कैसे पीस लिली (Peace Lilies) की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पीस लिलीज़ (Peace lilies) हाउस प्लांट्स की सबसे पॉपुलर वेराइटी में से एक हैं। इन्हें मेंटेन करना काफी आसान होता है और ये आपके घर की सजावट में चार चाँद भी लगा सकती हैं। अपने पीस लिली की सही देखभाल करके, आपके पास में काफी वक़्त तक खूबसूरत हाउसप्लांट्स बना रह सकता है।

होर्टिकल्चरिस्ट (ग्रीनरी एक्सपर्ट) लॉरेन कर्ट्ज लिखती हैं: "पीस लिली को इसके शेड बहुत प्यारे लगते हैं! मुड़ी हुई और पेल (pale) पत्तियाँ, इन्हें मिल रही बहुत ज्यादा लाइट की ओर इशारा करती हैं और सूखी और ब्राउन होती पत्तियाँ डाइरेक्ट सनलाइट मिलने की वजह से हुआ डैमेज हो सकती हैं। इस प्लांट को एक मोडरेट लाइट कंडीशन में रखें और कभी भी डाइरेक्ट सन (धूप) के सामने न रखें।"

विधि 1
विधि 1 का 3:

पीस लिली को मेंटेन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पीस लिली के लिए एक जगह चुनें:
    पीस लिली हॉट, नम, छायादार ट्रोपिकल रेनफोरेस्ट से आने वाले प्लांट हैं। इसलिए, ज़्यादातर शीतोष्ण (नर्म) क्लाइमेट में, इन्हें पूरे साल के लिए बाहर नहीं रखा जा सकता है। हालांकि, घर के अंदर एक ऐसी जगह, जो बाहर के माहौल के कम्पेरिजन में जरा ज्यादा वार्म और हयूमिड हो, यहाँ पर प्लांट सही ढ़ंग से रह सकेगा। पीस लिली को आपके घर में किसी गरम रूम की खिड़की के करीब, लेकिन इसके एकदम भी नीचे नहीं रखा जाना चाहिए, जहां से इसे इंडाइरेक्ट सनलाइट के लाभ मिल सके। नॉर्थ (उत्तर) या साउथ (दक्षिण) फेसिंग विंडो इसलिए अच्छी रहेंगी, क्योंकि ये दिनभर में कभी भी डाइरेक्ट सनलाइट को इस तक नहीं आने देंगी। अपने प्लांट को ठंडी हवा या सन के बहुत ज्यादा सामने आने से बचाए रखें, क्योंकि इनकी वजह से प्लांट खराब होने लगता है और उस पर ब्राउन, मुरझाई हुई पत्तियाँ बनने लग जाती हैं।
    • आपके क्लाइमेट के हिसाब से, आप आपके पीस लिली को सालभर में वार्म और हयूमिड मौसम के दौरान कभी-कभी अपने घर के बाहर, एक छायादार या इसी तरह की किसी लोकेशन में रख सकेंगे। हालांकि, अगर आप किसी ट्रोपिकल लोकेशन में रहते हैं, तो फिर आप अपने प्लांट को हमेशा के लिए बाहर भी रखे रहने दे सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पीस लिली को भरपूर पानी दें:
    अगर आप आपके पीस लिली की देखभाल के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वो है, उसे ध्यान से पानी देते रहना। जब (और केवल तभी) पॉट (गमले) की मिट्टी सूख जाए, इसे हल्का गीला करने के लिए भरपूर पानी डाल दें, लेकिन इतना ज्यादा भी न डालें, कि ये पॉट में ठहर जाए। बहुत कम पानी मिलने की वजह से प्लांट मुरझा और पूरा सूख सकता है - असल में, अगर आप आपके प्लांट को पानी डालना भूल जाते हैं, तो आप खुद इसे धीरे-धीरे मुरझाते हुए देखेंगे। हालांकि, बहुत सारा पानी देने की वजह से जड़ों में सड़न (root rot) होना शुरू हो जाती है, जो प्लांट के लिए बहुत घातक होती है। वीक में सिर्फ एक बार, जब मिट्टी सूख जाए, केवल तभी पानी देने का लक्ष्य बनाएँ। कभी-कभी तो आपको पानी देने के लिए, प्लांट के हल्के से मुरझाना शुरू करने तक भी आपको इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हफ्ते में कई...
