कैसे किसी दूसरे देश में रहने जाएँ (Move to a Foreign Country)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी दूसरे देश में अपना घर बसाने का सोचना, एक ऐसा सबसे बड़ा परिवर्तन है, जिसे कोई इंसान बहुत मुश्किल से केवल कभी ही करता है। भले ही ये काम बहुत सारे पेपरवर्क के साथ में थोड़ा चैलेंजिंग और डरावना जरूर लग सकता है, लेकिन ये फिर भी बेहद फायदेमंद और खुशी देने वाला अनुभव हो सकता है। फिर चाहे आप ये कदम बिजनेस के चलते उठा रहे हों या फिर इसके पीछे कोई निजी कारण हो, पहले से और अच्छी तरह से तैयार रहना, इस बदलाव को काफी आसान और मजेदार बना देगा। ये गाइड आपको ऐसी कुछ बातें बताएगी, जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने इस कदम के लिए व्यावहारिक होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका पासपोर्ट (passport) अप टू डेट है और आपके पास में एक वीजा (visa) है, जो आपको किसी देश जाने की अनुमति देता है: यदि ये कोई संभावित कदम है, विशेष रूप से शॉर्ट नोटिस पर, तो सुनिश्चित करें कि आप इस कदम के लिए तैयार हैं। वो हर चीज, जिसे आप समय से पहले ही तैयार कर सकें, वो सब आपके जाने का समय करीब आने पर आपके लिए मौजूद दूसरी चीजों के ऊपर ध्यान लगाने का मौका दे देगा। वीजा में होने वाली मुश्किलें शायद आपके जाने में रुकावट डाल सकती है या उसमें देरी कर सकती हैं।[१]
    • सुनिश्चित कर लें कि आपका पासपोर्ट अपडेटेड है। अगर आपको उसे नया कराने की जरूरत है, तो फिर यही वो काम है, जिसे आपको सबसे पहले करना चाहिए। नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने में और उसके बनकर आने में कई हफ्तों का समय लग सकता है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक प्लान बनाएँ:
    सब कुछ से पहले, एक ऐसा प्लान बनाएँ, जिसे इस्तेमाल करके आप अपने काम पूरे करते जाएँ। इस प्लान में हर एक चीज शामिल होनी चाहिए और इसमें डैडलाइंस भी होनी चाहिए।[३] यहाँ पर ध्यान में रखने लायक कुछ और भी बातें दी हुई हैं:
    • पैकेजिंग और शिपिंग अरेंजमेंट्स के बारे में डिस्कस करना। मूव करने के लिए कम से कम तीन अलग-अलग कंपनीज़ के साथ में इंटरव्यू करें और उनके कोट्स ले आएँ। पता करें कि हर एक कंपनी क्या करने के लिए तैयार है: स्पेशलाइज्ड पैकिंग, आपके वाइन सेलार (wine cellar) को लेकर जाना (जो कि बहुत मुश्किल काम हो सकता है), पैट्स या पालतू जानवरों की देखभाल, समय की गारंटी, स्टोरेज बगैरह। साथ ही, अपने मौजूदा देश में समान स्टोर करके रखने की संभावना के बारे में भी सोचें। अगर आप अभी बस कुछ ही समय के लिए मूव कर रहे हैं और वापस आने का सोच रहे हैं, तो फिर अपने कुछ या ज़्यादातर सामान को छोड़कर जाना आपके लिए ठीक रहेगा।
    • अगर आप अभी जिस घर में रहते हैं, वो आप का ही है, तो फिर तय करें कि उसके साथ में क्या किया जाना है। आप उसे बेचने वाले हैं या फिर किराये से चलाने का सोच रहे हैं? अगर बेचने का सोच रहे हैं, तो फिर किसी रियल एस्टेट एजेंट से बात करें और उसे आपके प्लान के बारे में बता दें। खुद से पूछें कि क्या आप बेस्ट ऑफर मिलने का इंतज़ार कर सकते हैं या फिर आपको उसे तुरंत बेचना है, ताकि आपको पैसे मिल जाएँ। आप इस बात को अपने एजेंट तक किस तरह से पहुंचा रहे हैं, उसे लेकर बहुत सावधानी बरतें—आप अभी भी बेस्ट प्राइज़ ही चाहते हैं, फिर चाहे आपको कितनी भी जल्दी क्यों न हो।
      • अगर किराये से देने का सोच रहे हैं, तो फिर रेंट से देने के लिए जिम्मेदार एजेंट्स से बात करें और उनकी सर्विसेस से 100 परसेंट खुश होने की पुष्टि कर लें। रेफरेंस की मांग करें और अगर हो सके तो किसी ऐसे एजेंट से मदद की मांग करने की कोशिश करें, जिसे विदेशी जमींदारों के लिए संपत्ति को किराए पर देने का अनुभव हो—क्योंकि विदेशी जमींदार होना बेहद मुश्किल काम होता है और यदि एजेंट आपकी अनुपस्थिति में नियमित रूप से संपत्ति की जांच करने के अपने मूल दायित्वों को पूरा करने में और किरायेदारों की सही पहचान करने में विफल हो जाता है, तो इसकी वजह से और भी बहुत कुछ गलत हो सकता है।
    • गिरवी रखी हुई चीजों (mortgages), कर्ज और लीज (lease) बगैरह से निपटना। आपको आपके बैंक या दूसरे ऋणदाताओं से इस तरह के फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को सही तरीके से हैंडल करने के बारे में बात करना होगी।
    • आपके बच्चे के स्कूल्स के बदलने वाले माहौल के बारे में बात करते हैं। आपको आपके बच्चे के मौजूदा स्कूल में उसके लेवल के सबूतों को, साथ में अगर जरूरत हो, तो नए देश में उसके नए स्कूल के द्वारा, उसके इस वाले स्कूल को ईमेल या फोन कर सकने की गारंटी भी देना होगी। गाइडेंस काउंसलर से इसी तरह के किसी भी बदलाव के मुद्दे के बारे में बात करें, जिन्हें आप शायद मददगार पाएँ।
    • वैक्सनैशन और वीजा: आपके द्वारा सभी जरूरी वैक्सनैशन के अपडेटेड होने की पुष्टि कर लें और सारे वीजा हासिल कर लें। एक परमानेंट या लंबे समय तक रहने के लिए आवश्यक किसी भी साथ के डॉक्यूमेंटेशन को सॉर्ट करें।
      • अगर आप आपके मौजूदा देश की नागरिकता (citizenship) छोड़ने और नई नागरिकता पाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसमें काफी समय लगेगा, इसलिए इसके लिए अपनी प्लानिंग की शुरुआत से ही काम करना शुरू कर दें।
    • पैकिंग के टाइमलाइन बनाना। इसे पूरी लगन के साथ में फॉलो करें, क्योंकि इस तरह से आपको अपनी उन चीजों को संभालने का काफी सारा समय मिल जाएगा, जिनके साथ में कुछ गड़बड़ हो सकती है—और ये होता ही है!
