कैसे एअरपोर्ट पर चेक इन करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फ्लाइंग एक परेशान कर देना वाला अनुभव हो सकता है, ख़ास तौर से तब जब आप पहली बार एअरपोर्ट जा रहे हों | हांलाकि आपकी फ्लाइट को प्रभावित करने के लिए कई कारण हो सकते हैं, आप अपनी तरफ से कुछ ऐसी चीज़ें कर सकते हैं जिनसे आप अपने प्लेन पर सही समय पर पहुँच सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

फ्लाइट की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी फ्लाइट कन्फर्म करें:
    आपको जिस दिन फ्लाई करना है, उससे एक रात पहले ये जांच लें की सब कुछ जैसे तय किया था वैसे ही हो रहा है | टिकेट खरीदने के बाद, आपको एयरलाइन से कन्फर्मेशन इमेल आया होगा | उस कन्फर्मेशन को चेक कर ये सुनिश्चित करें की फ्लाइट समय से उड़ रही है की नहीं |[१]
    • अगर आपका फ्लाइट टाइम बदल गया है, तो अपने ट्रेवल प्लैन उसके मुताबिक बदल लें | इस बात पर निर्भर की आपकी फ्लाइट कितनी डिले हुई है, आपको ये देखना होगा की आगे अगर आपको कोई कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी हैं तो वह प्रभावित तो नहीं हो रही है | अगर आपको चिंता है की फ्लाइट डिले की वजह से आपकी कनेक्शन मिस हो जाएगी तो आप एयरलाइन से संपर्क करें |
    • जब तक आप एअरपोर्ट नहीं पहुंचें अपनी फ्लाइट का स्टेटस देखते रहें | कुछ एयरलाइन आपको डिले के मेसेज भेज देंगी, लेकिन फिर भी स्थिति पर नज़र बनाये रखें | सर्दियों में और जब मौसम के ख़राब होने की चेतावनी दी हो तब ख़ास तौर से सतर्क रहें, क्योंकि ये आपकी फ्लाइट को भी प्रभावित कर सकता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डाक्यूमेंट्स रख लें:
    आप प्लेन पर बिना टिकेट और आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं चढ़ पाएंगे | 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए, ड्राइवर्स लाइसेंस या पासपोर्ट काफी होगा | 18 साल से कम उम्र के लोगों जो किसी बढ़े के साथ सफ़र कर रहे हैं उन्हें शायद पहचान नहीं दिखानी होगी |[२]
    • अगर आपकी उम्र 18 से कम है और आप अकेले सफ़र कर रहे हैं, तो एअरपोर्ट अथॉरिटी से जानें की आपको किस प्रकार के आइडेंटिटी कार्ड दिखाने होंगे |
    • अगर आप अंतर्राष्ट्रीय सफ़र कर रहे हैं तो आपको पासपोर्ट के बिना सफ़र नहीं करने दिया जायेगा |
    • अगर आप एअरपोर्ट बिना आइडेंटिटी कार्ड के पहुँच गए, तो भी शायद आप फ्लाई कर पांएँ | आपको कुछ फॉर्म फिल करके और कुछ सवालों के जवाब दे कर अपनी पहचान स्थापित करनी पड़ेगी |[३]
    • अपने डाक्यूमेंट्स को पास रखें | आपको उन्हें चेक इन और सिक्यूरिटी चेक दोनों समय दिखाना होगा, इसलिए उन्हें ऐसे स्थान पर नहीं रखें जहाँ से उन्हें निकालना कठिन हो |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जल्दी पहुंचें:
    जब आप फ्लाइट में चेक इन करते हैं तो कई वजहैं सामने आ सकती हैं इसलिए अपनी फ्लाइट से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचें |[४] अगर आप अंतर्राष्ट्रीय सफ़र कर रहे हैं, या बच्चों या विकलांग व्यक्ति के साथ सफ़र कर रहे हैं, तो इससे भी पहले पहुँचने का इरादा बनाएं |
    • अगर आप खुद ड्राइव कर रहे हैं, तो गाड़ी पार्क करके टर्मिनल तक शटल लेने के लिए थोड़ा अधिक समय लेने का भी ध्यान रखें |
