कैसे छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाल, पीछे एक पोनीटेल (ponytail) बनाने लायक बड़े हैं, तो फिर आपके बालों का जूड़ा बनाया जा सकता है। आप अपने बालों को पीछे लंबे बालों की तरह घुमाने की बजाय, पिन लगाकर भरे-भरे बालों का इम्प्रेसन भी दे सकती हैं। एक हाइ बेलेरियन जूड़ा (ballerina bun), लो मेसी बन (low messy bun) या एक खूबसूरत स्टाइल के लिए स्लीक टॉमबॉय बन (sleek tomboy bun) बनाएँ, जो कभी स्टाइल से बाहर ही नहीं जाते।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हाइ बेलेरियन-स्टाइल जूड़ा (High Ballerina-Style Bun)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को एक हाइ पोनीटेल में इकट्ठा कर लें:
    एक कंघी का इस्तेमाल करके, अपने सारे बालों को सिर के ऊपर, अपनी इच्छा के अनुसार या तो एकदम ऊपर या फिर हल्का सा नीचे ले आएँ। अपने बालों को एक हेयर इलास्टिक से बाँध लें। उसके एकदम टाइट बंधे होने की पुष्टि कर लें, ताकि आपके बाल उसमें से निकल न पाएँ।[१]
    • आप आपके बालों को अपने सिर पर एकदम ऊपर, अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए बॉबी पिन्स का या एक हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।[२]
    • ये सिर के ऊपर बांधने लायक लंबे बालों के ऊपर अच्छी तरह से काम करता है। अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं, तो फिर एक लो बन (low bun) या साइड बन (side bun) बनाने को चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    ये आपके जूड़े में थोड़ा वॉल्यूम और टेक्सचर एड करेगी। अपनी पोनीटेल के एक हिस्से को लें और उसे बाहर सीधा पकड़ें। टिप्स (सिरों) के एकदम करीब एक कंघी रखें और अपने बालों को आराम से टीज़ करते हुए, पीछे की तरफ कंघी (बैककोम्ब) करें। जब तक आपकी पोनीटेल के सारे बालों की टीजिंग नहीं हो जाती, तब तक ऐसा ही अपनी पोनीटेल के दूसरे हिस्से के लिए करें।
    • ब्रश की बजाय, एक पतले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे बालों को कम नुकसान होता है।
    • अगर आप एक स्लीक, ग्लॉसी बन बनाना चाहती हैं,तो आप इस स्टेप को छोड़ सकती हैं; हालांकि, ये कम वॉल्यूम के साथ में छोटे बनेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    इन्हें दो बराबर हिस्सों में बाँट लें, ताकि आपकी पोनीटेल एक फिशटेल (fishtail) की तरह दिखे। आपको दोनों हिस्सों में बालों की एक-बराबर मात्रा को रखना है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    इसे नीचे की तरफ ट्विस्ट करें और पोनीटेल के नीचे दबा दें, ताकि ये चारों तरफ एक क्रीसेंट मून (अर्धचंद्राकार) में घूम जाए। कई सारी बॉबी पिन्स का इस्तेमाल करके, आखिरी हिस्से को अंदर पिन कर दें। ये बन शेप के पहले आधे हिस्से को बना देगा।
    • अपने बालों को बहुत ज्यादा ज़ोर से भी मत घुमाएँ, नहीं तो ये बॉबी पिन्स से बाहर निकलने लगेंगे। बेलेरियन-स्टाइल बन का लुक देने के लिए बस हल्का सा एक या दो बार घुमाएँ।
    • अपने बालों के पोनीटेल के नीचे अच्छी तरह से बंधे और दबे होने की पुष्टि कर लें, ताकि ये बाहर दिखाई न दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    दूसरे हिस्से को ऊपर घुमाएँ और आखिरी सिरे को पिन लगा दें: बचे हुए हिस्से को लें और उसे ऊपर की तरफ पोनीटेल में घुमा लें, फिर छोर को दबाएँ और उसे कई सारी बॉबी पिन्स से अपनी जगह पर सिक्योर कर लें। अब आपके जूड़े का दूसरा आधा हिस्सा भी बन चुका है।
    • फिर से, अपने बालों को बहुत ज़ोर से घुमाने की बजाय, बस आराम से ही घुमाएँ, नहीं तो आपके बाल अपनी जगह से बाहर निकल आएंगे।
    • अपने बालों के छोर के अच्छी तरह से दबे होने की पुष्टि करने के लिए, एक-बार आईने में देखकर अच्छे से चेक कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    लूज एन्ड्स को दबा लें और जूड़े को हेयरस्प्रे से स्प्रे कर लें: अपने बालों के पीछे के हिस्से को आईने में चेक करके देख लें, कि उसमें ऐसा कोई लूज हिस्सा तो नहीं रह गया है, जिसे दबाने की जरूरत है और अगर जरूरत पड़े, तो बॉबी पिन्स का इस्तेमाल करें। अपने इस लुक को भरपूर हेयरस्प्रे से पूरा करें, ताकि ये लूज न होने पाए।[३]
    • एक फुलर लुक के लिए, अपने बालों को उंगली से थोड़ा उठा लें, ताकि उसमें और भी वॉल्यूम एड हो जाए।
    • अपने बालों के कुछ हिस्सों को खींचकर अपने चेहरे के सामने लाना भी काफी खूबसूरत लगता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लो मेसी बन (Low Messy Bun)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को...