      How.com.vn हिन्द: Step 2 एक प्लान बनाएँ:
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Archana Ramamoorthy, MS

    Archana Ramamoorthy, MS

    प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर
    अर्चना राममूर्ति Workday में टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर हैं। वह एक प्रोडक्ट निंजा, सिक्योरिटी एडवोकेट और टेक इंडस्ट्री में अधिक समावेश को सक्षम करने के लिए एक खोज पर है। अर्चना ने SRM यूनिवर्सिटी से BS और ड्यूक यूनिवर्सिटी से MS किया है और 8 साल से प्रोडक्ट मैनेजमेंट में काम कर रही हैं।
    How.com.vn हिन्द: Archana Ramamoorthy, MS
    Archana Ramamoorthy, MS
    प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर

    हमारे एक्सपर्ट की स्टोरी: "जब मैं यूएस (US) रहने गई, तब मुझे जो सबसे जरूरी चीजें नजर आई, वो थी वीजा की जरूरत और रहने के लिए होने वाला खर्च। फिर मैने एक बार यूके (UK) जाने का भी सोचा, लेकिन इसे कर पाना, यूएस में रहने से भी बहुत ज्यादा महंगा था। मेरे लिए ये समझना जरूरी था कि मेरे ऊपर कौन सी आर्थिक मुश्किलें थी। मुझे ये भी मालूम था कि मुझे यूएस की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में ही जाना है, नहीं तो फिर मेरा विदेश जाकर रहने का कोई मतलब ही नहीं होता, इसलिए मैने इस खर्च में मदद पाने के लिए एक स्टूडेंट लोन ले लिए। मुझे ये भी पता था कि चाहे ये कितना भी महंगा क्यों न रहा हो, मुझे स्कूल से निकलते ही कई सारे बेहतर मौके मिल जाएंगे।"

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 भरपूर समय दें:
    कुछ कॉर्पोरेशन और गवर्नमेंट संस्थाएँ, जो अपने कर्मचारियों को विदेशों में भेजती हैं, वो आपको विदेश भेजने के लिए कुछ महीनों से लेकर कुछ दिनों के नोटिस पर हर कुछ देने को तैयार रहते हैं। इस मामले में, आपको जितनी जरूरत हो, उनसे उतनी मदद की मांग करें—आपको उसकी जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके पास में आपका अपना समय लेने का मौका है, तो खुद को कम से कम छह महीने का मौका दें। आपको अपनी प्रॉपर्टी, कार, पैट्स, इंश्योरेंस, पैकिंग और शिपिंग, बैंकिंग, एज्यूकेशनल ट्रांजिशन और भी न जाने ऐसे ही कितने सारे काम को पूरा करने के लिए, इस समय के हर एक पल की जरूरत पड़ेगी। कुछ मामलों में, आपके पास में ये मौका नहीं होता है।
    • फौरन भी मूव करना मुमकिन है, इसलिए अगर आपके सामने ऐसी स्थिति आ जाती है, तो निराश नहीं होने की पूरी कोशिश करें। हालांकि, अपनी मदद करने के लिए लोगों को तैयार करने की पूरी कोशिश करें। आपको सच में आपके लिए जितने हो सकें, उतने लोगों की मदद की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नए देश में...
    नए देश में जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी अपने रहने की जगह की तलाश करें: क्या आप वहाँ पर खरीदने या किराये से अपने लिए घर ढूँढने के दौरान, हॉटेल में रहेंगे या फिर सर्विस्ड अपार्टमेंट अकामडैशन में?[४]
    • इन्टरनेट पर से रहने की जगह मत फाइनल करें: ऐसा करके आप शायद बिना किसी जानकारी के कोई बहुत ही बेकार जगह ले सकते हैं। आपको आपके आसपास के बारे में अच्छे से समझने के लिए, घर की कंडीशन को देखने के लिए, ये समझ पाने के लिए कि उस जगह के लिए आप से ज्यादा भुगतान की मांग की जा रही, आपको खुद उस जगह पर होना होगा।
    • ऐसा करने के एक तरीका ये होगा कि आप अपने किसी एक फैमिली मेम्बर से एक बार आप से पहले जाकर उस जगह को देखने का कह सकते हैं, जिससे रियल एस्टेट में मौजूद कुछ ऑफर की जानकारी मिल जा और आपको शायद कोई अच्छी डील भी मिल जाए। इसके अलावा आपको उस नए देश में, अपनी पहचान के किसी एक ऐसे इंसान की भी जरूरत होगी, जो आपके लिए हमेशा जानकारी देता रहे।
    • फिर चाहे आप नए देश में अपना खुद का एक घर या अपार्टमेंट खरीदने का ही क्यों न सोच रहे हों, फिर भी पहले किराये से रहकर ही शुरुआत करने की सलाह दी जाती है। किराये से रहने से, अगर आपको कभी भी ऐसा लगता है कि आपने गलत घर चुन लिया या फिर आपको नए देश में रहकर अच्छा नहीं लगा, तो इससे आपको फौरन ही उस घर को छोड़कर निकलने का मौका मिल जाता है। कम से कम छह महीने के बाद, आपको इस बात का बेहतर आइडिया मिल जाएगा कि आप वहाँ रहना चाहते हैं या नहीं, साथ ही आपको वहाँ के रियल एस्टेट के बारे में और रहने के हिसाब से सही एरिया के बारे में भी बेहतर समझ मिल जाएगी। इसका मतलब आपके ऊपर अब कम दबाव रहेगा और इससे सही फैसले लेने की आपकी संभावना भी ज्यादा होगी।
    • इस बात से अवगत रहें कि आपके पास शुरुआत में आया हुआ कोई सामान नहीं होगा। जिसकी वजह से शुरुआत में हॉटेल या सर्विस्ड अपार्टमेंट रहना आपके लिए सही निर्णय होगा।
    • किसी दूसरे देश में प्रॉपर्टी खरीदते समय एक अच्छे वकील (lawyer) की तलाश करें। आपको आपकी तरफ से किसी एक ऐसे इंसान की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप जिस देश में रहने जा रहे हैं, वहाँ के सारे टैक्स, फीस, जुर्माना, नियम-कायदों बगैरह के बारे में सब-कुछ पता हो। आपका वर्तमान अटॉर्नी आपको आपके नए देश में एक अच्छे वकील के लिए सिफारिश देने में सक्षम हो सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक ऐसा बैंकिंग अकाउंट सेट करें, जो आपके काम सके:
    अब बिना कोई ज्यादा फीस लिए, कई सारे देशों में पैसा ट्रांसफर कर पाना काफी आसान बन गया है। आपके वर्तमान बैंक से भी आपके लिए ट्रांसफर करने के ऑप्शन बताने के बारे में बात करें—कुछ बैंक तो सेल फोन के जरिए भी विदेशी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, इसलिए आपके लिए मौजूद सभी विकल्पों पर अच्छी तरह से ध्यान दें।[५]
    • बशर्ते, अगर आप अपने वर्तमान देश में कभी वापस लौटकर नहीं आने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अपने वर्तमान देश में कम से कम एक बैंक अकाउंट को खुला रखने की सलाह दी जाती है। आपका अकाउंट जितने ज्यादा समय तक खुला रहेगा, आपका क्रेडिट उतना ही बेहतर होगा। जब आप वापस आएंगे, तब आपको एक नया अकाउंट खोलने की बजाय, आप जहां से छोड़कर गए थे, आपको केवल वहीं से शुरुआत करना होगी। इन्टरनेट बैंकिंग आपके लिए, आपके द्वारा छोड़े हुए देश के अकाउंट को मॉनिटर करना आसान बना देती है।[६]
    • कुछ देशों में, पैसे का इस्तेमाल करना, दूसरों के मुक़ाबले जरा मुश्किल होता है। अपने बैंक से और किसी ऐसे जाने-माने फाइनेंशियल एडवाइजर से, जिसे आपके नए देश के बारे में अच्छी जानकारी हो, से आपके सामने आने वाले इसी तरह के चैलेंज और उनके हल के बारे में बात कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 देखें अगर आपकी...