    हफ्ते में कई बार एक स्प्रे बॉटल से पत्तियों को नमी देते रहा करें: पीस लिलीज़ को ट्रोपिक माहौल वाली हयूमिडिटी में बढ़ने की आदत होती है, मिट्टी में पानी देते रहने के साथ ही रेनफोरेस्ट में चलने वाली हयूमिड हवाओं की तरह माहौल बनाए रखने के लिए, एक स्प्रे बॉटल से लिली की पत्तियों को नम करते रहें। बढ़ी गर्मी के सीजन में अपने प्लांट को ज्यादा बार नमी देने की कोशिश करें[१] - आप प्लांट को जितना ज्यादा नमी देंगे, ये उतना ही ज्यादा हैल्दी बना रहेगा।
    • ये पौधा क्लोरीन को लेकर बहुत सेंसिटिव होता है, इसलिए डिक्लोरीनेटेड वॉटर का ही यूज करें। आप टेप वॉटर को 24 घंटे तक रूम टेम्परेचर पर छोड़कर, उसे डिक्लोरीनेटेड कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने प्लांट से...
    अपने प्लांट से सारी अनहैल्दी पत्तियों को ट्रिम कर दें: दूसरे प्लांट्स की तुलना में, पीस लिली को बार-बार नहीं छांटना पड़ता है। हालांकि, अगर, चाहे किसी भी वजह से लिली का कोई पार्ट या पत्ती ब्राउन या मुरझा जाती है, तो आपको अपने प्लांट को उसकी एनर्जी को ऐसी सूख रही पत्ती पर बर्बाद करने से रोकने के लिए, पत्तियों की छँटाई करना होगी। किसी भी अनहैल्दी या सूखे हुए भाग को छाँटने के लिए साफ, शार्प सीजर्स/प्रूनिंग शियर्स का यूज करें - अपने कट्स को काफी साफ और पौधे को किसी भी तरह का डैमेज पहुंचाए बिना इसे मिट्टी के लेवल तक छाँटने की कोशिश करें।
    • मुरझाई हुई और ब्राउन पत्तियाँ सीधे तौर पर इसी ओर इशारा करते हैं, कि आप अपने पौधे को पानी देना भूल गए हैं, लेकिन ये शायद किसी और सीरियस प्रॉब्लम की ओर भी एक इशारा हो सकता है। अगर आपको अपने लिली की अच्छी तरह से देखभाल करते रहने के बाद भी बार-बार अपने प्लांट की छँटाई करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो फिर किसी और सीरियस प्रॉब्लम (नीचे दी हुई "पीस लिली को नुकसान पहुंचाने वाली परेशानियों को सुलझाना" देखें) की निशानियों को देखने की कोशिश करें और इसके पीछे की असली वजह को ठीक करने की तलाश करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप फर्टिलाइज...
    अगर आप फर्टिलाइज (खाद देते हैं) करते हैं, तो इसे बहुत सावधानी से करें: पानी और इंडाइरेक्ट सनलाइट के अलावा, आपके प्लांट को और भी ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत पड़ेगी। लिली को हैल्दी ढ़ंग से बढ़ते रहने के लिए शायद फर्टिलाइजर्स और न्यूट्रीएंट्स सप्लिमेंट्स की जरूरत न पड़े। हालांकि, अगर आप ऐसा करना चाहें (जैसे कि, क्योंकि आप ज्यादा बड़े, खूबसूरत खिले हुआ फूल पाना चाहते हों), ध्यान दें, ताकि आप गलती से ओवर-फर्टिलाइज न कर दें, क्योंकि लिलीज़ बहुत सेंसिटिव प्लांट्स होते हैं। एक स्टैंडर्ड 20-20-20 हाउस प्लांट फर्टिलाइजर को वन हाफ या वन क्वार्टर में यूज करें, स्प्रिंग और समर सीजन में, जब प्लांट की ग्रोथ सबसे ज्यादा एक्टिव होती है, तब ये हर महीने में एक बार दिए जाने की सलाह दी जाती है।
    • ग्रीन ब्लूम्स ओवर-फर्टिलाइजेशन की ओर एक इशारा करते हैं।[२] अगर आपके प्लांट में ऐसे ही लक्षण नजर आ रहे हैं, तो फर्टिलाइज करना बंद कर दें और अगले सीजन में इस डोज़ को आधा कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पीस लिली को फिर से रोपना (Re-potting a Peace Lily)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोबारा रोपने की...
