कैसे जापानी में धन्यवाद कहें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जापानी में "धन्यवाद" कहने के लिए, आपको पहले यह निर्धारित करना होगा कि आप किसी को कितनी भद्रता से धन्यवाद कहना चाहते हैं । कुछ वाक्यांश अनौपचारिक हैं, तो कुछ औपचारिक हैं । कुछ वाक्यांश ऐसे भी हैं जिनका प्रयोग केवल विशिष्ट स्थितियों में किया जाता है । जापानी में आभार का भाव प्रकट करने के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अनौपचारिक धन्यवाद

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "domo arigatou" कहें:
    यह "धन्यवाद" कहने का एक मानक और अनौपचारिक तरीका है ।
    • दोस्तों और सहकर्मियों के साथ इस वाक्यांश का प्रयोग करें, लेकिन इसका प्रयोग ऐसे लोगों के साथ न करें जो पद में आपसे बड़े हैं । इस वाक्यांश का प्रयोग औपचारिक स्थितियों में भी न करें ।
    • domo arigatou का सही उच्चारण करने के लिए दोमो आरिगातो कहें ।
    • इसे जापानी में लिखने के लिए, どうも有難う लिखें ।[१]
  2. Step 2 इसे संक्षिप्त करने के लिए "arigatou" कहें:
    arigatou, "धन्यवाद" कहने का एक अनौपचारिक तरीका है ।
    • आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं । इस शब्द का प्रयोग उन लोगों के साथ करना उचित है जो हैसियत में आपके समान हैं, लेकिन एक उच्च स्तर के व्यक्ति के साथ (जैसे कि एक पर्यवेक्षक या शिक्षक), अधिक सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए ।
    • arigatou का सही उच्चारण करने के लिए आरिगातो कहें ।
    • arigatou को जापानी में लिखने के लिए, 有難う या ありがとう लिखें ।[२]
  3. Step 3 इसे संक्षिप्त करने के लिए "domo" कहें:
    arigatou की तुलना में Domo ज्यादा सुशिष्ट है, लेकिन इसका प्रयोग दोनों अनौपचारिक और औपचारिक स्थिति में किया जा सकता है ।[३]
    • वैसे domo का मतलब "बहुत ज्यादा" होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल "धन्यवाद" कहने के लिए भी किया जाता है (यह परिस्थिति पर निर्भर करता है) ।
    • आप इसका प्रयोग अधिकतम सुशिष्ट परिस्थितियों में कर सकते हैं, लेकिन यदि आप किसी के साथ अधिक शिष्टता से पेश आना चाहते हैं, तो आपको एक ज्यादा औपचारिक वाक्यांश चुनना चाहिए ।
    • domo का सही उच्चारण करने के लिए दोमो कहें ।
    • इसे जापानी में लिखने के लिए, どうも लिखें ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

औपचारिक धन्यवाद

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "arigatou gozaimasu" कहें:
    [४] इस वाक्यांश का मतलब होता है "बहुत बहुत धन्यवाद" ।
    • आप arigatou gozaimasu का प्रयोग उन लोगों के साथ कर सकते हैं जो पद में आपसे बड़े हैं, जैसे कि पर्यवेक्षक, परिवार के बुजुर्ग, शिक्षक, और उन अजनबियों या परिचित लोगों के साथ भी जो आपको उम्र में अपने से बड़े लगते हैं ।
    • आप किसी करीबी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए भी इस वाक्यांश का प्रयोग कर सकते हैं ।
    • arigatou gozaimasu का सही उच्चारण करने के लिए आरिगातो गोज़ाएमास कहें ।
    • इसे जापानी में लिखने के लिए, 有難う 御座います लिखें ।
  2. Step 2 "domo arigatou gozaimas" कहें :
    [५] यह "बहुत बहुत धन्यवाद" कहने का एक अधिक विनम्र तरीका है ।
    • अपने से उच्च पद के लोगों के साथ और औपचारिक स्थितियों में इस वाक्यांश का प्रयोग करें । आप किसी करीबी के प्रति ईमानदारी व्यक्त करने के लिए भी इस वाक्यांश का प्रयोग कर सकते हैं ।
    • इस वाक्यांश का सही उच्चारण करने के लिए दोमो आरिगातो गोज़ाएमास कहें ।
    • domo arigatou gozaimasu को जापानी में लिखने के लिए どうも 有難う 御座います लिखें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धन्यवाद को भूत...
    धन्यवाद को भूत काल में व्यक्त करने के लिए "arigatou gozaimashita" कहें:[६] यदि किसी ने आपके लिए भूत काल में कुछ किया है, तो gozaimasu के अंत में -u को -ita से बदलकर, वाक्यांश को भूत काल में बदलें ।
    • वाक्यांश का सही उच्चारण करने के लिए आरिगातो गोज़ाएमाशिता कहें ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

