कैसे दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को सारा दिन स्लीक या स्ट्रेट बनाए रखना शायद थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है, खासतौर से तब, जब आपके बाल पहले ही नेचुरली वेवी या लहर लिए हों। अपने बालों को स्ट्रेट रखने की कोशिश ठीक तभी से शुरू हो जाती है, जब आप इन्हें स्मूदिंग शैम्पू और कंडीशनर से धोती हैं और मार्केट में स्मूदिंग प्रॉडक्ट के हमेशा ही काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। अपने बालों को स्ट्रेट रखने में मदद के लिए कई सारे दूसरे तरीके भी मौजूद हैं, जिनमें बोर ब्रिसल ब्रश (boar bristle brush) यूज करना, अपने बालों को धीमी सेटिंग पर ब्लो ड्राई करना, और अपने बालों को छोटे सेक्शन में स्ट्रेटन करना।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर करना (Shampooing and Conditioning Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसे शैम्पू और...
    ऐसे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जो बालों को स्ट्रेट करने में मदद करते हैं: ऐसे शैम्पू और कंडीशनर की तलाश करें, जिनमें काफी सारे विटामिन और मिनरल्स शामिल हों, जिनसे आपके बालों को रिफ्रेशिंग न्यूट्रीएंट्स मिलें, जो बालों को स्मूद करने में मदद करेंगे। इन्हें आमतौर पर स्मूदनिंग, स्लीक या स्ट्रेटनिंग प्रॉडक्ट की तरह मार्क किया रहता है।
    • व्हीट प्रोटीन (wheat proteins), प्रो विटामिन B5, या हेडेरा हेलिक्स एक्सट्रेक्ट (hedera helix extract) जैसे इंग्रेडिएंट्स की तलाश करें।
    • जब आप शॉवर में हों, तब अपनी उँगलियों से या एक चौड़े दांत वाली कंघी से कंडीशनर को अपने बालों में कंघी करने में थोड़ा टाइम जरूर दें। ऐसा करने से बालों में मौजूद गांठ खुल जाएंगी और बालों को स्ट्रेट करने में मदद करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    स्लीक बालों के लिए स्ट्रेटनिंग बाम या सीरम ट्राई करें: अपने बालों पर गीले में ही स्ट्रेटनिंग सीरम की कुछ बूंदें लगाएँ। कंघी से या अपनी उँगलियों की मदद से पक्का करें कि इसे आपने आपके पूरे बालों में एक जैसा फैला दिया है। जैसे ही सीरम फैल जाए, फिर आप आपके बालों को ब्लो ड्राई करने को तैयार हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    एक हल्के या स्ट्रेटनिंग मूज की एक कम से कम एक पिंग पोंग बॉल के बराबर बूंद निकालें और उसे अपने बालों पर लगाएँ। मूज को जड़ों से लेकर सिरों तक एक बराबर रूप से फैलाने के लिए अपनी उँगलियों को अपने बालों की स्ट्रेंड में से निकालें। अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर ड्रायर और एक ब्रश का इस्तेमाल करें।[1]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    अपने बालों को समेटने के लिए एक एंटी-फ्रिज प्रॉडक्ट (anti-frizz product) यूज करें: एंटी-फ्रिज हेयर प्रॉडक्ट में सिलिकॉन रहता है, जो आपके बालों में नमी को सील करने में मदद करता है। अगर आपके बाल अक्सर फूल जाते या फिर फ्रिजी हो जाते हैं, तो फिर उनके लिए एक एंटी-फ्रिज स्प्रे या क्रीम की तलाश करें।
    • ज़्यादातर एंटी-फ्रिज प्रॉडक्ट को आप या तो गीले या सूखे बालों में लगा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने बालों को सुखाना (Drying Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    बालों को सुखाते समय अपने टॉवल से रगड़कर पोंछने से बचें: अपने बालों को फ्रिजी होने से रोकने के लिए, बालों को रगड़कर सुखाने की बजाय, एक नरम टॉवल से थपथपाकर और दबाकर सुखाएँ।
    • टेरी क्लॉथ टॉवल यूज न करें और इसकी जगह पर एक टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर टॉवल की तलाश करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करते हुए, अपने बालों को हल्का सुखाएँ: अगर आप ब्लो ड्रायर यूज कर रही हैं, तो फिर अपने सिर पर इसे सीधे बालों पर फोकस करने की बजाय, अपने सिर को साइड-साइड में मूव करते रहें। ऐसा करने से आपके बालों पर कम नुकसान होगा और साथ ही ये बालों को फ्रिज होने से रोकने में भी मदद करेगा।[2]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को...