    दोबारा रोपने की जरूरत की ओर इशारा करने वाले लक्षणों को पहचानें: जैसे कि सारे पॉट में लगे प्लांट्स के लिए, अगर आप उन्हें बढ़ने देते हैं, पीस लिलीज़ भी काफी बड़े हो जाते हैं, जो इनके ओरिजिनल कंटेनर में भी काफी आराम से बढ़ सकता है। जब आपकी पीस लिली उसके पॉट के हिसाब से ज्यादा बड़ी हो चुकी है, तो आप देखेंगे, कि अब उसे बार-बार ज्यादा पानी देने की जरूरत पड़ना शुरू हो गई है और/या इसकी पत्तियाँ बेवजह ही पीली पड़ना शुरू हो गई हैं। साथ ही आप इसकी जड़ों को मिट्टी में बहुत ज्यादा भरा हुआ पाएंगे। आमतौर पर, पीस लिलीज़ को हर 1-2 साल के बीच फिर से रोपा जाना चाहिए, इसलिए ये अगर कभी भी इससे ज्यादा बढ़े और आपको ऊपर दिये हुए कोई भी लक्षण नजर आएँ, तो आपके पौधे को फिर से रोपने की जरूरत आ चुकी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक सही साइज़ के पॉट का यूज करें:
    जब आप पीस लिली को फिर से रोपें, तो आपको बेशक इस बार पहले यूज किए हुए पॉट से बड़े पॉट की जरूरत पड़ेगी, ताकि अब आपके प्लांट को उसकी जड़ों को फैलाने के लिए और भी ज्यादा जगह मिल सके। पहले यूज किए हुए पॉट की तुलना में, इस बार 2 inches (5.1 cm) डायमीटर चौड़े पॉट का यूज करें - पॉट के साइज़ में जरा सी भी बढ़त करने से, प्लांट को काफी वर्षों तक बढ़ते रहने के लिए भरपूर जगह मिलती रह सकती है। आमतौर पर, पीस लिलीज़ को कभी भी 10 inches (25.4 cm) डायमीटर से बड़े पॉट की जरूरत नहीं पड़ती है, इसलिए अगर आपका पॉट इससे भी बड़ा है, और आपके प्लांट में अभी भी प्रॉब्लम वाले लक्षण नजर आ रहे हैं, तो फिर समझ जाइए, कि इस प्रॉब्लम के पीछे कोई और वजह हो सकती है।[३]
    • लगभग हर तरह का पॉट मटेरियल ठीक रहता है - सिरेमिक, प्लास्टिक और मिट्टी सब अच्छी तरह काम करते हैं।
    • आपके पॉट में नीचे एक से ज्यादा ड्रैनेज होल्स होने की पुष्टि कर लें। पानी का पॉट में से बाहर निकलते रहना काफी जरूरी होता है - अगर नहीं हुआ, तो आपकी लिली की जड़ों के सड़ने का रिस्क बना रह सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पॉट में सही मिक्स का यूज करें:
    जैसे कि पहले ऊपर भी बताया गया है, कि पीस लिलीज़ ट्रोपिकल रेनफोरेस्ट से आते हैं। ये आमतौर पर, एक मोटी, मल्टी-टिएर फॉरेस्ट केनोपी (canopy) के अंदर बढ़ते हैं और इसीलिए ये काफी वक़्त तक लगातार सड़ने वाले प्लांट के हिस्सों से घिरे रहते हैं। आप जब पॉट में डालने के लिए मिट्टी चुन रहे हों, तब किसी ऐसी को चुनें, जिसमें ये सारी क्वालिटी मौजूद हों। पीट-बेस्ड (peat-based) पोटिंग मिट्टी का यूज करें, जिसमें कम्पोज्ड बार्क, सैंड या पेर्लाइट (perlite) मौजूद हो। बेसिकली आपकी मिट्टी काफी लाइट और स्प्रिंगी (ताकि उसमें से अच्छी तरह से पानी बाहर निकल सके) होनी चाहिए और उसमें हल्के से लेकर किसी भी तरह की महक न भी हो, तो भी चलेगा।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने प्लांट को...
