ़ाना चाहते हैं तो फिल्म प्रोडक्शन के स्नातकोत्तर या मास्टर्स डिग्री लें: किसी फिल्म स्कूल या यूनिवर्सिटी में फिल्म से सम्बंधित डिग्री में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें | उदाहरण के लिए, आप विशेषरूप से प्रोडक्शन के लिए कोई कोर्स चुन सकते हैं या आप क्रू मेम्बर के रूप में और ज्यादा अनुभव पाने के लिए स्क्रीनराइटिंग और सिनेमेटोग्राफी आजमा सकते हैं | आपको जो असाइनमेंट मिले हैं, उन पर फोकस करें जिससे आप फिल्म प्रोजेक्ट को डेवलप कर पायें और प्रोडक्शन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर पायें |[८]
    • एक फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में जॉब पाने के लिए आपको किसी स्नातकोत्तर डिग्री की जरूरत नहीं है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बिज़नस मैनेजमेंट क्लासेज...
    बिज़नस मैनेजमेंट क्लासेज ज्वाइन करें जिससे आप अपने फाइनेंस को बेहतर तिरके से हैंडल करना सीख जाएँ: अधिकतर प्रोड्यूसर कॉन्ट्रैक्ट्स की खरीद-फरोख्त करते हैं और फिल्म का बजट बनाते हैं इसलिए पैसे समझदारी से खर्च करना सीखें | आपको दीये गये असाइनमेंट्स पर फोकस करें और उसका बजट बनाने की प्रैक्टिस करें जिससे आप सीख सकें कि पैसे किस तरह से मैनेज करने हैं | फिल्म प्रोडक्शन की जानकारी के लिए बिज़नस को मैनेज करने के बारे में सीखे गये तरीके आजमायें जिससे आप सीख पायें कि किसी प्रोजेक्ट में पैसे लगाने के लिए कितने पैसों की जरूरत होती है |[९]
    • आप कॉलेज में रहते समय भी बिज़नस कोर्स कर सकते हैं या फिर अगर आप स्कूल में नहीं है तो किसी कम्युनिटी से और ऑनलाइन क्लासेज के जरिये बिज़नस कोर्स कर सकते हैं |
    • अगर आप भविष्य में अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोने की योजना बना रहे हैं तो बिज़नस कोर्स करने से काफी मदद मिल सकती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीनराइटिंग कोर्स में...
    स्क्रीनराइटिंग कोर्स में साइनअप करें जिससे आप क्वालिटी स्क्रिप्ट्स पहचान सकें: कई प्रोड्यूसर अपने मनचाहे कंटेंट को खोजने के लिए स्क्रिप्ट्स पढ़ते हैं | स्क्रिप्ट्स फार्मेशन के बेसिक और सही तरीके से किस तरह स्टोरी बनायीं जा सकती है, इस पर ध्यान दें | इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी स्टोरी सफल होगी | खुद अपनी स्क्रिप्ट लिखने की प्रैक्टिस करें जिस पर आप भविष्य में फिल्म बना सकें और उसे प्रोड्यूस कर पायें |[१०]
    • अगर आप स्क्रीनराइटिंग कोर्स नहीं खोज पा रहे हैं तो आप ऑनलाइन मूवी स्क्रिप्ट्स सर्च कर सकते हैं और पॉपुलर स्क्रिप्ट्स पढ़ सकते हैं |

    सलाह: अगर आप कोई ऐसी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं जिसे आप अपने कोर्स में किसी व्यक्ति से लिखवाना पसंद करते हैं तो उनसे पूछें कि क्या वे इसकी प्रोड्यूसिंग में मदद करना चाहते हैं जिससे आप उनके साथ काम कर पायें ।

विधि 3
विधि 3 का 3:

फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक पायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रसिद्ध फिल्म इंडस्ट्री...
    प्रसिद्ध फिल्म इंडस्ट्री वाली सिटी में रहना शुरू करें: प्रोड्यूसर को आमतौर पर अपना ज्यादातर समय सेट पर बिताना पड़ता है जिससे वे सुनिश्चित कर पायें कि सभी काम स्मूदली हो रहे हैं | अगर आप गुजरात में रहते हैं तो फिल्म प्रोडक्शन के लिए दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, लॉस एंजलिस, न्यू यॉर्क में बसने की कोशिश करें | दुनिया में फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रसिद्द दूसरी सिटीज हैं- लन्दन, पेरिस, एटलांटा, टोरंटो और हांगकांग | किसी ऐसी जगह पर रहें जो आपके बजट में आती हो जिससे जगह बदलने पर आप पर कोई फाइनेंसियल दबाव् न रहे |[११]
    • अगर आप किसी और जगह पर नहीं बस सकते तो आप अपने ही एरिया में किसी स्वतंत्र फिल्ममेकर को खोज सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कैरियर की...
    अपने कैरियर की शुरुआत करने के लिए प्रोडक्शन असिस्टेंट के रोल को खोजना शुरू करें: प्रोडक्शन असिस्टेंट सेट पर रोज़ के कामों का संचालन करते हुए, कॉल्स लेते हुए और सभी काम सही तरीके से करवाते हुए सेट पर मौजूद लोगों की मदद करता है | इस पोजीशन को पाने के लिए प्रोडक्शन एजेंसी या स्टूडियो पर नज़र रखें और अपनी मनचाही जॉब मिलने पर अपना रिज्यूमे जमा करें | सेट पर रहते समय आप जिन लोगों के साथ काम कर रहे हों, उनके साथ बात करें जिससे आप उनसे कनेक्ट रह सके और उनके साथ अच्छी प्रदर्शन सूची डेवलप कर सके |[१२]
    • कुछ प्रोडक्शन असिस्टेंट्स सेट पर काम करते हैं जबकि दूसरे ऑफिस में | आप जितने लम्बे समय तक काम करते हैं, आपको अतिरिक्त काम और जिम्मेदारियां मिलती जाती हैं |
    • स्टूडियोज पर अप्लाई करें जो ऐसे कंटेंट बनाते हो जिन्हें देखकर और बनाकर आपको मजा आये और आप अपने काम को एन्जॉय कर सकें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लम्बे समय तक काम करने की आदत बना लें:
    प्रोड्यूसर ही सेट पर सबसे पहले पहुँचने वाला और सबसे आखिरी में सेट छोड़ने वाला इंसान होता है इसलिए प्रोजेक्ट की साइज़ के आधार पर आपको एक दिन में 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक काम करना पड़ सकता है | आपको शूट्स पूरे करने के लिए रात में, वीकेंड्स और हॉलीडेज पर भी काम करना पड़ सकता है इसलिए इस दौरान काम करने के लिए खुद को कम्फ़र्टेबल रखें | काम न होने पर पर्याप्त आराम करने पर भी ध्यान दें जिससे आप अगले दिन के शूट्स के लिए अलर्ट रह पायें |[१३]
    • प्रोड्यूसर के रूप में पर्सनल और प्रोफेशनल रिलेशनशिप को संतुलित रखना मुश्किल लग सकता है | इसलिएलोगों से मिलने के लिए कुछ समय निकालें जिससे आप अपने काम से बहुत ज्यादा परेशान न हो पायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कनेक्शन बनाने और...
    कनेक्शन बनाने और आगे बढ़ने के लिए इंडस्ट्री में दूसरे लोगों के साथ नेटवर्क बनायें: अपने साथ काम करने वाले सुपरवाइजर और क्रू मेम्बर के साथ समय बिताएं और उनसे दोस्ताना बातचीत करें | लोगों को पता लगने दें कि आप उन्हें बाहर डिनर या ड्रिंक पर ले जाकर लोगों के साथ काम करते हैं जिससे आप उनिके साथ बांड बना सकें | दयालु रहें और लोगों के साथ कांटेक्ट बनाये रखें जिससे वे आपको याद रख सकें और आपको आने वाले मौकों के बारे में बताते रहें |[१४]
    • दूसरे फिल्म प्रोफेशनल्स से कनेक्ट रहने और अपना नेटवर्क बढाने के लिए LinkedIn या Backstage जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करें |

    चेतावनी: लोगों के साथ सम्बन्ध ख़राब न करें अन्यथा वे कहेंगे कि आपके साथ काम करना बहुत मुश्किल है और फिर आपको भविष्य में प्रोजेक्ट्स खोजने में बहुत परेशानी हो जाएगी ।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप समर्थ...
    अगर आप समर्थ हों तो ऐसे प्रोजेक्ट्स में पैसे लगायें जिनमे आपको रूचि है: अगर आप किसी ऐसे फिल्ममेकर को खोज रहे हैं जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं और जिन्हें आप पसंद करते हैं तो उन्हें कॉफ़ी या लंच पर बुलाएं और उनके साथ प्रोजेक्ट डिस्कस करें | उन्हें बताएं कि आप उनके अगले प्रोडक्शन में उनकी मदद करना चाह्तेह अं और उनकी जरूरतों के बारे में पता लगायें | अगर आपके पास अतिरिक्त पैसे हैं तो उनकी मदद करने का ऑफर दें जिससे आप प्रोजेक्ट पूरा होते हुए देख सकें | अन्यथा, आप उनसे किसी और तरीके से असिस्ट करने के बारे में पूछ सकते हैं |[१५]
    • ऐसे प्रोजेक्ट में शामिल न हों जिसमे आपको रूचि न हो अन्यथा आप लम्बा शूट होने पर अपने काम से थक सकते हैं |

चेतावनी

  • फिल्म प्रोडक्शन में आमतौर पर बहुत सारा समय लगता है इसलिए आपको वीकेंड और छुट्टियों के दिनों में भी लम्बे समय तक काम करना पड़ सकता है |
  • फिल्म प्रोड्यूसर के पास नौकरी की को गारंटी नहीं होती इसलिए आपको साइड में अतिरिक्त जॉब्स भी करना पड़ सकती हैं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Travis Page
सहयोगी लेखक द्वारा:
सिनेबॉडी प्रॉडक्ट हेड
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Travis Page. ट्रेविस पेज सिनेबॉडी में प्रॉडक्ट हेड हैं। सिनेबॉडी एक यूजर-डायरेक्टेड वीडियो सामग्री सॉफ्टवेयर है जो ब्रांड्स को किसी के भी साथ इंस्टेंट, ऑथेंटिक और इंगेजिंग वीडियो कंटेंट बनाने के लिए सशक्त बनाता है। यह आर्टिकल २,९३८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?