    अपने बालों को स्टाइल करने के लिए बोर ब्रिसल वाले एक ब्रश के ऊपर खर्च करें: प्लास्टिक ब्रिसल से बने एक ब्रश की वजह से बाल स्पिलट होने और टूटने लगते हैं। नायलॉन और बोर ब्रिसल्स मिक्स वाला एक गोल ब्रश ब्लो ड्राइंग के लिए सबसे अच्छा होता है।[3]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    हेयरड्रायर से आने वाली हवा जितनी ज्यादा गरम और स्ट्रॉंग होगी, आपके बाल सूखने के बाद में उतने ही ज्यादा फ्रिजी, बिखरे-बिखरे रहेंगे। धैर्य रखें और स्मूद हेयर पाने के लिए कम से कम अब्रेसिव सेटिंग का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    ब्लो ड्राय करते समय हेयरड्रायर को नीचे की तरफ, अपने जड़ों से दूर रखें: ये बालों को एक स्ट्रेट डाइरैक्शन में सूखने में मदद करता है और फ्रिज होने से रोकता है। बालों के सूखने के दौरान उन्हें गाइड करने के लिए आप एक ब्रश या कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।[4]
    • टाइम बचाने के लिए, बालों के सूखने पर उन्हें स्टाइल करने के लिए एक राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें: इससे आपके बालों को इतना स्ट्रेट हो जाना चाहिए कि आगे जाकर आपको उन्हें बाद में फ्लेट आयरन करने की जरूरत नहीं होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    अपने स्ट्रेट किए बालों को सेट करने के लिए ठंडी हवा की सेटिंग का इस्तेमाल करें: सुनिश्चित करें कि हवा की इंटेन्सिटी भी जितना हो सके, उतनी कम है और अपने बालों को मोटे ब्रश से ब्रिसल से ब्लो ड्रायर की तरफ पॉइंट किया रखकर, अंदर की तरफ कंघी करते हुए, गाइड करें।[5]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 घर से निकलने...
    घर से निकलने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सूख चुके हैं: अगर बाहर जाने के दौरान आपके बालों में एक्सट्रा नमी है, तो ये फ्रिज हो जाएंगे। अपने बालों को पूरे दिनभर के दौरान अच्छा और स्ट्रेट रखने के लिए घर से निकलने के पहले अपने बालों को पूरी तरह से सुखा लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फ्रिज को कम...
    फ्रिज को कम करने में मदद के लिए एक आयोनिक ब्लो ड्रायर (onic blow dryer) का इस्तेमाल करें: आयोनिक ब्लो ड्रायर में पानी के मॉलिक्युल्स को तोड़ने की क्षमता होती है, जिससे आपके बाल तेजी से सूख जाते हैं। साथ ही ये आपके बालों के लिए ज्यादा हेल्दी भी होते हैं, जिससे स्मूद और कंडीशन लुक मिलता है।[6]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक फ्लेट आयरन इस्तेमाल करना (Using a Flat Iron)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    बालों को स्ट्रेट करने के पहले उनमें एक हीट प्रोटेक्टिंग स्प्रे लगाएँ: ये न केवल आपके बालों को हीट से प्रोटेक्ट करता है, लेकिन साथ ही आपके बालों को फ्लेट आयरन के जैसी स्ट्रेटनेस भी देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिरेमिक प्लेटेड फ्लेट आयरन को चुनें:
    सिरेमिक प्लेट वाले फ्लेट आयरन बालों के लिए ज्यादा बेहतर होते हैं, जिससे बालों में कम डैमेज होता है, साथ ही वो ज्यादा अच्छी तरह से स्ट्रेट भी होते हैं। चेक करके देखें कि आपके फ्लेट आयरन में सिरेमिक प्लेट है या नहीं और अगर नहीं है, तो जिसमें है, उसे खरीदने के बारे में विचार करें।[7]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    एक बार में स्ट्रेट करने के लिए बालों के एक 1 से 2 इंच या 2.5 से 5 cm सेक्शन को चुनें: अगर आप एक बार में बालों के बड़े भाग को स्ट्रेट करने की कोशिश करते हैं, तो ये ठीक तरह से काम नहीं करेगा। जब आप फ्लेट आयरन यूज करें, तब अपने बालों की स्ट्रेंड को 1 से 2 इंच या 2.5 से 5 cm सेक्शन में बाँट लें और आपके बाल आखिर में ज्यादा बेहतर तरीके से स्ट्रेट होंगे।[8]
    • अगर आप ऐसे सेक्शन को स्ट्रेट करने की कोशिश करती हैं, जो बहुत बड़ा है, तो प्लेट्स के करीब वाले बाल स्ट्रेट हो जाएंगे, लेकिन बीच वाले पीस नहीं हो पाएंगे।
    • अगर आपके बाल मोटे या घने हैं, तो आप और भी छोटे सेक्शन को लें। करीब आधा से 1 इंच (1.3–2.5 cm) के सेक्शन को चुनें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    अगर हो सके, तो सोने जाने से पहले अपने बालों को स्ट्रेट करें: अपने बालों को सोने जाने से पहले स्ट्रेट करने से उन्हें ठंडा होने का टाइम मिल जाएगा और साथ ही आउटडोर (और संभावित रूप से ह्यूमिडिटी) के सामने जाने के पहले इन्हें ऐसे ही रहने की आदत भी बन जाएगी। अगली सुबह आप आपके किसी भी फ्रिजी स्पॉट को टच अप कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ह्यूमिडिटी का सामना करना (Combating Humidity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    जैसे ही आप आपके बालों को स्ट्रेट कर लेते हैं, फिर स्मूदिंग ऑयल की एक सिक्के के बराबर बूंद का यूज करके बालों को ह्यूमिडिटी और फ्रिज होने से बचाएं। आर्गन ऑयल और नारियल के तेल को कॉमनली यूज किया जाता है और अच्छी तरह से काम करते हैं। एंटी-फ्रिज प्रॉडक्ट, जैसे कि सीरम या बाम भी अच्छे ऑप्शन होते हैं।
    • अपने बालों की हर एक स्ट्रेंड को सिरे से लगभग आधे ऊपर तक ऑयल लगाएँ।
    • अपनी जड़ों में ऑयल मत लगाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब भी ज्यादा...