    देखें अगर आपकी पहचान का कोई पहले से उस देश में रह रहा हो: वो जरूरत पड़ने पर आपके लिए किसी तरह की जानकारी, सपोर्ट और कनैक्शन पाने में मदद कर सकते हैं। उन्हें आपके प्लान के बारे में बताएं और उम्मीद है कि वो आपके लिए जरूरी जानकारी निकालकर देने में आपकी पूरी मदद कर सकेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपके सारे सामान...
    आपके सारे सामान का बहुत ईमानदारी के साथ में आकलन करें और कुछ चीजों को छोड़ भी दें: ये बात एकदम सही है कि हमें रहने के लिए केवल बहुत कम चीजों की जरूरत होती है; इसके बाद भी हमारा घर पूरा ऐसी कई सारी चीजों से भरा रहता है, जिन्हें हमने कई सालों से इकट्ठा किया है। हमें उनमें से ज़्यादातर की न तो अब जरूरत होती है और न ही हम उन्हें इस्तेमाल करते हैं। इन सभी चीजों को अपने साथ में लेकर जाने की बजाय या फिर उन्हें भी स्टोरेज में रखने के लिए भुगतान करने की बजाय, एक बार ईमानदारी के साथ उन सबकी तरफ देखें और तय करें कि आपको सच में किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। जहां तक हो सके, तो आपको जिन भी चीजों की जरूरत नहीं है, उन्हें डोनेट कर दें और अलग कर दें। कम सामान लेकर जाना और अपने सामान के स्टोरेज की चिंता किए बिना सफर करना, अपने मन पर इन सबका बोझ लेकर चलने से तो कहीं ज्यादा बेहतर होता है।[७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने सामान के लिए कैश में पैसे ही लें:
    अपना सामान कम करने के लिए ऑनलाइन ऑक्शन साइट्स, एड-लिस्टिंग साइट्स का इस्तेमाल करें। फिर भले आपके पास में ज्यादा समय न हो, ये अपनी चीजों को एक-साथ, यहाँ तक कि कमरा भर सामान भी बेचने का एक अच्छा तरीका होता है। लोगों को बताएं कि आप विदेश रहने जा रहे हैं और आपको इन्हें बेचना है। लोगों को ऐसी सौदेबाजी करना बहुत अच्छा लगता है![८]
    • थोड़े से कठोर दिल के भी बन जाएँ। शिपिंग में शामिल होने वाली हर एक चीज के ऊपर बहुत ज्यादा खर्च होने वाला है।
    • कभी-कभी, शिपिंग कंटेनर ओवरबोर्ड होने की वजह से गिर जाते हैं, जिसकी वजह से सफर में जाने वाले किसी भी सामान को लापरवाही के साथ हैंडल करने और किसी दूसरी चीज की वजह से नुकसान भी पहुँच सकता है। इसलिए अपने साथ में किसी भी तरह के एंटिक कलेक्शन को लेकर जाने का सोचते समय इस बात को भी ध्यान में रखकर चलें––उसे स्टोरेज में रखकर जाना या बेच देना और कैश पैसे ले लेना, इससे तो कहीं ज्यादा बेहतर होगा। शिपिंग के दौरान किसी भी दुर्घटना के लिए भरपूर इंश्योरेंस लेकर चलें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 आपके साथ में...
    आपके साथ में जाने वाले किसी भी पैट्स के लिए मौजूद सभी विकल्पों के बारे में सोचें: कुछ लोगों के लिए, इसका मतलब उन्हें अपने किसी फ्रेंड या फैमिली मेम्बर के पास में छोड़कर जाना होता है। तो वहीं कुछ के लिए, उन्हें अपने साथ में लेकर जाना। अगर आप अपने पैट्स को अपने साथ में लेकर जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:[९]
    • क्या आपके को पैट उस देश में लेकर जाने की अनुमति है?
    • क्या आपका पैट क्वारंटाइन (quarantine) से गुजरने के लिए तैयार है? कितने समय के लिए और किस कीमत पर?
    • आपका पैट कैसे ट्रेवल करेगा? पैट पासपोर्ट (pet passports) जैसी सेफ़्टी, कॉस्टस और सारी जरूरतों के बारे में पता करें।
    • आपके पैट की हैल्थ कैसी है? आपके पैट को पूरी तरह से वैक्सनैशन होने और ट्रेवल करने के लिए मेडिकली फिट होने की जरूरत होती है। उस देश के लिए इन सबकी और भी कुछ तय आवश्यकताएँ हो सकती हैं––उन्हें भी चेक कर लें।
      How.com.vn हिन्द: Step 9 आपके साथ में...
    • इस फैसले को लेते समय अपने पालतू जानवर की स्थिति के बारे में भी सोचें। काफी पुराने या बीमार हुए जानवर को आपके साथ में लेकर जाने का सोचना, शायद आपके जानवर के लिए बहुत बड़े सदमे जैसा हो सकता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने नए देश...
