कैसे लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड (Latitude and Longitude) लिखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड, ग्लोब पर वे पॉइंट्स होते हैं जो आपको अपनी विशिष्ट लोकेशन पता लगाने में मदद करते हैं। जब भी आप लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लिखेंगे, तब आप चाहेंगे कि आप उसको सही तरीके से फॉरमैट करें और सही सिंबल्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी बात को ठीक तरीके से समझा जा सके। आप मैप पर लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड पहचान सकते हैं और उसके बाद उनको लिख सकते हैं। लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड को लिखने के लिए आप एक लाइन का इस्तेमाल लैटिट्यूड लिखने के लिए और दूसरी लाइन का इस्तेमाल लौंगीट्यूड लिखने के लिए कर सकते हैं। लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड के और भी विशिष्ट पॉइंट्स को लिखने के लिए, डिग्रीज़, मिनट्स, सेकंड, और डेसीमल लिख कर, कोऑर्डिनेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेसिक लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लौंगीट्यूड की लाइन्स को पहचानिए:
    लौंगीट्यूड की लाइन्स वे वरटिकल लाइन्स होती हैं जो ग्लोब में खिंची होती हैं और नॉर्थ से साउथ पोल की ओर आती हैं। प्राइम मिरीडियन, लौंगीट्यूड की लाइन्स को बांटती है। यह ज़ीरो डिग्री मार्क होता है। जब आप लौंगीट्यूड की लाइन्स को लिख रहे हों तब डिग्रीज़ दिखाने के लिए "°" संकेत का इस्तेमाल करिए।[१]
    • लौंगीट्यूड की लाइन्स ईस्ट से वेस्ट की ओर जाती हैं । ईस्ट की ओर बढ़ते हुए लौंगीट्यूड की प्रत्येक लाइन एक डिग्री से बढ़ती है। "E" शब्द का इस्तेमाल यह दिखाता है कि लौंगीट्यूड की वह लाइन प्राइम मिरीडियन के ईस्ट में पड़ती है। जैसे कि लौंगीट्यूड की लाइन 30°E हो सकती है।
    • वेस्ट की ओर जाते हुए भी लौंगीट्यूड की लाइन्स एक डिग्री प्रति लाइन की दर से बढ़ती हैं। प्राइम मिरीडियन के वेस्ट में पड़ने वाली लौंगीट्यूड की लाइन्स के लिए आप वेस्ट दिखाने के लिए "W" संकेत का इस्तेमाल करेंगे। उदाहरण के लिए, 15°W लौंगीट्यूड की लाइन हो सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लैटिट्यूड की लाइन्स को पहचानिए:
    लैटिट्यूड की लाइन्स ग्लोब को बांटने वाली हॉरिजॉन्टल लाइन्स होती हैं। वे इक्वेटर (equator) से शुरू हो कर ईस्ट से वेस्ट तक फैलती हैं। इक्वेटर की लैटिट्यूड की लाइन 0 डिग्री से मार्क की जाती है। जब भी लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लिख रहे हों, तब डिग्रीज़ दिखाने के लिए "°" संकेत का इस्तेमाल करिए।[२]
    • जब आप इक्वेटर से नॉर्थ की ओर जाते हैं, लैटिट्यूड की लाइन्स एक डिग्री से तब तक बढ़ती जाती हैं, जब तक वे 90 डिग्री तक नहीं पहुँच जातीं। 90 डिग्री मार्क, नॉर्थ पोल होता है। इक्वेटर से ऊपर वाली लैटिट्यूड लाइन्स को "N" अक्षर का इस्तेमाल करके मार्क किया जाता है, जिसका अर्थ होता है, नॉर्थ। उदाहरण के लिए 15°N लैटिट्यूड की एक लाइन हो सकती है।
    • जैसे-जैसे आप इक्वेटर के साउथ में जाते हैं, वैसे-वैसे लैटिट्यूड की लाइन्स फिर से एक डिग्री से बढ्ने लगती हैं और तब तक बढ़ती हैं जब तक वे 90 डिग्री मार्क तक नहीं पहुँच जातीं। यह साउथ पोल होता है। आप साउथ दिखाने के लिए "S" सिंबल (symbol) का इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए 30°S लैटिट्यूड की एक लाइन हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड...
    लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड के कोऑर्डिनेट्स लिखिए: किसी लोकेशन पर देखिये कि लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स कहाँ कनेक्ट होती हैं। उदाहरण के लिए कोई लोकेशन, लैटिट्यूड लाइन 15°N तथा लौंगीट्यूडिनल लाइन 30°E पर हो सकती है। जब लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लिखना हो, तब पहले लैटिट्यूड लिखिए और उसके बाद एक कॉमा लगाइये, और तब लौंगीट्यूड लिखिए।[३]
    • उदाहरण के लिए ऊपर वाली लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स को "15°N, 30°E" लिखा जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

डिग्री, मिनट और सेकंड का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड...
    लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स को जान लीजिये: कभी-कभी आपको केवल लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स बताने के स्थान पर आपको एकदम सही लोकेशन बताने की ज़रूरत होती है। लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स को मिनट और सेकंड में ब्रेक (break) किया जा सकता है। मगर, आपको लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की प्रमुख लाइन्स को अवश्य डिसाइफ़र (decipher) कर लेना चाहिए। पता कर लीजिये कि लोकेशन, लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की कौन सी लाइन्स पर पड़ती है।[४]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आपकी लोकेशन लैटिट्यूड लाइन 15°N और लौंगीट्यूड लाइन 30°E पर पड़ती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड...
    लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स के बीच के मिनट पता लगा लीजिये: लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की प्रत्येक लाइन के बीच की जगह एक डिग्री होती है। इस डिग्री को इसके बाद मिनट्स में ब्रेक किया जा सकता है। मान लीजिये कि लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की प्रत्येक लाइन के बीच की जगह 60 बराबर मिनट्स में बंटी होती है। आपको ऐसे ऑनलाइन मैप मिल सकते हैं जिनमें आपको पता चल सकता है कि आपकी लोकेशन लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स के कितने मिनट्स पर स्थित है। लाइन्स के बीच में मिनट्स को दिखाने के लिए अपोस्ट्रोफ (apostrophe) का इस्तेमाल किया जाता है।[५]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको पता चलता है कि लैटिट्यूड लाइन्स के बीच 23 मिनट हैं, तब आप शायद उसे "23'" लिखेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रत्येक मिनट के बीच सेकण्ड्स पता लगाइए:
    मिनट्स को भी आगे सेकण्ड्स में बांटा जाता है। प्रत्येक मिनट में 60 सेकंड होते हैं। ऑनलाइन मैप आपको प्रत्येक मिनट के बीच में सही-सही सेकंड पता लगाने में मदद कर सकता है। सेकण्ड्स की संख्या प्रदर्शित करने के लिए कोटेशन (quotation) मार्क का इस्तेमाल किया जाता है।[६]
    • जैसे कि अगर आपको अपनी लौंगीट्यूड लाइन्स के बीच में 15 सेकंड दिखाने होंगे, तब आप 15" लिख सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पहले डिग्री लिखिए,...
    पहले डिग्री लिखिए, उसके बाद मिनट, और उसके बाद सेकण्ड्स: अपनी लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लाइन्स के मिनट और सेकण्ड्स में सही-सही कोऑर्डिनेट्स पता लगाने के बाद, उन्हें सही क्रम में लिखिए। अपनी लैटिट्यूड की लाइन से शुरू करिए, पहले डिग्री लिखिए, उसके बाद मिनट और फिर सेकंड। उसके बाद दिशा के लिए नॉर्थ या साउथ लिखिए। उसके बाद कॉमा लगाइए और डिग्री, मिनट और सेकंड में लौंगीट्यूड लाइन लिखिए। उसके बाद, ईस्ट या वेस्ट जो भी हो उसे दिशा के लिए लिख दीजिये।[७]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आपके पास लैटिट्यूड की लाइन है 15°N, 24 मिनट, और 15 सेकंड। तथा आपके पास लौंगीट्यूड की लाइन है 30°E, 10 मिनट, और 3 सेकंड।
    • लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की इस लाइन को 15°24'15"N, 30°10'3"E लिख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

डिग्रीज़ तथा डेसिमल मिनट्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड...
    लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स को जान लीजिये: आप लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की पहचान करने के लिए मिनट्स और उसके बाद डेसिमल पॉइंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आपको फिर से लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लाइन्स की पहचान करने से शुरुआत करनी चाहिए। अपनी लोकेशन को पिनपॉइंट करने के लिए देखिये कि लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की लाइन्स कहाँ पर मिलती हैं।[८]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आपकी लोकेशन 15°N, 30°W पर पड़ती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डेसिमल पॉइंट्स सहित, मिनट्स का पता लगा लीजिये:
    कुछ मैप्स में मिनट्स के बाद सेकण्ड्स लगाने की जगह मिनट्स के बाद डेसिमल पॉइंट्स लगाए जाते हैं। किसी ऑनलाइन मैप में आपको प्रत्येक लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लाइन के लिए मिनट्स जिन्हें डेसिमल पॉइंट्स में बांटा गया हो, मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए 23.0256 मिनट्स पर लैटिट्यूड की लाइन मिल सकती है।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पता लगाइए कि नंबर्स निगेटिव हैं या पॉज़िटिव:
    जब आप डिग्रीज़ और डेसिमल मिनट सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे, तब आप नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट जैसी दिशाओं का इस्तेमाल नहीं करते। उसकी जगह यह कानने के लिए कि आपकी लोकेशन मैप पर कहाँ पड़ती है, आप पॉज़िटिव और निगेटिव नंबर्स का इस्तेमाल करते हैं।[१०]
    • याद रखिएगा कि लैटिट्यूड की लाइन्स इक्वेटर के नॉर्थ या साउथ में पड़ती हैं। जब लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड दिखाने के लिए डेसीमल्स का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब पॉज़िटिव नंबर इक्वेटर के नॉर्थ में पड़ते हैं, और निगेटिव नंबर इक्वेटर के साउथ में पड़ते हैं। नंबर 23.456 इक्वेटर के नॉर्थ में होता है, जबकि -23.456 साउथ में पड़ता है।
    • लौंगीट्यूड की लाइन्स प्राइम मिरीडियन के ईस्ट या वेस्ट में पड़ती हैं: पॉज़िटिव नंबर प्राइम मीडियन के ईस्ट में होते हैं जबकि निगेटिव नंबर, वेस्ट में होते हैं। उदाहरण के लिए 10.234 प्राइम मिरीडियन के ईस्ट में पड़ेगा, जबकि -10.234 प्राइम मिरीडियन के वेस्ट में पड़ेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लिखिए:
    पूरी लोकेशन लिखने के लिए, लैटिट्यूड की लाइन से शुरुआत करिए। इसके बाद मिनट और डेसिमल का इस्तेमाल करते हुये कोऑर्डिनेट्स लिखिए। एक कॉमाँ लगाइए और उसके बाद लौंगीट्यूड की लाइन के मिनट और डेसिमल लिखिए। याद रखिएगा कि कोऑर्डिनेट्स की दिशाओं को समझने के लिए पॉज़िटिव और निगेटिव नंबर्स लिखने होंगे। इस फ़ारमैट में आप डिग्री के सिंबल नहीं लिखते हैं।[११]
    • जैसे कि कोई लाइन 15°N, 30°W पर पड़ती है। उसके मिनट और डेसिमल जान लीजिये और तब उसके कोऑर्डिनेट्स लिखिए।
    • ऊपर दिये गए उदाहरण के लिए "15 10.234, 30 -23.456" लिख सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

डेसिमल डिग्रीज़ का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड को जान लीजिये:
    लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड की डिग्रीज़ को अक्सर डेसीमल्स से ब्रेक कर दिया जाता है। मिनट्स और सेकण्ड्स की जगह, एक डिग्री प्रदर्शित करने वाली लाइन को सही-सही लोकेशन दिखाने के लिए, डेसीमल्स में बाँट दिया जाता है। पहले लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड के सही डिग्रीज़ का पता कर लीजिये।[१२]
    • उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपकी लोकेशन 15°N, 30°W पर स्थित है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डेसीमल्स का पता कर लीजिये:
    ऑनलाइन मैप, डेसिमल पॉइंट्स का इस्तेमाल करके लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड लाइन्स को ब्रेक डाउन कर सकता है। एएम तौर पर डेसिमल पॉइंट्स पाँच नंबर्स से बने होते हैं।[१३]
    • आपकी लोकेशन 15.23456 नॉर्थ और 30.67890 वेस्ट हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहचानिए कि नंबर्स पॉज़िटिव हैं या निगेटिव:
    दिशाएँ दिखाने के लिए नॉर्थ, साउथ, ईस्ट या वेस्ट इस्तेमाल करने की जगह पॉज़िटिव या निगेटिव नंबर्स का इस्तेमाल किया जाता है। लैटिट्यूड की लाइन्स के लिए, इक्वेटरर के नॉर्थ वाली लाइन्स पॉज़िटिव होती हैं जबकि उसके साउथ वाली लाइन्स, निगेटिव होती हैं। लौंगीट्यूड की लाइन्स के लिए, प्राइम मिरीडियन के ईस्ट की लाइन्स पॉज़िटिव होती हैं जबकि प्राइम मिरीडियन के वेस्ट वाली निगेटिव होती हैं।[१४]
    • उदाहरण के लिए लैटिट्यूड की लाइन 15.23456 इक्वेटर के नॉर्थ में होगी, जबकि लाइन -15.23456 इक्वेटर के साउथ में पड़ेगी।
    • लौंगीट्यूड की लाइन 30.67890 प्राइम मीरेडियन के ईस्ट में होगी जबकि -30.67890 प्राइम मिरीडियन के वेस्ट में होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड...
    लैटिट्यूड तथा लौंगीट्यूड को डेसीमल्स के साथ लिखिए: डेसिमल डिग्रीज़ का इस्तेमाल करना आसान है। आप सीधे-सीधे डेसिमल का इस्तेमाल करते हुये लैटिट्यूड की लाइन लिखिए उसके बाद डेसिमल शामिल करके लौंगीट्यूड की लाइन लिखिए। दिशा दिखाने के लिए पॉज़िटिव और निगेटिव नंबर्स का इस्तेमाल करिए।[१५]
    • जैसे कि, मान लीजिये कि आपकी लाइन 15°N, 30°W पर पड़ती है। डेसिमल डिग्री सिस्टम का इस्तेमाल करके आप इसे "15.23456, -30.67890" लिख सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,३१८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?