    अपने बालों को अपनी गर्दन की नेप (जहां बाल और गर्दन मिलते हैं) पर इकट्ठा कर लें: इसे अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए एक पोनीटेल होल्डर का इस्तेमाल करें। अगर आप बालों को पोनीटेल होल्डर में इकट्ठा करती हैं, तो इस तरह का जूड़ा लगभग पूरे छोटे बालों के ऊपर अच्छी तरह से काम करता है।
    • अगर आप एक साइड जूड़ा बनाना चाहती हैं, तो अपने बालों को एकदम बीच में इकट्ठा करने की बजाय, दाईं या बाईं तरफ इकट्ठा कर लें। एक साइड बन किसी डांस, पार्टी या एलिगेंट डिनर के लिए खूबसूरत लुक होता है।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    अपनी पोनीटेल को पकड़ें और फिर उसे एक-एक सेक्शन करके, बैककोम्ब करके कंघी के साथ टीज़ करते जाएँ। ये आपके जूड़े में वॉल्यूम एड करेगा और एक क्लासी, "मेसी" अपीयरेंस बनाएगा।[५]
    • अगर आप मेसी लुक नहीं बनाना चाहती हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    बालों के छोटे से हिस्से को लें और उन्हें अंदर की तरफ घुमाएँ, फिर उनके छोर को आपके पोनीटेल होल्डर के ठीक सामने सिक्योर करने के लिए बॉबी पिन का इस्तेमाल करें। अब जब तक कि आपके सारे बाल अच्छी तरह से नीचे पिन नहीं हो जाते और सिक्योर नहीं हो जाते, तब तक बालों के हिस्से लेकर और और उन्हें अंदर पिन करते रहना जारी रखें।[६]
    • अगर आप अपने लुक को और भी मेसी बनाना चाहती हैं, तो कुछ स्ट्रेंड्स को लूज ही छोड़ दें।
    • एक साफ-सुथरे अपीयरेंस (neat appearance) के लिए, पोनीटेल को दो बराबर हिस्सों में बाँट लें, हर एक सेक्शन को घुमाएँ और उन्हें अंदर दबा लें। ये एक लो बेलेरियन-स्टाइल बन (low ballerina-style bun) बनाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    अपने बालों को जगह पर बनाए रखने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें: उसे अपने जूड़े के ऊपर और अपने बालों के ऊपर स्प्रे करें, ताकि आपका जूड़ा खुले नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्लीक टॉमबॉय बन (Sleek Tomboy Bun)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    बालों में जेल या मूज लगाने से बालों को थोड़ा सा वैट (गीला), ग्लॉसी लुक मिलता है, साथ ही ये उन्हें जगह पर बनाए रखने में भी मदद करते हैं। जेल या मूज की एक सिक्के के बराबर मात्रा को अपनी हथेली में रगड़ें और उसे सब-जगह एक-बराबर मात्रा में फैलाने की पुष्टि करते हुए, जड़ों से सिरों तक लगाएँ।[७]
    • अगर आप एक मैट (matte) लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    एक स्मूद अपीयरेंस पाने के लिए, कंघी की मदद से अपने बालों को पीछे टाइटली इकट्ठा कर लें। आप अपने जूड़े को जहां पर बनाना चाहती हैं, उसके हिसाब से इन्हें या तो अपनी गर्दन पर या फिर थोड़ा सा ऊपर एक पोनीटेल में बाँध लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    अपनी पोनीटेल को घुमा लें और उसे बांधने के लिए एक दूसरे पोनीटेल होल्डर का इस्तेमाल करें: अपनी पोनीटेल को सीधा पकड़ें और उसे आधे में मोड लें, इसे इस तरह से घुमाएँ, कि इससे एक छोटा लूप के आकार का जूड़ा बने। इसे एक दूसरे पोनीटेल होल्डर से सिक्योर करें। जूड़े के सिरे आपकी गर्दन की नेप के करीब चिपके होंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to छोटे बालों का जूड़ा बनाएँ (Make a Bun for Short Hair)
    अपनी स्टाइल को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए एक हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें: जूड़े पर और अपने बाकी के बालों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें, ताकि ये अपनी जगह से निकले नहीं।[८]

सलाह

  • बहुत ज्यादा हेयरस्प्रे भी मत इस्तेमाल करें। ये आपके बालों को ऑइली दिखाता है।
  • अच्छी पकड़ के लिए बालों को घुमा लें।
  • ज्यादा वॉल्यूम वाला लुक पाने के लिए अपने बालों को पीछे खींचने से पहले थोड़ा टीज़ कर लें।
  • हैडबैंड या ग्रूवी क्लिप्स (groovy clips) से जूड़े को खूबसूरत बनाएँ।
  • अगर आपके बाल बिखर रहे हैं, तो उन्हें बॉबी पिन्स से या आपके बालों से मैच होती हुई क्लिप्स से सिक्योर कर लें।
  • अगर आपके बाल सिर्फ एक पोनीटेल बनाने लायक ही लंबे हैं, तो उनके लिए टॉमबॉय लुक बेस्ट होगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kemi Hill
सहयोगी लेखक द्वारा:
Kemi Hill
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Kemi Hill द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १६,२७७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,२७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?