कैसे अपने पासपोर्ट फोटो के लिए अच्छा दिखें (Look Good for Your Passport Photo)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप किसी दूसरे देश जाने वाले हैं? अपना पासपोर्ट (passport) पाने का समय आ गया है! अप्लाई करने के लिए, आपको आपकी हाल ही की, पिछले छह महीने के अंदर ली हुई फोटो की जरूरत होगी। अगर आप आपकी फोटो में अच्छा दिखना चाहते हैं, तो फिर आपको बस थोड़ी सी तैयारी करना होगी। अगर आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा है, तो आपका पासपोर्ट अगले 10 साल के लिए वैलिड रहने वाला है, इसलिए उस फोटो को इतने लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जिस दिन पासपोर्ट फोटो निकालना है, उस दिन के लिए तैयार होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को स्टाइल करें:
    अपने पासपोर्ट फोटो के लिए अपने बालों को ऐसे मत तैयार करें, जैसा आप उन्हें कभी नहीं किया करते। पासपोर्ट फोटो पासपोर्ट फ़ोटो को, आप नॉर्मल जैसे दिखते हैं, उसी का एक रिप्रेजेंस्टेशन होना चाहिए, उससे जरा भी अलग नहीं दिखना चाहिए, ताकि आपको रोका न जाए या न ही हिरासत में लिया जाए।[१]
    • अगर आप हमेशा, डेली बेसिस पर धार्मिक मर्यादा के चलते ऐसा नहीं करते हैं, तो फोटो के लिए हैट पहनना या और किसी तरह से खुद को ढँकने बगैरह की कोशिश न करें। अगर आप एक पासपोर्ट फोटो में हैड कवरिंग पहन रहे हैं, तो आपके चेहरे को पूरा नजर आना चाहिए। कवरिंग आपकी हेयरलाइन को नहीं छिपा सकती या न ही आपके चेहरे के किसी भी हिस्से पर अपनी छाँव दे सकती है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हमेशा जितना मेकअप...
    हमेशा जितना मेकअप यूज करते हैं, अभी भी सिर्फ उतना ही मेकअप करें: अगर आप हमेशा मेकअप लगाया करती हैं, तो आगे बढ़ें और हमेशा की तरह मेकअप लगाएँ। अगर आप कभी भी मेकअप नहीं करती हैं, तो फिर आपको फोटो के लिए चेहरे पर ढेर सारा मेकअप नहीं लगाना चाहिए। अगर आपका चेहरा आपकी तरह नहीं दिखेगा, तो आपको इसके लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है।[३]
    • अगर आप चाहें तो चमक को सोखने के लिए बहुत थोड़ा सा ऑइल-एब्जोर्बिंग पाउडर यूज करें। ये आपके माथे और नाक के ऊपर मददगार रहेगा।
    • अगर आप हमेशा मेकअप नहीं यूज करती हैं, तो भी आपको अपनी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स के ऊपर थोड़ा सा कंसीलर या पाउडर लगा लेना चाहिए। इन डार्क जगहों से एक तरह की चमक जैसी (और ये आपको बीमार या थका हुआ दिखा सकते हैं) नजर आ सकती है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही कपड़े पहनें:
    याद रखें कि आपको आपके पासपोर्ट को सिर्फ ट्रेवलिंग के लिए ही नहीं, बल्कि और भी कई जगहों पर यूज करना पड़ेगा। (उदाहरण के लिए, कभी-कभी, आप इसे जॉब के लिए अप्लाई करते समय, एक बैकग्राउंड चेक के लिए यूज कर सकते हैं।)[५] हो सके तो म्यूटेड टोन वाले सॉलिड कलर के कपड़े पहनने की कोशिश करें।[६]
    • आपके ऊपर अच्छा लगने वाला और साथ ही कम्फ़र्टेबल सा कुछ पहनें।
    • कुछ भी बहुत फ्लैशी न पहनें, नहीं तो इसकी वजह से लोगों का ध्यान आपके चेहरे की बजाय, आपके आउटफिट पर आ जाएगा।
    • शर्ट के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि यही वो है, जो आपकी फोटो में दिखने वाली है। स्कूप या v-नेक अच्छी तरह से काम करते हैं।[७] अगर ये बहुत लो-कट हुई या फिर अगर ये टैंक टॉप हुआ, तो आप शायद ऐसे दिखेंगे, जैसे आपने कपड़े नहीं पहने हैं, इसलिए नेकलाइन के ऊपर ध्यान दें।[८]