    अपने नए देश में आपके ड्राइवर लाइसेंस के बारे में पता लगाएँ: कुछ देश आपके वर्तमान देश के ड्राइवर लाइसेंस को बड़ी खुशी से स्वीकार कर लेते हैं या इंटरनेशनल ड्राइवर लाइसेंस स्वीकार करते हैं। जबकि दूसरे एक तय समय के बाद उनके लोकल टेस्ट को पूरा करने की मांग करेंगे। इसके बारे में पता लगाने का इंतज़ार करने से बचें––किसी नई जगह पर ड्राइव किए बिना रह पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।[१०]
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अपने ऑफिस में सही समय देकर नोटिस दें:
    अगर आप अपने ऑफिस की तरफ से किसी दूसरे देश की यात्रा नहीं कर रहे हैं, तो फिर आपको इस्तीफा देने की उनकी नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। उन्हें बताने के लिए भरपूर समय देने की पुष्टि कर लें। हालांकि, बशर्ते अगर ऐसा कुछ नहीं है, जो इस प्लानिंग के चलते आपके ऑफिस को प्रभावित नहीं कर रहा हो, तो फिर अपनी प्लानिंग पूरी होने तक उन्हें इसकी जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि अगर आप अपने शिफ्ट होने के फैसले को बदल लेते हैं या फिर शायद आपके सोचने से पहले ही आपका ऑफिस खुद ही आपको आने वाले कुछ समय में शिफ्ट करने का प्लान कर रहा हो।
  12. 12
    अगर आपके पास में इलेक्ट्रॉनिक्स है, तो उनके साथ में क्या किया जाना है, इसके ऊपर भी विचार करें: अगर आप नॉर्थ अमेरिका/जापान और बाकी के किसी दूसरे देश की यात्रा कर रहे हैं, तो आपको एडाप्टर्स (adapters) और ट्रांसफोर्मर्स (transformers) की जरूरत पड़ेगी। गलत वोल्टेज/फ्रिक्वेन्सी का कोंबिनेशन उन्हें डैमेज कर सकता है। फिर भले आप ऐसे दो देशों के बीच की यात्रा क्यों न कर रहे हों, जो भी एक ही वोल्टेज का इस्तेमाल करते हैं, तब भी आपको एडाप्टर्स की जरूरत पड़ेगी।[११]
विधि 2
विधि 2 का 3:

संस्कृति में आए बदलाव का सामना करना (Dealing with Culture Shock)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़े बदलाव के लिए तैयार हो जाएँ:
    किसी ऐसी जगह जाना, जहां आपके अपने घर के जैसा कुछ भी नहीं, इससे आपको अचानक से एकदम बदली हुई संस्कृति का झटका (culture shock) नहीं दे सकता है और इस कदम को और अधिक कठिन बना सकता है, लेकिन ये बस कुछ महीनों के बाद ठीक होना शुरू हो जाएगा। अलग-अलग देशों के लोग, चीजों को अलग-अलग तरीके से किया करते हैं—इसी वजह से उन्हें "फॉरेन" कंट्री (विदेश या परदेश) बोला जाता है—और हम लोगों को उन लोगों के तरीके एकदम दूसरी ही दुनिया के जैसे नजर आते हैं। फिर भी, ये आपको मिले कुछ सबसे अच्छे और खूबसूरत मौकों में से एक है और आपको दूसरी संस्कृति को समझने का मौका भी मिल जाएगा। एक बार जब आप खुद को दूसरे देश के लोगों के सोचने के तरीके में ढाल लेंगे, फिर आप कभी वापस नहीं जाएंगे; एक बार जब आपको ये अनुभव मिल जाएगा, फिर आपके लिए दुनिया को "हमारी और उनकी" नजरों से देख पाना खुद ही बड़ा मुश्किल लगने लग जाएगा।[१२]
    • अगर आप आपके लोकल लोगों के तौर-तरीकों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो फिर पहले कुछ रिसर्च कर लें और जहां तक हो सके, उनके तरीकों को समझने की कोशिश कर लें। अगर आपके पास में वहाँ की चीजों के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी होगी, तो ये कुछ भी नहीं मालूम होने से तो अच्छा ही होगा—कम से कम इससे आपको नए देश में होने के दौरान उनके पारंपरिक आयोजनों को और उनकी रीतियों को समझने और उनमें शामिल होने का एक मौका तो मिल ही जाएगा। ये आपको वहाँ के लोकल लोगों के बीच में एक अलग-थलग इंसान बनने से भी बचा लेगा।
      How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़े बदलाव के लिए तैयार हो जाएँ:
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस बात को...
    इस बात को भी समझ लें कि आपकी छोटी-छोटी जरूरी चीजें भी आपकी सोच से कहीं ज्यादा मुश्किल खड़ी कर सकती हैं: आपकी वो फेवरिट कॉफी ड्रिंक, जिसे आप घर पर पिया करते थे और आपकी वो फेवरिट प्लेस, जहां आप अक्सर जाते थे, अब जबकि वो ज़िंदगी से गायब हो चुकी होंगी, इसलिए अब आपको उनकी इस अनुपस्थिति से बहुत दिक्कत होनी शुरू हो जाएगी। आपके लिए आपके मन में जगी, इस कुछ खोने की भावना को स्वीकार करना बहुत जरूरी है, लेकिन आपको वहाँ के नए पसंदीदा अनुभवों को पाने की कोशिश करना भी उतना ही जरूरी होगा। वहाँ पर खोजी हुई कई फेवरिट चीजें, जिन्हें अब आप इतना ज्यादा पसंद करने लग जाएंगे, जितना कि आप अपने असली देश की चीज को भी नहीं पसंद किया करते थे।
    • इन सभी लॉस के चलते आपके लिए उदास या डिप्रेस्ड महसूस करना बिलकुल नॉर्मल है; लेकिन जैसे ही आपको अपने नए देश में रहने की आदत हो जाएगी, ये सब खुद-ब-खुद सही हो जाएगा।
    • अगर आप किसी खाने की चीजों की विविधता वाले देश से किसी ऐसे देश से मूव कर रहे हैं, जहां पर इनकी विविधता में कमी है, तो आप अपनी ज़िंदगी को चैलेंजिंग पाएंगे। अब आपके पास में ब्रेकफ़ास्ट सीरियल्स की विविधता (अब ये बहुत कम हो गए होंगे) नहीं होगी या फिर कार्स की अमेजिंग चॉइस (अब से आपके पास में केवल एक यलो या फिर ग्रे कार ही होगी) नहीं होगी। शुरुआत में, ये बहुत फ्रस्ट्रेट करने वाला लग सकता है। आपके पास में दो चॉइस होंगी—पहली, उसे स्वीकार कर लें और ऐसा समझ लें कि काफी सारी चॉइस होने से उनमें से एक को चुनने में बहुत समय जाता है और उन्हें छोड़ दें या फिर, दूसरा ये कि वापस अपने देश जाएँ और उसे खरीदकर ले अन (या एक आपकी किसी पहचान वाली वाली फैमिली और फ्रेंड्स से आपके लिए केयर पैकेज भेजने का बोल दें)। वैसे तो ज़्यादातर लोगों के लिए विकल्पों की कमी समय के साथ में नहीं बदलती है (आप खुद को लगातार बस उन्हीं दिनों की याद करते हुए पाते हैं, जब आप किसी चीज को किसी तरह से पा लिया करते थे), लेकिन आपको कम विकल्पों की आदत हो जाएगी!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ महीनों के...
