कैसे नासा (NASA) ज्वाइन करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अमेरिका की एक गवर्मेंट एजेंसी है जो देश के एरोनॉटिक्स, एयरोस्पेस और स्पेस प्रोग्राम में स्पेशलाइजेशन रखती है | नासा का विज़न स्टेटमेंट है- “नयी ऊंचाइयों तक पहुंचें और अनजानी चीज़ों को प्रकट करें जिससे हमने जो भी किया और सीखा है, वो मानवता को लाभ पहुंचाए |”[१] नासा में कैरियर बनाने की कई सारे रोमांचक, क्रिएटिव और महत्वपूर्ण मौके होते हैं लेकिन ये जॉब काफी चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी भी होती हैं | अगर आपका सपना भी नासा के साथ काम करना है तो विकीहाउ आपके लिए कुछ ऐसी महत्वपूर्ण सलाह लेकर आया है जिससे आपको जानकारी मिल सके कि कैसे नासा के साथ काम करने का मार्ग प्रशस्त करें और इसके साथ ही एप्लीकेशन प्रोसीजर को हैंडल करने के बारे में कुछ प्रैक्टिकल एडवाइस भी दी जा रही हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

खूब पढ़ाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 NASA के अलग-अलग अवसरों के बारे में जानें:
    जब आप नासा के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले दिमाग में अन्तरिक्षयात्री ही दिखाई देते हैं लेकिन अगर आपको स्पेस में जाने में ज्यादा रूचि नहीं है, तो भी आप नासा के समृद्ध कैरियर में से अपने लिए कुछ न कुछ पा सकते हैं | नासा के कर्मचारी के रूप में कुछ ऐसे प्रोफेशनल काम करते हैं:[२][३]
    • मेडिकल डॉक्टर, नर्सेज और मेंटल हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स |
    • रिसर्चर्स, इंजिनियर, भूगर्भवैज्ञानिक (जियोलॉजिस्ट), माइक्रोबायोलॉजिस्ट और फिजिसिस्ट |
    • राइटर्स, ह्यूमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स |
    • कंप्यूटर प्रोग्रामर और IT स्पेशलिस्ट |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी शैक्षणिक योग्यता को पहचानें:
    अगर आप नासा के साथ कम करने के सपने देख रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके, अपनी योग्यता का आंकलन कर लें | ऐसा करने से आपको नासा में उस पोजीशन पर पहुँचने के आईडिया मिल जायेंगे जो आप पर बेहतर फिट होते हैं | निम्नलिखित चीज़ों पर विचार करें:
    • आप स्कूल में किस सब्जेक्ट में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं ? उदाहरण के लिए, अगर अगर फिजिक्स की क्लास में हर एक स्टूडेंट आपका लैब पार्टनर बनना चाहता है तो फिर आप एप्लाइड फिजिक्स के साथ नासा में अपना फ्यूचर कैरियर बनाए के बारे में सोच सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने जूनून और दिलचस्पी को पहचानें:
    उदाहरण के लिए, भले ही आप मैथ्स या केमिस्ट्री जैसी इसी चीज़ में बेहतर हों लेकिन नासा के साथ कैरियर बहुत इंटेंस होगा क्योंकि इसे क्वालीफाई करने के लिए आपको बहुत कठिन पाठ्यक्रम पड़ना होगा | आपको वी रास्ता चुनना होगा जिसमे न केवल आप श्रेष्ठ हों बल्कि आपको उसका जूनून भी हो |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पाठ्यक्रम बनायें:
    जब आप अपने मन में अपने नासा के साथ कैरियर बनाए की योजना बना चुके हों तो हाई स्चोल्ल आयर/या कॉलेज दोनों के पाठ्यक्रमों की आउटलाइन सावधानीपूर्वक पढना बेहतर होगा | अपने एकेडमिक एडवाइजर से नियिमत रूप से मिलें जिससे आप सुनिश्चित कर सकें कि आपने सही कोर्स चुना है और उसमे अच्छे नंबर्स आ रहे हैं |
    • विशेषरूप से अगर आप नासा में एस्ट्रोनॉट (अन्तरिक्षयात्री),, इंजिनियर या एक साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको अपनी मुख्य एजुकेशन में STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ) चुनना होगा |[४]
    • अगर नासा के साथ अपनी ड्रीम जॉब के लिए ग्रेजुएट स्टडी करने की जरूरत हो तो जितना जल्दी हो इसका अंदाज़ा लगाना बेहतर होगा | यह आपके स्कूल और अंडरग्रेजुएशन में चुने जाने वाले सब्जेक्ट्स को प्रभावित कर सकता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 खूब पढ़ाई करें:
    नासा के बारे में यह कहना किसी मजाक से कम नहीं होगा कि यहाँ आने पर आपसे काम के बारे में पूछे जाने पर आप “खूब पढ़ाई करने” के बारे में रिस्पोंस दें लकिन वास्तव में यह सच है कि यहाँ काम करने के लिए यही आपकी सफलता की चाबी बनेगी |[५]
    • आपको पढ़ाई के प्रति समर्पित रहना होगा और ध्यान रखना होगा कि केवल जरुरी ग्रेड ही न आयें बल्कि सच में आप उस विषय में महारत हासिल कर सकें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सही स्कूल चुनें:
    अगर आप अभी हाई स्कूल में हैं और पढ़ाई कर रहे हैं तो जितने जल्दी हो सके नासा का रास्ता चुनने की तैयारी शुरू कर दें | ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज मे रिसर्च करने में समय गुजारें जिनमे स्ट्रोंग STEM प्रोग्राम कराये जाते हों और अगर हो सके तो उनमे से भी सबसे बेहतर में दाखिला लें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वर्तमान में नासा...