    • क्योंकि आप एक व्हाइट ब्लैक बैकग्राउंड में रहेंगे, इसलिए उन कलर्स को पहनने से बचें। ऐसे कलर्स चुनें, जो आपकी स्किन टोन को निखारें।
    • बहुत कम ज्वेलरी पहनें।
    • यूनिफ़ोर्म या फिर ऐसा कुछ भी, जो यूनिफ़ोर्म की तरह दिखता है (जिसमें कैमफ्लज भी शामिल हैं) नहीं स्वीकार नहीं किए जाते, बशर्ते अगर ये ऐसे धार्मिक कपड़े नहीं हैं, जिन्हें आप हर रोज पहना करते हैं।[९]
    • कुछ लोगों ने बताया है कि पासपोर्ट ऑफिस ने उनकी फोटो को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि ये काफी ज्यादा पिछली फोटोज की तरह दिख रही थी (जिसका मतलब कि पासपोर्ट ऑफिस कंफ़र्म नहीं कर पाया, कि ये उनकी अभी हाल ही की पिक्चर है), इसलिए अगर आप पासपोर्ट अपडेट करा रहे हैं, तो फिर आपको इस बार पिछली बार से थोड़ा अलग तैयार होना चाहिए।[१०]
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपकी पासपोर्ट फोटो लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने दांत चेक कर लें:
    अपनी फोटो लेने वाली सुबह अपने दांतों को ब्रश कर लें, ताकि वो एकदम मोती की तरह चमक उठें। फोटो के ठीक पहले भी इसकी पुष्टि के लिए, आपको बाथरूम में जाना चाहिए या फिर खुद को एक बार आईने में चेक कर लेना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ग्लासेस उतार लें:
    ये करना जरूरी होता है।[११]
    • अगर आप मेडिकल कारणों की वजह से अपने ग्लासेस नहीं उतार सकते हैं, तो फिर अपने एप्लिकेशन के साथ अपने डॉक्टर के द्वारा साइन किया एक नोट भी लगा लें।
    • फिर से मेकअप लगाएँ: खासतौर पर, अगर आप फोटोज में बहुत ज्यादा ऑइली या शाइनी दिखा करते हैं, तो ऐसे में आपको लास्ट मिनट पर ऑइल-एब्जोर्ब करने वाला पाउडर लगा लेना चाहिए। एक बार अपनी लिपस्टिक को या आइ मेकअप को भी चेक कर लें।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को चेक करें:
    अगर आप आपके बालों को खुला छोड़ रही हैं (खासतौर पर, अगर ये लंबे हैं), तो उन्हें अपने कंधे के ऊपर रखें। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि ये ठीक उसी तरह से बने हैं, जैसा आप चाहती हैं। अपनी उँगलियों के बीच में थोड़ा सा जेल या मूज (mousse) रगड़ें और फिर अपने बालों के बिखराव को ठीक करने के लिए लास्ट मिनट पर उसे अपने बालों में लगा लें।[१३]
    • अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं, तो आपको उनके केवल एक साइड को अपने कंधों पर रखना चाहिए। अगर ये आपकी शर्ट की स्ट्रेप्स को ढँकते हैं या फिर स्लीव्स को छिपा रहे हैं, तो ऐसे में आप शायद बिना कपड़ों की दिख सकती हैं।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डाइरैक्शनन्स फॉलो करें:
    ऐसा सोचकर कि आप अपनी खुद की फोटो नहीं ले रहे हैं, जो इंसान आपकी फोटो ले रहा है, उसकी बातों को बहुत ध्यान से सुनें। फोटोग्राफर को आपको सबसे आकर्षक एंगल से कैप्चर करना चाहिए। उसके डाइरैक्शन्स को सही तरह से फॉलो करें और जब तक कि वो आप से ऐसा करने को न बोले, तब तक एक पोज से दूसरे पोज में मूव मत करें। पासपोर्ट फोटो में सिर वाली स्पेस की बहुत स्ट्रिक्ट रिक्वायर्मेंट्स होती हैं, इसलिए आप भी उनके शॉट को खराब नहीं करना चाहेंगे।[१५].