परिस्थिति देखकर धन्यवाद करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 खाना खाने के बाद "gochisou sama deshita" कहें:
    यदि मेज़बान आपको खाना परोसे या फिर कोई आपको खाने पर बुलाए, तो खाने के बाद आभार व्यक्त करने के लिए आप इस वाक्यांश का प्रयोग कर सकते हैं ।[७]
    • ध्यान रखें कि आप खाने से पहले "itadakimasu" कहें ।
    • इस वाक्यांश का सही उच्चारण करने के लिए गोचीसो सामा देशिता कहें ।
  2. Step 2 दिन में काम के बाद, "o-tsukaresama desu" कहें:
    एक मायने में, इसका मतलब होता है - "आपकी मेहनत के लिए धन्यवाद", लेकिन सटीक अनुवाद करने पर इसका मतलब होता है - "आप काम के बाद थक चुके हैं" ।
    • इस वाक्यांश का प्रयोग उस व्यक्ति के प्रति किया जाता है जिसने बहुत मेहनत की है और अब उसे विश्राम करना चाहिए । यह वाक्यांश विनीत है और इसका प्रयोग आभार व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
    • इसका सही उच्चारण करने के लिए, ओत्सुकारेसामा देस कहें ।
  3. Step 3 ओसाका (Osaka) में, "ookini" कहें:
    [८] यह मानक जापानी नहीं है । केवल ओसाका की उपभाषा में इस तरह से "धन्यवाद" कहा जाता है ।
    • Ookini का मतलब "धन्यवाद" या फिर "कृपया" हो सकता है । आप शिष्टता व्यक्त करने के लिए, एक वाक्य के अंत में इसका प्रयोग कर सकते हैं, या फिर आप किसी करीबी को धन्यवाद करने के लिए सीधे से इस वाक्यांश का प्रयोग कर सकते हैं ।
    • पहले इस शब्द का प्रयोग arigatou के साथ, इस तरह से किया जाता था - ookini arigatou । लेकिन समय के साथ, इस वाक्यांश को छोटा कर दिया गया और यह ookini बन गया ।
    • ookini का सही उच्चारण करने के लिए, ओकीनी कहें ।
    • इसे जापानी में लिखने के लिए, おおきに लिखें ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी के धन्यवाद कहने पर जवाब देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "dou itashi mashite" कहकर जवाब दें:
    [९] दोनों औपचारिक और अनौपचारिक स्थितियों में, धन्यवाद का जवाब देने के लिए इस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है । इस वाक्यांश का मतलब होता है - "आपका स्वागत है" ।
    • इसका सही उच्चारण करने के लिए, दो इताशि माशिते कहें ।
    • इसे जापानी में लिखने के लिए, どういたしまして लिखें ।
    • अनौपचारिक रूप से, "dou itashimashite" के बजाय, आप "iie" कह सकते हैं । इसे いいえ लिखा जाता है और इसका सही उच्चारण करने के लिए, "ईऐ" कहें । अक्षरशः, इसका मतलब होता है - "नहीं" । जिस व्यक्ति ने आपकी मदद की है, आप इस शब्द का प्रयोग करके उससे कह रहे हैं कि - "कोई बात नहीं" ।
    • हो सकता है कि जापानी लोग अपने मुंह के आगे हाथ हिलाकर आपको एक संकेत दें । इसका मतलब होता है "कोई बात नहीं" ।

सलाह

  • यदि कोई व्यक्ति आपको कुछ दे, तो "hai domo" (हाइ दोमो) कहें । जब कोई व्यक्ति आपको एक चीज़ दे, तो उस मौके पर इसका प्रयोग "धन्यवाद" कहने के लिए किया जाता है । आप किसी को महज़ धन्यवाद कहने के लिए भी इस वाक्यांश का प्रयोग कर सकते हैं ।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 15 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ६,०२६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,०२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?