    वर्तमान में नासा में काम कर रहे किसी कर्मचारी के रिज्यूमे पर रिसर्च करें: हमे कहाँ जाना है, इसका पता लगाने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि देखें, आपसे पहले लोग वहां कैसे पहुंचें | आप नासा की वेबसाइट पर जाकर वहां काम कर रहे कुछ सफल लोगों की बायोडाटा पढ़ सकते हैं |
    • ध्यान दें कि उन्होंने अपना स्कूल और ग्रेजुएशन कहाँ से की थी, अगर वहां मेंशन हो तो देखें कि क्या उन्होंने कोई इंटर्नशिप या फ़ेलोशिप आदि पूरी की है |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अंदाज़ा लगायें कि...
    अंदाज़ा लगायें कि क्या आप भी उनके समान रास्ते पर चल सकते हैं: क्या आप भी उन स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं? अगर आप पहले से ही किसी कॉलेज में पढ़ रहे हैं लेकिन आपको चिंता हो रही है कि आपका एकेडमिक प्रोग्राम काफी स्ट्रोंग या प्रतिष्ठित नहीं है तो आप फाइनल इयर के लिए किसी और कॉलेज में ट्रान्सफर ले सकते हैं या दो कॉलेज में पढ़ सकते हैं |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 विस्तार से पढ़ाई करें:
    हालाँकि आप अधिकतर STEM सब्जेक्ट्स को पढने पर ही फोकस करेंगे लेकिन पूरी मानविकी (humenities) बारे में जानकारी हासिल करना न भूलें | उदाहरण के लिए, फलसफा, हिस्ट्री और/या एथिक्स पढना भी फायदेमंद होगा |
    • आप सीख जायेंगे कि जटिल विषयों को कैसे पढना और समझना है, आपकी प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स भी तेज़ होंगी और महत्वपूर्ण नैतिक प्रश्नों के बारे में गहराई से विचार कर पायेंगे | ये सभी चीज़ें नासा में आपके फ्यूचर कैरियर के लिए काफी लाभदायक साबित होंगी |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 पूर्ण-विकसित बनें:
    आपको खुद को पूरी तरह से विकसित करने की प्राथमिकता देनी होगी; इसका मतलब यह है कि केवल अपना ज्ञान बढाने के लिए ही काम नहीं करना है बल्कि आपको अपनी लीडरशिप स्किल और जनकौशल को विकसित करने के लिए अपनी बॉडी और काम दोनों का ध्यान रखना होगा | रिलैक्स होने और मजे करने के तरीके खोजना भी जरुरी होता है |
    • अपने शिड्यूल को एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटी में फिट करने की कोशिश करें जिससे आपको अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी | उदाहरण के लिए, आप साइंस क्लब, मैथ क्लब, डिबेट टीम ज्वाइन कर सकते हैं, गवर्नमेंट स्टूडेंट रनिंग कर सकते हैं, वॉलीबॉल टीम में खेल सकते हैं, या स्कूल बंद में प्ले कर सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

NASA के लिए कई अलग-अलग रास्ते खोजें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नासा पाथवे इंटर्न...