    • फोटोग्राफर आप से सीधे कैमरा के ऊपर फेस करने का बोलेगा, क्योंकि ये ही गवर्नमेंट की रिक्वायर्मेंट होती है। अगर आप आपकी खुद की फोटो ले रहे हैं, तो अपने कंधों को सीधा रखने और सीधे कैमरे में देखने की पुष्टि कर लें।[१६]
    • आपके सिर को फोटो की टोटल हाइट के 50% और 69% के बीच होना चाहिए। अपने सिर के ऊपर से (अपने बालों को और हैडवियर को शामिल करते हुए) अपनी ठुड्डी के निचले हिस्से तक मापें।[१७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लंबा खड़े हों:
    आपके पोस्चर के अच्छा और कॉन्फिडेंट दिखने की पुष्टि कर लें। आपके कंधों को नीचे और पीछे रखें। अपने सिर को बहुत ऊपर न रखें, न ही डबल चिन (chin) आने दें, क्योंकि ये आपकी गर्दन को बड़ा दिखाएगी।[१८] इसकी बजाय, आपकी ठुड्डी को हल्का सा (आप जहां इसे नॉर्मली रखते हैं, उससे बस हल्का सा आगे, लेकिन बहुत ज्यादा भी नहीं) आगे की तरफ रखें।[१९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आपके देश...
    अगर आपके देश में पासपोर्ट फोटो में मुस्कुराना जरूरी होता है, तो मुस्कुराएँ: आमतौर पर, चाहे एक “नेचुरल स्माइल” (जिसमें आपके दांत नहीं दिखते हैं) या एक अननेचुरल एक्स्प्रेसन पासपोर्ट फोटो के लिए स्वीकार किए जाते हैं। एक ऐसा एक्स्प्रेसन चुनें, जो आपको आपके चेहरे के ऊपर अच्छा लगता हो, लेकिन अगर आपका फोटोग्राफर आपको अननेचुरल दिखने बोलता है, तो उसकी बात को सावधानी से सुनें।[२०]
    • अगर आपके एक्स्प्रेसन “अजीब” हैं या फिर आप एकदम बिना किसी एक्स्प्रेसन के दिख रहे हैं, तो पासपोर्ट ऑफिस आपकी फोटो को रिजेक्ट कर सकता है, जो आपके पासपोर्ट मिलने की प्रोसेस में देर कर सकता है।[२१]
    • अगर आप बिलकुल भी नहीं हंसने का चुन रहे हैं, तो फिर किसी खुशनुमा पल के बारे में सोचें, ताकि आपकी आँखें अभी भी फ्रेंडली और खुश नजर आएँ।[२२]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सिलेक्शन प्रोसेस में शामिल हो जाएँ:
    एक अच्छा फोटोग्राफर आपकी पिक्चर्स को देखेगा और प्रोफेशनल नजरिए से देखकर, उनमें से जो भी ठीक लगेगी, उसे चुनने की सलाह देगा। अपनी आवाज न दबाएँ, और आपको आपके लिए जो भी ठीक लगे, उसे चुन लें, फिर भले आप आपके फोटोग्राफर से असहमत ही क्यों न हों, लेकिन बस इस बात का ध्यान रखें कि फोटो सारी रिक्वायर्मेंट्स को पूरा कर रही है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी पासपोर्ट फोटो के लिए पहले से तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें, आप कहाँ पर पिक्चर लेना चाहते हैं:
    इसके लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं, और उन सभी के अपने फायदे हैं। ऐसे ऑप्शन को चुनें, जो आपके बजट में फिट आता हो। आप बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना एक अच्छी फोटो पा सकते हैं, लेकिन बेशक एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर आपको सबसे अच्छी क्वालिटी की फोटो ऑफर करेगा। कुछ जगहों पर अपोइंटमेंट्स भी लेना होती हैं, इसलिए उसी हिसाब से प्लान करें[२३]कुछ ऑप्शन में, ये शामिल हैं
    • शिपिंग सेंटर्स (इसमें Fedex शामिल है)
    • मेम्बरशिप वाली जगहें (जैसे Costco)
      • Costco कुछ बहुत सस्ती पासपोर्ट फ़ोटोज़ ऑफर करते हैं। AAA से अगर आप उनकी ट्रेवल सर्विस को बुक कर लेते हैं, तो ये कभी-कभी फ्री सर्विस भी दे देगी।
    • फार्मेसी और रिटेल स्टोर्स (वॉलमार्ट/Walmart और CVS ये सर्विस ऑफर करती हैं)
    • प्रोफेशनल फोटोग्राफी स्टुडियोज
    • पासपोर्ट ऑफिसेज (बहुत से ये सर्विस ऑफर करते हैं, लेकिन सभी नहीं, इसलिए पहले से इसकी जानकारी जुटा लें)
    • रजिस्टर्ड पासपोर्ट डिस्पैचर्स (अगर इसकी दो हफ्तों के अंदर जरूरत हो)
    • आपके खुद के घर में (लेकिन स्ट्रिक्ट रिक्वायर्मेंट्स को फॉलो करना न भूलें)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक या दो हफ्ते पहले हेयर कट करा लें:
    अपने बालों को समय से पहले कट कराकर, उन्हें फ्रेश कट वाले लुक से उबरने का टाइम दें। एक या दो हफ्ते के बाद, आपके बाल अब भी पिक्चर के टाइम तक खूबसूरत और साफ नजर आएंगे। बेशक, अगर आप एक फ्रेश कट लुक चाहते हैं और अपने स्टाइलिस्ट पर इतना भरोसा करते हैं कि वो उसे बिगाड़ेगा नहीं, तो फिर आप आखिरी समय तक इंतज़ार कर सकते हैं।[२४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी आइब्रो प्लक करें:
    अगर आपको आपकी आइब्रो को शेप देना चाहती हैं, तो फिर अच्छा होगा अगर आप इसे एक दिन पहले ही करा लें, ताकि आपके पास में फोटो निकालने के पहले, आइब्रो की सूजन और रेडनेस को खत्म करने का समय रहे। अगर चाहें तो आप इस खास मौके के लिए उन्हें वेक्स भी करा सकते हैं।
    • अगर आप आपकी आइब्रो को प्लक करने के बाद, उनके आसपास की स्किन को रेड पाते हैं, तो फिर ठंडे, गीले टी बैग्स या फिर थोड़ा सा एलोवेरा लगाकर देखें।
  4. 4
    भरपूर नींद लें: आँखों के नीचे काले घेरे बनने से और आपकी आँखों को रेडनेस से बचाने के लिए, पासपोर्ट फोटो लेने के कुछ दिनों पहले से भरपूर नींद लेना शुरू कर लें। ये आपकी त्वचा को ब्राइट बनाने में और हेल्दी दिखने में भी आपकी मदद करेगा।[२५]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,५५४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: यात्रा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?