    कुछ महीनों के बाद अपने इस नए अनुभव के खत्म होने के लिए तैयार रहें: शुरुआत में, पहले कुछ महीनों में आपको एक अमेजिंग वेकेशन की तरह लगेंगे और आप खुद को कई नई चीजों की खोज करते हुए और एक्साइटेड होते हुए पाएंगे। हालांकि, आखिर में आपको ऐसा अहसास होगा कि आप यहीं पर रहते हैं और ये आपकी सोच के मुताबिक आधा भी एक्साइटिंग नहीं होगा। कुछ के लिए, ये आभाष बहुत ज्यादा समय लिए बिना, बहुत जल्दी आ जाता है, जैसे कि जॉब, घरेलू मेंटेनेंस इशू और छोटी-मोटी मुश्किलें वहाँ पर बसने के प्रवाह को बाधित करते हैं।
    • जल्दी, किसी सभ्य व्यवसायी के बारे में पूछें। आखिर में, कुछ न कुछ तो टूटेगा ही। इसके अलावा, आपको किसी ऐसे भरोसेमंद इंसान की जरूरत भी होगी, जो जरूरत पड़ने पर आपके काम आ सके और जो सही शुल्क लेता हो। अगर आपने अभी तक अपनी जान-पहचान के लोगों से इसके बारे में मालूम नहीं किया है, तो फिर आपका फायदा उठाए जाने की संभावना होगी और आप से ज्यादा शुल्क भी लिया जा सकता है। ये एक भयानक अनुभव हो सकता है और चूंकि आपके पास में कुछ होने का इंतज़ार करने के पहले ही उसके बारे में प्लान करने का तरीका रहा है, तो उसके लिए प्लान कर लें।
    • सरकारी प्रक्रियाओं का सामना करते समय शांत रहने की कोशिश करें। ज़्यादातर देशों में फॉर्म्स होते हैं, कई में लाइंस लगती हैं और कई के लिए तो चीजों को भरने और इंतज़ार करने के लिए कई अजीब कारण दिए जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है, लेकिन इससे बचने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन जाकर या लोकल लोगों से पूछकर, इस तरह के मुद्दों से निपटने सबसे सही तरीके से निपटने के तरीकों की तलाश कर लें। इन सबके लिए हमेशा ही कोई न कोई तरीका होता ही है, बस एक सही तरीका सीखने की पुष्टि कर लें। अगर आप कभी नहीं पूछेंगे, तो आपको कभी मालूम भी नहीं चल सकेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके नॉर्मल रूटीन्स...
    आपके नॉर्मल रूटीन्स और चीजों को करने के तरीकों के लिए लिमिट्स को स्वीकारने को तैयार रहें: आपके पिछले देश में आपको जिस काम को कर सकने की पूरी छूट थी, उसी काम को नए देश में करने की अनुमति का न होना, आपके लिए एक और कल्चरल शॉक होता है। आप अभी उसके ऊपर सवाल करने की पोजीशन में नहीं हैं—बस अभी जो जैसा भी है, उसे स्वीकार कर लें। आपकी सोसाइटी, जहां आप रहने के लिए गए हैं, चाहे वो आपकी पिछली सोसाइटी से ज्यादा या कम छूट देती हो, बस वहाँ के हिसाब से सही काम करने की पुष्टि कर लें। अगर आप वहाँ पर आवाज उठाने की कोशिश करना चाहते हैं, तो फिर विदेश जाना आपके लिए सही कदम नहीं होगा; इन सबके लिए अपने ही घर में रहें!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सपोर्ट पाएँ:
    ऐसे अचानक किसी दूसरे देश जाने का फैसला करना आपके स्ट्रेस को बहुत बढ़ा सकता है। कुछ दिनों में तो ये बहुत मजेदार लगेगा। दूसरे दिनों ये आपके लिए अब तक सबसे बुरा अनुभव होगा। और किसी दिन ये एक घर जैसा बन जाने की वजह से, आपको अपने घर की तरह महसूस होगा।
    • आपकी भावनाओं के उतार-चढ़ाव के ऊपर ध्यान दिया जाना जरूरी है। अगर आप चिंता, बेवजह के डर, डिप्रेशन बगैरह से जूझ रहे हैं, तो फिर एक मेंटल हैल्थ थेरेपिस्ट से मदद की मांग करें। चुप रहकर इन सबसे जूझते मत रहें—ये सब हर एक चीज और आपके आसपास मौजूद लोगों के लिए कुछ अलग होने की भावना की वजह से हैं और इसकी वजह से आप खुद को एकदम सबसे अलग और सबसे कम मानने लग जाएंगे।
      How.com.vn हिन्द: Step 5 सपोर्ट पाएँ:
    • अपने करीबी फ्रेंड्स का नेटवर्क बना लें, जिनसे आप अपनी भावनाओं के बारे में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से खुलकर बात कर सकें और अपने बच्चों (अगर ये आपके लिए हो, तो) के मन की बातों को भी सावधानी के साथ में सुन सकें।
      How.com.vn हिन्द: Step 5 सपोर्ट पाएँ:
    • अगर आप अपने पिछले देश के किसी के साथ में बात करने चाहते हैं, तो फिर मेंटल हैल्थ थेरेपी को ऑनलाइन पाया जा सकता है। इन्टरनेट की एक सबसे बड़ी खासियत यही है कि जरूरत पड़ने पर आप किसी के भी करीब आ सकते हैं।[१३]
      How.com.vn हिन्द: Step 5 सपोर्ट पाएँ:
    • अपने पीछे छूटे हुए फ्रेंड्स और फैमिली के साथ संपर्क में रहने के लिए फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), गूगल प्लस (Google+) और ईमेल जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करें। आमने-सामने से बात करने के लिए स्काइप (Skype) का इस्तेमाल करें: ये लगभग उन्हीं के साथ में होने के जैसे होता है! ये अपनी भावनाओं को काबू में रखने का और अपने करीबी लोगों से सपोर्ट पाने का एक अच्छा और फायदेमंद तरीका होता है।
      How.com.vn हिन्द: Step 5 सपोर्ट पाएँ:
    • एक छोटे ब्रेक के लिए अपने सबसे करीबी फ्रेंड को कभी-कभी, अपने साथ में रहने के लिए बुलाएँ।