    नासा पाथवे इंटर्न एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम (IEP) के बारे में सीखें:[६] नासा का भी अपना एक प्रोग्राम है जिसे पाथवे प्रोग्राम कहा जाता है | नासा पाथवे इंटर्न एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम वर्तमान समय के कॉलेज स्टूडेंट या इसके क्वालीफाइंग एजुकेशनल प्रोग्राम में स्वीकृत हो चुके लोगों के लिए है |
    • अगर आपको प्रोग्राम में सिलेक्ट कर लिया जाता है तो आपको काम करने के पैसे भी मिलने लगेंगे, आप जरुरी स्किल्स सीख सकते हैं, उसके एक्सपीरियंस और कनेक्शन हासिल कर सकते हैं जो नासा में कैरियर बनाने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंटर्नशिप वाले पाथवे प्रोग्राम सर्च करें:
    आप या तो नासा की वेबसाइट पर जा सकते हैं या USAJOBS से वर्तमान में चल रहे सभी पाथवे प्रोग्राम के रिव्यु ले सकते हैं जिसमे IEP पोजीशन भी शामिल हैं | आप USAJOBS के द्वारा पाथवे में मिलने वाले अवसरों के नोटिफिकेशन पाने के लिए sign up कर सकते हैं |[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान दें कि जरुरी योग्यता में खरे उतरें:
    नासा में इंटर्नशिप करने की योग्यता के लिए आपके पास अमेरिका की सिटीजनशिप होना चाहिए और इंटर्नशिप की शुरुआत करते समय आपकी आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए, आप सक्रिय रूप से डिग्री हासिल कर रहे हों और मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में भर्ती हो चुके हों |
    • आपको 4.0 स्केल में कम से कम 2.9 पर GPA रखना होगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अतिरिक्त योग्यताएं पायें:
    कुछ पोजीशन के लिये, आपको नासा के एरोनॉटिक्स, साइंटिफिक और टेक्निकल (AST) क्वालिफिकेशन स्टैण्डर्ड को भी हासिल करना होगा | ये योग्यताएं स्पेसिफिक इंटर्नशिप पोस्टिंग के लिए जरुरी होंगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पाथवे इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई करे:
    इसे अप्लाई करने के लिए आपको USAJOBS ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम के निर्देशों का पालन करना होगा | यहाँ हम आपको नीचे दी गयी विधियों के द्वारा एप्लीकेशन को हैंडल करने के बारे में और अधिक जानकारी दे रहे हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नासा पाथवे रीसेंट...
    नासा पाथवे रीसेंट ग्रेजुएट प्रोग्राम (RGP) में अप्लाई करने पर विचार करें:[८] अगर आपने पहले कभी कॉलेज में दाखिले के समय पर इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में नहीं सुना था तो डरे नहीं | अगर आप हाल ही में ग्रेजुएट हुए हैं या इस साल ग्रेजुएट होने वाले हैं तो आप RGP के लिए योग्य हो सकते हैं |
    • अगर आपकी एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाए तो आपको एक साल में कैरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम में भेजा जायेगा (इसमें से कुछ केसेस में इसे कुछ और साल तक बढ़ाया जा सकता है) और इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद आपको नासा में कई परमानेंट जॉब्स मिल सकती है |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 RGP के लिए जरुरी योग्यता जानें:
    इसमें योग्यता पाने के लियें, आपको पिछले दो साल में किसी क्वालीफाइंग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन प्राप्त होनी चाहिए या जा तक आ योग्य अनुभव पारपत न कर लें तब तक एजुकेशन हो चाहिए |
    • अगर अप्लाई करने की दक्षता में मिलिट्री के अवरोधों के कारण देर हो गयी थी तो आप ग्रेजुएट होने के 6 साल के अंदर या कोई क्वालिफायिंग एजुकेशनल सर्टिफिकेट मिलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 RGP के लिए अप्लाई करें:
    आप या तो नासा की वेबसाइट पर या सीधे USAJOBS पर सर्च करके RGP की ओपन पोजीशन और अप्लाई करने की जानकारी हासिल कर सकते हैं |[९]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नासा पाथवे प्रेसिडेंशियल...
    नासा पाथवे प्रेसिडेंशियल मैनेजमेंट फेलो प्रोग्राम (PMF) के बारे में जानें:[१०] फाइनल नासा पाथवे प्रोग्राम उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने हाल ही में एडवांस्ड ग्रेजुएट कोर्स वर्क पूरा किया है | जो लोग तल्लीनता से ऐसे लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम स्वीकार करते हैं, वे इन प्रोग्राम्स के जरिये जल्दी से महत्वपूर्ण गवर्नमेंट पोजीशन में अपना कैरियर बना लेते हैं |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 PMF प्रोग्राम के लिए जरुरी योग्यता जानें:
    अगर आपने अपनी क्वालीफाइंग एडवांस्ड डिग्री पिछले दो साल के अंदर हासिल कर ली है (या आप इस साल कोर्स ख़त्म करने वाले हैं) तो आप इसे अप्लाई करने के योग्य हैं |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 ऐसी फ़ेलोशिप चुनें...