    अपने प्लांट को इसके नए कंटेनर में ट्रांसफर कर दें: अपने पॉट में भरपूर मिट्टी डालकर इसे भर दें, ताकि आपका प्लांट कम्फ़र्टेबल ढ़ंग से उसके ऊपर रह सके। देखा जाए, तो आपको प्लांट के ऊपर मिट्टी भरने के बजाय, उसके चारों तरफ, साइड में ही मिट्टी भरना है। मिट्टी को आराम से कुछ इस तरह से भरें, ताकि ये प्लांट को बिना यहाँ-वहाँ झुकाए, अच्छी तरह से सीधा होल्ड कर सके। पीस लिली को बहुत आराम से पॉट से बाहर निकाल लें और उसे उसके नए पॉट में भरी मिट्टी के ऊपर लगा दें। अब इसके पुराने वाले पॉट की कुछ मिट्टी को नए पॉट में प्लांट के चारों तरफ रख दें - फैमेलियर मिट्टी का यूज करने से, प्लांट को उसके इस नए घर में भी पहले जैसा ही अहसास होगा। अपने प्लांट को पानी दें और जब पानी पॉट में मिट्टी को सेटल कर दे, तब उसमें और भी मिट्टी मिला दें। जब प्लांट्स को लगाना पूरा हो जाए, तब नए पॉट की मिट्टी को, पॉट की रिम से नीचे लगभग 1/2" से 1" (1.3 से 2.5 cm) के लेवल पर होना चाहिए।
    • अगर आपको प्लांट को बिना इसे तोड़े या मोड़े, इसके पुराने पॉट से निकालने में परेशानी हो रही है, तो इसमें अच्छी तरह से पानी डालें और उसे एक घंटे तक के लिए पानी सोखने दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नए प्लांट को...
    नए प्लांट को सपोर्ट देने के लिए, लकड़ियों का यूज करने को भी तैयार रहें: इसके फिर से रोपे जाने के बाद, आपका प्लांट उसकी मिट्टी में इतनी जल्दी अपनी पकड़ को मजबूत नहीं बना सकेगा। इसकी वजह से आपके प्लांट को सीधे खड़े रहने में मुश्किल होने लगेगी। अगर आपको अपने प्लांट को बैलेंस करने में तकलीफ हो रही है, तो पीस लिली को सीधा खड़ा रखने के लिए एक ठोस लकड़ी का यूज करें। लकड़ी को पॉट की मिट्टी में लगा लें (ध्यान से, पौधे की जड़ों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना) और प्लांट को लकड़ी में बांधने के लिए एक वायर का यूज करें। जब प्लांट अपनी जड़ों को जमा ले और अपने दम पर खड़ा होने लायक हो जाए, तब लकड़ी को हटा दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दो अलग-अलग पौधे...