      How.com.vn हिन्द: Step 5 सपोर्ट पाएँ:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सुरक्षित रहें:
    कल्चर शॉक से जुड़े एक और मुद्दे में किसी ऐसी जगह पर जाना शामिल है, जो आपकी पिछली जगह के मुक़ाबले ज्यादा सुरक्षित नहीं। सुरक्षित रहने की सलाह पाने के लिए और आपके एरिया में मौजूद मुश्किलों के बारे में पता लगाने के लिए वहाँ के लोकल लोगों से बात करें।
    • आप जिस जगह रह रहे हैं, वहाँ के हिसाब से उचित कपड़े पहनें और उनमें शामिल होने की कोशिश करें। कभी-कभी किसी क्रिमिनल के द्वारा हमें एक टूरिस्ट समझे जाने पर या फिर गलत तरीके से कपड़े पहनने की वजह से भी सुरक्षा में कमी हो जाती है।
    • सेफ़्टी इशू के बारे में पूछने के लिए अपने लोकल पुलिस स्टेशन में कॉल करें। आपको, आप जिस भी एरिया में घर खरीदने या किराये से लेने का सोच रहे हैं, उसमें क्राइम लेवल्स के बारे में भी पूछ लेना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अगर आप सिर्फ जाने के बारे में सोच ही रहे हैं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें कि आप कौन से देश में रहना चाहते हैं:
    बशर्ते, अगर आपके पास में बिजनेस रिलोकेशन जैसा कोई विकल्प नहीं है, तो फिर आपको किस जगह पर रहना सबसे सही लगता है, इसका फैसला सिर्फ आपके ही हाथों में होगा। साउथवेस्ट फ्रांस की खूबसूरत गुलाबों वाली सिटी टूलूज़ (Toulouse)? जर्मनी में बर्लिन? आयलैंड का उत्तरी देश? मेक्सिको/ वेनेज्युएला? स्पेन? रसिया? चाइना? या फिर शायद हवाई या टहिटी जैसे आयलैंड?[१४]
    • किसी नए देश में रहने की कल्पना करके देखें। वहाँ पर सालभर के हर सीजन के दौरान कैसा रहता है, इसके बारे में जरा जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन वीडियोज़ देखें। मौसम, पॉल्यूशन का लेवल, खाने-पीने की चीजें मिलने में आसानी, ट्रांसपोर्ट और मेडिकल अटेन्शन के बारे में भी विचार करें। काम और एक्टिविटीज़ के लिए वहाँ पर क्या-क्या चीजें हैं, उनकी भी लिस्ट बनाएँ।
    • ऑनलाइन जाकर, पहले से इस तरह का कदम उठाने वाले लोगों की स्टोरी देखें। पहले से अनुभव वाले लोग जानकारी देने के सबसे अच्छे सोर्स होते हैं; उनके अनुभवों को पढ़ना, आपको मौसम के बारे में या फिर उसके सही विकल्प नहीं होने के बारे में या फिर ये एक ऐसी चीज है, जिससे ज़्यादातर लोगों को मुश्किल ही हुई है, इन सबके बारे में आपको काफी कुछ बता सकता है। वो जो भी कहते हैं, उसके बारे में आप भी कुछ जरूर बोलें, क्योंकि वो लोग इसे महसूस कर रहे हैं; हालांकि इस बात को भी समझें, कि अलग-अलग लोगों का अनुभव, उनके इस कदम के पीछे के फैसले, उनके इनकम के लेवल, उनके जॉब एक्सपीरियंस, वो देश के किस एरिया में रह रहे हैं, बगैरह के अनुसार अलग हो सकते हें। अगर उस साइट का फोरम आपको इसकी इजाजत दे, तो कुछ सवाल भी पूछें।
    • क्या आप नए देश में काम कर पाएंगे? क्या वहाँ पर आपके प्रोफेशन की डिमांड है? आपको नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा? क्या ऐसा हो सकता है कि वहाँ जाने के पहले ही आपको जॉब मिल जाए, ताकि आपके पास में पहले से ही कमाई का एक स्त्रोत रहे? बशर्ते वो इंसान बहुत अमीर न हो, कि वो काफी समय तक कुछ किए बिना भी वहाँ पर अपनी ज़िंदगी अच्छे से गुजार सके, ऐसे केवल कुछ ही लोग हैं, जो बिना किसी जॉब के किसी दूसरे देश में जाकर रहने का जोखिम उठा सकते हैं। साथ ही, सोशल इंश्योरेंस के बारे में और वहाँ जाने के योग्य होने के लिए आपको किस तरह के टेस्ट्स देने की जरूरत होगी, इनके बारे में पता लगा लें—इस बात से अवगत रहें कि आप शायद कई महीने या सालों तक भी या फिर हो सकता है कभी भी वहाँ जाने की योग्यता न हासिल कर पाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस देश में...
    उस देश में जाकर पहले छुट्टियाँ मना लें, ताकि उसे अपना घर बनाने के पहले, आपको उसके बारे में अनुभव मिल जाए: गाइडबुक्स भी जानकारी का स्त्रोत होती हैं, लेकिन पूरी तरह से उन्हीं के ऊपर मत आश्रित रहें। देश के घूमने वाले हिस्से पर मत जाएँ और "इन सभी से दूर शहर वाले हिस्से जाएँ", जहां जाकर आप वहाँ के लोकल लोगों के साथ पर्सनल लेवल पर बात कर सकें। हालांकि, एक बात याद रखें: अगर आप केवल छुट्टियों के दौरान किसी देश की यात्रा करने के बाद, वहाँ पर सेटल होने का फैसला करते हें, तो इस बात को समझ लें कि किसी जगह पर घूमने जाना और वहाँ जाकर रहना, ये दोनों ही अलग-अलग अनुभव हैं। छुट्टियों में, आपको कोई भी रोज़मर्रा की मुश्किलें, रोज सरकारी ऑफिस के लोगों से कोई बातचीत नहीं करना होती और लोकल लोगों के जैसा कोई रूटीन भी नहीं होता और आपको दुनिया से कोई लेना-देना ही नहीं होता। एक बार आप वहाँ रहना शुरू कर देते हैं, फिर उस देश में रहने की वास्तविकता, असल में आपके टूरिस्ट वाले अनुभव से तो कहीं ज्यादा अलग होगी। किसी जगह पर घूमने के बाद, बस उसी के आधार पर वहाँ जाकर रहने का फैसला मत कर लें!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस देश के...