    ऐसी फ़ेलोशिप चुनें जिनके लिए आप प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं: ऐसे कई गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन हैं जो इस प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धी प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं (100 से भी ज्यादा) और नासा उनमे से एक है |
    • इसकी जरुरी योग्यता और एप्लीकेशन प्रोसीजर के बारे में जानने के लिए आपको PMF (www.pmf.gov) वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट प्रोग्राम...
    एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट प्रोग्राम के बारे मे जानें: अगर आप एस्ट्रोनॉट बनने में रूचि रखते हैं और इंटरनेशनल स्पेस प्रोग्राम में काम करना चाहते हैं तो आपको एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट बनने के लिए अप्लाई करना होगा |
    • अगर आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको टेक्सास, ह्यूस्टन में जॉनसन स्पेस सेण्टर के एस्ट्रोनॉट ऑफिस को सौंप दिया जायेगा, जहाँ आपको दो साल की इंटेंसिव ट्रेनिंग करनी होगी और एस्ट्रोनॉट के रूप में आपकी योग्यता को परखा जायेगा |[११]
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम में...
    एस्ट्रोनॉट प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए जरुरी योग्यताओं को जानें: इस एप्लीकेशन के लिए आपके पास इनमे से कोई न कोई उचित डिग्री होनी चाहिए:
    • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट की बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमे इनमे से एक या एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स हों; मैथमेटिक्स, इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस या फिजिकल साइंस |[१२]
    • ध्यान दें कि कुछ डिग्री जो आपको दूसरे कामों के योग्य बनती हैं, नासा उनसे आपको एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट बनने के लिए क्वालीफाई नहीं करेगा | उदाहरण के लिए, नर्सिंग, टेक्नोलॉजी और/या एविएशन की डिग्री को नासा में एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट क्वालीफाई करने के लिए नहीं गिना जा सकता |[१३]
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट प्रोग्राम...
    एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने से पहले अनुभव हासिल करें: इस प्रोग्राम में अप्लाई करने से पहले आपको अंडरग्रेजुएट एजुकेशन के अलावा, कम से कम तीन साल का अतिरिक्त, योग्य, प्रोफेशनल एक्सपीरियंस हासिल करना पड़ेगा |[१४]
    • अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है तो यह कुछ या सभी जरुरी प्रोफेशनल एक्सपीरियंस में गिना जायेगा | आप USAJOBS की एप्लीकेशन गाइडलाइन्स को पढ़कर और ज्यादा जानकारी पा सकते हैं |
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट के...
    एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट के रूप में अप्लाई करने के लिए जरुरी फिजिकल योग्यता के बारे में जानें: आपको नासा द्वारा आयोजित लो-ड्यूरेशन फ्लाइट फिजिकल को पास करना होगा | इसके लिए जरुरी हैं:[१५]
    • आपका विज़न सही रूप से 20/20 होना चाहिए और अगर आपने विज़न को सही कराने के लिए कोई सर्जरी कराई थी तो इस समय तक एक साल गुजर जाना चाहिए और इस दौरान कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं दिखाई देने चाहिए |
    • बैठे हुए आपको ब्लड प्रेशर 140/90 से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
    • आपकी हाइट 62 इंच से कम और 75 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 USAJOBS के द्वारा अप्लाई करें:
    अगर आप अमेरिका के नागरिक हैं तो आप USAJOBS के द्वारा एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट बनने के लिए अप्लाई करेंगे |
    • अगर आप मिलिट्री में एक्टिव ड्यूटी में हैं तो भी आप USAJOBS के जरिये अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आपको अपने मिलिट्री सर्विस के जरिये कुछ एडिशनल एप्लीकेशन प्रोसीजर से गुजरना होगा | (उदाहरण के लिए, अगर आप आर्मी में है तो अधिक जानकारी के लिए लोकल आर्मी पर्सनल मैनेजमेंट से सम्पर्क करें) |[१६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

USA जॉब्स के जरिये नासा में अप्लाई करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नासा में अप्लाई करें:
    भले ही आपने पहले कोई पाथवे प्रोग्राम में हिस्सा न लिया हो, ऐसी कई अलग-अलग “रोड्स” हैं जिनसे आप नासा में अपना कैरियर बना सकते हैं | प्रोग्राम उत्कृष्ट मौके देते हैं इसलिए अगर आप कॉलेज ग्रेजुएट हैं या मिलिट्री में हैं तो आप नासा में डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं |[१७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नासा की खुली...