    • अगर आप किसी एअरपोर्ट से पहली बार यात्रा कर रहे हैं, तो थोड़ा सा समय अपने पास ले कर चलें की कहीं आप एअरपोर्ट का रास्ता नहीं भूल जाएँ |
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी फ्लाइट की चेक इन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी एयरलाइन ढूँढें:
    एअरपोर्ट पहुँचने पर सबसे पहले आपको अपनी एयरलाइन को ढूंढना पड़ेगा | एयरपोर्ट्स में कई सारे टर्मिनल होते हैं और, सभी एयरलाइन अलग टर्मिनल में हाउस होते हैं | इसके इलावा आगमन और प्रस्थान (arrivals and departures) के लिए भी अलग टर्मिनल होते हैं | आपको अपनी एयरलाइन के लिए प्रस्थान पर जाना होगा | आपको किस टर्मिनल पर जाना है वह आप ऑनलाइन, एअरपोर्ट पर कॉल कर या वहां मोजूद किसी कर्मचारी से पूछ कर पता सकते हैं
    • अगर आप सार्वजानिक ट्रांसपोर्ट से जा रहे हैं या कोई आपको एअरपोर्ट पर ड्राप कर रहा है, तो उन्हें अपनी एयरलाइन का नाम पहले से बता दें ताकि वह आपको सही जगह पर पहुंचा सके |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बैग चेक करें:
    आपने जितना सामान रखा है उस मुताबिक आपको एक या दो बैग चेक कराने होंगे | ज़्यादातर एयरलाइन आपको एक हैण्ड हेल्ड बैग (जैसे लैपटॉप केस या पर्स) और एक कैर्री ओन बैग ले जाने की इजाज़त देती हैं | [५] अगर आप बैग चेक इन करने वाले हैं तो तुरंत अपनी एयरलाइन के काउंटर पर जाएँ |
    • अगर आप बैग चेक इन नहीं कर रहे हैं, तो इस चरण को छोड़ आगे चेक इन के लिए बढ़ जाएँ |
    • यात्रियों को दो बैग चेक इन करने की इजाज़त होती है, लेकिन उनके ऊपर भी वज़न और साइज़ की लिमिट होती है | अपने एयरलाइन से जान लें की वह वज़न प्रतिबन्ध क्या है |
    • ध्यान दें की ज्यादा सामान नहीं पैक करें, क्योंकि चेक्ड बैगेज के वज़न की लिमिट से उपर जाने पर आपको भारी फाईन देना पड़ सकता है |[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना बोर्डिंग पास प्रिंट करें:
    अपना प्लेन बोर्ड करने के लिए, आपको बोर्डिंग पास की ज़रुरत होगी | अगर आपने अपने बैग्स चेक इन कर दिए हैं, तो एयरलाइन अटेंडेंट तो अपनी पहचान दिखाएं और वो आपका बोर्डिंग पास प्रिंट कर देंगे | अगर आप अपने बैग्स चेक इन नहीं कर रहे हैं, तो भी आप अटेंडेंट के पास सहायता के लिए जा सकते हैं, या फिर अगर कोई और सहज विकल्प है तो उसे चुन सकते हैं |
    • कुछ एयरलाइन्स सेल्फ चेक इन के लिए कीओस्क लगाते हैं | इसका इस्तेमाल करने के लिए, आपको सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड की ज़रुरत है | क्रेडिट कार्ड की मदद से अपनी पहचान करें और फिर कीओस्क पर लिखे निर्देशों का पालन कर बोर्डिंग पास प्रिंट कर लें |[७]
    • कुछ एयरलाइन्स आपको एलेक्टोनिकल चेक इन करने की सुविधा देते हैं | यदि ऐसा है, तो आपको शेडयूल्ड डिपार्चर से 24 घंटे पहले ईमेल मिल जाएगी | चेक इन करने के लिए ईमेल में लिखें निर्देशों का पालन करें |
    • एअरपोर्ट ले जाने के लिए इस बोर्डिंग पास की एक कॉपी प्रिंट कर लें | अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो फ़ोन पर बोर्डिंग पास खोलें और उसे बोर्डिंग पास की तरह इस्तेमाल करें |
विधि 3
विधि 3 का 4:

सिक्यूरिटी चेक करवाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना आउटर वियर निकालें:
    सिक्यूरिटी चेक करवाने के लिए आपको अपने जूते, जैकेट और बेल्ट निकालनी पड़ेगी | अगर आप कोई मेटल ज्वेल्ल्री या एक्सेसरीज़ पहने हैं, तो उन्हें भी उतार दें, नहीं तो मेटल डिटेक्टर बज जायेंगे |[८]
    • अगर आप 75 साल से ज्यादा या 13 साल से कम हैं तो आपको जूते उतारने के लिए नहीं कहा जायेगा |[९]
    • अपनी जेबें देखें! ऐसी चाबियाँ या मेटल से बनी कोई और चीज़ें निकाल दें जिनसे मेटल डिटेक्टर बज सकता है |
    • इंतजार करते समय आप एक्सेस कपड़ों को उतार लें | पीछे की सिक्यूरिटी लाइन बहुत जल्दी चलती है इसलिए अपने आप को तैयार रखना ज़रूरी है | ऐसे स्नीकर या जूते नहीं पहने जिनमें लेस हों क्योंकि फिर उन्हें जल्दी में उतारने में आपको परेशानी होगी |
    • जैसे ही आप सिक्यूरिटी से निकलें, उस जगह से बाहर निकलें और कपड़े पहन लें | सभी एयरपोर्ट्स में अक्सर एक निर्धारित बेंच या सीटिंग एरिया होती है ताकि आप तैयार होते समय सिक्यूरिटी लाइन को बाधित नहीं करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना लैपटॉप निकालें:
    अगर आप लैपटॉप के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो उसे अपने बैग से निकालें और स्कैनिंग के लिए कन्वेयर बेल्ट पर रख दें | छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे, फोन, किनडल, और छोटे गेमिंग सिस्टम को स्कैन होने के लिए बैग से निकालने की ज़रुरत नहीं है |[१०]
    • अपनी जेबों में देख लीजिये की कहीं आपने गलती से अपना सेलफोन या आईपोड अन्दर तो नहीं छोड़ दिया है |[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी भी प्रकार का लिक्विड, जेल या पेय निकाल दें:
    अगर आप अपने कैर्री ओन में लिक्विड ले जाने की सोच रहे हैं, तो उन्हें आपको सिक्यूरिटी के समय बैग से निकालना पड़ेगा | आप अपने साथ 3 प्रकार के और वो भी सिर्फ 3 औंस से कम वज़न के लिक्विड जे साकते हैं | इसलिए इसे 3-3-3 नियम भी कहा जाता है | अगर आप अपने साथ 3 औंस से ज्यादा के लिक्विड के डिब्बे ले जा रहे हैं तो एयरपोर्ट्स अथॉरिटी उसे ज़ब्त कर लेगी |[१२]
    • अगर आपके पास कोई खुली बोतल (पानी, सोडा इत्यादि) हैं तो आपको इस समय उन्हें बाहर फैंकना होगा | आप सिक्यूरिटी से निकलने के बाद जी और ड्रिंक खरीद सकते हैं |
    • अपने साथ ले जाने वाले कांस्मेटिक्स को आप एक गैलन साइज़ के ज़िप्लोक बैग में रखना आसान रहेगा | इस तरह से, जब आपको सिक्यूरिटी चेक में इन्हें निकालना है, आपको एक एक को ढूंढना नहीं पड़ेगा | ट्रेवल के लिए उपयोगी कास्मेटिक की साइज़ किसी भी फार्मेसी पर मिल जाएगी |[१३]
    • अपने बैग में निषेध वस्तुओं को नहीं पैक करें | ये तो कहने की ज़रुरत ही नहीं है की आपको प्लेन पर कुछ भी खतरनाक ले जाने नहीं दिया जायेगा | इसके इलावा कुछ बिना खतरे की वस्तुएं भी हैं जिन्हें आप अपने कैर्री ओन में नहीं रख सकते हैं | ऐसी सभी वस्तुओं के नाम जानने के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की वेबसाइट देखें जहाँ अक्सर नयी वस्तुओं के नाम अपडेट किये जाते हैं |[१४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