    उस देश के बारे में आप से जितना हो सकें, उतना सीख लें: इसमें लोकल कस्टम्स (सबसे जरूरी), भाषा (ये तो उससे भी ज्यादा) और उस शहर और उस क्षेत्र को बनाने वाले एरिया शामिल हैं। आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या आप अलग कानून, अलग रिवाज और रूटीन्स को संभाल पाएंगे, ये इसलिए जरूरी हैं, क्योंकि ये आपकी डेली लाइफ को प्रभावित करेंगे।[१५] उदाहरण के लिए, किसी देश में आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, इसके लिए बनाए हुए ठोस नियम जैसे कि सिंगापोर में (पब्लिक में च्युइंग गम नहीं चबाई जा सकती) ये भारत में रहने वाले स्वतंत्र विचारधारा वाले लोगों के लिए थोड़ा ज्यादा रोक-टॉक लगाने वाला लग सकता है।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 देश में रहने...
    देश में रहने के कानून और प्रक्रिया के बारे में पता करें: क्या आप उस देश में रहने जा भी सकते हैं, जो आपको रहने के हिसाब से अच्छी लगी? कुछ देशों में इनकम, उम्र, स्किल सेट, ट्रेनिंग या फैमिली कनैक्शन के आधार पर रहने के लिए आने वाले लोगों के लिए बहुत सख्त आवश्यकताएं हैं। हो सकता है किस आपको ऐसा लगे कि आप न तो अमीर हैं, आप में वैसी स्किल्स भी नहीं हैं या फिर आप अभी अपनी फैमिली के बिना रह रहे हैं, इसलिए आपके पास में उस देश में रहने के लिए जाने का मौका नहीं है। किसी देश में रहने के लिए आने वाले लोगों के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में जानने के लिए उस देश की इमिग्रेशन वेबसाइट को देखें। संबन्धित इमिग्रेशन डिपार्टमेन्ट को कॉल करें और फिर आपके हिसाब से और भी जानकारी मांगें—प्रिंटेड इन्फोर्मेशन की कितनी भी मात्रा तब तक कोई मायने नहीं रखती, जब तक कि कोई आपको विशेष परिस्थितियों के बारे में खुलकर कुछ न बता दे।
    • सबसे पहले उस देश के दूतावास (embassy) से संपर्क करें। यहाँ अक्सर रहने के लिए आने वाले लोगों के लिए इन्फोर्मेशन रखी जाती है।
      How.com.vn हिन्द: Step 4 देश में रहने...
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लेंग्वेज बेरियर्स के बारे में अवगत रहें:
    क्या उस देश में रहने वाले लोग, आपकी भाषा से अलग, एक दूसरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं? अगर ऐसा है, तो क्या आप उनकी भाषा बोल सकते हैं? किसी नई भाषा को चुनने की अपनी काबिलियत के हिसाब से ईमानदार रहें—कुछ लोगों के लिए, फिर वो चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, उसके बाद भी किसी नई भाषा को सीख पाना मुश्किल होता है। जब तक आप इस भाषा को सीखने की कोशिश कर रहे होंगे, उस दौरान आप खुद को वहाँ पर होने वाली ज़्यादातर चीजों से एकदम अलग-थलग सा पाएंगे। अगर आपको पहले से ही खुद के कॉन्फ़िडेंस में कमी लग रही है, तो ये आपके लिए बहुत ज्यादा अलग महसूस करा सकता है।[१७]
    • अपने खुद के देश को छोड़ने से पहले कोशिश यही करें कि आप उस देश की भाषा को बोलना सीख जाएँ।
    • आपके वहाँ पहुँचने के तुरंत बाद, अपने लिए वहाँ की भाषा सीखने के कोर्स को बुक कर लें। एक ऐसे ट्यूटर की तलाश करें, जो आपकी और वो जिसे आपको सिखा रहा है, दोनों ही भाषा को अच्छी तरह से समझता हो। सुनिश्चित कर लें कि ये इंसान आपके साथ में जाकर, विशेष मामलों में, जैसे कि शॉपिंग, अपने मकान मालिक से बात करना, बैंकिंग, कार खरीदना, स्कूल/कॉलेज में रजिस्टर करने, जैसी मामलों में वहाँ की भाषा सीखने में आपकी मदद कर सके।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आपके बच्चे...
    अगर आपके बच्चे हैं, तो विदेश जाकर रहना आपके लिए और भी चैलेंजिंग होगा: शुरुआत में, एक बार अच्छे से विचार कर लें कि क्या आप अपने बच्चों को उनके वर्तमान माहौल से और उनकी फ्रेंडशिप से दूर लेकर जाना चाहते हैं। ये उनके लिए बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है। क्या नए देश का स्कूल, आपके बच्चों के वर्तमान स्कूल के मुक़ाबले अच्छा या बेहतर है या फिर वो ज्यादा भरोसे के लायक नहीं है? अगर आपकी लोकल स्कूलिंग अच्छी नहीं है, तो फिर वहाँ पर एक फॉरेनर होने के नाते स्कूलिंग के कौन से अच्छे विकल्प हैं? इन सारी चीजों के बारे में पहले से ही पता लगा लें, क्योंकि ये सब सच में बहुत मायने रखती हैं![१८]
    • ये मत भूलें कि आप कहाँ रहने जा रहे हैं, उसके आधार पर आपके बच्चे को एक नई भाषा या फिर एक नई उपभाषा (dialect) सीखना होगी (जैसे कि, उन्हें ऑस्ट्रेलियन इंग्लिश और अमेरिकन इंग्लिश के बीच के फर्क की समझ होनी चाहिए)। वैसे तो कई सारे पैरेंट्स इसे एक अच्छा कदम मानते हैं, क्योंकि इससे उनके बच्चे को कई सारी भाषा सीखने का मौका मिल जाता है, लेकिन अगर आपके बच्चे को पढ़ने-लिखने की कोई भी परेशानी है, तो ये उसे सच में बहुत बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।
    • ये खासतौर से तब और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, जब लोकल लेंग्वेज में आपके बच्चे के द्वारा सीखी हुई लेंग्वेज से अलग अल्फाबेट्स इस्तेमाल होते हों।

सलाह

  • जब भी कोई भाषा सीखें, तब वहाँ की आम चलन के शब्दों (slang terms) और कुछ विशेष वाक्यों को सीखना मत भूलें—सीखें कि लोग असल में किस तरह बात करते हैं। शब्दों और उनके मतलबों को समझने के लिए ऑनलाइन लेंग्वेज फोरम्स और साइट्स का इस्तेमाल करें। ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप अपनी पहचान छिपाकर, आपको जो समझ नहीं आ रहा है, उसके बारे में सवाल पूछ सकते हैं।