    नासा की खुली भर्तियों को खोजने के लिए USAJOBS पर विजिट करें: हालाँकि नासा की वेबसाइट पर जाकर जॉब सर्च करना शुरू करना एक बेहतरीन आईडिया हो सकता है जिसमे आप आर्गेनाइजेशन, कर्मचारी और उनके द्वारा किये जा रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं | इस प्रकार आप स्पेसिफिक जॉब खोज पाएंगे और उसके लिए अप्लाई कर पाएंगे |
    • नासा में पोजीशन के रिजल्ट्स फ़िल्टर करने के लिए आप USAJOBS पर सर्च फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 USAJOBS पर नोटिफिकेशन सर्विस का इस्तेमाल करें:
    अगर आप नासा की नौकरियों की घोषणा नही देख पाए हैं तो आप USAJOBS पर sign up करके नोटिफिकेशन इमेल प्राप्त कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन सी पोजीशन आपकी क्वालिफिकेशन से मैच करती है और अपने मनपसंद क्राइटेरिया की उपलब्धता चेक कर सकते हैं |[१८]
    • नियमित रूप से अपने ईमेल चेक करते रहें और ध्यान रखें कि आपके स्पैम फ़िल्टर इस तरह से सेट हों जिससे नोटिफिकेशन गलत ईमेल फोल्डर पर सेंड न हों या ब्लॉक न हो जाएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 केवल विज्ञापन वाली जॉब्स पर ही अप्लाई करें:
    नासा अनचाहे आवेदन स्वीकार नहीं करता | जैसा कि पहले बताया जा चुका है, आपको USAJOBS पर विजिट करके ओपन पोजीशन सर्च करनी होंगी और/या नयी पोजीशन के नोटिफिकेशन ईमेल पाने के लिए sign up करें |[१९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ईमेल के द्वारा...
    ईमेल के द्वारा अप्लाई करने पर सावधानी से सोच-विचार कर लें: आपके द्वारा अप्लाई की गयी पोजीशन मिल जाने पर आपको अपना रिज्यूमे तैयार करना पड़ेगा | हालाँकि नासा ईमेल की रिज्यूमे की हार्ड कॉपी को स्वीकार कर लेता है (जिसका एड्रेस जॉब विज्ञप्ति में दिया होगा) लेकिन वे फिर भी USAJOBS की इलेक्ट्रॉनिक सबमिशन प्रोसेस का इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं |[२०]
    • अगर वे अनुमति दे देते हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं और जब तक जरुरी न हो कोई भी मटेरियल ईमेल करने से बचें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 USAJOBS रिज्यूमे में काट-छांट करें:
    आप USAJOBS साईट पर अलग-अलग तरह के पांच रिज्यूमे बना सकते हैं और उन्हें सेव कर सकते हैं | इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि उस पर्टिकुलर जॉब ओपनिंग के लिए आप कौन सा रिज्यूमे सिलेक्ट करना चाहते हैं |[२१] अगर आप एक से ज्यादा गवर्नमेंट पोजीशन या एक से ज्यादा नासा की जॉब के लिए आवेदन दे रहे हैं तो अलग-अलग स्किल्स को हाईलाइट करने के लिए आपको रिज्यूमे के अलग-अलग वर्शन बनाने पड़ेंगे |
    • उदाहरण के लिए, अगर आप ऐसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं जिसमे योग्यता के रूप में किसी ट्रेनर या मेंटर की जरूरत है तो एक रिज्यूमे में आपका टीचिंग एक्सपीरियंस हाईलाइट हो सकता है जबकि दूसरे में रिसर्च एक्सपीरियंस |
    • रिज्यूमे सिलेक्ट करने के लिए जॉब पोस्टिंग के बारे में सावधानी से स्टडी करें जिससे उस जॉब के लिए जरुरी आपकी सबसे बेहतर स्किल्स और क्वालिफिकेशन्स हाईलाइट हो सकें |
    • ध्यान दें कि किसी विशेष एप्लीकेशन के लिए कौन से वर्शन का रिज्यूमे इस्तेमाल करना है, नासा रिज्यूमे में दिए गये नामों को मेन्टेन करने का काम नहीं करने वाला |[२२]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने रिज्यूमे फोर्मेट को साधारण रखें:
    आपको अपने रिज्यूमे में कोई भी बुलेट-पॉइंट्स या बिना अल्फान्यूमेरिक केरेक्टर का इस्तेमाल न करें | नासा के कंप्यूटर प्रोग्राम इस तरह के केरेक्टर्स को सही तरह से ट्रांसलेट नहीं कर पाएंगे और आपका फाइनल रिज्यूमे काफी लापरवाही वाला लगेगा |[२३]
    • हालाँकि, पॉइंट्स या अपने एक्सपीरियंस की लिस्ट पर जोर देने क लिए बुलेट की बजाय डैश का इस्तेमाल कर सकते हैं | [२४]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने रिज्यूमे को कॉपी-पेस्ट करने से बचें:
    USAJOBS के जरिये अप्लाई करते समय इसे स्क्रैच से बनाने की बजाय सबसे पहले वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम में ड्राफ्ट बनाना और इसे पॉलिश करना बेहतर होता है | लेकिन, आपको सलाह दी जाती है कि अपने वर्ड डॉक्यूमेंट से रिज्यूमे बिल्डर में कॉपी और पेस्ट न करें |
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे प्रोग्राम्स में स्पेशल केरेक्टर और छिपे हुए कोड शामिल होते हैं जो सही तरीके से ट्रांसलेट नहीं हो पाते |[२५]
    • अगर आप सिंपल टेक्स्ट फाइल का इस्तेमाल रिज्यूमे कंपोज़ करने में कर रहे हैं तो आप बिना किसी कारण कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपना रिज्यूमे कंपोज़...