गेट पर चेक इन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना गेट ढूँढें:
    एक बार आपने सफलता पूर्वक सिक्यूरिटी पार कर लिया, अब समय है अपने प्लेन को ढूँढने का | अपने बोर्डिंग पास पर देखें की आपका प्लेन कौन से गेट से जा रहा है | हर सिक्यूरिटी चेकपॉइंट के बाहर लगे डिपार्चर बोर्ड्स से इस जानकारी को फिर चेक कर लें | एक बार आपने अपना गेट नंबर कन्फर्म कर लिया, उस दिशा की ओर बढ़ें |
    • ये ध्यान दें, की सिक्यूरिटी एरिया से निकलने से पहले, आपके पास सारी ज़रूरी चीज़ें हों | आप गलती से अपना लैपटॉप या जैकेट तो पीछे नहीं छोड़ना चाहते हैं |
    • अगर आपको अपना गेट ढूँढने में तकलीफ हो रही है, तो एअरपोर्ट के किसी कर्मचारी से सहायता मांगें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खाने और पीने की चीज़ें खरीद लें:
    अब कई एयरलाइन्स खाना नहीं देती हैं | अगर आप लम्बे रस्ते का प्लेन ले रहे हैं या लंच के समय की फ्लाइट ली है, अपने साथ ले जाने के लिए खाने और पीने की चीज़ें खरीद लें | अपने सह यात्रियों के बारे में थोड़ा सोचें और ज्यादा महकने वाली या गंदगी फैलाने वाली चीज़ें (जैसे टूना और एग्स) नहीं लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कहीं बैठ जांयें:
    अगर आपने अपना खाना और गेट देख लिया है, तो आपके पास इंतजार करने के इलावा और कोई चारा नहीं है | अगर आपकी फ्लाइट लेट है या मौसम या तकनीकी वजह से डिले हो गयी है, तो आपको थोड़ी देर इंतजार करना पड़ सकता है | कुछ ऐसा पैक कर लें जिससे आपका समय कट जाए और अपने गेट के पास बैठें ताकि जब बोर्ड करने का समय हो आपको आसानी से सुनाई दे जाए |

सलाह

  • अगर आप अन्तरराष्ट्रीय सफ़र कर रहे हैं, तो आपको देश से जाते समय कस्टम चेक नहीं करना पड़ेगा | आपका कस्टम उस देश में होगा जहाँ आप गए हैं और फिर वापसी में अपने देश में फिर होगा |
  • जिस देश से आप जा रहे हैं उसकी वेबसाइट को चेक करें |
  • याद रहे, एक अंतर्राष्ट्रीय लम्बी फ्लाइट लेना अपने ही देश में एक शहर से दूसरे शहर तक की फ्लाइट लेने जैसा नहीं है | पहले से उस हिसाब से प्लैन करें |

चेतावनी

  • अपने सामान को किसी भी कारण से बिना निगरानी के नहीं छोड़ें | किसी अजनबी के सामान की निगरानी करने के लिए नहीं तैयार हों और ना ही किसी से अपना सामान देखेने को कहें | हर समय अपनी चीज़ों को अपने पास रखें |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,९२२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: यात्रा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?