    दो अलग-अलग पौधे तैयार करने के लिए, पहले वाले पौधे की "क्राउन (कलम)" कर लें: अगर आप चाहें तो आपके प्लांट को एक नए पॉट में मूव करने की बजाय एक पॉट में एकदम नया पौधा लगाने के लिए, प्लांट से एक क्राउन निकाल लें और पूरे लिली को लगाने के बजाय, इसे नए पॉट में लगा दें। एक पीस लिली के "क्राउन" दो या दो से ज्यादा पत्तियों के ग्रुप होते हैं जो पौधे के मुख्य भाग से अलग और स्पष्ट होते हैं।
    • अपने ओरिजिनल लिली में से एक क्राउन निकालने के लिए, पूरे प्लांट को क्राउन्स और बाकी सबको इसके पॉट से निकाल लें। क्राउन पर ऊपर से लेकर नीचे रूट्स तक काम करें, क्राउन की रूट्स को मुख्य प्लांट की रूट्स से निकाल लें। गलती से भी रूट्स को टूटने से बचाने की पूरी कोशिश करें - ये कॉमन है, लेकिन फिर भी जरूरत से ज्यादा रूट्स को तोड़ने से बचें। जब आप क्राउन को उसके मेन पार्ट से पूरी तरह से अलग कर लेते हैं, फिर इसे इसके अपने एक छोटे पॉट (6 इंच डायमीटर से बड़ा नहीं होना चाहिए) में ठीक उसी तरह से, जैसे आप आपके नॉर्मल पीस लिली को लगाते हैं, लगा लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पीस लिली को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को अलग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कम पानी और...
    कम पानी और जरूरत से ज्यादा पानी देने के इशारों को पहचानें: लिली को उसकी जरूरत के हिसाब से सही मात्रा में पानी नहीं दिया जाना, लिली पीस को बढ़ाने में आने वाली प्रॉब्लम कॉमन सोर्स होता है। कम पानी देना (अंडर-वाटरिंग) और ज्यादा पानी देना (ओवर-वाटरिंग), दोनों ही की वजह से कई तरह के नॉन-स्पेसिफिक लक्षण नजर आते हैं, जो कभी-कभी पीस लिली की दूसरी बीमारियों के लक्षणों की तरह नजर आ सकते हैं। हालांकि, जैसे कि गलत ढ़ंग से पानी देना एक ऐसी आसान प्रॉब्लम है, जिसे आसानी से फिक्स किया जा सकता है, तो किसी और खतरनाक सोल्यूशन तक जाने से पहले, इनमें से किसी रेमेडीज़ का यूज करके देखें।
    • अंडर-वाटरिंग को पहचान पाना काफी आसान होता है: सूखी मिट्टी के साथ में प्लांट मुरझाया, पीली पत्तियाँ और उसके तने इतने झुक जाना, कि वो एकदम खराब होता हुआ लगने लगे। इसे फिक्स करने के लिए पानी दें और ज्यादा रेगुलरली पत्तियों को नम करना चालू कर दें - हर हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर। ध्यान रखें, कि ऐसा पौधा, जो कंटेनर से बाहर निकलने लगा हो, उसे पानी को एब्जोर्ब करने में मुश्किल हो सकती है।
    • ओवर-वाटरिंग को समझ पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसे अक्सर ब्राउन पत्तियों के जरिए पहचाना जा सकता है। ध्यान रखें, कि ओवर-वाटरिंग की वजह से जड़ों में सड़न होने लग सकती है, जो एक अलग, और ज्यादा गंभीर कंडीशन हो सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जड़ों में सड़न वाले प्लांट को दोबारा रोपें:
    जड़ों में आई सड़न, एक ऐसी सीरियस कंडीशन है, जो लगे हुए प्लांट में सर्फ़ेस के नीचे मौजूद जड़ों को प्रभावित कर सकती है और ये बहुत आराम से आपके प्लांट को पूरी तरह से खत्म भी कर सकती है। आमतौर पर, जड़ों में सड़न तभी हुआ करती है, जब पौधा ओवर-वाटरिंग से या डैमेज से जूझ रहा हो। अगर पौधे की जड़ें, काफी ज्यादा वक़्त तक ठहरे हुए पानी में पड़ी रह जाती हैं, तो ऐसे में उनके लिए उस हवा को पाना मुश्किल हो जाता है, जिसकी उन्हें सही तरह से फंक्शन