    अपना रिज्यूमे कंपोज़ करते समय जॉब एड को रेफ़र करें: कोई जॉब अप्लाई करने के लिए अपने रिज्यूमे की कांट-छांट करने के लिए विज्ञापन में दिए की-वर्ड्स को हाईलाइट करना बेहतर होता है | ध्यान दें कि इसमें ऐसे शब्द और उक्तियाँ शामिल हों जो आपके वर्क एक्सपीरियंस के साथ ही आपके वर्तमान स्किल्स और प्रतिस्पर्धा को प्रदर्शित करती हों |[२६]
    • अपनी इंडस्ट्री के लिए उचित टेक्निकल शब्द का इस्तेमाल करें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 रिज्यूमे ज्यादा मोटा न बनायें:
    नासा सिफारिश करती है कि आप अपने रिज्यूमे में केवल अपनी पसंद की जॉब पर ही फोकस रखें और अपने एक्सपीरियंस का वर्णन करने के लिए अतिरिक्त चीज़ों से बचें | आपको असम्बद्ध वर्क एक्सपीरियंस से अपना रिज्यूमे भरने से भी बचना चाहिए |[२७]
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 असंबंधित वर्क हिस्ट्री रिज्यूमे में न डालें:
    नासा को भेजने वाले रिज्यूमे में आपको अपनी पूरी वर्क हिस्ट्री शामिल करने की जरूरत नहीं होती | उदाहरण के लिए, आपसे आपके रिज्यूमे में किसी समर जॉब या ग्रेजुएशन के दौरान की गयी किसी पार्ट टाइम जो के बारे में नहीं जानना चाहते |
    • लेकिन, आप वर्तमान में की जा रही जॉब के बारे में लिख सकते हैं, भले ही वो नासा में अप्लाई की गयी जॉब से डायरेक्ट रिलेटेड न हो |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपने वर्क एक्सपीरियंस...
    अपने वर्क एक्सपीरियंस के बारे में पूरी जानकारी दें: जब आप तय कर लें कि अपने रिज्यूमे में कौन सी जॉब की जानकारी देनी है तो उसमे अपने एम्प्लॉयमेंट की तारीख, सैलरी, एम्प्लायर का एड्रेस और अपने सुपरवाइजर का नाम और टेलीफोन नंबर भी डालें |[२८]
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 अगर आप कोई...
    अगर आप कोई गवर्नमेंट कर्मचारी हैं या थे तो उसके बारे में एक्स्ट्रा जानकारी भी तैयार रखें: आपको गवर्नमेंट के लिए किये गये काम के बारे में विस्तृत जानकरी देनी होगी | अपनी पोजीशन के ऑक्यूपेशनल सीरीज नंबर, एम्प्लॉयमेंट की सही तारीख, प्रमोशन की तारीख और आपको मिले सबसे उच्च पद की जानकारी रिज्यूमे में डालने के लिए तैयार रहें |[२९]
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 अपनी एजुकेशन हिस्ट्री की पूरी जानकारी दें:
    आपको अपने स्कूल का पूरा नाम और उसकी लोकेशन की जानकारी देनी होगी | इसके अलावा, ग्रेजुएशन डेट्स, GPA (इसे कैलकुलेट करने के लिए इस्तेमाल किये गये स्केल) और हासिल की गयी डिग्री की जानकारी देनी होगी |
    • नासा में अधिकतर जॉब के लिए चार साल की डिग्री और कुछ एडवांस्ड डिग्री की जरूरत होती है | यह जरुरी है कि आपको डिग्री डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन के किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से मिली हो, किसी “डिप्लोमा बाँटने वाली फर्जी” जगह से नहीं |[३०]
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 अपनी उपलब्धियों को लिखें:
    आपको खुद को मिले अवार्ड, पूरी की गयी कोई ट्रेनिंग, कोई पब्लिकेशन जिसमे आप लेखक या सह-लेखक रहे हों आदि की जानकारी भी रिज्यूमे में डालना चाहिए | इसमें स्पेसिफिक टाइटल और डेट्स शामिल करना न भूलें |
    • आपको इस नयी जॉब से सम्बंधित कंप्यूटर सॉफ्टवेर, टूल्स और/या जिस उपकरण के इस्तेमाल में आप माहिर हों या इस्तेमाल करना जानते हों, के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं |
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 इसे संक्षिप्त रखें:
    USAJOBS में रिज्यूमे बनाने की कोई तय लिमिट नहीं होती लेकिन नासा में होती है | नासा में छह टाइप किये गये पेज (लगभग 20000 केरेक्टर) से ज्यादा बड़ा रिज्यूमे स्वीकार नहीं किया जाता [३१]
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 कवर लैटर न लगायें:
    एप्लीकेशन प्रोसेस में नासा कवर लैटर स्वीकार नहीं करता और न ही SF-171, OF-612, DD-214, SF-50 या SF-15 जैसे कोई भी दूसरे डॉक्यूमेंट स्वीकार किये जाते हैं |[३२]