    जब भी ज्यादा समय के लिए बाहर जाएँ, तब एक छाते का इस्तेमाल करें: बारिश आपके उन परफेक्ट स्ट्रेट किए बालों को बर्बाद कर सकती है, इसलिए जब आप घर से बाहर निकलें, तब अपने साथ में एक छाता लेकर चलें। बाहर ह्यूमिड और गरम माहौल में भी एक छाते का इस्तेमाल करना बालों को फ्रिजी होने से रोकेगा।
    • ह्यूमिड मौसम में नमी को रोकने में मदद के लिए एक छाते का इस्तेमाल करें। छाते से मिलने वाली छाँव से आपको कम पसीना भी आएगा, जिससे आपके बाल कम फ्रिजी होंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पूरे दिनभर अपने...
    पूरे दिनभर अपने बालों को एक चौड़े दांत वाली कंघी से ब्रश करें: चौड़े दांत वाली कंघी में ज्यादा लंबे, ज्यादा फैले हुए दांत होते हैं, जिसका मतलब कि ये बालों को सुलझाने में अच्छे होते हैं और आपके बालों को आसानी से नहीं टूटने देते हैं। एक चौड़े दांत वाली कंघी को अपने पर्स में या गाड़ी में रखें, ताकि बालों को फ्रिज होने से रोकने के लिए जब भी आपको जरूरत पड़े, तब आप उन्हें ठीक कर पाएँ।[9]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    बालों को उनकी जगह पर रखने के लिए हेयरस्प्रे यूज करें: आपके स्ट्रेट किए और सूखे बालों पर हेयरस्प्रे स्प्रे करें। हेयरस्प्रे को अपने बालों पर फैलाने और साथ में बिखरे बालों को समेटने के लिए बालों पर एक ब्रश यूज करें।
    • मीडियम या स्ट्रॉंग होल्ड हेयरस्प्रे यूज करने से बचें, जो आपके स्ट्रेट किए बालों को सॉफ्ट और हार्ड कर देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to दिनभर के लिए अपने बालों को स्ट्रेट बनाए रखें (Make Your Hair Stay Straight All Day)
    जरूरत के अनुसार अपने बालों को सिक्योर करने के लिए हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करें: अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं और ह्यूमिडिटी वाली किसी जगह पर पहुंचे हैं, ऐसे में नमी को बालों से दूर रखने में मदद के लिए अच्छा होगा कि आप आपके बालों को हेयर क्लिप से या फिर पोनीटेल होल्डर से बांधकर ऊपर रखें। आप चाहें तो अपनी डेस्टिनेशन पर पहुँचने के बाद बालों को खोल सकती हैं और फिर इसके बाद आपके बाल स्ट्रेट ही बने रहेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप आपके...
    अगर आप आपके बालों को धोए बिना शॉवर ले रही हैं, तो शॉवर कैप लगाएँ: अपने स्ट्रेट बालों को शॉवर कैप में कवर करके रखने से नमी को उनके अंदर जाने से रोकने में कुछ मदद मिल जाएगी, जिसका मतलब कि आपके बाल कम फ्रिजी होंगे।

सलाह

  • एक स्प्रे बॉटल में शुद्ध दूध भरें और स्मूद बाल पाने के लिए नहाने के 20 मिनट पहले उसे अपने बालों पर पूरे में स्प्रे करें।
  • अपने बालों को स्मूद और डैमेज फ्री रखने में मदद के लिए एक सिल्क के तकिये के कवर पर सोएँ।
  • बालों में जरूरी नमी को रोकने के लिए उन्हें रात में लपेटकर रखें।

चेतावनी

  • बालों को स्ट्रेट करने से पहले उन पर हमेशा हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएँ।
  • बालों को डैमेज होने से रोकने के लिए फ्लेट आयरन करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरे 100% सूख चुके हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jenny Tran
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टायलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jenny Tran. जेनी ट्रान एक हेयर स्टाइलिस्ट और डैलस, टेक्सास मेट्रो एरिया में स्थित JT Hair Lab by Jenny Tran की संस्थापक हैं। प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग के सात वर्षों के एक्सपीरियंस के साथ, जेनी हेयर कलरिंग, हेयरकटिंग और हेयर एक्सटेंशन में माहिर हैं। JT हेयर लैब R+Co और Milbon का ऑथरायज़्ड कैरीअर है और क्वालिटी इंग्रीडीयंट्स वाले प्रॉडक्ट के उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। यह आर्टिकल १,७८९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?