करते रहने के लिए जरूरत होती है और इसकी वजह से धीरे-धीरे उनकी जड़ें सड़ने लग जाती हैं। कुछ खास तरह के माइक्रोओर्गेनिज्म्स जिन्हें मौल्ड (moulds) कहा जाता है, रूट को फैलने में मदद करते हैं, यदि पर्याप्त नमी मौजूद हो तो इसके बीजाणु दूसरे पौधे में जड़ को सड़ा सकते हैं। जड़ों की सड़न असल में बहुत घातक होती है, लेकिन इसे ठीक करने के लिए, फ़ौरन अपने लिली को उसके पॉट से निकाल दें और रूट के किसी भी सड़े, गले या बेकार हुए किसी भी हिस्से को काटकर अलग कर दें। प्लांट को एक नए पॉट में, सूखी मिट्टी और प्रोपर ड्रैनेज के साथ लगा लें।
    • वैसे तो जड़ों की सड़न, पौधे को सर्फ़ेस के नीचे नुकसान पहुंचाती है, ये पौधे के जमीन के ऊपर के हिस्से को भी धीरे-धीरे खराब करना शुरू सकती है। अगर आपकी लिली भी पूरी धूप होने के बावजूद भी खराब होने लगी है, तो समझ जाएँ, जड़ों की सड़न ही इसके पीछे की असली वजह है।
    • वैकल्पिक रूप से, एक हल की तरह, अगर इसकी जड़ें सड़न से बची हुई हैं, तो आप चाहें तो एक लिली क्राउन को निकालकर, एक दूसरे कंटेनर में लगा सकते हैं। हो सकता है, कि ओरिजिनल प्लांट खराब हो भी जाए, लेकिन दूसरा वाला पौधा, पहले वाले की हूबहू कॉपी होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एफिड्स (aphids) या...
    एफिड्स (aphids) या माइट्स (mites) जैसे पेस्ट्स को हटाने के लिए एक इन्सेक्टीसाइडल सोप का यूज करें: पीस लिलीज भी कभी-कभी एफिड्स, माइट्स या और दूसरे इन्सेक्ट्स से प्रभावित हो सकते हैं। अगर आप आपके लिली की पत्तियों को मुरझाता हुआ या खराब होता हुआ पाते हैं, खासकर अगर ये किसी पेस्ट्स, चिपकने वाले, स्लिमी डिस्चार्ज के साथ नजर आते हैं या फिर उस पर सफ़ेद जाला टाइप का नजर आता है, तो शायद पौधे को पेस्ट इन्फेक्शन हो सकता है। इन पेस्ट्स को पौधे से हटाने के लिए तेज़ पानी की बौछार कर दें, फिर इनके वापस लौटकर नहीं आने की पुष्टि के लिए, एक प्लांट-सेफ इन्सेक्टीसाइड या इन्सेक्टीसाइडल सोप की इस होम रेमेडी का यूज करें:
    • 1 टेबलस्पून (15 ml) वेजीटेबल ऑइल, 3 टेबलस्पून (16 g) केयेन पेपर और 1 टेबलस्पून (12 g) नेचुरल फेट-डिराईव्ड सोप (लिक्विड डिश सोप नहीं) को लगभग 1 क्वार्ट (0.95 लीटर) गरम पानी में मिला दें। अपने प्लांट को पूरा कवर करने के लिए एक स्प्रे बॉटल का यूज करें, लेकिन इसे पहले पौधे के एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट किए बिना नहीं और सोप को उसी जगह पर कम से कम एक दिन के लिए छोड़कर, इसकी वजह से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुँचने की पुष्टि कर लें।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फंगस से प्रभावित प्लांट को साफ कर लें:
    फंगस इन्फेक्शन न के बराबर खतरनाक से लेकर, घातक तक की रेंज में होते हैं। अगर आप मिट्टी की सतह पर व्हाइट या ग्रे फजी ग्रोथ होते हुए पाते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ये फंगस पौधे के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक (हालांकि इसकी वजह से कुछ हयूमन्स को तकलीफ जरूर हो सकती है, खासकर उन्हें, जिन्हें एलर्जी हुआ करती है) नहीं होती है। इस माइनर फंगल ग्रोथ को साफ करने के लिए, आपको फंगस पर दालचीनी (जिसमें एंटी-फंगल प्रॉपर्टी पाई जाती है) फैलाकर देख लेना चाहिए।[६] हालांकि, अगर आपकी लिली पर खुद ही इसकी ब्रांचेस पर या पत्तियों पर बिना किसी खास वजह (फ़्रोस्ट, डैमेज आदि) के एक डार्क या ब्लेक कोटिंग बनती जा रही है, तो आपके प्लांट पर एक सीरियस फंगल इन्फेक्शन होने की संभावना है।