  18. How.com.vn हिन्द: Step 18 जॉब विज्ञापन को...
    जॉब विज्ञापन को पढ़ें और देखें कि क्या सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स की जरूरत है: आमतौर पर नासा किसी भी ओपन पोजीशन में पहली बार आवेदन करने पर सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स भेजने की रिक्वेस्ट नहीं करता | विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें कि इस सामान्य नियम में कोई अपवाद तो नहीं है |
    • रिज्यूमे सबमिट होने के बाद किसी भी तरह की रिक्वेस्ट चेक करने के लिए अपने ईमेल ध्यान से पढ़ें |
    • उदाहरण के लिए, कुछ जॉब्स में आपको कॉलेज ट्रांसक्रिप्ट्स भेजने पड़ सकते हैं या अगर आपको लम्बे अनुभव के आधार पर सिलेक्ट किया गया है तो आपको प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन के साथ फॉलोअप करना होगा |[३३] इस तरह की रिक्वेस्ट आमतौर पर हायरिंग प्रोसेस का अंतिम समय आने पर की जाती हैं |
  19. How.com.vn हिन्द: Step 19 USAJOBS रिज्यूमे सबमिट करें:
    USAJOBS पर ऑनलाइन रिज्यूमे पूरा करने पर, इसे नासा स्टाफिंग सिस्टम (NASA STARS) को ट्रान्सफर किया जायेगा | इस सिस्टम से यह स्पष्ट जानकारी मिल जाती है कि नासा आपके बेसिक USAJOBS रिज्यूमे से संतुष्ट है या नहीं |
  20. How.com.vn हिन्द: Step 20 रिज्यूमे को रिव्यु...
    रिज्यूमे को रिव्यु करें कि क्या इसे USAJOBS की साईट से निकाला गया था या नहीं: ध्यान रखें, सभी फील्ड के एक्सट्रेक्ट (निकाल जाना) नहीं किये जाते | उदाहरण के लिए, नासा “भाषा” “आर्गेनाइजेशन/एफिलेशन” या “रिफरेन्स” से एक्सट्रेक्ट नहीं करता |sections.[३४]
    • अपने जनरल USAJOBS रिज्यूमे में इस सेक्शन को भरने में कोई नुकसान नहीं है लेकिन अपने नासा स्टार्स रिज्यूमे में उन्हें न देखने पर घबराएँ नहीं |
  21. How.com.vn हिन्द: Step 21 स्क्रीनिंग के सवालों का जबाव दें:
    रिज्यूमे एक्सट्रेक्ट होने के बाद नासा स्टार्स आपसे कुछ अतिरिक्त सवालों के जबाव मांग सकता है | इनसे उस जॉब के लिए आपकी न्यूनतम क्वालिफिकेशन और उस पोजीशन के लिए आपकी रूचि वेरीफाई होगी |[३५]
  22. How.com.vn हिन्द: Step 22 कुछ सप्लीमेंट सवालों का भी जबाव देना होगा:
    USAJOBS रिज्यूमे पूरा करने के बाद आपसे कुछ सप्लीमेंट सवालों का जबाव भी माँगा जा सकता है | अगर ऐसा हुआ तो आपके जबाव ट्रान्सफर होंगे लेकिन आपको वेरीफाई करना होगा कि वे पूरी तरह से ट्रान्सफर हुए या नहीं | इस मौके का इस्तेमाल आप अपने जबावों में संशोधन करने या उनमे सुधार करने में कर सकते हैं |