  • अपने घर लौटकर वापस आने के सारे रास्तों को मत बंद कर दें—आपको शायद एक दिन फिर से लौटकर वापस अपने घर आना पड़े! जैसे कि, अपने घर को नहीं बेचने की सलाह दी जाती है। उसे किराये से चला दें और हो सकता है कभी आपको लौटकर आना पड़े, तो इसे उसी समय के लिए बचाकर रखें। ऐसे ही, आपको अपनी नागरिकता भी नहीं छोड़ना चाहिए; हो सकता है कि किसी दिन जाकर आपको वापस अपनी जन्मभूमि लौटकर आना ही पड़े।

चेतावनी

  • अगर आप खुद को लगातार अपनी इस नई ज़िंदगी के बारे में शिकायतें करता पाते हैं और आपके मन में फिर से अपनी पुरानी ज़िंदगी पाने का ख्याल आते हैं, तो समझ जाएँ कि आपने अपने अंदर अपने पिछले देश की यादों को जकड़कर रखा है। अगर आप वापस लौटकर जाते हैं, तो लौटने पर लगने वाला कल्चरल शॉक भी ठीक वैसा ही होगा, जैसा किसी को किसी नए देश में जाकर लगता है! नए देश को एक मौका दें; अगर आप अभी भी 5 साल के बाद भी शिकायत ही कर रहे हैं, तो फिर शायद अब आपके लिए अपना सामान पैक करने का और वापस अपने खुद के देश लौटकर जाने का समय आ चुका है।
  • निराशावादी और अवसादग्रस्त होकर किसी दूसरे देश में जाने का फैसला करने से बचें। इससे आप कहीं भी नहीं पहुँचने वाले और शायद निर्णय करने के बाद में इससे आपको और भी ठेस पहुँच सकती है।
  • हो सकता है कि आपको भेदभाव का सामना भी करना पड़े। याद रखें, आप एक नए देश में, एक फॉरेनर हैं।
  • अपने इस फैसले को लेकर रूमानी मत बनें। कोई भी जगह परफेक्ट नहीं होती और आप भी रातोंरात एकदम नया इंसान नहीं बन जाएंगे। कल्चर और सच्चाई के बारे में और सीखें—आपके फ्रेंड की एक्साइटिंग वेकेशन स्टोरी के ऊपर ही निर्भर मत रहें।
  • किसी नए देश जाना शुरू-शुरू में बहुत एक्साइटिंग हो सकता है, लेकिन ये अक्सर आपके (और आपकी फैमिली के) लिए इमोशनली और फिजिकली बहुत मुश्किल भी हो सकता है। सबसे बदतर के लिए भी तैयार रहें और आप किसी भी चीज के लिए तैयार होंगे।
  • एक प्रोपर, अच्छे से जाने-माने और भरोसेमंद रियल इएस्टेट एजेंट का इस्तेमाल करें। प्रॉपर्टी खरीदते समय धोखा होने का जोखिम हमेशा रहता है।
  • इस बात से भी अवगत रहें कि कुछ लोग सिर्फ विदेश के प्रति अपनी नाराजगी के चलते, आपको ऐसी कुछ बेकार चीजें भी बता सकते हैं, जिससे आपका मन बदल जाए; ऐसा किसी पति/पत्नी के द्वारा अपने पति/पत्नी की विदेश में पोस्टिंग होने के चलते होना बहुत कॉमन होता है। वो शायद घर पर ही रहना चाहता/चाहती होगी, लेकिन फिर भी चला गया होगा, उसकी सोच बहुत ही संकीर्ण होगी और उसने कभी भी उसे पसंद नहीं किया होगा। इस तरह के लोगों को लेकर सावधान रहें—आमतौर पर ये लोग बहुत स्पष्ट होते हैं, क्योंकि वो हमेशा यही कहते हैं कि उन्हें नए देश से कितनी नफरत है और उन्हें वापस लौटकर अपने घर जाने का कितना मन हो रहा है।
  • आपका अनुभव दूसरे लोगों के अनुभव से अलग हो सकता है। भले ही दूसरे लोगों के अनुभवों को सुनना या उनके बारे में पढ़ना मददगार होता है, लेकिन इस बात को भी समझें कि ये हमेशा ही बहुत यूनिक होने वाला है, जैसे कि आपका भी होगा और इसलिए केवल किसी के ऐसा कहने की वजह से बस ऐसा मत सोच लें कि ये सिर्फ अच्छा या बस बुरा ही होने वाला है। अपनी खुद की रिसर्च करें और ओपन-माइंडेड रहें।
  • वास्तविक रहें और सुनिश्चित करें कि आपके पास में घर लौटकर जाने का भी विकल्प है।
  • जब भी किसी जॉब के लिए अप्लाई करने का विचार करें, सुनिश्चित करें कि आपने उस जगह को देखा है और वहाँ पर कभी भी कुछ गलत (जैसे कि आप किसी दूसरे देश में जॉब के अप्लाई करते समय हमेशा किया करते हैं या नहीं करते!) तो नहीं हुआ है। आप भी ऐसी किसी भी जगह काम नहीं करना चाहेंगे, जिसके बारे में सोचने के अपने फैसले के ऊपर आपको कोई अफसोस हो!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एम्बेसी/इमिग्रेशन इन्फोर्मेशन पैक्स और इन्फोर्मेशन
  • रियल एस्टेट एजेंट्स और वकील
  • फाइनेंशियल एड्वाइजर
  • शिपिंग कंपनी कोट्स और इन्फोर्मेशन
  • फॉलो करने के लिए डिटेल्ड प्लान और चेक ऑफ
  • स्टोरेज अरेंजमेंट्स (जहां भी संबन्धित लगे)
  • इन्टरनेट एक्सेस
  • गाइडेंस और कल्चरल इन्फोर्मेशन के बारे में सीखने के लिए जरूरी चीजें
  • पासपोर्ट्स, वीजा, वैक्सनैशन
  • मेडिकल हैल्थ चेक (निकलने से पहले अच्छी हैल्थ में रहें)
  • पैट अरेंजमेंट्स (Pet arrangements)
  • स्कूल अरेंजमेंट्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Archana Ramamoorthy, MS
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Archana Ramamoorthy, MS. अर्चना राममूर्ति Workday में टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर हैं। वह एक प्रोडक्ट निंजा, सिक्योरिटी एडवोकेट और टेक इंडस्ट्री में अधिक समावेश को सक्षम करने के लिए एक खोज पर है। अर्चना ने SRM यूनिवर्सिटी से BS और ड्यूक यूनिवर्सिटी से MS किया है और 8 साल से प्रोडक्ट मैनेजमेंट में काम कर रही हैं। यह आर्टिकल ५,०२९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: यात्रा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?