    • इस मामले में पूरे पौधे को अलग कर देना ही सबसे सही ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि फंगल के जीवाणु काफी परसिस्टेंट होते हैं, जो मिट्टी में और इसके आसपास के एरिया पर एक खास वक़्त तक बने रहते हैं, जहां से ये किसी भी पौधे को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप पौधे को बचाना चाहते हैं, तो बड़ी सावधानी से सारे इफेक्टेड हिस्से को हटा दें और उन्हें ले जाकर किसी ऐसी जगह पर छोड़ दें, जहां से इन से किसी भी तरह के खतरे की गुंजाइश न हो। (जैसे कि आपके कचरे में।) फिर, मिट्टी में बचे हुए जीवाणुओं को खत्म करने के लिए पानी को कम्पोस्ट टी, एक नेचुरल फंगीसाइड से सींच दें।

सलाह

  • आपके प्लांट के लिए जरूरी चीजों के बारे में जानने के लिए, उसकी पत्तियों पर नजर रखें। अगर पत्तियाँ मुरझाई हुई, या सबसे नीचे की पत्ती पीली या सूखी हुई हो गई है, तो आपको पानी देने की जरूरत है। अगर पत्तियाँ पीली होती जा रही हैं, तो शायद पौधे को बहुत ज्यादा धूप मिल रही है। इसे एक छाया वाली जगह पर रख दें।

चेतावनी

  • हालांकि खूबसूरत, पीस लिलीज़ पॉइजनस होती हैं। आमतौर पर, पत्तियाँ हयूमन्स और एनिमल्स, दोनों के लिए काफी टॉक्सिक होती हैं, इसलिए इन्हें बच्चों और पैट्स की पहुँच से दूर रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पीस लिली (Peace lily) प्लांट
  • पानी
  • स्प्रे बॉटल

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है। यह आर्टिकल २१,९७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
आर्टिकल समरी (Summary)X

पीस लिली की देखभाल करने के लिए, अपने पीस लिली को एक अच्छे से पानी निकालने वाली मिट्टी में लगाएँ और उसे सीधी धूप से दूर एक अच्छी रौशनी वाली जगह में रखें। पीस लिली बहुत आसानी से बढ़ने वाले पौधे हैं, जो घर के अंदर भी बढ़ सकते हैं और अगर आप गरम, नमी वाले माहौल में रहते हैं, तो आप इन्हें बाहर भी लगा सकते हैं। ये जितनी ज्यादा रौशनी में रहेगा, उसमें फूल आने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी। जब भी छूने पर पीस लिली की मिट्टी सूखी लगे, तब उसे पानी दें, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से उसकी पत्तियाँ पीली हो सकती हैं। अपने पीस लिली को साल में एक बार वसंत के मौसम में उसके पॉट से कम से कम 2 इंच या 5 सेंटीमीटर बड़े पॉट में लगा लें। पॉट बदलने से उसे बढ़ने के लिए काफी जगह मिल जाएगी और वो हेल्दी भी रह सकेगा। आपको साल में एक बार पत्तियों पर जमी धूल को भी साफ करना होगा, क्योंकि धूल उसकी पत्तियों को धूप को सोखने से रोक लेती है। अगर आपके पीस लिली अच्छी रौशनी में बढ़ रहे हैं, तो उन्हें हर 6 हफ्ते में एक लिक्विड, बैलेंस्ड फर्टिलाइजर से फर्टिलाइज करें, या अगर वो कम धूप में बढ़ रहे हैं, तो उन्हें 12 हफ्ते में फर्टिलाइज करें। अगर आपने पत्तियों के सिरों को भूरा होते देखा है, तो ये इस बात एक इशारा हो सकता है कि आप आपके पीस लिली को जरूरत से कम पानी दे रहे हैं या फिर उन पर बहुत ज्यादा धूप पड़ रही है। अपने पीस लिली को फर्टिलाइज करने और दूसरे पॉट में लगाने की सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,९७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?