  23. How.com.vn हिन्द: Step 23 स्पेसिफिक जॉब्स के...
    स्पेसिफिक जॉब्स के लिए अतिरिक्त सवालों का जबाव दें: उदाहरण के लिए, कुछ SES (सीनियर एग्जीक्यूटिव सर्विस) पोजीशन के लिए SES एग्जीक्यूटिव कोर क्वालिफिकेशन (ECQ) और SES एग्जीक्यूटिव तेचिनिकल क्वालिफिकेशन सवालों को पूरा करना पड़ता है | नासा सिफारिश करता है कि इन्हें आप सिंपल टेक्स्ट एडिटर के जरिये ऑफ-लाइन होकर पूरा करें और फिर जब आप इनका पूरे ध्यान के साथ और सावधानी के साथ जबाव दे सकें, तब जबाव भरें |[३६]
    • ये सवाल आपकी मैनेजरियल और लीडरशिप स्किल और एक्सपीरियंस के साथ ही टेक्निकल जानकारी और स्किल्स को परखने के लिए तैयार किये जाते हैं |
  24. How.com.vn हिन्द: Step 24 रसीद के नोटिस के लिए सचेत रहें:
    जब आपके सप्लीमेंट सवालों का जबाव दे दिया जाता है तो आपको नासा से एक ईमेल मिलेगा जिसमे वेरीफाई किया जाता है कि आपकी एप्लीकेशन रिसीव कर ली गयी है |[३७]
    • अगर आपको ऐसा ईमेल न मिले तो आपको अपनी एप्लीकेशन पर वापस जाकर देखना होगा कि आपने कोई स्टेप छोड़ तो नही दी थी |
  25. How.com.vn हिन्द: Step 25 USAJOBS पर “एप्लीकेशन...
    USAJOBS पर “एप्लीकेशन स्टेटस” पेज के इस्तेमाल से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करें: आप USAJOBS साईट पर कभी भी देख सकते हैं कि आपकी एप्लीकेशन रिव्यु प्रोसेस में कहाँ तक पहुंची है |
    • उदाहरण के लिए, जैसे कि आपकी एप्लीकेशन रिसीव हो चुकी है, या रिव्यु प्रोसेस शुरू हो गयी है, या यह पहचान लिया गया है कि आप इस पोजीशन के लिए योग्य हैं या फिर आप इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हो गये हैं या यह पोजीशन भर चुकी है या कैंसिल कर दी गयी है |[३८]


  1. http://nasajobs.nasa.gov/studentopps/employment/pmf.htm
  2. http://astronauts.nasa.gov/content/broch00.htm#bqr
  3. http://astronauts.nasa.gov/content/broch00.htm#bqr
  4. http://astronauts.nasa.gov/content/broch00.htm#bqr
  5. http://astronauts.nasa.gov/content/broch00.htm#bqr
  6. http://astronauts.nasa.gov/content/broch00.htm#bqr
  7. http://astronauts.nasa.gov/content/broch00.htm#bqr
  8. http://www.nasa.gov/about/career/index.html#.VNqQ7ydSPZs
  9. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  10. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  11. http://nasajobs.nasa.gov/studentopps/employment/rgp.htm
  12. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  13. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  14. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  15. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  16. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  17. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  18. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  19. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  20. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  21. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  22. http://nasajobs.nasa.gov/studentopps/employment/rgp.htm
  23. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  24. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  25. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  26. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  27. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  28. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html
  29. https://applyonline.nasa.gov/applicant_guide.html

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jonathan Soormaghen
सहयोगी लेखक द्वारा:
केरियर कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jonathan Soormaghen. जोनाथन सूरमाघेन एक केरियर कोच और Resume Advisor के संस्थापक हैं, जो एक केरियर परामर्श फर्म है जो ग्राहकों को उनके अगले केरियर मील के पत्थर की ओर प्रेरित करने के लिए व्यक्तिगत उत्पाद जैसे रिज्यूम, सीवी, कवर लेटर और ऑनलाइन ब्रांडिंग टूल बनाने में माहिर है। जोनाथन ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से राजनीतिक अर्थव्यवस्था में बीए किया है, जहां उन्हें सामान्य शुरुआत के समापन वक्ता के रूप में सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया था। रिज्यूम एडवाइजर की स्थापना से पहले, उन्होंने एक्सेंचर, टारगेट और अर्न्स्ट एंड यंग सहित कंपनियों में प्रबंधन परामर्श और वित्त में काम किया। जोनाथन के ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॅन, फेसबुक, ऐप्पल, उबर, डेलोइट, केएमपीजी, एक्सेंचर और मेरिल लिंच सहित प्रमुख फर्मों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। यह आर्टिकल ४,०३३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?